साइड बिजनेस कौन सा करें? Best Side Business Ideas in Hindi

साइड बिजनेस क्या करें, बेस्ट साइड बिज़नेस आइडियाज, स्मॉल साइड बिज़नेस आइडिया, नौकरी के साथ शुरू करें साइड बिजनेस (Best Side Business Ideas in hindi, Employees, jobs Without Investment, Online in Hindi)

आज के समय जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है उससे लोगों को अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए ज्यादा पैसों की जरूरत होती है। ऐसे में कोई भी इंसान सिर्फ नौकरी करके अपनी रोजमर्रा की आवश्यकताओं को पूरा नहीं कर सकता। इसीलिए हर कोई चाहता है कि वह ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाए। इसलिए अब ज्यादातर लोग जॉब करने के साथ-साथ अलग से कोई Side Business भी करते हैं।

लेकिन अब सवाल यह है कि आखिर ऐसा कौन सा साइड बिजनेस शुरू किया जाए जिससे ज्यादा कमाई हो सके। तो दोस्तों ऐसे बहुत सारे Side Business Ideas in Hindi हैं जिनको आप अपनी नौकरी करने के साथ-साथ कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम इसी से संबंधित जानकारी लेकर आए हैं। हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको यह आईडिया हो जाएगा कि साइड बिजनेस क्या करें Best Side Business Ideas in Hindi सबसे ज्यादा अच्छे हैं।

साइड बिजनेस क्या है (What is Side Business in Hindi) 

दोस्तों साइड बिजनेस एक ऐसी नौकरी होती है जिसको करने के लिए आपको बहुत थोड़ा सा टाइम देना होता है। इसके लिए आपको अपने बचे हुए समय को सही से इस्तेमाल करते हुए कोई ऐसा काम करना होता है जिसके आप एक्सपर्ट होते हैं। इस तरह से हम कह सकते हैं कि अपनी जॉब को छोड़े बिना जो काम किया जाए उसे साइड बिजनेस कहते हैं।

आज ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिनकी सैलरी काफी कम होती है जिस वजह से उन्हें साइड बिजनेस की योजना बनानी पड़ती है। इस तरह से उन्हें हर महीने काफी पैसे मिल जाते हैं जिससे कि उनकी सारी आवश्यकताएं पूरी हो जाती हैं। देखा जाए तो जब से इंटरनेट का जमाना आया है तब से साइड बिजनेस करना बहुत आसान हो गया है। अब ज्यादातर काम ऑनलाइन ही किए जाते हैं, इसलिए कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन साइड बिजनेस स्टार्ट करके अपनी आमदनी का दूसरा जरिया बना सकता है।

यह भी पढ़े : घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें?

साइड बिजनेस करने के फायदे क्या क्या है (Benefits Of Side Business) 

यदि आपके मन में यह सवाल आ रहा है कि आखिर साइड बिजनेस करने के लाभ क्या क्या होते हैं? तो हम आपको बता दें कि इसके एक नहीं बहुत सारे लाभ हैं जैसे कि – 

  • आप अपने खाली समय का प्रयोग करते हुए ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
  • अगर आपके अंदर कोई स्किल है तो आप अपने उस टैलेंट का इस्तेमाल करते हुए अपना शौक पूरा कर सकते हैं। साथ ही साथ आप अपने लिए आमदनी का एक बेहतरीन जरिया भी बना सकते हैं।
  • आपको हर महीने इतने पैसे मिल जाते हैं जिससे कि आप आसानी से एक अच्छी जिंदगी गुजार सकते हैं। 
  • आपको अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए किसी दोस्त या रिश्तेदार के सामने हाथ फैलाने की आवश्यकता नहीं पड़ती।

10+ बेस्ट साइड बिज़नेस आइडियाज़ (Best Side Business Ideas in Hindi)

दोस्तों यदि आप साइड बिजनेस करने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको इसकी शुरुआत कर देनी चाहिए। लेकिन अगर आप इस बात को लेकर Confuse  हैं कि आपको कौन सा Side Business करना चाहिए तो ऐसे एक नहीं बहुत सारे काम हैं। आप अपने टैलेंट को और इंटरेस्ट को ध्यान में रखते हुए अपने साइड बिजनेस का चुनाव कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप कोई ऐसा काम कर सकते हैं जो आपको बहुत पसंद हो। फिर भी अगर आपको फैसला लेने में परेशानी हो रही है तो यहां हम कुछ बेस्ट बिजनेस आईडियाज बता रहे हैं जिन्हें आप साइड बिजनेस के तौर पर कर सकते हैं – 

1) योग क्लासेज (Yoga Classes) 

लोग अब अपनी हेल्थ और फिटनेस को लेकर बहुत ज्यादा सजग हो गए हैं। इसलिए वो तरह-तरह की कोशिशें करते हैं जिससे कि वह पूरी तरह से फिट रहें और उनका वजन भी ना बढ़े। ऐसे में आप ऐसे लोगों की मदद कर सकते हैं जो अपना वेट कम करना चाहते हैं। यदि आपको योग की knowledge है तो आप अपनी खुद की Yoga Training Classes शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा समय देने की जरूरत नहीं है। आप अपनी योग क्लास सुबह के टाइम रख सकते हैं और 1 या 2 घंटे लोगों को योग सिखा कर पैसे कमा सकते हैं। 

2) इंटीरियर डिजाइनिंग का काम (Interior Designing) 

अगर आपको इंटीरियर डिजाइनिंग का काम आता है या आपको घर को डेकोरेट करना आता है, तो आपके लिए यह साइड बिजनेस काफी अच्छा रहेगा। अब लोग अपने घर को डेकोरेट करने में बहुत ही ज्यादा Interest  लेते हैं। इसलिए आप इस काम को करके Extra Income कर सकते हैं। आप घरों को Decorate करने के अलावा ऑफिसों को भी सजा सकते हैं।‌ इंटीरियर डेकोरेशन का काम आप अपने खाली टाइम में कर सकते हैं। यह काम इतना अच्छा है कि आप आसानी से  काफी पैसे कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े : इंटीरियर डिजाइनिंग का बिजनेस कैसे शुरू करें? 

3) रियल एस्टेट एजेंट (Real Estate Agent)

रियल एस्टेट एजेंट बनकर भी आप एक साइड इनकम जनरेट कर सकते हैं। आज के टाइम में ज्यादातर लोग यह चाहते हैं कि उन्हें अच्छा घर खरीदने में कोई व्यक्ति उनकी मदद कर दे। ऐसा इसलिए है क्योंकि आजकल लोगों का Lifestyle बहुत Busy  हो गया है। तो ऐसे में अगर आप उनकी जमीन खरीदने में या घर ढूंढने में सहायता कर देते हैं तो इससे आपको कमीशन मिलता है।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि एक रियल एस्टेट एजेंट को कोई भी प्रॉपर्टी की डील होने पर दोनों पार्टी की तरफ से Commission प्राप्त होता है। यह काम करने के लिए आपको अपनी  Job छोड़ने की भी जरूरत नहीं है क्योंकि इसे आप बहुत ही आसानी के साथ 2-3 घंटे का समय देकर कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : रियल एस्टेट बिज़नेस कैसे शुरू करें? 

4) डांस क्लास साइड बिजनेस (Dance Class) 

अगर आपको डांस करना आता है तो आप

अपने टैलेंट को अपने साइड बिजनेस में बदल सकते हैं। आज की यंग जनरेशन को डांस सीखना बहुत ज्यादा पसंद होता है। इसके अलावा बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो शौकिया तौर पर डांस सीखते हैं, या फिर अपना टाइम पास करने के लिए डांस करने की ट्रेनिंग लेते हैं। तो आप अपने खाली टाइम में लोगों को डांस सिखा कर भी एक्स्ट्रा इनकम कर सकते हैं। आप इस काम को अपने घर पर रहकर भी कर सकते हैं और जो भी आपके पास खाली टाइम है उसे लोगों को डांस सिखाने में आप बिता सकते हैं। 

यह भी पढ़े : डांस क्लास बिजनेस कैसे शुरू करें?

5) यूट्यूब चैनल शुरू करें (YouTube Channel)

यूट्यूब चैनल को शुरू करके भी आप हर महीने पैसे कमा सकते हैं। यह एक ऐसा साइड बिजनेस है जिसको आप अपने टैलेंट की वजह से काफी आगे तक लेकर जा सकते हैं जिससे कि आपकी खूब आमदनी होगी। इसके लिए आपको बस इतना करना होगा कि आपको जिस भी टॉपिक पर सबसे ज्यादा जानकारी हो आप उससे जुड़ा हुआ अपना यूट्यूब चैनल बना लें। अब हर रोज उस टॉपिक पर वीडियो बनाकर डालते रहें जिससे कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा नॉलेज मिलती रहे।

इस बात का स्पेशली ध्यान रखें कि आपका कंटेंट कहीं से कॉपी किया हुआ ना हो। जितना ज्यादा आपका कंटेंट अच्छा होगा उतने ज्यादा सब्सक्राइबर आपके पास आएंगे जिससे कि आपकी Earning  बढ़ेगी। यह काम ऐसा है जिसमें आपको बिल्कुल भी पैसे लगाने की जरूरत नहीं होगी और आप इससे हर महीने हजारों रुपए बिना प्रॉब्लम के कमा सकते हैं। 

कुछ अन्य साइड बिजनेस के नाम 

ऊपर हमने जो साइड बिजनेस बताए हैं उनके अलावा भी आप और भी बहुत सारे साइड बिजनेस कर सकते हैं जैसे कि 

  • एफिलिएट मार्केटिंग
  • कंटेंट राइटिंग
  • ब्लॉगिंग
  • फ्रीलांसिंग
  • ग्राफिक डिजाइनिंग
  • डिजिटल मार्केटिंग
  • इवेंट ऑर्गेनाइजर
  • ऑनलाइन कोर्स सेलिंग
  • वेडिंग फोटोग्राफर इत्यादि। 

FAQ: About Side Business Ideas in Hindi 

Q 1. साइड बिजनेस क्या है?

नौकरी करते हुए कोई ऐसा काम करना जिससे कि एक्स्ट्रा इनकम हो उसे साइड बिजनेस कहते हैं। 

Q 2. मैं साइड बिजनेस करके हर महीने कितने रुपए तक कमा सकता हूं?

आप साइड बिजनेस करके हर महीने 10 से 15 हजार रुपए तक आसानी के साथ कमा सकते हैं। लेकिन अगर आप में बहुत ज्यादा टैलेंट है तो आप इससे भी ज्यादा कमाई कर सकते हैं। 

Q 3. साइड बिजनेस शुरू करने में कितनी लागत लगती है?

यह इस बात के ऊपर डिपेंड करता है कि आप किस लेवल से इसे शुरू करना चाहते हैं। अगर आप छोटे लेवल से अपने साइड बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो इसमें आपकी लागत बिल्कुल भी नहीं लगती या फिर बहुत ही कम लगती है। 

Q 4. साइड बिजनेस करने के नुकसान क्या हैं?

साइड बिजनेस करने के नुकसान कुछ भी नहीं है क्योंकि इसमें आपको इन्वेस्टमेंट नहीं करनी होती है। 

Q 5. क्या घर में रहने वाली महिलाएं भी साइड बिजनेस कर सकती हैं?

जी हां बिल्कुल कर सकती हैं। घर के कामकाज से फुर्सत मिलने पर जो टाइम बचे उसका इस्तेमाल करके महिलाएं भी काम कर सकती हैं। 

कंक्लुजन 

दोस्तों यह था हमारा आज का पोस्ट साइड बिजनेस क्या करें? Best Side Business Ideas in Hindi । हमने इस आर्टिकल में आपको बताया कि साइड बिजनेस क्या होता है और आप इसे कैसे कर सकते हैं। इसके साथ ही साथ हमने आपको यह डिटेल भी दी कि कौन से Side Business करके आप हर महीने अच्छे पैसे कमा सकते हैं। वैसे अगर देखा जाए तो कोई भी इंसान अपने Talent का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकता है। हमें पूरी उम्मीद है कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा। हमारे इस पोस्ट को अपने उन दोस्तों और जानने वालों के साथ जरूर शेयर करें जो साइड बिजनेस करना चाहते हैं। 

अन्य पढ़े :

बिना पैसे का बिजनेस कैसे शुरू करें?

12 महीने चलने वाले बिजनेस आइडियाज

गांव में चलने वाला बिजनेस आइडियाज

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *