Income Tax Officer कैसे बने? Process, Eligibility, Duties, Salary पूरी जानकारी

Income Tax Officer कैसे बने । योग्यता, उम्र सीमा, एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, सैलरी How to become a Income Tax Inspector पूरी जानकारी

आयकर अधिकारी को “पुलिस ऑफ़ टैक्सेशन” भी कहा जाता है और उन्हें आयकर के बढ़ते डिफॉल्टरों का watchdog माना जाता है। लोग इस बात को नहीं समझते है की करों का भुगतान देश के विकास लिए और हम सभी के विकास के लिए जरुरी है और यह हर एक नागरिक का कर्तव्य माना जाता है।

अगर आप इस फील्ड में करियर बनाना चाहते है तो यह बहुत अच्छा ऑप्शन है और इसमें अच्छीं सम्भावनाये भी है। टैक्सेशन, आयकर विभाग का एक छेत्र में है जो tax collections की सुविधा प्रदान करता है और यह सुनिश्चित करता है कि individuals and organisations taxation के नियमों का पालन करें।

अगर आप income Tax Officer बनना चाहते है तो आपको इनकम टैक्स ऑफिसर कौन होता है और कैसे बनते है इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए है। जिसके बारे में आज हम इस लेख में आपको बताएंगे। 12वीं या ग्रेजुएशन करने के बाद income Tax Officer kaise bane इससे जुड़ी पूरी जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी। 

दरअसल इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए आपको एसएससी सीजीएल (SSC, CGL) की परीक्षा के लिए आवेदन करना होता है। इस परीक्षा में कोन बैठ सकता है और इसके लिए आपको क्या क्या पढ़ना पड़ता है, इसे जानने के बाद ही आप इस परीक्षा को पास करके इनकम टैक्स ऑफिसर बन सकते है।

Table of Contents

Income Tax Officer कौन होता है?

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) जो कि भारत सरकार के अंतरगत आने वाला एक विभाग है। सीबीडीटी में  आयकर संबंधी जो कार्य होते है उन्हे करने वाले बहुत से सरकारी अधिकारी होते है जिनमे से एक  income tax officer कहा जाता है। इनकम टैक्स ऑफिसर को  ITO के नाम से जाना जाता है।

हमारे देश में कुछ ऐसे लोग मौजूद है जो अपनी वास्तविक आय के अनुसार टैक्स जमा नहीं करते है। ऐसे में एक ITO की जिम्मेदारी होती है वो इस तरह के लोगो को पकड़े और उन्हे नोटिस भेजे ताकि वो इस तरह की धोखाधड़ी सरकार के साथ न कर सके। 

ITO के लिए शैक्षणिक योग्यता । Income Tax Officer kaise Bane 

अगर आप इनकम टैक्स ऑफिसर बनना चाहते है तो ऐसा बिल्कुल नहीं है कि आपको इसके लिए किसी विशेष विषय से पढ़ाई करना जरूरी है। आगर आप भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से स्नातक (Graduation) की परीक्षा पास कर चुके है तो आप आराम से SSC CGL की परीक्षा पास करके इनकम टैक्स ऑफिसर बन सकते है।

अब आप सोच रहे होंगे कि ग्रेजुएशन में आपको कितने नंबर से पास होना होगा एक ITO बनने के लिए। दोस्तो अगर आप केवल 40% लेकर भी पास हुए है, तो आप IT ऑफिसर बन सकते है। इसके लिए केवल आपका स्नातक पास होना जरूरी है। क्योंकि इसी के बाद SSC CGL की परीक्षा में बैठ सकते है जिसके बारे में आगे हम विस्तार में जानेंगे।

Income Tax Officer बनने के लिए आयुसीमा 

इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए तभी आप इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है। ITO बनने की परीक्षा देने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष तक होनी चाहिए। लेकिन अलग अलग कैटेगरी के लिए आयु में कुछ छूट भी दी जाती है जो कि इस प्रकार है  

उम्र में छूट

  1. SC/ST = 5 वर्ष 
  2. OBC   = 3 वर्ष 
  3. PWD  = 10 वर्ष 

इस तरह से SC/ST कैटेगरी के छात्र 27+5 = 32 वर्ष की उम्र तक इस परीक्षा में बैठ सकते है। इसी के साथ OBC इस परीक्षा के लिए 27+3 = 30 वर्ष तक आवेदन कर सकते हैं। PWD आवेदक इस परीक्षा के लिए 27+10 = 37 वर्ष तक आवेदन कर सकते है।

Income Tax Officer एग्जाम पैटर्न

इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए आपको एसएससी सीजीएल की परीक्षा देनी होती है। इसमें हर साल चार भागों में परीक्षा होती थी लेकिन 2022 से परीक्षा के नियमो में बदलाव किया गया है इसलिए केवल Tier 1 और Tier 2 की ही परीक्षा होगी। चलिए इन परीक्षाओं के बारे में विस्तार में जानते है।

Tier 1 परीक्षा पैटर्न

इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए ये पहली परीक्षा होती है जिसे पास करके ही आप आगे बढ़ सकते है।  इसमें आपसे चार विषय पर सवाल पूछे जाते है । प्रत्येक विषय से 25 प्रश्न लिए जाते है जो कि 50 नंबर के होते है। इस तरह कुल मिलाकर 25 * 4 = 100 प्रश्न पूछे जाते है जिसे आपको केवल 60 मिनट में पूरा करना होता है। इसे केवल आपको qualify करना होगा क्योंकि अब इसके नंबर आपके रिजल्ट में नही जोड़े जाएंगे।

विषयअंकप्रश्न कुल समय


60 मिनट
जर्नल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग2550
जर्नल अवेयरनेस2550
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड2550
इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन2550

Tier 2 एग्जाम पैटर्न

Tier 2 में आपको पेपर 1 , 2 , 3 तीन परीक्षाएं देनी होती है। जिनका सिलेबस भी अलग अलग होता है। Tier  2 के पेपर 1 को दो सेक्शन में बांटा गया है। चलिए इसके बारे में डिटेल में समझते है।

पेपरसेक्शनविषयप्रश्न समय







 1 


सेक्शन
1
1. गणित
2. सामान्य बुद्धि और तर्क
30
30
1 घंटे
3. इंग्लिश
4.सामान्य जागरूकता
45
25
1 घंटे
5 .कंप्यूटर नॉलेज2015 मि
सेक्शन2डाटा एंट्री स्पीड टेस्ट (task)1टास्क 15 मि
2सांख्यिकी1002 घंटे
3सामान्य अध्यन वित्त और अर्थशास्त्र1002 घंटे

पेपर 1 के सेक्शन एक में उपर बताए गए प्रत्येक विषय से प्रश्न पूछे जाते है जिसमे हर सवाल तीन नंबर का होता है। इसमें आपको अच्छे नंबर लाना बहुत जरूरी होता क्योंकि इन्ही के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाती है ।

सेक्शन 1 में जो कंप्यूटर टेस्ट होता है उसे केवल पास करना होता है अर्थात उसके अंक मेरिट लिस्ट के नही जोड़े जाते। इसी के साथ डाटा एंट्री टेस्ट में केवल आपको पास होना है। 

पेपर 2 और 3 में कुल 100,100 प्रश्न पूछे जायेंगे जिसमे प्रत्येक प्रश्न 2 नंबर का होगा प्रत्येक पेपर के  लिए आपको 2 घंटे का समय मिलेगा।

इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए शारीरिक योग्यता 

इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए आपको physical test भी देना पड़ता है जिसने पुरुष और महिला के अंदर कुछ शारीर योग्यता देखी जाती है।

पुरुष उम्मीदवार के लिए

  • ऊंचाई: 157.5 सेंटीमीटर
  • सीना फुलाकर : 81 सेंटीमीटर

इसके बाद आपको 1600 मीटर की दूरी 15 मिनट में तय करनी होती है। इसी के साथ 8 किलोमीटर की दूरी साइकलिंग करते हुए 30 मिनट में तय करनी होती है।

महिला उम्मीदवार के लिए

  • ऊंचाई : 152 सेंटीमीटर
  • वजन :  48 सेंटीमीटर

इसके बाद आपको 1 किलोमीटर की दूरी पैदल चलकर बीस मिनट में तय करनी होगी इसी के साथ साइकलिंग करते हुए 3 किलोमीटर की दूरी 20 मिनट में तय करनी होगी।

आयकर निरीक्षक के लिए काम के घंटे:

वैसे तो कार्य करने का समय किसी भी भारतीय नौकरी में 8 से 9 घंटे का होता है  जो सुबह 9 से शाम 6 बजे तक है, लेकिन Non-Assessment में कोई भी समय फिक्स नहीं होता है। किसी भी वातावरण जैसे कि छापे, तलाशी, गिरफ्तारी, आदि के तहत लंबी अवधि के लिए काम करना पद सकता है। जांच विंग, फिर आपको सप्ताहांत पर भी काम करने की आवश्यकता है। ब्रेक लेने के बिना, कर्मचारियों को लगातार 3 से 4 दिनों के लिए काम करना होगा (पीक सीजन में)।

Income Tax Officer Salary 

(Income tax officer kaise bane) इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए आपको क्या करना होगा कोन सी परीक्षाएं देनी होंगी इसके बारे में पूरी जानकारी तो आपको मिल गई । अब ये जानना जरूरी है कि आखिर एक इनकम टैक्स ऑफिसर को कितनी सैलरी दी जाती है।

मासिक वेतन के बारे में बताने से पहले आपको ये बता दे कि एक इनकम टैक्स ऑफिसर को बहुत सी सुविधाएं जैसे यात्रा भत्ता, महंगाई भत्ता, ये सब कुछ दिया जाता है इसी के साथ रहने के लिए सरकारी घर भी दिया जाता है।

आयकर विभाग में अलग अलग पोस्ट के लिए वेतन भी अलग होता है। एक इनकम टैक्स ऑफिसर को शुरुआत में 10,000 से 35,000 तक मासिक वेतन के साथ हर महीने में 4,400 से 5,200 का ग्रेडपे दिया जाता है।

रैंक के हिसाब से भी वेतन अलग अलग होता है जितना उच्च पद उतना ज्यादा वेतन। 

Principal chief Commissioner of ITINR 80,000
Chief CommissionerINR 75,550-80,000
Principal CommissionerINR 67,000-79,000
CommissionerINR 37,400-67,000 + Grade Pay of INR 10,000
Additional/Joint CommissionerINR 37,400-67,000 + Grade Pay of 8,700/ INR 15,600-39,100 + Grade Pay of 7,600
Deputy CommissionerINR 15,600-39,100 + Grade Pay of INR 6,600.
Assistant CommissionerINR 15,600-39,100 + Grade Pay of 5,400
Income Tax OfficerINR 9,300-34,800 + Grade Pay of INR 4,800/INR 5,400
Income Tax InspectorINR 9,300-34,800 + Grade Pay of 4,600
Income Tax Officer Salary 

इनकम टैक्स ऑफिसर एग्जाम सिलेबस (Income Tax Officer exam full Syllabus)

परीक्षा में अलग अलग विषय पर प्रश्न पूछे जाते है। किस विषय से कितने प्रश्न पूछे जाते है इसके बारे में आपने इस लेख में पहले ही पढ़ा है। चलिए अब प्रत्येक सब्जेक्ट से कोन कोन से टॉपिक है जिन्हे पढ़ना आपके लिए जरूरी है इसके बारे में जानते है। 

Reasoning (तर्क)

Verbal and figure classification, visual memory, Arithmetical memory, logical sequence of words, problem-solving, coding-decoding Alphabet series, number series Relationship concepts, figure classification, analogy, discriminating observation, analysis, decision making, number ranking, judgment, non-verbal series 

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड एंड मैथमेटिक्स (Quantitative aptitude and Mathematics)

Time and Distance, number system, percentage, simplification, Arithmetical number series, Relationship between numbers,  discount, decimal and fraction, profit and loss, operations, ratio and time, simple and compound interest, Averages, fundamental Arithmetical, Computation of the whole number, HCF & LCM, Mensuration, use of table and graphs, time and work, data interpretation 

इंग्लिश (English)

Adverbs, Articles, Verbs, Subject Verb Agreement, Tenses, Error correction, vocabulary, comprehension, fill in the blanks, Synonyms, sentence rearrangement, unseen passages, synonyms, antonyms, idioms, and phrases, 

जनरल अवेयरनेस (General Awareness)

History, Culture, important days, Abbreviations, current events, current affairs, international geography, sports and games, economics scene, awards and owners, journal politics, books, and authors’ economics scenes

स्टेटिस्टिक्स (Statistics) 

Collection classification and presentation of statistical data, measures of Central tendency, measures of dispersion, moments skewness and kurtosis, correlation and regression, probability theory, random variable, and probability distribution, sampling theory, statistical inference, analysis of variance time series  analysis, index number 

इस नौकरी में करियर growth कुछ इस प्रकार है।

  • Income Tax Officer (ITO)
  • Assistant Commissioner of Income Tax (ACIT)
  • Deputy Commissioner of Income Tax (DCIT)
  • Joint Commissioner of Income Tax (JCIT)
  • Additional Commissioner of Income Tax (ADCIT)
  • Commissioner of Income Tax

FAQ / Income Tax Officer Kaise Bane 

Q.1 इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए कोन सा सब्जेक्ट लेना पड़ता है?

Ans. आप किसी भी सब्जेक्ट को लेकर किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से अलग ग्रेजुएशन पास कर लेते है तो इनकम टैक्स ऑफिसर बन सकते है। इसके लिए किसी विशेष विषय को पढ़ना जरूरी है।

Q.2 12वीं के बाद इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने?

Ans. 12वीं के बाद इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास करना होगा इसके बाद आपको SSC CGL या यूपीएससी परीक्षा में आवेदन करना होगा इस परीक्षा को पास करने के बाद आपको इंटरव्यू क्लियर करके इनकम टैक्स ऑफिसर बन सकते हैं।

Q.3 10वीं के बाद इनकम टैक्स ऑफिसर के लिए कौन सा सब्जेक्ट बेस्ट है?

Ans. 10वीं के बाद इनकम टैक्स ऑफिसर के लिए आप कोई भी सब्जेक्ट ले सकते है मगर आप कॉमर्स चुनते है तो यह आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है

Q.4 इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की कितनी सैलरी होती है?

Ans. इस डिपार्टमेंट में अलग अलग पोस्ट की सैलरी भी अलग होती है। फिर भी एवरेज सैलरी 15000 से 40,000 तक होती है।

Q.5 इनकम टैक्स ऑफिसर बनने में कितना समय लगता है?

Ans. अगर आप स्नातक के साथ इनकम टैक्स ऑफिसर बनने की तैयारी करते रहते है तो आपको ग्रेजुएशन के बाद इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए केवल 1 साल का समय लगेगा।

Q.6 आयकर अधिकारी के लिए कोन सा विषय सबसे अच्छा है?

Ans. कोई भी विषय पढ़ कर आप आयकर अधिकारी बन सकते है। आपका केवल स्नातक पास होना जरूरी है। स्नातक किसी भी विषय से आप पास कर सकते है।

Q.7 इनकम टैक्स ऑफिसर की हाइट कितनी होनी चाहिए?

Ans. इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए पुरुष की हाइट 157 cm और महिला 152 cm होनी चाहिए।

Q.8 क्या पीसीबी स्टूडेंट इनकम टैक्स ऑफिसर बन सकता है?

Ans. जी हाँ पीसीबी स्टूडेंट इनकम टैक्स ऑफिसर बन सकता है

Q.9 इनकम टैक्स ऑफिसर की सबसे ज्यादा सैलरी कितनी होती है?

Ans. भारत में इनकम टैक्स ऑफिसर की सबसे ज्यादा सैलरी 1 लाख से ₹ ​​14 लाख के बीच है

निष्कर्ष:

इस लेख में हमने एक इनकम टैक्स ऑफिसर के बारे में पढा और समझा की एक इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बनते है (Income Tax Officer Kaise Bane) और साथ यह भी देखा की बाहरवी के बाद इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बनते है। इनकम टैक्स ऑफिसर के लिए कौनसी परीक्षा देनी होती है उसके बारे मे भी पढा। आपको अगर इस लेख मे कुछ और जानकारी चाहिए तो हमे कमेंट कर के जरूर बताएँ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *