जानिए ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसा कैसे कमाए पूरी जानकारी
जानिए ऑनलाइन फोटो कैसे बेचे – फोटो बेचकर पैसा कैसे कमाये – आज के समय में हर चीज़ डिजिटल हो चुकी है और आज के ज्यादातर बिज़नस भी digitalization की ओर अग्रसर है। बहुत से लोग अलग अलग तरीके से पैसे कमाते है उनमे से ही एक तरीका है फ़ोटो खीच कर ऑनलाइन बेचने का।
आपको सुनकर विश्वास न हो पर अगर आप एक अच्छे फोटोग्राफर है और आपको लगता है की आप अच्छी फोटोज खींच लेते है आपकी फ़ोटो कमाल की है तो आप उनको खींच कर ऑनलाइन बेच सकते है और पैसे कमा सकते है।आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की किस तरह आप अपनी प्रतिभा का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते है।
फ़ोटो खीचने के लिए जरुरी उपकरण
फ़ोटो खीचने के लिए जैसा की आप जानते है आपको सिर्फ एक अच्छे कैमरा की आवश्यकता होती है और आज के समय में तो मोबाइल भी कैमरा से कम नहीं होते आप चाहे तो किसी मोबाइल को अपने कैमरा के रूप में फ़ोटो लेने के लिए इस्तेमाल कर सकते है। अब अगर आप अच्छी फ़ोटो लेने में कामयाब हो जाते है तो बारी आती है उस फ़ोटो को ऑनलाइन बेचने की। तो आइये जानते है फ़ोटो को ऑनलाइन कैसे बेचे।
फ़ोटो को ऑनलाइन कैसे बेचे
आपको विश्वास नहीं हो रहा होगा की इस तरह से नही पैसे कमाए जा सकते है पर यह बिलकुल सही तरीका है पैसे कमाने का। इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जहाँ पर फ़ोटो को खरीदा या बेचा जा सकता है।आप भी अपनी फोटोज ठीक इसी तरह को एक वेबसाइट पर डालेंगे। जहाँ से लोग आपकी फ़ोटो को खरीद सकें।
वेबसाइट के नाम में आपको पोस्ट के अंत में बताऊंगा।अलग अलग वेबसाइट पर फ़ोटो अपलोड करने के criteria अलग अलग हो सकते है। पर अगर आप चाहते है की आपकी फ़ोटो ज्यादा से ज्यादा खरीदी जाए तो अपनी फ़ोटो को अच्छी क्वालिटी में लेने की कोशिश करें क्योंकि अच्छी क्वालिटी की फोटोस को लोग जल्दी खरीदते है।
बड़ी बड़ी कंपनी को उनके वेबसाइट के लिए अच्छे अच्छे फोटोज की जरूरत पड़ती है तो ऐसे में आप अपना खुद का खींचा हुवा फोटोज उनको सेल कर के पैसे कामा सकते है आजकल ऑनलाइन फोटोज सेल करने के लिए बहुत सारी वेबसाइट इंटरनेट में मौजूद है मगर सब वेबसाइट से आप पैसे नहीं कामा सकते इनमें से कुछ वेबसाइट हैं जो आपको अच्छे पैसे देती है तो आज मैं आप को उन वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जहां आप अपना फोटोज सेल कर सकते है और अच्छे पैसे कामा सकते है
फोटोज को कहाँ पर बेचे?
1) Shutterstock.com –
इस वेबसाइट के ज़रिया हम अपनी खुद की फोटोज अपलोड कर के पैसे कामा सकते है तो आइये हम जानते है आप कितने पैसे इस वेबसाइट से कामा सकते है इस वेबसाइट से आपकी कमाई डाउनलोड के ऊपर निर्भर करती है जितने आपकी फोटोज इस वेबसाइट में लोग डाउनलोड करेंगे उतनी ज्यादा पैसा आप कामा सकते है
एक डाउनलोड से आपको 0.40 से 95 डॉलर तक मिल सकते हैं इसके लिए आप Shutterstock.com वेबसाइट में जाये वह जाने के बाद आप एक नई अकाउंट बना ले अकाउंट बनाने के बाद आप signin कर ले signin करने के बाद वेबसाइट का dashboard open हो जायेगा
वह जाकर अपलोड फोटोज में क्लिक करे और अपना खुद का फोटो अपलोड करदेयाद रखे की दुसरो का copy कर के फोटो अपलोड नहीं करे original फोटो ही यहाँ अपलोड करे अगर डूप्लीकेट फोटोज किसी के वेबसाइट यह google से लेकर फोटोज अपलोड करेंगे तो यह वेबसाइट आपका account block करदेगा
तो यह थोड़ा ध्यान रखे अपना खुद का फोटोज अपलोड करने के बाद 12 घंटा आपको रुकना होगा Shutterstock.com आपका फोटोज चेक करेगी के यह original है की नहीं अगर original हुवा तो आप पैसे कमाना यहाँ से आसानी से शुरु कर सकते हैं
2) Crestock.com –
इस वेबसाइट से भी आप अच्छे खासे पैसे कामा सकते है इसके लिए आपको एक स्मार्टफोन यह कैमरा की जरूरत है जिससे आप अच्छी अच्छी फोटोज खींच कर यह अपनी फोटोज को एडिट कर के इस वेबसाइट में अपलोड करना होगा और यह वेबसाइट आपको इसके पैसे देगी यहाँ पर मैं आपको बताऊंगा कैसे आप इस वेबसाइट में फोटो अपलोड कर सकते हो और कितने पैसे आपको यह वेबसाइट देगी
ऐसे तो इंटरनेट में बहुत सारी वेबसाइट है जहा आप फोटो अपलोड कर सकते हो मगर यह वेबसाइट Crestock.com उन सब से ज्यादा अच्छी है और simple साइट है पहले आपको यह वेबसाइट में जाकर अपना अकाउंट बनाने के लिए signup करना होगा signup आप अपने facebook अकाउंट यह फिर gmail से कर सकते है
Crestock.com में अकाउंट बन जाने के बाद आपको signin कर के इस वेबसाइट के डैशबोर्ड में जाना होगा वह जाने के बाद आपको अपलोड फोटोज में क्लिक कर के फोटो अपलोड करना होगा यह वेबसाइट में आप 1 week में सिर्फ 10 फोटोज अपलोड कर सकते है और आपको खुद का ही फोटोज upload करनी है
copywrite फोटोज आप यहाँ पर अपलोड नहीं कर सकते फोटोज अपलोड करने के बाद Crestock.com आपकी फोटो को verify करेगी और यह फोटो original हुवा तो यह फोटोज को अपने वेबसाइट में live कर देगी अगर आपका फोटोज किसी भी buyer को पसंद आया तो वो आपका फोटो यह वेबसाइट से खरीदेगा और आपको इनके अच्छे खासे पैसे मिल जायेगे एक फोटो सेल्ल से आप 0.40 से 120 dollar तक कामा साकते है
3) Istock –
Istock भी पैसे कमाने के लिए अच्छी वेबसाइट है यहाँ पर भी आप free registeration कर सकते है यह वेबसाइट में आपको registeration process के लिए आपको अपना खुद का edit यह खींचा हुवा 3 original फोटो अप-लोड करना होता है फोटो अप-लोड करने के बाद यह कंपनी तीनों फोटोज का quality standard चेक करती है
अगर आपके फोटोज कंपनी quality standard से meet करती है तो जो आपने registeration के लिए request दी है तो फिर आपका request कंपनी approve कर देती है approve होने के बाद जो commission यह वेबसाइट से आपको फोटोज अप-लोड करने के मिलते है वो होता 15 से 45 %
4) Getty Images –
यह भी बहुत ज्यादा लोकप्रिय फोटोज अपलोड करने की वेबसाइट है यहाँ भी आप अच्छे खासे पैसे कामा सकते है अपने खुद के फोटोज अपलोड कर के यह वेबसाइट में registeration process बहुत ही आसान है यह वेबसाइट में आपने फोटोज अपलोड कर के आसानी सेल कर सकते है और आपको यह वेबसाइट सिर्फ 20% ही commission देती है
मगर यह वेबसाइट बहुत ही ज्यादा पुराना वेबसाइट है और यह वेबसाइट का traffic बाकी सब वेबसाइट से बहुत ज्यादा होता है और अगर traffic ज्यादा है तो आपकी फोटोज सेल होने का मौका भी ज्यादा रहता हैं
5) Stocksy –
यह वेबसाइट भी अच्छी है यह पर भी registeration free है यह पर भी आप अपना फोटोज अपलोड कर सकते है फोटोज सेल्ल होने के बाद यहाँ पर जो आपको कमीशन मिलती है वो 40/50 % तक होती है यह वेबसाइट से भी आप अच्छी पैसे कामा सकते है इन सभी वेबसाइट पर अपना खुद का फोटो फ़ोटो बेचीं जा सकती है।
मुनाफा/लागत
इस काम में लागत सिर्फ कैमरा की ही है अगर उसकी जगह मोबाइल का इस्तेमाल कर लिया जाता है तो वह भी समाप्त हो जाती है। वहीँ अगर इस बिज़नस में मुनाफे की बात की जाए तो इसमें मुनाफा होने की काफी संभावना है। अलग अलग वेबसाइट आपको फ़ोटो के लिए अलग अलग प्राइस देती है। पर ज्यादातर पर आप 0.20$ से 20$ तक या उससे भी अधिक कीमत पर फ़ोटो बेच सकते है।
तो दोस्तों ये थी फ़ोटो बेचकर पैसे कमाने के बारे में जानकारी। अगर आपको पसंद आई हो तो इसे शेयर अवश्य करें।
bahut hi acchi jankari di hai aapne dhanyawaad
bahut shandar jankari bhai
thankyou bro hamare blog se jude rahna
Bahut achchhi janakari bhai hame to y tarika paisa kamane ka sabse saral laga
bahut hi acchi jankari di aapne business ke baare me
Sir ji mere pass bhut se shamdar pic hai Jo muje sell Karna hai par sir ye kese pata chlega ki hamari photos sell hui hai
Photo agar pasand aa jati hai original to hai, wo pese ap ko kese deti hai Dene ke bare me Ap ne bataya nhi. Pese Hamare Pas kese Pahuche ge.
hello sir aapko apna bank account link karna hoga paise direct aapke bank account me aajayenge
acchi jankari di hai aapne dhanyawaad
sir g maine bhi upload ki hai photos mere DSLR se click Kar ke Magar paise cent me milte hai kitne photo upload kar sakta hoon main
aap unlimited photo upload kar sakte hai aap try kijye ki kuch unique type ki photo upload kare aapko isse jada income ho sakti hai
Bahut achchhi jankari Di aap ne thanks lekin jankari me Aapne bataya Nahi ki paise kaise aap ke Pas pahuchenge display jarur karna
sir mere pass bahut saari unique photo hai mujhe bhi sell karni hai
name dharmendra khute addres katakliya photo bechane wala wibesait acha laga
Online photo sale karni hai