आर्ट्स लेने के फायदे क्या है? Benefits Of Arts Stream

Art Side Lene Ke Fayde | Benefits Of Arts Stream | 10th Ke Baad Arts Lene Ke Fayde

दोस्तों अगर आप दसवीं की परीक्षा पास कर चुके है और आगे आर्ट्स लेकर पढ़ाई करने का सोच रहे है, लेकिन इस बात से चिंतित है कि 10th के बाद arts लेने का कोई फायदे होगा या नहीं तो आप चिंता करना छोड़ दीजिए क्योंकि आज हम आपको 10वी के बाद आर्ट्स लेने के फायदे के बारे में विस्तार में बताने वाले है।

इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप जानेंगे की 12वी आर्ट्स के बाद क्या करें। ज्यादातर लोगो को ऐसा लगता है कि अगर वो आर्ट्स लेकर पढ़ाई करेंगे तो उनके पास अपना करियर बनाने के ज्यादा अच्छे ऑप्शन नहीं बचेंगे। क्योंकि कुछ लोगों का सोचना होता है आर्ट्स वह बच्चे लेते है जिनके दसवीं में कम नंबर आते है। लेकिन ऐसा कुछ भी नही है।

10वी के बाद arts लेकर अगर आप पढ़ाई करते है तो भी आपके पास बहुत सारे मौके होते है जिससे आप अपनी पसंदीदा नौकरी प्राप्त कर सकते है। तो चलिए आगे बढ़ते है और जानते है कि 12वी आर्ट्स से करने के बाद आप क्या क्या कर सकते है। 10वीं ke baad arts Lene ke fayde क्या है ?

10वीं के बाद arts लेने के फायदे। 

बहुत से स्टूडेंट दसवीं में ज्यादा मार्क्स नही ला पाते और उन्हे science और commerce लेकर पढ़ाई करने का मौका नहीं मिलता तो वो सोचते है, अब कोई अच्छा कोर्स नही कर पाएंगे। लेकिन ये बिलकुल गलत है जरूरी नहीं कि कम मार्क्स आने पर ही आर्ट्स लिया जाता है। आर्ट्स लेकर आप बहुत अच्छी जॉब ले सकते है।

10वीं के बाद आर्ट्स लेकर पढ़ाई करने के बाद आप वकील, प्रोफेसर, राजनेता, सरकारी ऑफिसर,जर्नलिस्ट, बैंक मैनेजर इत्यादि बन सकते है

12th आर्ट्स से करने के बाद कोर्स

12th arts से करने के बाद ऐसे बहुत से कोर्स है जिन्हे पास करके आप अच्छे से अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते है। चलिए अब उन सभी कोर्स के बारे में जानते है।

  • Bachelor of Arts
  • Bachelor of fine arts
  • Bachelor of hotel management
  • Bachelor of computer application
  • Bachelor of law

B.A (Bachelor of Arts)

दोस्तों अगर आप 12th आर्ट्स से पढ़ते है तो उसके बाद आपके पास सबसे पहला ऑप्शन यही होता है कि आप B.A. कर ले । लेकिन कुछ लोगो को लगता है बीए करके उन्हे कोई अच्छी नौकरी नहीं मिल सकती ।

लेकिन अगर आप बीए पास कर लेते है तो आप बहुत सारे सरकारी परीक्षाओं में बैठ सकते है और उन्हे पास करके सरकारी ऑफिसर बन सकते है। कोन से exam आप दे सकते है इसके बारे में भी हमने इसी लेख में बताया है इसलिए लेख को अंत तक जरूर पढ़े। 

Bachelor of Fine Arts (B.F.A.)

ये कोर्स भी BA जैसा ही है इसने बस थोड़ा सा फर्क है बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स का कोर्स वह लोग करते है जिनके अंदर कोई कला होती है। जैसे पेंटिंग , म्यूजिक नृत्य, इत्यादि ।

अगर आपके अंदर भी ऐसी कोई कला जिसे आप एक नई पहचान देना चाहते है तो आपको यह कोर्स जरूर करना चाहिए। ये कोर्स सिर्फ तीन साल का होता है।

Bachelor of Computer Application

अगर आप किसी बड़ी आईटी (IT) कंपनी में अच्छी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं और कंप्यूटर के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो आप बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन का यह कोर्स पूरा कर सकते हैं।

Bachelor of Hotel Management

अगर आप होटल में जॉब करके अच्छे पैसे कमाना चाहते है तो आपको 12th आर्ट्स से करने के बाद होटल मैनेजमेंट का कोर्स करना चाहिए। आर्ट्स लेने के बाद अगर आप यह कोर्स कर लेते है तो आपको बहुत अच्छी सैलरी पर नौकरी मिल सकती है। 

यह भी पढ़े : 12th के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स कैसे करें?

Bechelors of Law 

अगर आप एक वकील बनना चाहते है तो ये कोर्स केवल आपके लिए है। इस कोर्स को करके आप वकील और उसके बाद न्यायधीश भी बन सकते है। इस कोर्स को आप दो तरीको से कर सकते पहले तरीके से करने पर आपको केवल 5 साल लगेंगे जिसमे आपको BA. + L.L.B. करना होगा।

लेकिन अगर आप पहले ग्रेजुएशन पूरा करके बाद में L.L.B. करेंगे तो आपको पहले B.A. करने में तीन साल लगेगा और इसके बाद L.L.B. करने में भी 3 साल लगेंगे।

यह भी पढ़े : आसानी से मिलने वाली सरकारी नौकरियां कौन सी है?

12th Arts se karne ke baad Govt. Exam। Arts Lene ke Fayde

जैसा कि मैंने पहले भी बताया अगर आप 10th के बाद आर्ट्स लेते है। तो आप सरकारी ऑफिसर भी बन सकते है। लेकिन उसके लिए आपको कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करना होता है। Arts Lene ke fayde यही है कि अगर आप अच्छे से मेहनत करते है तो राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा को भी पास करके अफसर बन सकते है।

कुछ exam ऐसे होते है जिनके लिए आपको केवल 12वीं पास करना जरूरी होता इसके बाद आप वह परीक्षा देकर सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते है। चलिए सबसे पहले ऐसे एग्जाम के बारे में जानते है।

SSC CHSL

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा हर साल SSC (Staff Selection Commission) CHSL (Combined Higher Secondary Level) का एग्जाम करवाया जाता है। किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से अगर आप किसी भी स्ट्रीम से बारहवीं पास किया है तो आप इसकी परीक्षा दे सकते है। यह एग्जाम पास करके आप आराम से 20 से 40 हजार तक की नौकरी प्राप्त कर सकते है।

SSC GD (Staff Selection Commission, General Duty)

अगर आप बारहवीं आर्ट्स स्ट्रीम से पास कर चुके है और आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष है इसी के साथ आप फिजिकली फिट है तो आप यह एग्जाम दे सकते है। इस एग्जाम को क्लियर करके आप कांस्टेबल पद पर भर्ती हो सकते है। इसमें आपको 20,000 से 50,000 तक का वेतन मिलता है।

एनडीए NDA (National Defense Academy)

Upsc हर साल में दो बार ये एग्जाम करवाती है। आर्ट्स स्ट्रीम या अन्य किसी भी स्ट्रीम से 12वी पास युवा इसका आवेदन दे सकता हैं। ये परीक्षा उनके लिए है जो भारतीय सेना (जल, थल, वायु, बल सेना) में भर्ती होना चाहते है। 

युवा इस परीक्षा को पास करने का सपना देखते है यह बहुत ही प्रतिष्ठित परीक्षा माना जाता है। परीक्षा पास करने के बाद आपको तीन साल की ट्रेनिंग पूरी करनी होती है जिसने आपको हर माह वेतन भी दिया जाता है।

रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D)

अगर आप रेलवे में भर्ती होना चाहते है तो यह एग्जाम आपके लिए है। इस एग्जाम को क्लियर करके आप रेलवे में रखरखाव से जुड़ा कार्य कर सकते है। जिसमे फाटक खोलना बंद करना, पटरियो की देखभाल से जुड़ा कार्य होता है। यहां पर आपको 19000 से 28000 तक सैलरी मिलती है।

इसके साथ आप आर्ट्स से 12th करने के बाद रेलवे में टिकट कलेक्टर , बन सकते है। आप फॉरेस्ट गार्ड का एग्जाम दे सकते है। इसी के साथ आप ssc का एग्जाम देकर स्टेनोग्राफर बन सकते है।

अब हम उन एग्जाम की बात करेंगे जो आपको आर्ट्स लेकर ग्रेजुएशन करने बाद नौकरी देते है।

यूपीएससी UPSC

Upsc हर साल IAS, IPS, IRS .. जैसे ऑफिसर पद पर भर्ती के लिए एग्जाम कंडक्ट करवाती है। ये एग्जाम देने के लिए जरूरी नहीं है कि आप साइंस या कॉमर्स पढ़े । अगर आपने आर्ट्स से ग्रेजुएशन पास किया है तो आप यह एग्जाम दे सकते है। 

यह हमारे देश की सबसे बड़ी परीक्षा मानी जाती है। इसे पास करने का लोग सालो तक सपना देखते है। अब इससे ज्यादा arts Lene ke fayde क्या हो सकता है कि आपको यह एग्जाम देने का मौका मिल रहा है।

यह भी पढ़े : 12th के बाद UPSC की तैयारी कैसे करे?

 एसएससी सीजीएल SSC CGL

एसएससी सीएचएसएल और एसएससी जीडी की ही तरह स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा हर साल यह एग्जाम कंडक्ट करवाया जाता है । जिसके लिए अगर आप आर्ट्स से ग्रेजुएट है तो आप आवेदन दे सकते है। 

इस परीक्षा को पास करके आप आराम से 40,000 + की सैलरी पर जॉब पा सकते है। इस परीक्षा को पास करके आप income tax inspector, audit officer, inspector examiner , की जॉब प्राप्त कर सकते है।

बैंक पीओ (Bank PO)

मैने आपको पहले भी बताया कि आप b.a. करके बैंक मैनेजर भी बन सकते है लेकिन आप कभी भी डायरेक्ट बैंक मैनेजर की पोस्ट पर नहीं जा सकते इसके लिए आप पहले असिस्टेंट मैनेजर बनना होता है। 

इसलिए आप बीए करने के बाद बैंक पीओ का एग्जाम दे सकते इसमें आपको चालीस हजार से ज्यादा की सैलरी पर जॉब मिलती है। और प्रमोशन के बाद आप बैंक मैनेजर बनने का अपना सपना पूरा कर सकते है।

FAQ – Arts Lene ke Fayde 

Q.1 क्या 10वीं के बाद आर्ट्स लेना अच्छा है?

Ans. जी बिल्कुल अगर आप अच्छे से मेहनत करके पढ़ाई करते है तो दसवीं के बाद आर्ट्स लेना आपके लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है।

Q.2 आर्ट्स में कोन कोन सी नौकरी मिल सकती है

Ans. आर्ट्स लेके ग्रुप डी की नौकरी के साथ साथ IAS , IPS जैसी ग्रुप ए की नौकरी भी मिल सकती है।

Q.3 आर्ट्स पढ़ने से क्या फायदा होता है?

Ans. अगर आप आर्ट्स पढ़ते है तो अपने देश को और अच्छे से जान सकते है। इसका संविधान, भौगोलिक रूप और इसी के साथ अन्य देशों का भी ज्ञान हो जाता है।

Q.4 10वीं के बाद सबसे अच्छी स्ट्रीम कोन सी है?

Ans. कोई भी स्ट्रीम जिसे आप अच्छे से पढ़ सकते है वही स्ट्रीम लेना सबसे अच्छा होता है क्योंकि तभी आप एग्जामस में अपना बेस्ट दे पाएंगे।

निष्कर्ष:

पूरा लेख पढ़ने के बाद आप यह समझ गए होंगे कि Arts Lene ke Fayde (Benefits Of Arts Stream) कितने सारे है। आप आर्ट्स लेकर भी ऑफिसर लेवल की नौकरी कर सकते है। इसलिए अगर आप आर्ट्स लेना चाहते है तो आपको जरूर लेना चाहिए।

अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने उन दोस्तो के साथ शेयर करें जो आर्ट्स लेकर पढ़ाई कर रहे है या फिर आर्ट्स लेने का सोच रहे है।

अन्य लेख पढ़े:

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *