Car Driving School बिजनेस कैसे शुरू करें? प्रक्रिया, नियम की पूरी जानकारी जाने
Car Driving School Business Kaise Kare – आज वर्तमान में हर किसी के पास अपना साधन होना बहुत जरूरी है, जिससे लोग कही भी आवश्यकता पड़ने पर फैमिली के साथ जा सके।
कार चलाने के लिए उसे ड्राइव करने आना चाहिए, जिसके लिए आज बहुत सारे कार ड्राइविंग स्कूल चलाये जा रहे, आज हम कार ड्राइविंग स्कूल या मोटर ट्रेनिंग स्कूल का व्यापार से जुड़ी जानकारिया देने वाले हैं,
तो अगर आप भी कार ड्राइविंग स्कूल का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए जरूर फायदेमंद साबित होगा।
कार ड्राइविंग क्लास क्या होता है
कार ड्राइविंग क्लास ऐसे स्कूल को कहते है जो कार सीखने के लिए बनाये जाते है, बहुत सारे लोग driving क्लास में अपने कार को चलाना सीखते है। इन स्कूलो में कार सिखाने का प्रशिक्षण दिया जाता है। इन स्कूल में अलग अलग तरह की सुविधा देकर लोगो को ड्राइविंग के skill को सिखाया जाता है।
कार ड्राइविंग स्कूल बिजनेस क्या है?
अगर आपके पास कोई कार है, और आपको उसे बहुत अच्छे से चलाना आता है, तो आप और दुसरे लोगों को भी कार चलाना सिखा कर लोगों से पैसे लेते हैं। यानी की कार ड्राइविंग स्कूल के द्वारा लोगो को ड्राइविंग सिखाकर मुनाफा कमाना ही कार ड्राइविंग स्कूल बिजनेस कहलाता है।
आज वर्तमान में ये बिजनेस शहरों में बहुत बढ़ता जा रहा है, हर किसी को आज अपनी फैमिली की जरूरतों के समय, सुख दुख जैसी समस्याओ में, आफिस ,स्कूल जाने में, ट्रिप पर जाने में, कही भी जाने में वाहनों की जरूरत होती है, जिससे कम समय में आसानी से पहुँच सके।
तो ऐसी स्थिति में कई लोग ऐसे होते हैं, जिनके पास कार तो होती है, लेकिन उनको कार चलाना नहीं आता है। तो इसीलिए वह ड्राइविंग क्लास ज्वाइन करते हैं, ताकि वह अच्छे से कार चलाना सीख सकें।
आज कार ड्राइविंग स्कूल बिजनेस अपनी मांग के चलते बिजनेस का एक बहुत अच्छा विकल्प बन चुका है, जिसे लोग करके मुनाफा कमा रहे है।
यह भी पढ़े : भारत में स्कूल कैसे खोलें?
कार ड्राइविंग स्कूल बिजनेस कैसे शुरू करें? (How to Start a Car Driving training School Business in Hindi
तो क्या आप भी खुद का कार ड्राइविंग स्कूल खोलना चाहते हैं, तो उसके बारे में आपको आगे और भी ज्यादा जानकारी दी गई है, जिसे पढ़कर आप इसके बारे में और अच्छे से जान जाएंगे।
कार ड्राइविंग स्कूल बिजनेस अपने अपने स्टेट गवर्नमेंट के नियम के अनुसार इन्हें खोलने के नियम होते है, जिसे करके कोई भी इस ड्राइविंग स्कूल के बिजनेस को कर सकता है।
अगर आप एक ड्राइविंग स्कूल ओपन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको शुरू में कुछ ध्यान देने वाली चीजें होती है, जिसे अगर आप शुरू में ही कर लेते हैं, तो आपको आगे इससे बहुत ज्यादा फायदा होता है, और आपको आगे समस्या भी नहीं होती है। तो चलिए जानते हैं, ऐसी चीजें जो आपको ड्राइविंग स्कूल ओपन करने से पहले पता होनी चाहिए।
कार ड्राइविंग स्कूल खोलने के लिए कुछ जरूरी पद है, जिनके द्वारा इस स्कूल को खोल सकते है-
- कार ड्राइविंग स्कूल के बिजनेस से जुड़ी जानकारियां ले।
- जगह का चुनाव करें, जहाँ बिजनेस को आसानी से चलाया जा सके।
- अपने ड्राइविंग स्कूल की स्टेट गवर्नमेंट के नियम के अनुसार रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस बनवाये।
- वाहनों को खरीदे, जिनके द्वारा कार ड्राइविंग स्कूल में प्रशिक्षण दे सके।
- ड्राइविंग से जुड़े प्रशिक्षण देने वाले, या एम्प्लोयी नियुक्त करें।
- अपने ड्राइविंग स्कूल की मार्केटिंग करके बिजनेस को ग्राहकों तक पहुँचाये।
- लोगो को ड्राइविंग सिखाये, व मुनाफा कमाये।
कार ड्राइविंग स्कूल बिजनेस के लिए कितनी जगह की जरूरत होती है
ड्राइविंग स्कूल शुरू करने के लिए सही जगह का चुनाव करना होता है किराए पर भी स्थान लेकर आप स्कूल खोल सकते है मगर आपको यह ध्यान रखना होगा की जिस जगह भी आप किराए पर रूम ले रहे है
वहा कम से कम एक office और एक classroom की जगह होनी चाहिए और साथ में पार्किंग सुविधा और वाहनों की व्यवस्था करनी होगी अगर आपकी जगह मार्किट यह बाजार छेत्र में है जहां लोगो की आबादी अच्छी खासी है तो इससे आपको ज्यादा फ़ायदा मिल सकता है
कार ड्राइविंग स्कूल बिजनेस में कौन से रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस लगते है
कार ड्राइविंग स्कूल बिजनेस के लिए कुछ जरूरी लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन की जरूरत होती है, क्योंकि यह एक ड्राइविंग स्कूल है, तो इसके लिए आपको सरकार के नियम के अनुसार लाइसेंस और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जरूरत होगी ही।
ताकि आप को कानूनी रूप से आगे किसी समस्या का सामना करना ना पड़े। तो चलिए जानते हैं- ये रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस मुख्य हैं-
- कार ड्राइविंग स्कूल बिजनेस में MCA (Ministry of corporate affair) में रजिस्ट्रेशन कराकर बिजनेस लाइसेंस मिल सकता है।
- स्कूल की ओनरशिप के लिए registration करना चाहिए।
- खुद का ड्राइविंग लाइसेंस।
ये सभी registration करके criminal background check होने के बाद लाइसेंस प्राप्त कर लिया जाता है।
कार ड्राइविंग स्कूल बिजनेस के लिए कितने वाहनो या कार की आवश्यकता होती है?
आपको कार ड्राइविंग स्कूल बिजनेस में कितने कार की जरूरत होगी, यह तो आपके ऊपर निर्भर करता है, कि आप इस बिजनेस को किस लेवल पर स्टार्ट करना चाहते हैं।
अगर आपके पास ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने के लिए पैसे है, तो आप शुरू में 5 से 10 कार भी बिजनेस में लगा सकते हैं।
लेकिन अगर आप इसे छोटे स्तर पर स्टार्ट करना चाहते हैं, तो 2 से 3 कार में भी आपका शुरू में काम चल जाएगा। और बाद मे बिजनेस बढ़ने पर आप और ज्यादा संख्या में कार लेकर बिजनेस को बड़े पैमाने में कर सकते है।
यह भी पढ़े : भारत में ट्रांसपोर्ट का बिजनेस कैसे शुरू करें?
कार ड्राइविंग स्कूल खोलने के लिए कुछ नियम
यह तो सभी को मालूम है कि, आप दुनिया का कोई भी बिजनेस करें आपको उसकी कुछ नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है। वैसे ही अगर आप कार ड्राइविंग स्कूल को खोलने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको इसके लिए भी कुछ मुख्य नियमों का पालन करना आवश्यक है। जिससे कि आप यह बिजनेस कर सकें। ये नियम निम्न है-
- आयु, न्यूनतम 21 वर्ष, जो प्रशिक्षण के लिए आवेदन किया है।
- 10th पास होना चाहिए, जिससे वो उस स्कूल को हैंडल करने में इस्तेमाल कर सके।
- कार ड्राइविंग स्कूल को खोलने के लिए आवेदन करने वाले कि विज़न यानि कि उसकी देखने की क्षमता अच्छी होनी चाहिए, जिससे वो ड्राइविंग सिखाने में सही तरह से दूरी, आस पास की वाहनों, व लोगो को देखकर ध्यानपूर्वक ड्राइविंग सीखा सके।
- कार ड्राइविंग स्कूल के लिए आवेदक का फिजिकल व मेन्टल examine किया जाता है, जिससे स्कूल को चलाने में सबसे जरूरी माना जाता है। क्योंकि जब आप खुद पूर्ण रूप से फिट होंगे, तभी आप सामने वाले को अच्छे से सीखा पाएंगे, इस बात का भी ध्यान देना चाहिए।
- आवेदन करने वाले व्यक्ति का बैकग्राउंड चेक करके ही उसे लाइसेंस दिया जाता है, अर्थात criminal record, police case आदि चेक करके ही उसे स्कूल को चलाने के मान्य समझा जाता है। तो अगर आप भी किसी ऐसे केस मैं शामिल है, तो आपके लिए यह थोड़ी चिंता करने का विषय हो सकता है।
- ड्राइविंग रिकॉर्ड आवेदक का ड्राइविंग चेक करके ही उसे स्कूल खोलने के लिए लाइसेंस दिया जाता है। तो अगर आपको अच्छे से कार चलाना नहीं आता है, तो आप यह काम नहीं कर सकते। क्योंकि अगर आपको खुद ही कार चलाना नहीं आएगा, तब दूसरों को कैसे सिखा पाएंगे
इन नियमों का पालन न होने पर लाइसेंस नही दिया जाता, जिससे कोई व्यक्ति कार ड्राइविंग स्कूल नही चला पायेगा। इसलिए बिजनेस स्टार्ट करने से पहले आपको ऊपर बताए गए सभी कार्यों की योग्यता होनी चाहिए। उसके बाद आप आसानी से है यह बिजनेस कर सकते हैं।
ड्राइविंग स्कूल शुरू करने से पहले कुछ जरूरी बातो को जान लें
1. ड्राइविंग स्कूल बिजनेस प्लान –
किसी भी बिजनेस को स्टार्ट करने से पहले, अगर उसके बारे में थोड़ा प्लान बना लिया जाए, तो वह ज्यादा अच्छा होता है। इसलिए अपना ड्राइविंग स्कूल खोलने से पहले बिजनेस प्लान करना बहुत जरूरी होता है
किस जगह में ड्राइविंग स्कूल खोला जाए उस जगह में पहले से और कितने ड्राइविंग स्कूल खुले हुवे है और वोलोग किस तरीके से अपना स्कूल चला रहे है स्कूल खोलने के लिए विज्ञापन कैसे करे, कितनी लागत लगेगी ,मुनाफा कितना होगा,वाहनों की संख्या कितनी होनी चाहिए आदि।
2. अपने ड्राइविंग स्कूल का स्टार्ट-अप बजट बनाएं –
अगर आपने सोच ही लिया है कि, अब आपको ड्राइविंग स्कूल का बिजनेस शुरू करना है। तब आपको अपने स्कूल स्टार्ट करने के लिए एक बजट बनाना होगा।
यदि आपके पास अपने बिजनेस शुरू करने के लिए एक कामकाजी वाहन पहले से है, तब आपको स्थान विज्ञापन, वाहन रखरखाव, और डीजल का बजट तैयार करना होगा। आप नई ड्राइविंग स्कूल ऐसे नहीं खोल सकते। यह सब के लिए पहले अपना बजट बना ले, ताकि आगे चल कर आपको कोई परेशानी न हो।
3. अपनी ड्राइविंग स्कूल की service और price list बनाए –
अब आपको अपने ड्राइविंग स्कूल के लिए सर्विस और प्राइस लिस्ट बनाना होगा, यानी कि अपने ड्राइविंग क्लास की आपको क्या प्राइस रखनी है, साथ ही साथ आप अपने ग्राहकों को अपने क्लास में क्या-क्या सुविधा और सर्विस देगे।
इसके लिए आप दूसरे ड्राइविंग स्कूल में जाकर वहा से कुछ जानकारी हासिल करे उन सब से थोड़ी कम प्राइस रखे, ताकि आपके ड्राइविंग स्कूल में ज्यादा से ज्यादा लोग कार सिखने के लिए आए।
कार ड्राइविंग स्कूल के लिए कितनी लागत लगती है
कार ड्राइविंग स्कूल के लिए शुरुआत में लगभग 10 से 15 लाख लागत लग सकती है। जिसमे आफिस सेटअप व वाहनों की लागत मुख्य होती हैं, अगर सस्ती कार लेकर भी अपना बिजनेस स्टार्ट कर रहे हैं, तो आपको आजकल सस्ती से सस्ती कार भी 4 से 5 लाख तक देखने को मिलती है,
तो अगर आप शुरू में तीन से चार कार भी रखते हैं, तो आपको 10 से 15 लाख रुपए कार में ही लग जाएंगे। ये लागत कम भी लग सकती है, अगर सेकेण्ड हैंड वाहन खरीदे तो 2 लाख एक वाहन का ले, 8 लाख 4 वाहनों पर लागत लगेगी।
भले ही आपको यह लागत बहुत ज्यादा लगती हो, लेकिन आपको फ्यूचर में इसे बहुत ज्यादा कमाई होने वाली है, क्योंकि इन सभी में आपको सिर्फ एक बार इन्वेस्ट करना होता है।
कार ड्राइविंग स्कूल बिजनेस द्वारा कितना मुनाफा हो सकता है?
कार ड्राइविंग स्कूल बिजनेस में जगह व मार्केटिंग इसके दो आधार है, जिससे इन्हें अच्छा मुनाफा प्राप्त हो सकता है। कार ड्राइविंग स्कूल में मुनाफा लगभग शुरुआत में अगर आप अपने ग्राहको से 3000 महीना ले रहे और 10 लोग प्रतिदिन आपके ड्राइविंग स्कूल में कार सिखने आ रहे है,
तो प्रति महीने भर वर्कर को पेमेंट देने के बाद लगभग शुरुआत में 20000 रुपय तक के करीब मुनाफा होता है, साथ ही ग्राहक व मार्केटिंग और ज्यादा अच्छी होने पर ये मुनाफा 50000 रुपय से ज्यादा भी जा सकता है।
जैसे जैसे मार्केट में आपके बिजनेस की पहचान होगी ग्राहकों का आना ज्यादा होगा, व बिजनेस में मुनाफा भी बढ़ता जाएगा।
इस प्रकार कार ड्राइविंग स्कूल बिजनेस शुरू करके लोगो को आसानी से कार सिखाकर, अच्छा मुनाफा कमाकर भी अपना भविष्य को बेहतर दिशा में ले जा सकते है। तो अगर आपके पास बिजनेस में इन्वेस्ट करने के लिए ज्यादा पैसा है, तो आप ड्राइविंग क्लास स्टार्ट करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
कार ड्राइविंग स्कूल के लिए मार्केटिंग कैसे करे?
अगर आप अपने ड्राइविंग स्कूल से जल्दी और ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने ड्राइविंग स्कूल की मार्केटिंग करनी होगी। यानी कि आपको अपने क्लासेस का प्रचार प्रसार करना होगा। ताकि लोगों को पता चले कि, यहां कार ड्राइविंग की क्लासेस उपलब्ध है, इसके लिए आप नीचे बताए गए तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कार ड्राइविंग स्कूल के लिए मार्केटिंग के मुख्य तरीके है-
- प्रिंटिंग मीडिया का इस्तेमाल जिससे बिजनेस की जगह व सुविधाओं को अखबारों व प्रिंटिंग मीडिया से जुड़ी जगहों पर डालकर ग्राहको को अपने तरफ आकर्षित किया जा सकता है।
- कार ड्राइविंग स्कूल के बाहर बड़े बड़े बैनर, पोस्टर लगवाकर भी मार्केटिंग की जा सकती है।
- कार ड्राइविंग स्कूल के बिजनेस के लिए TV चैनल में ऐड करवाकर भी बिजनेस के लिए ग्राहको को बना सकते है।
- शुरुआत में कुछ आफर देकर भी मार्केटिंग को बढ़ा सकते है।
- आज वर्तमान में सोशल मीडिया व साइट बनवाकर बिजनेस को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचा सकते है।
- खुद के कार ड्राइविंग स्कूल के लिए ऑथेंटिक वेबसाइट बनाकर, उसमे स्कूल से जुड़ी जानकारी देकर लोगो को अपने स्कूल के तरफ लाया जा सकता है। इस वेबसाइट में आप अपनी ड्राइविंग क्लास की सारी सर्विस एवं सेवाओं के बारे में लोगों को बता सकते हैं।
ऊपर बताए गए इन सभी तरीको द्वारा आप कार ड्राइविंग स्कूल की मार्केटिंग करके ग्राहको को आकर्षित कर अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
FAQ – Driving School Kaise Khole 2023
Q1. क्या कार ड्राइविंग स्कूल बिजनेस प्रॉफिटेबल है?
Ans. हां, साधनो को खुद से चलाने को लेकर इच्छा व जरूरत को देखते हुए इस बिजनेस की मांग फ्यूचर में बढ़ रही, जिससे ये एक अच्छा मुनाफा वाला बिजनेस बन रहा है।
Q2. ड्राइविंग स्कूल का व्यापार की शुरुआत कैसे करें?
Ans. खुद की ड्राइविंग स्कूल का व्यापार की शुरुआत करने के लिए आपको इस बिजनेस से जुड़े कुछ नियम, रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस की सही जानकारी प्राप्त करनी होगी। उसके पश्चात आप इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते है
Q3. कार ड्राइविंग स्कूल खोलने के लिए मार्किट रिसर्च क्यों जरूरी है?
Ans. कार ड्राइविंग स्कूल खोलने में मार्किट रिसर्च आपको सही जगह का चयन, मार्केटिंग स्ट्रैटजी, कंपटीटर की गलती व स्ट्रेटेजी, ग्राहको से शुरुआती पेमेंट, आदि के विषय मे सही जानकारी दिलाती है, जिससे बिजनेस में सफलता के चांसेस बढ़ सकते है।
Q4. कार ड्राइविंग स्कूल में ड्राइविंग सीखने के लगभग कितना फीस लगता है?
Ans. कार ड्राइविंग स्कूल में कार सीखने के लगभग न्यूनतम 3000 से 5000 तक फीस लग सकते है।
Q5. कार ड्राइविंग स्कूल में लगभग कितने दिनों के लिए सिखाने की अवधि होती है?
Ans. कार ड्राइविंग स्कूल में लगभग ज्यादातर 15 से 20 दिन की कार सिखाने की अवधि होती है।
Q6. कार ड्राइविंग स्कूल खोलने में कितनी लागत लगती है?
Ans. अगर आप खुद की कार ड्राइविंग स्कूल खोलना चाहते है तो यह बिजनेस को शुरू करने में लगभग 10 से 15 लाख रुपए तक की लागत आपकी लग सकती है
निष्कर्ष:
आज के इस पोस्ट में हमने आपको ये बताया है की कार ड्राइविंग स्कूल बिजनेस कैसे शुरू करें? How to Start Car Driving School Business in Hindi साथ ही यह भी जानकारी दी की कार ड्राइविंग स्कूल खोलने के लिए इसकी प्रक्रिया और नियम क्या है
हम आशा करते है आपके सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट के माध्यम से मिल गई होगी । अगर आपके पास भी Car Driving School Kaise Khole से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमसे कमेन्ट में जरूर बताए। धन्यवाद
अन्य लेख पढ़े :
- Car and Bike वाशिंग बिजनेस कैसे स्टार्ट करें?
- जूम कार के साथ बिजनेस कैसे शुरू करें?
- ई रिक्शा का बिजनेस कैसे शुरू करें?
- गांव में कौन सा बिजनेस करें?
Sir Draving School open karne ke liye no documents lagte hain. Uski list bata sakte ho.
Instructor ke documents list
Owner ke documents list
ड्राइवर ट्रेनिंग स्कूल जय मां राधिका ट्रेनिंग स्कुल ग्राम बकुला खोह प्रो. अमित कुमार पाठक पिता श्री बांके बिहारी पाठक ग्राम बकुला खोह पोस्ट थाना राजपुर रोहतास सासाराम बिहार पिन 802219
Hello sir….
Good afternoon actually mujhe confirmation chahiye ki MCA registration ke liye kha jana padega and registration amount kitna hoga pls. help me
Aap mca.gov.in ki website me jaker puri information check kar sakte hai
MCA ragistretion ke Liya kha Jana padega
SIR DRIVING SCHOOL KE LIY KITANE PAISE KI JARURAT HE MCA REGISTRATION KE LIYA
Kitna paisa lagana chahiye
Driving school ki jankari ke liye dhanyawaad
Driving school kholne ke liye konsi car best rahegi sir g mujhe kam budget me start karni hai
Aapko agar kam budget me start karni hai to aap starting me maruti 800 se start kar sakte hai
Nice information thanks
very nice information sir main bhi ek driving school jald hi kholne wala hoon
Thanks sir
Sir mere ko driving school kholna he but registration ke lite kitna kharch aa sakta he or Bina registration ke chaunga tho kya dikat ho sakti he
Please sir reply me
Driving school k liye kya documents chahiye
Thanks sir
thank you sir, kya aap sample report upload kar sakte hain.
ok kar dunga
Thank you very much
most welcome sir