बेरोजगार हो? ये रहा 5 कम पूंजी वाले रोजगार

दोस्तों! यदि आप युवा होकर बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं लेकिन आपको नौकरी नहीं मिल रही है तो यूं समझिए कि अब आपकी परेशानी चुटकियों में गायब हो सकती है। इतना तो आप जानते ही होंगे कि बाजार में कई ऐसे प्रोडक्ट्स हैं, जिसकी डिमांड आज के समय में बढ़ती जा रही है और यदि उनका बिजनेस शुरू कर दिया जाए तो महीने में लाखों की कमाई करने का रास्ता खुल जाता है।

स आर्टिकल के माध्यम से हम 5 ऐसे कम पूंजी वाले बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आप खुद का स्टार्टअप कर सकते हैं और महीने की अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं। इसके बाद आपको न ही किसी नौकरी की तलाश करनी पड़ेगी और न ही अपने परिवार पर निर्भर होना पड़ेगा। यहां तक कि आप अपने परिवार की काफी हद तक मदद भी कर सकते हैं।

तो आइए बिना देर किए जानते हैं वह कौन कौन से पांच ऐसे कम पूंजी वाले बिजनेस हैं, जिसे आप कम लागत में ही बहुत ही बढ़िया तरीके से शुरू कर सकते हैं। कम लागत वाले व्यवसायों में मुख्य पांच व्यवसाय निम्नलिखित है –

कम पूंजी में घर से शुरू किये जाने वाले 5 लघु उद्योग व्यवसाय

1. Dispossal Utensils Business

आजकल के जनरेशन डिस्पोजल कप, प्लेट और कटोरी आदि का प्रयोग बड़े-बड़े समारोह जैसे पार्टी अथवा शादियों में बहुत अधिक करने लगे हैं। बाजार में इसकी बहुत अधिक मांग है और यह लगातार बढ़ती जा रही है। तो दोस्तों यदि आप अपने स्टार्टअप के लिए इस बिजनेस को शुरू करते हैं, तो यूं समझिए कि आप काफी कम समय में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस काम को स्टार्ट करने के लिए काफी कम लागत की जरूरत पड़ती है।

शुरुआती दौर में केवल आप 3,00000 रुपए में इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। बता दें कि इसे बनाने वाले मशीन की कीमत केवल ₹2,00000 से ₹3,00000 रुपए के बीच है। मशीन खरीदकर आप इसे आसानी से अपने घर पर ही शुरु कर सकते हैं, जहां आप को जमीन अथवा कारखाने के लिए इन्वेस्ट नहीं करना पड़ेगा लेकिन यदि आप चाहते हैं कि इसकी शुरुआत किसी बड़े स्तर से करें और आप उसमें इनवेस्टमेंट भी करना चाहते हैं तो आप जमीन खरीद कर वहां अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। कुछ कमाई होने के बाद आप इसे और भी बड़े स्तर पर शुरू कर सकते हैं।

2. Agarbatti Making business

अगर आप वाकई में कम लागत वाले व्यवसाय की तलाश कर रहे हैं, तो अगरबत्ती का बिजनेस बहुत अधिक मुनाफा करने में बेहद सहायक हो सकता है। अगरबत्ती अलग-अलग तरह के ब्रांड में मिलती है जहां इसकी कीमत में भी काफी अंतर देखा जाता है। इसके लिए सबसे पहले आपको मशीनों को चलाने के लिए ट्रेनिंग लेने की आवश्यकता होती है। इसके तुरंत बाद ही आप अगरबत्ती बनाने के लिए मशीन खरीद सकते हैं जिसके लिए केवल 35,000 से 1,75000 रुपए इन्वेस्ट करने होते हैं।

यदि आपके पास जमीन पर इन्वेस्ट करने के लिए पैसे नहीं है तो आप आसानी से इस बिजनेस को घर पर ही शुरू कर सकते हैं और अच्छे खासे मुनाफे प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो आप अगरबत्ती का बिजनेस 20,000 की लागत के साथ भी शुरू कर सकते हैं।

इसके अंतर्गत आपको स्वयं परिश्रम अधिक करनी पड़ेगी क्योंकि कम लागत से यदि आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो घरेलू तौर पर आप इसे अपने हस्त कार्यों से ही शुरु कर सकते हैं और वह भी घर पर। अगरबत्ती का बिजनेस ऐसा बिजनेस है, जिसे आप बिना मशीन की सहायता से भी घर पर मेहनत के दम पर शुरू कर सकते हैं। हालांकि इसमें समय अधिक लगता है लेकिन कम लागत में शुरू करने वाले बिजनेस में इसका महत्वपूर्ण स्थान है।

यह भी पढ़े : अगरबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

3. Candel ya mombatti Making Business

मोमबत्ती बनाने का व्यवसाय एक ऐसा व्यवसाय है जिसे शुरू करने पर लागत काफी कम पड़ती है। हम सभी जानते हैं कि मोमबत्ती एक ऐसा प्रोडक्ट है, जिसके इस्तेमाल प्रत्येक धार्मिक कार्यों के अलावा समारोह में भी किया जाता है। आजकल बाजार में इसकी मांग में भी काफी बढ़ोतरी हो रही है।

आप इसे छोटे स्तर पर भी शुरू कर सकते हैं। Per Unit कच्ची सामग्री की बात करें तो इसकी लागत में पैराफिन मोम 115 रूपये, बर्तन या पॉट 250 रूपये, कैस्टर तेल 310 रूपये, मोमबत्ती के धागे 35 रूपये, विभिन्न रंग 85 रूपये, थर्मामीटर 160 रूपये, सुंगंध के लिए सेंट 250 रुपये, ओवन 5000 रूपये लगते हैं। इस हिसाब से मोमबत्ती बनाने में लगे खर्च के हिसाब से देखा जाए तो इसकी लागत बहुत कम है जबकि मुनाफा बहुत अधिक है।

4. Water Pouch Business

Water pouch business कम लागत में पड़ने वाला और अच्छी खासी कमाई करने के लिए जाना जाने वाला व्यवसाय है। इस व्यवसाय को यदि आप शुरू करते हैं तो यह काफी कम लागत में भी शुरू हो जाती है और इसमें मुनाफा दुगुना होता है। वाटर पाउच बनाने में जहां 50 पैसे लगते हैं वहीं इसकी बिक्री एक रुपए में होती है। इस तरह में प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में आप इसका उत्पादन कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। आने वाले समय की बात करें तो इसकी डिमांड में और अधिक वृद्धि होती जाएगी।

यदि आप चाहते हैं कि इस बिजनेस को शुरू करें तो जल्द से जल्द कदम बढ़ाए और वाटर पाउच के इस बिजनेस को खड़ा करें। यानी कि इस व्यवसाय में आप बहुत अधिक मुनाफे में रह सकते हैं। बात करें लागत की तो मैन्युअल वाटर पाउच पैकिंग मशीन की कीमत 20 हजार रूपए ही है। इसे आप जमीन लेकर अथवा अपनी खुद की जमीन पर भी शुरू कर सकते हैं जहां जमीन के लिए किसी तरह की इन्वेस्टमेंट नहीं करनी होगी।

5. Notebook Making Business 

दोस्तों! जैसा कि सभी जानते हैं Note book स्टेशनरी प्रोडक्ट के रूप में जाना जाता है और लगभग ऑफिस हो या उधर कहीं भी हमें इसकी जरूरत पड़ती है। इतना ही नहीं बैंकों मैं भी बाजार में भी इसका अच्छा खासा बाजार व्याप्त है। अब ऐसे में आप चाहें तो आसानी से Note book making business खोल सकते हैं और इसकी लागत भी काफी कम है।

low investment बिज़नेस के अंतर्गत आने वाले व्यवसाय की सूची में इसका भी नाम आता है। आने वाले समय में इसकी डिमांड में और अधिक वृद्धि होने वाली है। इसके लिए आपको जमीन लगभग 5 Lakhs से 10 Lakhs तक मिल जाती है। अपनी जमीन होने पर आपका पैसा और अधिक बच जाता है। बिल्डिंग में 3 Lakhs रूपए, मशीन में 2 Lakhs और Raw Material 1 Lakh में मिल जाएगी। अतः इसकी कुल लागत लगभग 10 लाख पड़ती है।

यह भी पढ़े : नोटबुक बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

FAQ:

1. काफी कम लागत में आने वाले बिजनेस के सूची में कौन-कौन से बिजनेस आते हैं?

काफी कम लागत में आने वाले बिजनेस के सूची में अगरबत्ती और मोमबत्ती का बिजनेस, पेपर प्लेट, आइसक्रीम और पॉपकॉर्न बनाने का बिजनेस, पेंटिंग और कपड़ों पर कढ़ाई के बिजनेस आदि आते हैं।

2. कम लागत वाले बिजनेस के लिए क्या जमीन खरीदना बहुत आवश्यक है?

नहीं, यदि आप कम इन्वेस्टमेंट कर अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप इसे अपने घर पर ही शुरु कर सकते हैं और कमाई होने के बाद इसे बड़े स्तर पर फैला सकते हैं।

3. कम लागत वाले बिजनेस शुरू करने से पहले क्या सोचे?

कम लागत वाले बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको प्रोडक्ट्स की बढ़ती हुई मांग एवं मार्केट वैल्यू देखनी बेहद जरूरी होती है।

कम लागत वाले बिजनेस के लिए इंवेस्टमेंट कहां से लाएं?

यदि बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास इन्वेस्टमेंट नहीं है तो आप सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकते हैं और इससे लोन प्राप्त कर बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार कौन से योजना चलाती है?

सरकार विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आप बिजनेस शुरू करने के लिए लोन ले सकते हैं।

निष्कर्ष:

तो दोस्तों! आपने जान ही लिया होगा कि बाजार में बढ़ते हुए डिमांड के आधार पर आप कई प्रकार के बिजनेस कर मुनाफा कमा सकते हैं। यहां हमने पांच ऐसे व्यवसायों के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई है जिसमें से यदि आप कोई भी बिजनेस शुरू करते हैं तो आप आसानी से कम समय में ही अधिक कमाई के स्रोत पैदा कर सकते हैं। काफी कम इन्वेस्टमेंट के साथ ही आप इसकी शुरुआत भी कर सकते हैं।

हम आशा करते हैं कि आपको हमारी पोस्ट बेहद पसंद आई होगी क्योंकि यहां हमने बेरोजगारी को दूर करने के लिए स्टार्टअप आइडिया के जरिए कुछ ऐसे बिजनेस आइडियाज और बिजनेस के नाम बताए हैं जो काफी कम लागत में शुरू की जा सकती हैं। यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं ताकि हम आपके लिए और भी इसी तरह से बेहतरीन पोस्ट लेकर आ सकें।

यदि आप चाहते हैं कि आपके दोस्त भी इन बातों से रूबरू हों तो आप उन्हें यह आर्टिकल जरूर शेयर करें ताकि वह भी अपने स्टार्टअप के जरिए बेरोजगारी की समस्या को दूर कर सकें और अपने परिवार की मदद कर सकें। अब हम आपको कम लागत वाले पांच बिजनेस से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बातों को प्रश्न और उत्तर के माध्यम से बताने वाले हैं जिसकी तलाश अक्सर सभी लोगों को होती है। यह कुछ इस तरह से हैं –

अन्य पढ़े:

किराना की दुकान कैसे खोले?

आटा चक्की या मिल कैसे शुरू करें?

घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें?

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *