LED Bulb या Light Manufacturing Business कैसे शुरू करें?

LED Bulb Making Business in Hindi: दोस्तों ! हम आपका स्वागत करते हैं इस आर्टिकल में जहां हम आपके लिए एक ऐसे बिजनेस की पूरी जानकारी लेकर आए हैं जिसे आप काफी कम लागत में छोटे स्तर पर इसकी शुरुआत कर सकते हैं। दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं LED bulbs manufacturing business के बारे में, जिसकी जानकारी आपके लिए बेहद मददगार साबित होगी।

एलईडी बल्ब का इस्तेमाल आज घर-घर में किया जाता है। शायद ही कोई ऐसा घर होगा जिसमें एलईडी बल्ब का इस्तेमाल नहीं होता होगा। यदि आपने LED bulbs manufacturing business करने के बारे में सोचा है, तो इससे अच्छा आईडिया कुछ हो ही नहीं सकता। प्रधानमंत्री द्वारा चलाया गये आत्म निर्भर भारत अभियान से आप अपने बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आर्थिक रूप से सहायता ले सकते हैं। मुद्रा लोन के तहत आपको इस बिजनेस को करने के लिए लोन भी मिल सकता है। एलईडी बल्ब का बिजनेस शुरू से करने से पहले आपको उससे संबंधित ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी जिससे आपको हर छोटी-बड़ी बातों की जानकारी प्राप्त हो सके।

LED bulbs manufacturing business कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले एक दुकान की जरूरत है जिसमें आप मशीनों एवं फॉर्मेशन आदि का सेटअप कर सकते हैं। उसके बाद आप एलइडी बल्ब को होलसेलर से खरीद कर सेल कर सकते हैं। यदि सीएफएल बल्ब और सामान्य वर्ग की तुलना एलईडी बल्ब से की जाए, तो इसमें कम बिजली की जरूरत होती है इसलिए इसका मूल्य भी सामान्य बल्ब की तुलना में अधिक होता है। 50,000 घंटे से भी ज्यादा एक एलईडी बल्ब जल सकती हैं।

एलईडी द्वारा विद्युत ऊर्जा को प्रकाश ऊर्जा में परिवर्तित कर प्रयोग किया जाता है। भारत में ऐसे कई यूनिवर्सिटी और प्रशिक्षण केंद्र हैं जहां पर एलइडी लाइट मेकिंग कोर्स कराए जाते हैं। इससे आप एलईडी लाइट को बनाना एवं उससे जुड़ी हर छोटी-छोटी बात को जान सकेंगे। अब हम आपको बताने वाले हैं कि एलइडी बल्ब मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस की शुरुआत करने के लिए किस-किस चीजों की जरूरत होती है।

यह भी पढ़े : साबुन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

Table of Contents

LED बल्ब क्या होता है

आज साइंस और टेक्नोलॉजी में हो रहे नए नए विकास के द्वारा ऐसे कई उपकरण, मशीन, व टेक्नोलॉजी बन गयी है, जो हमारे दैनिक जीवन को आसान बनाती है, उनमे से ही एक है LED, जो कि कम बिजली में ज्यादा रोशनी देकर बिजली के खर्च में बचत का एक बहुत अच्छा साधन है LED बल्ब नार्मल बल्ब से कम पावर consumption लेने वाला व ज्यादा रोशनी देने वाला बल्ब होता है। आज वर्तमान में एलईडी बल्ब का इस्तेमाल प्रत्येक जगह चाहे घर हो, आफिस हो, या कोई दफ्तर हर जगह ज्यादा रोशनी देने व कम वाट में चलने वाला ये बल्ब हमेशा मांग में रहता है।

LED बल्ब मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस क्या होता है?

LED बल्ब की मांग के चलते इसको बनाकर व बेचकर मुनाफा कमाने वाले बिजनेस को एलईडी बल्ब मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस कहते है, एलईडी बल्ब की फायदे व मांग की वजह से आज वर्तमान में इसका बिजनेस एक अच्छा मुनाफा व सफलता देने वाला बिजनेस होता जा रहा है, इसके इस्तेमाल को देखते हुए हम ये कह सकते है कि 2025 तक ये बिजनेस और भी मुनाफा व सफल बिजनेस की लिस्ट में शामिल हो जाएगा।

LED लाइट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? How to Start Led Bulb Manufacturing Business in Hindi 

LED लाइट का बिजनेस करने के लिए सबसे पहले इस बिजनेस की जानकारी मार्किट व अन्य LED बिज़नेस को करने वालो से जानकारी लेकर प्लान व स्ट्रेटेजी तैयार करके इस बिजनेस की प्लानिंग करते है। LED लाइट बिजनेस को शुरू करने के निम्न क्रम होते है-

जगह की चुनाव करें

ऐसे स्थान पर LED bulbs manufacturing business शुरू करना चाहिए जहां मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी मशीने, रॉ मटेरियल, जहा ट्रांसपोर्ट की सुविधा हो एवं कच्चे माल आसानी से मिल सके। इस बिजनेस को औद्योगिक क्षेत्र के आसपास ही शुरू करना चाहिए। लगभग 1000 वर्ग फुट जमीन की आवश्यकता इस बिजनेस के लिए होती है। इसके अलावा जगह संबंधित सही औपचारिकता को कंप्लीट करें। बाजार जैसी जगह में बिजनेस को शुरू करने से आपके बिजनेस की सेलिंग अच्छे से होगी।

पंजीकरण और लाइसेंस (registration and licence):

एलईडी बल्ब विनिर्माण व्यवसाय के लिए आपका लाइसेंस लेना और पंजीकरण कराना अति आवश्यक है। सबसे पहले फॉर्म का रजिस्ट्रेशन कराया जाता है। वन पर्सन कंपनी के रूप में यदि व्यवसाय शुरू करना हो तो फॉर्म रजिस्ट्रेशन में स्वयं को मालिक के रूप में पंजीकृत करना होता है। इस बिजनेस को करने के लिए ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी सर्टिफिकेशन के लिए भी आवेदन करना होता है। इसके अलावा जीएसटी पंजीकरण, ट्रेड लाइसेंस, पोलूशन प्रमाण पत्र, ट्रेडमार्क, एसएसआई पंजीकरण और आई ई सी कोड के लिए आवेदन करना अति आवश्यक है।

LED बिज़नेस में भी मुख्य लाइसेंस व registration  निम्न लगते है-

  • स्टेट गवर्नमेंट से उद्योग लाइसेंस
  • म्युनिसिपल कार्पोरेशन व नगर निगम से बिज़नेस के लिए लाइसेंस
  • कमर्शियल बिजली कनेक्शन

ये सभी मुख्य लाइसेंस व registration  द्वारा बिज़नेस को मार्केट में एक वैध मान्यता मिलती है।

एलईडी बल्ब मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस के लिए आवश्यक रॉ मेटेरियल की खरीद करना

एलईडी बल्ब मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस करने के लिए विभिन्न मशीनों एवं सामानों की आवश्यकता होती है जिनके द्वारा एलईडी बल्ब का निर्माण किया जाता है। आर्थिक रूप से सक्षम ना होने पर आप इस बिजनेस के लिए लोन भी ले सकते हैं

एलईडी बल्ब के बिजनेस के लिए रॉ मटेरियल जो इस्तेमाल किये जाते है, उसकी लिस्ट निम्न है-

  • सोल्ड़िंग वायर
  • सोल्ड़िंग पेस्ट
  • सोल्ड़िंग आयरन
  • MC  PCB
  • हीट सिंक कंपाउंड
  • एल्युमिनियम होल्डर
  • एल्युमिनियम टिक्की
  • स्क्रू 
  • डिफ्यूजर (बल्ब बॉडी)
  • ड्राइवर

ये सभी मुख्य एलईडी बल्ब के रॉ मटेरियल है, जो बल्ब को बनाने में इस्तेमाल किये जाते हैं।

LED बल्ब में इस्तेमाल मशीने खरीदना 

LED बल्ब के मैन्युफैक्चरिंग में कुछ जरूरी मशीन इस्तेमाल की जाती है, जिनके द्वारा इन एलईडी बल्ब की मैन्यूफैक्चरिंग का काम किया जाता है। ये मशीने जो उपयोग की जाती है – एलईडी बल्ब बनाने की मशीन कितने की है?

पंचिंग मशीन – 800

टिक्की फिटिंग मशीन- 12000

हीट सिंक बल्ब मेकिंग मशीन- 3000

ये सब मुख्य मशीन होती है, जो एलईडी बल्ब में इस्तेमाल की जाती है। ये एलईडी बल्ब मैन्युफैक्चरिंग किट 35 रुपये/ किट ऑनलाइन मौजूद है

ब्रांडिंग करना व मार्केटिंग करना

अपने एलईडी के बिजनेस को मार्किट में एक पहचान व भरोसा दिलाने के लिए मार्केटिंग व ब्रांड देना बहुत अहम होता है, जिससे ज्यादा से ज्यादा ग्राहको को अपने बिजनेस की ब्रांड के तरफ आकर्षित किया जा सकते। ब्रांड की प्रिंट के लिए लैज़र प्रिंटिंग मशीन का इस्तेमाल करके किसी भी मेटल पर प्रिंट करके ब्रांड को मार्केट में पहचान दिला सकते है।

मार्केटिंग के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीको का इस्तेमाल करके मार्केटिंग करनी चाहिए। ऑनलाइन में सोशल वेबसाइट व नेटवर्किंग में बिजनेस add डालकर। ऑफलाइन में पम्पलेट, बैनर, बिजनेस कार्ड को बनवाकर मार्केटिंग की जा सकती है।

LED बल्ब की मैन्यूफैक्चरिंग करके मार्केट थोकविक्रेता को बेचना व फिक्स कस्टमर को बेचना

LED बल्ब मैन्युफैक्चरिंग के बाद अपने फिक्स कस्टमर या थोकविक्रेता को बेचकर अपने ब्रांड को मार्किट तक पहुचाना पड़ता है।

मुनाफा कमाना

थोकविक्रेता को अपने ब्रांड का LED बेचकर अच्छा मुनाफा कमाया जाता है, जिससे बिजनेस को आगे बढाने में मदद मिलती है, व ग्राहको को व ब्रांड को मार्किट में अच्छी पहचान बनाने में मदद मिलती है। इस क्रम में बिजनेस को सेटअप करके कोई भी व्यक्ति इस एलईडी बल्ब मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस को शुरू कर सकता है व एलईडी बल्ब का बिजनेस काम लागत ज्यादा मुनाफा दिलाने वाला बिजनेस है, जिसकी तरफ आज बहुत लोग आकर्षित हो रहे है, व अच्छा मुनाफा कमा रहे है।

यह भी पढ़े : अगरबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

एलईडी बल्ब बनाने की विधि क्या है? LED bulbs manufacturing Process in Hindi

LED बल्ब बिजनेस में बल्ब की मैन्यूफैक्चरिंग निम्न तरह की जाती है-

  • सामग्रियों का चयन जिसमे ड्राइवर, सोल्ड़िंग वायर, सोल्ड़िंग पेस्ट, MC PCB, बॉडी, टिक्की, होल्डर, व अन्य चीज़े ले।
  • सबसे पहले MC PCB के बैक साइड में हीट सिंक लगाते है, जिससे हीट ज्यादा न हो बल्ब में।
  • हीट सिंक लगाने के बाद MC PCB को एल्युमिनियम टिक्की पर उभरे हुए साइड पर लगा देते है, व स्क्रू फिटिंग की मदद में MC PCB के मिडिल होल को सही से सेट करते हुए, स्क्रू को स्क्रू फिटिंग मशीन द्वारा फिट कर देते है।
  • स्क्रू फिट करने के बाद ड्राइवर को MC  PCB के मिडिल होल से उसके वायर को ले जाकर पॉजिटिव वायर को MC PCB के पॉजिटिव sign पर, व नेगेटिव वायर को उसके नेगेटिव sign पर आयरन सोल्ड़िंग मशीन की मदद से सोल्ड़िंग मशीन को हीट करके फिट कर लेते है।
  • अब ड्राइवर के दूसरे end  को डिफ्यूजर या बॉडी के निचले पार्ट में बड़े होल साइड से डालकर, ड्राइवर के वायर को होल्डर में वायर सोल्ड़िंग मशीन की मदद से जोड़ लेते है।
  • पंचिंग मशीन से होल्डर को फिट करके तैयार कर लेते है।
  • टिक्की को टिक्की फिटिंग मशीन की मदद से अच्छे से बॉडी में फिट कर लेते है।
  • लास्ट में बॉडी के गोल पार्ट को भी फिट करके बल्ब को तैयार कर लिया जाता है।
  • बल्ब की बॉडी पर अपने ब्रांड के लोगो लेज़र प्रिटिंग मशीन से प्रिंट कर पैक कर मार्किट में बेचकर मुनाफा कमा लिया जाता है।

LED बल्ब बिजनेस व मैन्युफैक्चरिंग में लागत कितनी लगती है?

LED बल्ब बिजनेस में लागत का आधार है-

  • रॉ मटेरियल
  • मशीने
  • वर्कर सैलरी
  • सेटअप
  • पंचिंग मशीन – 800

टिक्की फिटिंग मशीन- 12000

हीट सिंक बल्ब मेकिंग मशीन- 3000

लेज़र प्रिंटिंग मशीन भी सेकेण्ड हैंड भी ले तो सस्ते में मिल सकती है। ये सभी मशीन एक बार लागत लगाने वाली लागत होती है।

इसके अलावा मैन पावर सैलरी, रॉ मटेरियल में 35 रुपए/ किट की दर से देखे तो अधिकतम रॉ मटेरियल में लागत शुरुआती बिज़नेस में 1000 किट या रॉ मटेरियल व सैलरी मासिक 5000 से 10000 के लगभग लगेगी।

शुरुआत के बिजनेस में अधिकतम अधिकतम लागत 120,000 से 150,000 में ये बिजनेस शुरू किया जा सकता है। और सबसे मुख्य बात इस बिजनेस में वाट के हिसाब से किट की प्राइस भी रहती है, लागत भी लगती है।

यह भी पढ़े : जीन्स पैंट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

LED बल्ब Manufacturing बिजनेस में कितना मुनाफा होता है

सामान्य प्रकार के सभी बल्ब से अधिक चलने वाला बल्ब एलईडी बल्ब हैं। लगभग 50000 घंटे तक एलईडी बल्ब को जलाया रखा जा सकता है। इस बल्ब का प्रयोग 15 से 25 साल तक भी किया जा सकता है यदि 4 से 5 घंटे प्रतिदिन प्रयोग किया जाए।

LED बल्ब के बिजनेस कम लागत में ज्यादा मुनाफा देने वाला बिजनेस है, अगर एक बल्ब की कीमत 100 रुपये है, व 10 से 20 बल्ब भी बिक रहे, तो एक दिन में बल्ब बिक्री द्वारा 1000 से 2000 के करीब मुनाफा हुआ तो, मासिक 30000 से 40000 तक मुनाफा कमाया जा सकता है। एक बार एलईडी बल्ब में निवेश कर 3 से 4 साल तक इससे लाभ उठाया जा सकता है

अलग अलग ब्रांड व वाट के बल्ब की प्राइस भी अलग अलग होती है। इस प्रकार LED बल्ब का बिजनेस काम लागत ज्यादा मुनाफा दिलाने वाला बिजनेस है, जिसकी तरफ आज बहुत लोग आकर्षित हो रहे है, व अच्छा मुनाफा कमा रहे है।

FAQ:

LED क्या है इसके मुख्य उपयोग क्या है?

LED एक प्रकाश विद्युत उत्सर्जक होता है, इसमें विद्युत धारा को प्रकाश में बदलकर प्रकाश या रोशनी देता है। ये एक p-n डायोड होता है (डायोड means +ve चार्ज रखने वाला)। LED में अर्धरचालक के रूप में गैलियम आर्सेनाइड या इरीडियम आर्सेनाइड होता है, जो प्रकाश को देता है।

एलईडी बल्ब कितने का मिलता है?

LED की प्राइस वाट के अनुसार व क़्वालिटी के आधार पर न्यूनतम 75 रुपये से 699 तक की होती है। Amazon पर भी इसकी प्राइस आप देख सकते है

एलईडी बल्ब की असेम्बली में इस्तेमाल सामग्रियों के नाम क्या है?

एलईडी बल्ब की असेम्बली में इस्तेमाल सामग्री सोल्ड़िंग आयरन, सोल्ड़िंग पेस्ट, स्क्रू, सोल्ड़िंग वायर  मुख्य होते है।

LED का फुल फॉर्म क्या होता है?

LED का फुल फॉर्म light emitting diode होता है।

LED बल्ब नार्मल बल्ब से क्यों अलग है?

LED बल्ब पावर consumption में नार्मल बल्ब से बहुत कम है। अर्थात अगर नार्मल 1 बल्ब 100 वाट ले रहा, तो 10 LED 100 वाट लेंगे। बिजली बचत में इसका अहम रोल होता है।

LED का उपयोग कहा करते है

LED का उपयोग मुख्य रूप से टेलीफोन, डिजिटल घड़ी, कैलक्यूलेटर, स्विच बोर्ड जैसी जगहों पर किया जाता है।

LED बनाने के 9 वाट की किट कितने की मिलती है

लेड बनाने की 9 वाट किट में भी सभी सामग्री जैसे ड्राइवर, टिक्की, एल्युमिनियम होल्डर, बॉडी,  MC PCB मौजूद होती है, जो अमेज़न में भी उपलब्ध है-

निष्कर्ष:

काफी कम इन्वेस्टमेंट कर आप इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। इस बिजनेस को अच्छे से करने पर आप अच्छी खांसी कमाई कर सकते हैं। हालांकि एलईडी बल्ब बनाने का बिजनेस को करना इतना भी आसान नहीं है, क्योंकि बाजार में प्रतिस्पर्धा बहुत बढ़ गई है। लेकिन यदि आप इस बिजनेस को चलाने में सफल रहते हैं तो अब बहुत अच्छी कमाई इस बिजनेस के थ्रू कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए इतनी अधिक जमीन की आवश्यकता नहीं होती है। छोटे एवं बड़े दोनों स्तर पर इस बिजनेस को स्टार्ट किया जा सकता है।

उम्मीद करते हैं कि आपको यहां बताए गए LED bulbs manufacturing business kaise karen? Full details in Hindi की जानकारी पसंद आयी होगी। इस जानकारी की मदद से आप आसानी से LED bulbs manufacturing business शुरू कर सकते हैं। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और विभिन्न प्रकार के बिजनेस से जुड़े टिप्स के प्राप्त करने के लिए हमारे आर्टिकल के साथ बने रहे।

अन्य पढ़े :

प्लाईवुड बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें

नोटबुक मेकिंग बिजनेस कैसे शुरू करें

फर्नीचर बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *