कम पूंजी में कौन सा व्यापार करें? व्यापार के विचार

Kam Punji me Konsa Business Kare – आजकल हर कोई आर्थिक रूप से स्वतंत्र और सुरक्षित होना चाहता है। हाउसवाइफ से लेकर छात्र तक सभी ऐसे व्यापार के विचारों के बारे में सोचते रहते हैं जो कम पूंजी में काम करने की आजादी के साथ-साथ मुनाफा भी दे। आजकल व्यापार के लिए पैसों से ज्यादा सही विचार और उसके सही इंप्लीमेंटेशन की जरूरत होती है।

अगर आप बिजनेस करने और उद्यमी बनने का पैशन रखते हैं तो पूंजी की कमी आपके आड़े नहीं आ सकती। अगर आप कम पूंजी का व्यापार खोज रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं, इस लेख में आज आपको ऐसे व्यापार विचार की जानकारी दूंगा जिसे आप कम पुंजी में आसानी से शुरू कर सकते है।

व्यापार शुरू करने से पहले मन में यह बात हमेशा आती है की कौन सा व्यापार करें और कैसे करें, आइए आपको बताते हैं कि आप कम पूंजी में व्यापार कैसे कर सकते हैं।

कम पूंजी में शुरू होने वाला व्यापार आइडियाज | Low Investment Small Business Ideas in Hindi

Low Investment Small Business Ideas in Hindi

1. अगरबत्ती बनाने का व्यापार

अगरबत्ती का व्यापार बहुत ही सफल है और इसे कम पूंजी में बहुत ही आसानी से किया जा सकता है। अगरबत्ती को मशीन से बनाया जाता है और हाँथ से भी, हाँथ से बनाने में बहुत समय लगता है और एक दिन में आप 20 kg से ज्यादा नहीं बना सकते। अगर आप अगरबत्ती को मशीन से बनाते हैं तो आप एक दिन में कम से कम 100 kg बना लेंगे।

1 kg में सब कुछ खर्चा हटा के 12 रुपये का मुनाफा होता है, तो आप जोड़ सकते हैं की 100 kg में 1200 रुपये का मुनाफा होगा वोभी एक दिन में। एक आटोमेटिक मशीन की कीमत 1 लाख 20 हजार है जिससे एक दिन में 100 kg अगरबत्ती बनती है। 60 हजार की भी मशीन आती है लेकिन उससे एक दिन में 100 kg नहीं बन पायेगा। यह कम पूंजी वाला व्यापार बहुत ही अच्छा है और आप इसमें विचार करे और एक्शन जल्दी लें।

आगे पढ़े : अगरबत्ती बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें?

2. फूड बिजनेस (रेस्तरां, आउटलेट)

भारत में रेस्तरां का बिजनेस हमेशा सफल साबित हुआ है क्योंकि अच्छा और स्वादिष्ट खाना हर किसी की जरूरत है। खाने-पीने का छोटा स्टॉल हो या कोई बड़ा रेस्तरां, लोग स्वादिष्ट खाने की तलाश में वहां पहुंच ही जाते हैं। ऐसे आउटलेट या रेस्तरां खोलने में सबसे अहम भूमिका लोकेशन की होती है।

जैसे स्टूडेंट एरिया में सस्ते और साफ-सुथरे खाने की ज्यादा डिमांड होती है, ऐसे में यहां खाने-पीने के छोटे स्टॉल या आउटलेट काफी हिट साबित हो सकते हैं। वहीं, पॉश इलाकों में एक शानदार रेस्तरां खोलना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। थीम बेस्ड रेस्तरां भी आजकल काफी पसंद किए जा रहे हैं।

बिजी लाइफस्टाइल के कारण लोगों को घर में खाना बनाने के लिए ज्यादा समय नहीं मिल पाता इसलिए वे अक्सर फूड आउटलेट या रेस्तरां का सहारा लेते हैं इसलिए रेस्तरां का बिजनेस हमेशा सफल होता है। खाने पीने के होटल का व्यापर बहुत ही अच्छा है और आप इस व्यापर को कम पूंजी से शुरू कर सकते हैं और बाद में धीरे धीरे आगे लेजाएं।

आगे पढ़े : भारत में रेस्टोरेंट बिजनेस कैसे शुरू करें?

3. हैंडीक्राफ्ट या हैंडमेड सामान

हैंडीक्राफ्ट या घर में कोई सजावट का सामान बनाने में कोई पूंजी लगाने की जरूरत नहीं होती। ये सामान अधिकतर घर में रखी हुई चीजों से ही बन जाती है। ऑनलाइन कई ऐसी जगहें मौजूद हैं जहां आप अपने हैंडमेड प्रोडक्ट आसानी से बेचकर पैसे कमा सकते हैं। Flipkart, Amazon एक ऐसा ही ऑनलाइन मार्केट है जहां आप प्राकृतिक और आर्गेनिक चीजें जैसे लोशन, कैंडल, हैंडमेड ज्वेलरी से लेकर बच्चों के खिलौने आदि बनाकर बेच सकते हैं। ऐसे ही अन्य ऑनलाइन मार्केट में अपने हैंडीक्राफ्ट बेचकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

आगे पढ़े : आर्टिफिशियल हैंडमेड गहने का व्यवसाय कैसे शुरू करें?

4. अपनी सर्विस बेचने का व्यापार करें

कम पूंजी में व्यापार करने का सबसे अच्छा तरीका है सर्विस बेचना। आप किसी भी कार्य में दक्षता रखते हैं उससे संबंधित सर्विस आप लोगों को बेच सकते हैं। अगर आपके पास अकाउंट्स की अच्छी जानकारी है तो आप किसी एजेंसी या फर्म को अपनी सर्विस ऑफर कर सकते हैं।

जब आप कोई सर्विस देने का व्यापार करते हैं तो ये जरूरी है कि आपका काम और आपकी कंपनी का नाम सबके सामने आए। ऑनलाइन कुछ ऐसे वेबसाइट हैं जो अपने सर्विस को लोगों के बीच फ्री में प्रमोट करती है। इनमें Fiverr, Craigslist, Skillshare शामिल है।

5. फर्नीचर मैन्युफैक्चरिंग का व्यापार

पिछले कुछ दशकों में रियल स्टेट मार्केट में आई तेजी के कारण फर्नीचर उत्पादन का व्यापार काफी फायदेमंद साबित हो रहा है। जब भी कोई नया फ्लैट खरीदता है तो उसे अपना घर फर्नीश करने के लिए नए फर्नीचर की जरूरत हेती है। फर्नीचर उत्पादन और रीटेल ब्रिकी में प्रोफिट मार्जिन करीब 15 से 20 फीसदी तक है।

फर्नीचर बिजनेस तभी सफल हो सकता है जब आपके पास नए-नए डिजाइन के फर्नीचर हमेशा मौजूद हों। इसके लिए आपके पास क्रिएटिव कारपेंटर या फर्नीचर डिजाइनर होना चाहिए। सफल फर्नीचर बिजनेस के लिए वेयरहाउस सुरक्षित होना जरूरी है।

आगे पढ़े : फर्नीचर बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें?

6. एक बढ़िया बिजनेस प्लान बनाएं

अगर आपके पास एक बढ़िया व्यापार का आइडिया है लेकिन आपके पास कम पूंजी हैं तो शुरुआत करने के लिए सबसे पहले बिजनेस प्लान बनाएं। अगर आपका बिजनेस प्लान अच्छा है और उसका प्रेजेंटेशन बेहतरीन है तो मार्केट में कई प्राइवेट इक्विटी फर्म आपके आइडिया में निवेश करने के लिए तैयार बैठे हैं।

वहीं, FICCI और CII जैसी एजेंसियां हमेशा पिच प्रेजेंटेशन कराती रहती है जहां आप अपना बिजनेस प्लान प्रेजेंट कर निवेशकों को लुभा सकते हैं। अगर आप बिना पैसों के बिजनेस करना चाहते हैं तो अपना बेहतरीन बिजनेस प्लान तैयार रखिए।

7. ई-कॉमर्स और इंटरनेट करेंगे मदद

अगर आपको बिन पैसों के बिजनेस कर पैसे कमाना चाहते हैं तो ई-कॉमर्स और इंटरनेट आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं। आप अमेजन, फ्लिपकार्ट या ई-बे जैसे ई-कॉमर्स साइटों पर एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा पैसे कमा सकते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग के लिए ज्यादातर लोग ब्लॉग का इस्तेमाल करते हैं जिसमें वे किसी ऑनलाइन प्रोडक्ट को अपने ब्लॉग पर रेकमंड करते हैं।

रिकमेंडेशन के साथ-साथ आप उस प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक को भी वहां अटैच करते हैं। जब आपका कोई विजटर एफिलिएट लिंक को क्लिक करके उस ऑनलाइन प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उस प्रोडक्ट की कीमत में से कुछ कमिशन प्राप्त होता है। अगर लिखना आपका पैशन है तो ब्लॉग लिखकर आप काफी पैसे कमा सकते हैं।

8. सरकारी योजनाएं

केंद्र सरकार और राज्य सरकार छोटे स्तर पर बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए कई स्कीम के तहत उद्यमियों को पैसा देती है। ये स्कीम उद्यमी को सीड फंडिंग (Seed Funding) देते हैं और साथ ही बैंक लोन भी दिलवाते हैं जिससे कोई भी अपना व्यापार शुरू कर सकता है। इसके लिए आप अपने नजदीकी एमएसएमई कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। यहां आपको सीड फंडिंग के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।

9. इवेंट मैनेजमेंट

इवेंट मैनेजमेंट हमेशा से ही भारत में एक सफल बिजनेस रहा है। चाहे वो कोई शादी समारोह हो या कंपनी का प्रोडक्ट लांच हो या कोई अन्य कार्यक्रम हो, लोग हमेशा चाहते हैं कि उनका आयोजन बेहतरीन तरीके से किया जाए। किसी भी कार्यक्रम का आयोजन करना काफी मुश्किल भरा काम होता है इसलिए आजकल लोग ज्यादातर इसके लिए इवेंट मैनेजमेंट करने वाली कंपनी से संपर्क करते हैं।

इस बिजनेस को सफल बनाने में क्रिएटिविटी की बेहद अहम भूमिका होती है। किसी भी कार्यक्रम के आयोजन करने का आपका विचार जितना आकर्षक और कम खर्चीला होगा उतना आप इस बिजनेस में सफल हो पाएंगे। इवेंट मैनेजमेंट करने के लिए किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं होती। इसके लिए सिर्फ स्थानीय स्तर पर विभिन्न बिजनेस और कामगारों के साथ नेटवर्क बनाने की जरूरत होती है।

आगे पढ़े : इवेंट मैनेजमेंट बिजनेस कैसे शुरू करें?

10. कंसल्टेंसी

कंसल्टेंसी का व्यापार भारत में काफी सफल हुआ है। इस बिजनेस को सफल बनाने के लिए किसी खास क्षेत्र का अनुभव और ज्ञान होना बेहद जरूरी है। इसमें ज्यादा निवेश करने की जरूरत नहीं पड़ती। कंपनियां मार्केट में मौजूद सबसे अच्छे कर्मचारियों को हायर करना चाहती हैं।

ऐसे में आप कंपनियों को विभिन्न स्तरों पर टेस्ट लेने जैसी सुविधाएं देकर उनसे अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इंजीनियरिंग, मार्केटिंग और साइंटिफिक इंडस्ट्री के क्षेत्र में कंसल्टेंसी और कॉन्ट्रैक्टिंग के काम की काफी डिमांड है। इस बिजनेस में न्यूनतम ब्रेक इवन पीरियड 2 महीने का होता है और इससे जल्द फायदा कमाया जा सकता है।

11. एडवरटाइजमेंट एजेंसी

एडवरटाइजमेंट एजेंसी भारत में हमेशा से ही फायेदमंद व्यापार रहा है। इंटरनेट क्रांति के कारण ऑनलाइन मार्केटिंग सर्विस शुरू होने से इस बिजनेस का व्यापक विस्तार हो गया है। क्रिएटिव आइडिया ही एडवरटाइजमेंट की जान होती है। आपके आइडियाज जितने नए और इनोवेटिव होंगे मुनाफा उतना ज्यादा होगा।

पुराने बिजनेस घरानों के साथ-साथ नए स्टार्टअप को भी हमेशा एडवरटाइजमेंट और मार्केटिंग स्ट्रैटेजी की जरूरत होती है। एडवरटाइजमेंट बिजनेस में प्रोफिट मार्जिन प्रति वर्ष 15 से 25 फीसदी तक हो सकता है। ऑनलाइन मार्केटिंग में एडवरटाइजमेंट की कीमत कम होने के कारण एडवरटाइजमेंट एजेंसी को काफी फायदा मिल रहा है।

आगे पढ़े : एडवरटाइजिंग एजेंसी बिजनेस कैसे शुरू करें?

निष्कर्ष:

अगर आपके पास कम पूंजी में व्यापार के विचार है तो आप उन विचारो को निचे दिए गए comment section में हमसे शेयर कर सकते हैं। अगर आप अभीभी सोच रहे हैं की कौन सा व्यापार करे तो आप हमे अपने कुछ विचार बताइये, हम आपकी मदद करेंगे।

अन्य लेख पढ़े:

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *