फर्नीचर की दुकान कैसे खोले | Furniture Shop Business Ideas in Hindi

फर्नीचर के सामान की दुकान कैसे खोले? Furniture Store Business in Hindi

आम जिन्दगी मे फर्नीचर ऐसी चीज है जिस के बिना एक घर या दफ्तर पुरा नही माना जा सकता। फर्नीचर में देखा जाये तो बहुत सी चीजें शामिल होती है। सोफ़ासेट, अल्मारी, टेबल, कुर्सी, बेड, सेन्टर टेबल, साइड टेबल और ऐसी बहुत सी चीज है जो की हर घर या दफ्तर में जरुरी होती है। वैसे देखा जाये तो इन की मौजुदगी से ज्यादातर लोग प्रभावित नही होते है पर इन की गैरमोजुदगी जरुर खलती है।

इस हिसाब से देखा जाये तो फर्नीचर का बिजनेस एक बहुत ही लाभदायक हो सकता है पर आप को उस का नोलेज होना जरुरी है। आप कहां से फर्नीचर लायेंगे, कैसे शॉप की मार्केटींग होगी, किन किन बातो का आप को ख्याल रखना होगा, शॉप कहां पर होनी चाहीये, कितनी बडी शॉप होनी चाहीये, किस तरहा का फर्नीचर आप बेचेंगे, कौन कौन से लाइसेंस आप को लेने होंगे और इस बिजनेस का फ्यूचर कैसा है

ये सारी बाते आप को फर्नीचर की दुकान खोलने से पहले सोचनी चाहिये। आइये आपको इनमें से चंद मुद्दो पर अवगत कराते है ताकी आप अपने शॉप के सपने को साकार कर सके।

Table of Contents

फर्नीचर शॉप बिजनेस से जुड़ी हुई कुछ जरूरी बातें 

बिजनेस का नाम फर्नीचर की दुकान
कैसे शुरू करें उचित बिजनेस प्लान बना कर 
बिजनेस में लगने वाली लागत मिनिमम 5 लाख रुपए 
प्रॉफिट 2-3 लाख रुपए 
लोकेशन  मार्केट में जहां कस्टमर आसानी से पहुंच सकें 
बिजनेस लाइसेंस शॉप एन्ड एस्टाब्लिश्मेन्ट लाइसेंस और जीएसटी रजिस्ट्रेशन 

फर्नीचर शॉप बिजनेस का स्कोप

सबसे पहले ये जानना जरुरी है की इस बिजनेस का फ़्युचर क्या रहेगा और क्या ये बिजनेस प्रोफ़ीटेबल है। वैसे देखा जाये तो बढती आबादी और लोगो कि आय के हिसाब से काफी सारे लोग फर्नीचर नया लेना और बदलना पसंद करते है। हालांकी ये कोइ रोजमर्राह की चिज नही है तो लोग चंद सालो मे एक बार खरीदते है।

स्कोप के हिसाब से अगर देखा जाये तो ये अच्छा बिजनेस है पर आप को इस बिजनेस को जमाना आना चाहिये और काफी महेनत करने की तैयारी रखनी चाहिये। अगर देखा जाये तो स्कोप निर्भर करता है की आप किस तरह के फर्नीचर में डील करते है। पर ये जरुर कहा जा सकता है की इस बिजनेस का स्कोप भारत में अभी भी बहुत है और इसी लिये काफी सारी कंपनीयां भी इस मार्केट में लीडर है।

फर्नीचर की दुकान के लिए सही लोकेशन क्या होना चाहिए

शॉप को शुरू करने से पहले आप को ये मालूम होना चाहिये की आप का जो क्स्टमर होगा वो कौन से वर्ग से होगा। अगर आप डिजाइनर फर्नीचर में जा रहे हो तो आप को एक हाइ प्रोफ़ाइल एरीया में शॉप चाहिये वर्ना सामान्य फर्नीचर के लिये आप कोई भी मुख्य मार्ग पर हो ऐसी शॉप ले सकते है।

अगर आप कहीं अंदरुनी हिस्से में शॉप लेते है तो आप को डाइरेक्ट कस्टमर का फ़ायदा कम मिलेगा जिस से आप का बिजनेस प्रभावित हो सकता है। अगर आप कोइ बहुमंजीला इमारत में शोप लेते है तो जरुरी है की आप का शोप ग्राउन्ड फ़्लोर पर हो ताकि कस्टमर सीधा शोप के भीतर आकर प्रोड्क्ट्स को देख सके।

अगर आप का शॉप तीसरी या उस से उपर की मंजिल पर रहा तो कस्टमर का आना मुश्किल हो जायेगा और आप के बिजनेस पर इसका उल्टा असर हो सकता है। शॉप की जगह और एरीया बिजनेस के ग्रोथ में बहुत अहम रोल अदा करते है और इसीलिये शॉप का चयन बहुत ही संभालकर करना होता है। आप आसानी से शॉप की जगह बदल नही पाओगे तो पूरा अभ्यास करने के बाद ही एक शॉप को पसंद करे जहां आप बिजनेस को अच्छे से ओपरेट कर सके।

यह भी पढ़े : फर्नीचर बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

फ़र्नीचर की दुकान पर रखने के लिए फर्नीचर के प्रकार 

जब आप अपनी फर्नीचर की दुकान ओपन करेंगे तो इसके लिए आपको पहले यह तय करना होगा कि आप केवल एक तरह का फर्नीचर अपनी शॉप पर रखना चाहते हैं या फिर कई प्रकार का। फर्नीचर कई तरह के होते हैं जैसे कि –

लेदर से बना फर्नीचर 

लेदर फर्नीचर थोड़ा महंगा होता है लेकिन जो लोग क्वालिटी में यकीन रखते हैं वो इसे ही लेना पसंद करते हैं। ‌इस तरह का फर्नीचर देखने में तो आकर्षक लगता ही है लेकिन साथ ही साथ यह आपके घर को एक मॉडर्न लुक भी प्रदान करता है। घरों के अलावा ऑफिसों में भी लेदर फर्नीचर का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है।

यही वजह है कि हर दिन इसकी डिमांड ज्यादा से ज्यादा बढ़ती जा रही है। ‌तो अगर आप अपनी शॉप पर लेदर फर्नीचर रखना चाहते हैं तो एक बात का विशेषतौर पर ध्यान रखें कि सारे डिजाइन काफी खूबसूरत होने चाहिएं। ऐसा इसलिए है क्योंकि अब मॉडर्न जमाना है और सिंपल और साधारण डिजाइनों के फर्नीचर को अब ज्यादातर लोग लेना पसंद नहीं करते।

स्टील से बना फर्नीचर 

आपका बजट यदि कम है तो ऐसे में आप स्टील के फर्नीचर का बिजनेस कर सकते हैं। इसमें आपको काफी फायदा मिलेगा क्योंकि आजकल लोग अपने घरों और ऑफिस के लिए स्टील से तैयार फर्नीचर का यूज़ करने लगे हैं। पर जब आप स्टील से बने हुए फर्नीचर का कारोबार शुरू करें तो इस बात का आप स्पेशली ध्यान रखें कि आपके डिजाइन मार्केट में बिल्कुल हटकर होने चाहिएं। ‌इस तरह से आपकी एक पहचान बनेगी और आपके कस्टमर भी बढ़ जाएंगे।

प्लास्टिक से बना फर्नीचर 

आजकल लोगों का रूझान प्लास्टिक फर्नीचर की तरफ भी बहुत ज्यादा हो गया है। ‌इसलिए मार्केट में इसकी डिमांड भी काफी बढ़ गई है। प्लास्टिक से बना हुआ फर्नीचर सस्ता होने के साथ-साथ वज़न में भी बहुत ही हल्का होता है। इसकी मेंटेनेंस बहुत ही आसान होती है और लोग अपने बजट के अनुसार प्लास्टिक से बने हुए फर्नीचर को खरीद सकते हैं। इसीलिए जब आप इस बिजनेस को शुरू करेंगे तो आपको इसमें निवेश भी बहुत ही कम करना पड़ेगा लेकिन हर महीने आपको आमदनी का एक बहुत ही बढ़िया मौका मिल जाएगा। ‌

लोहे से बना हुआ फर्नीचर 

यदि आप लोहे से बने हुए फर्नीचर का काम शुरू करते हैं तो इससे आपको काफी प्रॉफिट हो सकता है। लोहे से तैयार फर्नीचर जहां देखने में काफी खूबसूरत लगता है तो वहीं यह मजबूत भी बहुत होता है। एक बार खरीदने के बाद इसे काफी लंबे टाइम तक लोग अपने घरों में इस्तेमाल कर सकते हैं। ‌ इस तरह के फर्नीचर की डिमांड बड़े शहरों में तो है ही लेकिन इसके अलावा गांवों में भी लोहे के फर्नीचर का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है। अगर आप इस बिजनेस को करते हैं तो यकीन मानिए यह आपको बहुत ज्यादा मुनाफा देने वाला बिजनेस है। ‌

लकड़ी से बना हुआ फर्नीचर 

लकड़ी से बने हुए फर्नीचर की भी इन दिनों बहुत ज्यादा डिमांड है। वुडन फर्नीचर का इस्तेमाल आज से नहीं बल्कि काफी लंबे समय से लोग करते आ रहे हैं। इसकी वजह है कि लकड़ी से जो फर्नीचर तैयार होता है वह बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव और टिकाऊ होता है। लकड़ी से बने हुए बिजनेस के अंतर्गत आप अलमारियां, कुर्सियां, टेबल, सिंगल बेड, डबल बेड, सोफा सेट जैसी अनेकों तरह की चीजें अपनी दुकान में रख सकते हैं। 

बांस से बना हुआ फर्नीचर 

बांस यानि बैंबू आर्टिजन से जो फर्नीचर तैयार होता है वो काफी डेकोरेटिव होता है। लोग इस तरह के फर्नीचर को अपने घर को सजाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। बांस से बना हुआ फर्नीचर सुंदर तो होता ही है लेकिन बहुत लाइटवेट भी होता है। इसलिए लोगों की डिमांड को देखते हुए आप बांस से बने हुए फर्नीचर को अपनी दुकान में रख सकते हैं और मोटा मुनाफा कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े : प्लाईवुड बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

फर्नीचर की दुकान खोलने के लिए कितनी इन्वेस्टमेंट की जरूरत हो सकती है

कोइ भी बिजनेस की शुरुआत में इन्वेस्टमेंट करना पडता है पर हर बिजनेस में लगनेवाली राशी अलग अलग होती है। फर्नीचर शॉप का बिजनेस ऐसा बिजनेस है जिस में आप को कम से कम पांच लाख की राशी शुरुआत में लग सकती है। हालांकी वो निर्भर करता है की आप कितने बडे पैमाने पर शॉप शुरु कर रहे हो।

सबसे पहले आप को ये तय करना रहता है की आप कौन कौन से फर्नीचर में डील करेंगे। आप अगर डीझाइनर फर्नीचर में डील करे तो आप को एक बढीया सा शो रूम खोलना पडेगा और उस में डीझाइनर फर्नीचर लगाना पडेगा ताकि जो कस्टमर आये उसे फर्नीचर अच्छे से देखने को मिले।

अगर आप सामान्य घरेलु फर्नीचर में डील करना चाहते हो तो ये राशी कम हो सकती है। एक अच्छा सा शोरुम खोलने के लिये आप के पास कम से कम 1500 से 2500 स्क्वायर फ़ीट की जगह होनी चाहिये। अपना स्टॉक रखने के लिये आप को एक वेरहाउस भी चाहिये होगा। अगर आप कोमर्शियल फर्नीचर में डील करते है तो आप के पास उपयुक्त फर्नीचर होना चाहिये जो की इस क्षेत्र की जरुरत को पुरा कर सके।

फर्नीचर शॉप बिजनेस के लिए फाइनेंस

इस बिजनेस को जारी रखने के लिये और आगे बढ़ाने के लिये आप को अच्छा निवेश करना रहेगा। अगर आप के पास खुद की पुंजी है तो आप सारा एनालिसीस कर के लगा सकते है। आप के पास बेंक से ऋण लेने का विकल्प भी है। शॉप शुरू करने से पहले आप के पास सारे केल्क्युलेशन्स होने चाहिये की आप को कितनी पुंजी लगानी पडेगी, उस पर कितना सुद भरना पडेगा

अगर loan लिया है तो उस की किश्त कितनी आयेगी और कब तक में वो लोन भरपाइ हो जायेगा। इन सब गीनती के बाद ही आप आगे बढकर बिजनेस को शुरु कर सकते है। इन में से एक भी पोइन्ट अगर छुट गया तो आपको काफ़ी नुकसान भी सहन करना पड सकता है।

फर्नीचर की दुकान से कितना प्रॉफिट हो सकता है

कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले ये जानना बहुत ही जरुरी है की उस की प्रोफ़ीटेबीलिटी क्या है। फर्नीचर बिजनेस में आप 20 से 30 प्रतिशत मार्जिन रखकर चल सकते है। ये मार्जिन वैसे तो कम दीखता है पर क्युकी इस में हर एक आइटम की कीमत ज्यादा होती है आप अच्छा प्रॉफिट कर सकते है।

अगर आप डिजाइनर या कमर्शियल फर्नीचर में डील करे तो ये प्रॉफिट मार्जिन और बढ सकता है। अगर आप का खुद का मेन्युफ़ेक्चरींग युनिट हो तो और मुनाफा की आप उम्मीद रख सकते है।

फर्नीचर की दुकान के लिए जरुरी लाइसेंस

आप को शॉप शुरु करने के साथ ही कुछ कानुनी लाइसेंस भी लेने होंगे। आप को जीएसटी के लिये apply कर के जीएसटी नंबर लेना पडेगा और शॉप के लिये शॉप एन्ड एस्टाब्लिश्मेन्ट लाइसेंस भी लेना पडेगा। आप इस के लिये प्रोफ़ेशनल की सहायता भी ले सकते है जिस की थोडी फीस लगेगी पर आप को ये लाइसेंसे मिल जायेंगे जिस के बाद आप अपने बिजनेस को रफ़्तार दे सकेंगे।

आप को एक बिल बुक भी चाहिये जिस पर आपका जीएसटी नंबर होना चाहिये। अगर आप फर्नीचर का निर्यात करना चाहते है तो आप को एक्स्पोर्ट इम्पोर्ट लाइसेंस भी लेना होगा। अगर आप हेन्डीक्राफ़्ट फर्नीचर में डील करते हो तो आपको संबंधित सरकारी विभाग से भी लाइसेंस लेना होगा।

आप को विविध लाइसेंस अपनी शॉप पर इस तरह लगाने होते है की आम जनता को भी वो आसानी से दीखे। आप को अपना अकाउंट मेनेज करने के लिये एक CA या एकाउंटंट भी रखना होगा।

फर्नीचर शॉप बिजनेस की मार्केटींग है जरूरी

बिजनेस चाहे कोइ भी हो आप जब तक ग्राहको तक पहुंच नही पाते तब तक आप का बिजनेस आगे नही बढ सकता। इस के लिये जरुरी है की आप अपने फर्नीचर शॉप की अच्छी मार्केटींग करे। अगर आप मार्केटींग जानते है तो आप खुद एक योजना बनाकर आगे बढ सकते हो वर्ना आप कीसी प्रोफ़ेशनल्स की भी सहायता ले सकते हो।

इस दौर मे आप को ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनो मार्केटींग करना चाहिये। आप के बिजनेस की एक वेबसाइट भी आपको बनवानी चाहिये। आप पेंफ़्लेट्स, होर्डींग्स, बेनर्स, रोड शो इत्यादि के जरिये ऑनलाइन मार्केटींग कर सकते है। ऑनलाइन मार्केटींग के लिये आपको अपनी website का SEO( search engine optimization ) भी करवाना चाहिये। आप सोशल मिडीया की मदद से भी अपनी प्रोडक्ट्स का मार्केटींग कर सकते है।

अपनी फर्नीचर शॉप की बिक्री कैसे बढ़ाए

अब अगर आप ने शॉप शुरु भी कर दी है तो बात आती है बिक्री की। कोइ भी शॉप बिना सेल्स के नही चलती। आप के लिये अब जरुरी होगा की लोगो को पता चले की इस एरीया में ऐसी कोइ शॉप खुली है जहां फर्नीचर मिलता है। इस के लिये आप विविध माध्यमो की सहायता से लोगो से जुड सकते है।

आप डिस्काउंट ऑफर्स चला सकते है, नजदीक के एरिया में मार्केटींग कर सकते है। अगर आप कोमर्शियल फर्नीचर में डील करते है तो ऑफिस में जा कर बात कर सकते है, कोर्पोरेट टाइअप कर सकते है। आप events को sponsor कर के उन से जुड सकते है। नजदीक में चलनेवाले क्लबो में अपना प्रेजेंटेशन रख सकते है और मेंबर को ग्रुप डिस्काउंट ओफ़र कर सकते है। इस से आपका पर युनिट प्रोफ़िट कम हो सकता है पर कुल मिलाकर आप का सेल्स बढेगा और प्रोमोशन भी होगा।

कुछ जरूरी टिप्स

बिजनेस के बारे में कहा जाता है की शुरू करना तो आसान होता है पर उसे चलाना इतना आसान नही होता। इसी लिये नये बिजनेस को शुरू करने से पहले जरुरी है की आप को उस क्षेत्र का कोइ अनुभव हो या कोइ अनुभवी इन्सान आप के साथ जुडा हो। इस से आप को आनेवाली हर स्थिती का पहले से आकलन होगा और बिजनेस को कोइ दिक्कत नही आयेगी।

आप के पास सप्लाय लाइन, मेन्युफ़ेक्चरींग लाइन, मेन्टेनन्स, ट्रान्स्पोर्टेशन और मार्केटींग सब की यथा योग्य अनुसुची एवं संपर्क होने चाहीये की जीन की जरुरत बिजनेस में कभी भी हो सकती है।

बिजनेस शुरु करना अलग चीज है और उसे प्रोफ़ीटेबल बनाना अलग। आप को ये दोनो चीजे आनी चाहिये तभी ये बिजनेस आप को एक सही दीशा दे पायेगा।

FAQ:

Q: फर्नीचर का बिजनेस क्या है?

Ans: घरों, दुकानों और ऑफिसों को सजाने के लिए अलग-अलग तरह के सामान की जरूरत होती है जैसे की अलमारियां, कुर्सियां, शोकेस इत्यादि। 

Q: क्या फर्नीचर का बिजनेस करके मुनाफा कमाया जा सकता है?

Ans: जी हां बिल्कुल कमाया जा सकता है। 

Q: मैं फर्नीचर का बिजनेस शुरू करके कितनी कमाई कर सकता हूं?

Ans: तकरीबन 2 से 3 लाख रुपए तक की कमाई की जा सकती है। 

Q: क्या मैं अपने फर्नीचर के बिजनेस को ऑनलाइन भी ओपन कर सकता हूं?

Ans:जी हां, बिल्कुल शुरू किया जा सकता है। 

Q: क्या फर्नीचर के बिजनेस के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है?

Ans: जी हां इस काम को शुरू करने के लिए आपको अपना जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और इसके साथ-साथ आपको अपने बिजनेस का भी रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा। 

निष्कर्ष:

फर्नीचर की दुकान कैसे खोलें (Furniture Shop Business Ideas in Hindi) के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि आप किस तरह से इस कारोबार को कर सकते हैं। हमने अपने इस पोस्ट में आपको यह जानकारी दी कि आप किस तरह से एक सही प्लानिंग और सही स्ट्रेटजी से फर्नीचर शॉप को खोल सकते हैं। साथ ही हमने आपको इस बिजनेस में लगने वाली लागत के बारे में बताया और यह भी जानकारी दी कि इससे आपको कितना प्रॉफिट हो सकता है।

इसके अलावा जो भी जरूरी जानकारी फर्नीचर की दुकान खोलने के लिए आवश्यक है वो सब हमने आपको बताई। यदि आपको हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी हेल्पफुल लगी हो तो इसे उन लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें जो फर्नीचर बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं।

अन्य पढ़े :

घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें?

घर बैठे महिलाएं कैसे करें पैकिंग का काम

कम समय में ज्यादा पैसा कैसे कमाए

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *