दुबई में नौकरी चाहिए? Dubai Me Job Kaise Paye Full Information in Hindi
दोस्तो विदेश में जाकर पैसे कमाने का सपना आखिर कोन नही देखता और देखे भी क्यों न विदेशों में नौकरी करने के फायदे ही बहुत होते है। विदेश में जॉब करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि वहां पर मिलने वाले पैसे हमारे देश में आकर और बढ़ जाते है। विदेश में आपको नौकरी करते हुए ऐसी बहुत सी सुविधाएं मिलती है जो शायद इंडिया में नही मिलती।
विदेश में नौकरी करने की बात आती है तो दुबई में भी आपको बहुत अच्छी सैलरी पर आसानी से नौकरी मिल जाती है। अगर आपको भी दुबई में नौकरी चाहिए और भले ही आप काम पढ़े लिखे है तब भी ऐसे बहुत से काम है जो आप यहां कर सकते है। और अगर आप ग्रेजुएट है आपको इंग्लिश बोलने आती है फिर तो ये आपके लिए और भी अच्छा है।
अगर आप जानना चाहते है की दुबई में जॉब कैसे पाए (HOW TO GET A JOB IN DUBAI) तो आप बिलकुल सही लेख पर आए है क्योंकि इस लेख पर आपको दुबई में नौकरी कैसे पैसे के बारे में पूरी जानकारी आसान शब्दों में मिलेगी। आपको भी अगर दुबई में जॉब चाहिए तो आप इस लेख को पूरा पढ़ नीचे दिए गए लिंक से दुबई कंपनी जॉब्स अप्लाई ऑनलाइन कर सकते है।
Table of Contents
दुबई कैसे जाएं । दुबई में जॉब कैसे पाए । Dubai me Job Kaise Paye
अगर आप दुबई में नौकरी करना चाहते है तो आपको दुबई जाना होगा जिसके लिए सबसे पहले आपके पास पासपोर्ट होना जरूरी है। ये तो आप भी जानते है की देश से बाहर जाने पर पासपोर्ट ही आपके पहचान का आधार होता है। इसलिए सबसे पहले आप अपना पासपोर्ट बनवा लें।
इसके साथ ही दुबई में रहने के लिए आपको visa भी लगवाना होगा शुरुआत में आप कम से कम 3 महीने का visa जरूर ले। क्योंकि जब आप किसी नई जगह जायेंगे तो वहा पर सब कुछ समझने में और जॉब ढूंढने में आपको थोड़ा वक्त तो लग ही जायेगा। इसके बाद जब आपको जॉब मिल जायेगी तो आप वहा रहने का सोच सकते है।
दुबई में जॉब कैसे पाएं ये जानने से पहले दुबई कैसे जाना ये समझना जरूरी था। जो मैने आपको बता दिया। चलिए अब जानते है कि कैसे आप दुबई में जॉब ढूंढ सकते है और कैसे दुबई में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है। आप दुबई में नौकरी के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो ही तरीको से आवेदन दे सकते है। इसके बारे में विस्तार में आगे पढ़ें।
यह भी पढ़े : Airport में जॉब कैसे पाए?
दुबई में नौकरी चाहिए? दुबई में जॉब कैसे ढूंढे?
दुबई में नौकरी करने के लिए आपको अपनी skills पर भी ध्यान देना चाहिए। आपके अंदर अगर कोई स्किल है तो दुबई में जॉब पाना आपके लिए बेहद आसान हो सकता है। क्योंकि दुबई की कंपनी ऐसे लोगों को आसानी से काम देती है जिनके अंदर कोई स्किल हो। इसलिए आप इस पर जरूर ध्यान दे।
अगर आप अपने घर में बैठ कर दुबई में जॉब ढूंढना चाहते है तो, इसके लिए आपको गूगल पर बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेगी। अगर आप सही जगह और सही तरीके से जॉब ढूंढते है तो दुबई में नौकरी पाना ज्यादा मुश्किल काम भी नही है। जॉब ढूंढने के लिए आप इन वेबसाइट पर जा सकते है।
- Bayt.com
- indeed.com
- LinkedIn.com
- GulfTalent.com
इन सभी वेबसाइट पर जाके आप आसानी से दुबई में जॉब ढूंढ सकते है। इसके अलावा आप दुबई में जॉब पाने के लिए किसी जॉब कंसल्टेंसी की सहायता भी ले सकते है। क्योंकि ये बहुत सारी कंपनियों के संपर्क में होती है इसलिए इनकी मदद से आप आसानी से दुबई में जॉब ढूंढ सकते है।
दुबई में जॉब के लिए अप्लाई कैसे करें?
दुबई में जॉब ढूंढने के लिए आप गूगल पर ऊपर बताए गए वेबसाइट का नेम सर्च करके आसानी से जॉब ढूंढ सकते है इसके बाद आप किसी कंपनी द्वारा निकाली गई वैकेंसी के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आप उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
इसके अलावा अगर आपको किसी वैकेंसी के लिए ऑफलाइन आवेदन करना है इसके लिए आपको दुबई में जाना पड़ेगा वहा से आप किसी भी कंपनी द्वारा निकाली गई वैकेंसी के लिए ऑफलाइन आवेदन दे सकते है। आपको अपना रेज्यूमे और इंटरव्यू देना होगा जिसके बाद आप सिलेक्ट हो जाने पर आसानी से वहा नौकरी कर सकते है।
जॉब कंसल्टेंसी यह एजेंट की मदद से दुबई में जॉब कैसे पाए?
दुबई में जॉब कैसे पाए इसका एक तरीका तो अपने समझ लिया इसके अलावा Job Consultancy यह एजेंट की हेल्प से भी आप दुबई जा सकते है और दुबई में जॉब ले सकते है। आपको ऐसे बहुत से Job Consultancy यह एजेंट मिल जाएंगे जो लोगों को इंडिया से दुबई भेजते है और जॉब दिलवाते है इसके लिए वो आपसे पैसे लेते है।
लेकिन बहुत लोगों के साथ कई बार ऐसा धोखा कभी हो जाता है जब उनसे पैसे ऐंठ लिए जाते है और केवल एक महीने का वीजा लगाकर उन्हें दुबई ले जाया जाता है। और न ही इन्हे जॉब मिलती है। इसलिए आपको इस बात पर पूरी तरह से सचेत रहना है की कही आपके साथ फ्रॉड तो नही हो रहा ।
दुबई में जॉब करने के लिए दस्तावेज
- जैसा कि मैंने पहले ही बताया है विदेश जाने के लिए आपके पास पासपोर्ट जरूर होना चाहिए
- इसी के साथ आपके पास visa जरूर होना चाहिए।
- अगर आपके पास आपके पढ़ाई के सर्टिफिकेट और अपने कही काम किया है तो उस काम के अनुभव का प्रमाण पत्र आपको जॉब ढूंढने में बहुत मदद कर सकता है।
- आपके पास आपका मेडिकल सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। जिसमे आप पूरी तरह से सेहतमद बताया गया हो।
- आपके पास पासपोर्ट साइज की फोटो होनी चाहिए जो 2 या तीन महीने के अंदर ही ली गई हो।
- अगर आप ड्राइवर की जॉब करना चाहते है तो आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस जरूर होना चाहिए।
- दुबई में जॉब करने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 वर्ष तक ही होनी चाहिए।
दुबई में सबसे अच्छी नौकरी कोन सी है?
अगर आप दुबई जाकर वहा नौकरी करना चाहते है और ज्यादा पैसे कमाना चाहते है। तो आपके मन में ये सवाल तो आता ही होगा कि दुबई में सबसे अच्छी नौकरी कोन सी है। देखा जाए तो वही नौकरी सबसे अच्छी मानी जाती जिसमे काम भी आप आराम से कर पाए और जिसमे सैलरी भी अच्छी मिलती हो।
इसलिए मैंने पहले भी कहा कि दुबई में जॉब पाने के लिए आपके पास आपके अंदर कोई न कोई स्किल यह कोई Graduation (UG Degree) जरूर होनी चाहिए तभी आपको आसानी से और अपनी मन पसंद नौकरी मिलेगी। अब रह गई बात सैलरी की तो दुबई में अगर आप कम पैसे भी कमा रहे है तो वो भारत आकर कई गुना बढ़ जायेंगे इसलिए दुबई में कोई भी नौकरी अच्छी ही मानी जायेगी।
दुबई का 1 dirham भारतीय 22.24 रुपए के बराबर है तो आप खुद सोच लीजिए जो सैलरी आपको वहा मिलेगी वो इंडिया में आके बाइस गुना ज्यादा बढ़ जाएगी इस लिए दुबई में पढ़े लिखे लोग नौकरी करे या काम पढ़े लिखे हेल्पर, ड्राइवर, गार्ड बनकर नौकरी करे तो भी वो ज्यादा पैसे कमा सकते है। आइए अब दुबई में अलग अलग काम के लिए मिलने वाली सैलरी के बारे में जानते है।
यह भी पढ़े : भारतीयों के लिए विदेश में नौकरी कैसे पाएं?
दुबई में होटल मैनेजमेंट की जॉब और सैलरी
अगर आपने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया हुआ है तो आपको दुबई के होटल में बहुत अच्छी जॉब मिल सकती है। इस तरह की जॉब आप गूगल जॉब प्लेटफार्म पर आसानी से सर्च कर सकते है। दुबई के होटल में जॉब करके आप इंडिया के मुकाबले बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते है।
होटल मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद होटल में करने के लिए कई तरह की जॉब होती है अगर आपको अच्छी जॉब मिल जाती है तो आप 30 हजार से लेकर 1 लाख या इससे ज्यादा भी इंडियन रुपए कमा सकते है।
अगर आपको अपने लिए दुबई में होटल मैनेजमेंट की जॉब चाहिए तो आप नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक करने Job Search कर सकते है.
दुबई में ड्राइवर की नौकरी और सैलरी
अगर आप कम पढ़े लिखे है तब भी आप ड्राइवर की नौकरी करके अच्छे पैसे कमा सकते है। आप दुबई में ड्राइवर की जॉब गूगल पर ढूंढेंगे तो आपको इसकी बहुत सारी वैकेंसी आसानी से मिल जायेगी। लेकिन इसके लिए आपको ड्राइविंग अच्छे से आनी चाहिए।
Dubai me Driver ki salary लगभग 1900 UAE Dirham होती है। इसे अगर हम इंडियन रुपए में देखे तो यहां के हिसाब से यह 42,256 INR हैं। इसके अलावा और भी जॉब है जिसके लिए दुबई में इससे कम और इससे ज्यादा सैलरी भी मिलती है। जैसे: लेबर , प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन इत्यादि।
अगर आपको अपने लिए दुबई में ड्राइवर की नौकरी चाहिए तो आप नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक करने Job Search कर सकते है.
दुबई में हेल्पर की जॉब और सैलरी
दुबई में प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन या लेबर का काम करने के लिए बस आपको यह काम करना आना चाहिए। इसके बाद यह काम आपको दुबई में आसानी से मिल सकता है। लेकिन एक हेल्पर की सैलरी ड्राइवर की सैलरी से कुछ कम होती है।
Dubai me Helper ki salary लगभग 1100 UAE Dirham तक होती है जिसे अगर इंडियन रुपए में बदले तो ये 24,464 INR के बराबर होगी। दुबई में हेल्पर की जॉब करके आप चौबीस हजार रुपए तक कमा सकते है।
अगर आपको अपने लिए दुबई में हेल्पर की जॉब चाहिए तो आप नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक करने Job Search कर सकते है.
निष्कर्ष
आज आपने सीखा की कैसे आप अपने घर में बैठ कर भी दुबई में जॉब ढूंढ सकते है। किस तरह के काम के लिए आपको कितनी सैलरी मिलती है इसकी जानकारी भी आपको हो गई है ऊपर बताई गई सभी बातों पर ध्यान रखते हुए। आप भी आसानी से दुबई में नौकरी कर सकते है।
अगर आपको भी दुबई में नौकरी चाहिए तो आप इस लेख dubai me job kaise paye में बताएं गए वेबसाइट पर जाकर या किसी जॉब कंसल्टेंसी से संपर्क करके दुबई में आसानी से जॉब ढूंढ सकते है। वीजा, पासपोर्ट और मेडिकल सर्टिफिकेट से जुड़ी बातो का ध्यान आपको जरूर रखना है।
अन्य लेख पढ़े
Car driver job ke liye apply kar raha hun Sar Koi kam ho to bataiyega thank u
muje ek achi job chahiye
Helper koi bhi kam kuchh bhi kar lenge monthly salary Kitna hoga
Hi sir mujhe job chahie Dubai mein salary kitna milega
Dubai me salary ki baat kare to yah apki qualification par depend hogi minimum 30k plus se start hoti hai salary