पॉलिटेक्निक (Polytechnic) कोर्स क्या है कैसे करें पूरी जानकारी

Polytechnic क्या है कैसे करें? पूरी जानकारी हिंदी में – अगर हमसे कभी कोई छोटे पर पूछता था, बड़े होकर क्या बनोगे, तो हम सब झट से जवाब देते थे, कोई डॉक्टर, कोई इंजीनियर, कोई पायलट, कोई टीचर, व ऐसे ही बहुत सारे जवाब सुनने को मिलते है,

आज वर्तमान में 10th और 12th पास करने पर सबसे पहला सवाल यही पूछा जाता है, की आगे क्या करना है, और ये सुनते ही हम सब सभी के मन में एक ही सवाल उठता है, की आगे क्या किया जाए जिससे हम एक बेहतर कल को देख सके।

सबकी अपनी रुचि (interest) और अपनी कौशल (skill) होती है, और अनुसार हम सब कुछ करना भी चाहते है, कोई कुछ राय देता है तो कोई कुछ, कोई कहता है तैयारी कर लो, कोई पॉलीटेक्निक कर लो, अब पॉलीटेक्निक बहुत लोग ने कभी सुना ही नही होता है, की क्या होता है,

तो आज वो सभी लोग जो पॉलिटेक्निक के बारे में जानना चाहते है, पॉलिटेक्निक है क्या, कैसे होता है, क्या सब्जेक्ट है, पॉलिटेक्निक करने के क्या फायदे, Eligibility (योग्यता), Admission (प्रवेश) आदि के बारे में जान सकेंगे, और अपने कैरियर के सही चुनाव करने में मदद पा सकेंगे।

Table of Contents

पॉलिटेक्निक क्या है?  

पॉलिटेक्निक एक डिप्लोमा कोर्स है, जो 10th और 12th के बाद किया जाता है, जिसके द्वारा कोई भी छात्र अपने रुचि व पसंद से इंजिनीरिंग की किसी भी फील्ड में जैसे mechanical engineering , civil engineering, electrical engineering, chemical engineering व अन्य से डिप्लोमा कर सकते हैं

व इस डिप्लोमा को करने के बाद चाहे तो इंटर्नशिप कर सकते है, या बी टेक (b.tech) के 2nd year में सीधे admission ले सकते है, इस फील्ड में अपना कैरीयर बना सकते है, यह डिप्लोमा कोर्स 3 सालो का होता है, जिसमे प्रैक्टिकल तरह से सिखाया जाता है।

पॉलिटेक्निक को समझने के लिए इसके अर्थ को भी देख लेते है।

पॉलिटेक्निक का शाब्दिक अर्थ-

पॉलिटेक्निक दो शब्दों में मिलकर बना है, पॉली व टेक्निक, जिसमे पॉली का अर्थ है बहुत सारी और टेक्निक का अर्थ है कला या प्रैक्टिकल करके सीखना।अर्थात बहुत सारी कलाओ का प्रैक्टिकल तौर पर ज्ञान कराना या सिखाना, जिससे छात्र अपने भविष्य और करियर को उज्ज्वल बना सके।

पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन लेने का योग्यता (Eligibility for polytechnic)

किसी भी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले हमें उस कोर्स के योग्य (eligible) होना जरूरी है, बिना योग्यता के हम किसी भी कोर्स में एडमिशन नही ले सकते है। अतः पॉलिटेक्निक में एडमिशन के लिए निन्न योग्यता होना जरूरी है-

  • अभ्यर्थी का 10th या 12th पास होना अनिवार्य है।
  • अभ्यर्थी का academic मे कम से कम 35% मार्क होना चाहिए।
  • साइंस, मैथ और इंग्लिश सब्जेक्ट होना अनिवार्य है।
  • यदि आप 10वी पास है और पॉलिटेक्निक करना चाहते है तो कर सकते है यह तीन वर्ष का कोर्स होता है इसमें आपको इंटरमीडिएट की डिग्री हासिल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • यदि आप 12वी पास अर्थात इंटरमीडिएट के बाद पॉलीटेक्निक करने का सोच रहे है तो अच्छा है आपको सिर्फ 2 साल का कोर्स करना होगा, और पॉलीटेक्निक करने के बाद आसानी से जॉब मिल जाता है।

पॉलीटेक्निक में Admission (प्रवेश) कैसे होता है-

अन्य सभी कोर्स की तरह पॉलिटेक्निक में भी एक क्रमबद्ध (systematic) तरह से एडमिशन को किया जाता है।

  • 10th या 12th क्लास पास करे
  • पॉलिटेक्निक का एडमिशन फॉर्म फील करे
  • पॉलिटेक्निक का प्रवेश (entrance) एग्जाम दे
  • कॉउंसिल में शामिल होकर एडमिशन कराए

10th या 12th क्लास पास करे-

पॉलिटेक्निक में प्रवेश के लिए सबसे मुख्य योग्यता में दसवीं या बारहवी का पास होना अनिवार्य है, इसमें रुचि (interest) लेने वाले छात्र 10th पास करके इस डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश फॉर्म भरते है, व कुछ छात्र 12th पास करने के बाद पॉलिटेक्निक के एडमिशन फॉर्म भरते है।

ज्यादातर छात्र 10th पास करते ही पॉलिटेक्निक में प्रवेश के लिए रुचि लेते है, जिससे उनका 3 साल की बचत होती है, छात्रों को कोशिश करनी चाहिए कि बेहतर से बेहतर मार्क 10th या 12th क्लास मे ले आये, जिससे आगे पॉलिटेक्निक में एडमिशन में आसानी होगी।

पॉलिटेक्निक का प्रवेश (entrance) फॉर्म भरे-

10th पास करते ही अभ्यर्थी जिनका रुझान पॉलिटेक्निक कोर्स में होता है, उनको एडमिशन के लिए एंट्रेंस फॉर्म फील करना होता है व फॉर्म में अपना अकादमिक (academic) और कुछ फैमिली से जुड़ी, कुछ पहचान से जुड़ी जानकारियां देनी होती है

और फॉर्म की फीस 200 से 300 अपनी अपनी कैटेगरीज (ST/SC/OBC/जनरल व अन्य) के अनुसार देनी होती है और अपने मार्कशीट की फोटोकॉपी भी जमा करनी होती है, सभी जानकारियां बताई जाती है।

पॉलिटेक्निक का एंट्रेंस (entrance) एग्जाम दे-

फॉर्म भरने के बाद ही एंट्रेंस एग्जाम के पहले एडमिट कार्ड आपको दिया जाता है, जिसे लेकर ही एग्जामिनेशन हॉल में एंट्री दी जाती जाती है, जो आपकी पहचान को बताती है,

प्रवेश परीक्षा की डेट के अनुसार जिस अभ्यर्थी का सेंटर जिस भी कॉलेज में गया होगा, वह जाकर उस अभ्यर्थी को एग्जाम देना होना है, पॉलिटेक्निक के एंट्रेंस एग्जाम ऑफलाइन ही होते है, इसमें 120 वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ) होते है व इसकी समय सीमा 3 घण्टे होती है।

कॉउंसलिंग में शामिल होकर प्रवेश ले-

पॉलिटेक्निक का एंट्रेंस एग्जाम में जब अभ्यर्थी पास हो जाये, तो अभ्यर्थियों के लिए उनके रैंक के अनुसार अलग अलग दिन कॉउंसलिंग कराई जाती है, जिसमे छात्रों को उनके रैंक के अनुसार कॉलेज एलॉट (रैंक के अनुसार कॉलेज में सीट देना) किया जाता है और एडमिशन फीस जमा की जाती है।

छात्रों को उनके रैंक के अनुसार सरकारी और प्राइवेट कॉलेज की सीट दी जाती है, सरकारी कॉलेज के लिए रैंक अच्छी होना जरूरी है व बाद वाली रैंक को उनके अनुसार प्राइवेट कॉलेज की सीट दी जाती है। मुख्य रूप से ये 4 स्टेप होते है, जो पॉलिटेक्निक में एडमिशन के लिए अभ्यर्थी द्वारा किए जाते है।

यह भी पढ़े : 12th के बाद कौन सा डिप्लोमा कोर्स करें?

पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज : 

  • 10 वी या 12 वी की उतीर्ण पत्र
  • कास्ट सर्टिफिकेट व रेसिडेंशियल सर्टिफिकेट
  • वोटर आईडी कार्ड व आधार कार्ड
  • 2 पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • एडमिशन फीस 15000 से 30000 (प्राइवेट पॉलीटेक्निक कॉलेज फीस) शासकीय कॉलेज का राज्य सरकार द्वारा निर्धारित फीस।
  • जन्म प्रमाण पत्र।

पॉलिटेक्निक कॉलेज में कौन से ब्रांच में एडमिशन ले सकते है : 

पॉलिटेक्निक फील्ड में जाना चाहते है तो आप अपने सोच के अनुसार या,अपने पसंदीदा चीजों के बारे में सोचकर ही ब्रांच का चुनाव करे, क्योकि अपने पसन्द के अनुसार हम ब्रांच का चुनाव करते है तो हम उसमे बहुत अच्छा करते है ऐसे में आप अपनी पसंद का ब्रांच का चुनाव करे,

आप मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, IT इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग आदि में पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग कर सकते है, इसमें आप डिप्लोमा करते है तो आपको बहुत से फायदे हैऔर आप भविष्य में अच्छे जगह होंगे।

पॉलिटेक्निक कॉलेज के लिए क्या तैयारी करना पड़ता है?

पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन के लिए आपको ppt एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है, जिसका प्रमुख विषय हिंदी, इंग्लिस, जनरल स्टडीज, मैथ्स, केमिस्ट्री व फिजिक्स होता है

अलग अलग राज्य का अलग अलग परीक्षा पैर्टन है आप अपने राज्य के आधिकारिक वेबसाइट में इस बारे में जानकारी ले सकते है छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश में व्यापंम परीक्षा कराता है।

पॉलिटेक्निक कोर्स में कौन कौन से सब्जेक्ट (subject) होते है-

पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स के सब्जेक्ट जिन्हें छात्र अपनी रुचि के अनुसार ले सकते है, और अपनी पसंदीदा फील्ड में और बेहतर करने के लिए उस कला को प्रैक्टिकल तरह से सीखकर अपने भविष्य को बेहतर बनाते है, ये सब्जेक्ट (विषय) इस प्रकार है-

  • सूचना प्रौद्योगिकी
  • सिविल इंजीनियरिंग
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • केमिकल इंजीनियरिंग
  • कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग
  • आर्किटेक्चरल असिस्टेंटशिप
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • इंस्ट्रूमेंटेशन और नियंत
  • रासायनिक अभियांत्रिकी
  • डेयरी इंजीनियरिंग
  • कपड़ा प्रौद्योगिकी
  • कपड़ा रसायन
  • ग्लास और सिरेमिक इंजिनीरिंग
  • प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी
  • चमड़ा प्रौद्योगिकी
  • आंतरिक सजावट और डिजाइन
  • कृषि अभियांत्रिकी
  • फैशन डिजाइनिंग और गारमेंट टेक्नोलॉजी
  • पेंट टेक्नोलॉजी
  • पुस्तकालय और सूचना विज्ञान
  • गृह विज्ञान
  • सामग्री प्रबंधन
  • वाणिज्यिक अभ्यास
  • जन संचार
  • फार्मेसी
  • प्लास्टिक और मोल्ड प्रौद्योगिकी
  • कपड़ा डिजाइन
  • होटल प्रबंधन और खानपान सेवा
  • विमान रखरखाव
  • वैमानिकी
  • आधुनिक कार्यालय प्रबंधन और सचिवीय अभ्यास

ये डिप्लोमा इंजीनियरिंग और नॉन इंजीनियरिंग दोनों सब्जेक्ट विषय मे होता है, जिसे हज़ारो छात्र हर साल करते है।

पॉलिटेक्निक कोर्स की फीस-

पॉलिटेक्निक डिप्लोमा में अभ्यर्थी के रैंक के अनुसार उन्हें कॉलेज दिए जाते है, सबसे अच्छी रैंक वालो को सरकारी कॉलेज, उसके बाद कि रैंक वालो को अर्धसरकारी कॉलेज, और इससे भी बाद वाली रैंक के अभ्यर्थी को प्राइवेट कॉलेज की सीट दी जाती है,

इन तीनो कॉलेज में सरकारी कॉलेजों की फीस सबसे कम होती है, और सब से सबसे ज्यादा फीस प्राइवेट कॉलजो की होती है, जो इस प्रकार है-

यह भी पढ़े : नौकरी पाने के लिए बेस्ट कंप्यूटर कोर्स

सरकारी कॉलेजों की फीस-

सरकारी कॉलेज में फीस 8000 से लेकर अधिक से अधिक 10,000 होती है, स्कॉलरशिप्स होने पर यह फीस रिफंडेबल भी हो जाती है, पूरी फीस जिसमे कॉलेज फीस, ट्यूशन फीस, सिक्योरिटी फीस होती है,

जो स्कालरशिप होने से रिफंडेबल हो जाती है इन सबको छोड़कर बिल्डिंग फंड को लेते हुए एक सेमेस्टर की कुल फीस 4 से साढ़े 4 हज़ार लगभग आती है, तो ऐसे एक साल में फीस 8 से 9 हजार लगभग हो जाती है।

सरकारी कॉलेजों में हॉस्टल फीस के लगभग एक महीने के 1200 से 1500 लगते हैं जिससे सालाना देखे तो 15000 से 18000 लगभग फीस होती है। और अगर अपना खर्च जोड़े तो महीने का 1500 से 1800 होता है, तो सालाना 18000 से 20000 के लगभग होगा।

इस आधार पर सरकारी कॉलेजों के एक साल का खर्च लगभग 50,000 पड़ेगा, अर्थात सरकारी कॉलेजों से इस आधार पर पॉलिटेक्निक में डिप्लोमा करने का कुल खर्च 1.5 Lakh के लगभग पड़ सकता है, और अगर स्कोलरशिप लग गयी तो ये खर्च कम हो सकता है, सरकारी कॉलेजों से ये डिप्लोमा सबसे सस्ता पड़ता है।

अर्ध सरकारी कॉलेजो से पॉलिटेक्निक डिप्लोमा की फीस-

सरकारी कॉलेजों के बाद अभ्यर्थियों को अर्ध सरकारी कॉलेजों की सीट दी जाती है,अर्ध सरकारी कॉलेज में एक साल की फीस 18 से 20,000 तक हो सकती है, सभी अर्ध सरकारी कॉलेज अपनी फीस अलग अलग रखते है, ये कॉलेज की फीस सरकारी कॉलेजो से कुछ ज्यादा होती है।

हॉस्टल फीस लगभग सरकारी कॉलेजों के जैसे है सालाना 18000 से 20000 तक लग जाती है, निजी खर्च यहां भी 20000 सालाना पड़ता है, इसमें हमारे अपने खर्च होते है।

अतः अर्ध सरकारी कॉलेज से पॉलिटेक्निक कोर्स का सालाना 50000 के आसपास पड़ता है, और पूरा कोर्स देखे तो कुल होने वाला खर्च 160,000 से 170,000 के लगभग का पड़ता है।

प्राइवेट कॉलेज से पॉलिटेक्निक की फीस-

प्राइवेट कॉलेज की फीस तीनो में सबसे ज्यादा होती है, इसकी में वजह यहा ज्यादा से ज्यादा दी जाने वाली सुविधा (facility) है इन कॉलेजों में पूरे कोर्स की ट्यूशन फीस एवं अन्य फीस को लेते हुए 40,000 से 50,000 तक भी पड़ सकती है, 

प्राइवेट कॉलेज में सुविधाओं को देखते हुए सलाना फीस 40 से 48 या 50 हजार के लगभग भी पड़ सकती है।आपका निजी खर्च एवं खानपान का खर्च थोड़ा अधिक हो सकता है, जो लगभग 40 हजार तक सालाना पड़ सकता है।

प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेज से डिप्लोमा कोर्स का पूरा खर्च कुल 3 साल का खर्च, एक से डेढ़ लाख लगभग हर साल पड़ता है, जिससे इस कोर्स का पूरा खर्च लगभग चार लाख तक पड़ सकता है।

क्या पॉलिटेक्निक के बाद BE व Btech सम्भव है :

यदि आप 12वी के बाद पॉलिटेक्निक करने की सोचते है तो 2 साल का कोर्स होता है वही 10वी के बाद 3 वर्ष का कोर्स होता है लेकिन पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग करने के बाद आप बैचलर्स ऑफ इंजीनियरिंग या फिर बैचलर्स ऑफ टेक्नोलॉजी करना चाहते है तो यह 4 वर्ष का कोर्स होता है इसमें आप पॉलिटेक्निक के बाद 3 साल ही पढ़ना होगा आप आसानी से एडमिशन ले सकते है।

पॉलिटेक्निक करने का बाद कितना सैलरी मिलता है? 

पॉलिटेक्निक करने के बाद आपको आपके ब्रांच पर निर्भर करता है कितना सैलरी मिलना है साथ ही आपके टैलेंट एंड वर्क प्रोसेसिंग में भी निर्भर करता है।

पॉलिटेक्निक करने के बाद आपको कौन से फैक्टरी या कंपनी सेलेक्ट करती है इस पर भी निर्भर करता है मिनिमम सैलरी आपको 10000 तक मिलेगा सकता है बाकि आपके कैंपस प्लेसमेंट पर निर्भर करता है।

पॉलिटेक्निक कोर्स करने के फायदे-

  • 10th और 12th के बाद करने से सीधे b.tech की सेकेण्ड ईयर में admission हो जाता है, 10th बाद पॉलिटेक्निक करने से 3 साल की बचत होती है, 12th बाद करने 1 साल की।
  • B.tech की तुलना में इसकी फीस कम होती है, जिससे छात्रों को इकोनोमिकल परेशानी नही होती है।
  • कोर्स पूरा होने पर जॉब कर सकते है। पॉलिटेक्निक में छात्रों को प्रैक्टिकल तरीके से सीखाया जाता है।

भारत के फेमस पॉलिटेक्निक कॉलेज : 

  • श्री राम मूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट बरेली यहां से पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर सकते है, यहाँ कैंपस प्लेसमेंट भी अच्छा होता है।
  • गोवरमेंट पॉलिटेक्निक मुम्बई, महाराष्ट्र व भारत का सबसे बेस्ट पॉलिटेक्निक कॉलेज है।
  • KIIT polytechnic college Raigarh, Chhattisgarh
  • गोवरमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज पुणे, यह भी बेहतरीन कॉलेज में से एक है।
  • ए. के. टी. मेमोरियल पॉलिटेक्निक कॉलेज विलुपपुराम तमिलनाडु।
  • ए. पी. सी. पॉलिटेक्निक कॉलेज वेस्ट बंगाल।
  • आदर्श पॉलिटेक्निक हरियाणा व महाराष्ट्र
  • आर्ष महाविद्यालय गुजरात।

इस तरह Polytechnic क्या है कैसे करें, पॉलिटेक्निक एडमिशन, फीस, पॉलिटेक्निक विषय ( subject) पॉलिटेक्निक के फायदे ये सभी जानकारियां हिंदी में हमने देने की कोशिश की है।

अन्य लेख पढ़े :

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *