कम निवेश के साथ शुरू करें भारत में 20 नई प्रकार के लघु उद्योग बिजनेस
हेलो दोस्तों आज मैं आप लोगो को कम पैसे में आप अपना खुद का नई बिजनेस कैसे स्टार्ट कर सकते उसकी कुछ जानकारी देने जा रहा हूं और यह बताने में आज मुझे बहुत खुशी हो रही हैं क्यों की यह बिजनेस आयडिया ऐसा हैं की जिससे आप गाँव सहर महानगर कही से भी शुरु कर सकते हैं आज कल पैसे कामना बहुत ही मुश्किल हो गया हैं और खास कर के जब आप के पास ज्यादा पैसा नहीं हो और आपको बिजनेस स्टार्ट करना हैं ताकि रोज की अपनी जरूरत को पूरी कर सके
आज मैं आपको 20 नई बिजनेस विचार के बारे में बताने जा रहा हूं जिसे आप अगर सही मेहनत और लगन से करते हैं तो आप अच्छे खासे रोज की आमदनी कर सकते हैं तो आये आज हम लोग जानते हैं कम खर्चे में 20 नई बिजनेस आइडियाज
1) दूध कारोबार (Milk Business) –
हेलो दोस्तों इंडिया में दूध की मांग बहुत ज्यादा बढ़ गयी हैं क्युकी इससे बहुत सारी चीजें बनाई जाती है अगर आप दूध का कारोबार शुरु करेंगे तो आप अच्छी पैसे कामा सकते हैं यह बिजनेस आप अपने घर से ही शुरु कर सकते हैं इसके लिए आपको 2 गाय लेनी होगी और इसमें आपको थोड़ी जरूरी प्रशिक्षण(Training) करनी होगी ताकि बाद में आप बड़े तौर पे इसको कर सके अच्छी नस्ल की दो गाय लेले और इसका दूध निकल कर होटल घर में आप सप्लाई कर सकते हैं अगर एक गाय रोज 15 लीटर दूध दे रही हैं तो आप रोज का 2 गाय से 30 लीटर दूध मिल जायेगा और अगर आप 30 रुपये लीटर दूध बेच रहे हैं तो रोज का आपका आमदनी होगा 900 रुपये और यह बिजनेस बहुत आसान भी हैं और लागत भी कम होता हैं
2) खिलौने की दुकान ( Toys Shop) –
खिलौने के बिजनेस में भी आजकल बहुत ज्यादा बढ़ोतरी देखा जा रहा हैं क्युकी बच्चे खिलौने से खेलना कभी भी बंद नहीं कर सकते यह बिजनेस आप अपनी बहुत कम लागत में शुरु कर सकते हैं और यह बिजनेस आपके लिए अच्छे खासे मुनाफे का साधन बन सकता हैं
3) मोबाइल मरम्मत (Mobile Repairing) –
मोबाइल रिपेयरिंग का बिजनेस भी आप स्टार्ट कर सकते हैं क्युकी आजकल तो सबके हाथ में आपको फ़ोन नजर आता हैं वो छोटा हो या बड़ा यह बिजनेस कम लागत में बहुत ही अच्छा बिजनेस माना जाता हैं अगर आप कोई भी मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में जाये गे वह हमेशा ग्राहक की भीड़ रहती हैं आपको लाइन में लगना होता है अपना फ़ोन बनवाने के लिए यह सब को देख कर आप एक छोटा सा दुकान खोल सकते हैं मोबाइल रिपेयरिंग की उसमे आप जरूरी सामन रख ले मोबाइल रिपेयरिंग की जरूरी ट्रेनिंग लेले 4 से 5 महीने क कोर्स होता हैं वो आप कर सकते हैं यह फिर कोई लड़का रख ले जिसे मोबाइल रिपेअर करना आता हो यह बिजनेस से आप आराम से महीने का 25 से 30 हजार कामा सकते हैं वो भी कम लागत में
मोबाइल फोन रिपेयरिंग बिजनेस कैसे शुरू करें अधिक जानकारी के लिए यहाँ से पढ़े
4) तौफे की दुकान (Gift Store) –
अगर आप गिफ्ट शॉप बिजनेस शुरू करने का सोच रहे हैं तो यह बिजनेस आपके के लिए बहुत ही फायदे का बिजनेस हो सकता हैं क्युकी अपने भारत में इसकी इतनी मांग हैं की यह कभी कम नहीं हो सकती किसी की भी पार्टी हो यह बर्थडे फंक्शन कुछ भी हो लोगो को गिफ्ट देना एक आम बात हो गयी हैं अगर आप अच्छे से पूरी जानकारी हासिल कर के यह बिजनेस करेंगे तो आप ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं यह बिजनेस आप सिर्फ 30 से 40 हज़ार में शुरु कर सकते हैं इसके लिए आपको एक अच्छी लोकेशन में दुकान खोलनी होगी जहां लोग आसानी से आ सकते हैं
Gift Shop (तोहफ़े की दुकान) कैसे खोले पूरी जानकारी यहाँ से पढ़े
5) आइसक्रीम की दूकान (Ice Cream Shop) –
आइसक्रीम एक ऐसे चीज़ हैं जिसे लोग देखते ही उन्हें खाने का मन करता हैं और बच्चे तो ऐसे होते हैं जो एक बार आइसक्रीम देख लिए तो फिर बिना खाये मानते ही नहीं हैं यह एक ऐसा बिजनेस हैं जिसका सालो भर डिमांड रहती हैं यह बिजनेस आप सिर्फ 35 से 45 हज़ार में चालू कर सकते हैं इसके लिए आपको सही जगह में एक शौप लेनी होगी जहां बच्चो की आबादी जदि हो यह कोई अच्छी लोकैलिटी जहां अच्छे लोग रहते हो अगर आपकी नज़र में ऐसे कोई जगह हैं तो फिर आप यह बिजनेस को तुरंत शुरु कर सकते हैं यह बिजनेस में आपको मुनाफा भी अच्छा होता हैं यह बिजनेस से आप महीने का 20 से 25 हज़ार कमा सकते हैं अगर आपने थोड़ी ज्यादा इस बिजनेस में मेहनत और लगन दिखाई तो इससे भी ज्यादा कमा सकते हैं
6) स्पोर्ट्स उत्पाद (Sports Product) –
स्पोर्ट्स प्रोडेक्ट का बिजनेस आप स्टार्ट करने की सोच रहे हैं तो यह बहुत ही लाभदायक बिजनेस में से हैं स्पोर्ट्स में बहुत सारी प्रोडेक्ट होती हैं जैसे क्रिकेट बैट,बैडमिंटन,फुटबॉल,हॉकी आदि जो काफी अच्छे रेट में मार्किट में बिकती हैं और जिसकी डिमांड भी बहुत ज्यादा हैं अगर आपके पास स्पोर्ट्स प्रोडेक्ट की अच्छी जानकारी हैं तो यह बिजनेस आप कम लागत में भी स्टार्ट कर सकते हैं शुरु में आप 45 से 50 हज़ार में यह बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं
स्पोर्ट्स प्रोडक्ट का बिजनेस कैसे शुरू करें पूरी जानकारी यहाँ से पढ़े
7) महिलाओं के सूट (Ladies Suit Business) –
हेलो दोस्तों अगर आप छोटी पूंजी लगा कर कोई बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो यह हैं महिलाओं के सूट का बिजनेस आप शुरु कर सकते हैं क्युकी लेडीज कपड़ों की रोज बदलती फैशन की वजह से इसकी डिमांड और भी बढ़ गई हैं लेडीज की कोई भी आइटम हो उसमे प्रौफिट मार्जिन बहुत ही ज्यादा होता हैं और हमारे भारत में लेडीज सूट की बिजनेस बहुत ही ज्यादा डिमांड में रहता हैं और यह बिजनेस से आप ज्यादा से ज्यादा मुनाफा भी कामा सकते हैं
आप लोगो को पता नहीं होगा की लेडीज कुरती या सूट बहुत ही काम रेट में मिलती हैं अगर आप सही होलसेल मार्किट यह उत्पादक से ले. मार्किट में जो सूट आपको 800 की मिलती हैं वही सूट आपको सूट उत्पादक के पास से सिर्फ 225 में मिल जाएगी यह बिजनेस आप सिर्फ 40 से 50 हज़ार में स्टार्ट कर सकते हैं और लेडीज सूट कुरती आप सूरत(Surat) से purchase कर सकते है क्युकी भारत में सूरत सहर ही एक ऐसे जगह है जहा लेडीज सूट बहुत ही सस्ती रेट में मिल जाती है और आप अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकते हैं
8) पुस्तक और स्थिर दुकान( book and stationary shop) –
हेलो दोस्तों आजकल हम लोग देखते हैं की हमारे आस पास बहुत सारे स्कूल,कॉलेज खुली हुवी हैं और लोगो को इसके लिए बुक और स्टेशनरी की जरूरत पड़ते रहती हैं किसी भी बिजनेस को शुरु करने से पहले सब से जरूरी बात यह होता हैं की उसमे लागत कितनी होगी और मुनाफा कितना होगा तो दोस्तों मैं आपको बताना चाहता हूं की यह बिजनेस आप बहुत हैं काम लागत में शुरु कर सकते हैं मामूली आप 10 हज़ार से भी यह बिजनेस स्टार्ट कर सकता हैं
इसके लिए आपको कोई बड़ी दुकान की जरूरत नहीं हैं एक छोटा सा दुकान ले ले और कोई स्कूल कॉलेज के आस पास मिल गई तो यह आपके लिए और भी अच्छी बात हैं आप स्टेशनरी का सामान ( New Delhi Chandni Chowk) से ले सकते हैं यह इंडिया क सबसे बड़ा मार्किट हैं और आपको बहुत की काम रेट में मिल जाएगी जिसे आप बेच कर अच्छा खासा मुनाफा कामा सकते हैं
बूक्स और स्टेशनरी की शॉप कैसे खोले पूरी जानकारी यहाँ से पढ़े
9) फास्ट फूड सेंटर(Fast Food Center) –
फास्ट फूड बिजनेस आज के समय में बहुत ही ज्यादा चलने वाला बिजनेस हैं जैसे की स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चे काम काजी लोग हमारे घर पर लोग सभी सुबह हो या शाम सभी फ़ास्ट फूड सेंटर में नाश्ते करने जाते ही हैं ऐसे में अगर आप एक फ़ास्ट फूड सेंटर शुरू करते हैं तो यह बिजनेस आपके लिए बहुत ही फायदे मंद हो सकता हैं मार्किट में तो बहुत ही फ़ास्ट फूड की दुकान आपको मिलेगी मगर आप का फ़ास्ट फूड सेंटर अगर थोड़ा सब से अलग हो और आपकी दुकान की साफ़ सफाई अच्छी और खाना का टेस्ट अच्छा हो तो लोग आप के फ़ास्ट फूड सेंटर में हमेशा आते रहेंगे और आपको ज्यादा से ज्यादा मुनाफा मिलता रहेगा यह बिजनेस आप सिर्फ 35 से 40 हज़ार में शुरू कर सकते हैं और महीने का आप 10 से 15 हज़ार कामा सकते हैं अगर आप अपनी सही लगन और मेहनत से काम करे और लोगो को स्वादिष्ट भोजन बना कर दे
फास्ट फूड रेस्टोरेंट कैसे खोलें यहाँ से पढ़े
10) ज़ैरौक्सऔर लेमीनेशन ( Xerox and Lamination Service Business) –
ज़ैरौक्स और लेमीनेशन बिजनेस भी आजकल बहुत ही ज्यादा चलने वाला बिजनेस हैं लोगो को हमेशा कुछ न कुछ डॉक्यूमेंट को ज़ैरौक्स यह फिर लेमीनेशन करवाने की अवयस्कता पड़ते ही रहती हैं और यह बिजनेस सालो बहर डिमांड में रहता हैं यह बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए लागत भी ज्यादा नहीं लगता आपको ३ मशीन की जरूरत पड़ती हैं जैसे की एक कंप्यूटर,ज़ैरौक्स मशीन और एक लेमीनेशन मशीन यह ३ चीज़ आप ले ले और कोई अच्छी जगह में अपना दुकान खोल कर बैठ जाये यह बिजनेस में आपकी लागत कम से कम 1 से 2 lakh लगे गी और इससे आपको मुनाफा भी अच्छा ख़ासा हमेशा मिलता रहेगा
Xerox and Lamination बिजनेस कैसे शुरू करें यहाँ से पढ़े
11) मोबाइल रिचार्ज शॉप (MobileRecharge Shop) –
मोबाइल रिचार्ज बिजनेस बहुत ही अच्छा बिजनेस में से एक हैं आजकल के समए में तो हर कोई मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल करता हैं और आजकल हर घर में कम से कम तो 4 से 5 फ़ोन होता ही हैं और अगर मोबाइल रिचार्ज की बात करे तो हर घर से महीने में 1000 से 2000 तक का फ़ोन में रिचार्ज होता ही हैं यह बिजनेस में आपको एक रिचार्ज में 3 से 4 रुपये का प्रौफिट मिल जाता हैं और यह बिजनेस में आपका लागत बहुत ही कम लगता हैं
आप यह बिजनेस सिर्फ 20,000 से स्टार्ट कर सकते है यह बिजनेस अगर आप ऑनलाइन स्टार्ट करेंगे तो इसमें आपको और भी ज्यादा फ़ायदा होगा जैसे की आजकल पेटीएम app बहुत ही ज्यादा फेमस हैं मोबाइल रिचार्ज के लिए यह app आपको कैशबैक औफर मोबाइल रिचार्ज में हमेशा देते रहती हैं आप इसका भी यूज़ कर सकते हैं अगर आपका मोबाइल रिचार्ज शॉप अच्छी जगह में है और आप एक दिन में 500 फ़ोन रिचार्ज कर रहे हैं तो आप डेली का 1500 से 2000 कमा सकते हैं यह बिजनेस बहुत ही कम लागत में प्रॉफिट वाला बिजनेस हैं इसे कोई भी शुरू कर सकता हैं और अच्छा पैसा कामा सकता हैं
12) अचार बनाने का व्यवसाय (Achaar Making business) –
अचार बनाने का व्यवसाय एक ऐसे बिजनेस हैं जिसे आप बिना खास लागत के अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं और अपने मेहनत और लगन से यह बिजनेस को आप बहुत ही आगे बड़ा सकते हैं सब से पहले एक बात आप याद रखे की दुनिया में कोई भी कम बड़ा यह छोटा नहीं होता अगर आप सही लगन और मेहनत से कोई भी कम करे गे तो आप इस अचार के कारोबार से भी अच्छी खासी प्रौफिट कामा सकते हैं
अचार उद्योग एक ऐसे उद्योग हैं जिसे कोई भी महिला यह पुरुष बहुत ही कम लागत में अपने घर से शुरू कर सकते हैं वैसे तो अचार का उपयोग भारत में हर घर में होता हैं भोजन में अचार का होना बहुत ही जरूरी हैं अचार एक बहुत ही लोकप्रिय सामग्री हैं और इसकी मांग बाजार में हमेशा बानी रहती हैं यह बिजनेस आप सिर्फ 7 से 10 हज़ार में शुरू कर सकते हैं और जो भी चीज़ की अचार आपको अच्छे से बनानी आती हो जैसे की आम की अचार नीबू की अचार इसे बना कर आप मार्किट में सप्लाई कर सकते हैं
13) किराने की दुकान ( small grocery shop) –
छोटा किराने की दुकान से भी आप अच्छे खासे पैसा कामा सकते हैं भारत में एक किराना की दुकान खोलना बहुत ही फायदे मंद हो सकती हैं क्युकी इसकी मांग कभी भी कम नहीं होती हैं इसके लिए आपको सही जगह में अपनी दुकान खोलनी होगी जहां लोग आराम से आ जा सके किराने की दुकान दैनिक जीवन में कम आने वाली चीज़ हैं इसलिए आपको हर दिन कुछ न कुछ मुनाफा होता ही रहेगा यह बिजनेस करना बहुत ही आसान हैं आप किराने की सामान होलसेल मार्किट से लेकर आये और इसे अपने ग्राहक को रिटेल प्राइस में बेच कर मुनाफा कामा सकते हैं यह बिजनेस आप सिर्फ 50 से 80 हज़ार में भी शुरू कर सकते हैं
किराना स्टोर बिजनेस की जानकारी यहाँ से पढ़े
14) जूस की दुकान ( Juice Shop) –
जूस की दुकान भी आपके लिए बहुत ही फायदे मंद का बिजनेस हो सकता हैं क्युकी जूस स्वस्थ के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता हैं इस लिए लोग हमेशा इसे पीते रहते हैं आपके सहर में जितने भी जूस की दुकान आप देखें गे वहा हमेशा लोगो का भीड़ रहता हैं और इसकी डिमांड मार्किट में भी बहुत होती हैं अगर आपका जूस शौप एक अच्छी मार्किट एरिया में हैं जहां लोगो का आना जाना हमेशा लगा रहता हैं तो आप इस बिजनेस से अधिक से अधिक मुनाफा कामा सकते हैं यह बिजनेस की शुरुआत आप बहुत ही कम लागत से कर सकते हैं आप तरह तरह की फलों का जूस और कुछ मिक्स फ्रूट जूस बना कर बेच सकते हैं जूस शौप खोलने में आपकी लागत 30 से 40 हज़ार की होगी और आप इसमें मुनाफा डेली का 800 से 1000 कामा सकते हैं
15) बिंदी बनाने का व्यवसाय (Bindi Making Business) –
बिंदी बनाने का व्यवसाय भी बहुत ही लाभ दायक बिजनेस हैं अगर आपका बजट काम हैं और आप कोई बिजनेस शुरू करने का सोच रहे हैं तो यह बिंदी का बिजनेस आप कर सकते हैं यह बिजनेस का फ़ायदा यह हैं की आप इससे अपने घर से ही स्टार्ट कर सकते हैं और इसमें आपको ज्यादा जगह की भी जरूरत नहीं पड़ती हैं और तीसरी बात इसमें लागत बहुत ही कम और प्रौफिट ज्यादा होता हैं मार्किट में भी इसकी डिमांड बहुत ज्यादा हैं जिसके कारण आपका बिजनेस बहुत ज्यादा चले गा और यह चीज़ ऐसे हैं की इसे सालो भर भी रख दे तो यह ख़राब नहीं होती यह बिजनेस आपके लिए पूरी तरह से सुरक्षित हैं इसमें कोई घाटा होने का डर नहीं होता
16) ब्यूटी पार्लर (Beauty Parlour) –
महिला हो यह पुरुष सब को आजकल अच्छा दिखने का बहुत शोक होता हैं और खूबसूरत दिखने के लिए लोग ब्यूटी पार्लर जाते हैं यही वजह हैं की ब्यूटी पार्लर बिजनेस का मांग बहुत ही तेज़ी से बढ़ रही हैं ब्यूटी पार्लर आप बहुत ही कम पैसे से शुरू कर सकते हैं इसके लिए आपको सही जगह में शौप लेनी होगी और कुछ ब्यूटी क्रीम और टूल्स की जरूरत होगी यह बिजनेस महिलाओं के लिए बहुत ही अच्छा इनकम वाला बिजनेस हैं इसके लिए आपको जरूरी ब्यूटी की ट्रेनिंग लेनी होगी ट्रेनिंग लेने के बाद आप शौप खोल सकते हैं यह बिजनेस आप 14 से 16 हज़ार में शुरू कर सकते हैं और रोज का 1000 से 1300 कामा सकते हैं
17) शुद्ध पानी का बिजनेस (Mineral Water Business) –
आज कल बढ़ती प्रदूषण के कारन हमारे सहर यह गाँव में सही पीने का पानी हम लोग को नहीं मिल पा रहा हैं जिसके कारन लोग मिनरल वाटर का इस्तेमाल अपने घर में करते हैं अगर आप एक मिनरल वाटर प्लांट अपने घर में बैठा ले और लोगो को पीने का पानी अपने घर से सप्लाई करे तो आप यह बिजनेस से अच्छे खा-से प्रौफिट कामा सकते हैं यह बिजनेस आपको चालू करने में 2 लाख तक की लागत लगे गी और इससे आप महीने का 30 से 35 हज़ार कामा सकते हैं यह बिजनेस बहुत ही आसान हैं और इसमें आपको सिर्फ एक बार लागत लगाने की जरूरत होती हैं बार बार इसमें लागत नहीं लगता आप घरों और दुकानों में पानी सप्लाई कर के रोज का 1000 रूपी तक कामा सकते हैं
18) पौधे नर्सरी व्यवसाय (Plant Nursery Business) –
पौधे नर्सरी व्यवसाय का बिजनेस आप अपने छत पर भी शुरू कर सकते हैं अगर आपके पास कोई खुला जगह हैं तो वहा पर भी आप यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं यह बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कोई लाइसेंस लेने की भी जरूरत नहीं हैं कैसे करे नर्सरी का बिजनेस शुरू दोस्तों अगर आपको प्लांट खरीदने और उसकी देख भाल करने की पूरी जानकारी हैं तो आप यह बिजनेस आराम से कर सकते हैं और अगर ऐसे नहीं हैं तो आप एक माली को भी नौकरी पर रख सकते हैं जो आपके लिए प्लांट खरीदने उस को उगाने जैसा सभी कम करे अगर आपके पास खुद का खाली जमीन हैं और आप यह कम खुद से कर रहे हैं
तो आप यह कम सिर्फ 17 से 21 हज़ार में शुरू कर सकते हैं इसके लिए आपको गमले,पौधे,छोटे प्लांट,खाद यह सब की जरूरत पड़े गी जानकारों को कहना हैं की आप यह बिजनेस से महीने का 30 से 35 हज़ार कामा सकते हैं क्युकी इसकी डिमांड मार्किट में बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं बढ़ती प्रदूषण से लोग आपने घरों में प्लांट लगाते हैं अगर आप सही से यह बिजनेस को करे तो कुछ ही दिनों में आप पैसे से माला माल हो सकते हैं