स्पोर्ट्स के सामान का बिजनेस कैसे शुरू करें? Sports Product Business Plan in Hindi

Sports Shop Business in Hindi – आज के इस दौर में बच्चों की पढ़ाई के साथ साथ कोई दूसरा भविष्य बनाने का तरीका है तो वो स्पोर्ट्स है। हम देखते है कि आजकल स्पोर्ट्स को कितना बढ़ावा मिल रहा है चाहे वो कोई भी खेल हो।

ऐसे समय खेल के साथ साथ उससे जुड़ी सामग्री (sports product) की भी मांग बढ़ रही है और अगर आप कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते है और वो भी स्पोर्ट्स के सामान का बिजनेस (Sports product Business) का तो आप काफी अच्छा सोच रहे है।

स्पोर्ट्स के सामान का बिजनेस शुरू करना बहुत मुश्किल नहीं है लेकिन कुछ बातों का ध्यान भी रखना बहुत जरूरी है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप स्पोर्ट्स के समान की शॉप शुरू कर सकते है।

हम आपको कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट बताने जा रहे है अगर आप इसको सही से इस्तेमाल करेंगे तो यकीन मानिये आप Sports Item की दुकान खोल कर काफी ज्यादा मुनाफा कमा सकते है और वो भी बहुत कम समय में।

क्या है स्पोर्ट्स व्यापार? (Sports Product Business in Hindi)

नाम से ही समझ में आता है की वह व्यापार जिसमे किसी भी तरह की स्पोर्ट्स मटेरियल चाहे वह क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी हो या फिर कोई अन्य तरह का सामान की विक्रय कर पैसा कमाया जाए स्पोर्ट्स व्यापार के अंतर्गत ही आता है या कहें की जिस दुकान पर आपको किसी खेल से सम्बंधित सामान बिकता नजर आता हो वह स्पोर्ट्स व्यापार के अंतर्गत ही आता है

स्पोर्ट्स के सामान की शॉप कैसे शुरू करें? Sports Shop Business in Hindi

Sports Shop Business in Hindi
स्पोर्ट्स के सामान का बिजनेस

इस व्यापार में जितना फायदा है उतना जोखिम भी है जो की आपकी मार्केटिंग और आपके सामान की गुणवत्ता पर निर्भर करती है तो चलिए हम आपको बताते हैं की इस व्यापार को स्टार्ट करने से पहले और बाद में हमेशा किन-किन बातो को याद रखना अत्यंत आवश्यक है जो की इस व्यापार में आपको और आगे बढ़ाने के लिए मददगार साबित हो सकती है तो चलिए जानते है क्या है इस व्यापार के महत्वपूर्ण बिंदु जिन्हे हमेशा याद रखा जाए:-

1. स्पोर्ट्स की दुकान के लिए उपयुक्त जगह (Proper place to open sports shop)

किसी भी बिजनेस को करने के लिए आपको उपयुक्त जगह की जरूरत होती है। उसी तरह स्पोर्ट्स के समान की बिक्री के लिए आपको दुकान की जरूरत होती है। अब ये दुकान छोटी होगी या बड़ी इस बात का निर्णय आपको करना है कि आप ये बिजनेस छोटे तौर पर शुरू करना चाहते है या बड़े पैमाने पर। यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आपकी दुकान की जगह की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

हमेशा दुकान आप बाजार के बीच में, चौक पर, या आस पास कोई स्पोर्ट्स अकादमी हो वैसे जगह पर लें। आप यह दुकान हाई सोसाइटी के पास या स्कूल के पास भी ले सकते है जहाँ खेल कूद होता हो ताकि आपकी दुकान जल्द से चलने लगे।

हमेशा ध्यान रखें कि आप ऐसी जगह दुकान न चालू करे जहाँ खेल के लिए लोगो के पास समय न हों या खेल कूद को महत्व नही दिया जाता हो, तो आपको ये पता चल गया कि स्पोर्ट्स के समान की दुकान या उसका बिजनेस किस जगह पर खोलें।

2. ग्राहकों की जरूरत (Demand of customers)

यह व्यापार कोई किराना शॉप नहीं है की व्यक्ति एक चीज नहीं लेंगे तो किसी दूसरी चीज को ले लेंगे यह एक प्रोफेशनल व्यापारों में से एक है इसलिए इस व्यापार को चालू करने से पहले ग्राहकों की जरूरतों को अच्छे से समझ ले की वह किस तरह के सामान की अपेक्षा करता है और उसे किन-किन खेलों के लिए आधिक सामानो की जरूरत पड़ती है

अगर आप ग्राहकों की अपेक्षा और जरुरत के अनुसार सामानो की विक्री नहीं करोगे तो वह उसे खरीदेगा ही नहीं और इस तरह आपका व्यापार एक जोखिम भरी स्थिति में आ सकता है तो इसके लिए आप उस क्षेत्र में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले स्पोर्ट्स, और उससे जुड़ी आइटम के बारे में जानकारी पता कर सकते है, ताकि आप अपने कस्टमर को संतुष्ट कर सके।

3. मार्केट/ मौसम का ध्यान (Market/Weather precautions)

स्पोर्ट्स के समान के बिजनेस में मौसम और मार्केट का ध्यान रख कर ही अपने पास सामान रखे। जैसा कि गर्मी और सर्दियों के मौसम मे लोग क्रिकेट, बैडमिंटन ज्यादा खेलना पसंद करते है तो इस मौसम में इन खेलों की सामग्री ज्यादा रखें उसी तरह बरसात के मौसम में लोग फुटबॉल ज्यादा खेलते है अतः उस मौसम में फुटबॉल के सामान ज्यादा रखे।

उसी तरह सर्दियों के मौसम में स्कूलों मे एनुअल फंक्शन होते है तो उसके अनुकूल सामान भी रखे जिससे की आपकी सामानों की बिक्री लगातार होती रहे। याद रखे कि कभी भी मौसम के प्रतिकूल सामान न लाये नही तो आपको नुकसान हो सकता है।  

4. दूसरे स्पोर्ट्स की दुकानों पर नजर (Take care of your competitors/other sport’s shop)

ऊपर दी गई सारी बातों के साथ साथ आपकी हमेशा अपने आस पास की स्पोर्ट्स की दुकानों के ऊपर भी नजर होनी चाहिए। वे किस तरह से अपने ग्राहकों को सम्भालते है, किस तरह के सामान रखते है। अगर आपको उनकी कोई तकनीक पसंद आती है तो उनसे सीखना भी जरूरी है।

बहुत से लोग ये गलती करते है कि अपने आस पास के दुकानों को नजरअंदाज करते है लेकिन आप हमेशा इस बात का ध्यान रखे। और आप हमेशा यह कोशिश करें कि, आप उस दुकानदार से ज्यादा अच्छा कर सकें, ताकि आप इस मार्केट के कंपटीशन में आगे हो, और आपको ज्यादा मुनाफा हो। ऐसा तभी मुमकिन है जब आप दूसरे दुकानों पर ध्यान देंगे।

5. जाने बाजार का मूड 

जब भी आप किसी भी व्यापार को स्टार्ट करें तो उसके सामान के हिसाब से बाजार का मूड जाने बिना उसे स्टार्ट न करें वरना आप आपका व्यापार जोखिम में डाल सकते है इसलिए इस व्यापार को स्टार्ट करने से पहले भी आप बाजार के माहौल के बारे में अच्छी तरह से रूबरू हो जाएँ की ग्राहकों को किस तरह का सामान ज्यादा पसंद है और वह उस सामानो से किन- किन तरह की अपेक्षाएं रखते है

अगर आप अपने शॉप में लोगों के पसंद की चीजें रखते हैं, तो उन्हें जब भी किसी चीज की जरूरत होगी, तो वह सबसे पहले आप ही के शॉप पर आएंगे, जिससे कि आप मार्केट में अपना नाम बना सकते हैं। और जब आप मार्केट में अपना नाम बना लेंगे तो आपको इस बिजनेस से बहुत ज्यादा फायदा होगा।

यह भी पढ़े : मोबाइल की दुकान कैसे खोले?

स्पोर्ट्स की दुकान में क्या समान रखे (Sports items List in Hindi)

अब आपको बताते है कि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए किन किन स्पोर्ट्स के क्या क्या सामान ज्यादा रखने होते हैं जिससे कभी भी कोई ग्राहक आपकी दुकान से लौट के ना जा सके। सबसे ज्यादा भारत मे क्रिकेट का प्रचलन है तो क्रिकेट के सारे समान जैसे बैट, बॉल, विकेट ,हेलमेट, ग्लब्स, पैड, थाई पैड, गार्ड, जर्सी, कैप, सनग्लास, प्राइज की शील्ड जरूर रखें।

आप अपनी दुकान पर स्पोर्ट्स की किट भी जरूर रखें, क्योंकि अगर कोई न्यू प्लेयर पहली बार स्पोर्ट का कुछ सामान खरीदना है, तो वह स्पोर्ट्स की किट ही लेना पसंद करता है, आपको अपने शॉप में सस्ती और महंगी दोनों प्रकार की किट रखनी चाहिए, ताकि आपके ग्राहक को बजट ऑप्शन भी मिल जाए।

उसी तरह फुटबॉल दूसरा सबसे ज्यादा खेला जाने वाला खेल है तो फुटबॉल ,उसके बूट, जर्सी, शॉक्स रखे । इसी तरह आप खुद भी मार्केट में पता कर लें कि इस बिजनेस के लिए किस प्रोडक्ट की क्या डिमांड है। अगर ऐसा कभी हो कि कोई सामान आपके पास नहीं है तो उसे आस पास की दुकान से लाकर ग्राहक की जरूरत को पूरा करे ताकि आपके कस्टमर बने रहें।

स्पोर्ट्स की दुकान के लिए जरूरी इन्वेस्टमेंट

स्पोर्ट्स के समान के बिजनेस में निवेश की बात जब आती है तो ये पूरी तरह से आप के ऊपर निर्भर करता है। अगर आप छोटे पैमाने पर इसे शुरू करेंगे तो उसमें कम निवेश लगेगा और अगर इसे बड़े पौमने में शुरू करेंगे तो निवेश ज्यादा लगेगा।

वैसे हम आपको सुझाव देंगे कि आप हर तरह के खेल की सामग्री रखे भले ही वो कम मात्रा में ही क्यों न हो क्योंकि अगर हर खेल की सामग्री आप रखेंगे तो ग्राहक आपकी दुकान से कभी खाली हाथ लौट कर नही जाएंगे जो आपके बिज़नेस के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।

आपको स्पोर्ट्स के बिजनेस शुरू करने के लिए 2 से 4 लाख तक का निवेश लग सकता है। निवेश करते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आपके आसपास किस प्रकार के स्पोर्ट्स ज्यादा खेले जाते है अतः निवेश भी उसी स्पोर्ट्स की सामग्री में ज्यादा करे।

निवेश करते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि आपके समान की क्वालिटी अच्छी हो क्योंकि कई बार देखा गया है कि समान की क्वालिटी के कारण भी ग्राहक आपकी दुकान से समान लेना बंद कर देते है जिसका असर सीधे आपके बिजनेस पर पड़ता है। ये हो गई निवेश की बात अब हम आगे बढ़ते हैं।

स्पोर्ट्स के सामान की शॉप से मुनाफा (Profit )

अगर स्पोर्ट्स के बिजनेस से मुनाफे की बात करें तो इस बिजनेस में अच्छी कमाई है। अलग अलग समान के मुनाफे भी अलग अलग है। इस बिजनेस में आपको नुकसान का डर बहुत ही कम होता है क्योंकि आपके पास जो भी समान होते है वो खराब नही होते और उनकी कोई एक्सपाइरी डेट भी नही होती है।

Sports Product की प्रॉफिट मार्जिन भी काफी ज्यादा होती है स्पोर्ट्स के बिजनेस शुरू करके आप अपनी लगाई हुवी लागत से दुगुना कुछ ही महीनो में कमा सकते है।

यह भी पढ़े : रेलवे स्टेशन पर दुकान कैसे खोले?

अपने स्पोर्ट्स शॉप का प्रचार प्रसार कैसे करें?

ग्राहक जब तक आपके बिजनेस के बारे में जानेंगे नहीं वो आप तक कैसे पहुंचेंगे इसलिए अपने स्पोर्ट्स के सामान का बिजनेस शुरू करने के बाद आपको इसका सही तरीके से प्रचार प्रसार करना पड़ता है।

अपने बिज़नेस का प्रचार करने के लिए आप जगह-जगह पोस्टर और बैनर लगवा सकते हैं। अखबार में पेंपलेट डालकर लोगों तक पहुंचा सकते हैं, जिससे कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोग आपके बिजनेस के बारे में जान पाएंगे।

आप अपने एरिया के अगल-बगल स्पोर्ट्स अकादमी में भी पेंपलेट बांट सकते हैं तथा लोगों को बता सकते हैं कि आपके बगल ही में एक स्पोर्ट्स की दुकान खोली है। इसके साथ ही आपको सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना एक अकाउंट बनाना है और वहां रोजाना एक फोटो पब्लिश करना है। आप इंस्टाग्राम फेसबुक टेलीग्राम आदि जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट बना सकते हैं।

इसके अलावा आप अपने बिजनेस को गूगल मैप तथा जस्ट डायल, आदि पर भी जोड़ें। ताकि किसी भी कस्टमर को अगर आपके शॉप तक पहुंचना है, तो उसे किसी परेशानी का सामना करना ना पड़े, और वह आसानी से आपके शॉप तक पहुंच जाए।

इसके अलावा आपके आस पास जहां भी खेल के प्रोग्राम या टूर्नामेंट हो वहाँ भी अपने बैनर पोस्टर लगाए। स्पोर्ट्स क्लब में जाकर अपने पेम्पलेट बंटवाए और पोस्टर लगवाए। अपने बिजनेस मार्केटिंग को बढ़ाने के लिए आप स्पोर्ट्स क्लब प्लेयर्स को स्पेशल डिस्काउंट भी दे सकते हो, जिससे कि वह आपके शॉप से सामान खरीदना पसंद करेंगे।

इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप बहुत कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपने स्पोर्ट्स के बिजनेस को पहुंचा सकते हैं।

FAQ – Sports Product Business Plan in Hindi

Q1. स्पोर्ट्स के सामान की दुकान कैसे खोले?

Ans. स्पोर्ट्स के सामान की दुकान खोलने के लिए आपको सबसे पहले स्पोर्ट्स से जुडी सामान के बारे में जानकारी हासिल करनी होगी की क्या क्या सामान ज्यादा रखने होते हैं इसके बाद अपनी दुकान के लिए सही जगह देख कर इसे खोल सकते है

Q2. स्पोर्ट्स की दुकान खोलने के लिए कितने पैसे की जरूरत होगी?

Ans. स्पोर्ट्स की दुकान खोलने के लिए लागत पूरी तरह से आप के ऊपर निर्भर करता है की आप इसे किस स्ठर पर शुरू करना चाहते है छोटे स्ठर पर शुरू करने के लिए कम से कम 1 लाख के आसपास की लागत लग सकती है

Q3. स्पोर्ट्स की दुकान में प्रॉफिट मार्जिन कितनी होती है?

Ans. अगर आप अपनी शॉप में लोकल सामान बेचते है तो इसमें आपको प्रॉफिट मार्जिन ज्यादा होती है और वही आप ब्रांडेड स्पोर्ट्स प्रोडक्ट सेल करते है तो आपको 15 से 20 प्रतिशत तक का मार्जिन मिलता है

Q4. क्या स्पोर्ट्स के बिजनेस के लिए लाइसेंस लेना जरूरी होता है?

Ans. जी हाँ स्पोर्ट्स के बिजनेस के लिए आपको अनिवार्य रूप से सरकार से लाइसेंस लेना होता हैं बिना लाइसेंस के बिजनेस करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है

निष्कर्ष:

दोस्तों यह था हमारा आज का लेख जिसमे हमने स्पोर्ट्स के सामान का बिजनेस कैसे शुरू करें? Sports Product Business in Hindi के बारे में आपको बताया कि आप किस तरह से स्पोर्ट्स के सामान की शॉप शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।

हमने आपको उन सभी तरीकों के बारे में डिटेल में बताया जो स्पोर्ट्स के सामान का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। हमें पूरी आशा है कि हमारा यह आर्टिकल स्पोर्ट्स की दुकान कैसे खोले आपको जरूर हेल्पफुल लगा होगा। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे ऐसे लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें जो स्पोर्ट्स का बिजनेस कैसे स्टार्ट करें के बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं। धन्यवाद

अन्य लेख पढ़े:

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *