लेडीज अंडरगारमेंट्स बिजनेस कम पूंजी लगाकर लाखों की कमाई | Ladies Undergarments Business Plan in Hindi
कम निवेश में लेडीज अंडरगारमेंट्स का बिजनेस कैसे करें? How to Start Ladies Inner Wear Business in Hindi
Ladies Undergarments Business Plan in Hindi – वर्तमान समय में ज़्यादा लोग चाहते है के अपना बिजनेस हो। लेकिन ज़्यादा पूँजी नही होने के कारन वो अपने सपना को साकार नहीं कर पाते हैं। लेकिन आज हम ऐसे बिज़नेस आईडिया के बारे में बताने जा रहें हैं जो बहुत कम पूंजी लगाकर किया जा सकता है। और महिलाएं के लिए भी ये बेस्ट बिजनेस है।आज हम बता रहे हैं लेडीज अंडरगार्मेंट्स सेल्लिंग बिजनेस के बारे में। ये एक ऐसा बिजनेस है जिसमें कम पूंजी लगाकर लाखों की कमाई की जा सकती है।
वैसे ये बिजनेस तो पश्चिमी सभ्यता में काफी दिनों से चल रहा है। लेकिन भला भारत भी कैसे पीछे रहता इसलिए भारत में भी Inner Wear बिजनेस काफी तेजी से फल फूल रहा है। और इस कड़ी में कई विदेशी कंपनी भी अपने साथ मिलकर भारत में बिजनेस करने की मौका दे रही है। इस लेख में हम आपको Ladies Undergarments Business के बारे में पूरा डिटेल्स, लागत और मुनाफा के बारे में बताएंगे।
क्या है लेडीज अंडरगारमेंट्स सेल्लिंग बिजनेस
लेडीज अंडर गारमेंट्स सेलिंग बिजनेस में आप कहीं बड़े होलसेल से या मैनुफैक्चरिंग कंपनी से थोक में माल उठाकर उसको मार्केट में छोटे छोटे दुकानदार के द्वारा मुनाफा के साथ बेच सकते है। आप चाहे तो इसे किसी मार्केट में अपना शॉप भी खोलकर इसकी बिक्री कर सकते हैं।
यह भी पढ़े : लेडीज कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू करें?
लेडीज अंडरगारमेंट्स बिजनेस की शुरुआत कैसे करें? How to Start Ladies Undergarments Business in Hindi
1) लोकल मार्किट कम्पटीशन को जानें
लेडीज अंडरगारमेंट्स सेल्लिंग बिजनेस स्टार्ट करने के लिए सबसे पहले आप जिस एरिया में ये बिज़नेस स्टार्ट करना चाहते है उस एरिया का मार्केट कम्पटीशन के बारे में रिसर्च करें। क्यों के वर्तमान समय में हर फील्ड बहुत ज़्यादा कंपीटिशन है इसलिए बिजनेस स्टार्ट करने से पहले मार्केट कम्पटीशन के बारे में रिसर्च करें के वहां पहले से कितने सेलर है इन सब बातों का पता लगाएं।
2) सही स्थान का चुनाव
ये बिजनेस आप दो तरीके से स्टार्ट कर सकते हैं, पहला तो ये है के आप अगर चाहे तो आप डायरेक्ट थोक मे माल उठाकर शॉप टो शॉप लोकल दुकानदार को बेचते हैं तो इस स्थिति में आप को सिर्फ एक स्टोर रूम की ज़रूरत पड़ेगी जो आप किसी भी जगह ले सकते हैं या घर पे ही स्टोर रूम बना सकते है फिर वही से आप लोकल दुकानदार को अपना माल बेच सकते हैं।
दूसरा ये है के अगर आप अपना शॉप खोलकर आप इसे बेचना चाहते हैं तो इस स्थिति में आप वैसे स्थान का चुनाव करें जहां लोकल मार्केट कम्पटीशन कम हो और आपका शॉप किसी मेन मार्केट में हो जहां आपको ज़्यादा से ज़्यादा ग्राहक बन सकेंगे जिससे आपका सेल अच्छा होगा और आप अच्छा मुनाफ़ा कमा सकेंगे।
3) कानूनी प्रक्रिया को पूरा करें
लेडीज अंडरगारमेंट्स सेल्लिंग बिजनेस शुरू करने के लिए कुछ कानूनी प्रक्रिया को पूरी करनी होती है जैसे के बिजनेस लाइसेंस ,GST नंबर ,रिटेलर लाइसेंस, इत्यदि।
4) सही मैनुफैक्चरिंग कंपनी या व्होलेसेलर का चुनाव
आप जहां से थोक में माल उठाएंगे इसके लिए आप ज़्यादा से ज़्यादा होलसेलर वाले से या मैन्युफैक्चरिंग कंपनी से मिले, और सभी के रेट की तुलना करें आपको जहां से कम में माल मिले वहीं से माल उठाए इससे आपको मार्केट में अधिक से अधिक मुनाफ़ा कमा सकते हैं।
5) लेडीज अंडरगारमेंट्स के कलेक्शन पे रखे खास ध्यान
महिलाएं अंडर गारमेंट्स लेते समय अपनी पसंद का खास ध्यान रखती है। जैसे अंडरगारमेंट्स का कलर डिज़ाइन लेटेस्ट फैशन इत्यादि। तो इसलिए आप भी जब आप थोक में माल उठाए तो महिलाओं के पसंद का खास ख्याल रखें। जिसका मार्केट में ज़्यादा डिमाण्ड उसी टाइप का माल अपने पास रखें।
6) साइज और रेट का रखें ध्यान
अपने अंडर गारमेंट्स के कलेक्शन में ज़्यादा से ज़्यादा प्रकार के साइज रखें क्यों के अंडरगारमेंट्स वेअर में सही साइज का होना बहुत अहम होता है।और अपने कलेक्शन में हर प्रकार के रेट का माल रखें जिससे आपके पास हर प्रकार के ग्राहक आ सके।
यह भी पढ़े : लेडीज ब्यूटी पार्लर का बिजनेस कैसे शुरू करें?
लेडीज अंडरगारमेंट्स के कुछ प्रकार (ladies undergarments items list)
Chest binder
Lacy lingerie
Regular panties
Animal print lingerie
T- back
Thongs
Silk and cotton lingerie
Drawer underwear
Edible underwear
Low rise briefs
Boy legs
Boxer
Boxer briefs
Wired brasseries
Non wired brasseries
Supporters
Kinky underwear
Bikinis
Hipster
इसी तरह बहुत सारे प्रकार के अंडरगार्मेंट्स मार्केट में मौजूद है। लेकिन आपको लेते समय इस बात का ध्यान रखना है के आपके एरिया में किस प्रकार का ज़्यादा मांग है।
लेडीज अंडरगारमेंट्स बिजनेस में लागत कितनी लगती है?
लागत की बात करें तो ये एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप कम से कम निवेश से लेकर लाखो निवेश कर स्टार्ट कर सकते है। क्यों की वोमेन्स अंडरगारमेंट्स मार्केट में 50 से 100 रुपया से लेकर हज़ारो तक का है। तो ये आप पे निर्भर करता है के आप कितना का थोक माल उठा कर सेल कर सकते हैं।
इस बिजनेस में तो कुछ ऐसे थोक विक्रेता होते हैं जिनकी मदद से आप जीरो निवेश पर भी ये बिजनेस की शुरुआत कर सकते है। उसके लिए थोक विक्रेता वाले आपको माल दे देते हैं और बिल बना कर देते है। जब आप वो माल मुनाफा के साथ आप बेच लेंगे तो आप को उनका बिल चुकाना होगा जिससे वो फिर से आपको माल दे देंगे। इस तरह से आप जीरो निवेश कर अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं।
लेडीज अंडरगारमेंट्स बिजनेस से मुनाफा
मुनाफा की बात करें तो ये भी आप पे निर्भर करता है के आप उसे कितना तक में सेल कर सकते हैं। उदाहरण स्वरूप आपने किसी मैनुफैक्चरिंग कंपनी से 100 रुपया में माल लिया इसके बाद वो आप पे निर्भर करता है के आप अपने मार्किट में या शॉप में उसे कितना मुनाफा तक बेच सकते हैं। वैसे मुनाफा इस पे भी निर्भर करता है के आप ब्रांडेड या नन ब्रांडेड प्रोडक्ट बेच रहे है।
क्यों कि इस धंधे से ज़ुड़े लोगों के मुताबिक़ ब्रांडेड के मुक़ाबले नन ब्रांडेड पे ज्यादा मुनाफा होता है। ऐसा इसलिए के नन ब्रांडेड प्रोडक्ट का रेट ब्रांडेड के मुक़ाबले 25 से 30% कम होता है। और ये सेल में ब्रांडेड के मुकबाले 7 से 8% के ज्यादा मुनाफा के साथ बिकता है। इस तरह नॉन ब्रांडेड प्रोडक्ट पे ज्यादा का मुनाफा होता है।
अपना लेडीज अंडरगारमेंट्स बिजनेस शुरू करने के लिए माल कहा से खरीदे
लेडीज अंडरगारमेंट्स आप दिल्ली (Address–1338/5 Gali No 45,Main Road JafrabadDelhi )से खरीद सकते है यहाँ आपको मार्किट से बहुत ही काम प्राइस में मैटेरियल्स आसानी से मिल जाएगी यहाँ पर सब तरह के अंडरगारमेंट्स की variety अवेलेबल है सस्ते से लेकर मेहंगे दामों तक आसानी से मिल जाएंगे यहाँ पर पैकिंग की भी सुविधा उपलब्ध है आपको जहा भी चाहिए ट्रांसपोर्ट के थ्रू यह courier की थ्रू व्होलसेलर आपको आपके पते में आसानी से डिलीवरी करवा देंगे
यह भी पढ़े : घर बैठे सिलाई का काम कैसे करें?
बिना एक पैसा खर्च किए लेडीज अंडरगारमेंट्स का बिजनेस कैसे करें?
आज के समय में लोगों को बिजनेस करने की चाहत बहुत है लेकिन उनके पास अनुभव की कमी है इस वजह से कुछ लोग बिजनेस करने से कतराते हैं। सही कुछ लेडीज अंडर गारमेंट बिजनेस हैं लेकिन अब आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि आजकल ऑनलाइन ऐसी बहुत सारी कंपनियां हैं जो आपको अनुभव भी प्रदान करेगी इसके साथ ही आप उनसे महीने की लाखों रुपए भी कमा सकते हैं।
जीवामे (Zivame) जैसी कुछ बड़ी ऑनलाइन कंपनियां आपको फुल टाइम सपोर्ट करती हैं इसमें मार्केटिंग से लेकर ट्रेनिंग तक का सपोर्ट शामिल है। इन कंपनियों से जुड़ने के बाद मैं तो आपको अपनी दुकान या फिर इंफ्रास्ट्रक्चर में कोई भी खर्च नहीं करना होगा साथ ही आप बिना फ्रेंचाइजी मॉडल के भी इनके साथ काम कर सकते हैं।
कंपनी आपको बहुत बढ़िया स्कीम दे रही है इसके तहत अगर आप कंपनी का ₹7000 का माल सेल करते हैं तो उस पर कंपनी आपको 15% का कमीशन देगी वहीं अगर आप ₹100000 की सेल करते हैं तो आपको पूरे 35% का फायदा होगा। यह आप पर निर्भर करता है कि आप कितनी सेल कर पाते हैं जितना अधिक आप सेल करेंगे उतना ही पैसा आप महीने का बिना किसी दुकान और बिना किसी फ्रेंचाइजी पर खर्च किए बड़ी आसानी से अपने घर बैठे कमा सकते हैं।
क्या गांवों में लेडीज अंडरगारमेंट्स का बिजनेस चल सकता है?
जो लोग लेडीज अंडर गारमेंट का बिजनेस गांव में शुरू करना चाहते हैं उनके मन में एक सवाल जरूर आता होगा कि क्या गांव में यह बिजनेस चल सकता है? क्योंकि हम सभी जानते हैं कि गांव और शहर में रात दिन का अंतर है शहरों में लोगों की संख्या भी अधिक है और वहां पर महंगे दामों में आप प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं लेकिन वही बात करें अगर गांव की तो वहां पर आपको थोड़ा कम प्रॉफिट देखने को मिलता है लेकिन गांव में भी लेडीज अंडर गारमेंट का बिजनेस बड़ी आसानी से चल सकता है।
लेकिन अंतर सिर्फ इतना है कि शहर में तो कोई भी यह बिजनेस खोल सकते हैं लेकिन अगर आप यह बिजनेस गांव में कर रहे हैं तो केवल महिलाएं ही इस बिजनेस को कर पाएंगी क्योंकि गांव का माहौल शहर की तुलना में अलग ही होता है। आप चाहे तो अपनी वाइफ को लेडीज अंडर गारमेंट्स की दुकान खोल कर दे सकते हैं और सेल्लिंग करवा सकते हैं।
अन्य पढ़े :
आटा चक्की का बिजनेस कैसे शुरू करें?
बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस कैसे शुरू करें?
टेंट हाउस बिजनेस कैसे शुरू करें?
Dear sir me bhi krna chahti hu under garments ka business bina investment ke iske liye mujhe kya krna hoga kaha baat krni hogi
Thank you very much for the information provided
I’m very impressed
hi.
i want do this business but area is so high level & shop’ rent also high.
suggest to me how much money for it in this location.
hello sir undergarments ki shop kholni hai kitne paise lagegi open karne me
nice business idea sir g
main bhi yah business jaldi start karne wala hoon
Sir aap ne jese likha he, zero investment pr start kr sakte he to usske liye kis company se contact krna hoga ?
Please guide me……
Thank you…
Ladies undergarments ka business kitne paise se shuru ho sakta hai
hello sir aap ladies undergarments ka business 20 se 25 hazaar me start kar sakte hai aage chal kar jab aapki sell badhne lage to aap or bhi paise laga kar bade paiymane me ise kar sakte hai
Business guidance best