अपना Courier Service Business कैसे स्टार्ट करें
दोस्तों आज के समय में Courier की उपयोगिता में काफी बढ़ोतरी हुई है, जिसकी वजह से Courier Service की मांग भी काफी बढ़ी है। ऐसे में Courier Service का बिज़नेस शुरू करना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। हालांकि शुरुआती दौर में इस बिजनेस में Investment ज्यादा करना पड़ता है, परंतु वर्तमान में Courier की बढ़ती उपयोगिता को देखते हुए, यह बिजनेस काफी अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
●Courier Service Business व भारत मे इसके स्कोप-
Courier सेवा के अंतर्गत कंपनी अपने ग्राहकों के जरूरी दस्तावेजों तथा अन्य सामानों को उनके निर्धारित पते पर सुरक्षित रूप से पहुंचाने का कार्य करती है, जिसके बदले में उन्हें पैसे मिलते हैं। अब हम जानते हैं कि भारत में इस बिजनेस का क्या स्कोप है। अगर हम भारत में कोरियर सर्विस बिज़नेस के स्कोप की बात करें तो आज के दौर में कोरियर सर्विस की मांग में इजाफा हुआ है।
ऑनलाइन शॉपिंग के विस्तार होने से इसके क्षेत्र में और भी बढ़ोतरी हुई है। साथ ही इसकी बढ़ती हुई मांग को देखते हुए यह आंकड़ा लगाया जा रहा है कि आगे आने वाले समय में इस क्षेत्र में और भी बढ़ोतरी होगी। कूरियर सर्विस की उपयोगिता को देखते हुए यह कहा जा सकता है, कि यह इंडस्ट्री छोटे बड़े व्यापारियों के लिए एक अच्छे बिजनेस के अवसर के रूप में साबित हो सकती है।
● कैसे करें कूरियर सर्विस बिजनेस की शुरुआत-
जो भी व्यक्ति Courier Service के क्षेत्र में अपने बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं, उनके पास क्षेत्र में बिजनेस शुरू करने के लिए दो विकल्प मौजूद हैं। पहला तो यह है कि वह अपनी खुद की कंपनी की शुरुआत करें, दूसरा यह है कि वह किसी बड़ी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेकर इस बिजनेस की शुरुआत करें। दोनों ही तरीकों से इस बिजनेस की शुरुआत कैसे की जा सकती है, यह हम आपको आगे बताने जा रहे हैं-
◆ खुद की Courier Service कंपनी की शुरुआत करना-
यदि आप आर्थिक रूप से मजबूत है, और आप शुरुआती दौर में अच्छा इन्वेस्टमेंट कर सकने में सक्षम हैं, तो आप खुद की Courier कम्पनी की शुरुआत कर सकते हैं। आप फंड अथवा लोन की मदद से भी इस कंपनी की शुरुआत कर सकते हैं। कूरियर सर्विस कंपनी की शुरुआत करने के लिए आप शुरुआती दौर में कुछ ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से उनके प्रोडक्ट की डिलीवरी के लिए टाई अप कर सकते हैं।
◆ Courier Company की फ्रेंचाइजी लेना-
यदि आप कूरियर सर्विस के रूप में अपने बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं और आपका बजट कम है, जिसकी वजह से आप खुद की कंपनी की शुरुआत नहीं कर सकते तो ऐसे में आप किसी बड़ी कूरियर कंपनी की फ्रेंचाइजी ले कर अपने व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं। फ्रेंचाइजी लेकर बिजनेस की शुरुआत करने में कंपनी खोलने की अपेक्षा कम लागत की आवश्यकता पड़ती है।
भारत की कुछ नामी Courier Service कंपनियां निम्नलिखित हैं-
● भारतीय डाक विभाग
●DHL India Pvt. Ltd.
●Blue Dart Express Ltd.
●First Flight Courier Ltd.
●DTDC Courier and Cargo Ltd.
●TNT Express
●Fedex India
●Gati Ltd.
●Trackon Couriers Pvt Ltd.
●Overnight Couriers Pvt Ltd.
उपरोक्त बताई गई कंपनियों में से किसी की फ्रेंचाइजी लेकर इस बिजनेस की शुरुआत की जा सकती है।
● कूरियर सर्विस बिज़नेस के लिए सही जगह
कोरियर सर्विस के बिजनेस की शुरुआत करने के लिए सर्वप्रथम आपको यह निर्धारित करना पड़ेगा कि आप किस जगह पर अपने बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं। एक कोरियर सर्विस का ऑफिस खोलने के लिए लगभग 15×15 वर्ग फुट के एक कमरे की आवश्यकता होती है।
अगर आपके पास इतनी जगह उपलब्ध है तो यह अति उत्तम है, अन्यथा आप किराए पर भी रूम लेकर ऑफिस खोल सकते हैं। अच्छी मार्केट में इस जगह का किराया 5,000 हजार रुपए प्रति माह तक हो सकता है। जगह की व्यवस्था हो जाने के बाद अब आप फ्रेंचाइजी पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास एक इंटरनेट कनेक्टेड कंप्यूटर तथा टेलीफोन की आवश्यकता होती है।
किसी भी अच्छी कूरियर कंपनी से फ्रेंचाइजी पाने हेतु आवेदन करने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होना अत्यंत आवश्यक है-
● ऑफिस खोलने के लिए जगह
● कानूनी रूप से स्थापित एक इकाई जिसका कर पंजीकरण एवं अन्य लाइसेंस हो चुका हो।
● सिक्योरिटी डिपॉजिट जो कोरियर कंपनी के आधार पर अंतरित हो सकता है ( अलग-अलग कूरियर कंपनियों के लिए यह राशि अलग अलग हो सकती है)।
● बैंक स्टेटमेंट की प्रति एवं पासबुक (वित्तीय परिचय पत्र हेतु)
● फ्रेंचाइजी देने वाली कोरियर कंपनी के मुख्य कार्यालय से स्वीकृति पत्र।
● कंपनी एवं फ्रेंचाइजी लेने वाले के बीच का Agreement पेपर।
फ्रेंचाइजी मिल जाने के बाद अब आप अपने व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं। व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको कुछ ऐसे वर्कर की भी आवश्यकता पड़ती है, जो डिलीवरी ब्वॉय का कार्य कर सके। डिलीवरी ब्वॉय का कार्य होता है कि वह किसी भी डॉक्यूमेंट या वस्तु को सही पते पर पहुँचा सके।
शुरुआती दौर में आप एक डिलीवरी ब्वॉय की मदद से इस कार्य को शुरू कर सकते हैं। बाद में आवश्यकता अनुसार और भी लोगों को इस कार्य के लिए हायर कर सकते हैं। डिलीवरी ब्वॉय को आप अपनी सुविधा अनुसार सैलरी अथवा कमीशन के आधार पर हायर कर सकते हैं।
● कूरियर सर्विस स्टार्ट करने में लगने वाली लागत-
यह एक ऐसा व्यवसाय है जो कम लागत में भी शुरू किया जा सकता है। शुरुआत में कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने में ₹50,000 से लेकर 1.5 लाख रुपये तक की लागत लग जाती है। इस बिजनेस को शुरू करने की लागत इस बात पर भी निर्भर करती है, कि आप किस कंपनी की फ्रेंचाइजी ले रहे हैं। क्योंकि अलग-अलग कंपनी का चार्ज अलग-अलग होता है।
● कैसे करें इस बिजनेस का विस्तार-
आज के इंटरनेट के युग में जब ऑनलाइन शॉपिंग का विस्तार काफी तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में इस बिजनेस का विस्तार करना काफी आसान हो गया है। अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए आप बड़ी-बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स के साथ टाई अप करके उनके सामान की डिलीवरी की जिम्मेदारी ले सकते हैं। बड़े शहरों के साथ साथ अब छोटे शहरों में भी ऑनलाइन शॉपिंग का चलन बढ़ गया है। ऐसे में आप कही पर भी अपने व्यवसाय को सुचारू रूप से चला सकते हैं।
●Courier Service business से होने वाली Income-
शुरुआती दौर में इस बिजनेस से 10-60 हजार तक की monthly इनकम की जा सकती है। बाद में कार्य के मुताबिक इसमें मुनाफा होता जाता है।
क्या है कूरियर सर्विस बिजनेस से जुड़ी कुछ खास बातें-
◆ कूरियर सर्विस बिजनेस से जुड़ी सबसे खास बात यह है कि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए किसी खास डिग्री अथवा क्वालीफिकेशन की आवश्यकता नहीं होती है, एक कम पढ़ा लिखा आदमी भी इस बिजनेस की शुरुआत कर सकता है।
● बिजनेस को शुरू करने के लिए बहुत अधिक धन व्यय करने की आवश्यकता नहीं होती है, आप कम लागत में भी इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।
● इस बिजनेस को शुरू करने के लिए बहुत अधिक जगह की भी आवश्यकता नहीं होती है, आप एक छोटे से कमरे में भी इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।
● आप पार्ट टाइम बिजनेस के रूप में भी इसकी शुरुआत कर सकते हैं।
● इस बिजनेस को शुरू करने के लिए बहुत अधिक मैन पावर की भी आवश्यकता नहीं होती है। शुरुआती दौर में आप अकेले भी इस बिजनेस को अच्छे से चला सकते हैं। काम बढ़ने पर आप एक-दो लोगों को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं।
तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि किस तरह से आप एक कोरियर सर्विस प्रोवाइडर के रूप में अपने व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं, और किस तरह से यह व्यवसाय आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। साथ ही हमने आपको इस बात से भी अवगत कराया कि भारत में इस व्यवसाय से जुड़ा स्कोप क्या है। उम्मीद करते हैं कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी।
BHUT ACHHA H
Thanks for this about it ..
Nice but i want more business ideas
aap yaha se or bhi business ideas ke baare me jankari le sakti hoo
https://shubhvaani.com/12-mahine-chalne-wala-business-in-hindi/
free courier franchise lene ke liye kya kare
Bahot hi achhi jankari hai bhai ! saari jankari Detail main dene ke liye dhanyawad aapka .
Sir ham bhi courier ka kaam karna chahta hu please ham bhi karenge courier services me kaam
courier services me ham kaam karege
I am safarspice digital services private limited director corear service open karne ke liye minimum kitna lack ka investment karna pdega plz give me reply persnal mail id
Hello sir agar aap small courier service business start karna chahate hai to aap ki investment 1.5 lakh se 2 lakh tak hogi
My Dev narayan logisatic LLP new delhi