12वीं आर्ट्स के बाद क्या करें? Best Career Option after 12th arts in Hindi

Arts Student 12th Ke Baad Kya Kare – 12th आर्ट्स में हिस्ट्री, जियोग्राफी, पोलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी आदि सब्जेक्ट्स होते है। और आर्ट्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स भी इन विषयों के माध्यम से अपना अच्छा करियर बना सकते है। अब तो आर्ट्स स्ट्रीम में भी बहुत सारे नए नए कोर्सेज आ चुके है। अब सिर्फ साइंस और कॉमर्स के ही छात्रों के लिए ही नहीं बल्कि आर्ट्स के छात्रों के लिए भी बहुत सुनहरा भविष्य है। 

दोस्तों यदि आपने 12th आर्ट्स से पास किया है और अपना कैरियर बनाने के लिए एक बेहतरीन कोर्स के तलाश में है। तो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से 12वीं के बाद यदि आप आर्ट्स के स्टूडेंट्स है तब क्या कर सकते है, 12वीं के बाद करियर में क्या ऑप्शन होगा, 12वीं आर्ट्स के बाद आप कौन से कोर्स कर सकते है, आदि के बारे में इस पोस्ट के माध्यम से बात करेंगे।

दोस्तों यदि आप आर्ट्स के स्टूडेंट्स है व अपने भविष्य के लिए चिंतित है तो आप चिंता छोड़ दे क्योकि 12वीं आर्ट्स के बाद आपके पास बहुत सारे ऑप्शन होते है जिसे आप आसानी से करके अपना भविष्य बेहतर बना सकते है, ऐसे में आज के इस पोस्ट को आप ध्यान से पढ़े आपको एक एक जानकारी बारीकी से बताया जा रहा है कि यदि आप आर्ट्स के स्टूडेंट्स है तब आगे क्या करे, तो चलिए दोस्तों आज के विषय के बारे में विस्तार से जानते है।

12th Arts Ke Baad Kya Kare? 12वीं के बाद आर्ट्स छात्र के लिए बेस्ट करियर ऑप्शन

Best Career Option after 12th arts in Hindi

आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित होगा। क्योंकि आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि 12th आर्ट्स से पास करने के बाद कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं? वैसे देखा जाए तो 12वीं आर्ट्स से पास करने के बाद आपके पास बहुत सारे विकल्प मौजूद है। इन्ही विकल्पों के बारे में जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

1. Bachelor of Arts (BA):

यदि आप 12वीं  के बाद BA करते है तब इसमें दो तरह के कोर्स होते है एक Program Course व ऑनर्स होता है, आप इस दोनों में से कोई भी कोर्स करते है व 3 वर्ष का होता है, आप BA ऑनर्स कर सकते है जैसे हिंदी, पंजाबी, मराठी, इंग्लिश, इतिहास, भूगोल, political science, व philosophy आदि में ऑनर्स कर सकते है। 

यदि आप दिल्ली में निवास करते है व रेगुलर कॉलेज करना चाहते है तब दिल्ली यूनिवर्सिटी के किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है तब आपके 12th में 80 प्रतिशत होना अनिवार्य है, तभी आपका एडमिशन होगा। यदि आप रेगुलर नही करना चाहते है व प्राइवेट करते है तब आप opens university में एडमिशन ले सकते है, आप जहाँ भी रहते है वहाँ regular and open courses है आप वहाँ से BA कर सकते है। पूरे भारत मे IGNOU (Indira Gandhi National Open University) है यह ओपन यूनिवर्सिटी है आप यहाँ से भी open courses कर सकते है।

यदि आपके मन मे सवाल है कि रेगुलर करना चाहिए या फिर ओपन तब आपको बता दु, दोनों डिग्री का समान महत्व है ऐसे में आप अपने सहूलियत के अनुसार कोर्स कर सकते है।

यदि आपके मन मे सवाल है यदि आप जॉब कर रहे है या फिर कोई दूसरा प्रोफेसशनल कोर्स कर रहे है ऐसे में आप ओपन यूनिवर्सिटी से डिग्री ले सकते है। और यदि आपके पास टाइम है तब आप रेगुलर कर सकते है। 

यदि आप रेगुलर कॉलेज जाते है तब आपको वहां सभी तरह के स्टूडेंट्स मिलेगा, आपको sc, st, obc व जनरल सभी कैटेगरी के होशियार व वीक स्टूडेंट्स मिलेंगे, साथ ही अलग अलग विचार व अनुभव के लोग मिलेंगे, सबकी एक मैनेजमेंट होता है सबकी एक थिंकिंग होता है, आपको कुछ सीखने को मिलता प्रैक्टिकल में व एजुकेशन में ऐसे में डिपेंड करता है कि आप कहाँ जाना चाहते है private या फिर regular, आज के समय मे दोनों का समान महत्व है।

2. Bachelor of Fine Arts (BFA):

यह कोर्स भी तीन वर्ष का होता है। जिसमें दृश्य या प्रदर्शन कला का अध्ययन कराया जाता हैं। एक बीएफए पाठ्यक्रम कोर्स न केवल छात्रों को शिक्षित करता है बल्कि उन्हें अपने चुने हुए क्षेत्र में सक्षम कलाकार बनाने में मदद करता हैं। ऐसे में यदि आप भी बैचलर आफ फाइन आर्ट्स में करियर बनाना चाहते हैं

तो इसमें कला शिक्षक, लेखक, ललित कलाकार, फोटोग्राफी, वास्तु कला, कला नृत्य, अभिनेता, इसके अलावा और भी बहुत सारे विकल्प है.जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं। इन दिनों कई छात्र न केवल उच्च वेतन पाने के लिए, बल्कि लोकप्रियता और प्रतिष्ठा हासिल करने के लिए विभिन्न कला में अपना करियर बना रहे हैं।

3. Bachelors of Design (B. Des):

आर्ट्स से 12वीं पास करने के बाद बैचलर ऑफ डिजाइन कोर्स भी आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। जिसमें फैशन डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग, एक्सेसरी डिजाइनिंग, टेक्सटाइल डिजाइनिंग और कई तरह की डिजाइनिंग कोर्स कराया जाता है।

अब इसमें ग्राफिक डिजाइनिंग, मल्टीमीडिया डिजाइनिंग, VFX डिजाइनिंग, भी शामिल हो गया है। आपके लिए इसमें बहुत सारे ऑप्शन उपलब्ध है. जिसमें आप अपनी इच्छा के अनुसार कोई भी ऑप्शन चुन सकते हैं। आप इसमें सिर्फ अपने ही देश नहीं बल्कि विदेश में भी नौकरी पा सकते हैं।

4. Journalism and Mass Communication :

12वीं आर्ट्स पास करने के बाद आप Journalism and Mass Communication कोर्स कर सकते हैं। यह एक अंडरग्रेजुएट बैचलर डिग्री कोर्स हैं। हम आपको बता दें की लगभग 70 लाख छात्र इस कोर्स में हर साल एडमिशन लेते हैं। इस कोर्स में न्यूज़ और मीडिया इंडस्ट्री के बारे पढ़ाया जाता हैं। अगर आप रेगुलर करते हैं तो यह कोर्स तीन साल मैं पूरा होता हैं। परन्तु पार्ट – टाइम या दो कोर्सेज एक साथ करने से यह पांच साल का समय ले लेता हैं।

आज के समय में सबसे ज्यादा डिमांड वाला कोर्स है क्योंकि वर्तमान समय मे मीडिया कितना ग्रो कर रहा है, ऑनलाइन व ऑफ़लाइन दोनों स्तर में बहुत ज्यादा ग्रो कर रहा है, साथ ही टेलीविजन व सोशल मीडिया साइट्स में, इन सभी जगहों में मीडिया का डिमांड है क्योंकि यह बढ़ रहा है।

Mass Communication में डिग्री, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स आदि तरह के कोर्स होते है, 1 साल का हो सकता है 6 महीने का सर्टिफिकेट कोर्स होता है, 3 साल का डिग्री कोर्स होता है। mass communication में बहुत सारे फील्ड है जैसे editing, reporting है, print media, mass communication,  anchoring व cameraman, आदि बहुत सारे फील्ड journalism के अंदर आते है, आप इसका डिग्री प्राइवेट व गवर्मेंट दोनों तरह के कॉलेज व यूनिवर्सिटी से ले सकते है, इंडिया में 5 top college है वह है Symbiosis, Manipal College, Ram College, Christ College व JNU आदि है,यहाँ से आप कोर्सेज कर सकते है।

5. BA Psychology:

यह एक तीन वर्षीय अवधि वाली डिग्री हैं। इसमें मानव के व्यवहार, उसके दिमाग, उसकी सोच के बारे में पढ़ाया जाता हैं। यह काफी इंट्रेस्टिंग फील्ड हैं क्योंकि इसमें नए – नए केस आते हैं, और नयी- नयी बातें सीखने को मिलती हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप अपनी खुद की मनोविज्ञान सेंटर खोल सकते हैं, या किसी के अंडर में भी काम कर सकते हैं। यह कोर्स उन छात्रों के लिए बिलकुल सही हैं जिन्हे आर्ट्स और सोशल साइंस में बहुत दिलचस्पी हैं।

6. Bachelor of Social Work (B.Sw):

यह एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स है, जिसे पूरा करने में 3 – 6 साल लग जाते हैं। इस कोर्स को आप डिस्टेंस से भी कर सकते हैं और पार्ट टाइम में भी ज्वाइन कर सकते हैं। यह कोर्स हिंदी और इंग्लिश दोनों ही लैंग्वेजेज में कर सकते हैं। इसमें समाज की परेशानियां,सामाजिक कार्यों, और इन्हे दूर करने के तरीको पर रिसर्च आदि के बारे में पढ़ाया जाता हैं।

7. Bachelor of Hotel Management (BHM):

यूनिवर्सिटी कॉलेज में यह कोर्स मुख्यतः 3 साल का होता है, जबकि कुछ कॉलेजों में यह कोर्स 4 साल का होता है। होटल प्रबंधन के कोर्स में आपको एक सफल होटल प्रबंधक या उद्यमी कैसे बनें इसके के बारे में सिखाया जाता हैं। होटल प्रबंधन में एक स्नातक कार्यक्रम द्वारा आपको होटल संगठन, सेवा प्रबंधन, विपणन या बिक्री जैसे क्षेत्रों से परिचित कराया जाता हैं ।

जिन छात्रों में बहुत अच्छी प्रबंधन कौशल होती हैं.वे इस कोर्स को कर सकते हैं। काफी सारी चीज़ो को एक साथ नियंत्रित करना सीखना इस कोर्स की खासियत हैं। इसमें 6 से लेकर 8 सेमेस्टर होते हैं और अलग-अलग कॉलेजों में इसका कोर्स भी अलग अलग होता हैं।

यदि आप hotel management करने के बारे में सोच रहे है तब इसके लिए बहुत सारे गवर्नमेंट व प्राइवेट कॉलेज है यदि आप IIHM Delhi से करना चाहते है तब यह देश का टॉप कॉलेज है यहाँ से कर सकते है इसका फॉर्म आता है व एंट्रेंस एग्जाम होता है। यदि आप इंडिया में तब HM कर सकते है क्योकि यहां HM का डिमांड बहुत ज्यादा है,

होटल मैनेजमेंट में ऐसा बहुत से फील्ड है जिसकी प्रोफेशनल रूप से कोर्स होता है जैसे – Foreign Language, Food management, Travel Management, House Keeping, Management, Marketing, व counting आदि आ जाता है आप इस तरह से HM में कर सकते है।

यह भी पढ़े : 12वीं पास आर्ट्स छात्रों के लिए सरकारी नौकरी

8. Travel and Tourism:

ट्रेवल एंड टूरिज्म का कोर्स को करने के लिए किसी खास दक्षता की जरुरत नहीं हैं। यदि आप 12वीं आर्ट्स से पास हैं तो इसमें आसानी से एडमिशन मिल जाता हैं। इस कोर्स में स्वर्णिम भविष्य हैं। क्योंकि पूरी दुनिया से लोग घूमने जाते रहते हैं और जब कोई टूरिस्ट एक देश से दूसरे देश में जाता हैं, तो वह अपने संग एक गाइड जरूर रखना चाहता हैं। इसलिए ट्रैवल एंड टूरिज्म क्षेत्र में अच्छा भविष्य है। जिसमे आपको नयी-नयी जानकारियां प्राप्त होती है। और अलग-अलग देशो के लोगो से मिलने का मौका मिलता हैं।

इसे आप डायरेक्ट 12th के बाद ज्वाइन कर सकते हैं। ट्रैवल एंड टूरिज्म का कोर्स दुनिया भर के छात्रों को आकर्षित कर रहा है, जिससे उन्हें उच्चतम गुणवत्ता वाले शैक्षणिक और व्यावहारिक शिक्षण प्राप्त होती हैं। इसमें छात्र को प्रशिक्षण के साथ नौकरी के लिए भी प्रबलित किया जाता है ताकि कौशल और तकनीकों को पर्याप्त रूप से सीखा जा सके।

9. Event Management:

इवेंट मैनेजमेंट एक उभरता हुआ क्षेत्र है जिसमें युवाओं का बहुत सुनहरा भविष्य हैं और इसमें कुछ नया करने एवं नया सिखने को मिलता हैं। आज कल बड़े पैमाने पर होने वाले आयोजनों जैसे कि त्यौहार, व्यापार कार्यक्रम और उत्पाद लॉन्च की योजना आदि में इवेंट का आयोजन कराने के लिए इवेंट मैनेजर रखा जाता हैं।

इवेंट मैनेजर का रचनात्मक, कौशल होना बहुत जरुरी हैं। तभी वह बजट और शेड्यूलिंग आदि को मैनेज कर पायेगा। इस क्षेत्र में हमेशा ही कुछ नया करने को मिलता हैं और साथ ही नये-नये लोगो से मिलने का अवसर भी मिलता हैं। इवेंट मैनेजमेंट क्षेत्र में न केवल भारत में बल्कि किसी भी देश में अपना भविष्य बना सकते हैं। आजकल हर कोई अपने पार्टी या ब्रांड का प्रमोशन करने के लिए इवेंट मैनेजर को रखता हैं। इसमें वेतन भी बहुत अच्छा मिलता हैं। भारत में इसके बहुत सारे क्लासेज हैं। और आप इसमें ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री भी कर सकते हैं।

10. Fashion Designing:

यह पाठ्यक्रम उन छात्रों के लिए उपयोगी है, जो फैशन के क्षेत्र में रुचि रखते हैं। यह एक रचनात्मक पाठ्यक्रम विकल्प में से एक हैं। फैशन डिज़ाइन को न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी समृद्ध माना जाता है। जिसमें छात्रों को फैशन फंडामेंटल के बारे में सिखाया जाता हैं। इस कोर्स में कपड़ों, बनावट, रंगों और अन्य शैलियों के बारे में अध्ययन कराया जाता है हैं। यह काफी रचनात्मक पाठ्यक्रम हैं।

इस क्षेत्र में युवाओं को अपना कैरियर बनाने के लिए, कलात्मक और रचनात्मक होना बहुत जरुरी हैं। जैसे कि ड्राइंग में अच्छा होना, स्केच के माध्यम से अपने विचारों को व्यक्त कर पाने का कौशल होना हैं। हम आपको बता दें की फैशन उद्योग में भारी मात्रा में प्रसिद्धि, धन और नाम प्राप्त करने के अवसर रहते है। जो छात्र रचनात्मक होते हैं, और अच्छी दिखने वाली चीजें बनाने का शौक रखते हैं, उन्हें इस क्षेत्र में नौकरी के जबरदस्त अवसर मिलते हैं।

11. Graphic Designer : 

 दोस्तों आज के समय मे ग्राफ़िक्स की डिमांड है ऐसे में यदि आप graphic designer course करते है तब यह 2 साल व 4 साल का कोर्स होता है इसके लिए आप प्राइवेट व गवर्नमेंट दोनों तरह के कॉलेज से कर सकते है पर इसे रेगुलर करना होता है। आपको ग्राफ़िक्स डिजाइन में यदि पेंटिंग आता है, स्केच करना आता है डिजाइन बनाना आता हो, आप animated graph व या फिर आप किसी ब्रांड का logo देखते है वह स्केचिंग रहता है इसी का तरह का काम करना होता है।

12. Teacher Training Course :

दोस्तो आप 12वी के बाद टीचर ट्रेनिंग कोर्स भी कर सकते है, जैसे प्राइमरी स्कूल व नर्सरी के बच्चो को पढ़ाने व उन्हें other activities सीखने की ट्रेनिंग ले सकते है, यह बेहतरीन कोर्स का ऑप्शन है। आप integrated से रिलेटेड कोर्स कर सकते है, साथ ही आप ग्रेजुएशन है तब इस फील्ड में बहुत से ऑपरट्यूनिटी मिलता है।

13. Professional Arts Course : 

12 वी के बाद यदि आप Professional course करना चाहते है जैसे Music, Dancing, Painting, Acting आदि तब आप  University of Delhi, University of Kolkata, Jawahar Lal Nehru University, Indira Gandhi University Khairgarh, University of Mumbai, व University of Lucknow आदि बहुत से यूनिवर्सिटी है जहाँ से आप प्रोफेसशनल आर्ट्स कोर्स कर सकते है। आप गवर्मेन्ट कॉलेज से डिप्लोमा व डिग्री ले सकते है व अपना करियर बना सकते है, यह बेस्ट ऑप्शन है अपने hobbies को प्रोफेशन में बदलने का, साथ ही आप इसमें मेहनत करते है तब आपका भविष्य बहुत ही सुनहरा होगा। 

14. Government Job :

यदि आप 12वी के बाद  government job करते है तब क्लर्क व टाइप राउटर आदि की जॉब मिल जाएगा यदि आप ग्रेजुएशन करते है व जॉब की तैयारी करते है तब आप UPSC, SSC , State PSC, व अन्य प्रशासनिक एग्जाम दे सकते है गवर्नमेंट जॉब में अच्छा पोस्ट प्राप्त कर सकते है। 

निष्कर्ष:

यदि आप 12वी के बाद जॉब करना चाहते है तब आप freelance work कर सकते है article लिख सकते है, video create कर सकते है, Cooking class चला सकते है बहुत सारे जॉब कर सकते है। आप अपने हिसाब से जो बेटर लगता है वह कोर्स करे क्योकि आर्ट्स सेक्टर में भी बहुत से संभावनाएं है।

दोस्तों हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताया कि 12th Arts Ke Baad Kya Kare? कौन-कौन से कोर्स किए जा सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा।

यह भी पढ़े :

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *