12वीं पास आर्ट्स छात्रों के लिए सरकारी नौकरी | 12th Arts Ke Baad Government Job

Sarkari job After 12th Arts : पुरुष और महिला के लिए 12वीं पास आर्ट्स सरकारी नौकरी 2023हमेशा से ही ऐसा माना गया है की साइंस स्ट्रीम में तो बहुत सारे options है पर arts stream में options न के बराबर है। पर ऐसा नहीं है 12th आर्ट्स के बाद भी बहुत सारे करियर options उपलब्ध है। सिर्फ प्राइवेट नहीं बल्कि गवर्नमेंट फील्ड में भी बहुत सारे options है।

12 वीं पास करने के साथ सरकारी नौकरी के लिए आप आवेदन कर सकते है लेकिन सरकारी नौकरी में कड़ी प्रतिस्पर्धा होने के कारण नौकरी पाने की संभावना बहुत कम रहती है। भारत में सरकारी नौकरियां हमेशा से ही लोगो की पहली पसंद रही है, सरकारी नौकरियों को सामाजिक प्रतिष्ठा का कारण भी माना जाता है, जो एक तनाव मुक्त जीवन और नौकरी की सुरक्षा का वादा देती है।

एक अटेंडेंट से लेकर ग्रुप ए अधिकारी तक, हर सरकारी कर्मचारी को प्रतिष्ठा और लाभ मिलता है जिसमें घर का किराया और यात्रा भत्ता शामिल हैं। ये लाभ प्रमुख कारण हैं कि भारतीय युवा लाखों निजी क्षेत्र की नौकरियों के अवसरों के बावजूद अपनी शिक्षा के तुरंत बाद प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा देते हैं।

जिन लोगो ने क्लास 12th आर्ट्स स्ट्रीम से किया है वो गवर्नमेंट जॉब में ग्रुप B और ग्रुप C क लिए अप्लाई कर सकते है। आर्ट्स में 12वीं के बाद उपलब्ध नौकरियों की सूची: –

  • भारतीय रेल
  • एलआईसी
  • कर्मचारी चयन आयोग
  • डाक विभाग
  • सेल
  • भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद
  • बीएसएफ
  • बीमा कंपनियां
  • वन अनुसंधान संस्थान
  • भारतीय जीवन बीमा निगम

SSC Combined Higher Secondary Level (CHSL): कर्मचारी चयन आयोग (SSC) कम डिवीजन क्लर्क और डेटा एंट्री ऑपरेटर के पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) परीक्षा का आयोजन करता है।

SSC Multi Tasking Staff (MTS): मल्टी टास्किंग स्टाफ, कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित entrance exams में से एक, विभिन्न मंत्रालयों और सरकारी विभागों में सहायक कर्मचारियों के रूप में उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है।

SSC Multi Tasking Staff: एसएससी एमटीएस परीक्षा कर्मचारी चयन आयोग या एसएससी द्वारा विभिन्न posts के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है, जैसे: Peon, Daftary, Jamadar, Junior Gestetner Operator, Chowkidar, Safaiwala, Mali etc.

यह भी पढ़े : 12वीं पास साइंस छात्रों के लिए सरकारी नौकरी

12वीं आर्ट्स के बाद सरकारी नौकरी सूची | 12th Arts Ke Baad Govt Job List (2023)

Government Jobs After 12th Arts Stream in Hindi

1- सरकारी अध्यापक (Government Teacher)

यह देखा गया है की अधिकतर छात्र 12वीं आर्ट्स से पास करने के बाद अपना करियर टीचिंग लाइन में बनाना चाहते हैं। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि एक सरकारी टीचर बनने के लिए आपको अलग-अलग प्रकार के टीचिंग ट्रेनिंग कोर्स करने होते हैं,जो निम्नलिखित इस प्रकार है-

• सीटीईटी (CTET )
• टीईटी (TET)
• प्राइमरी टीचर (PRT)
• पीजीटी (PGT)
• टीजीटी (TGT)
• एनटीटी (NTT)

इत्यादि कोर्स सरकारी टीचर बनने के लिए किया जाता हैं। इनमे से कोई एक कोर्स आपको करना होगा और उसकी ट्रेनिंग लेनी होगी तभी जाकर आप एक सरकारी टीचर बन सकते है यदि हम सरकारी टीचर की सैलरी की बात करें तो 20,000 रुपए से लेकर 80,000 रुपए तक होती है।

2- स्टेनोग्राफर की नौकरी (Stenographer job)

आर्ट्स से 12वीं पास करने के बाद छात्र को स्टेनोग्राफर जॉब पाने के लिए एग्जाम देना होता है। जिसके बाद सरकार के विभिन्न विभागों में टाइपिंग करने का कार्य मिलता है। यदि आप सरकारी विभाग में स्टेनोग्राफर की नौकरी पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एसएससी (SSC) का एग्जाम देना होता है जिसमें उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि यह एग्जाम दो चरणों में करवाए जाते है पहला चरण में आपको कंप्यूटर बेस्ड ऑब्जेक्टिव एग्जाम देना होता है और इसके बाद दूसरा चरण का एग्जाम होता है जिसमे उम्मीदवार का स्किल टेस्ट किया जाता है।

यदि हम सरकारी विभाग में एक स्टेनोग्राफर की सैलरी की बात करें तो 20,000 रुपए से लेकर 30,000 रुपए प्रतिमाह होती है।(Government Jobs After 12th Arts Stream)

3- राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी (NDA)

क्या आप 12वी आर्ट्स से पास है और आप भारतीय सुरक्षा बल में शामिल होना चाहते हैं। यदि हां तो इसके लिए आपको 12वीं में आर्ट्स से पास होने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी के लिए एक एग्जाम देना होता है जिसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं।

इसमें यूपीएससी के द्वारा वर्ष में दो बार एनडीए का एग्जाम दिया जाता है। जिसमे आप राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी के तहत तीनों रक्षा बल जैसे- जल सेना,थल सेना, वायु सेना, में से किसी भी विभाग के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें नौकरी करने वाले उम्मीदवार को सैलरी के अतिरिक्त अन्य कई लाभ एवं सुविधाएं दी जाती है।

4- जनरल ड्यूटी (SSC) GD (General Duty) Constable 

एसएससी (जनरल ड्यूटी) जीडी परीक्षा बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, राइफलमैन आदि में कॉन्स्टेबल पदों के लिए कर्मियों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। 12वीं आर्ट्स से पास करने के बाद यदि उम्मीदवार फिजिकली फिट और 18 वर्ष का है, तो वह एसएससी जीडी का एग्जाम दे सकता हैं।

उम्मीदवार एग्जाम में पास होने के बाद भारत के अर्ध सैनिक बल जैसे – सीआरपीएफ, आईटीबीपी, बीएसएफ, राइफलमैन, कांस्टेबल इत्यादि पदों पर नौकरी पा सकता है। यदि हम एसएससी जीडी उम्मीदवारों के सैलरी की बात करे तो 25000 रुपए से लेकर 70000 रुपए प्रतिमाह होती है।

5- रेलवे ग्रुप डी में भर्ती (Railway Group D)

यदि आप आर्ट्स से 12वीं पास है और आपकी उम्र 18 वर्ष है तो केंद्रीय सरकार के अंतर्गत आने वाली रेलवे मंत्रालय में सरकारी नौकरी पा सकते हैं। इसके लिए आपको रेलवे ग्रुप डी में लेवल वन का एग्जाम देना होता है। जिसमें आप पास होने के बाद रेलवे के विभिन्न पदों पर कार्य कर सकते हैं। जैसे tracks, railway coaches, departments, stores etc यदि हम रेलवे ग्रुप डी में चयनित उम्मीदवारों के सैलरी की बात करें तो 18000 रुपए से लेकर 26000 रुपये प्रतिमाह होती है।

यह भी पढ़े : 12वीं पास कॉमर्स छात्रों के लिए सरकारी नौकरी

6- वन रक्षक (Forest guard)

12वीं आर्ट्स से पास करने के बाद उम्मीदवार फॉरेस्ट गार्ड की नौकरी पाने के लिए एक एग्जाम देना होता है। जिसमें उम्मीदवार के पास होने के बाद उसे जंगलों की सुरक्षा के लिए फॉरेस्ट गार्ड के पद पर तैनात कर दिया जाता है।

अगर आपको प्रकृति से प्रेम है तो फॉरेस्ट गार्ड उन नौकरियों में से एक है जिसमें आपको अपने जीवन पर पछतावा नहीं होगा क्योंकि आप देश के घने जंगलों के बीच में स्थित होंगे। आप प्रकृति के बीच में ही सही से काम कर रहे होंगे। जो कोई भी जंगलों में रुचि रखता है, वह इस नौकरी के लिए एकदम सही है।

इसमें उम्मीदवार को 30000 रुपए से लेकर 40000 रुपए तक सैलरी दी जाती है,और इसके अलावा कई सरकारी भत्ते भी दिए जाते हैं। यह पद हाल ही में युवा उम्मीदवारों के साथ बहुत famous हो गया, जो प्रकृति-प्रेमी हैं और सरकारी नौकरी की चाह रखते है उनके लिए ये एक अच्छा करियर ऑप्शन है।

7- रेलवे में टिकट कलेक्टर की नौकरी (Railway Ticket Collector job)

आर्ट्स से 12वीं पास करने के बाद उम्मीदवारों के लिए रेलवे टिकट कलेक्टर की नौकरी एक बेहतरीन ऑफर हो सकता है। इस नौकरी में आपको रेलवे में यात्रा कर रहे यात्रियों के टिकट चेक करना होता है। यदि ऐसे में आप भी आर्ट्स से 12वीं पास है, और आपकी आयु 18 वर्ष है।

तो आप रेलवे टिकट कलेक्टर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि हम रेलवे टिकट कलेक्टर के सैलरी की बात करें तो उन्हें 35000 रुपए से लेकर 45000 रुपए तक सैलरी दी जाती है।

8- कर्मचारी चयन आयोग (staff selection commission)

रेलवे विभाग में नौकरियों के बाद सबसे ज्यादा नौकरी देने वाले जिस सरकारी विभाग का नाम आता है। उनमें से कर्मचारी चयन आयोग विभाग एक है। कर्मचारी चयन विभाग में हर साल नियुक्ति के लिए परीक्षा का आयोजन होता है। ऐसे में यदि आप भी 12वीं आर्ट्स से पास है,तो निम्नलिखित परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं।

जैसे कि- मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS), जीडी कांस्टेबल (GD Constable) इत्यादि। यदि हम मल्टी टास्किंग स्टाफ के सैलरी की बात करें तो अनुमानित 18000 रुपए से लेकर 22000 रूपये प्रति माह होती है। वही जीडी कांस्टेबल के सैलरी की बात करें तो अनुमानित 21000 रुपए से लेकर 70000 रुपए तक होती है।

9- सहायक लोको पायलट की नौकरी (Assistant loco pilot)

यदि आप 12वीं आर्ट्स से पास करने के बाद रेलवे में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए असिस्टेंट लोको पायलट की नौकरी सबसे बेस्ट है। हम आपको बता दें कि इस नौकरी में उम्मीदवार ट्रेन में सफर कर रहे सभी यात्रियों के सुरक्षा का ध्यान रखता है और इन सभी कार्यों के अलावा इस नौकरी में ट्रेन ड्राइवर की सहायता करने का कार्य शामिल है और यह एक बहुत ही जिम्मेदारी वाला काम होता है।

लेकिन उम्मीदवार को यह नौकरी पाना इतना आसान नहीं है क्योंकि इसके लिए उम्मीदवार को रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा आयोजित किए गए चयन परीक्षा में भाग लेना होता है। अगर आप इस परीक्षा को पास कर जाते हैं, तो आपको सहायक लोको पायलट की नौकरी मिल जाती है।

इस जॉब के लिए 12वीं आर्ट्स से पास करने के अलावा उम्मीदवार को ऑटोमोबाइल या मेकेनिकल में 2 वर्षीय डिप्लोमा करना भी अनिवार्य है। यदि हम असिस्टेंट लोको पायलट के सैलरी की बात करें तो 30000 रुपए से लेकर 35000 रुपए तक प्रतिमाह सैलरी दी जाती है।

10- पोस्टल असिस्टेंट सरकारी नौकरी (postal assistant government job)

आर्ट्स से 12वीं पास करने के बाद भारतीय डाक विभाग में उम्मीदवार पोस्टल असिस्टेंट की नौकरी कर सकता है। जिसे डाक सहायक बोला जाता है। यदि हम पोस्टल असिस्टेंट के कार्यों की बात करें तो उसे पूरे ऑफिस को संभालना होता है। पोस्टल असिस्टेंट का जॉब पाने के लिए उम्मीदवार को 12वीं आर्ट्स से पास करने के बाद एसएससी( SSC) सीएचएसएल ( CHSL) की परीक्षा देनी पड़ती है।

इस दौरान उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पोस्टल असिस्टेंट उम्मीदवार के सैलरी की बात करें तो उसे 20000 रुपए से लेकर 30000 प्रति माह वेतन सरकार द्वारा दिया जाता है।

यह भी पढ़े : 12वीं पास महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी

11- भारतीय वायु सेना

बारहवीं आर्ट्स के बाद भारतीय वायु सेना की नौकरी बेहतरीन विकल्पों में से एक है, बारहवीं के बाद आप भारतीय वायु सेना द्वारा आयोजित इंडियन एयर फोर्स एक्स, वाई ग्रुप एंट्री के जरिए भारतीय वायु सेना में बतौर एयर मेन शामिल ही सकते हैं। इन पदों के लिए केवल ऐसे अविवाहित पुरुष अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 16.5 से 19.5 वर्ष तक हो। इन पदों पर भर्ती परीक्षा के माध्यम से होती है,आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा के लिए आवेदन किया जा सकता है।

ग्रुप X के लिए पीसीएम से 50% अंको के साथ बारहवीं पास होना चाहिए और ग्रुप Y की भर्ती के लिए पीसीबी में 50% अंको के साथ बारहवीं पास होना अनिवार्य है। यहां बात वेतन की करें तो एक एयर मैन को 20000 से लेकर 40000 तक का वेतन प्राप्त होता है।

12- पुलिस कोंस्टेबस्ल

12वीं आर्ट्स के बाद पुलिस बल में भी शामिल हुआ जा सकता है। इसके अंतर्गत पुलिस कोंस्टेबल और हेड कांस्टेबल के पदों पर रिक्तियां निकलती है। इसके लिए एसएससी जीडी या फिर स्टेटस कोंस्टबल की परीक्षा देनी होती है साथ ही फिजिकल टेस्ट भी क्लियर करना अनिवार्य होता है। पुलिस कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल की सैलरी 30000 से 40000 रुपए तक होती है।

13- लोअर डिविजन क्लर्क

एलसीडी के अंतर्गत क्लर्क पदों की वेकेंसी निकलती है। बारहवीं उत्तीर्ण करने के बाद इच्छुक अभ्यर्थी लोअर डिवीजन क्लर्क पदों हेतु परीक्षा दे सकते हैं। हर साल इन पदों के लिए सरकार द्वारा वेकेंसी निकाली जाती है। 

इस परीक्षा ने शामिल होने के लिए आपकी उम्र 18 से 27 वर्ष होनी चाहिए और आप बारहवीं पास होने चाहिए। इसके साथ ही साथ कम्प्यूटर टाइपिंग स्किल अनिवार्य है। इन पदों पर 27000 से 35000 तक वेतन प्रति माह प्राप्त होता है।

FAQ – 12th Arts Ke Baad Govt Job (2023)

Q1. आर्ट्स में कौन कौन सी नौकरी मिलती है?

Ans. आर्ट्स में कौन-कौन सी नौकरी है इसकी बात करें तो आप Advocate (वकील), Teacher (शिक्षक), Fashion या textile डिज़ाइनर, Reporter (पत्रकार) आदि की नौकरी मिल सकती है

Q2. 12वीं के बाद आर्ट्स वाले क्या क्या कर सकते हैं?

Ans. 12वीं आर्ट्स के बाद सबसे अच्छी कोर्स की बात करें तो इनमे से, बैचलर ऑफ डिजाइन (एनीमेशन), बीए एलएलबी, बैचलर इन जर्नलिज्म, बीए इन आर्ट्स शामिल है

Q3. आर्ट्स में हम क्या क्या बन सकते हैं?

Ans. वकील, Fashion डिज़ाइनर, शिक्षक, Graphic Designer., Software Developer., Journalists.

Q4. क्या आर्ट्स वाले नेवी में जा सकते हैं?

Ans. जी हाँ आर्ट्स वाले नेवी में जा सकते है

Q5. 10वीं आर्ट्स के बाद कौन सा कोर्स करें?

Ans. 10वीं आर्ट्स के बाद कोई कोर्स करना चाहते है तो आपके लिए सबसे अच्छा रहेगा की आप आईटीआई करले जिसमें इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, फिटर,मोटर मैकेनिक,कंप्यूटर आदि शामिल है इसमें आपको जल्दी जॉब भी मिल जाएगी

निष्कर्ष:

तो दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल में 12वीं आर्ट्स के बाद सरकारी नौकरी सूची (Best Government Jobs After 12th Arts in Hindi) इसके बारे में बताया। हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा धन्यवाद।

अन्य लेख पढ़े:

2 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *