Mobile Accessories Business कैसे शुरू करें जाने सम्पूर्ण जानकारी
Mobile Accessories Wholesale Business kaise kare – मोबाइल का इस्तेमाल आज के दौर में हमारी जिंदगी का एक बहुत ही अहम हिस्सा है। मोबाइल के बढ़ते डिमांड के साथ साथ आजकल मार्केट में मोबाइल एसेसरीज की डिमांड भी बहुत ज्यादा है। भले ही लोग फोन एक बार ही खरीदते है परंतु मोबाइल से जुड़ी जरूरत की चीजें बार बार खरीदते है ।
चाहे शहर हो या गाँव हर जगह इन चीजों की डिमांड बहुत बढ़ रही है। यही कारण है कि Mobile accessories wholesale का बिजनेस आजकल काफी चलने वाला बिजनेस में गिना जाता है। अतः आज हम आपको इसी बिजनेस से जुड़ी जानकारियां देने वाले है।
क्या होता Mobile Accessories Business
पहले तो मोबाइल का इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ बात करने के लिए किया जाता था परंतु अब ऐसा नही है। अब मोबाइल का इस्तेमाल video कॉल करने या ऑनलाइन जॉब करने जैसे कई चीजों के लिए भी किया जाता है। इसके लिए हमें मोबाइल से जुड़ी अन्य चीज़ों की भी जरूरत पड़ती है जैसे headphone, earphone, सेल्फी stick, चार्जर, डेटा केबल, बैटरी, mobile cover, स्क्रीन गार्ड, मोबाइल स्टैंड, adaptor, 3D wall paper, tripod, memory card, pen drive आदि
इन्हीं सब चीजों को mobile accessories कहते है। यह सारी चीजें आप आसानी से एक मोबाइल स्टोर से खरीद सकते है जिसे मोबाइल accessories का बिजनेस कहा जाता है। इन चीजों को आप थोक यानी होलसेल में बेचकर मोबाइल accessories का होलसेल बिजनेस कर सकते हैं।
यह भी पढ़े : मोबाइल शॉप कैसे खोले?
मोबाइल एसेसरीज का व्यापार कैसे शुरू करें? How to Start Mobile Accessories Business in Hindi
अगर आप भी यह चाहते हैं की आप अपने Mobile Accessories का बिजनेस शुरू करें तो इसके लिए आपको बहुत सी बातों का ध्यान रखना होगा जो कि निम्नलिखित हैं –
1. बिजनेस के लिए सही जगह का होना
अगर जगह की बात करें तो इस बिजनेस के लिए आपको एक बड़ी शॉप या गोडाउन की जरूरत पड़ती है जहाँ आप माल रखेंगे। इसके लिए आपको 300 sq. ft. तक कि जगह की जरूरत पड़ती है ।
आपके शॉप के लिए जगह का चुनाव ऐसी जगह करें जहाँ लोगों का ज्यादा आना जाना हो या भीड़ भाड़ वाला इलाका हो जैसे मार्केट, किसी मॉल के नजदीक, मेन रोड पर, कॉलेज या किसी ऑफिस के नजदीक । जितने ज्यादा लोगों की नजर आपके दूकान पर पड़ेगी उतनी ही ज्यादा बिक्री होने के अवसर बढ़ेंगे।
2. सही डिस्ट्रीब्यूटर और थोक विक्रेता का चुनाव
शॉप लेने के बाद आपको Mobile Accessories की आवश्यकता होगी जिसके लिए आपको सही डिस्ट्रीब्यूटर या थोक विक्रेता की आवश्यकता होगी जो आपको सही दाम पे माल दे सके। इसके लिए आप दो तरीके अपना सकते हैं
पहला तो ये है के आप खुद मार्केट से थोक में माल उठा सकते हैं। दूसरा ये है के हर मार्केट में डिस्ट्रीब्यूटर होते हैं जो आपको mobile accessories आपके शॉप तक पहुंचाते हैं। तो आप डिस्ट्रीब्यूटर के जरिए से अपना माल मंगवा सकते हैं। जिससे आप के टाइम कि बचत भी होगी।
इसके अलावा आप ये भी कर सकते हैं के जब आपको ज्यादा माल की जरूरत हो तो आप खुद जाकर थोक में माल लें। बाकी छोटे मोटे माल और छोटे आइटम डिस्ट्रीब्यूटर से लें। क्यों के डिस्ट्रीब्यूटर के द्वारा दिये गए आइटम का दाम मार्केट के दाम से थोड़ा अधिक होता है।
3. Mobile Accessories का सही कलेक्शन होना
मार्केट में बहुत सारी कंपनियों का अलग अलग फ़ीचर और अलग अलग प्रकार के मोबाइल उपलब्ध है। और कुछ accessories ऐसे हैं जो हर मोबाइल के अलग अलग होते है जैसे बैक कवर, फेसिया, टेम्पर्ड ग्लास, मोबाइल डिस्प्ले, इत्यादि जैसे accessories हर मोबाइल का अलग अलग होता है
इसलिए शॉप में ज्यादा से ज्यादा प्रकार के मोबाइल का accessories रखे। इसके साथ इस बात का भी ध्यान रखे के मार्केट में किस कंपनी का मोबाइल ज़्यादा चल रहा है। इसके अलावा नए नए मोबाइल लॉन्च होने वाले का जानकारी रखे और इसके accessories को मेन्टेन रखें।
4. Mobile Accessories Business के लिए ये सब एसेसरीज आप अपने शॉप में रख सकते हैं-
- मोबाइल बैक कवर
- मोबाइल कवर
- मोबाइल केस
- टेम्पर्ड ग्लास
- इयरफोन
- मोबाइल चार्जर
- USB Cable
- OTG केबल
- मोबाइल डिस्प्ले
- मोबाइल पावर बैंक
- वायरलेस चार्जर
- मोबाइल लेदर केस
- सेल्फी स्टिक
- मेमोरी कार्ड
- मोबाइल बैट्री
- मोबाइल रिपेयरिंग टूल्स
- मोबाइल रिपेयरिंग पार्ट, इत्यादि।
यह भी पढ़े : मोबाइल रिचार्ज बिजनेस कैसे करें?
Mobile Accessories Business के लिए कितनी आएगी लागत
यदि आप मोबाइल एसेसरीज का होलसेल बिजनेस करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अच्छे पैसे इनवेस्ट करने होंगे चूंकि आप होलसेल बिजनेस कर रहे हैं तो आपके दूकान में मोबाइल एसेसरीज बहुत ज्यादा मात्रा में होनी चाहिए ताकि आप इस बिजनेस को सुचारू रूप से चला सके।
आप अपने बजटनुसार भी इस बिजनेस में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। अगर अनुमानन कहा जाय तो इस बिजनेस के लिए आपको कम से कम 1.5 से 2 लाख तक इन्वेस्ट करना पड़ सकता है और यदि आप शुरआत में छोटे स्तर पर इस बिजनेस को करना चाहते है तो 50 हजार तक इन्वेस्ट कर सकते हैं।
Mobile Accessories Business से मुनाफा
अगर मुनाफे की बात करें तो इस बिजनेस में बहुत ही ज्यादा मुनाफा होता है। शायद आपको यकीन न हो पर जिन मोबाइल एसेसरीज जैसे स्क्रीन गार्ड , मोबाइल कवर, earphone आदि को हमलोग इतने ज्यादा दामों में दुकानों से खरीदते है । वे सारी चीजें होलसेल रेट पर बहुत ही कम रेट पर पाई जाती है। अतः आप इन mobile accessories पर मार्जिन रखकर अच्छा मुनाफा कमा सकते है। इस बिजनेस में आप 80% तक profit मार्जिन कमा सकते हैं।
एक चार्जर आता है रोबोटेक कंपनी का जो 2.4 एम्पियर का है जिससे हर प्रकार के एंड्राइड फ़ोन चार्ज हो जाता है। इस चार्जर का थोक में दाम है 160 से 165 रुपया है लेकिन मार्केट में ये चार्जर आसानी 300 तक में बिक जाते हैं। इसी तरह ज़्यादा तर accessories इसी मार्जिन से बिकता है। तो आप समझ सकते हैं के इस बिजनेस में कितना मुनाफ़ा हो सकता है।
बिजनेस के लिए कौन कौन सी लाइसेंस लेनी पड़ती है
इस बिजनेस के लिए आपको लाइसेंस की भी आवश्यकता पड़ती है जिनमें ट्रेड लाइसेंस, जी एस टी रेजिस्ट्रेशन , बिजनेस पैन कार्ड आदि की जरूरत पड़ती है।
क्यों हैं इस बिजनेस में ज्यादा अवसर
Mobile Accessories business में ज्यादा अवसर इसलिए है के मोबाइल यूजर दिनों दिनों दिन बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है। और मोबाइल एक इलेक्ट्रॉनिक आइटम है। जो खराब भी होता रहता है और ज्यादा लोग मोबाइल खराब होने पे इसको बनवाते ही हैं। या कोई नया मोबाइल भी लेता है तो उसे कुछ accessories लेनी ही परती है जैसे बैक कवर, टेम्पर्ड ग्लास इत्यादि। इस हिसाब से इस बिज़नेस के सफल होने की संभावनाए अधिक रहती है।
मोबाइल उपकरणों में नई टेक्नोलॉजी के विकास के साथ-साथ नए एक्सेसरीज भी बनते जा रहे हैं जो यूजर्स को अपने डिवाइस को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। इसलिए, लोग नए उपकरणों के साथ-साथ उनके लिए नए एक्सेसरीज खरीदने में इंटरेस्ट रखते हैं।
आजकल मोबाइल उपकरणों का उपयोग हमारे दैनिक जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। स्मार्टफोन, टैबलेट, स्मार्टवॉच और अन्य डिवाइस अधिकतर लोगों के लिए आवश्यकता बन गए हैं और इन उपकरणों को बेहतर बनाने के लिए लोग उपलब्ध एक्सेसरीज का उपयोग करते हैं।
यह भी पढ़े : मोबाइल फोन रिपेयरिंग बिजनेस कैसे शुरू करें?
Mobile Accessories सस्ते (Wholesale) में कहा से खरीदे?
यदि आप मोबाइल accessories का होलसेल बिजनेस करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह तय करना होगा कि आप माल कहाँ से उठाएंगे। वैसे तो हर शहर या राज्य में हर चीजों की wholesale मार्केट तो होती ही है जिसका पता लगाकर आप आसानी से सस्ते दामों पर mobile accessories खरीद सकते हैं
या इसके अलावा आप कंपनी से भी बड़ी मात्रा में माल मँगवा सकते है। कंपनियों से होलसेल में इन चीजों को खरीदने से दाम भी कम पड़ता है जिसमें आप बाद में मार्जिन रखकर बिक्री कर सकते हैं।
मोबाइल accessories का सबसे बड़ा होलसेल मार्केट इंडिया में मुंबई महाराष्ट्र में है यहाँ आपको बहुत ही सस्ते प्राइस में Mobile accessories बहुत आसानी से मिल जाएगी एड्रेस – (Manish Market, Unit 2, Ramabai Ambedkar Marg, Chhatrapati Shivaji Terminus Area, Fort, Mumbai, Maharashtra 400001)
Mobile Accessories आप दिल्ली से भी खरीद सकते है यहाँ भी आपको बहुत ही सस्ते प्राइस में accessories अवेलेबल है Near Metro – karol Bagh New Delhi Railway Station
Mobile Accessories बिजनेस में आप बिक्री कहाँ करेंगे
चूंकि अब आपने माल तो सस्ते दामों पर मंगवा लिया है तो अगला प्रश्न आता है कि आप इन्हें कहाँ बेचेंगे। इसके लिए आप कई तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
1. नजदीकी मोबाइल दुकानों से संपर्क करके आप उन्हें wholesale में मोबाइल accessories की बिक्री कर सकते है। वैसे भी हर रिटेल शॉप वाले लोग हमेशा होलसेल से ही चीजें मंगवाते है तो आप इस तरह उनसे बात करके और अच्छा डिस्काउंट देकर भी accessories की बिक्री कर सकते है।
2. आप चाहे तो एक सेल्समेन भी रख सकते हैं जो आपके आस पास के दूकानों पर जाकर मोबाइल accessories का सैम्पल दूकानदारों को देकर आपकी बिक्री में बढ़ोत्तरी कर सकता है।
3. यदि आप चाहें तो डायरेक्ट आपके शॉप या गोडाउन से भी ग्राहकों को चीजें बेच सकते है। जैसे बहुत सारे लोग डायरेक्ट wholesale से भी मोबाइल accessories खरीदना पसंद करते है क्योंकि यहाँ से उन्हें जरूरत की चीजें होलसेल रेट पर और ज्यादा वैरायटी भी मिल जाती है । अतः आप डायरेक्ट अपने शॉप से भी मोबाइल accessories का होलसेल बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
4. आप ऑनलाइन भी अपने होलसेल बिजनेस को बढ़ा सकते हैं। आजकल तो ऑनलाइन का ही जमाना है । आप खुद भी flipkart, amazon, shopclues, messho आदि से बहुत सारी चीजो की ऑनलाइन शॉपिंग करते ही होंगे। आपको ऐसी बहुत सारी ऑनलाइन कंपनियां मिल जाती है जिनके साथ जुड़कर आप अपने बिजनेज़ को और भी ज्यादा बढ़ा सकते हैं और ऑनलाइन भी बिजनेस कर सकते है।
Mobile Accessories बिजनेस के लिए मार्केटिंग कैसे करें?
शुरुआत में अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए आपको मार्केटिंग करने की जरूरत तो पड़ती है। इसके लिए आप पैम्पलेट छपवाकर लोकल मोबाइल दूकानों में बांट सकते है ताकि उन्हें पता चले कि उनके पास ही कोई होलसेल मोबाइल accessories की दूकान खुली है।
इसके साथ ही साथ आप टीवी या अखबारों में भी ऐड देकर अपने बिजनेस की मार्केटिंग कर सकते हैं। शोशल मीडिया का सहारा लेकर भी आप अपने बिजनेस की मार्केटिंग कर सकते हैं। इसके लिए आप Facebook, इंस्टाग्राम जैसी शोशल साइट पर अपना एकाउंट बनाकर अपने शॉप पर मिलने वाले mobile accessories की जानकारी लोगों तक पहुंचा सकते है।
आजकल तो खुद के दूकान के नाम पर वेबसाइट बनाकर भी लोग चीजों की बिक्री करते है। इन वेबसाइट पर आप accessories के फोटोज के साथ उनके price की डिटेल्स भी दे सकते है ताकि ग्राहक अपने जरूरत और बजट के अनुसार चीजों की खरीदी कर सके।
इसके अलावा मार्केट का सर्वे भी कर लें जिससे आपको पता चलेगा कि किन कंपनियों के accessories ज्यादा डिमांड में है तो उन कंपनियों की चीजों को ज्यादा रखें। मोबाइल के बैक कवर , स्टैंड आदि ट्रेंड के हिसाब से बदलते भी रहते है अतः आप उसी हिसाब से ट्रेंड पर ध्यान देते हुए चीजों को रखें।
Mobile Accessories बिजनेस में सफलता के लिए जरुरी बातें
1. अगर आप मोबाइल एसेसरीज बिजनेस में नये हैं तो आपको एक बात का ध्यान रखना होगा की शुरुआत में होलसेलर आपको ज्यादा स्टॉक खरीदने का दबाव डाल सकते हैं वो लोग ऐसा इसलिए करते हैं इससे ज्यादा से ज्यादा कंपनी की सेल्स बढ़ती है और उन्हें अधिक कमीशन मिलता है लेकिन हम.आपको यही सलाह देंगे की शुरुआत में बजट से ज्यादा स्टॉक ना रखें।
2. जिस तरह से हर बिजनेस में हिसाब किताब का बहुत अधिक महत्व होता है उसी तरीके से मोबाइल एसेसरीज बिजनेस में भी आपको पाई पाई का हिसाब रखना होगा कितना स्टॉक आपने खरीदा है कितना आपने बेच दिया है और आपको कितना प्रॉफिट हुआ है? सभी के बारे में आपको जानकारी होना बहुत ही जरूरी है।
3. मोबाइल एसेसरीज के बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको अपने आसपास के बाजार की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल करने की जरूरत है क्योंकि जहां पर कंपटीशन बहुत ज्यादा होता है वहां पर सफल होने के चांस न के बराबर होते है। इसलिए इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको मार्केट रिसर्च करना जरूरी है मार्केट रिसर्च में आप इस बात का पता लगा सकते हैं की कौन कौन से ब्रांड आपको बेचने चाहिए और किस कीमत पर बेचने चाहिए।
4. मोबाइल एसेसरीज के बिजनेस में आपको ऑफलाइन पेमेंट के साथ-साथ ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा भी अपने ग्राहक को प्रदान करनी होंगी क्योंकि जिस हिसाब से भारत डिजिटल होता जा रहा है उसको देखते हुए अगर आप की दुकान पर ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो कस्टमर आपकी दुकान पर आना पसंद नहीं करते है।
5. एक अच्छा बिजनेस प्लान बनाना आपके व्यवसाय को सफल बनाने में मदद कर सकता है। इसमें आपको अपने उत्पादों, बाजार के लक्ष्य, मार्केटिंग योजना आदि को शामिल करना होगा।
6. स्टॉक प्रबंधन करें: आपको उचित स्टॉक प्रबंधन करना होगा। इसके लिए, आपको अपने उत्पादों की मांग का अनुमान लगाना होगा और स्टॉक को उसके अनुसार प्रबंधित करना होगा।
यह भी पढ़े : अपनी जमीन पर मोबाइल टावर कैसे लगवाए?
Mobile Accessories बिजनेस के लिए लोन कैसे ले?
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद ज्यादातर लोग मोबाइल एसेसरीज के बिजनेस करने के बारे में सोचेंगे लेकिन उनमें से 70 परसेंट लोगों के पास बिजनेस को शुरू करने के लिए पैसा नहीं होगा। अब आप लोग सोच रहे होंगे कि बिना पैसे की इस बिजनेस को कैसे शुरू किया जा सकता है तो दोस्तों ऐसा हो सकता है भारत सरकार की ऐसी बहुत सारी स्कीम है जिसके माध्यम से आप अपने बिजनेस के लिए लोन ले सकते हैं।
सबसे पॉपुलर स्कीम प्रधानमंत्री मुद्रा योजना है जिसके तहत आप ₹10 लाख तक का लोन सरकार से ले सकते हैं इसके लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करवाने होते हैं इसके लिए आप अपने नजदीकी बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं और इसकी अवधि भी 6 साल के लिए होती है आप आराम से अपने पैसे को चुका सकते हैं और अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं।
निष्कर्ष:
आज हमने आपको इस लेख के माध्यम से बताया कि आप मोबाइल एसेसरीज का बिजनेस कैसे शुरू करें? How to Start Mobile Accessories Business in Hindi और इस बिजनेस से अच्छा मुनाफा कैसे कमा सकते है। उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी हुवी होगी लेकिन अगर आपको कुछ सवाल पूछना है तो आप हमें कमेंट कर के पूछ सकते हैं धन्यवाद
अन्य लेख पढ़े :
- भारत में स्कूल कैसे खोले?
- चाय की दुकान का व्यवसाय कैसे शुरू करें?
- ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए?
- किसी कंपनी की मोबाइल डीलरशिप कैसे लें
नमस्ते श्रीमान,
गंभीरता से यह पोस्ट बहुत बढ़िया थी, एक चीज जो मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित करती है वह आपकी है
लिखने की शैली … वाह, आप बहुत ही सुंदर ढंग से सामान समझाते हैं, मैं इसके पीछे की अवधारणा को एक बार पढ़कर बहुत अच्छी तरह से समझ सकता था, बहुत अच्छा लिखा सर, और साथ ही मुझे इस लेख से ahrefs के बारे में बहुत कुछ पता चला।
इस बेहतरीन लेख को साझा करने के लिए धन्यवाद
आप से और अधिक की उम्मीद कर रहे हैं ..
Sir chote se seher me agar hum ye business start Karen to hum 50,000se suru karne par kesa hoga sir???
जी हाँ आप Mobile Accessories Business 50 हजार में आसानी से शुरू कर सकते है
सर मेने आपका आर्टिकल पढ़ा इसमे आपने बिजनेस शुरू करने के लिए बहुत से आसान तरीके बताएं हैं। जिससे लोग अपने बिजनेस स्टार्ट कर रहे हैं इस लेख के लिए धन्यवाद।
Sir mobile accessories wholesale shop minimum kitne budget me khol sakte hai
mobile accessories wholesale shop aap minimum 1 lakh tak khol sakte hai
Sir kitne rupaye me ye business start kiya jasakta h
Shubh sir muje ye btaye mobile accessories ke wholesale kaam karne ke liye minimum kitna paisa (®) chayee aur kha se maal uthauu taki mai dukandaar ko de sakuu
Sir mujhe mobile ma jada jankari nahi hai main mumbai main RAIGAD 402107 Jada pasa lagata ha kiya kitna pasa lagana parta ha
hello sir kya main apni village me mobile ki parts ki dukan khol sakta hoon
Sir mobile accessories kha se le
hello sir Karol bagh gaffer market Delhi ek baar jarur visit kare waha aapko bahut hi sasti rate me mobile accessories mil jayegi
Manish market mumbai shop no 02
phone accessories business me kitna risk uthana pad skta hai..
ya maret anusar saccej hone ka kitna % chansh hai
phone accessories business me risk bahut hi kam hota hai or isme profit margin 50% se bhi above hai
I have read so many posts about the blogger
lovers but this piece of writing is actually a nice piece of
writing, keep it up.
thankyou hamare blog me visit karte rahna
hello sir mobile accessories business start karne ke liye saste me maal kaha se lena sahi hoga please help
aap mobile accessories Reghar Pura, Karol Bagh, New Delhi se le sakte hai waha aapko bahut hi saste rate me mil jayegi thankyou
Sir minimum kitna amount lagana padega 100000 tak me wholesale shop ho jayegi kya sir
G aap 1 lakh ki budget me apni mobile accessories ki shop open kar sakte ho
mobile parts and accessories Manish market Mumbai shop no 02
Very good your advise for busnise I will follow your advise
thankyou very much sir