भारत में पैथोलॉजी लैब कैसे खोले? Pathology Lab Business in Hindi

Pathology lab Business in Hindi – हम सभी जानते हैं कि हमारा स्वास्थ्य हमारे लिए कितना मायने रखता है। एक स्वास्थ्य ही है, जिसके जरिए हम अपनी जिंदगी के सभी मजे ले सकते हैं, चाहे वह घूमना फिरना हो या खान-पान से जुड़ी बातें। आज बढ़ते प्रदूषण और खराब खान पान व मानसिक तनाव जैसे कारणों की वजह से हर व्यक्ति किसी न किसी बीमारी की चपेट में कभी न कभी आ ही जाता है, और किसी भी बीमारी के लिए डाक्टर सबसे पहले उससे जुड़े जांच करवाते है, जिसके लिए पैथोलॉजी ही भेजा जाता है

यही कारण है कि लोग अपने स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए एवं पैथोलॉजी लैब में अपने स्वास्थ्य की जांच करवाते हैं। यही कारण है की आज पैथोलॉजी लैब का बिजनेस काफी तरक्की पर है। यदि आप ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, जिसमें अच्छी खासी कमाई हो और आप कभी भी खाली ना रहें, तो पैथोलॉजी लैब का बिजनेस आपके लिए बेहद ही मददगार साबित होगा अच्छे खासे कमाई करने में।

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं Pathology lab Kaise khole? Puri jankari in Hindi, जिसके अंतर्गत हम पैथोलॉजी लैब को खोलने से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध होगी। तो आइए जानते हैं पैथोलॉजी लैब बिजनेस से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी के बारे में

Table of Contents

पैथोलॉजी क्या है

पैथोलॉजी का अर्थ देखे तो ये अंग्रेजी के pathology शब्द से बना है, जो दो शब्दों pathos और logy से मिलकर बना है।

Pathos  का = Disease, Logy  का अर्थ = study 

अर्थात Disease की study करने को ही पैथोलॉजी कहते है। व्यक्ति को हुई बीमारी का अध्ययन करना पैथोलॉजी के अंतर्गत आता है, आज लोगो को होने वाली बीमारियों का अध्ययन करके उसका पता लगाना ही पैथोलॉजी हैं।

पैथोलोजिस्ट कौन होते है

वे लोग जो व्यक्ति को कौन सी बीमारी हुई है, उसके बारे में जांच करके हमे बताते है, जिससे हमें इलाज मिल पाता है। अतः बीमारियों की सही जांच करके हमे बताने वाले लोगो को ही पैथोलोजिस्ट कहते है।

पैथोलॉजी लैब क्या होता है? (What is Pathology lab in Hindi)

यदि आप पैथोलॉजी लैब के बारे में नहीं जानते हैं या आपको इसकी पूरी जानकारी नहीं है तो सबसे पहले हम आपको पैथोलॉजी लैब के बारे में संक्षिप्त जानकारी देना चाहते हैं, जिसके जरिए आपको इस बिजनेस से संबंधित आईडिया हो जाए। आपको बता दें पैथोलॉजी लैब वह लैब होता है जहा पर बीमारियों की जांच के लिए कार्य होते है, जहा से कोई भी बीमार व्यक्ति अपने खून या डॉक्टरों के अनुसार बताई गई जांच कराकर बीमारी की सही निदान (diagnosis) कराकर बेहतर और सही उपचार करा पता है, उस जगह को पैथोलॉजी लैब कहते है।

अर्थात बीमारियों की पता लगाने के लिए जांच से जुड़ी प्रकिया को करने के लिए जो लैब बने होते है, वो पैथोलॉजी लैब कहा जाता है। पैथोलॉजी लैब से अलग अलग तरह के जांच करके रिपोर्ट तैयार की जाती है, जो मरीजों द्वारा आगे के उपचार में उनकी मदद करती है।

यह भी पढ़े : दवाइयों का होलसेल बिजनेस कैसे शुरू करें?

पैथोलॉजी लैब कैसे शुरू करें? How to Open Pathology lab in India

अब हम आपको बता दें पैथोलॉजी लैब खोलने के लिए आपको किन-किन बातों को ध्यान रखना होगा। पैथोलॉजी लैब को खोलने संबंधित जानकारियों को हम बताएंगे जो निम्नलिखित हैं –

पैथोलॉजी खोलने के लिए कुछ नियम व शर्तों के अनुसार क्रमबद्व कार्य करके आसानी से लैब खोला जा सकता है।

  • पैथोलॉजी से जुड़े कोर्स को करें।
  • लैब के लिए जगह चयन करें।
  • लैब के लिए registration व लाइसेंस बनवाये।
  • लैब के लिए जरूरी इक्विपमेंट खरीदे व सेटअप करें
  • पैथोलोजिस्ट व डॉक्टर को रखे
  • मार्केटिंग करें 
  • मरीज़ों का आवश्यकतानुसार जांच करे, रिपोर्ट तैयार करें ।
  • रिपोर्ट देकर मुनाफा कमाये, व मरीज़ की उपचार में मदद करें ।

इन क्रमबद्व प्रोसेस के द्वारा आसानी से पैथोलॉजी लैब खोल जा सकता है।

पैथोलॉजी लैब खोलने के लिए कौन से कोर्स करने होते है

किसी भी पैथोलॉजी लैब खोलने के लिए कुछ जरूरी कोर्स का करना बहुत जरूरी है, जिसको करके ही कोई पैथोलॉजी लैब में काम को कर सकता है, क्योंकि बिना ज्ञान और योग्यता के कोई भी काम करना सही नही होता।

पैथोलॉजी लैब के लिए जरूरी कोर्स

  • DMLT
  • BMLT
  • CMLT
  • MLT

1) CMLT Course (Certificate in medical laboratory technology) 

ये एक सर्टिफिकेट कोर्स होता है।

योग्यता

10 th  या 12th  पास 

अवधि

6 महीने से 1 साल अधिकतम

फीस

15000 से 20000 फीस में ही CMLT कोर्स को पूरा किया जा सकता है।

2) DMLT Course (Diploma in medical laboratory technology) 

इसे करके भी आप पैथोलॉजी में काम करने के योग्य हो सकते है।

योग्यता

12th  विज्ञान विषय से

अवधि

1 साल

फीस

20000 से 25000

सैलरी

शुरुआत में लगभग 10000 रुपये

3) BMLT Course (Bachelor in medical laboratory technology) 

योग्यता

12th  विज्ञान विषय से

अवधि

3 साल

फीस 

30000 से 40000 के लगभग

4) MLT Course (Master in laboratory technology)

ये सबसे हाई लेवल कोर्स होता है, जिससे करके आप अपना पैथोलॉजी लैब का काम कर सकते है, इसको करने पर सैलरी सबसे ज्यादा मिलती है, क्योंकि इसको करने वाले सबसे ज्यादा पैथोलॉजी सेक्टर के ज्ञान वाला माना जाता है।

ये सभी पैथोलॉजी अर्थात बीमारियों के जांच से सम्बंधित जानकारी प्रदान करने वाले कोर्स होते है, जिसमे सभी तरह की जांच को करने का पूरा प्रोसेस विस्तार से बताया जाता है, जिससे पैथोलोजिस्ट किसी भी मरीज़ का जांच सही तरह से करके उसकी बीमारी की सही डियग्नोसिस कर सके।

पैथोलॉजी लैब के लिए जगह

पैथोलॉजी लैब खोलने के लिए जगह काफी महत्वपूर्ण होती है आप अपनी पैथोलॉजी लैब को खोलने के लिए एक अच्छी जगह का चुनाव करें और वहां पर 300-350 स्क्वेयर फीट की जगह खरीदें। ज्यादातर देखा गया है कि पैथोलॉजी लैब किसी बड़े हॉस्पिटल के पास सबसे ज्यादा चलती है हॉस्पिटल के पास पैथोलॉजी लैब को खोलना सबसे मुनाफे वाला बिजनेस साबित होता है लेकिन यदि आपको कहीं हॉस्पिटल के पास जगह नहीं मिलती है तो आप अपने शहर में किसी सार्वजनिक स्थान के आसपास ही यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : मेडिकल स्टोर कैसे खोले?

पैथोलॉजी लैब में कौन से इक्विपमेंट और मशीन आवश्यक होते है

किसी भी पैथोलॉजी लैब बिना इक्विपमेंट और मशीन के बेकार है, तो किसी भी पैथोलॉजी लैब के मुख्य रूप से कुछ जरूरी इक्विपमेंट इस्तेमाल किये जाते है, जिनको जांच के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

पैथोलॉजी लैब में बीमारी के अध्ययन और टेस्टिंग के लिए कुछ महत्वपूर्ण मशीनों की आवश्यकता होती है। इसका कारण यह है कि मशीनों के मदद से ही चिकित्सक द्वारा मरीजों के लिए दिए गए जांच किए जाते हैं। जैसे कि आपको खून की जांच करना, शुगर की जांच करना, ग्लूकोज की जांच करना है, तो इन सभी की जांच करने के लिए आपको जिस मशीन की जरूरत होगी वह आपको खरीदनी पड़ेगी।

बात करें मशीनों की तो इसके लिए मुख्य रूप से रक्त संग्रह उपकरण और एक्स रे मशीन के अलावा सीटी स्कैन मशीन भी बेहद लाभकारी और उपयोगी साबित होते हैं। इसके अलावा माइक्रोस्कोप एवं परिधीय उपकरणों की भी बेहद जरूरत होती है। इसकी उपलब्धता ना होने पर आप पैथोलॉजी लैब नहीं खोल सकते हैं।

पैथोलॉजी लैब में आवश्यक इक्विपमेंट-

  • फ्रीज़
  • इनक्यूबेटर (Incubator)
  • डेस्कटॉप/लैपटॉप
  • सॉफ्टवेयर (रिपोर्ट से जुड़े डाटा कलेक्शन के लिए)
  • डस्टबीन (यूज़ किये गए प्रोडक्ट व सामग्री को फेकने के लिए)
  • टॉयलेट (यूरिन व स्टूल टेस्ट के लिए)
  • माइक्रोस्कोप (छोटे आकार के cell व tissue की जांच के लिए)
  • सेंट्रीफ्यूज
  • कैलोरीमिटर (कैलोरी माप के लिए)
  • पिपेट (pippete)

ये सभी मुख्य इक्विपमेंट होते है, जिन्हें पैथोलॉजी लैब में इस्तेमाल किया जाता है। पैथोलॉजी लैब में जरूरी सामग्री व टूल्स में इंजेक्शन, टेस्ट ट्यूब, फ्लास्क, स्लाइड, व अन्य जरूरी छोटे छोटे टूल्स भी इस्तेमाल किये जाते है।

पैथोलॉजी लैब खोलने के लिए जरूरी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन (Pathology Lab License and Registration)

पैथोलॉजी लैब को शुरू करने के लिए लैब में उपयोग की जाने वाली मशीनो और दूसरे उपकरणों के लिए भी लाइसेंस की आवश्यकता होती है। इसलिए आपको लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को काफी गंभीरता के साथ खत्म करना चाहिए। किसी भी तरह के कानूनी रुकावट से आपको बिजनेस की सुरक्षा के लिए भी यह प्रक्रिया काफी महत्वपूर्ण होती है।

किसी भी पैथोलॉजी लैब के लिए कुछ जरूरी लाइसेंस मुख्य हैं-

  • Pollution control board registration (pollution  control वाले आकर पैथोलॉजी का कचरा खुद ले जाते, जो pollution कंट्रोल का काम करते है)
  • Paramedical council of India registration (paramedical council से कानूनी तौर से मान्यता)
  • Pathologist registration 

जांच करने के काम के लिए valid मान्यता प्राप्त करने में ये सभी जरूरी लाइसेंस किसी भी पैथोलॉजी लैब खोलने में जरूरी है।

पैथोलॉजी लैब के लिए कर्मचारियों की आवश्यकता (Staff For pathology lab)

पैथोलॉजी लैब में स्टाफ रखना बेहद जरूरी होता है। पैथोलॉजी लैब के लिए आपको एक Pathologist या Microbiologist की जरूरत होती है, जो रिपोर्ट बनाकर उसपर साइन करता हैं, और फिर उस रिपोर्ट को सही माना जाता है। इसके अलावा स्टाफ के रूप में आपको पैथोलॉजी लैब तकनीशियन की जरूरत होती है। जिन्होंने DMLT कोर्स किया हो। बाकी का स्टाफ आप अपनी जरूरत के हिसाब से रख सकते हैं। कुछ ही समय में यदि आपका पैथोलॉजी लैब अधिक चलने लगता है तो आप अपने स्टाफ की संख्या बढ़ा सकते हैं लेकिन बेहतर यही होगा कि धीरे-धीरे अपने स्टाफ की संख्या बढ़ाए क्योंकि आपको स्टाफ की अलग पेमेंट देनी होगी इसलिए अपने मुनाफे का ध्यान रखकर ही बिजनेस में लागत लगाएं।

पैथोलॉजी लैब खोलने में कितना लागत लगती है (Pathology Lab Investment)

किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले उसका एक बजट बनाना पड़ता है। यदि आपको यह बात पता है तो आप आसानी से उस बिजनेस को शुरू करने के बारे में सोच सकते हैं। पैथोलॉजी लैब बिजनेस को शुरू करने से पहले यह समझ लेना चाहिए कि यह थोड़ी ज्यादा लागत वाला बिजनेस है।

पैथोलॉजी लैब खोलने में लागत का आधार मुख्य रूप से डॉक्टर की पेमेंट, कुछ बिजली बिल, जमीन किराया या लैब किराया (हमेशा अर्थात हर महीने वाली लागत) इक्विपमेंट की खरीद, सेटअप में खर्च (एक बार वाली लागत) इसमें कुल खर्च 5 लाख से 10 लाख रुपये के करीब लगता है, इसमें मुख्य लागत इक्विपमेंट और सेटअप ही होता है, बाकी तो हर महीने का का खर्च है।

पैथोलॉजी लैब को खोलने के बाद आपको मुनाफे की चिंता नहीं करनी होगी क्योंकि अस्पताल के नजदीक अथवा शहर के बीचो बीच बाजार के पास आप यदि पैथोलॉजी लैब खोलते हैं तो वह आपके लिए बहुत अधिक मुनाफे वाला बिजनेस साबित हो सकता है।

पैथोलॉजी लैब में मुनाफा कितना होता है (Pathology Lab Profit)

जैसा कि हमने आपको बताया पैथोलॉजी लैब आज के समय में खूब चलने वाला व्यवसाय साबित हो रहा है। यदि आप पैथोलॉजी लैब का व्यवसाय शुरू कर देते हैं तो लोकप्रियता बढ़ने के साथ-साथ आपकी कमाई में भी काफी वृद्धि होगी। बात करें मुनाफे की तो पैथोलॉजी लैब के इस काम मे शुरुआत में लगभग 20000 से 30000 तक लगभग मुनाफा हो सकता है, व लैब की पहुँच मार्किट में बढ़ने पर यह मुनाफा 50000 तक भी जा सकता है।

जिस तरह से आप लगन और ईमानदारी से काम करेंगे, उस तरह आपको सफलता देखने को मिलेगी। इस प्रकार एक पैथोलॉजी लैब खोलकर कोई भी व्यक्ति मरीज़ों की मदद के साथ अच्छा मुनाफा कमाकर अपने आने वाले कल को सुरक्षित कर सकता है।

यह भी पढ़े : Mbbs Doctor Kaise Bane?

पैथोलॉजी लैब में कौन कौन सी जांच होती है

पैथोलॉजी लैब में बहुत सारी बीमारियों की dignosis के लिए जांच की जाती है।

ये जांच मुख्य रूप से निम्न होते है-

  • Bile duct brushing
  • Bladder washing
  • Anal smear cytology
  • Ascites fluid cytology
  • Body cavity washing
  • Cyst fluid cytology
  • Bronchial brushing
  • Bronchial washing
  • Direct immunofluorescent microscopy
  • Duodenal brushing
  • Esophageal brushing
  • Gastric brushing
  • Foreign bodies
  • Electron microscopy diagnostic
  • Bone marrow biopsy tissue examination
  • Breast core biopsy tissue examination
  • Fine needle aspiration
  • CSF cytology
  • Gastrointestinal biopsy tissue examination
  • Gynecological pap smear
  • Kidney biopsy tissue examination
  • Intraoperative consultation
  • Liver biopsy tissue examination
  • Lymph biopsy tissue examination
  • Pericardial fluid cytology
  • Pancreatic brushing
  • Peritoneal fluid cytology
  • Product of conception for tissue examination
  • Rectal brushing
  • Skin biopsy
  • Sputum cytology
  • Synovial fluid cytology
  • Thoracic fluid cytology
  • Urine cytology
  • Common bile duct brushing

इस तरह पैथोलोजी लैब में पूरे बॉडी से जुड़े हुए टेस्ट होते है, जिनका अध्ययन एक पैथोलोजिस्ट करता है, ज्ञान अर्जित करता है, ऊपर दिए गए टेस्ट उनमे से कुछ मुख्य है, व इसके अलावा भी बहुत से टेस्ट है जिनकी जांच इन्ही लैब में कराकर उपचार कराने के लिए काम किया जाता है।इन टेस्ट से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए पैथोलोजिस्ट व कोर्स द्वारा और बेहतर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

FAQ:

पैथोलॉजी लैब खोलने के लिए क्या करना चाहिए?

पैथोलॉजी लैब खोलने के लिए सबसे पहले आपको शॉप इस्टैब्लिशमेंट एक्ट और क्लिनिकल स्टैब्लिशमेंट एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन कराना होता है इसके बाद आपको मशीनों और दूसरे उपकरणों के लिए भी लाइसेंस की आवश्यकता होती है

पैथोलॉजी लैब का रजिस्ट्रेशन कैसे होता है?

अपने पैथोलॉजी लैब का रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको पैथोलॉजी कंट्रोल बोर्ड रजिस्ट्रेशन और पैरामेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से कानूनी तौर पर मान्यता लेनी होगी

क्या बिना डिग्री के पैथोलॉजी लैब खोल सकते है?

नहीं बिना डिग्री के आप अपना पैथोलॉजी लैब नहीं खोल सकते हो इसके लिए आपको कुछ जरुरी कोर्स करनी होगी जैसे DMLT, BMLT, CMLT, MLT

क्या बायोटेक्नोलॉजिस्ट पैथोलॉजी लैब खोल सकता है?

जी हाँ एक बायोटेक्नोलॉजिस्ट अपना पैथोलॉजी लैब आसानी से खोल सकते है

पैथोलॉजी में कितने टेस्ट होते हैं?

पैथोलॉजी में ब्लड, urine और हमारे body के अलग अलग टेस्ट किये जाते है

पैथोलॉजी लैब के लिए सबसे सस्ता व काम अवधि वाला कोर्स कौन सा है?

पैथोलॉजी लैब के लिए सबसे सस्ता व कम अवधि वाला कोर्स CMLT है, जो एक certificate कोर्स है, व 6 month अवधि का है।

सही शुगर टेस्ट कब होता है?

सही शुगर टेस्ट बासी पेट कराया जाता है।

CBC टेस्ट में मुख्य रूप से किसकी जांच होती है?

CBC टेस्ट में मुख्य रूप से हीमोग्लोबिन, प्लेटलेट्स, RBC, WBC, लिम्फोसाइट्स, जैसे कंटेंट की जांच होती है।

किसी एक लोकप्रिय पैथोलोजी लैब का नाम बताए?

डॉ लाल पैथोलोजी लोकप्रिय लैब में से एक है, जिनका लैब हर जिले व जगह होता ही है, व यहां की जांच पर लोगो का विश्वास भी ज्यादा होता है।

निष्कर्ष

हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा क्योंकि इसमें हमने पैथोलॉजी लैब को खोलने से संबंधित संपूर्ण जानकारियां को उपलब्ध करवाया है जिसकी मदद से आप आसानी से पैथोलॉजी लैब खोल सकते हैं और वह भी काफी कम लागत में। यदि आपको इसी तरह के बिजनेस आइडियाज या बिजनेस से जुड़ी जानकारियों की जरूरत है, तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताइए।

अन्य पढ़े :

भारत में हॉस्पिटल कैसे खोले

होम्योपैथिक क्लीनिक कैसे खोले

आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर कैसे खोले?

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *