वाहन प्रदूषण जांच केंद्र कैसे खोले? Pollution Checking Center kaise Khole
Vahan Pradushan Janch Kendra Kaise Khole: शहरों और गांवों में बढ़ती वाहनों की आबादी के कारण प्रदूषण का स्तर भी बढ़ रहा है जिस वजह से सरकार के द्वारा वाहन चालकों के लिए नियम और भी कड़े कर दिए गये है जिसके अनुसार वाहन चालकों को अपने पास वाहन से संबंधित सभी जरूरी दस्तावेज रखने ही होंगे जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर वाहन प्रदूषण सर्टिफिकेट तक आते है।
आपने कई वाहन प्रदूषण जांच केंद्र के बाहर गाड़ियों की लंबी लंबी लाइनें देखी ही होगी। ऐसे में [PUC Center] Vahan Pradushan Janch Kendra खोलना काफी मुनाफे का बिजनेस माना जाता है। जिससे आप हर महीने 30 से 40 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं
आज हम Pollution Checking Center kaise Khole और इसके क्या प्रोसेस है इसी के बारे में हम आपको पूरी जानकारी देने वाले है। हमारे लेख को अंत तक जरूरु पढ़े ताकि आपको सारी जानकारी मिल सके
नया मोटर व्हीकल एक्ट क्या है?
2019 से पहले भारत में मोटर व्हीकल से संबंधित कोई भी एक्ट पारित नहीं हुआ था लेकिन 2019 में नया मोटर व्हीकल एक्ट पारित होने के बाद सरकार ने मोटर वाहन चालकों और मोटर वाहन के मालिकों के लिए नियम निर्धारित किया है जिसके तहत मोटर वाहन मालिक के पास व्हीकल से संबंधित सभी कागजात होना जरूरी है।
सरकार ने नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत काफी सतर्कता दिखाइ हैं नोटिस में यह स्पष्ट कर दिया है कि अगर किसी भी वाहन चालक के पास व्हीकल से संबंधित कोई भी कागज नहीं पाया जाता है तो सरकार द्वारा उस पर कार्रवाई की जाएगी इसके अलावा जुर्माना भी लिया जायेगा।
यह भी पढ़े : कॉमन सर्विस सेंटर कैसे खोले?
प्रदूषण जांच केंद्र कैसे खोल? How To Open Pollution Check Center in Hindi
वाहन प्रदूषण जांच केंद्र क्या है?
आपने कई बार सड़क किनारे या पेट्रोल पंप के पास एक पीले रंग की केबिन देखी ही होंगी इसे ही वाहन प्रदूषण जांच के केंद्र कहते है। इस जगह वाहनों के प्रदूषण की जांच की जाती है और प्रदूषण जांच केंद्र से सभी वाहन चालकों को प्रदूषण सर्टिफिकेट दिया जाता है।
वाहन चालकों के लिए प्रदूषण सर्टिफिकेट बेहद ही जरूरी होता है। अगर ये सर्टिफिकेट वाहन चालकों के पास नही होगा तो उन्हें 10 हजार रुपये के जुर्माना देने के साथ ही साथ कानूनी दंड का भी सामना करना पड़ सकता है।
अतः जिस तरह वाहन चालकों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस जरूरी होता है वैसे ही प्रदूषण सर्टिफिकेट भी अहम है। प्रदूषण सर्टिफिकेट केवल वाहन प्रदूषण जांच केंद्र से ही बन सकता है। इससे पता चल जाता है कि कौन कौन से वाहन वातावरण को प्रदूषित कर रहे है।
वाहन चालकों को प्रदूषण सर्टिफिकेट बनाने के लिये कम से कम 50 रुपये से 200 रुपये तक देना पड़ सकता है। प्रदूषण सर्टिफिकेट के लिए लगने वाली राशि अलग अलग राज्यों में भिन्न हो सकती है। इसके साथ ही साथ प्रदूषण सर्टिफिकेट 6 महीने से लेकर एक साल तक के लिए बनवाये जा सकते है।
वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए पात्रता
Vahan Pradushan Janch Kendra खोलने के लिए आपके पास कुछ जरूर सर्टिफिकेट होने अनिवार्य है , जिसके आधार पर आप एक वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोल सकते है :
- ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग सर्टिफिकेट
- मोटर मैकेनिक सर्टिफिकेट
- ऑटो मैकेनिक्स सर्टिफिकेट
- स्कूटर मैकेनिक्स सर्टिफिकेट
- डीजल मैकेनिक सर्टिफिकेट
- इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से प्रमाणित सर्टिफिकेट
प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए आवश्यक उपकरण
अगर आप भी प्रदूषण जांच केंद्र खोलना चाहते है तो इसके लिए कुछ जरूरी उपकरण आपके पास होने चाहिये तभी आप इसके लिए पात्र माने जाएंगे जैसे अच्छी इंटरनेट स्पीड के साथ एक कंप्यूटर या लैपटॉप, यूएसबी वेब कैमरा, स्मोक एनालाइजर , इंकजेट प्रिंटर और साथ ही साथ इन सभी चीजों को चलाने के लिए पावर सप्लाई की भी जरूरत पड़ती है।
वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने से पहले कुछ बातों के बारे में आपको जान लेना बेहद ही जरूरी होता है। इसके लिये कुछ नियम और शर्ते भी बनाई गई है जिसका पालन आपको करना होता है –
- प्रदूषण जांच केंद्र के केबिन का कलर पीले रंग का ही होना चाहिये।
- केबिन की लंबाई 2.5 मीटर और चौड़ाई 2 मीटर और ऊंचाई भी 2 मीटर होनी चाहिए।
- वाहन प्रदूषण जांच केंद्र के लाइसेंस के लिए आपको सिक्योरिटी शुल्क के रूप में 5 हजार और लाइसेंस शुल्क के तौर पर 5 हजार रुपये तक का भुगतान करना पड़ सकता है। मतलब यह है कि इसके लाइसेंस में आपको 10 हजार रुपये देने पड़ सकते है। यह राशि भिन्न भिन्न राज्यों के हिसाब से अलग अलग भी हो सकती है।
- केबिन में आपको बड़े अक्षरों में बिल्कुल साफ साफ दिखे इस तरीके से अपना लाइसेंस नंबर दर्ज करवाना होता है।
- आपको अपने एरिया के आरटीओ (RTO) ऑफिस से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना होता है।
- आप अगर चाहें तो किसी भी पेट्रोल पंप या ऑटोमोबाइल वर्कशॉप के नजदीक अपना वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोल सकते है ताकि ज्यादा से ज्यादा वाहन आपके यहाँ पर आया करे।
- जितने भी वाहनों को आप अपने जांच केंद्र से प्रदूषण सर्टिफिकेट जारी करेंगे उन सभी के रिकॉर्ड आपको अपने पास कम से कम 1 साल तक रखने ही होंगे।
- जिस व्यक्ति के नाम पर प्रदूषण जांच केंद्र का लाइसेंस प्राप्त हुआ है सिर्फ वही व्यक्ति इसे चला सकता है अर्थात एक व्यक्ति के नाम से सिर्फ एक ही प्रदूषण जाँच केंद्र चल सकता है।
- वाहन प्रदूषण जाँच केंद्र के लाइसेंस को हर साल रिन्यू करवाना पड़ता है।
- प्रदूषण सर्टिफिकेट बनाने के बाद आपको वाहनों पर सरकार द्वारा जारी किये गये स्टीकर लगाने होते है और प्रिंटेड सर्टिफिकेट भी देने होते है।
वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने में कितना इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है
जहाँ तक इन्वेस्टमेंट की बात है तो आपको इसके लिए जगह की जरूरत पड़ती है और आवश्यक उपकरण लेने की भी आवश्यकता पड़ती है। इसके अलावा वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए लाइसेंस लेने में भी आपको खर्च करना पड़ता है। इसके लिए आपको 40 से 50 हजार तक इन्वेस्ट करना पड़ सकता है।
वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए लाइसेंस में कितना खर्च लगता है
इसके लिए लगने वाली राशि राज्यों के हिसाब से भिन्न भिन्न हो सकती है । उदहारण के लिए कुछ राज्यों में लाइसेंस के लिए लगने वाली राशि के बारे में नीचे हम आपको बताने जा रहे है :
राज्यों के नाम | सिक्युरिटी शुल्क | लाइसेंस शुल्क |
दिल्ली NCR | 5000 | 5000 |
कलकत्ता | 10,000 | 10,000 |
प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए क्या करना पड़ेगा?
Vahan Pradushan Janch Kendra खोलने के लिए आपको एक जगह की जरूरत पड़ती है जहां आपका केबिन बनेगा इसके अलावा आपको इसमें लगने वाले आवश्यक उपकरण लेने होंगे। प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए आपको ज्यादा निवेश करने की जरूरत नही पड़ती है।
अधिकतम खर्चा सिर्फ लाइसेंस लेने के लिए ही करना पड़ता है। प्रदूषण जाँच केंद्र खोलने के लिए जरूरी लाइसेंस के लिए , अपने एरिया के आरटीओ ऑफिस में जाकर या फिर वाहन प्रदूषण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
यह भी पढ़े : भारत में जिम या फिटनेस सेंटर कैसे खोले?
वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए आवेदन कैसे करें?
अगर आप भी वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलना चाहते है तो इसके लिए आवेदन किन्हीं दो तरीकों से किया जा सकता है जिसके बारे में आगे हम आपको बताने वाले है –
ऑफलाइन आवेदन : अगर आप वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए लाइसेंस हेतु ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आरटीओ ( RTO ) कार्यालय से संपर्क करना होगा। आपको 10 रुपये के स्टाम्प पेपर के साथ आवेदन फॉर्म को संलग्न करके यहाँ जमा करना होता है। स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र बनवाना होगा जिसमें सारे नियम और शर्ते लिखी होंगी। आरटीओ कार्यालय से ही आपको वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए लाइसेंस मिल जाएगी।
ऑनलाइन आवेदन : अगर आप ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिये लाइसेंस प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या फिर आप इस लिंक parivahan.gov.in पर क्लिक करके भी वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने हेतु लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते है। यहाँ पर आपको रेजिस्टर न्यू /ओल्ड पीयूसी सेंटर का ऑप्शन मिलेगा । इसके नीचे आपको एक फॉर्म दिखेगा , जिसमें आपको पूछी गई जानकारियां भरनी है जो कि निम्नलिखित है :
सबसे पहले आवेदक को सेंटर की डिटेल्स भरनी होती है जिसमें
- स्टेट
- ऑफिस
- PUC सेंटर नेम
- PUC एप्लीकेशन आईडी
- ऑथोराइसड पर्सन नेम
- इसके बाद आपको PUC सेंटर का एड्रेस पिन कोड के साथ भरना होता है।
- अब आगे जिस व्यक्ति के नाम पर PUC सेंटर लेना है उस ऑथोराइसड पर्सन की कांटेक्ट डिटेल्स भरनी होती है जिसमे व्यक्ति का मोबाइल नम्बर, ऑफिस नंबर और ईमेल आईडी है।
- एक बार पुनः फॉर्म में भरी गई सारी जानकारियों को रिचेक कर ले ।
- इसके बाद आपको यूजर नेम और पासवर्ड बनाने का विकल्प मिलता है। पासवर्ड बनाने के बाद इसे फिर से एक बार कन्फर्म कर लें और दिया गया सिक्योरिटी कोड डालकर रजिस्टर कर लें।
इस तरह से आप वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने हेतु लाइसेंस प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
वाहन प्रदूषण केंद्र को खोलकर मिलने वाला मुनाफा
वाहन प्रदूषण जाँच के केंद्र खोलने में आपको बहुत ज्यादा मुनाफा होता है। सरकार ने वाहन चालकों के लिये नियमों को काफी कड़ा बना दिया है जिसके अंतर्गत वाहन चालकों के पास वाहन से संबंधित सारे दस्तावेजों के साथ ही साथ वाहन प्रदूषण सर्टिफिकेट भी होना अनिवार्य है। जिस वजह से कई वाहन प्रदूषण जांच केंद्र पर वाहनों की लाइनें भी लगी रहती है। अतः यह काफी फायदे का बिजनेस है जिससे आप एक महीने में 30 से 40 हजार तक कमा सकते है।
वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने पर होने वाला जोखिम
दोस्तों देखा जाए तो वाहन प्रदूषण केंद्र खोलने पर आपको किसी भी तरह का जोखिम नहीं होने वाला है क्योंकि आज शहर ही नहीं बल्कि गांव में भी वाहन प्रदूषण केंद्र की मांग लगातार बढ़ती जा रही है इसको देखते हुए आने वाले समय में यह बिज़नस और भी तेजी से बढ़ेगा।
इससे आप पैसा तो कमाएंगे ही साथ ही आप लोगों को सर्टिफिकेट से संबंधित जानकारी देकर उनकी सहायता भी करने वाले हैं इससे आपको डबल फायदा पहुंचने वाला हैं।
FAQ – Vahan Pradushan Janch Kendra के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न
Q1. वाहन प्रदूषण जांच केंद्र के लिए लाइसेंस कैसे प्राप्त करें?
Ans. वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए आपको लाइसेंस की आवश्यकता पड़ती है हालांकि लाइसेंस बनाना इतना आसान काम नहीं है इसके लिए आपको काफी भागदौड़ करनी होती है सबसे पहले आपको अपनी नजदीकी आरटीओ ऑफिस में जाकर अपने संपूर्ण दस्तावेज वहां पर जमा करने होते हैं इसके बाद काफी जांच करवाई होती है और अगर आपके सभी दस्तावेज सही हैं तो आपको वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने की अनुमति आरटीओ ऑफिस के द्वारा दे दी जाती हैं।
Q2. वाहन प्रदूषण जांच केंद्र कहा पर खोलना सही रहेगा?
Ans. वैसे तो वाहन प्रदूषण केंद्र आप कहीं पर भी खोल सकते हैं लेकिन अगर आप इसे कोई बड़े शहरों में खोलते है तो यह आपके लिए ज्यादा लाभदायक साबित हो सकता है
Q3. प्रदूषण जांच केंद्र खोल कर हम महीने के कितना कमा सकते है?
Ans. प्रदूषण जांच केंद्र से आप हर महीने 30 से 40 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं
Q4. हमें प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए कितना निवेश करना होगा?
Ans. प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए निवेश की बात करें तो इसके लिए आवश्यक उपकरण और लाइसेंस लेने में आपका खर्च होगा जो कि 40 से 50 हजार के बीच होगी
Q.5 क्या हमें वाहन प्रदूषण केंद्र खोलने के लिए कोई विशेष शिक्षा यह डिग्री की आवश्यकता होगी?
Ans. जी नहीं कोई विशेष डिग्री तो नहीं चाहिए होगी मगर आपको ग्रेजुएट होना आवश्यक होगा
Conclusion:-
दोस्तों अगर आपको हमारी यह जानकारी वाहन प्रदूषण जांच केंद्र कैसे खोले? Pollution Checking Center kaise Khole और लाइसेंस कैसे प्राप्त करें के बारे में पूरे जानकारी आपको मिल गई होगी
यदि आपको हमारा आज का यह लेख ज्ञानवर्धक लगी होगी और पसंद आई होगी तो इसे अपनी परिवार के साथ शेयर करें और हमसे कुछ सवाल पूछने के लिए नीचे कमेंट कर सकते हो ऐसी और तमाम महत्वपूर्ण जानकारियां पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे हैं। धन्यवाद
अन्य पढ़े :
- Coaching Center कैसे खोले
- कंपनी या कॉल सेंटर में कार कैसे लगाये
- घर बैठे ऑनलाइन बिज़नेस कैसे शुरू करें
- Internet Cyber Cafe बिजनेस कैसे शुरू करें?