ट्रैवल एजेंसी का बिजनेस कैसे शुरू करें | Travel Agency Business Information in Hindi

टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी कैसे खोले | खुद की ट्रैवल एजेंसी शुरू करने के लिए बिजनेस प्लान | Travel Agency Business Plan in Hindi

Travel and tourism का योगदान दुनिया के अर्थव्यवस्था का बहुत बड़ा है। और इसमें रोज़गार के ज़्यादा अवसर भी पैदा हो रहे है। World travel and tourism council (WTTC) के आंकड़ा के मुताबिक वर्ष 2017 में ग्लोबल GDP में Travel and tourism का योगदान 10.4% रहा वहीं 313 मियलियन रोज़गार के अवसर पैदा हुए जो कुल रोज़गार का 9.9% है। वर्तमान समय में भारत में ट्रैवल एजेंसी का बिजनेस बहुत तेज़ी फल फूल रहा है। और ज़्यादा रोज़गार के अवसर पैदा हो रहे हैं।वहीं भारत की बात करें तो भारत में GDP ग्रोथ मे travel and tourism का योगदान 8% तक सालाना हो सकता है।

भारत में ज्यादा आबादी होने के साथ साथ यहां पर्यटक स्थान भी ज़्यादा है जिससे यहां, रोज़गार के अवसर ज़्यादा पैदा हो रहे हैं। इसके साथ साथ भारत अपने सुंदर पर्यटक स्थलों होने के कारण यह विदेशी पर्यटक को भी अपनी ओर आकर्षित करता है। और ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में विदेशी पर्यटक भारत आते रहते हैं। हम कहीं भी नए जगह जाने का या घूमने का प्लान करते हैं तो हमे सबसे पहले रहने सहने की और ट्रेवलिंग इत्यादि के व्यवस्था को लेकर चिंता होती है।

क्योंकि आप कहीं भी नए जगह घूमने या हनीमून इत्यादि पे जाना चाहते है तो आपको वहां के बारे ज्यादा आईडिया नही होता है और रहने सहने के व्यवस्था को लेकर परेशानी उठानी परती है लेकिन अब आपको इस परेशानी से निज़ात दिलाने के लिए जगह जगह ट्रेवलिंग एजेंसी खुल रहे है। जो आपको ऐसी सुविधा देती है जिसके तहत आप कहीं भी जाने से पहले आप अपने बज़ट के अनुसार आप अपना पूरा कार्यक्रम तैयार कर सकते हैं।

Table of Contents

क्या होता है ट्रैवल एजेंसी-

ट्रैवल एजेंसी एक ऐसा माध्यम है जिसके तहत ट्रेवलिंग और कहीं घूमने फिरने इत्यादि से सबंधित हर तरह की सुविधाएं प्रदान की जाती है। इसके अंतर्गत रेल टिकट, बस टिकट, हवाई टिकट, कार रेंट, बस रेंट, होटल बुकिंग, टूर पैकेज, इत्यादि जैसी सर्विस दी जाती है। कुछ ट्रेवल एजेंसी एयर एम्बुलेंस जैसी सुविधा भी देती है।

ट्रैवल एजेंसी बिजनेस के बारे में कुछ जरूरी बातें 

बिजनेस का नाम ट्रैवल एजेंसी 
कैसे शुरू करें  इसके लिए आपको अपना बिजनेस रजिस्टर्ड करवाना होगा। उसके बाद सही लोकेशन देख कर आप इस काम को कर सकते हैं। 
बिजनेस में लगने वाली लागत  मिनिमम 50,000 रुपए
प्रॉफिट  यदि इस बिजनेस को सही तरह से किया जाए तो आप इससे लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं। 
ट्रैवल एजेंसी बिजनेस के लिए लाइसेंस कंपनी एक्ट के अंतर्गत को रजिस्टर्ड कराना पड़ता है। साथ ही जीएसटी रजिस्ट्रेशन

ट्रैवल एजेंसी के बिजनेस की मौजूदा समय में मांग 

टूर और ट्रेवल्स बहुत बड़ी इंडस्ट्री है और हमारा देश भारत अपने पर्यटन स्थलों की वजह से दुनिया भर में जाना जाता है। साल भर हमारे देश में भारी तादाद में टूरिस्टो का आना-जाना लगा रहता है। यही वजह है कि इस बिजनेस की इस समय काफी मांग बढ़ गई है। आने वाले कुछ ही सालों में ट्रैवल एजेंसी की डिमांड और भी ज्यादा बढ़ने वाली है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति ट्रैवल एजेंसी का बिजनेस शुरू करता है तो उसके लिए यह एक काफी फायदेमंद बिजनेस साबित होगा। वैसे इस बिजनेस की डिमांड गर्मियों और सर्दियों की छुट्टियों में बहुत ज्यादा बढ़ जाती है क्योंकि उस समय ज्यादातर लोग घूमने का प्लान बनाते हैं।

यह भी पढ़े : निजी सुरक्षा एजेंसी का व्यवसाय कैसे शुरू करें?

ट्रैवल एजेंसी बिजनेस कैसे शुरू करें? (How to Start Travel Agency Business in Hindi)

travel agency बिजनेस  शुरू करने से पहले आपको travel से संबंधित ज्ञान होना चाहिए जैसे घूमने के लिए कोनसि जगह सबसे अच्छी है, होटल है,कहा कहा आप अपनी travel agency खोलना चाहते है ये जानकारी आपको होनी चाहिए.चलिए अभी step by step हम जानते है कि travel agency कैसे खोले।

Step #01 : एक अच्छी जगह को चुने

Travel agency एक ऐसा business है जिसे आप कहीं से भी शुरू कर सकते है इसलिए आप पहले ये निर्णय लेले कि आपको business खोलना कहा है। बस आपको ये ध्यान रखना होगा कि जहा आप agency खोले वाहा अच्छा internet connection हो जिसके चलते आपको telephone और ऑनलाइन bookings सभी पर ध्यान देना आसान हो।

आप चाहे तो घर से भी स्टार्ट कर सकते हैं। लेकिन किसी मार्केट में करें तो ज़्यादा बेहतर होगा।जहां आपके ऑफलाइन भी ज्यादा कस्टमर बनेंगे और उसके साथ दूसरा काम भी कर सकते हैं जैसे जैसे पैन कार्ड बनाना, आधार कार्ड बनाना, ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई करना इत्यादि। इसके अलावा आपको एक कंप्यूटर या लैपटॉप, प्रिंटर इत्यादि होने चाहिए, इसके बाद आपको कंपनी का नाम रजिस्टर कर एक वेबसाइट और मोबाइल एप्प बनवाना होगा।

Step 2 : कितने पैसों की जरूरत होगी

Business शुरू करने से पहले आप कितने पैसे इन्वेस्ट कर सकते है ये जानना बहुत महत्वपूर्ण है। business शुरू करने के लिए एक अच्छी investment होना बहुत जरूरी है जिसके चलते आपको कभी financial issue का सामना ना करना पढ़े।

आप travel agency खोलने के लिए कितने पैसों कि जरूरत लगेगी इसका विश्लेषण करलें ताकि आप उतने पैसे जोड़ सके। startup cost track करना कोई आसान चीज़ नहीं है लेकिन business शुरू करते समय आपको उसका ज्ञान होना चाहिए।

आप अगर अपने घर से travel agency शुरू करना चाहते है तो आपको ज्यादा ख़र्चा नहीं होगा लेकिन अगर आप office से travel agency run करना चाहते है तो आपको अच्छी जगह,अच्छा intenet connection,computer,laptop पीने का पानी,बिजली का बिल,office का किराया,office attendant इन सारी चीजों का ध्यान रखना होगा।

step 3 : अपनी विशेषताओं को समझे

जैसे ही आप अपनी agency के लिए जगह का चयन कर ले आपको लोगो कि जरूरत और अपनी विशेषताओं को समझना होगा लोगो से अच्छे संबंध रखने होंगे अपने market को target करना होगा जैसे आपको वहीं लोगो के पास जाना है जिन्हे travelling करना पसंद है और आपको अपने customer कि need को track करना है उन्हे होटल से लेकर airport और airport से लेकर होटल के transportation पर ध्यान रखना है और अपने agency के facilities को समझकर उनपर up-to-date रहना है।

एक Travel agency शुरू करने वाले इन्सान को passport,visa, कि जानकारी और cruez ticket,plane ticket,railway ticket कि बुकिंग कि process को समझना आना चाहिए जिसकी मदद से वो अपने ग्राहकों को भी मदद कर सके।

Step 4: Target audience

जैसे ही आप अपने strengths और weakness को समझ लेंगे आपको अपने travel agency के strategy setup पर ध्यान देना है। आप लोगो को क्या नया दे सकते है उसको समझे। Audience target का मतलब है community track करे यानी उन लोगो को ट्रैक करे जो traveling करना पसंद है। उधारण के लिए अगर health tour जा रहा है तो आपको colleges को पिच करना आना चाहिए।

Step 5 : Travel agency operate करने के लिए बैंक अकाउंट खोले

अभी आपने अपने office का registration process पूरा कर लिया है। तो अब आपको अपने travel agency को operate करने के लिए बैंक अकाउंट कि जरूरत होगी जिसके चलते आप अपने bookings और transactions पर ध्यान रख सकते है। आपके online transactions करने के लिए आपका बैंक account होना जरूरी है।

Step 6 : Advertising करे और अपनी Service बेचे

आपके travel agency से संबंधित सारे काम अब हो चुके है office से लेकर registeration तक आपने सारी process को complete कर दिया है। अब आपको अपने business के execution और marketing के ऊपर ध्यान देना है।

आपको अपने service कि marketing Online और offline दोनो जगह करनी है। आपको Market कि need को समझकर advertising करनी होगी। आपको अपने target audience को ही अपनी advertise दिखानी है ये ध्यान रखिए। आपको travel से संबंधित newspaper पर advertise करनी है और सोशल मीडिया पर भी आपको advertise करनी है।

यह भी पढ़े : किसी कंपनी की एजेंसी कैसे ले?

ट्रैवल एजेंसी बिजनेस के लिए आवश्यक लाइसेंस और पंजीकरण

ट्रैवल एजेंसी बिजनेस शुरू करने के लिए कुछ कानूनी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको कुछ चीज़ों की लाइसेंस और पंजीकरण की जरूरत पड़ती है। जो निम्न लिखित हैं

• सबसे पहले आपको ये चुनाव करना होगा के आप किस टाइप का कम्पनी खोलने जा रहे हैं जैसे, प्राइवेट लिमिटेड, LLP, OPC, या LLC।

• पैन नंबर और GST के लिए अप्लाई करना

• सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ट्रेवल एजेंट बने, जिसे Ministry of tourism द्वारा मान्यता दी जाती है।

• IATA ( The International air transport association) के एजेंट बने। IATA एक वर्ल्ड Airlines का पार्ट है। जो पूरी दुनिया के लगभग 240 Airlines को संचालित करती है जो कुल Air traffic का 84% है।

• ट्रेडमार्क पंजीकरण करें।

• ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन का मेंबर बने।

• IRCTC का Authorized एजेंसी लें।

कैसे लें IRCTC का Authorized Agency

IRCTC का Authorized Agency लेने के लिए सबसे पहले, IRCTC के ऑफिशियल साइट पे जा कर रजिस्ट्रेशन करे, जहां पे आप को 10,000 रजिस्ट्रेशन के चार्ज और 100 रुपया स्टंप पेपर के लगेंगें। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करने के बाद डाक्यूमेंट्स देने पड़ेंगे।
आवश्यक डाक्यूमेंट्स

• पैन कार्ड
• एड्रेस प्रूफ
• मोबाइल नंबर
• वैलिड ईमेल id
• डिजिटल सिग्नेचर फॉर्म
• 2 फ़ोटो
• रजिस्ट्रेशन फॉर्म

IRCTC का Authorized एजेंसी लेने पे मिलने वाले सुविधा।

अगर आप IRCTC  की ऑथराइज्ड एजेंसी शुरू करते हैं तो इससे आपको प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी जो कि इस प्रकार से हैं

• अधिकतम रेलवे ticket बुकिंग
• हवाई टिकट बुकिंग
• बस टिकट बुकिंग
• कैब या टैक्सी बुकिंग
• टूर या छुट्टियों के पैकेज
• होटल बुकिंग
• डोमेस्टिक मनी ट्रांसफर
• मोबाइल और DTH रिचार्ज
• IRCTC द्वारा संचालित रेल टूर पैकेज

ट्रैवल एजेंसी का बिजनेस आप 3 तरीके से कर सकते

1. दूसरे कंपनी के साथ टाई अप कर- 

ये ट्रैवल एजेंसी खोलने का सबसे आसान तरीका है। इसमें आप अपने कंपनी का नाम रजिस्टर करने और वेबसाइट बनवाने के बाद और कुछ कानूनी प्रक्रिया को पूरी करने बाद। आप किसी दूसरे बड़े कंपनी के साथ जैसे, मेक माय ट्रिप, यात्रा डॉट कॉम, मुसाफिर, अकबर ट्रेवल, इत्यादि जैसे कंपनी के साथ आप टाई अप कर एक ट्रैवल एजेंट की तरह काम कर सकते हैं। इसमे आपको एक हज़ार से दो हज़ार तक लग सकता है। बाकी कुछ कंपनियां टाई अप के वक़्त कुछ सिक्योरिटी मनी रखवा लेती है। जब आप उसके साथ बिज़नेस करेंगे तो आप का ये पैसा मेक अप हो जाएगा। 

इस प्रक्रिया में सारा काम आपके कंपनी द्वारा होगा लेकिन किसी भी पर्यटक का सारा प्रबंधन जैसे यात्रा, रहने का इंतेज़ाम, साथ घुमाने वाला आदमी इत्यादि सब वो करेगा जिस जिस ट्रैवल कंपनी के साथ आप टाई अप है। कमाई के स्रोत- जब आप अपने कंपनी से टाई अप किये हुए कंपनी द्वारा कुछ भी टिकट बुक करते है, या पर्यटक स्थलों के भ्रमण का कोई पैकेज बुक करते है तो आपको कंपनी द्वारा कमीशन मिलता है।

2. दूसरे कंपनी से बिना टाई अप किये हुए (Own Business)-

इस प्रकिर्या में खुद का बिजनेस होता है। इसमे किसी दूसरे बड़ी कंपनियों के साथ टाई अप नहीं करना होता है, लेकिन इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए लंबी प्रक्रिया है। इसमें आपको खर्च भी भी ज़्यादा आएगा। इस प्रक्रिया में पूरा प्रबंधन और प्लानिंग खुद का करना होता है।
इस तरह तैयार करें पूरा प्लान- 

• सबसे पहले बिजनेस प्लान तैयार करे जैसे टाइम मैनेजमेंट, बिज़नेस का खर्च, मैन पावर मैनजमेंट, टाइम मैनेजमेंट, रिसोर्स मैनेजमेंट इत्यादि।

• मार्केट रिसर्च करें। के आपको किन किन स्थानों पे काम करने हैं।

• अगर आप शिमला या कश्मीर या कोई हिल स्टेशन जैसी जगहों का पैकेज तैयार करने के लिए आपको उन जगहों पे जा कर वहां के होटलों से, कैब कंपनी से, रिप्रेजेंटेटिव कंपनी से मतलब वैसी कंपनी जो पर्यटक को घुमाने के लिये आदमी मुहैय्या कराती है। इन सब से आपको डीलिंग करना होगा।

• बस कंपनी वाले से संपर्क बनाए

• कार रेंटेर वाले कंपनी से संपर्क बनाए

• कानूनी प्रक्रिया को पूरा करें जो ऊपर दी गई है।

• अपने ट्रेवल एजेंसी को मार्केट में ऑनलाइन ऑफ़लाईन दोनो ज़्यादा से ज़्यादा ब्रांड करे।

कमाई कैसे होगी  जब आप खुद होटल बुकिंग, बस सर्विसेज, कार रेंट इत्यादि जैसी सुविधा कस्टमर को मुहैय्या कराते हैं सब पे आपका कमीशन होता है। जब किसी भी दूसरे कंपनी से रेट फिक्स करें तो ऐसा रेट रखे जिससे आप कस्टमर को ये दिखा सके के आप उनको डिस्काउंट दे रहे हैं।

3. दूसरे बड़ी कंपनी का फ्रेंचाइज़ी लेकर-

फ्रेंचाइजी का मतलब होता है किसी दूसरे बड़े कंपनी के नाम पे व्यापार करना, हर बड़ी कंपनी अपना प्रोडक्ट ज़्यादा से ज़्यादा सेल करने के लिए ज़्यादा शहरों में अपना ऑफिस खोलती है। ऐसे में आप भी चाहें तो किसी ट्रेवल कंपनी का फ्रेंचाइज़ी लेकर अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हैं।
किसी कंपनी का फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको 2 लाख से 10 लाख तक लग सकते हैं।

किसी कंपनी का फ्रेंचाइज़ी लेकर काम करने पे आपको उस कंपनी के बने बनाए ग्राहक मिलते है। भारत में फ्रेंचाइजी का ग्रोथ रेट 30 से 35% प्रति वर्ष है। और सालाना कारोबार 3000 करोड़ से भी ज़्यादा का है। किसी भी कंपनी का फ्रेंचाइज़ी लेने के लिए कंपनी के मुख्य शर्तों का पालन करना होता है, जैसे उचित स्थान का होना, सिक्योरटी मनी का होना, बिज़नेस आईडिया होना इत्यादि।

यह भी पढ़े : भारत में गैस एजेंसी डीलरशिप कैसे ले?

ट्रैवल एजेंसी बिजनेस को ज्यादा से ज्यादा कैसे बढ़ाएं

किसी भी बिजनेस को शुरू करने के बाद सबसे बड़ा चैलेंज होता है मार्केट में बिज़नेस को आगे बढ़ना ननलिखि बातों पे ध्यान देकर आप अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते है-

• एजेंसी द्वारा दी जाने वाली सर्विस और टूर पैकेज पे मिलने वाली डिस्काउंट को ज़्यादा से ज़्यादा हाईलाईट करें।

• सोशल मीडिया पे ज़्यादा से ज़्यादा प्रचार प्रसार करे, खुद को सोशल मीडिया पे ज़्यादा व्यस्त रखें।

• वक्त वक्त पे ग्राहक ज़्यादा से ज़्यादा ऑफर देते रहे।

B2B को बढ़ावा दे, B2B का मतलब होता है business to business यानी आप अपने से छोटे एजेंसी वाले से और एजेंट से ज़्यादा से ज़्यादा पैकेज सेल करवाए।

• अपने ग्राहक के साथ अच्छा संबंध बना कर रखे, जितने भी नए ग्राहक आए उनका नंबर रख ले और वक़्त वक़्त पे उनके इच्छा अनुसार उनको ऑफर इत्यादि वाले मैसेज करते रहें।

• वेबसाइट अच्छा रखा, जिन पर्यटक स्थलों का पैकेज सेल कर रहे हैं उन जगहों का फोटो कलेक्शन अच्छा रखे।

ट्रैवल एजेंसी बिजनेस के द्वारा अन्य स्रोतों से कमाई

अपनी ट्रैवल एजेंसी खोलकर दूसरे स्रोतों से भी कमाई कर सकते हैं जिनके बारे में जानकारी निम्नलिखित इस प्रकार से है – 

• पैन कार्ड बनाना
• आधार कार्ड बनाना
• ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई
• मनी ट्रांसफर
• मोबाइल और DTH रिचार्ज
• एडुकेशन और जॉब से संबंधित ऑनलाइन वर्क
आप अपने बिज़नेस के साथ उपयुक्त दिए हुए कामों को करके के आप अपने कमाई को बढ़ा सकते हैं।

FAQ

Q: ट्रैवल एजेंसी बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करें?

Ans: इसके लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केटिंग कर सकते हैं।

Q: ट्रैवल एजेंसी में क्या काम होता है?

Ans: कस्टमर्स के लिए बेहतरीन यात्रा के साधन उपलब्ध कराना और उनके लिए होटल की बुकिंग इत्यादि करना।

Q: क्या ट्रैवल एजेंसी बिजनेस को शुरू करके अच्छा मुनाफा हो सकता है?

Ans: जी हां इस बिजनेस को शुरू करके आप काफी प्रॉफिट कमा सकते हैं क्योंकि इस बिजनेस की मांग बहुत ज्यादा है। 

Q: मैं अपनी ट्रैवल एजेंसी कैसे शुरू कर सकता हूं?

Ans: इसके लिए आप किसी बड़ी कंपनी की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं और या फिर आप अपनी खुद की कंपनी भी शुरू कर सकते हैं। 

Q: क्या ट्रैवल एजेंसी बिजनेस को शुरू करने के लिए मार्केट रिसर्च करना जरूरी है?

Ans: जी हां मार्केट रिसर्च इस काम को करने के लिए बेहद जरूरी है।

Q: ट्रेवल एजेंसी कितने प्रकार की होती है?

Ans: ट्रैवल एजेंसी दो प्रकार के होते हैं- retail travel agency, wholesale travel agency

निष्कर्ष:

ट्रैवल एजेंसी बिजनेस कैसे शुरू करें (Travel Agency Business Plan in Hindi) के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि आप कैसे अपनी खुद की ट्रैवल एजेंसी खोल सकते हैं। हमने इस पोस्ट में आपको वह सभी इंपॉर्टेंट बातें बताई जिनसे आप ट्रैवल एजेंसी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। वैसे देखा जाए तो इस व्यवसाय से काफी ज्यादा प्रॉफिट कमाया जा सकता है।

लेकिन जरूरी है कि आप एक अच्छा बिजनेस प्लान तैयार करें और उसके बाद ही अपनी ट्रैवल एजेंसी खोलें। हमें पूरी उम्मीद है कि जो भी जानकारी हमने आपको इस लेख में दी है वह आपके लिए काफी हेल्पफुल रही होगी। यदि आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे ऐसे लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें जो ट्रैवल एजेंसी का बिजनेस करना चाहते हैं। 

अन्य पढ़े :

एडवरटाइजिंग एजेंसी बिजनेस कैसे शुरू करें

Computer training Institute कैसे खोले

घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें

24 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *