Agency business ideas ! किसी कंपनी की एजेंसी कैसे ले?

Kisi Company ki Agency Kaise Le: यदि आप बिजनेस करने के बारे में सोच रहे है और आप अधिक इन्वेस्ट नही करना चाहते है तो आज के समय में बिजनेस करने का एक नया तरीका लोगो के बिच काफी प्रचलित है की स्थिति में किसी भी कंपनी का एजेंसी ले सकते है, आपको समय रहते हुए एजेंसी के बारे में जानकारी होना चाहिए, आज के समय मे कोई भी बड़ी कंपनी का बहुत सारे एजेंसी होती है, जिसे आप परचेस करके आप खुद उस एजेंसी का बॉस बन सकते है।

किसी भी कंपनी की फ्रेंचाइजी यह एजेंसी एक ऐसा काम है जिसमें आप खुद ही बॉस रहेंगे, साथ ही आप नामी कंपनियों के उत्पाद को अपने दुकान या शो रूम में बेचते है, व आप उस कंपनी के नाम से काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है, यदि आप खुद के बॉस बन जाये तो कैसा लगेगा, तो आइए हम आसान भासा में जानते है की किसी कंपनी की एजेंसी कैसे प्राप्त कर सकते हैं? (kisi company ka agency kaise le) व कैसे करें किसी कंपनी की एजेंसी का चुनाव इसके लिए क्या करना होगा पूरी जानकारी

Table of Contents

एजेंसी क्या होती है?

आज के समय मे मार्केट में खुली प्रतिस्पर्धा व ब्रांडिंग का जमाना है, जो दिखता है वह बिकता है ऐसे में सभी कंपनी अधिक से अधिक कस्टमर अपने कंपनी की तरफ आकर्षित करने में लगा हुआ है, कोई भी फेमस या नामचीन कंपनी, जिसका नाम मार्केट में चल रहा है व स्थापित हो चुका है, वह कुछ शर्तों के अनुरूप वह अपने नाम का आपको इस्तेमाल करने का इजाजत देता है

व आपके उसके नाम से स्टोर, रेस्टोरेंट, काम्प्लेक्स, शो रूम व कैफ़े आदि डाल सकते है। इसके लिए आपको कंपनी द्वारा बनाये गए नियम पर खरे उतरना पड़ेगा तभी आपको वह अपने नाम से एजेंसी डालने का इजाजत देगा, फेमस कंपनी के फ्रेंचाइजी लेने से बाजार में स्थापित होने में वक़्त नही लगता है क्योंकि आज के समय में टेक्नोलॉजी का जमाना है ऐसे में कौन सी कंपनी फेमस है और कौन नही यह सबको पता है।

यह भी पढ़े : भारत में गैस एजेंसी डीलरशिप कैसे ले

किसी कंपनी का एजेंसी कैसे प्राप्त करें? (Kisi Company ki Agency Kaise Le 2023)

Kisi Company ki Agency Kaise Le

यदि आप बिजनेस करना चाहते है वह किसी दूसरे ब्रांड को अपना बनाना चाहते हो तो ऐसे में आपको किसी कंपनी का एजेंसी लेकर अपना काम की शुरुआत करनी होगी तभी कम समय मे आप सफलता हासिल कर सकते है, सर्वप्रथम आपको इंडस्ट्री या फिर कंपनी का चुनाव करना होगा, फिर उसमें होने वाले खर्च का आकलन करके अपने बिजनेस सेट करने के बारे में सोचना चाहिए।

इसके लिए आपको पूरे मार्केट का रिसर्च करना होगा कि मार्केट में किसी चीज का डिमांड अधिक है उसी के अनुरूप काम करना होगा, आपको इस बात का ध्यान रखना है किसी कंपनी का एजेंसी लेने पर कितना पैसे लगा रहे है व कितना लाभ होगा इसका आकलन करना होगा। पूरी तरह से तैयारी होना चाहिए, उसके बाद कंपनी के फ्रेंचाइजर से मिलकर डील की बात करें।

हर बड़ी कंपनी की वेबसाइट में कंपनी की फ्रेंचाइजी नियमों के बारे व उपलब्धता की जानकारी उपलब्ध होती है, अगर आप कंपनी की एजेंसी के लिए खरे उतरते है तब आपको शर्तों पर सहमति के बाद आप उस कंपनी की एजेंसी खोलने की अनुमति मिल जाती है।

कैसे करे किसी कंपनी की एजेंसी का चुनाव

वर्तमान में बहुत सारे छोटे व बड़े कंपनी है जो अपना एजेंसी बिजनेस के लिये उपलब्ध कराती है, छोटी कम्पनियों का एजेंसी के लिए 2 लाख से 10 लाख रुपये की राशि के मध्य का इंवेस्ट करना होता है, आप अपने बजट के अनुसार कंपनी का चुनाव एजेंसी लेने के लिए कर सकते है, आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप जिस स्थान में ऐजेंसी डालने वाले है वहाँ आपकी कमाई होगी या नही इस बात पर निर्भर करेगा कि आप कहाँ व किस कंपनी का एजेंसी डालते है।

कंपनी का मार्केट वैल्यू का मापन करने के पश्चात ही आप उसकी ऐजेंसी लेने का फैसला करें, आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि जगह कैसी है। आप zomato, swiggy, Natural Ice cream, Patanjali Ayurveda, MediEasy आदि कंपनी का शेयर ले सकते है।

यदि आप बड़े कंपनी की एजेंसी के बारे में सोच रहे है तब आपको अधिक इंवेस्ट करने की जरूरत होगी आप 25 लाख से 1 करोड़ तक इन्वेस्ट करना चाहते है तो ऐसे स्थिति में आप Domino’s, Pizza hut, KFC, Protein Bar, Mufti showroom, Bike show room, Polo brand, Adidas आदि का एजेंसी खोल सकते है, इसकी मार्केट वैल्यू बहुत अधिक है व डीमांड भी बहुत ज्यादा है।

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप फ्रेंचाइजी प्लस की आधिकारिक वेबसाइट www.franchise-plus.com में विजिट कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।

कंपनी की एजेंसी लेने के लिए कंपनियों की प्रमुख मुख्य शर्तें:

• जगह – किसी कंपनी की एजेंसी शुरू करने के लिए आपके पास पर्याप्त जगह होनी चाहिए, जहा लोग आसानी से पहुंच सके, आपके पास पार्किंग की भी अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए।

• सिक्योरिटी मनी – अगर आप किसी भी कंपनी की एजेंसी लेते है तो कंपनियां कुछ सिक्योरिटी मनी रखवाती हैं। जिससे किसी भी विषम परिस्थितियों में आप पैसे नही चुका पाते है तब वह उसका उपयोग कर सकें।

• समय – विभिन्न कंपनियों की अलग-अलग शर्तें व नियम होती हैं। कुछ कंपनियां निश्चित समयावधि के लिए एजेंसी देती, वही कुछ कंपनी आजीवन के लिए एजेंसी खोलने की अनुमति देता है।

एजेंसी लेने के लिए आपको बहुत अधिक पढ़ा-लिखा होना जरूरी नहीं है, आपको बिजनेस की थोड़ी बहुत समझ होनी चाहिए, इसके साथ ही आपके पास जगह, सोशल नेटवर्क और जोखिम उठाने की क्षमता है तो आप इस क्षेत्र में आ सकते हैं।

मार्केट में हर सेक्टर की एजेंसी आज के समय मे उपलब्ध है। यह आप पर निर्भर करता है कि आप अपने रुचि के अनुसार किस क्षेत्र में हाथ आजमाना चाहते हैं व बिजनेस करना चाहते है।

शिक्षा के क्षेत्र में जहां मदर्स प्राइड, शेमरॉक स्कूल, DAV, किड्स गुरुकुल और बचपन जैसे स्कूल अपना ब्रांच डालने की अनुमति देता है, वहीं उच्च शिक्षा में इंडियन इंस्टीटय़ूट ऑफ कॉमर्स एंड ट्रेड जैसे संस्थान,व IGNOU हैं। कंप्यूटर एजुकेशन के लिए भी STC Technologies और एनिमेशन के लिए पिकासो डिजिटल मीडिया जैसे नामचीन प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं।

खाने-पीने के क्षेत्र में भी बहुत सारे एजेंसी उपलब्ध है। फूड फैक्ट्री, स्लाइस पिज्जा, अंकल फूड प्रोडक्ट्स, KFC, डोमिनोज़, विजयनबिज जो एक साउथ इंडियन फूड कॉर्नर है, जे कार्ट हेल्थ एंड लाइफस्टाइल प्रा.लि., बेबे दा ढाबा जैसी नामचीन कम्पनियां शामिल हैं। इनके अलावा रिटेल के क्षेत्र में किताबों की दुकान बुक कैफे, किड स्पेस, महिलाओं के ब्रांड स्वास्तिक, घर संसार, dmart, big bazzar, एक्वेरियम वर्ल्ड शॉप और ज्वेलरी डिजाइनिंग के क्षेत्र से जुड़ी तनिष्क,डायागोल्ड, मंगलम, जैसी कम्पनियां शामिल हैं।

बहुत ही कम धनराशि से आप एक बड़ा काम शुरू कर सकते हैं और इसमें जोखिम की संभावना भी कम होती है, छोटी कम्पनियों की फ्रेंचाइजी 2 लाख से 10 लाख के बीच में मिल जाती है। केंद्र व राज्य सरकारों की लघु उद्योग से जुड़ी नीतियों में सब्सिडी के साथ लोन की व्यवस्था होती है, आप वहाँ से लोन ले सकते है साथ ही आप इसके अलावा बैंक से लोन मुहैया करवा सकते है हैं।

अमेरिकी मार्केट रिसर्च कम्पनी के मुताबिक एशियन एजेंसी मार्केट की आय प्रतिवर्ष 50 बिलियन अमेरिकी डॉलर के हिसाब से बढ़ रहा है ब आने वाले पांच सालों में यह 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो जाएगा, जो एक तरह का बदलाव है, । पिछले तीन-चार सालों में भारत में एजेंसी बढ़ने का ट्रेंड 30 से 35 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से बढ़ा है ऐसे में अनुमान लगा सकते है बड़े ब्रांड का नाम लगाकर लोग आज बिजनेस करने लगे है, इसलिए भविष्य में भी एजेंसी मार्केट अच्छा रहेगा ऐसी संभावना है।

यह भी पढ़े : Coca Cola डीलरशिप (Agency) कैसे ले?

भारत में Top 10 कंपनी की एजेंसी का नाम 

भारत के कुछ ऐसे कंपनी है जिसका आप एजेंसी खोल सकते है, उसका नाम निम्न है, यह कंपनी भारत मे बहुत फेमस है वह इसकी मार्केट वैल्यू भी अधिक है तो आइए जानते है कंपनी के नाम-

  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना फ्रेंचाइजी
  • स्पीक इंग्लिश जिम (SEG)
  • सियाराम सिल्क मिल्स लिमिटेड
  • दिल्ली पैरामेडिकल एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट
  • एक्सपप्रेस कार वॉश
  • 3 एम कार केयर
  • महिंद्रा फर्स्ट चॉइस व्हील्स लिमिटेड
  • ईजीगो (Ezeego One Travel & Tours Ltd.)
  • पंतजलि आयुर्वेद
  • Domino’s pizza and Pizza Hut

किसी कंपनी की एजेंसी लेने के लिए आवश्यक लाइसेंस एवं पंजीकरण

यदि आप किसी भी कंपनी की एजेंसी लेने की सोच रहे हैं, तो आपको नीचे दिए गए आवश्यक दस्तावेज एवं लाइसेंस की आवश्यकता पड़ सकती है। 

  • अपने बिजनेस का जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाएं, इसके माध्यम से आप अपने बिजनेस के सभी प्रोडक्ट को बिना किसी रोक-टोक के पूरे भारत देश में सेल कर सकते हैं।
  • आप अपनी बिजनेस प्रोफाइल बनाएं। क्योंकि बड़ी-बड़ी कंपनियों से एजेंसी लेने के लिए बहुत से लोग आवेदन करते हैं। और कंपनियां उन लोगों को ज्यादा चुनती है। जिनकी बिजनेस प्रोफाइल अच्छी होती है। इसलिए यदि आपके पास बिजनेस की अच्छी जानकारी है, तो अपनी एक अच्छी-सी बिजनेस प्रोफाइल बनाएं।
  •  किसी भी कंपनी की एजेंसी लेने के लिए आपके पास आपकी दुकान के सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।
  • एजेंसी लेने के लिए आपके पास दुकान के साथ-साथ गोदाम भी होना चाहिए। 

एजेंसी लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज- 

एजेंसी लेने के लिए आपको कुछ अपने पर्सनल दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। जो कि कुछ इस प्रकार है-

  • फोटो
  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • वोटर आईडी 
  • बैंक अकाउंट 
  • पासबुक 
  • बैंक स्टेटमेंट पिछले 6 महीने का
  • ईमेल आईडी 
  • फोन नंबर आदि

किसी भी अच्छी कंपनी की एजेंसी लेने के लिए आपको ऊपर दिए गए आवश्यक लाइसेंस एवं पर्सनल दस्तावेजों की जरूरत होगी। इनमें से यदि आपके पास कोई भी दस्तावेज नहीं है। तो आप अपने नजदीकी कार्यालय में जाकर बनवा सकते हैं। या आप इन्हें बनाने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।

एजेंसी लेने की प्रक्रिया

किसी भी कंपनी की एजेंसी आप दो तरीके से ले सकते हैं जो की इस प्रकार हैं –

  • ऑनलाइन अप्लाई प्रक्रिया
  • टोल फ्री नम्बर द्वारा

1. ऑनलाइन प्रक्रिया

  • ऑनलाइन एजेंसी लेने की प्रक्रिया में सबसे पहले आपको उस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसकी एजेंसी आप लेने वाले हैं।
  • इसके बाद इस साइट के होम पेज पर जाएं। यहां आपको कई सारे विकल्प नजर आएंगे जिसमें से आपको “become our partner” का विकल्प चुनना है और आगे बढ़ जाना है।
  • यहां आपको एक फार्म भरने के लिए कहा जाएगा जिसे बहुत ही सावधानी से आपको पूरा भर देना है।
  • इस फॉर्म के साथ आपको जरूरी डोकोमेंट्स भी अटैच करने हैं, और इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है।
  • जब आपको “अप्लाई स्क्सेसफुल” का संदेश प्राप्त हो जाता है इसके बाद आपको पेमेंट की प्रक्रिया पूरी करनी होती है।

2. टॉल फ्री नंबर पर बात द्वारा पूर्ण होने वाली प्रक्रिया

एजेंसी लेने के लिए आप टॉल फ्री नंबर पर बात करने वाले तरीके को भी चुन सकते हैं। इसके लिए आपको कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना हैं और वहां आपको कंपनी द्वारा दिया गया टॉल फ्री नंबर मिल जायेगा। इस नंबर पर बात करने आप एजेंसी लेने की सारी प्रक्रिया और पंजीकरण से जुड़ी तमाम जानकारियां हासिल कर सकते हैं।इसके बाद आप रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। कंपनी द्वारा उपलब्ध करवाए गए टॉल फ्री नंबर पर सारी जानकारी आपको अच्छे से बताई जाएगी।

किसी कंपनी के एजेंसी लेने के फायदे

यदि आप किसी नामचीन कंपनी के एजेंसी लेते है तब आपको बहुत फायदे मिलते है, पहला यदि आप नामचीन कंपनी का एजेंसी लिए है तो किसी तरह का प्रोमोशन यह मार्केटिंग की जरूरत नही पड़ती है ग्राहक सिर्फ कंपनी के नाम से आपके पास आएंगे,

दूसरा आपका कमाई ब्रांड के आधार पर होगा, सीधी बात है यदि कंपनी का नाम है तो ग्राहक की संख्या कम नही होगी, जगह का चुनाव में सावधानी बरतें, मार्केट में आजकल ब्रांड का चलन है ऐसे में आप अपने नाम से दुकान या बिजनेस करते है तो वह उतना नही चलता है अगर आप कंपनी की एजेंसी लेते है तो उसका आपको बहुत फायदा मिल जाता है।

यह भी पढ़े : कंपनी यह कॉल सेंटर में कार कैसे लगाए

किसी कंपनी का एजेंसी लेते है तब क्या सुविधा मिलता है?

किसी भी कंपनी का एजेंसी लेते है तब यदि आप दुकान जिसमे प्रोडक्ट बेचने का काम करना हो तब आपको समान के प्राइस अर्थात डीलिंग अमाउंट में प्रोडक्ट कंपनी दुवारा मिलता है। वही आप restaurant या फिर शो रूम ओपन करते है तब आपके शॉप में काम करने वाले एम्प्लॉई भी एजेंसी के लिए कंपनी कराती है,जिससे आपको एम्प्लॉई सर्च करने में दिक्कत नही आएगा।

साथ ही सभी लोगो को कंपनी ट्रेनिंग प्रोवाइड करती है, जिससे किसी तरह का दिक्कत न हो। कंपनी अपनी एजेंसी का समय समय पर जानकारी लेती रहती है और एजेंसी को नुकसान होने की स्थिति में सचेत करती है व कंपनी अपनी ओर से एक्सट्रा हेल्प भी प्रोवाइड कराती है।

एजेंसी खोलने के लिए बिजनेस लोन कैसे ले?

बहुत से लोग बिजनेस तो करना चाहते हैं, लेकिन उनके पास पैसे नहीं होते हैं। और वे पूंजी के अभाव के कारण बिजनेस शुरू नहीं करते हैं, और वह पीछे रह जाते हैं। लेकिन यदि आप बिजनेस करना चाहते हो और आपके पास पूंजी नहीं है, तो आपको परेशान नहीं होना है। आप बहुत ही आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

हाल ही में प्रधानमंत्री जी द्वारा मेक इन इंडिया योजना/ प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2022 शुरू की है। जिसके माध्यम से आप अपने खुद के बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन ले सकते हैं। इस योजना के माध्यम से आप 50 हजार से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन बहुत ही उचित ब्याज दर पर प्राप्त कर सकते हैं, और इससे अपना बिजनेस खोल सकते हैं।

एजेंसी लेने से पहले ध्यान रखने वाली बातें

1. किसी भी कंपनी की एजेंसी लेने से पहले मार्केट ट्रेंड और रिसर्च जरूर करें, इससे आप सही इंडस्ट्री का चयन कर सकेंगे।

2. मार्केट रिसर्च से इस बात की जानकारी होती है की कौन सी इंडस्ट्री की कंपनी में कितना इन्वेस्टमेंट किया जाए और इस निवेश से कितना मुनाफा प्राप्त होगा।

3. किसी भी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने से पहले यह जरूर निश्चित कर लें की आप उस कंपनी के प्रोडक्ट्स को लंबे समय तक बेचने में रुचि रखते हैं या नहीं क्योंकि एजेंसी लेने पर आपको कांट्रेक्ट की प्रक्रिया पूरी करनी होती है जिसके बाद आप एजेंसी बीच में बंद नहीं कर सकते हैं।

4. किसी भी कंपनी की एजेंसी शुरू करने से पहले इस बात का पता जरूर लगा लें की उस कंपनी के उत्पादनों की मार्केट में डिमांड है या नहीं। साथ ही साथ आप जिस भी कंपनी की एजेंसी ले रहे हैं उसके प्रोडक्ट्स के बारे में भी आपको पूरी जानकारी होनी जरूरी है ताकि आप बिना किसी समस्या के रिटर्न सर्विस भी दें सकें।

5. किसी भी कंपनी की एजेंसी लेने से पहले संबंधित कंपनी के डिपॉजिट रिटर्न प्रोसेस के बारे में अच्छी तरह जानकारी हासिल कर लें। ताकि यदि किसी भी कारण से कंपनी के प्रोडक्ट्स की बिक्री नहीं हो पाती है तो आपको उस कंपनी के रिटर्न प्रक्रिया के बारे में जानकारी रहे और आपको हानि न हो।

FAQs – Kisi Company ki Agency Kaise Le (2023)

Q1. किसी कंपनी की एजेंसी का मतलब क्या होता है?

Ans. एजेंसी का मतलब है किसी नामचीन कंपनी का नाम इस्तेमाल करके उनका प्रोडक्ट बेचना व अपना खुद का बिजनेस करना है। यह एक ऐसा वर्क है जिसे छोटे शहर, कस्बो यहाँ तक कि आप दूर दराज के गाँव मे भी शुरू कर सकते है, गांव व छोटे कस्बों में आप किसान कॉल सेंटर, पतंजलि आयुर्वेद केयर, व कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर आदि का एजेंसी ले सकते है, साथ ही आप छोटे या बड़े शहरों में खाने पीने व शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक कि जुड़ी कंपनियों का एजेंसी लेकर खोल सकते है, बस आपको एक छोटा सा शुरुआत में निवेश करना होगा फिर यह निवेश आपको आसमान की बुलंदियों तक लेकर जाती है।

Q2. किसी भी कंपनी की एजेंसी लेने में कितनी लागत आएगी?

Ans. किसी भी कंपनी की एजेंसी लेने में आपको लगभग 2 लाख से 10 लाख रुपए तक का खर्चा आ सकता है। और यदि आप ज्यादा बड़ी कंपनी की एजेंसी खोलेंगे तो आपको इससे भी अधिक खर्चा आ सकता है।

Q3. किसी भी कंपनी की एजेंसी लेने के लिए आवश्यक मशीनरी क्या क्या चाहिए?

Ans. किसी भी एजेंसी खोलने के लिए अधिकतर आपको केवल कंप्यूटर और प्रिंटर जैसी बेसिक मशीनों की आवश्यकता होती है।

Q4. एजेंसी लेने के लिए सिक्योरिटी मनी क्या होती है?

Ans. जब आप किसी कंपनी की एजेंसी लेते हैं। तो आपको कंपनी को सिक्योरिटी मनी के रूप में कुछ पैसे जमा करवाने होते हैं।  जिससे कि कंपनी आपके ऊपर विश्वास कर सके। अधिकतर कंपनियां सिक्योरिटी मनी वापस रिफंड कर देती है।

निष्कर्ष:

तो दोस्तों यहां पर हमने आपको किसी कंपनी की एजेंसी कैसे ले? Kisi Company ki Agency Kaise Le के विषय में जानकारी प्रदान की है। वैसे तो किसी कंपनी की एजेंसी से आप कितना कमाते हैं, यह कंपनी द्वारा दिए गए कमीशन पर निर्भर करता है।

परंतु यदि आपके एरिया में उस कंपनी की डिमांड अच्छी है जिसकी अपने एजेंसी ली है। तो आप इससे बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी। धन्यवाद

अन्य लेख पढ़े :

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *