भारत में गैस एजेंसी की डीलरशिप कैसे ले? Gas Agency Dealership Business in Hindi

गैस की एजेंसी (डीलरशिप) कैसे खोले? How to get Gas Agency or Dealership in Hindi | Gas Agency Dealership Kaise le? Gas Agency kaise khole ! Gas Dealership Business in Hindi 

पुराने समय मे खाने को पकाने के लिए मिट्टी के चूल्हे में लकड़ी के जरिये आग जलाकर खाने को पकाने का काम किया जाता था, लेकिन आज टेक्नोलॉजी व विकास से हमारा लाइफस्टाइल, व हर चीज़ पर इसका असर पड़ा है, आज हर घर में gas connection है। समय के साथ-साथ हर घर में इसका connection लिया जाता है। कई घरों में तो दो gas connection होते हैं। यदि आप कोई business करने का सोच रहे हैं, तो आप LPG gas की डीलरशिप लेकर अच्छा खासा पैसा सकते हैं। Indane gas, Bharat gas, Hp gas जैसी company LPG connection दिया करती है।

आगे हम आपको बता रहे हैं कि आपको किन-किन process को follow करना होगा। आज हम खाना पकाने में गैस (गैस सिलेंडर) का इस्तेमाल करते है, व आसानी से काम करते है, आप सबको पता है, की ये गैस सिलेंडर हमारे घर पहुचाने से पहले सिलेंडर व गैस वालो का क्या काम करना पड़ता है? आखिर वो लोग ये काम कैसे शुरू करते है? तो आज हम जानेंगे (Gas Agency Kaise Khole) गैस की एजेंसी के बिज़नेस से जुड़ी लगभग सभी जानकारी जो होंगी-

Table of Contents

गैस एजेंसी क्या है

गैस एजेंसी जहां से गैस की सप्लाई हमारे घरों के लिए की जाती है, जिसकी मदद से गैस सिलेंडर प्राप्त कर हम आसानी से अपने घरों में खाना पकाकर खाते है। अर्थात वे जगह जहां से गैस की सप्लाई पूरे एरिया में करते है, उसे गैस एजेंसी कहा जाता है।

गैस एजेंसी डीलरशिप क्या है

किसी भी गैस की सप्लाई करने के लिए सप्लाई करने वाले के पास उसकी डीलरशिप यानी कानूनी तौर पर कंपनी से जुड़ने का प्रूफ का दस्तावेज व लाइसेंस होना ही, उसकी डीलरशिप कहलाता है।

गैस डीलरशिप लेने के बाद ही किसी भी सप्लायर व डीलर को कानूनी तौर पर गैस को सप्लाई करने का अधिकार प्राप्त होता है, बिना इसके कोई भी गैस की सप्लाई नही की जा सकती है। 

गैस एजेंसी डिस्ट्रीब्यूटर के कितने प्रकार होते है

गैस एजेंसी डिस्ट्रीब्यूटर मुख्यतः जगह के अनुसार 4 प्रकार के होते है-

  • शहरी क्षेत्र डिस्ट्रीब्यूटर
  • ग्रामीण क्षेत्र डिस्ट्रीब्यूटर
  • विशिष्ट ग्रामीण क्षेत्र डिस्ट्रीब्यूटर
  • दुर्गम क्षेत्र डिस्ट्रीब्यूटर

गैस एजेंसी की डीलरशिप लेने के लिए योग्यता क्या है या एजेंसी की डीलरशिप लेने के लिए टर्म और कंडीशन क्या होते है किसी भी गैस एजेंसी की डीलरशिप लेने के लिए कुछ योग्यता का होना बहुत जरूरी होता है-

इसके अतिरिक्त भी टर्म व कंडीशन है-

  • निर्माण लागत व विस्फोटक की अवधि भी वही भुगतान करेगा जो डीलर होगा।
  • न्यूनतम कंपनी से डीलरशिप का एग्रीमेंट लगभग 15 साल तक का होगा।
  • डीलर के पास विस्फोटक लाइसेंस का PESO में आवेदन करने के लिए 
  • लेटर ऑफ लेटेंट होना चाहिए, जिसको सिक्योरिटी, रजिस्ट्रेशन व मार्केटिंग फीस के उपरांत प्राप्त किया जाता है।
  • गैस की सप्लाई तभी शुरू हो सकती है, जब विस्फोटक लाइसेंस डीलर को मिल जाएगा।

यह भी पढ़े : Coca Cola डीलरशिप (Agency) कैसे ले?

गैस एजेंसी की डीलरशिप लेने का प्रोसेस (Gas Agency Kaise Khole Process in Hindi)

Gas Agency Kaise Khole Process in Hindi

किसी भी गैस एजेंसी को लेने का एक क्रमबद्ध तरीका व प्रोसेस होता है, जिसके द्वारा कोई भी गैस ऐजेंसी गैस की सप्लाई से जुड़ा इस  बिज़नेस किया जाता है, डीलरशिप के लिए जरूरी दस्तावेज, varification ये सब सबसे जरूरी हिस्सा होता है, जो डीलरशिप के अप्रूवल को आधार देता है। डीलरशिप के लिए प्रोसेस निम्न है-

  • कंपनी द्वारा दिया गया विज्ञापन न्यूजपेपर व उनकी वेबसाइटों पर देखकर आवेदन करें।
  • आवेदन करने के बाद डीलरशिप लेने वाले का इंटरव्यू होगा।
  • सेलेक्ट होने पर जो भी डिटेल्स आपने दी है, उन सभी डॉक्यूमेंट व डिटेल्स की जांच होंगी, जिससे उसे varify किया जा सके।
  • Varification के बाद आपको डीलरशिप प्राप्त हो जाएगी।

गैस एजेंसी की डीलरशिप लेने के लिए आवेदन

किसी भी गैस एजेंसी की डीलरशिप लेने के लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीको से होता है। आप अपनी सुविधा अनुसार कोई भी प्रोसेस के जरिए से अपना आवेदन दे सकते हैं। 

1. ऑफलाइन आवेदन

अगर आप गैस एजेंसी की डीलरशिप लेना चाहते हैं तो इसके लिए जो प्रोसेस है वह निम्नलिखित इस प्रकार से है  

  • ऑफलाइन आवेदन के लिए कंपनियों से जुड़कर , फॉर्म व दस्तावेज जमा करने होते है।
  • दस्तावेज की varification  selection के लिए करते है, सिक्योरिटी जमा कराकर डीलरशिप लाइसेंस डीलर को दिया जाता है।

2. ऑनलाइन आवेदन

किसी भी गैस एजेंसी की डीलरशिप लेने के लिए आज वर्तमान में ऑनलाइन रूप से ये काम करना बहुत आसान बन गया है। भारत में गैस एजेंसी डीलरशिप लेने के लिए ऑनलाइन प्रोसेस निम्नलिखित इस तरह से है –

  • गैस ऐजेंसी डीलरशिप लेने के बिज़नेस के लिए ऑनलाइन में सबसे पहले इसकी official website www.lpgvitarakchayan.in पर जाए।
  • Official website पर एक पेज ओपेन होगा, जिसमे दो ऑप्शन दिखेंगे, login और registration ।
  • Registration पर जाकर सबसे पहले अपना यह registration करे, जिसमे आप address, district, व अन्य details को भरके सबमिट करें।
  • सबमिट करने के बाद एक पेज आएगा जिसमे उत्तराखंड व अन्य जिलों की गैस एजेंसी डीलरशिप व अन्य की आएगी।
  • खुद के जिले के अनुसार क्लिक करके फॉर्म को open करे, सारी detail, address, पैन कार्ड, पिन कोड, मोबाइल नम्बर, व अन्य जो भी details जो भी पूछी गयी हो, उसे भरकर आवेदन करें।
  • Selection होने पर आपके मोबाइल पर या gmail पर कांटेक्ट किया जाएगा, व documents का varification किया जाएगा।
  • Varification करने के बाद security, marketing, registration fee देकर आपको डीलरशिप लाइसेंस दे दिया जाएगा।

इस प्रकार डीलरशिप के आवेदन करके डीलरशिप प्राप्त किया जाता है।

1. भारत गैस एजेंसी कैसे ले? Bharat Gas Agency Dealership Kaise Khole in Hindi

भारत गैस एजेंसी 42 मिलियन घरों में सप्लाई की जाने वाली गैस है, और ये कंपनी लगभग 4044 डीलरशिप गैस के बिज़नेस के लिए दे चुकी है,इतनी बड़ी कंपनी होने की वजह से पूरे इंडिया में लगभग इसके 12809 fuel station आज चलाये जा रहे है,

जिसके द्वारा अलग अलग जिलों में भारत गैस की सप्लाई आसानी से करके लोगो तक गैस व्यवस्था व मुनाफा कमाया जा रहा, वर्तमान में लगभग 1000 से 1200 के करीब डीलरशिप देने का कंपनी सोच रही, जिसके द्वारा लोगो को रोजगार, डीलर को मुनाफा कमाने का अवसर दिया जाता है।

डिस्ट्रिब्यूटयूशन एरिया के अनुसार दो प्रकार से डीलरशिप देने का तरीका है

शहरी इलाकों में, ज्यादा जगह, ज्यादा लागत चाहिए, आसानी से मिल सकती है

ग्रामीण इलाकों में, कम जगह, कम लागत चाहिए। जगह के अनुसार, आवश्यकता को देखते हुए डीलरशिप दी जाती है।

भारत गैस एजेंसी लेने के लिए योग्यता

भारत में गैस एजेंसी लेने के लिए योग्यता निर्धारित की गई है – 

  • भारत का नागरिक हो।
  • न्यूनतम qualification 10 th या 12th होनी चाहिए।
  • गैस एजेंसी की डीलरशिप लेने वाले कि उम्र 21 से 60 साल बीच होनी चाहिए।
  • फैमिली मेंबर में कोई आयल कंपनी में काम नही करता हो।
  • सभी पर्सनल व जमीनी दस्तावेज होना चाहिए।
  • Freedom fighter के लिए कुछ छूट की बाते कंपनी से मिलती है।

भारत गैस एजेंसी लेने के लिए दस्तावेज

यदि आप भारत गैस एजेंसी देने के इच्छुक हैं तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिएं

  • व्यक्तिगत(पर्सनल डॉक्यूमेंट) दस्तावेज जैसे आधार, पैन कार्ड, वोटर id,  अन्य दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।
  • Address proof, बिजली बिल, राशनकार्ड आदि होना चाहिए।
  • बैंक एकाउंट, सभी सर्टिफिकेशन, email id, व अन्य आइडेंटिफिकेशन प्रूफ होने चाहिए, जिससे डीलरशिप लेने में आसानी हो।
  • जमीन के लिए जिसकी हो एग्रीमेन्ट के दस्तावेज, रिश्तेदारों की हो तो NOC होना जरूरी है।
  • लाइसेंस और NOC भी गैस एजेंसी के लिए लगेगा, जिसमे NOC municipal corporation से, पुलिस डिपार्टमेंट, एक्स्प्लोर डिपार्टमेंट, डिपार्टमेंट पॉलिशन से NOC सर्टिफिकेट बनवाना पड़ेगा।

भारत गैस एजेंसी डीलरशिप के लिए आवेदन

भारत गैस एजेंसी डीलरशिप लेने के लिए आपको आवेदन करने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करना है

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले नीचे दी लिंक पर क्लिक करे।
  • www.bharatpetroleum.in
  • क्लीक करने पर एक ऑप्शन आएगा partner with us, उस पर जाकर गैस एजेंसी को ओपन करे।
  • इस पर क्लिक करने पर broacher आएगा, जिसमे आप ऐजेंसी से जुड़ी जानकारी लिया जा सकता है।
  • Broacher में फॉर्म भी होगा, जिसे भरकर नजदीकी आफिस में जाकर सब पर्सनल डॉक्यूमेंट व अन्य दस्तावेज को जमा कर दे।

भारत गैस एजेंसी के लिए जगह 

  • एजेंसी के लिए लगभग 800 से 1000 square fit जमीन की आवश्यकता होती है
  • आफिस के लिए- 200 से 500 square fit जमीन
  • पार्किंग जगह में- 200 से 500 square fit के करीब जगह होनी चाहिए।

भारत गैस एजेंसी की डीलरशिप के लिए लागत 

एजेंसी के लिए लागत शहरी में ज्यादा व ग्रामीण में कम लगती है

शहर में डीलरशिप में-

  • और ये लागत security, जगह, गोदाम, वाहनों, एम्प्लोयी में इन सब मे लगती है।
  • Security fee – 3 से 5 लाख के बीच होती है
  • जगह गोदाम, वाहनों, को लेकर सब शहर में इसकी गैस एजेंसी खोलने में लगभग 30 से 35 लाख तक लग सकती है।

ग्रामीण इलाके में डीलरशिप में-

  • ये लागत लगभग सब लेकर 25 से 30 लाख के करीब लगती है।
  • ग्रामीण इलाके में आवश्यकता के अनुसार लागत लगती है।

भारत गैस एजेंसी की डीलरशिप में मुनाफा

भारत गैस ऐजेंसी डीलरशिप लेने के बिज़नेस में /सिलेंडर 30 से 40 रुपए तक मुनाफा होता है। और अगर महीने भर का देखे तो 100 एक दिन में सिलेंडर, महीने भर में 3000 तो मुनाफा लगभग 30 रूपए के हिसाब से न्यूनतम 90000 से 2 लाख तक मुनाफा हो सकता है।

यह भी पढ़े : किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले?

2. इंडियन गैस एजेंसी डीलरशिप कैसे ले? Indane Gas Agency Kaise Khole in Hindi

140 करोड़ की भारतीय जनसंख्या में 80 % लोग LPG गैस का इस्तेमाल करते है

इंडियन गैस एजेंसी डीलरशिप के लिए योग्यता

इंडियन गैस एजेंसी डीलरशिप के लिए किसी भी व्यक्ति में निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए

  • भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • Age लगभग 21 से 60 होनी चाहिए।
  • Qualification न्यूनतम दसवी पास होना चाहिए।
  • डीलरशिप लेने वाले पर कोई पुलिस केस नही होना चाहिए।
  • Freedom fighter के लिए छूट है।
  • जगह जहां एजेंसी हो वो सही व खुली टाइप हो, कॉलोनी व भरी जगह पर नही होनी चाहिए।

एजेंसी के लिए एप्लीकेशन या रजिस्ट्रेशन फीस/एजेंसी में लागत

इंडने गैस एजेंसी में डीलरशिप लेने के लिए एप्लीकेशन फीस शहरी व ग्रामीण इलाकों के अनुसार लगती है।

शहरी इलाकों के लिए एप्लीकेशन फीस ST/SC (3000)   OBC (5000)     जनरल (10000)
ग्रामीण इलाकों के लिए एप्लीकेशन फीस ST/SC (2500)   OBC (3500)   जनरल (8000)

ये फीस non-refundable होती है, चाहे डीलरशिप मिले या नही मिले। Security fees-  10% (5 लाख – शहरी इलाके के लिए), Security fees-  10% (4 लाख – ग्रामीण इलाके के लिए) ये security डिपाजिट अप्रूवल के बाद लगता है।

इंडियन गैस एजेंसी का डीलरशिप के लिए दस्तावेज

पर्सनल document जैसे पैन कार्ड, आधार, id, बिजली बिल, बैंक एकाउंट, email, व अन्य जरूरी जमीन व पर्सनल documents जरूरी होते है।

इंडियन गैस एजेंसी के लिए आवेदन

  • इंडियन गैस एजेंसी के लिए आवेदन करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक कर सकते है।
  •  iocl.com/pages/indane-cooking-gas
  • इस पर जाकर रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म को फील करे, व रजिस्ट्रेशन या एप्पलीकेशन फीस भरे।
  • अप्रूवल मिलने पर दस्तावेजों का varification  किया जाता है, security फीस भी जमा कराई जाती है।
  • सब फीस व अप्रूवल होने पर dealership लाइसेंस प्राप्त हो जाता है।

इंडियन गैस एजेंसी में मुनाफा

इंडियन गैस एजेंसी की डीलरशिप बिज़नेस में /सिलेंडर लगभग 35 से 40 रुपये का मुनाफा होता है। अगर एक दिन में 100 सिलेंडर सप्लाई किये तो महीने में 3000, तो मुनाफा 120000 से 2 लाख के करीब तक हो सकती है।

3. Hp गैस एजेंसी डीलरशिप कैसे ले? HP Gas Agency Kaise Khole in Hindi

ईयर 1979 में Hp corporation ने HP गैस प्लांट करके कंपनी शुरू की , और आज पूरे भारत मे हिंदुस्तान पेट्रोलियम गैस ने बहुत नाम कमा लिया, भारत मे लगभग बहुत बड़ी संख्या में HP गैस की घरों में इस्तेमाल की जाती है। Hp गैस ने LPG का सप्लाई करने वाली इंडिया की टॉप 3 कंपनियों में से एक है।

HP गैस एजेंसी की डीलरशिप लेने के लिए योग्यता

HP एजेंसी की डीलरशिप लेने के लिए निम्नलिखित योगिता निर्धारित की गई है – 

  • आयु सीमा न्यूनतम 21 व अधिकतम 60 साल होती है।
  • Qualification न्यूनतम दसवी या बारहवी होना जरूरी होता है।
  • फ़्रीडम फाइटर होने से छूट के मिलेगी।
  • घर का कोई मेंबर आयल कंपनी में कार्यरत न हो।
  • सभी जमीनी व पर्सनल डॉक्युमेंट होना चाहिए।
  • पुलिस डिपार्टमेंट, विस्फोटक डिपार्टमेंट, म्युनिसिपल डिपार्टमेंट से NOC लाइसेंस व सर्टिफिकेट होना जरूरी है।

HP गैस ऐजेंसी की डीलरशिप लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • पर्सनल डॉक्यूमेंट में id कार्ड, आधार, पैन कार्ड, बैंक एकाउंट, बिजली बिल होने चाहिए।
  • जमीन व जगह जहा ऐजेंसी है, उसके दस्तावेज होने चाहिए।
  • अगर जमीन किसी रिलेटिव व अन्य की है, तो एग्रीमेंट, NOC होना अनिवार्य है।

HP गैस एजेंसी के लिए जमीन 

  • HP गैस एजेंसी के लिए न्यूनतम 2000kg मात्रा में LPG से शुरू कर सकते है।
  • गोदाम – 17m से 13m का गोदाम
  • आफिस – 3m से 4.5m 

अतः जमीन की आवश्यकता LPG की मात्रा पर व एजेंसी की साइज पर निर्भर करती है।

HP गैस ऐजेंसी में डीलरशिप के लिए आवेदन

  • आवेदन के लिए सबसे पहले नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे।
  • www.hindustanpetroleum.com
  • ऊपर में ही प्रोडक्ट एंड सर्विस पर क्लिक करे।
  • इसमें क्लिक पर फिर LPG  HP गैस के ऑप्शन को चुने।
  • इसके बाद HP गैस distributorship  selection के ऑप्शन पर जाए।
  • फिर डीलरशिप के लिए अप्लाई करने के लिए, HP गैस ND distributorship पर क्लिक करे।
  • इसके बाद application form पर क्लिक करे, सारी डिटेल्स भरे, सबमिट करें।
  • सेलेक्शन के बाद security fees, application fees सब दस्तावेज के साथ जमा करे।
  • अपप्रूव होने पर डीलरशिप लाइसेंस प्राप्त करे।

HP गैस एजेंसी की डीलरशिप लेने में लागत

Hp गैस एजेंसी के लिए लागत जमीन, इलाका, वाहन, security fess, application fees, वर्कर, गोदाम आदि के अनुसार लगता है।

  1. Security fess – 2 से 3 लाख
  2. एप्पलीकेशन फीस- 1000
  3. प्रोसेसिंग फीस-500 से 1000
  4. वाहनों पर 1 लाख से 15 लाख तक लगा सकते है, आपकी ऐजेंसी पर ये निर्भर करता है।

अतः कुल लागत 25 लाख से 30 लाख में आप HP गैस की डीलरशिप ले सकते है।

HP गैस एजेंसी डीलरशिप में मुनाफा 

  • HP gas डीलरशिप में मुनाफा /सिलेंडर पर होता है, प्रत्येक सिलेंडर पर मुनाफा 30 से 40 रुपए के लगभग होता है।
  • जिससे इसमें मासिक मुनाफा भी 2 लाख के लगभग हो सकता है।

गैस एजेंसी डीलरशिप देने वाली अन्य कंपनी 

  • सुपर गैस एलपीजी
  • Go gas एलपीजी
  • IBP गैस
  • Reliance एलपीजी गैस

LPG गैस की डीलरशिप देने वाली कंपनियों के नाम

  • भारत LPG गैस
  • इंडेन LPG गैस
  • HP LPG गैस
  • सुपर LPG गैस
  • CSC LPG गैस
  • रिलायन्स LPG गैस
  • Go gas LPG

ये सभी LPG गैस की डीलरशिप देने वाली मुख्य कंपनियां है। इस प्रकार गैस ऐजेंसी की डीलरशिप लेकर डीलर लाखो रुपये मुनाफा कमा कर अपने भविष्य को बेहतर बना सकता है।

किस Company से डीलरशिप लें

आपके मन में प्रश्न ये भी होगा कि आखिर किस company से डीलरशिप लेनी चाहिए। वैसे, तो India में ज्यादा घरों में Bharat gas देखने को मिलता है। इसके साथ-साथ Indane gas और Hp gas company भी आपके लिए विकल्प है। ये तीनों ही भारतीय गैस की Company है। आप इन तीनों में से किसी भी company से डीलरशिप ले सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे आप डीलरशिप उस company की ही लें जिसकी agencies आपके क्षेत्र में कम हो। इससे आपके customers बढ़ने के chances बढ़ जाते हैं।

भारत में गैस एजेंसी डीलरशिप लेने के लिए कुछ जरूरी शर्तें 

अगर आप अपनी गैस एजेंसी खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इससे संबंधित शर्तों के बारे में पता होना चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि किसी भी काम को शुरू करने से पहले उसके बारे में सारे नियम और शर्ते जान लेना सबसे अहम पहलू होता है। यहां हम आपको उन सभी शर्तों के बारे में बता रहे हैं जो भारत में गैस एजेंसी डीलरशिप लेने के लिए जरूरी है – 

1. जो व्यक्ति डीलरशिप लेना चाहता है उसके पास खुद की जमीन होनी चाहिए और उसका एक परमानेंट एड्रेस भी होना जरूरी है। 

2. अगर कोई व्यक्ति किसी तेल कंपनी में काम कर चुका है तो ऐसे में वह गैस एजेंसी डीलरशिप लेने के लिए आवेदन नहीं दे सकता।

3. इच्छुक व्यक्ति के ऊपर कोई भी पुलिस केस ना हो। ‌

4. भारत में गैस एजेंसी लेने के लिए जो भी सभी जरूरी शर्ते हैं उन सभी को पूरा करना जरूरी है। 

5. जिस जगह पर आप गैस डीलरशिप की एजेंसी को शुरू करना चाहते हैं वहां पर आस पास कोई टेलीफोन लाइन ना हो। इतना ही नहीं वहां की जमीन के आस-पास का वातावरण gas गोदाम की दृष्टि से पूरी तरह सुरक्षित होना चाहिए।

6. इसके साथ-साथ gas डिलीवरी के लिए व्यक्ति और कुछ वाहनों की भी जरूरत पड़ती है। आपको अपनी gas agency का एक office भी खोलना होगा। आप अपने state के अलग-अलग क्षेत्र में भी यानी एक से ज्यादा आवेदन कर सकते हैं। लेकिन आपको हर आवेदन के लिए अलग-अलग fees भरनी होगी। अब यहां एक बात हमेशा ध्यान रखें अगर आवेदन करने के बाद आप select नहीं होते हैं, तो company आपको वापस आपका पैसा refund नहीं करेगी।

FAQ: Gas Agency Dealership Business in Hindi (2023)

Q1. भारत में गैस एजेंसी खोलने में कितना खर्च आता है?

Ans. भारत में गैस एजेंसी खोलने में लगभग 15 से 20 लाख तक खर्च आता है

Q.2 गैस एजेंसी में कितनी कमाई होती है?

Ans. गैस एजेंसी में कमाई की बात करें तो आपको प्रति सिलेंडर 65 रुपए कमिशन मिलता है। अगर आप महीने में 3000 सिलेंडर भी बेच लेते हैं तो आपकी कमाई लगभग 195000 तक प्रति महीने बहुत ही आसानी से कमाई हो जाएगी

Q3. गैस एजेंसी डीलरशिप देने वाली कंपनिया अपना विज्ञापन कैसे देती है?

Ans. गैस एजेंसी डीलरशिप देने वाली कंपनियां अपने विज्ञापन को न्यूजपेपर या अपनी official वेबसाइट पर देती रहती है, जिससे इछुक व्यक्ति डीलरशिप ले सके।

Q4. क्या शारिरिक रूप से विकलांग व्यक्ति गैस ऐजेंसी की डीलरशिप ले सकता है?

Ans. हां, कोई शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्ति भी गैस ऐजेंसी की डीलरशिप ले सकता है, इनको कुछ छूट कंपनी द्वारा दी जाती है।

Q5. इंडेन गैस की बुकिंग नंबर क्या है?

Ans. इंडेन गैस की बुकिंग नम्बर 8454955555 है, मिस्ड काल करके बुकिंग की जा सकती है।

Q6. इंडेन गैस की रेट क्या है?

Ans. इंडेन गैस की रेट पहले 809 थी,  लेकिन वर्तमान में इसका रेट कोलकाता में 1061 पर बिक रहा, व up में इसकी रेट वर्तमान मे 1089 हो चुका है। अलग अलग शहरों में इसकी रेट कुछ भिन्न है। 1061 व 1079 रेट में मुंबई व चेन्नई में बिक रहे।

Q7. गैस एजेंसी बिज़नेस में प्रति सिलेंडर पर कितना मुनाफा मिल सकता है?

Ans. गैस एजेंसी बिज़नेस में प्रति सिलेंडर मुनाफा 55 से 65 रुपये तक हो सकता है।

निष्कर्ष:

दोस्तों यह था हमारा आर्टिकल भारत में गैस एजेंसी डीलरशिप कैसे लें यह Gas agency kaise khole (Gas Agency Dealership Business in Hindi) इस ‌ पोस्ट में हमने आपको बताया कि गैस एजेंसी क्या है और गैस एजेंसी डीलरशिप क्या है?

इसके साथ-साथ हमने आपको गैस एजेंसी डिस्ट्रीब्यूटर के बारे में बताया और यह भी बताया कि आप किस तरह से इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन दे सकते हैं।

इसके अलावा हमने आपको बताया कि आप कैसे इंडेन, भारत और HP गैस एजेंसी डीलरशिप ले सकते हैं। साथ ही साथ हमने आपको यह भी इस पोस्ट में बताया कि आपको गैस एजेंसी की डीलरशिप लेने के लिए कितनी लागत लगानी पड़ सकती है और इस काम को शुरू करके आप हर महीने कितना मुनाफा कमा सकते हैं।

हमें पूरी उम्मीद है कि हमारा यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल रहा होगा। यदि आपको हमारे द्वारा दी गई है सारी जानकारी उपयोगी लगी हो तो इसे ऐसे लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें जो भारत में गैस एजेंसी डीलरशिप लेना चाहते हैं।

अन्य पढ़े :

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *