10+ Best Business Books In Hindi – बिजनेस में सफलता पाने के लिए पढ़े बेहतरीन किताबें

BEST BUSINESS BOOKS YOU MUST READ IN HINDI – एक सफल बिजनेसमैन बनने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी क्या है। इसका सीधा जवाब यही है कि सबसे पहले आपको बिजनेसमैन की तरह सोचना आना चाहिए। अपने समय और पैसे को मैनेज करना आना चाहिए। यह सब सीखना बिलकुल भी मुश्किल नहीं है। ये सब कुछ आप बड़े और सफल बिजनेसमैन द्वारा लिखी  किताबो को पढ़ कर आसानी से सिख सकते है।

आज मैं इस लेख में आपके लिए दस से भी ज्यादा बिजनेस में सफलता पाने के लिए बेहतरीन किताबें (Best Business Books in Hindi) की एक लिस्ट लेकर आई हूं। जिन्हे पढ़ कर आप जानेंगे कि एक बिजनेसमैन की सोच बाकी लोगो से कैसे अलग होती है। समय और पैसे दोनो को मैनेज कैसे किया जाता है। क्योंकि यही एक सफल बिजनेस मैन की पहचान होती है।

बेस्ट बिजनेस बुक इन हिंदी (Top 10+ Best Business Books in Hindi)

1. Think and Grow Rich

(Best Business Motivational Book In Hindi) सोचो और अमीर बनो के लेखक नेपोलियन हिल (Napoleon Hill) है जिन्होंने इस किताब में अपने करियर को सफल कैसे बनाया जाता है इसके बारे में लिखा है। दोस्तो आपने ये तो जरूर सुना होगा की आप वही है जो आपको आपकी सोच ने बनाया है। आप जब तक कुछ अच्छा सोचेंगे नहीं तब तक कुछ अच्छा कर भी नहीं पाएंगे।

इस किताब में ऑथर ने ऐसे 13 कदम उठाने के बारे में बताया है जो आपको सफलता दिलाती है। किताब की शुरुआत में लेखक बताते है कि हमारा दिमाग जो सोच सकता है उसे कर भी सकता है। ऑथर बताते है कि सफलता न मिलने का सबसे बड़ा कारण होता है हार मान लेना।

काम चाहे कोई भी हो आप सफल तभी होंगे जब आप आखिरी दम तक हार नही मानेंगे। इसलिए यह बुक आपको जरूर पढ़नी चाहिए। क्योंकि एक बिजनेस शुरू करने के बाद इसमें बहुत सी परेशानी आती है लेकिन अगर आप डर कर पीछे हट जाएंगे तो शायद कभी सफल नहीं हो पाएंगे।

2. Rich Dad Poor Dad

शायद ही कोई होगा जिसने रिच डैड पुअर डैड पुस्तक का नाम कभी न सुना हो। रॉबर्ट टी. कियोसाकी (Robert Kiyosaki) इस किताब के लेखक है । इन्होंने इस किताब में बताया की अमीर और गरीब जो बाते अपने बच्चो को सिखाते है उसमे कितना अंतर होता है। अमीर क्यों अमीर है और गरीब क्यों गरीब है ये कही न कही उनकी सोच पर निर्भर करता है।

इस किताब को पढ़ कर आप पैसे का मैनेजमेंट करना सीख सकते है। क्योंकि जिंदगी में सफल होने के लिए या एक बड़ा बिजनेसमैन बनने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है पैसे को संभालना आना चाहिए। क्योंकि आप मेहनत करके पैसे भले ही कमा सकते है लेकिन अगर आपको पैसे का मैनेज करना नही आता तो आप कभी अमीर नही बन सकते।

अगर आपने अभी अभी किताबे पढ़ना शुरू किया है तो आपको सबसे पहले यही बुक पढ़नी चाहिए (Best Business Books For Beginners) जोकि आपको बहुत कुछ सिखाएगी और आपको बहुत ज्यादा पसंद भी आयेगी। इसे पढ़ कर बुक पढ़ने में आपकी दिलचस्पी भी बढ़ेगी।

3. Zero to one

Best business books in Hindi में से एक जीरो टू वन है जिसके लेखक पीटर थिएल (Peter Thiel) है। अगर अभी तक आपने सिर्फ बिजनेस करने के बारे में सोचा है लेकिन शुरू नही किया तो आपको यह बुक जरूर पढ़नी चाहिए।

बिजनेस शुरू करने से पहले कौन सी गलतियां आपको नहीं करनी चाहिए इसके बारे में इस बुक में बताया गया है। हर काम को शुरू करने के कुछ नियम होते है। इस किताब में लेखक ने बिजनस शुरू करने के नियमो के बारे में बताया है।

ऑथर कहते है कि आपको अपने बिजनेस की शुरुआत हमेशा जीरो से शुरू करनी चाहिए। जीरो से मतलब किसी ऐसे प्रोडक्ट से जो अभी तक मार्केट में है ही नही इसके बारे पूरी तरह जानने के लिए आप यह बुक जरूर पढ़े।

4. Business School

रॉबर्ट टी. कियोसाकी (Robert T. Kiyosaki) बिजनेस स्कूल बुक के लेखक है जिन्होंने इस बुक में नेटवर्क मार्केटिंग के जरिए अमीर बनने के तरीको के बारे में बताया है। ऑथर का मानना है कि नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा बिजनेस है जो सफलता के समान अवसर सबको देता है।

चाहे व्यक्ति ज्यादा पढ़ा लिखा हो या कम इससे आगे बढ़ सकता है। यह लोगो की मदद करने का एक तरीका होता है। ऑथर यह भी कहते है कि नेटवर्क मार्केटिंग ऐसे व्यक्तियों का समूह होता है जो एक जैसी सोच रखते है। जो हमेशा आपकी सहायता के लिए तैयार रहते है।

इसलिए आपको ये बुक (Best Books For Entrepreneurs In Hindi) एक बार जरूर पढ़नी चाहिए क्योंकि एक बिजनेसमैन के लिए ये बाते जानना और समझना बहुत जरूरी होता है।

5. The intelligent investor

एक बिजनेसमैन को यह पता होना चाहिए कि पैसे कहा इन्वेस्ट करने है और कहां नहीं। ज्यादा तर लोग यही गलती करते है गलत जगह पैसे इन्वेस्ट कर देते है और फिर उन्हे नुकसान भुगतना पढ़ता है।

बेंजामिन ग्राहम (Benjamin Graham) की यह बुक द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर आपको सिखाएगी इन्वेस्टमेंट अदभुत तरीके। इन तरीको को सीख कर आप समझेंगे की आपको अपने पैसे को कहा पर इन्वेस्ट नही करना है।

6. Time Management

जो लोग कामयाबी के शिखर तक पहुंचने की इच्छा रखते है। उन्हे टाइम मैनेजमेंट आना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर आप अपने समय का सदुपयोग नही करते है तो कभी अपने लक्ष्य को नहीं पा सकते है।

(Best Business Management Books) टाइम मैनेजमेंट की यह बुक सुधीर दीक्षित (Sudhir Dixit) द्वारा लिखी गई है। इस बुक में ऑथर ने समय का सदुपयोग करने के तीस सिद्धांत बताए है जिन्हे सिख कर आप अपने लक्ष्य को पा सकते है। इन सिद्धांतों पर अम्ल कर आप अपनी जिंदगी बदल सकते है।

एक सफल बिजनेसमैन की यही पहचान होती है कि वो अपने एक एक सेकंड को बहुत ही सोच समझ कर इस्तेमाल करते है। आप किसी भी बिजनेसमैन का इंटरव्यू देख कर इस बात का अंदाजा लगा सकता है। इसलिए आपको यह बुक एक बार तो जरूर पढ़नी चाहिए।

7. Secret of the millionaire mind

टी. हार्व एकर (T Harv Eker) की ये पुस्तक आपको बताते हैं कैसे हमारी सोच और हमारे काम हमें सफल बनाने में मदद करते है। आप एक बिजनेसमैन बनना चाहते है। आप अपने बिजनेस को ऊंचाई तक ले जाना चाहते है। लेकिन आप सही कदम नही उठाते तो सब सोचना बेकार है।

ऑथर एक वेल्थ प्रीसिपल में बारे में बताते हुए शुरुआत करते है जो कुछ इस तरह से है T F A R . इसमें T का मतलब है Thoughts, F का feeling, A का Action और R का Result . लेखक ने बताया है कि कैसे हमारे सोच और फीलिंग्स हमारे एक्शन और रिजल्ट को प्रभावित करते है।

अगर आप एक सफल बिजनेसमैन बनना चाहते है तो आपको अच्छे से पता होना चाहिए कि किस तरह आपकी सोच आपके सफल या विफल होने का कारण बन सकती है। इसलिए आपको इन बातो को समझने के लिए ये बुक पढ़नी चाहिए।

8. 7 Habbits of Highly Effective People

स्टीफन कावे (Stephen R. Covey) जोकि इस किताब अतिप्रभावकारी लोगो की सात आदतें के लेखक है। इन्होंने इस पुस्तक में ऐसी सात आदतों के बारे में बताया है जो सफल लोग अपनी जिंदगी में अपनाते है।

जो हर सफल व्यक्ति को अपने जीवन में अपनानी चाहिए। क्योंकि आपकी आदतें ही होती है जो अपना भविष्य निर्धारित करती है। आप आज किस हाल में है यह सब कुछ आपके काम की आदतों की वजह से ही होता है।

एक सफल बिजनेसमैन बनना मतलब अपने गोल को पाना है और अपनी मंजिल तक पहुंचना है। तो आप ही सोचिए अगर आपके अंदर वो आदतें ही नहीं होंगी जो आपको अपने जीवन में सफल बनाते है तो आप कितनी गलतियां करेंगे। इसलिए आपको Stephen R. Covey की Business Books In Hindi पढ़ उन सभी सात आदतों को अपनाना चाहिए।

9.  Bechna Seekho aur Safal Bano

आप तब तक अपने बिजनेस को ऊंचाई तक नहीं पहुंचा सकते जब तक आप लोगो को अपने प्रोडक्ट बेचना नही सिख जाते। देखा जाए तो एक बिजनेसमैन के लिए उससे बड़ी कोई और मुश्किल हो ही नही सकती की अपने प्रोडक्ट को कैसे बेचा जाए।

आप इस Best Business Books In Hindi को पढ़ अपने प्रोडक्ट को बेचने के बेहतरीन तारिक जान सकते है। आप भी जानते है कि मार्केट में कितना ज्यादा कंपटीशन है। ऐसे में कितना मुश्किल हो जाता है इतने सारे प्रोडक्ट के बीच अपने उत्पाद की पहचान बनना।

इसलिए आपको उत्पाद को बेचना सीखना चाहिए क्योंकि जितना ज्यादा उत्पाद बिकेगा उतना ही पैसा आप कमाएंगे। उतना ही ज्यादा आप सफल होते जाएंगे।

10. Psychology of Money

जब लोग अपने बिजनेस से पैसे कमाने लगते है तो बहुत ज्यादा लोग ऐसी कई गलती कर देते जिसकी वजह से वो आगे बढ़ने की बजाय और ज्यादा पीछे हो जाते है। दोस्तो पैसे कमाने शायद आसान है लेकिन पैसे को संभालना उतना आसान नहीं।

मॉर्गन हाउसल (Morgan Housel) जोकि साइकोलॉजी ऑफ़ मनी Business Books In Hindi के लेखक है वह अपनी इस पुस्तक में आपको पैसे की वैल्यू को कैसे समझे इसके बारे में बताते है। यह सिर्फ एक बिजनेसमैन के लिए ही नहीं सभी के लिए जरूरी है।

ऑथर बताते है कि जो लोग पैसों होने का दिखावा करते है। और अपने पैसे की अहमियत को नहीं समझते ऐसे लोगो के पास ज्यादा टाइम तक पैसे टिकते भी नही है। इस तरह की गलती को कभी न करने के लिए इस बुक को पढ़ना और इससे सीखना चाहिए।

11. The greatest salesman in the world

दुनिया का सबसे महान सेल्समैन के लेखक ऑग मंदिनो (Og Mandino) है। जो अपनी पुस्तक में सिखाते है कि कैसे कोई व्यक्ति किसी भी वस्तु को बेच सकता है। एक बिजनेसमैन को सब कुछ बेचना आना चाहिए। अगर आप लोगो को अपना प्रोडक्ट बेच ही नहीं सकते तो आपके लिए सफल होना मुश्किल है।

इस पुस्तक एक ऐसे लड़के की कहानी बताई गई है जिसके पास एक कालीन होता है जिसे वो बेचना चाहता है। लेकिन बहुत कोशिश के बाद भी वो इसे बेच नही पता और इसे दान करके अपने घर लौट जाता है।

इसके बाद उसका मालिक उसे कुछ भी बेचने के 10 महत्वपूर्ण और बेहतरीन तरीके बताते है अगर आप उन तरीको को जानेंगे तो ये आपको मदद करेगा। एक सफल बिजनेसमैन बनने में ।

12. Business Strategy

बिजनेस स्ट्रेटजी बुक के लेखक ब्रायन ट्रेसी (Brian Tracy) है जिन्होंने ऐसे कई तरीके इस पुस्तक में बताए है जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति आसानी से अपना बिजनेस शुरू सकता है।

किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले एक स्ट्रेटजी बनानी पड़ती है। जब भी हम कोई काम शुरू करते है तब हमें समझ नही आता की शुरू कैसे करना है। स्ट्रेटजी बनाना शुरुआत में सबके लिए थोड़ा सा कठिन हो जाता है।

अगर आपको भी इन्ही परेशानी का सामना करना पड़ता है। तो आपको बिजनेस स्ट्रेटजी Business Books In Hindi को पढ़ना चाहिए। क्योंकि इस बुक में बिजनेस स्टार्टअप के ऐसे बेहतरीन तरीके बताए गए है जिनसे आपको बहुत मदद मिलेगी।

FAQs On Best Business Books In Hindi

Q.1 बिजनेस के लिए सबसे बेस्ट बुक कौन सी है?

Ans : हमने इस लेख में जितने भी बिजनेस बुक्स के बारे में हमें बताया है सभी बुक्स की अलग अलग खासियत है जिसे पढ़ने से आपको जरूर कुछ न कुछ सिखने को मिलेगा

Q.2 Business Books पढ़ने से हमें क्या फायदे होंगे?

Ans : एक बिजनेसमैन बनने के लिए बहुत जरूरी है कि आप उन लोगो की सफलता और गलतियों के बारे में जाने जो आज सफलता की उंचाई पर है। ताकि आप भी उनकी ही तरह सफल हो सके।

Q.3 Business Books की कीमत कितनी है?

Ans : यह सभी बिजनेस बुक्स की कीमत लगभग 300 से 350 के बिच है जिसे आप आसानी से ऑनलाइन (Amazon) से खरीद सकते है

Q.4 बिजनेस के लिए कौन सी बुक पढ़े?

Ans : (Business School) रॉबर्ट टी. कियोसाकी (Robert T. Kiyosaki) बिजनेस स्कूल बुक के लेखक है यह बुक आपको जरूर पढ़न चाहिए

Q.5 यह सभी बिजनेस बुक्स किस भाषा में उपलब्ध है?

Ans : यह सभी बिजनेस बुक्स आपको हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में मिल जाएगी।

निष्कर्ष:

आज आपने सीखा कि कैसे आप बिजनेस के लिए सबसे बेस्ट बुक पढ़ कर एक सफल बिजनेस की शुरुआत कर सकते है। उम्मीद है आपको ये लेख बेस्ट बिजनेस बुक इन हिंदी (Best Business Books in Hindi) पसंद आया होगा। एक बिजनेसमैन बनने के लिए बहुत जरूरी है कि आप उन लोगो की सफलता और गलतियों के बारे में जाने जो आज सफलता की उंचाई पर है। ताकि आप भी उनकी ही तरह सफल हो सके।

अन्य लेख पढ़े:

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *