कमीशन बिजनेस क्या है? 10 Best Commission Based Business ideas in Hindi

Commission Wale Business Ideas in Hindi | Best Commission based business ideas in Hindi । कमीशन बेस्ड बिजनेस आइडियाज

बहुत से ऐसे लोग है जो अपना बिजनेस शुरू करके पैसे कमाना चाहते है। आप भी इस लेख (commission based business ideas) पर आए है तो इसका मतलब आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते है। लेकिन यह बात भी सच है की business शुरू करने के लिए investment करने की जरूरत होती है। मगर शुरुआत में हर किसी के पास इतने पैसे नही होते कि वो ज्यादा पैसे लगा सके।

इसीलिए आज मैं आपके लिए ऐसे कमीशन बेस्ड बिजनेस आइडिया की जानकारी लेकर आई हूं जिसमे आपको इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नही पड़ेगी। फिर भी आप इससे बहुत ही अच्छी और ज्यादा कमाई कर सकते है। आप चाहे तो इसे पार्ट टाइम भी कर सकते इसके साथ आप अपनी नौकरी भी जारी रख सकते है।

किसी भी काम को शुरू करने से पहले उसकी पूरी जानकारी लेना बहुत जरूरी है। इसलिए कमीशन बेस्ड बिजनेस क्या है? बेस्ट कमीशन बेस्ड बिजनेस आइडिया कोन कोन से है इसके बारे में पहले अच्छी तरह से जान ले। जिसके बारे में मैने इस लेख में विस्तार में बताया है। इसलिए आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

कमीशन बेस्ड बिजनेस क्या है?

कमीशन बिजनेस क्या है इसे अगर साधारण भाषा में समझने की कोशिश करे तो यह वो बिजनेस होते है जिसमे आपको किसी और के प्रोडक्ट को बिकवाने पर कुछ पैसे मिलते है। ये पैसे उसी प्रोडक्ट की कीमत का कुछ हिस्सा होता है। प्रोडक्ट कुछ भी हो सकता है जैसे कपड़े, घर, जमीन, गहने इसके अलावा अन्य कुछ भी।

ऐसा बिजनेस स्टार्ट करने के लिए आपको कोई इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नही है। अगर आप एक विद्यार्थी या हाउस वाइफ है, तब भी आप यह काम आसानी से कर सकते है। बिना पैसे लगाए पैसे कमाने का तरीका यही है की आप कोई भी कमीशन वाला बिजनेस शुरू करे और पैसे कमाए।

कमीशन बिजनेस क्या है ? यह तो आपको समझ आ ही गया होगा। अब हम कुछ ऐसे बिजनेस के बारे में बात करेंगे जिन्हे आप ऑनलाइन भी कर सकते है। इसके लिए आपको घर से बाहर कही भी जाने की जरूरत नही पड़ेगी। तो चलिए Best Commission Based business Ideas के बारे जानते है।

10 Best Commission Based Business Ideas । कमीशन बिजनेस आइडियाज

आज इस लेख में मैं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो ही तरह से किए जाने वाले कमीशन बिजनेस के बारे में बताने वाली हूं। जिसकी एक लिस्ट आप यहां देख सकते है।

  • Online Reselling
  • Affiliate marketing
  • Domain name Reselling
  • Reselling on OLX
  • Bank agent business
  • Govt. Office agent
  • Property Dealer
  • Old Bike Dealership
  • Stockbroker
  • Travel agent

1. Online Reselling Business

यह एक ऐसा काम है जिसे आप ऑनलाइन जीरो इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते है। इसके लिए आपको कही भी जाने की जरूरत नही है। दोस्तो अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो अपने meesho का नाम जरूर सुना होगा। यहां पर कोई भी प्रोडक्ट आपको आसानी से कम दाम में मिल जाता है।

सबसे अच्छी बात यह है कि meesho खुद चाहता है की आप उनके प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो को बेचो। इसके लिए आप खुद उस प्रोडक्ट का प्राइस तय कर सकते है। चलिए जानते है कि यह काम आप अपने मोबाइल फोन से कैसे कर सकते है।

इसके लिए आपको सबसे पहले meesho पर अपना अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद आप अपने रिश्तेदारों या दोस्तो को मीशो पर मिलने वाले प्रोडक्ट की फोटो शेयर कर सकते है । इसके लिए आप अपना व्हाटैप ग्रुप भी बना सकते है। अब जिसे भी कोई प्रोडक्ट पसंद आयेगा आप अपने हिसाब से प्राइस बताकर वह प्रोडक्ट ऑर्डर करके कमीशन ले सकते है।

यह भी पढ़े : घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें?

2. Affiliate Marketing business

Affiliate marketing का बिज़नेस भी रिसेलिंग जैसा ही है। इन दोनो में फर्क बस यही है की आप एफिलिएट मार्केटिंग में अपना कमीशन खुद से तय नहीं कर सकते। इसके लिए आपको अलग अलग प्रोडक्ट पर कंपनी द्वारा तय की गई अलग कमीशन ही मिलती है।

इसके लिए आप किसी भी e commerce वेबसाइट के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ सकते है जैसे अमेजन , फ्लिपकार्ट। इनमे से किसी भी वेबसाइट पर आपको अपना एसोसिएट अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद जब भी आप इन वेबसाइट के किसी भी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक शेयर करोगे और उस लिंक से कोई वह समान खरीदेगा तो आपको उस पर कमीशन मिलेगा।

आप यह लिंक अपने सोशल मीडिया पेज, यूट्यूब चैनल, व्हाट्सएप ग्रुप या फिर अगर आप एक ब्लॉगर है तो अपने ब्लॉग पर शेयर कर सकते है। यह काम उन लोगो के लिए बेहद आसान हो जाता है जिनके सोशल मीडिया पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हो। या फिर जो यूट्यूब या ब्लॉगर होते है।

3. Domain Name Reselling

दूसरे प्रोडक्ट की तरह आप डोमेन नेम को भी रीसेल करके अच्छा कमीशन ले सकते है। अगर आपको नही पता कि डोमेन नेम क्या होता है तो मैं बता दूं कि गूगल पर आप बहुत सी वेबसाइट पर जाने के लिए उनका नाम सर्च करते है। जैसे : shubhvaani.com, abc.in या mno.org etc. इसी को डोमेन नेम कहा जाता है।

इन्हे कैसे खरीदा जाता है इसके बारे में आप यूट्यूब पर आसानी से कोई भी वीडियो देख सकते है। डोमेन नेम आपको किसी भी होस्टिंग से कम कीमत पर मिल जाता है। और हाँ रोज हजारों लोग अपनी वेबसाइट बनाने के लिए डोमेन नेम खरीदते है। एक बार अगर किसी ने एक डोमेन नेम खरीद लिया तो वैसा ही दूसरा नेम कोई और नहीं खरीद सकता।

इसलिए बहुत से लोग पहले से ही किसी होस्टोंग से कम दाम पर डोमेन नेम खरीद लेते है और बाद में जब किसी और को इसकी जरूरत होती है तो वो इसके ज्यादा कीमत पर बेच कर अच्छा मुनाफा कमाते है।

4. Reselling Business on OLX

आपको यह तो जरूर पता होगा कि OLX पर पुरानी चीजे बेची जाती है। यहा पर किसी भी तरह का पुराना सामान आसानी से बेच सकते है। Commision based business ideas में से एक यह भी आइडिया है जिसे आप ऑनलाइन शुरू कर सकते है। लेकिन इसके लिए आपको अपने आस पास ऐसा लोगो को ढूंढना होगा जो अपना कोई पुराना सामान बेचना चाहते है।

अगर आप ऐसे लोगों को जानते है और उनके कांटेक्ट में रहते है तो आप उनके समान को olx पर बेच सकते है। उसी से आपको बहुत ज्यादा मुनाफा हो सकता है। आप चाहे तो खुद इस समान को कम कीमत पर खरीद कर olx पर उसे अपना मुनाफा जोड़ कर बेच सकते है। इस बिजनेस में आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो ही जगह काम करना होगा।

5. Bank Agent Commission based business

बैंक एजेंट बनकर बहुत से लोग अच्छा कमीशन कमा रहे रहे है। आप सब यह बात तो जानते है कि बैंक में कोई भी काम करवाने में कितना टाइम बर्बाद हो जाता है। ऐसे में हर किसी के पास इतना वक्त नहीं होता कि वह रोज बैंक जा कर अपना काम करवा सके। इसलिए कुछ लोग ऐसे एजेंट को ढूंढते है जिसके जरिए वो अपना काम आसानी से करवा सके।

ऐसे में अगर आप बैंक एजेंट बन जाते है और लोगो के बैंक से जुड़े काम करवाने में उनकी मदद करते है तो आप इसके बदले उनसे कमीशन लेते है। लेकिन बैंक एजेंट बनने के लिए बैंक की तरफ से आपको कोई हेल्प नहीं मिलेगी यह आपका पर्सनल काम है और आपको खुद बैंक के कॉन्टैक्ट में रह कर इसे शुरू करना होगा।

6. Govt. Office Agent

कोई भी सरकारी कागज बनाना हो या किसी भी तरह का सरकारी काम करवाना हो तो उसमे कितना ज्यादा वक्त लग जाता है ये हम सब जानते है। इसलिए हर कोई रोज रोज सरकारी कार्यालयों के चक्कर नही काट सकता। बिलकुल उसी तरह जिस तरह मैने बैंक के बारे में आपको बताया है।

ऐसे ही आप सरकारी कार्यालयों के भी एजेंट बन सकते है। आए दिन किसी न किसी को कोई न कोई सरकारी कागज बनाना होता है। ऐसे में अगर आप इन सरकारी कामों के एजेंट बन जाते है तो आप लोगो के लिए उनके काम करवा कर उनसे अच्छा कमीशन ले सकते है। यह भी एक प्रोफिटेल commision based business ideas में से एक है।

7. Property Dealer

Property dealer वह होता है जो किसी भी मकान, जमीन, दुकान या अन्य किसी भी तरह की प्रॉपर्टी को बिकवा कर दोनो तरफ से मुनाफा कमाता है। प्रॉपर्टी डीलर बनने के लिए आपको किसी डिग्री की जरूरत नही है यह काम कोई कम पढ़ा लिखा इंसान भी आसानी से कर सकता है। इस काम को आप दो तरह से कर सकते है।

अगर आपके पास इन्वेस्टमेंट के लिए पैसा है तो आप किसी भी प्रॉपर्टी को कम कीमत पर खरीद कर उसे किसी और को ज्यादा कीमत पर बेच सकते है। लेकिन अगर आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए पैसा नही है तो आप ऐसे लोगो को ढूंढिए जो प्रॉपर्टी को बेचना और खरीदना चाहते है। इससे आप उन दोनो लोगो से अपना कमीशन लेकर मोटी कमाई कर सकते है। वो भी बिना पैसे लगाए

8. Old Bike Dealership Business

हर कोई बाइक खरीदना चाहता है लेकिन सब नई बाइक नही खरीद पाते है। इसलिए बहुत से लोग पुरानी बाइक खरीदते है। पुरानी बाइक को बिकवा कर आप बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते है। इस काम को भी आप प्रॉपर्टी डीलर की तरह दो तरीको से कर सकते है ।

आप चाहे तो खुद पुरानी बाइक को कम दाम पर खरीद सकते है लेकिन इसके लिए आपको पहले पैसे लगाने होंगे। लेकिन अगर आप पैसे नही लगा सकते तो आप ऐसे दुकान से कांटेक्ट कर सकते है जहा पुरानी बाइक बेची जाती है और आप इनके लिए हर रोज नए नए कस्टमर ला सकते है। इसके लिए आप उनसे अपना कमीशन खुद तय कर सकते है।

9. Stock Broker Business

हर कोई चाहता है कि वह अपने पैसे को ऐसी जगह इन्वेस्ट करे जहा से उन्हें ज्यादा से ज्यादा मुनाफा आ सके है। हर रोज हजारों लोग स्टॉक मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करते है। ऐसे शेयर खरीदते और बेचते है जिससे वह अपने पैसे को कई गुना बढ़ा सके। लेकिन बहुत से ऐसे लोग होते है जिन्हे स्टॉक मार्केट का पूरा ज्ञान नही होता। इसलिए वह चाहते है कि कोई अन्य व्यक्ति पैसे कहा इन्वेस्ट करने चाहिए इसके बारे में बताए।

अगर आपको स्टॉक मार्केट का अच्छा ज्ञान है। और इसके पैसे कैसे और कहा इन्वेस्ट करना सही होगा तो आप ऐसे लोगो को सर्विस दे सकते है। इसके बदले में आप उनसे अच्छी फीस ले सकते है। लेकिन यह काम आप तभी कर पाएंगे जब आपको खुद स्टॉक मार्केट की पूरी नॉलेज हो । क्योंकि तभी ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी सर्विस लेने में विश्वास करेंगे।

10. Travel Agent

अगर आप कमीशन बेस्ड बिजनेस शुरू करना चाहते है तो ट्रैवल एजेंट का काम भी काफी फायदेमंद हो सकता है। ट्रैवल करना नई नई जगह पर घूमना आखिर किसको नहीं पसंद होता है। जब भी कोई कही भी घूमने जाता है तो उन्हें किसी न किसी होटल , रेस्टोरेंट में रुकना ही पड़ता है।

इस काम के लिए आपको ऐसे स्थानों को ढूंढना होगा जहा ज्यादा लोग घूमने आते है। ऐसी जगह पर आप उन होटल और रेस्टोरेंट वालो के लिए कस्टमर ला सकते है जो उनके होटल में रुक सके इसके लिए आप दोनो तरफ से कमीशन ले सकते है।

यह भी पढ़े : ट्रैवल एजेंसी बिजनेस कैसे शुरू करें?

निष्कर्ष:

आज अपने इस लेख में कमीशन बेस्ड बिजनेस आइडियाज | 10 best Commission based business ideas के बारे में विस्तार में जाना। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा। आप इन दस बिजनेस में से कोई भी एक काम शुरू करके हजारों रुपए का मुनाफा बिना कोई पैसे लगाए कमा सकते है।

अन्य लेख पढ़े :

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *