SWIGGY क्या है? इससे जुड़कर अपना बिजनेस कैसे शुरू करें? जाने पूरी जानकारियां

swiggy ke sath business kaise kare in Hindi – ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने के बढ़ते सिस्टम से कई स्टार्टअप उभरने लगे हैं SWIGGY (स्विगी) जो कि भारत का सबसे मूल्यवान फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी प्लेटफार्म है

उसने ग्राहकों के खाने के तरीके को बदल दिया है इसकी मदद से आप घर बैठे खाना ऑर्डर कर सकते हैं जो कुछ ही मिनटों में आपको प्राप्त हो जाएगा।

स्विगी के कारण आज लोगों को घर बैठे हैं कहीं जाए बिना घर मे ही खाना मिल जाता है, वह कोई भी खाने का आइटम अपने घर तक मंगा सकते हैं।

SWIGGY (स्विगी) की शुरुआत

2014 में शुरुआत करने वाले SWIGGY (स्विगी) ने अबतक 1,00,000 रेस्टोरेंट पार्टनर्स के साथ 175 शहरों में अपनी सेवा दी है। Swiggy (स्विगी) देश की ऐसी पहली फूड प्रोवाइडर्स के लिए बड़ा वर्ल्ड क्लास प्लेटफार्म है,और साथ ही यह खाने को लेकर उसकी खोज,फ्लेक्सिबिलिटी और टेस्ट की समस्या का भी समाधान है।

swiggy ने भारत के 300 से भी ज्यादा शहरों में अपने खाने की ऑनलाइन सुविधा को प्रदान किया है, यानी कि यहां 300 से भी ज्यादा भारतीय शहरों में अपनी सेवा दे चुका है।

इस फूड डिलीवरी एप ने लोगों का वक्त और पैसा दोनों बचा दिया है,और जो भी रेस्टोरेंट्स इस के साथ जुड़े हैं, उनके बिजनेस को काफी फायदा पहुंचाया है| इस ऐप को आप Google Play Store में SWIGGY Food Order & Delivery App सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं।

Swiggy Business Ideas in Hindi
swiggy ke sath business kaise kare

स्विगी के साथ जुड़कर अपना बिजनेस कैसे स्टार्ट करें? Swiggy Business Ideas in Hindi

स्विगी में आप दो तरह से पैसा कमा सकते हैं,

  • स्विगी के पार्टनर बन कर
  • डिलीवरी बॉय बनकर

1. स्विगी के पार्टनर बनकर पैसे कमाना (Swiggy Partner Business)

अगर आपका एक छोटा सा रेस्टोरेंट या फूड का शॉप है, और आप चाहते हैं कि आप swiggy के साथ जुडकर अपने बिजनेस को कर सकें, जिससे कि आपको ज्यादा फायदा हो, तो यह मुमकिन है। swiggy लोगों को अपने साथ जुड़कर बिजनेस करने की सुविधा भी प्रदान करती है।

तो अगर आप भी swiggy के साथ जुडकर ऑनलाइन फूड बेचना चाहते है, तो इसके लिए आप SWIGGY (स्विगी) के साथ पार्टनर बनकर अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं,और फिर अपनी दुकान या रेस्टोरेंट को SWIGGY (स्विगी) पर लिस्ट कर सकते हैं। और अपने बिजनेस से swiggy की मदद से और भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

SWIGGY (स्विगी) के साथ पार्टनर बनने के फायदे:-

अगर आप कोई रेस्टोरेंट कैफे या कोई छोटा मोटा फूड रिलेटिड ऑफलाइन बिजनेस चला रहे हैं, लेकिन तरक्की नहीं कर पा रहे हैं,तो SWIGGY (स्विगी) आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है | इसके साथ जुड़ने के कई फायदे हैं जैसे:-

  • जैसा कि हमने आपको बताया कि, swiggy भारत में बहुत ज्यादा प्रचलित है। आजकल लोग घर बैठे ही खाना मंगाना ज्यादा प्रेफर करते हैं, और इस मामले मे no 1 कंपनी में से एक swiggy है। तो आप SWIGGY (स्विगी) के साथ पार्टनर बनकर आप बहुत सारे नए ग्राहक बना सकते हैं।
  • अगर आप स्विगी के साथ जुड़कर अपना बिजनेस करके ऑनलाइन फूड सेल करते हैं तो,तो बहुत ही कम खर्च में अपना खाना आसानी से बेच सकते हैं और कम खर्चे में ही ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
  • SWIGGY (स्विगी) के साथ जुड़कर अपने फूड बिजनेस को एक फूड ब्रांड बना सकते हैं |

Swiggy के पार्टनर बनकर बिजनेस करने के लिए योग्यता (Swiggy Partner Eligibility)

Swiggy ने अपने साथ जूड़कर बिजनेस करने वाले लोगों के लिए कुछ योग्यताएं निर्धारण की है, अगर आपके पास निर्धारित सारी योग्यता है, तो आप आसानी से swiggy के पार्टनर बनकर ऑनलाइन फूड सेल करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

तो चलिए जानते हैं कि आखिर में कौन-कौन सी योग्यता है जो कि swiggy के पार्टनर बनने के लिए जरूरी है।

SWIGGY (स्विगी) के साथ पार्टनर बनने के लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा,

  • आपका खुद का एक फूड आउटलेट, दुकान या रेस्टोरेंट होना चाहिए, अगर नहीं है तो आसपास किसी के रेस्टोरेंट या अपने जानकारी या रिश्तेदार के किसी भी रेस्टोरेंट की मदद से आप swiggy के साथ पार्टनर बनकर बिजनेस कर सकते हैं।
  • आपका फूड बिजनेस गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए,और उसके साथ आपको एक बैंक अकाउंट भी ओपन करना होगा।
  • आपके पास फूड लाइसेंस होना चाहिए, अगर नहीं है,तो बनवा लें MyOnlineCA.in पर जाकर फूड लाइसेंस की रिक्वेस्ट डाल सकते हैं, बहुत ही कम कीमत पर बन जाता है।
  • इसके साथ एक कैंसिल चेक होना चाहिए, जो पार्टनर बनने के वक्त काम आता है।

अगर यह सारी चीजें आपके पास तैयार हैं, तो आप अपना बिजनेस स्टार्ट करने के लिए भी तैयार है

SWIGGY (स्विगी) के साथ जुड़ कर पैसा कैसे कमाए?

अगर आप भी swiggy के साथ जुड़ना चाहते हैं, और swiggy के साथ बिजनेस करके ऑनलाइन फूड सेल करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने बिजनेस को swiggy के साथ रजिस्टर करवाना होगा।

जिसके बाद आप अपने बिजनेस को swiggy के नाम से चला कर ऑनलाइन फूड सेल कर सकते हैं। नीचे आपको अपने बिजनेस को swiggy के साथ रजिस्टर करवाने के तरीकों के बारे में बताया गया है-

SWIGGY(स्विगी) के साथ अपने फूड आउटलेट या रेस्टोरेंट्स को जोड़ने के 3 आसान तरीके जिनके जरिए आप आसानी से पैसा कमा सकते हैं

  1. आपको सबसे पहले SWIGGY के partner with us सेक्शन में जाना होगा
    www.swiggy.com/partner-with-us
  2. अब एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपना शहर चुनना होगा, उसके बाद अपने रेस्टोरेंट की डिटेल जैसे: लोकेशन, नाम और कांटेक्ट डिटेल भरनी होगी
  3. उसके बाद आपको SWIGGY(स्विगी) की ईमेल या सेल्स एग्जीक्यूटिव कंफर्मेशन कॉल आएगी, जो आपसे मिलकर एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाएगा, जिसमें सारे नियम व शर्तें भी लिखी होती है
  4. इस पूरे प्रोसेस में लगभग एक हफ्ते का समय लग जाता है। आपको कोई सारे नियम व शर्तों को अच्छे से पढ़ लेना है उसके बाद ही आपको आगे का प्रोसेस करना है।

इन प्रोसेस को फॉलो करके आप आसानी से, अपने बिजनेस को swiggy के साथ रजिस्टर करवा सकते हैं, और पैसे कमा सकते हैं

SWIGGY (स्विगी) से आपको मिलने वाले कमीशन की दरें :-

SWIGGY(स्विगी) आपको अच्छा खासा कमीशन देता है, जिसकी दरें अलग-अलग हो सकती हैं जो आपके रेस्टोरेंट और फूड की लोकप्रियता पर आधारित होती हैं।

जब आप swiggy के पार्टनर बन जाते हैं, और अपना बिजनेस स्टार्ट कर लेते हैं, तो जब आप अपने कस्टमर को फ़ूड़ सेल करते हैं, यानी कि जब आप अपना आर्डर पूरा करते हैं, तो आपको हर एक आर्डर पर swiggy को 18 से 25% तक का कमीशन देना होता है, बाकि का सारा प्रॉफिट आपका खुद का होता है।

ध्यान देने योग्य कुछ बातें:-

  • SWIGGY(स्विगी) पर कॉन्ट्रैक्ट साइन करते वक्त आपको Terms & conditions अच्छी तरह से पढ़ लेने चाहिए।
  • SWIGGY(स्विगी) अपने फूड प्रोडक्ट की अच्छी तरह से सूची बनाएं।
  • SWIGGY(स्विगी) पर आप अपने फूड प्रोडक्ट के लिए अच्छा डिस्काउंट भी रख सकते हैं। जिसे आपको और भी ज्यादा प्रॉफिट मिलेगा।

Swiggy का डिलीवरी बॉय बनकर पैसे कमाना (Swiggy Delivery Boy Business)

अब बात करते हैं कि आप डिलीवरी बॉय बनकर आप कैसे पैसा कमा सकते है

Swiggy लोगों को खाना पहुंचाने के साथ-साथ जॉब देने का कार्य भी करती है। यह लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाती है। जिससे कि लोग पार्ट टाइम और फुल टाइम दोनों तरीके से काम करके पैसे कमा सकते हैं। वह है Swiggy Delivery Boy Job। स्विग्गी ने अब तक दो लाख से भी ज्यादा लोगों को डिलीवरी की जॉब दी है।

SWIGGY (स्विगी) में फूड डिलीवर करने के लिए डिलीवरी बॉय की आवश्यकता होती है। अगर आपके पास ज्यादा हाई – क्वालिफिकेशन नहीं है तो आप SWIGGY (स्विगी) में डिलीवरी बॉय की जॉब कर सकते हैं, जिसके लिए कम से कम 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है इसके अलावा आपके पास कुछ चीजों का होना जरूरी है,

  • आपके पास फूड डिलीवर करने के लिए मोटरसाइकिल या कोई भी दोपहिया वाहन होना चाहिए,
  • ड्राइविंग लाइसेंस,गाड़ी का इंश्योरेंस और गाड़ी के जरूरी डाक्यूमेंट्स,
  • पहचान के लिए आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड,
  • बैंक में अकाउंट जिसमें कंपनी आपकी सैलरी ट्रांसफर करेगी,
  • एक स्मार्टफोन जिस पर कंपनी के ऑर्डर की जानकारी आपको मिलती रहे

अगर यह सारी चीजें आपके पास है, तो आप डिलीवरी बॉय के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं

Swiggy डिलीवरी बॉय की सैलरी (Swiggy Delivery Boy Salary)

आप स्विगी डिलीवरी बॉय की जॉब करके कितना पैसा कमा सकते हैं, यह आपके काम पर निर्भर करता है। आप जितना ज्यादा मेहनत करेंगे, आपको उतना ही ज्यादा फायदा होगा। डिलीवरी बॉय की जॉब में आपकी इनकम फिक्स नहीं होती है

अगर आप पार्ट टाइम जॉब करते हैं, तो आप 10 से 12 हजार रुपए महीना आसानी से कमा सकते हैं,और अगर आप यह काम फुल टाइम करते हैं,तो 20 से 25 हजार रुपए महीना आसानी से कमा सकते हैं।

फुल टाइम नौकरी में आपको दिन में लगभग 10 घंटे का कार्य करना होता है, आपको डिलीवरी बॉय के जॉब में दिन के मुकाबले रात की डिलीवरी शिफ्ट में ज्यादा पैसे दिए जाते हैं।

Swiggy डिलीवरी बॉय के लिए कैसे अप्लाई करें? (How to Apply for Swiggy Delivery Boy)

अगर आप भी swiggy का डिलीवरी बॉय बनके फ़ूड़ डिलीवर करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको swiggy में जॉब के लिए अप्लाई करना होगा। जिसके बाद आपको swiggy के द्वारा जॉब दे दी जाएगी। नीचे आपको डिलीवरी ब्वॉय की जॉब के लिए अप्लाई करने के तरीकों के बारे में बताया गया है-

अगर अब डिलीवरी बॉय के लिए अप्लाई करना चाहते हैं,तो सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट www.ride.swiggy.com पर जाकर ride with us पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपको 4 डिटेल्स भरनी होंगी |

  • अपना नाम
  • अपना मोबाइल नंबर,
  • शहर का नाम
  • अपनी वाहन का प्रकार ( मोटरसाइकिल स्कूटर या साइकिल) जिससे आप डिलीवरी करना चाहते हो।

इसके बाद आपके पास कंफर्मेशन कॉल आएगी और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आपको अपने शहर के नजदीकी SWIGGY (स्विगी) रिक्वायरमेंट सेंटर पर जाना होगा

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होने के बाद आपको सिक्योरिटी के तौर पर कुछ पैसे जमा करने होंगे, जो कि 500 से ₹600 तक हो सकते हैं, जिसके बदले में आपको बैग और टीशर्ट मिल जाएंगे अब अगले दिन से आप काम करने के लिए तैयार हैं

Conclusion 

तो अगर आप बिजनेस करके पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप swiggy के पार्टनर बनकर बिजनेस कर सकते हैं, और अगर आपको किसी जॉब की तलाश है, तो आप swiggy में डिलीवरी बॉय की नौकरी भी कर सकते हैं।

उम्मीद है आपको यह आर्टिकल Swiggy के साथ बिजनेस करें (Swiggy Business in Hindi) पसंद आया होगा, और अगर आपको यह आर्टिकल से कुछ नया जानने को मिला हो, तो इसे शेयर जरूर करें। ताकि अन्य लोगों को भी ऐसी जानकारी मिल सके।

अन्य लेख पढ़े :

3 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *