12वीं के बाद आईपीएस ऑफिसर कैसे बने? How To Become an IPS Officer
IPS Officer Kaise Bane । How to become an IPS Officer after 12th class
आपने कभी न कभी जीवन मे एक बार IPS/IAS बनने का सपना देखा होगा ओर आपके मन मे यह भी सवाल आया होगा कि IPS officer कैसे बना जाता हैं। अगर हाँ, ओर अगर आप भी IPS बनना चाहते हैं या जानना चाहते है कि IPS कैसे बने तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए ताकि आप भी IPS बनने की प्रक्रिया को समझ सके।
क्या होता हैं एक आईपीएस ऑफिसर (What is an IPS officer)
एक IPS ऑफिसर भारत की तीन मुख्य सेवाओं IAS, IPS, IFS में से एक होता हैं। देश मे कानून ओर सुरक्षा बनाये रखने के लिए यह अधिकारी हर जगह रहते हैं। आपके आसपास भी IPS ऑफिसर होते हैं जिसमे जिले के SP, DSP, कमीश्नर, DGP इत्यादि। यह सारे अधिकारी IPS ही होते है।
कौन बन सकता हैं एक IPS Officer (IPS Officer Kaise Bane)
वैसे तो देश का हर नागरिक इस सेवा में अपना योगदान दे सकता हैं, परंतु इसके लिए भी कुछ योग्यता हैं जो आपको ध्यान में रखनी जरूरी है। एक आईपीएस बनने के किये कुछ निम्न योग्यताएं हैं
- अभ्यर्थी देश का नागरिक हो, जी हां यह अति आवश्यक है कि अभियार्थी जो इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वो भारत का नागरिक हो।अभियार्थी की आयु 21 वर्ष से ज्यादा हो ओर 32 वर्ष तक हो।
- अभ्यर्थी स्नातक (ग्रेजुएशन) पास होना चाहिए।
- अभ्यर्थी पर देश के किसी भी न्यायालय में कोई केस विचारणीय न हो।
- अभ्यर्थी मानसिक रूप से स्वस्थ्य हो।
आईपीएस (IPS) ऑफिसर कैसे बने? योग्यता, ऐज, हाइट, एग्जाम, सैलरी सबकुछ जाने
IPS की तैयारी कैसे करें? How to prepare for IPS
यूपीएससी की परीक्षा देने के लिए भारत के विभिन्न अलग-अलग राज्यों के विद्यार्थी कठिन परिश्रम करते हैं, इसके बावजूद भी विद्यार्थियों को इस परीक्षा में असफलता का सामना करना पड़ता है। UPSC परीक्षा को पास करने पर इसके अंतर्गत अभ्यार्थियों को IFS, IAS, IPS जैसे पद मिलते हैं। आईपीएस बनने के लिए विद्यार्थियों को उत्तर प्रदेश सर्विस कमिशन की परीक्षा को पास करना पड़ता है, तभी उम्मीदवार आईपीएस का पद हासिल कर सकता है। इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको कड़ी मेहनत व परिश्रम की आवश्यकता है।
UPSC द्वारा राज्य सरकार और केंद्र सरकार के अंतर्गत कुल 24 सेवाओं के पदों के लिए एक राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक वर्ष परीक्षा कराई जाती है। इस परीक्षा की तैयारी करने के लिए हमने कुछ निम्नलिखित बिंदुओं के द्वारा बताया है, कि आप आईपीएस की तैयारी कैसे कर सकते हैं-
1. Offline Coaching
जो विद्यार्थी beginners हैं, उनके लिए मेरा यही सुझाव रहेगा कि, वह अपने शहर में एक बेहतर कोचिंग शिक्षण संस्थान का चयन करें जो यूपीएससी की तैयारी करता हो। कोचिंग संस्थान में आपको यूपीएससी से रिलेटेड सिलेबस को पढ़ाया जाता है। तथा इसके अतिरिक्त आपको एक अच्छी गाइडेंस भी मिलती है। ताकि आप जल्द से जल्द इस परीक्षा को पास कर सके।
2. Online coaching
जो विद्यार्थी आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं और वह गांव में भी रहते हैं उनके लिए ऑनलाइन कोचिंग एक बढ़िया सलूशन है बहुत सारे कोचिंग से शिक्षण संस्थान है, जो आईपीएस की ऑनलाइन तैयारी करवाते हैं। ऑनलाइन कोचिंग से आपको बहुत सारे फायदे हो सकते हैं, जैसे कि जो विद्यार्थी छोटे गांव कस्बों में रहते हैं। जहां पर अच्छी ऑफलाइन कोचिंग नहीं है। वह ऑनलाइन कोचिंग करके आई पी एस तैयारी कर सकते हैं। आईपीएस की ऑनलाइन तैयारी कराने में सबसे अच्छा कोचिंग संस्थान uncadmy है।
यदि जिन कैंडिडेट के पास ऑनलाइन कोचिंग के लिए भी पैसे नहीं है, तो उनके लिए भी एक बेहतरीन और फ्री में पढ़ने का मौका है। जी हां वर्तमान में लाखों कैंडिडेट यूट्यूब के माध्यम से तैयारी कर रहे हैं। यूट्यूब के माध्यम से बहुत सारे कैंडिडेटों ने सफलता भी हासिल की है।
यह भी पढ़े : 12वीं के बाद UPSC की तैयारी कैसे करे?
10वीं के बाद आईपीएस ऑफिसर कैसे बने? How to Become Ips Officer After 10th
आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए सबसे महत्वपूर्ण यह है कि दसवीं के बाद हमें क्या करना चाहिए। आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए सिविल सेवा एग्जाम में आवेदन बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि संघ लोक सेवा आयोग एग्जाम के अंतर्गत ही आईपीएस पद आता है। ऐसे ही करीब 25 से 30 पदों के लिए एक ही परीक्षा कराई जाती है जिसका नाम यूपीएससी है।
यदि आपने दसवीं कक्षा पास कर ली है तो उसके बाद आपको कक्षा 11 तथा कक्षा 12 को पास करना होगा जिसके बाद आपको भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से स्नातक की डिग्री करनी होगी। तभी आप इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट पढ़ना पड़ता है?
यदि आपको आईपीएस बनना है, तो आपको यह ध्यान में रखना होगा कि दसवीं के बाद 11वीं तथा 12वीं में आर्ट साइड सब्जेक्ट से पढ़ना होगा। ताकि आपको आगे आईपीएस के सिलेबस पढ़ते समय चीजें अच्छे से समझ आए। क्योंकि 11वीं 12वीं आर्ट साइड सब्जेक्ट में इतिहास, भूगोल, पर्यावरण जैसे सब्जेक्ट को पढ़ना पड़ता है।
इसके अलावा 12वीं के बाद स्नातक में आप बैचलर ऑफ आर्ट को चुने तथा स्नातक में भूगोल इतिहास तथा राजनीति शास्त्र जैसे विषयों का चयन करें, क्योंकि आईपीएस के एग्जाम में इन्हीं विषयों से ज्यादातर प्रश्न पूछे जाते हैं।
परंतु बहुत सारे अभ्यार्थी आर्ट और बीए के अतिरिक्त कॉमर्स तथा साइंस साइड से ग्यारहवीं बारहवीं तथा स्नातक की डिग्री करते हैं, और वह भी आईपीएस परीक्षा में कड़ी मेहनत करके सफल भी हो जाते हैं।
इसीलिए आप अपने मनपसंद सब्जेक्ट का चयन करें, ताकि आप उस कक्षा में अपना शत प्रतिशत दे सके, और अच्छे नंबरों से सफल हो।
12वीं के बाद आईपीएस ऑफिसर कैसे बने? How to Become Ips Officer After 12th
12वीं के बाद आईपीएस बनने के लिए आपको सबसे पहले ग्रेजुएशन करने की आवश्यकता है क्योंकि बगैर ग्रेजुएशन के आप आईपीएस नहीं बन सकते आईपीएस बनने के लिए मिनिमम योग्यता ग्रेजुएशन चाहिए होती है। यदि आप 12वीं के बाद आईपीएस बनना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले यूपीएससी की परीक्षा को पास करना होगा। और हां 12वीं पास करने के बाद आप को ग्रेजुएशन करना होगा क्योंकि यूपीएससी में आवेदन करने के लिए निम्नतम योग्यता ग्रेजुएशन होती है।
इसके अतिरिक्त आईपीएस अफसर बनने के लिए आवेदक को भारत का नागरिक होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी की उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए। लेकिन भारतीय संविधान में ओबीसी कैटेगरी के लिए 3 वर्षों की अतिरिक्त छोड़ दी है। तथा एससी एसटी के लिए 5 वर्ष की अतिरिक्त छूट दी है।
आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए कितनी रैंक चाहिए?
आईएएस व आईपीएस बनने के लिए आपको कम से कम कितनी रैंक लानी चाहिए यह जानना बहुत जरूरी है, ताकि उसी हिसाब से आप शेड्यूल के साथ तैयारी करें, और आईएएस व आईपीएस जैसे पदों पर नियुक्त हो।
आखिर आईएएस व आईपीएस बनने के लिए लेकिन कैसे तय की जाती है? इस बात से आपको वाकिफ होना जरूरी है। आईएएस व आईपीएस बनने के लिए रैंकिंग वैकेंसी यों के आधार पर तय की जाती है। और इसके अलावा दूसरी चीज कैटेगरी पर भी निर्भर करती है। कि उन्होंने कौन सा ऑप्शन चुना है। जो आवेदन आईएएस के एग्जाम देता है वह पहले अपनी पोस्ट पर प्रेफरेंस को भरता है, तथा उसके बाद ही मेंस एग्जाम के लिए फॉर्म भर सकता है।
जैसे एक आवेदक ने अपनी पोस्ट प्रेफरेंस में आई ए एस तथा दूसरी आई ए एस एस तथा तीसरी आईपीएस भरी है। जब यू पी एस सी के एग्जाम को क्लियर करता है तब उसके बाद मेरिट बनती है यदि उस आवेदक की रैंक अच्छी आती है तो उसको आईएस पोस्ट दी जाएगी यदि उसकी रैंक कम आती है तो आईपीएस व आईएफएस जैसी पोस्ट मिलती हैं।
परंतु ऐसा बिल्कुल नहीं है की 1000 पदों में 70 आईएस के पद हैं और टॉप 70 सफल विद्यार्थियों को आईएस ही पोस्ट मिल जाए या जरूरी नहीं है। क्योंकि उन्होंने अपनी पोस्ट प्रेफरेंस में आईपीएस व आईआरएस जैसी पोस्ट प्रेफरेंस भरी हो।
आईपीएस कितने साल का कोर्स है?
संघ लोक सेवा आयोग के अंतर्गत आईपीएस पद आता है परंतु आईपीएस बनने के लिए कोई कोर्स नहीं होता है। आईपीएस की परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग के अंतर्गत कराई जाती है। जिसमें फार्म भरने के लिए आवेदक कि कम से कम योग्यता बैचलर डिग्री होना चाहिए।
इस परीक्षा को क्लियर करने के लिए आवेदन जितना कठिन परिश्रम कर ले जाए उतना ही उसके लिए अच्छा है। और उसका सिलेक्शन जल्दी हो सकता है, इसके अतिरिक्त आवेदक इस परीक्षा को देने के लिए केवल 12 बार ही आवेदन कर सकता है। परंतु ओबीसी कैटेगरी के लिए 3 साल की अतिरिक्त छूट दी गई है, तथा एससी एसटी के लिए 5 सालों की अतिरिक्त छूट दी गई।
आईपीएस ऑफिसर का वेतन कितना होता है?
आईपीएस ऑफिसर का वेतन सातवें वेतन आयोग के अनुसार 56100 रुपए प्रतिमाह मिलता है। इसके अतिरिक्त आईपीएस ऑफिसर को महंगाई भत्ता भी दिया जाता है और इसके अतिरिक्त अन्य जैसे कि रहने के लिए आवास, यात्रा करने के लिए गाड़ी और टेलीफोन इत्यादि भत्ते दिए जाते हैं।
इसके अलावा आईपीएस के पदों के अनुसार अलग-अलग सैलरी मिलती है, जैसे कि यदि डीएसपी पद पर आईपीएस ऑफिसर नियुक्त है, तो उसको ₹56100 सैलरी दी जाती है, तथा यह दुआ ASP पद पर है, तो ₹67700 वेतन दिया जाता है। और यदि DIGP के पद पर नियुक्त है तो 200000 लाख ₹5400 प्रतिमाह वेतन दिया जाता है।
सबसे ज्यादा वेतन DGP पद पर नियुक्त ऑफिसर को दिया जाता है जो कि ₹225000 प्रति माह है। यदि आईपीएस अधिकारी का प्रमोशन डीजीपी पद तक हो जाता है। तो उसको सभी भक्तों मिलाकर ₹225000 प्रतिमाह वेतन दिया जाता है।
आईपीएस की पढ़ाई करने के लिए कितना पैसा लगता है?
वैसे देखा जाए आईपीएस की पढ़ाई करने के लिए ज्यादा पैसा नहीं लगता है, लेकिन इसकी पढ़ाई करने के लिए आपको मेहनत और कठिन परिश्रम करने की आवश्यकता जरूर होती है। जो विद्यार्थी इस परीक्षा के लिए मेहनत कर सकता है उसके लिए पैसे की कोई आवश्यकता नहीं है।
मैंने भी आई पी एस की तैयारी की है परंतु मुझे 2 से 3000 प्रतिमा से अधिक खर्च नहीं आया। यानी आप कह सकते हैं कि आईपीएस की तैयारी करने में दो से ₹3000 की आवश्यकता होती है।
बहुत सारे विद्यार्थियों को हमने देखा है कि वह अनेक किताबें खरीद कर रख लेते हैं। और उनको पढ़ भी नहीं पाते जिससे उनका खर्च बढ़ जाता है, तो आपको इन चीजों का ध्यान रखना है। कि आप जितनी किताबें पड़े उतनी ही खरीदें।
कई विद्यार्थी कहते हैं कि आईपीएस की पढ़ाई करने में लाखों रुपए लगते हैं, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। क्योंकि जो विद्यार्थी लाखों रुपए की कोचिंग ज्वाइन करते हैं उनके लिए यह खर्चा हो सकता है।
आईपीएस एग्जाम की तैयारी करने वाले विद्यार्थी को प्रतिमा एक मैगजीन तथा एक न्यूज़पेपर व करंट अफेयर्स इसके अतिरिक्त अन्य किताबें एक बार आपने खरीद ली तो आप उनको हमेशा पढ़ सकते हैं। क्योंकि वह चेंज नहीं होती है, लेकिन कुछ किताब ऐसी होती हैं, जिनको हर वर्ष खरीदना पड़ता है।
इसके अलावा यह विद्यार्थी अपने घर से बाहर रह रहा है। तो थोड़ा खर्च और आ जाता है, जो कि कमरे के किराए का तथा खाने-पीने के बंदोबस्त का अतिरिक्त खर्चा आ जाता है, जो की करीब ₹5000 और खर्च हो जाएगा।
आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए 12वीं के बाद कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?
आईपीएस बनने के लिए 12वीं पास करने के बाद आपको स्नातक की आवश्यकता पड़ती है क्योंकि संघ लोक सेवा आयोग में फॉर्म भरने के लिए आप को मिनिमम क्वालीफिकेशन बैचलर डिग्री होनी आवश्यक है तभी आप उस में आवेदन कर सकते हैं। बैचलर डिग्री करने के बाद आपको UPSC में आवेदन करना है। और उसके बाद आपको यूपीएससी के syllabus को पढ़ना है।
आईपीएस में कौन-कौन सी पोस्ट होती हैं?
मैंने आप लोगों को पहले ही बता दिया है, कि यूपीएससी परीक्षा के अंतर्गत करीब 25 सेवाएं आती हैं। जिसमें से एक सर्विस आईपीएस ऑफिसर है। परंतु आईपीएस के अंतर्गत निम्नलिखित पद आते हैं, जैसे कि SP, ADG, DIG, IG और DG पद आते हैं।
IPS के लिए एग्जाम
अगर आपने आईपीएस बनने का मन बना ही लिया है तो अब आपको यह भी जानना जरूरी हैं कि IPS बनने के लिए कौनसा EXAM देना पड़ता हैं साथ ही यह भी बताएंगे जी इसमे क्या सिलेबस होता हैं और एग्जाम के पैटर्न क्या होते हैं।
UPSC करवाती हैं एग्जाम
IPS बनने के लिए UPSC हर साल एक एग्जाम Conduct करवाती हैं जो CIVIL SERVICES के नाम से जाना जाता हैं, यह एग्जाम केवल आईपीएस के लिए ही नही बल्कि इसमें ओर भी कई तरह की सेवाओं के लिए एग्जाम होता हैं जैसे IAS, IPS, IFS, IRS, ओर A ग्रेड सर्विस आदि । इन सब के लिए एक ही एग्जाम होता हैं फिर अभियार्थी को उनके Preferance ओर Rank के अनुसार पोस्ट दी जाती हैं। अगर aapko IPS बनना हैं तो आप IPS को पहली PREFRANCE दे सकते हैं।
कब होता हैं सिविल सर्विसेज का एग्जाम
सिविल सर्विसेज का एग्जाम हर साल UPSC दुवारा CONDUCT करवाया जाता हैं जिसका नोटिफिकेशन हर साल लगभग फरवरी महीने में आता हैं, PRE एग्जाम जून के आसपास होता हैं, मुख्य परीक्षा अक्टूबर तक होती हैं, इंटरव्यू जनवरी तक, फाइनल रिजल्ट फरवरी तक आता हैं
Upsc हर साल अपने कैलेंडर में इस एग्जाम की तारीख पहले ही जारी कर लेती हैं जो आप UPSC की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
क्या हैं एग्जाम का पैटर्न?
UPSC दुवारा करवाये जाने वाले इस एग्जाम के पैटर्न में 3 स्टेप्स होते है।
PRE EXAM – UPSC में भरे गए फॉर्म और सभी अभ्यर्थियों को सबसे पहला एग्जाम देना पड़ता हैं। इस एग्जाम में 2 पेपर होते हैं जो कि पहला GS का ओर दूसरा APPTITUDE का। GS पेपर के आधार मेरिट बनती है और पास NUMBER OF POST के अनुसार 15 गुणा अभियर्थियों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।
MAINS EXAM – UPSC की PRE परीक्षा को पास करने के बाद अभियार्थीओ को MAINS एग्जाम के लिए बुलाया जाता हैं। mains एग्जाम में 9 पेपर होते हैं वो भी subjective type के जिसमे में से 2 हिंदी और इंग्लिश, 4 GS, 2 ऑप्शनल, ओर एक निबंध का पेपर होता हैं। इस परीक्षा को पास करने वाले अभियर्थियों में से 2 गुणा अभियर्थियो को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता हैं।
इंटरव्यू SESSION – जो अभ्यर्थी MAINS का एग्जाम CLEAR कर लेते हैं उनका इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता हैं और उनका इंटरव्यू दिल्ली UPSC HEAD QUARTER पर होता हैं।
फाइनल SELECTION – इंटरव्यू सेशन पूरा होने के बाद अभ्यर्थियों के mains + इंटरव्यू के मार्क्स जोड़ कर फाइनल मेरिट लिस्ट निकली जाती हैं उसमें से जितनी पोस्ट होती हैं उसके आधार पर अभ्यर्थियों का फाइनल selection होता हैं। इसके बाद अभ्यर्थियों को उनकी रैंक और उनकी प्रेफरेंस के अनुसार उनको पोस्ट दी जाती हैं।
UPSC CIVIL SERVICES सिलेबस
वैसे तो सिविल सर्विसेज का सिलेबस काफी बड़ा तो फैला फैला सा हैं। UPSC के एग्जाम में 3 स्टेप्स होते जिसमे PRE, MAINS ओर इंटरव्यू हैं जिसमे से PRE के एग्जाम में 2 पेपर होते है।
PRE GS PAPER : इस GS की परीक्षा में सामान्य अध्ययन से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमे इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, सामान्य विज्ञान, पर्यावरण, सामान्य ज्ञान इतियादी विषयो में से प्रश्न पूछे जाते है। इसी पेपर में से मेरिट बनती हैं। यह पेपर 200 नंबर का होता हैं। यह objective टाइप का पेपर होता हैं।
PRE APPTITUDE PAPER : यह इस परीक्षा का क्वालीफाइंग पेपर होता हैं जो की 200 नंबर का होता है, इसमे रीजनिंग ओर सामान्य APPTITUDE से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है। यह एक क्वालीफाइंग पेपर होता है जिसके मार्क्स PRE एग्जाम की मेरिट में नही जुड़ते । इस पेपर मे PASSING मार्क्स लाना अनिवार्य हैं पर इसके मार्क्स नही जुड़ते हैं। अगर आप यह पेपर क्वालीफाई नही करते तो आपका फर्स्ट GS का पेपर चेक भी नही होता हैं। यह एक ऑब्जेक्टिव टाइप का पेपर होता हैं।
Pre एग्जाम पास होने के बाद mains के पेपर होते हैं।
UPSC MAINS एग्जाम में टोटल 9 पेपर होते जिसमे से 2 पेपर तो LANGUAGE के पेपर होते हैं जिसमे से 1 इंग्लिश का पेपर होता हैं और एक कोई भी अन्य रीजनल LANGUAGE का (आप चुनाव अपने अनुसार कर सकते है भाषा का)
HINDI OR ENGLISH का पेपर – Upsc के इन दोनों पेपर में सामान्य भाषा के ज्ञान का परीक्षण होता हैं, इसमे आपसे क्लास 12 तक के लेवल के प्रश्न पूछे जाते हैं। यह दोनों पेपर 300-300 नंबर के होते हैं, यह दोनो पेपर भी क्वालीफाइंग पेपर होते हैं जिनमे दोनो में 25% – 25% passing नंबर लाना अनिवार्य हैं। अगर आप इस दोनो पेपर या कोई एक को क्वालीफाई नही कर पाते तो आपके बाकी के MAINS के पेपर की जांच नही होगी। यह सब्जेक्टिव टाइप का पेपर होता हैं।
4 सामान्य अध्ययन के पेपर – UPSC द्वारा आयोजित इस परीक्षा में मुख्य पेपर यही होते जो आपको एक Civil Servent बनने मे मदद करते है। इन चारो पेपर्स मे सामान्य अध्यन का परीक्षण होता है। यह चारों पेपर Graduation लेवल के होते है और ऑब्जेक्टिव टाईप भी। इन चारो पेपर मे इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, पर्यावरण अध्ययन इत्यादी से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है।
2 ओप्शनल पेपर : सिविल परीक्षा में आपकी रैंक Decide करने मे इन्ही 2 ओपशनल पेपर को मुख्य रोल होता है। आप अपनह इच्छा अनुसार कोई भी ओपशनल विषय ले सकते है। एक्सपर्ट्स की सलाह माने तो आपको उस पेपर का चुनाव करना चाहिए जिसमे आपका Interst हो।
एक निबंध कर पेपर : निबंध के इस पेपर में 2 निबंध आते जो की 125 – 125 नम्बर के होते है। इसमे आपको 2 निबंध लिखने होते है जो सामान्यतः Current पर निर्भर होते है।
एक IPS Officer की Training
अगर आप यह एग्जाम पास कर लेते है तो उसके बाद आपको IPS बनाने के लिए ट्रनिंग दी जाती है जो करीबन 2 साल की होती है। इस एग्जाम मे ट्रनिंग के 2 फेज होते है। आपकी ट्रेनिंग का पहला प्रकृति की वादियो मे बसी हिस्सा लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेदमी ओफ एडमिनिस्ट्रेशन, मसूरी ट्रेनिंग सेन्टर मे होती है।
यहा आपके 1 महिने का फाऊंडेशन का कोर्स होता है। उसके बाद आपके आई.पी.एस के मैन ट्रेनिंग सेन्टर Sardar Vallabhbhai Patel National Police Academy (SVPNPA), Hyderabad मे भेजा जाता है जहा आपकी असली आई.पी.एस की ट्रेनिंग होती है और उसके बाद आपको अपने ड्रिम जाॅब की पोस्टिंग मिल जाती है।
आईपीएस बनने के लिए कौनसी बुक पढ़नी चाहिए?
दोस्तों अगर मैं आपसे कहूं कि आप एक बुक को पढ़कर आईपीएस अधिकारी बन जाएंगे तो ऐसा कभी भी पॉसिबल नहीं है क्योंकि मार्केट में ऐसी कोई भी बुक नहीं है जिसको आप अकेले पढ़के आईपीएस का एग्जाम क्लियर कर देंगे। मान लो उन बुक को पढ़कर आप प्रिलिम्स तो क्लियर कर देंगे लेकिन मेंस के लिए कोई भी एक बुक परफेक्ट नहीं है। अगर कोई बुक पर्फेक्ट है तो वह एनसीईआरटी की छठी क्लास से लेकर 12 क्लास तक की है इन बुक के अंदर आपको सब कुछ मिल जाएगा जो यूपीएससी के एग्जाम में पूछा जाता है।
अगर आपको मार्केट में कोई ऐसी बुक मिलेगी जो यह दावा करती है कि उसकी मदद से आप UPSC क्लियर कर सकते हैं तो उस बुक में केवल इसी बुक की कॉपी करके main point कों ऐड किया जाता है। इस पोस्ट के माध्यम से हम किसी भी बुक का प्रमोशन नहीं कर रहे हैं लेकिन जो टॉपर सलाह देते हैं उसके आधार पर हम आपको कुछ बुक बता रहे हैं जिनको आप खरीद कर पढ़ सकते हैं।
- डीडी बसु: भारत के संविधान का परिचय
- अल बाशम: द वंडर दैट वाज़ इंडिया
- आपदा प्रबंधन पर इग्नू सामग्री
- माजिद हुसैन: भारत का भूगोल
- रमेश सिंह: भारतीय अर्थव्यवस्था
- एम लक्ष्मीकांत: भारतीय राजनीति
- रामचंद्र गुहा:गांधी के बाद भारत
इसके अलावा भी ऐसी बहुत सारी बुक है जिनको टॉपर सजेस्ट करतें है।
कोचिंग के बिना आईपीएस की तैयारी कैसे करें?
बहुत से लोग जो आईपीएस की तैयारी करना चाहते हैं उनके मन में अक्सर यही सवाल रहता है कि क्या वह लोग बिना कोचिंग के आईपीएस की तैयारी कर सकते हैं। तो हमारा जवाब है हां कर सकते हैं क्योंकि हर साल आईपीएस बनने वाले लोगों में से ऐसे बहुत सारे लोग होते हैं जो अपनी गरीबी या फिर अन्य किसी परिस्थिति के चलते कोचिंग ज्वाइन नहीं कर पाते हैं तो ऐसे लोग अपने मेहनत के बल पर स्वयं पाठ्यक्रम का अध्ययन करके आईपीएस की परीक्षा पास करते हैं।
हो सकता है कि पहले प्रयास में उसे सफलता ना मिले लेकिन दूसरे या तीसरे प्रयास में अवश्य ही वह सफल हो जाएगा। कोरोना के बाद लगभग सभी चीजें ऑनलाइन हो चुकी है ऐसे में आज यूट्यूब के माध्यम से भी आप अपने घर बैठे यूपीएससी की तैयारी free में कर सकते है।
एक IPS Officer की जिम्मेदारियां
- अपने जिले या राज्य में अपराधों को रोकना
- अपने जिले या राज्य में दुर्घटनाओं को रोकना (सामाजिक, आर्थिक आदि)
- अपने जिले या राज्य में आपदा संचालन
- अपने जिले या राज्य में अपराधों की जांच
- अपने जिले या राज्य में प्राथमिक सूचना रिपोर्ट (FIR) के लिए पंजीकरण
- अपने जिले या राज्य में राजनीतिक/धार्मिक कार्यों के लिए अनुमति प्रदान करना
आईपीएस बनने के लिए हाइट कितनी होनी चाहिए
श्रेणी परुष महिला – अन्य पिछड़ा वर्ग OBC Age Limit (21-33) Height – (145) -Height – (150CM)
अनुसूचित जाति / जनजाति SC/ST Age Limit (21-33) Height – (145) -Height – (150CM)
FAQ: आईपीएस ऑफिसर बनने से जुड़े लोगों द्वारा पूछे जाने वाले सवाल
Q1. आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए क्या करना होता है?
Ans : जो लोग आईपीएस ऑफिसर बनना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले यूपीएससी में आवेदन देना होता है उसके बाद उन्हें परीक्षा में शामिल होना पड़ता है। परीक्षा में पास होने के बाद उनका इंटरव्यू होता है। इस तरह से जो कैंडिडेट सभी चरणों में पास हो जाते हैं उन्हें आईपीएस ऑफिसर बनने का सौभाग्य मिलता है।
Q2. क्या बिना कोचिंग के आईपीएस की तैयारी की जा सकती है?
Ans: जी हां बिल्कुल की जा सकती है लेकिन बेहतर होगा कि आप किसी कोचिंग के जरिए परीक्षा की तैयारी करें। कोचिंग में आपको अनुभवी टीचर्स से एग्जाम की तैयारी करने में बहुत मदद मिलेगी।
Q3. आईपीएस बनने के लिए कौन सी परीक्षा पास करनी होती है?
Ans : आईपीएस I(PS) ऑफिसर बनने के लिए कैंडिडेट को UPSC की परीक्षा पास करनी होती है।
Q4. IPS का गठन कब हुआ था?
Ans : साल 1948 में IPS का गठन हुआ था।
Q5. IPS की Full Form क्या है?
Ans : IPS की फुल फॉर्म इंडियन पुलिस सर्विस (Indian Police Service) है।
Q6. क्या मैं 12वीं के बाद आईपीएस ऑफिसर बन सकता हूं?
Ans : 12वीं के बाद आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए सबसे पहले आपको ग्रेजुएशन करना होगा उसके बाद यूपीएससी की परीक्षा को पास करना होगा
Q7. आईपीएस के फॉर्म कब भरे जाते हैं?
Ans : यूपीएससी 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी, 2023 से शुरू होगी
Q8. आईपीएस के कितने पेपर होते हैं?
Ans : आईपीएस के कुल 9 पेपर होते हैं जिसमें दो क्वालिफाइंग पेपर और सात मेरिट आधारित पेपर शामिल हैं।
Q9. आईपीएस बनने के लिए इंग्लिश जरूरी है क्या?
Ans : जी हाँ आईपीएस बनने के लिए इंग्लिश जरूरी है
Q10. आईपीएस का इंटरव्यू कितने मिनट का होता है?
Ans : आईपीएस का इंटरव्यू लगभग 30 मिनट का होता है
Q11. आईपीएस के लिए कितनी लंबाई चाहिए?
Ans : आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए हाईट कम से कम 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए
निष्कर्ष:
इस लेख में हमने एक आईपीएस ऑफिसर के बारे में पढा और समझा की एक आईपीएस ऑफिसर कैसे बनते है और साथ यह भी पढ़ा की 12वीं के बाद आईपीएस ऑफिसर कैसे बने? How To Become an IPS Officer और यह भी जाना की आईपीएस के लिए कौनसी परीक्षा देनी होती है उसके बारे मे भी पढा।
यदि आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया पर ऐसे लोगों के साथ जरूर शेयर करें जो 12वीं के बाद आईपीएस ऑफिसर बनने के इच्छुक हैं। आपको अगर इस लेख मे कुछ और जानकारी चाहिए तो हमे कमेंट कर के जरूर बताएँ।
अन्य लेख पढ़े :
Sar main abhi 12th class mein aaya hun aur mere pass biology hai science mein art BA art site.se kar sakta hun
G aap kar sakte hai koi problem nahi hai
Sir namaste.
Pooja gaur sir mai b.sc 2nd year me to sir ips ki tayari kar sakti hun
Please sir Reply denge.
Haan aap IPS ki tayari kar sakti hai
Sir me abhi 11th me hu or mane non medical li h to kya Sir muje jo arts ke subjects hote h unki bhi tyari karni pdegi
आप अपनी रुचि के अनुसार कोई भी subject का चयन कर सकते हैं और साथ में side से आप IPS परीक्षा की तैयारी करते रहें।
Sir ips ki training ke liye kon si books best h sir
Ips ke liye aap NCERT Books padhe
Sir . Me 8class me hu mujhe padhai krke IPS banna hai .. 24 hour me kitna hour study chahiye sir .. please reply me
Ips banne ke liye kam se kam 6 se 7 ghante padhai karni chahiye
Kya ips ki exam dene ke liye 21 jaruri he 19 ho to nahi de sakte kya ips ki exam
ips ki exam dene ke liye aapki age minimum 21 honi chahiye
Sir mera name kajal pandey hai.Aur mai 10th class me padh rahi hun. Mai I.P.S banna chahti hu to Sir mujhe kon kon se subject padhna chahiye?
My name is Vishal singh from Punjab
Kya mai Punjab se UPSC ke Exams de sekta
hu Ki UP me exams dene honge
बहुत अच्छी जानकारी है यह जानकारी लोगो को बहुत मदद करती है उनके कैरियर को बनाने के लिए
Sir mene sirf 12 vi tak study ki he or meri age 36 he to kya me ips ki exam de sakti Hu agar Ha to kese
Sir 12th baah direct hum ips ki taiyari nahi kar sakta kya sir graduation hona jarury kya sir bena graduation ka nahi hoga kya sir pls reply me sir……..
Ips banne ke liye basic eligibility criteria Graduate Degree from a recognized University/Institute hai bina graduation ke aap ips nhi ban sakte
Hlo,sir mai 12th pass with 58.9 % sy kya hu , or mai lock down ky wajhe sy study ruk gya tha ab mai ips banna chahata hu ,mujhe kya ley kr start kru , please help me sir ……..reply me plz plz plz….
I.P.S banane ke liye graduation kitne saal Tak study karni hoti he
IPS banne ke liye koun sa subject lena sabse achcha Rahega
Agar aapko ips banna hai to aap commerce yah arts stream le jaha apko economics yah history, geography padhne ko milegi ips ke liye yah sab subject bahut jada helpful hai
IPS k liye konsi class se NCERT books padhne h
Sir me abhi 12 class me hu me science sub. Se 12 class kar rha hu kya me 12 ke baad IPS ki teyari kar sakta hu scince sub. ke sath
Yes aap ips ki tayari kar sakte hai
Sir mai Ayushi aur mai science side se class 9th me hon mujhe IPS officer banna hai mujhe math achchi lagti hai kya IPS banane ke liye mujhe general knowledge padna padega aur iske sath kya subject padna padega
12 th pass hu me. Ips pr sak ta hu
Sir mana ba ma admission liya ha to kya karu ma abhi bhi ips ke taiyari kar sakate hu sir muj bata deo ke muj kon kon se subject padhne ha ips ke taiyari ke liye sir pizzzzzz help me ?
Ips salery kitni hoti ha
Entry level (starting salary) Rs 56000
Maximum Pay Rs 2,25,000
Sir mujhe 12th pass kiye hue 6 years ho Gaye hai
Ghr k halat thik na hone ki wajah se padhai nhi kr saka..or 12th mai fail ho gya tha fir privet foam bhara tha mene usme sirf mai 49prsent hee marks la paya..Kiya mai ips ki tayari k layak hu….
yes ips ki tayaari kar sakte ho
Sir me 12th pass hu to muje konse subject se graduate Hoke IPS ki taiyari kar sakte ho
Sir mera name satyam sharma hai mai 12th me art lekar padhai kar rha hu mera 10th me 70% tha Mai ips Banna chahta hu aage hme kya karna hoga
Please sir reply me ??????
???
Aapko UPSC ki tayari karni hogi
Biology wale ips ki tayari kar sakte hai ki nhi sir please reply me please sir ???????????? I wait your reply please sir ??????????
G haan bilkul kar sakte hai
Hey , i am Chetan from Ludhiana. I’m wasting my time in funny things. Today 14 June 2021 my mama says you have to do something big in your life. When you have blue light on your govt.car . All people see you and salute you. So today i start my journey “IPS* officer.
Sir Maine 12th ki hai Kya main ips ki tyari KR skta hun or isme age kitni honi chahiye test Dene. Ke liye plz sir batana am interested became an ips officer or muje age Kya krna hoga or kaise
Sir my name is diya tripathi mane is year 12th complte kiya hua hai so that sir mai eak ips officer banna cahti hu sir plz plz plz help me sir plz mujhe btaiye mai kha se strt karu sab kuch kya mai sede upsc ka exam de skti hu sir plz help me
Sir please help me I have done 12th and want l become to IPS officer but my problem is iam art student
Sir Mene 12 pass kr liya hi ab m bsc kr
rha hu or muje IPS bhi bnna hi ab m kya kru sir please help me
Apna bsc ma konsa subject lea h
Mene clear kar liya tha civil services exam but last me reh gya bohot problems he ips banne me ?
Sir mei 10th class me hu mujhe IPS officer banna chahta hu mujhe kon kon se subject pr jyada dyan dena hai plz plz reply jaroor dena sir
Sir collej ke sath IPS ki teyari kr skta hu ?
Ips ki tayari karne ke liye apko kam se kam 8 hour daily study karni hogi
Sir agar m ghar par tayyari karu to kon kon si books padhni chahiye ??
Sir my self Haseera me IPS banna chahati hu present time me 12th CLS me hu ab mujhe 12th ke bad IPS ke liye kaha coaching leni chahiye
Or sir us ki fees kitni hoti h
IPS officer ke liye kya karna padta hai
Aapko padhai karni hogi 8 se 10 ghante daily
Ips officer Banna hai
Mera naam ayush h me b.A kr rha hu 1 year h abhi mera b.A ka . Kya ips banne ke liye coaching classe lena compulsory hai ya fir ghar me padai krke bhi clear kr sakte .
?I request plzz reply fast ?
Yah aap par depend karta hai ki ips ki study aap khud se karna chahte ho yah coaching centre ki help lekar
Ips ki bahut sari books available hai market me aap unki help lekar khud se bhi study kar sakte ho
Kiya b.com krne ke baad ips ka exam de sakte hai
yes aap ips ki exam de sakti hai
सर मेने बारवी तक पढाई कर ली हे बारहवी कक्षा के परसेंटेज 67.48 %हे तथा दसवीं बोर्ड के परसेंटेज 71% हे। क्या मे बारहवी कक्षा से सीधा आईपीएस कि तेयारी कर सकता हूँ ।
Yes kar sakte ho
12th ke baad IPS tayari ke liye best book Kon Kon si hai
Yah hai kuch best book ips ke liye
1) General studies csat
2) You too can become ips officer by C.Sylender babu ips
I am sweety . I want to become a ips officer . because my childhood dream. I want to complete own dreams .
Kya 12th ke baad direct UPSC ka exam de sakte hain… Now I am in 12th and after this I want to start my journey toward the track of IPS..
yes aap upsc ka exam de sakte hai
Hi meri daughter abhi 10 Mai hai aur mai chata hu use ips ke exam ke liye tyar karu to mujhe abhi se kya karna hoga taki Mai uski tyari thik se kara saku
Usko history geography civics science maths and specially english uski best karvao jisse aage problem na ho use
Sir me 12th pass hu uske bad ips ki taiyari ke lia kis sub se graduates hona hoga
aap koi bhi subject se graduate ho sakti hai ips ke liye
Good Rock