फेस मास्क बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें | Face Mask Making Business in Hindi

घर बैठे सर्जिकल मास्क बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें | Face Mask Making Business in Hindi

Mask Making Business in Hindi – कोरोना महामारी की वजह से और फिर लॉक डाउन के चलते सभी आम जनों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्राइवेट कम्पनीयों मे जॉब करने वाले बहुत लोगो की नौकरी चली गई या फिर उनकी सैलरी में कटौती हो गई। और छोटे-मोटे कारोबार जो थे वह बंद हो गए जिस वजह से लाखों लोग बेरोजगार हो गए और उन्हें अपना आजीवन चलाना मुश्किल हो गया।

कोरोना महामारी के शुरुआत से जब इसका इलाज पता नहीं था तब वैज्ञानिकों ने कोरोना महामारी से बचाव का उपाय बताया। चेहरे पर अपने मास्क लगा कर रखना जिससे कोरोना वायरस नाक और मुंह से सांस के द्वारा आपके शरीर के भीतर ना जा पाए। जिस वजह से बहुत से लोगों को रोजगार प्राप्त करने का एक सुनहरा अवसर मिला क्योंकि भारत सरकार द्वारा मास्क भारत के 130 करोड़ों लोगों के लिए अनिवार्य कर दिया गया था। जिस वजह से लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर खुल गए।

तो आज मैं आपको एक ऐसे ही व्यापार के बारे में बताने वाली हूँ, जिसे आप कम से कम पूंजी में शुरू कर के आज के समय में अच्छा मुनाफा कमा सकते है। कोरोना काल में सैनिटाइजर बिजनेस और Face Mask Making Business की एक नई पहल हुई है , कोरोना वायरस की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह दोनों बिजनेस अपनी रफ़्तार बढ़ाते जा रहे हैं। Face Mask Making business शुरू करने के लिए इस लेख में पूरी जानकारी दी गई है

Table of Contents

फेस मास्क क्या है?

फेस मास्क कपड़े या प्लास्टिक का उपयोग करके बना होता है जिस पर दो रबर या कपड़े की ही बनी बद्दी लगी होती है जिसे कान के सहारे मुंह और नाक को ढका जाता है जिससे सांस द्वारा अंदर खींची गई हवा फिल्टर होकर अंदर जाती है और हवा में मौजूद किसी भी प्रकार के वायरस और बैक्टीरिया अंदर नहीं जा पाते।

यह भी पढ़े : प्लाईवुड बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

फेस मास्क व्यापार का विकास

कोरोना वायरस का आतंक विश्व भर में फैल चुका है अभी तक इसकी कोई दवाई नहीं बनाई गई और कोरोना वायरस मैं हुई बढ़ोतरी को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले कुछ समय तक इसकी कोई दवाई नहीं बन सकती है। ऐसे में सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए कुछ निर्देश और नियम दिए है

जिसमें से एक निर्देश है “कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए फेस मास्क लगाएँ” इससे पहले आपने केवल डॉक्टरों को फेस मास्क लगाए हुए देखा होगा। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते फेस मास्क का व्यापार भी बढ़ गया है जहाँ पहले फेस मास्क मात्र ₹10 में हमें किसी भी मेडिकल स्टोर में मिल जाता था आज वही मास्क हमें 30 से 40 रुपए का मिलता है। फेस मास्क का व्यापार कोई भी कर सकता है इस व्यापार को आप कम से कम पूंजी में भी शुरू कर सकते हैं।

फेस मास्क व्यापार क्यों ज़रूरी बना

एसोसिएशन ऑफ इंडियन मेडिकल डिवाइस इंडस्ट्री (AIMDI) की रिपोर्ट के द्वारा साल भर में 240 मिलियन डिस्पोजेबल मास्क बनाये जाते हैं। इससे पहले किसी को नहीं पता था कि-कि वे 2020 में लोग इसका उपयोग अत्यधिक करेंगें। कोरोना वायरस के कारण फेस मास्क की भारी माँग को देखते हुए कई लोगों ने फेस मास्क का व्यापार शुरू कर दिया है और प्रतिदिन बड़ी संख्या में सर्जिकल फेस मास्क बनाकर लाभ कमाते हैं जिसकी उत्पादन क्षमता 20, 000-1, 00, 000 मास्क प्रति दिन के बीच होती है,

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है कोरोना वायरस से बचने के लिए फेस मास्क अत्यंत आवश्यक है।फेस मास्क की कमी ना हो, इसलिए फेस मास्क का व्यापार अत्याधिक चल रहा है। इस व्यापार के अंतर्गत कई लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ है , जिससे वह कोरोना वायरस के बीच में अपना घर भी चला रहा है ।

Face mask कितने प्रकार के होते है?

पहले फेस मास्क का उपयोग मेडिकल फील्ड में ही होता था। आम जनता बहुत कम उपयोग करती थी परंतु कोरॉना महामारी के चलते इसे हर व्यक्ति के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। जिस वजह से मार्केट में बहुत प्रकार के फेस मास्क मिलने लगे हैं।

  1. सर्जिकल मास्क
  2. N-95 मास्क (पार्टिकुलेट रेस्पिरेटर टाइप एन95)
  3. पोल्लुशन मास्क
  4. होममेड फेसमास्क

सर्जिकल मास्क

सर्जिकल फेस मास्क प्लास्टिक सामग्री से बने बारीक़ गैर-बुने हुए कपड़ों का उपयोग करके निर्मित होते हैं जो दो परत या तीन-परत रूपों में उपलब्ध होते हैं सर्जिकल मास्क का उपयोग पहले सिर्फ अस्पतालों में काम करने वाले कर्मचारी जैसे डॉक्टर, नर्स, कंपाउंडर मरीज की देखरेख करने के दौरान करते थे, या फिर ऑपरेशन थिएटर में ऑपरेशन करते समय। यह उनको मरीज के शरीर के मौजूद वायरस और बैक्टीरिया को उनके सांस के द्वारा शरीर के अंदर पहुंचने से बचाता है।

परंतु कोरोना महामारी के बाद Surgical Mask आमजन भी उपयोग करने लगे हैं। Surgical Mask की खास बात यह है कि ये मेडिकल उपयोग के लिए बने होते हैं और इन की गुणवत्ता अच्छी होती है। और इनका निर्माण भारत सरकार द्वारा निर्धारित किए गए आईएमए के सेफ्टी के रूल्स और रेगुलेशन को फॉलो करते हुए किया जाता है।

हर व्यक्ति को अपने काम के सिलसिले में घर से बाहर निकलना पड़ता है जहां उसे कोरोना वायरस से संक्रमित होने या फिर हवा में मौजूद बहुत से प्रदूषण और बैक्टीरिया से संक्रमित होने का खतरा बना ही रहता है। वातावरण में बहुत प्रकार के बीमारी फैलाने वाले वायरस और बैक्टीरिया मौजूद होते हैं जिन से बचाव के लिए सर्जिकल मास्क उपयुक्त होता है

सर्जिकल मास्क किसी भी मेडिकल स्टोर पर आसानी से उपलब्ध होते हैं और इनकी कीमत भी बहुत कम होती है जिसे हर कोई खरीद सकता है। सर्जिकल मास्क 10रूपए में मिलते हैं, इन का एक बार ही उपयोग किया जा सकता है जिसकी समय अवधि 8 से 10 घंटे तक होती है।

N-95 मास्क (पार्टिकुलेट रेस्पिरेटर टाइप एन95)

एन 95 श्वासयंत्र-इस मास्क का उपयोग लोग प्रदूषण से बचने के लिये करते है ये मास्क भी सामान्य मास्क की ही तरह होता है। N95 मास्क का निर्माण 1995 में किया गया था जो अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर ऑक्यूपेशनल सेफ्टी एंड हेल्थ से सर्टिफाइड है। N95 मास्क N95 रेस्पिरेटर, एक पार्टिकुलेट-फ़िल्टरिंग फेसपीस रेस्पिरेटर है।

N95 मास्क हवा में मौजूद बैक्टीरिया और प्रदूषण को 95% तक फिल्टर करता है और इसका निर्माण मेडिकल क्षेत्र में उपकरण बनाने वाली बहुत सी कंपनियां करती हैं जिसकी भारतीय बाजार में कीमत ₹600 से शुरू है और इसका उपयोग एयर फिल्टर बदल कर बार-बार किया जा सकता है।

पॉल्यूशन मास्क

पूरे विश्व में बढ़ते औद्योगीकरण और उनसे निकलने वाले धुएं में मौजूद हानिकारक कार्बन डाइऑक्साइड और अन्य प्रकार की गैस से जो हवा में घुल कर हवा को प्रदूषित करती हैं। इसके अलावा पूरे विश्व भर में लगातार वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है जो कि डीजल और पेट्रोल से चलते हैं और उनसे निकलने वाले धुएं से वातावरण प्रदूषित हो रहा है।

हवा में मौजूद हानिकारक गैसों और वायरस को मानव सांस द्वारा अपने अंदर खींच लेता है और बहुत प्रकार की बीमारियों से ग्रसित हो जाता है। पोलूशन मास्क का उपयोग हवा में मौजूद वायरस और हानिकारक गैसों को शरीर के अंदर जाने से रोकने के लिए किया जाता है। पोलूशन मास्क का उपयोग हर कार्य क्षेत्र के व्यक्ति करते हैं और इन्हें धोकर दोबारा उपयोग किया जा सकता है।

Homemade फेस मास्क 

होममेड क्लॉथ मास्क को हाथों से सिलाई करके बनाया जाता है। होम मेड मास्क के द्वारा आप कम से कम पूंजी में ज़्यादा से ज़्यादा लाभ कमा सकते हैं। भारत में कोरोना वायरस फैलने के बाद से फेस मास्क की मांग अचानक से बहुत अधिक बढ़ गई है और जिसकी पूर्ति करने के लिए भारत सरकार ने सभी के लिए फेस मास्क बनाने की छूट दे रखी है जिसे कोई भी व्यक्ति अपने घर पर फेस मास्क बनाकर उन्हें बाजार में बेच सकता है।

होममेड फेस बनाने के लिए भारत सरकार के किसी सेफ्टी के रूल्स फॉलो नही करना पड़ता और किसी खास मशीनरी की भी आवश्यकता नहीं पड़ती। इसके लिए बस एक सिलाई मशीन चाहिए होती है और वह कपड़ा जिसे काटकर और सिल कर फेस मास्क तैयार किया जाता है। होममेड फेस मास्क इस्तेमाल में ज्यादा सुरक्षित नहीं होते और इन्हें पहनने के बाद भी संक्रमण का खतरा हमेशा बना रहता है।

होममेड मास्क को आप खुद बना सकते हैं या फिर किसी व्यक्ति के द्वारा मास्क बनवा सकते हैं अगर आप मास्क खुद बना कर बेचते हैं तो आपको बहुत ही कम पूंजी लगाना पड़ता है। इस व्यापार में यदि आप मास्क दूसरे व्यक्ति से बनवा कर बेचते हैं तब आपको उस मास्क बनाने वाले व्यक्ति को मास्क बनाने की कीमत देनी पड़ती है, जिससे आपको थोड़ा कम मुनाफा हो सकता है। इस से अच्छा है कि आप मास्क खुद बनाकर बेचे।

यह भी पढ़े : पेपर प्लेट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

मास्क बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? How to Start Mask Making Business in Hindi 

फेस मास्क का कारोबार शुरू करने की जानकारी स्टेप बाय स्टेप इस लेख में दी गई है

जगह का चयन 

Face Mask business शुरू करने के लिए आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार या तो एक हॉल या फिर एक कारखाने की आवश्यकता पड़ेगी जहां पर आप फेस मास्क को सिलने के लिए सिलाई मशीनों को रख सके और रो मटेरियल और तैयार माल को रखने के लिए भी पर्याप्त जगह होनी चाहिए।

स्टाफ को नियुक्त करना

Face Mask business शुरू करने के लिए आपको स्टाफ की आवश्यकता पड़ेगी जैसे टेलर, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, डिलीवरी ब्वॉय की आवश्यकता पड़ेगी। टेलर फेस मास्क बनाने का कार्य करेगा, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव आपके फेस मास्क की जानकारी शहर के सभी मेडिकल स्टोर्स में पहुंचाएगा और वहां से आर्डर लेकर आएगा। डिलीवरी बॉय मेडिकल स्टोर द्वारा दिए गए फेस मास्क के आर्डर को उन तक पहुंचाने का कार्य करेगा

Face mask business के लिए मशीन और रॉ मटेरियल खरीदना 

फेस मास्क का कारोबार शुरू करने के लिए ज्यादा मशीन और रॉ मटेरियल की आवश्यकता नहीं पड़ती है इसके लिए बस एक सिलाई मशीन ही काफी है और सिलाई में उपयोग होने वाले धागे, सुई इत्यादि। मास्क बनाने के लिए किसी भी होलसेल की दुकान से सूती कपड़ा, रबर लास्टिक, तथा मास्क पैक करने के लिए मास्क बैग आदि को लाकर मास्क बनाने का काम शुरू कर सकते है,

जिस की कीमत कुछ सौ से लेकर कुछ हजार तक हो सकती है यह कीमत इस बात पर निर्भर करती है कि आप कितना रॉ मटेरियल खरीदती हैं। सिलाई मशीन मार्केट में आपको किसी भी ऐसे दुकान में मिल जाएगी जो सिलाई के लिए उपयोग होने वाले सामान बेचते हैं जिसकी कीमत मशीन की क्वालिटी और आकार के आधार पर 5 या 10 हज़ार से शुरू होती हैं। आप अपनी सुविधा के अनुसार मशीन खरीद सकते हैं।

Face Mask business करने के लिए लाइसेंस 

भारत में कोई भी कार्रवाई शुरू करने के लिए लाइसेंस आवश्यक होता है। फेस मास्क का कारोबार करने के लिए भी आपको लाइसेंस की आवश्यकता पड़ती है, जिसके लिए भारत सरकार के जीएसटी काउंसिल में रजिस्ट्रेशन करवा कर अपना जीएसटी आईएस नंबर लेकर कारोबार शुरू कर सकते हैं। जिस भी शहर में कारोबार शुरू करना चाहते हैं उस शहर के नगर निगम द्वारा गुमास्ता और उस क्षेत्र के थाने से फायर एनओसी लेकर कारोबार शुरू कर सकते हैं।

फेस मास्क का करोबार शुरू करने के लिए लाइसेंस बनवाने में लगने वाले डॉक्यूमेंट इस प्रकार हैं

आधार कार्ड,
पैन कार्ड,
वोटर आईडी,
फोटो पासवर्ड साइज,
राशन कार्ड,
इलेक्ट्रिकल बिल,
ईमेल आईडी,
मोबाइल नंबर।

यह भी पढ़े : सैनिटरी नैपकिन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

घर पर मास्क बनाने की विधि (Face Mask Making Process in Hindi) 

आप निम्न स्टेप को फॉलो करके अपना फेस मास्क व्यापार शुरू कर सकते है।

1) मास्क बनाने के लिए आप मार्केट से सूती का कपड़ा ले आये। सूती के इस कपड़े को उबले हुए पानी से 10: 15 मिनट अच्छे से धोलें।

2) कपड़े के सुख जाने के बाद आप सिलाई मशीन द्वारा फेस मास्क को सिलाई कर लीजिये फेस मास्क बनाते समय यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि आप बच्चों के लिए मास्क बना रहे हैं या फिर किसी बड़े व्यक्ति के लिए। क्योंकि दोनों मास्क के साइज अलग-अलग होते हैं।

3) मास्क के कपड़े की सिलाई हो जाने के बाद अब इसमें डोरी लगाने की ज़रूरत होती है। मास्क में हम डोरी के लिए इलास्टिक का यूज कर सकते हैं जिसके द्वारा लोग मास्क को आसानी से पहन सकते है।

4) इस तरीके से आपका मास्क बनकर तैयार हो जाता है, आप चाहे तो मास्क बनाने के लिए किसी और व्यक्ति को भी काम पर रख सकते हैं।

5) मास्क बन जाने के बाद इन मास्क की मार्केटिंग भी आपको करनी होती है मार्केटिंग के लिए आप किसी मेडिकल स्टोर में अपने मास्क का सैम्पल दिखाकर उन्हें कह सकते कि-हम इस प्रकार के मास्क बनाते है क्या आप इन मास्क को हमसे खरीद सकते है? अगर मेडिकल स्टोर वाले को आपका मास्क पसंद आता है तो वह सारे मास्क आपसे खरीद कर आपका ग्राहक बन जाएगा।

6) इसके अलावा अगर आप अपना मास्क खुद बेचना चाहते है तो-एक दुकान खोल सकते है। अगर आप दुकान का खर्च नहीं कर सकते है तो आप अपने शहर के भीड़ भाड़ वाली जगह में ढेले में मास्क रखकर के बेच सकते है।

महिलओं को फेस मास्क बनाने से मिला रोजगार

कोरोना वायरस के दौरान मास्क बनाने का व्यापार अत्यधिक प्रचलित है , मुख्य रूप से यह व्यापार घर में मर बैठी महिलाएं आसानी से कर रही है सरकार ने भी इसे मुख्य रूप से महिलाओं के रोजगार का एक प्रकार बताया है कोरोना वायरस से खुद को सुरक्षित रखने के लिए विश्व भर के लोग फेस मास्क का उपयोग कर रहे हैं जिसके कारण फेसवास की की मांग बढ़ गई।

कोरोना वायरस जैसी बीमारी में इस वक़्त पूरे विश्व को चपेट में लिया है जिसके कारण फेस मास्क के व्यापार में अत्यधिक बढ़ोतरी हुई है। इसके तहत मध्य प्रदेश सरकार ने एक योजना कि शुरुआत की है इस योजना के अंतर्गत महिलाऐं फेस मास्क का व्यापार शुरू कर सकती हैं।

उदाहरण के रूप में मध्यप्रदेश आदेश ग्रामीणों के द्वारा आजीविका मिशन कटनी के द्वारा स्व सहायता समूह की महिलाओं ने कई सारे मास्क बनाए और लाखों की कमाई थी। यह व्यापार इन दिनों महिलाओं के बीच अत्यधिक प्रचलित है, महिलाएं घर में रहकर सिलाई के द्वारा मास्क बनाती हैं

तथा बने हुए मास्क को बाज़ार में बेच देती है देखा जाए तो मास्क बनाने का का व्यापार ऐसा है कि हम इस पव्यापार में कम से कम पूँजी लगाते हैं जिसके द्वारा हमें महीने की अच्छी कमाई हो जाती है ,इस कोरोना वायरस के बीच ग्रामीण महिलाएं अधिक से अधिक फेस मास्क बनाकर अपना घर चला रही हैइस तरीके से आप कम पैसे में ही फेस मास्क का व्यापार शुरू कर सकते हैं ।

यह भी पढ़े : पेन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

सर्जिकल मास्क बनाने का व्यापार शुरू करें

अगर आपके व्यापार में अत्यधिक बढ़ोतरी होती है तो आप फेस मास्क बनाने वाली मशीन खरीद सकते हैं। इस मशीन के द्वारा हम सर्जिकल फेस मास्क बना सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको कुछ ज़्यादा पूंजी लगाने की आवश्यकता होती है।

सर्जिकल फेस मास्क को बनाने पर होने वाला मुनाफा भी ज़्यादा होता है क्योंकि सर्जिकल फेस मास्क पॉलीप्रोपाइलीन जैसी प्लास्टिक से बना होता है। दुसरे शब्दों में कहें तो सर्जिकल फेस मास्क प्लास्टिक के बने गैर-बुने हुए कपड़ों का उपयोग करके बनाये जाते हैं जो दो परत या तीन-परत रूपों में उपलब्ध होते हैं ।

सर्जिकल फेस मास्क को बनाने के लिए मशीन की ज़रूरत पड़ती है अगर आप सर्जिकल फेस मास्क का व्यापार शुरू करना चाहते हैं तब आपको एक मशीन खरीदनी पड़ती है ।

यदि आप सर्जिकल फेस मास्क बनाने का व्यापार स्टार्ट करना चाहते हैं निम्न स्टेप को फॉलो करें:

1:- सबसे पहले इस व्यवसाय की योजना बना लें, जैसे कि आप का कुल बजट कितना है ,आप कितने कर्मचारी काम पर रखेंगे, सर्जिकल फेस मास्क बेचने के लिए आपकी दुकान कहाँ होगी, कार्यशील पूंजी या निवेश किए जाने वाले निवेश, विपणन और विज्ञापन रणनीति आदि शामिल होनी चाहिए।

2:- व्यापार की योजना बना लेने के बाद अब आपको अपनी कंपनी को पंजीकृत कराना है ,आवेदक निजी सीमित या सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी के रूप में अपने आप को पंजीकृत करा सकता है।

3:-आप चाहे तो अपनी कंपनी को आईएसआई( ISI) मानक पंजीकरण और माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज पर भी पंजीकरण प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद आप वो सारी मशीनें और उपकरण खरीद लें , जो आपको सर्जिकल फेस मास्क व्यापार में उपयोग होने वाली है जो कि इस प्रकार है

1 – टाई टाइप मास्क मेकिंग मशीन 
2- फेस मास्क मशीनें
3- गैर-बुना मास्क बनाने की मशीन
4- मास्क इन एयर लूप वेल्डिंग मशीन
5- सर्जिकल फेस मास्क व्यापार को चलाने के लिए ज़रूरी है कि आप ऐसे श्रमिकों को अपने व्यवसाय में रखें, जिन्होंने सर्जिकल फेस मास्क वाली मशीन चलाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया हो।
6- इसके बाद आप जिस भी राज्य से हैं उस राज्य से दुकान चलाने का लाइसेंस प्राप्त कर ले जो कि आपके व्यापार को आगे बढ़ाने में सहायक रहेगा।

इन सारे स्टेप के आधार पर आप सर्जिकल फेस मास्क बनाने वाली दुकान या व्यापार चला सकते हैं साथ ही सर्जिकल फेस मस्क बनाकर आप इस मास्क को अपनी दुकान में बेचने के अलावा इन मास्क को आसानी से मेडिकल स्टोर, क्लीनिक हेल्थ , केयर सेंटर और अस्पतालों में भी बेच सकते हैं

सर्जिकल फेस मास्क वाला व्यापार करने से आप ज्यादा लाभ कमा सकते हैं । हमारे कहने पर आप चाहे तो सर्जिकल फेस मास्क बनाने के लिए पूरी तरह से संचालित टाई फेस मशीन ले सकते हैं जिनकी पूर्ण जानकारी मैंने नीचे दे रखी है।

मशीन का मूल्य: यह मशीन पूरी तरह से संचालित होती है इसका मूल्य 5 से 10 लाख रुपए के आस पास होता है

मशीन की जानकारी

क्षमता: 60 से 80 पीसी प्रति मिनट
उपयोग / आवेदन:- सर्जिकल टाई फेस मास्क बनाने के लिए
मॉडल:- केपी-1001
आकार:- 3000 मिमी x 1500 मिमी x 1200 मिमी
पावर स्रोत:- 5KW
बिजली की आपूर्ति:- एकल चरण
ब्रांड:- केपी टेक

फेस मास्क बेचने के तरीके

थोक विक्रेता:-

अपने जितने भी प्रकार के जैसे – सर्जिकल मास्क, पोल्लुशन मास्क, N-95 मास्क, होममेड मास्क आदि बनाये है। आप मर्केट मे किसी भी थोक विक्रेता की दुकान मे जाकर अपने मास्को को अलग -अलग रेट मे थोक विक्रेता को अपना सारा माल बेच सकते है लेकिन इसमें आपको कम लाभ मिलता है जैसे हम थोक दुकान कोई समान उठाता है तो सस्ते मे मिल जाता है ऐसे ही अगर आप कोई माल थोक विक्रेता मे बेचते है,तो आपके फेसमास्क के बिज़नेस मे आपको गुनाफा तो होगा लेकिन थोड़ा कम ही गुनाफा होता है।

Online sale:-

यदि आप घर से फेस मास्क बिज़नेस कर रहे है तो आप अपने मास्क ऑनलाइन भी सेल कर सकते है। क्योंकि आज समय ज्यादातर लोंग ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे है, ऐसे मे आप अपनी आईडीई अमेज़न मे सेलर बन कर अपने जितने भी फेस मास्क बनाये है उन सब मास्क के अलग अलग फोटो को अलग अलग प्राइस डालकर अपलोड कर सकते है और जैसे ही आर्डर आये आप उस एड्रेस मे मास्क का डिलवर करवा सकते है ऐसे मे आपके मास्क जल्दी बिकेगे और आपको अधिक फायदा होगा।

यह भी पढ़े : अगरबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

Face Mask business में फायदा 

घरो से Face Mask business करने पर ज्यादा पैसा खर्चा नहीं आता है, क्योंकि इसमें आपको कोई दुकान लेने की जरूरत नहीं पडती है। और फेस मास्क बनाने के लिए सारा सामान मर्केट से ही मिल जाता है फेस मास्क आप कही पर भी सेल करवा सकते है जैसे कि किसी भी रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर आप कुछ कर्मचारियों को रखकर उनसे मास्क का स्टॉल लगवा कर उनसे मास्क सेल करा सकते है क्योंकि बिना मास्क के अंदर जाना मना रहता है ऐसे मे कुछ लोंग सफऱ के समय मास्क रखना भूल जाते है उनको आप मास्क बेच कर अपने मास्क के बिज़नेस मे काफी हद तक फायदा कमा सकते है।

Face Mask business में रिस्क

यदि आप कोई भी बिज़नेस करते है, तो यह नहीं पता रहता है कि आपको आगे चलकर इस बिज़नेस से लॉस होगा या प्रोफिट होगा। लेकिन आप पहली बार कोई बिज़नेस करते है, तो उसमे लॉस होना जाहिर सी बात होती है कि अगर बिज़नेस करने की आईडिया नहीं है तो बिज़नेस में नुकसान अवश्य होगा।

ऐसे ही Face Mask business मे भी होता है कि अगर आपके मास्क अच्छे क्वालिटी के नहीं बने है तो आपके बिज़नेस मे काफी नुकसान होने की संभावना होती है। साथ ही आपको मास्क बंनाने का तजुर्बा होना चाहिए और मास्क का बिज़नेस करने का भी अच्छे से एक्सपीरियंस होना चाहिए। 

उपसंहार:-

Face Mask का उपयोग पिछले कुछ समय में बढ़ने की वजह से इसके कारोबार मैं बढ़ोतरी हुई है और बहुत सी ऐसी कामकाजी महिलाएं या फिर पुरुष जिन्होंने कोरोना महामारी के चलते अपनी नौकरियां और अपने छोटे मोटे कारोबार खो दिए है, वह face mask का कारोबार शुरू करके फिर से अपनी आजीविका पा सकते हैं। क्योंकि इसमें ज्यादा इन्वेस्ट करने की जरूरत भी नहीं होती और भारत सरकार द्वारा छोटे कारोबार करने के लिए लोन भी दिए जाते हैं। आप भी भारत सरकार की इस सुविधा का लाभ उठा कर अपना फेस मास्क बनाने का कारोबार शुरू कर सकते हैं।

अगर आपको हैंड मेड फेस मास्क और सर्जिकल फेस मास्क बनाने से सम्बंधित कोई भी जानकारी की ज़रूरत है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

अन्य पढ़े :

साबुन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें

घर बैठे पापड़ बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें

हवाई चप्पल बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *