DJ Sound Service Business की शुरुआत कैसे करें? सभी जानकारी जाने

DJ Sound Service Business Plan in Hindi – संगीतप्रेमी लोगों के लिए डीजे बिजनेस एक नया बूम लेकर आया है। यह व्यापार उन लोगों के लिए बिल्कुल सही है जिन लोगों को म्यूजिक से प्यार है। खासकर युवा वर्ग में डीजे बिजनेस को लेकर खासा क्रेज है और युवा इस व्यापार को शुरू करने में अधिक दिलचस्पी दिखाते हैं।

लेकिन हां इस बिजनेस को वही लोग सफलतापूर्वक चला सकते हैं जिन्हें म्यूजिक से प्यार है वह उसे सरदर्द नहीं मानते हैं, वह उसकी धुनों का आनंद लेते हो और यह जानते हो कि किस समय किस तरह का म्यूजिक लोग पसंद करेंगे। इसलिए आपको म्यूजिक से लगाव है तो ये DJ Service Business आपके लिए है। तो आईये जानते है स्टेप बाइ स्टेप DJ बिजनेस को शुरु करने की प्रक्रिया के बारें में-

DJ Service Business क्या है?

डीजे का फुल फॉर्म Disc jockey होता है। इसका यह मतलब है, एक ऐसा व्यक्ति जो किसी पार्टी, समारोह या अन्य आयोजन पर लोगों की इच्छा एवं अनुरोध पर पहले से रिकॉर्ड किए हुए गाने बजाता है। 

डीजे सर्विस बिजनेस आज के समय में एक बहुत ही अच्छा बिजनेस है। आजकल कोई भी त्योहार तथा शादी के अवसर पर लोग DJ Service लेते हैं। और संगीत का मजा लेते हैं, आज के इस युवा वर्ग में डीजे का क्रेज बहुत ही ज्यादा है बिना DJ के आजकल कोई भी त्यौहार नहीं बनाया जाता कोई भी ऐसी शादी नहीं होती है, जिसमें डीजे का प्रयोग ना किया जाए। 

इसलिए आप भी इसी प्रकार अपनी खुद की डीजे साउंड सर्विस शुरू कर सकते हैं। और जो लोग म्यूजिक से प्यार करते हैं। वह आपकी DJ Service का प्रयोग करेंगे। और उनके किसी भी त्योहार तथा शादी के अवसर पर आप उन्हें यह सर्विस दे कर काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े : टेंट हाउस बिजनेस कैसे शुरू करें?

DJ Sound Service बिजनेस की मांग

आज किसी के घर में शादी हो या किसी सेमिनार की पार्टी सभी में डीजे का होना तय होता है। डीजे अब घर के छोटे मोटे फंक्शन से लेकर बड़ी बड़ी ऑफिशयल पार्टियों की मांग बन चुका है। पिछले कुछ सालों में कुछ सर्विस ऐसी रही हैं जिनकी मांग पहले से काफी बढी है। डीजे सर्विस भी उसी में से एक है। कुछ सालों पहले तक डीजे सर्विस की मांग कुछ शहरों तक ही सीमित थी।

लेकिन आज गांव से लेकर कस्बों तक लोग डीजे को बुलाना शान समझते हैं। अब पार्टी का मतलब अब डीजे हो चुका है। लोग अपने घर की छोटी मोटी पार्टियों में भी डीजे को बुलाना नहीं भुलते हैं। ऐसे में DJ बिजनेस का क्षेत्र अब बहुत ज्यादा बढ़ चुका है। ऐसे में यह बिजनेस आज और आने वाले सालों में आपके लिए घाटे का सौदा साबित नहीं होगा।

डीजे का बिजनेस कैसे शुरू करें? How to Start DJ Sound Service Business in Hindi

How to Start DJ Sound Service Business in Hindi

DJ बिजनेस की शुरुआत करने से पहले अगर आपने उसके बारें में कागजी तौर पर प्लानिंग नहीं की है या फिर उसका अनुभव नहीं लिया है तो आपके लिए वह नुकसानदेह साबित हो सकता है। इसलिए किसी भी बिजनेस को शुरू करने के पहले उसके बारें में एक ढ़ांचा तैयार करना चाहिए और एक एक स्टेप के साथ आगे बढ़ना चाहिए लेकिन जो सबसे पहली चीज DJ बिजनेस स्टार्ट करने की लिए आवश्यक है, वो है आपका इस क्षेत्र में अनुभव, तो चलिए यहीं से करते हैं शुरुआत

1. DJ Service बिजनेस के लिए अनुभव लें

अनुभव किसी चीज में इसलिए बहुत जरूरी होता है कि क्योंकि वह इस क्षेत्र में आगे बढ़ने और करियर बनाने के लिए आपका मांइडसेट तैयार करता है। DJ बिजनेस स्टार्ट करने के लिए सबसे पहले आपको अनुभव लेना होगा। जिसके लिए आपको किसी एक्सपर्ट डीजे के साथ उसके सहायक या असिसटेंट के तौर पर काम करें या फिर किसी छोटी मोटी पार्टी में डीजे का रोल निभाये।

इससे आपको इसकी बारीकियों का पता चलेगा और साथ ही होने वाली गलतियों से सबक लेकर उसमें सुधार कर सकते हैं। ताकि जब आप खुद का DJ बिजनेस स्टार्ट करें तो आपको आने वाली परेशानियों का पता रहे।

2. DJ Service बिजनेस के लिए प्लानिंग करें

इसके बाद आते हैं DJ बिजनेस बिजनेस की प्लानिंग पर। बिना प्लानिंग किये किसी भी बिजनेस की शुरुआत ही नहीं कर सकते हैं। आपको अपने बिजनेस की प्लानिंग करते वक्त तीन बातों का ध्यान रखना चाहिए। पहला बजट, दूसरा टारगेट ऑडियंस और तीसरा मार्केटिंग। सबसे पहला कि आप DJ बिजनेस स्टार्ट करने के लिए कितना पैसा खर्च करना चाहते हैं,

अपने बजट की व्यवस्था कैसे करें। फिर आपकी टारगेट ऑडियंस कौन सी होगी। क्या आप सिर्फ शादी ब्याह या फंक्शन में अपनी सेवाएं देना चाहते हैं या फिर एक बड़े इवेंट में डीजे पार्टनर बन सकते हैं, शुरुआत में आपको कितने मैनपावर की आवश्यकता होगी। तीसरा नंबर मार्केटिंग जो कि किसी बिजनेस को स्थापित करने में बहुत ही महत्वपूर्ण रोल निभाता है। आप अपने बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करेंगे और उस पर कितना पैसा खर्च करेंगे आदि। इन सभी बातों की प्लानिंग कर लें।

3. DJ Service बिजनेस के लिए आवश्यक उपकरणों की खरीदारी करना

DJ बिजनेस स्टार्ट करने के लिए मुख्य रूप से आपको सीडी प्लेयर, लैपटॉप, चैनल मिस्कर, एम्लीफायर, डीजे मिक्सर, डीजे लाइट, साउंड सिस्टम, माइक्रोफोन, DJ turtable, Music Tune, DJ dance floor आदि की जरुरत होती है। इन सारी चीजों को आप किसी अच्छे लोकल मार्केट से तीन चार DJ equipment supplier से इनके रेट लेने चाहिए और फिर अपने बजट व उनकी विशेषताओं को देखते हुए उनका चयन करना चाहिए।

आप शुरुआत में आहूजा (Ahuja) के प्रोडक्ट यूज़ कर सकते हैं। इसकी प्राइस कम होती है और साउंड क्वालिटी भी अच्छी होती है। आजकल ऑनलाइन मार्केट में भी आपको बड़े से बड़े सामान उपलब्ध हो जाते हैं। पर इसकी जगह आपको स्थानीय मार्केट पर ज्यादा डिपेंडेट रहना चाहिए। अगर इस बिजनेस को शुरु करने के बारें में सोच रहे हैं तो आपको 2 से 3 लाख के निवेश के साथ आसानी से शुरु कर सकते हैं।

4. DJ Service बिजनेस के लिए गानों का कलेक्शन

दोस्तों देखा जाए तो Dj सर्विस बिजनेस में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण चीज होती है गानों का कलेक्शन और उनकी क्वालिटी। इंटरनेट की सहायता से अब किसी भी तरह का गाना अपने डीजे पर बजा सकते हैं लेकिन आपको सबसे ज्यादा बुकिंग तभी मिल पाएगी जब आपका डीजे आसपास के एरिया में काफी पॉपुलर होगा और यह काम तभी हो सकता है जब आपके पास अच्छे-अच्छे गानों का कलेक्शन होगा आप गानों को रीमिक्स करके अपने डीजे में बजाएंगे।

इसलिए हो सके तो आप डीजे सर्विस बिजनेस को शुरू करने से पहले अलग-अलग उम्र के लोगों की आवश्यकता के अनुसार गानों का कलेक्शन निर्धारित कर सकते हैं फिर इन गानों कों शादी और पार्टी में बजाकर आप लोगों से वाहवाही लूट सकते हैं।

5. DJ Service बिजनेस के लिए आवश्यक लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन

आप अगर DJ सर्विस बिजनेस की शुरुआत करना चाहते है तो उसका पंजीकरण करवाना होता है। आप अपने DJ बिजनेस को एक बड़े लेवल पर कंपनी के तौर पर इसकी शुरुआत करना चाहते हैं या फिर व्यक्तिगत व्यक्ति के तौर पर इसका संचालन करना चाहते हैं।

इसके लिए आपको स्थानीय प्राधिकरण से लाइसेंस और परमिशन लेने की आवश्यकता होती है। कई बार ग्राहक आपके रजिस्टर्ड होने की स्थिति पर आप पर भरोसा ज्यादा करते हैं साथ ही आप पक्का बिल अपने ग्राहक को देने के लिए जीएसटी भी करवानी पड़ती है। इसके अलावा आप अपने उपकरणों का बीमा भी करवा सकते है, उपकरणों के खराब, खो जाने या चोरी हो जाने पर रिस्क कवर होता है।

6. अपने प्राइस तय करें

डीजे सर्विस के प्राइस आपको घंटे, समय, दिन, दूरी, इवेंट के अनुसार तय करने चाहिए अर्थात् आप कस्टमर से इन सारी बातों के अकॉर्डिंग DJ सर्विस का रेट तय कर सकते हैं। यानि लोकेशन क्या है (पास है या दूर), इवेंट कैसा है (छोटा या बड़ा), बड़े इवेंट होने पर आपको लोगों की ज्यादा जरूरत पड़ेगी तो सर्विस चार्ज ज्यादा आयेगा।

डीजे सर्विस दिन में चाहिए या रात में, कस्टमर को कौन कौन से सिस्टम की आवश्यकता है आदि। इसलिए आपको इन सारी परिस्थितियों के हिसाब से डीजे सर्विस का प्राइस निर्धारित करना चाहिए।

7. DJ Service Business के लिए ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था

DJ Service Business में आपको रोजाना अलग-अलग जगहों पर सर्विस देने की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे मैं आपको सामान ले जाने और लाने के लिए काफी लोगों की जरूरत पड़ती है, और साधन की भी आवश्यकता पड़ती है। जिसके लिए आपको काफी ज्यादा चार्ज भी करना पड़ सकता है। इसलिए यदि हो सके तो आप अपना एक ट्रांसपोर्ट साधन ले सकते हैं, जोकि अच्छा वजन उठा सके।

और आपको ट्रांसपोर्ट के साथ-साथ कुछ लोगों की भी आवश्यकता होगी। जो कि सामान को सही से ले जाए और वापस लाए तथा आपके सामान की सुरक्षा का ध्यान रखें उनका रखरखाव करें।

यह भी पढ़े : टिफ़िन सर्विस बिजनेस कैसे शुरू करें?

DJ Service Business शुरू करने के लिए कितनी जगह कि जरुरत होगी?

जब भी आप कोई भी बिजनेस शुरू करते है तो उसकी पहचान सर्विस के साथ-साथ सर्विस प्रदान करने वाली जगह से भी होती हैं और DJ Sound Service का बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक अच्छी जगह की आवश्यकता होगी आपको एक शॉप बनाना होगा जिसमें आप DJ का सभी सामान रख सके और आप डीजे बुकिंग का कार्य भी आसानी से कर सकें। 

अपने डीजे बिजनेस की शुरुआत के लिए आप लगभग 150- 200 फुट की जगह पर अपना एक स्टोर बना सकते हैं। यह एसी जगह पर होनी चाहिए, जहां पर ज्यादा लोग आते जाते हो। जैसे कि किसी मॉल के पास में, यातायात वाले एरिया में या किसी मार्किट के पास में, ऐसी जगहों पर डीजे बिजनेस शुरू करने पर आपको ज्यादा फायदा होगा।

यह भी पढ़े : अपना खुद का कैटरिंग बिजनेस कैसे शुरू करें?

DJ Sound Service Business से कितनी होगी अनुमानित आमदनी

अब DJ बिजनेस का काम सिर्फ शादी पार्टियों तक ही सीमित नहीं रह गया है। शादी ब्याह के अलावा लोगों की जिंदगी में कई ऐसे मौके आते हैं जब लोग इन मौकों को यादगार बनाने के लिए पार्टी का आयोजन करते हैं और अगर पार्टी है तो डीजे का होना अनिवार्य होगा। आपकी आमदनी इस बात पर निर्भर करती है कि आप अपना बिजनेस किस लेवल पर शुरु करना चाहते हैं।

परन्तु मोटे तौर पर मान लें तो DJ बिजनेस करने वाले इसके लिए 8000 से 25000 तक का किराया लेते है। यह किराया ग्राहक की सर्विस और जरूरत पर निर्भर करता है। माना कि आप 10000 किराया तय करते हैं और आपको साल के 365 दिनों में 120 दिनों का काम ही मिलता है तो उस हिसाब से साल भर की आपकी कमाई 1200000 (10000*120) निकलती है। इस कमाई में आपको अपने कई खर्चे जैसे मैनपावर लागत, ट्रांसपोर्टेशन कास्ट और अन्य कई तरह के खर्चे शामिल होंगे। जिन्हें घटाकर आप अपनी कमाई यानि लाभ जोड़ सकते हैं।

DJ Service बिजनेस के लिए मार्केटिंग

मार्केटिंग किसी भी बिजनेस में सबसे अहम रोल निभाता है। इसका नंबर भले ही सबसे आखिर में आता है लेकिन एक अच्छी मार्केटिंग स्ट्रेटजी आपके बिजनेस को स्थापित भी कर सकती है और उसे ऊंचाईयों पर पहुंचा सकती है। DJ बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आप कई तरह की मार्केटिंग स्ट्रैटजी अपना सकते है।

डीजे का प्रमोशन करने के लिए आप एक अच्छा सा नाम दीजिए। ऐसे नाम जो आसानी से लोगों के दिमाग में बैठ जाए और एक शॉप को तैयार कीजिए। जहां छोटा मोटा बोर्ड और सेटअप लगाइये।

आप किसी मार्केटिंग कंपनी के द्वारा उस एरिया में विज्ञापन, इस्तिहार के द्वारा मार्केटिंग कर सकते हैं। या फिर सोशल मार्केट में अपनी ऑडियंस को टारगेट करके इसका प्रचार प्रसार करवा सकते हैं। अपने एरिया के इवेंट प्लानर, वेडिंग प्लानर, कैटरिंग बिजनेस वालों के साथ जुड़ करके आप अपने बिजनेस और ग्राहक को बढ़ा सकते हैं।

आप उस एरिया के गेस्ट हाउस, होटल या टेंट हाउस वालों से टाइ अप कर सकते हैं। ताकि अगर उनके फंक्शन या पार्टी का काम आये तो वह डीजे के लिए आपकी डीजे सर्विस का उपयोग करें।

Dj Service Business के लिए लोन

दोस्तों भारत में बिजनेस कों बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही हैं इसलिए भारत में व्यवसाय शुरू करना बहुत ही आसान हो चुका है अगर आप Dj Service Business शुरू करना चाहते हैं लेकिन आपके पास पर्याप्त मात्रा में पैसे नहीं है तो आप अपने बिजनेस के लिए सरकार से लोन भी ले सकते हैं।

हमारे देश के वर्तमान प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना नाम की स्कीम का उद्घाटन किया है इसके तहत आप सहकारी बैंकों से अपने बिजनेस के लिए ₹10 लाख तक की सहायता राशि प्राप्त कर सकते हैं जिनका भुगतान आपको किस्तों के माध्यम से करना होता है।

सबसे पहले आपको अपने नजदीकी सहकारी बैंक में जाकर वहां के मैनेजर से अपने बिजनेस से संबंधित बातचीत करनी होगी और अपने बिजनेस का पूरा ब्यौरा होने देना होगा। उसके बाद आपसे कागज कार्रवाई करवाई जाएगी अगर आपकी डॉक्यूमेंट और आपके द्वारा दी गई जानकारी सही है तो आप को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत Dj Service Business के लिए लोन मिल जायेगा।

FAQs – DJ Sound Service Business in Hindi (2023)

Q1. DJ Service Business शुरू करने मैं कितनी लागत आएगी?

Ans. DJ Service Business शुरू करने के लिए आपको सामान्य तौर पर 10 से 12 लाख रुपए तक की लागत आ सकती है।

Q2. DJ Service Business से कितने पैसे कमा सकते हैं? 

Ans. इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करके आप शादियों के सीजन में आराम से 1 लाख रूपये तक कमा सकते है। और off सीजन मैं 40- 50 हजार रूपये तक कमा सकते है। और यदि आप बड़े स्तर पर शुरू करते हैं तो इससे ज्यादा भी पैसे कमा सकते हैं।

Q3. DJ Service Business शुरू करने के लिए कौन-कौन से उपकरण की जरूरत होगी?

Ans. वैसे तो इसमें आपको बहुत सारे उपकरणों की आवश्यकता होगी। जैसे- Dj Mixer, Park Light, CD Player, Laptop,Dj Turntable, Dance Floor, Amplifier Channel Master, Sound Box, Mic, Cable, आदि।

निष्कर्ष:

अगर आप भी अपना डीजे बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यह बिजनेस आपके लिए काफी फायदेमंद बिजनेस साबित हो सकता है इसमें आपको शुरुआत में ही इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता होगी इसके बाद मुनाफा कमाते रहेंगे आशा है कि हमने इस आर्टिकल में DJ Sound Service Business की शुरुआत कैसे करें आपके लिए सारी जानकारियां उपलब्ध करवा दी हैं। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो कमेंट जरूर करें।

अन्य लेख पढ़े :

7 Comments

Leave a Reply to sourav Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *