50+ मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडियाज शुरू करें | Manufacturing Business Ideas in Hindi
मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस कौन सा बिजनेस शुरू करें? मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस क्या करें | Big Manufacturing Business Ideas In Hindi | Small Manufacturing Business Ideas Hindi | छोटे-बड़े बेहतरीन मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडिया | Manufacturing Business Ideas in 2023 with Low Investment
मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस शुरू करना आपके लिए बहुत लाभदायक हो सकते हैं, और वे विकास के लिए बहुत सारे अवसर प्रदान करते हैं। अगर आप मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। सबसे पहले, आपके पास एक अच्छी व्यवसाय योजना होनी चाहिए। दूसरा, आपको अपने व्यवसाय के लिए एक अच्छा स्थान खोजने की आवश्यकता है। तीसरा, आपके पास सही उपकरण और आपूर्ति होनी चाहिए। चौथा, आपको अपने व्यवसाय का प्रभावी ढंग से विपणन करने में सक्षम होना चाहिए।
आज आपको बताएंगे कि मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस यह विनिर्माण बिजनेस आखिर है क्या,जैसा कि आपको पता है हर बड़ा बिजनेस किसी-न-किसी छोटे व्यापार का बढ़ा हुआ रूप है हर व्यापार छोटे स्तर से शुरू किया जाता है और अच्छी रणनीतियाँ और मेहनत के बाद में सफलता प्राप्त होती है
मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस क्या होता है? (What is Manufacturing Business in Hindi)
Manufacturing Business ideas in Hindi – मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस क्या है अगर उदाहरण के साथ समझाया जाए तो कोई ऐसा विनिर्माण व्यवसाय जहां कच्चे माल से मशीनों या हाथों के द्वारा कोई नई बस्तु कम से कम लागत में बनाई जा सके और बनाने के बाद उसे सीधे मार्केट में बेचने की प्रक्रिया मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस कहलाता है और समय के साथ ये आपको उचाईयों पर ले जाता है।
साथ ही मैन्युफैक्चरिंग उद्योग देश की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभाते हैं और जिस कारण कई बेरोजगार लोगो को काम भी मिल जाता है। भारत मे कईं तरह के मैन्युफैक्चरिंग उद्योग प्रचलित और सफल रहे हैं लेकिन हम यहां आज आपको कुछ Best Manufacturing Business के बारे में बताएंगे-
50+ मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडियाज (2023) Manufacturing Business Ideas In Hindi
1. Handmade Organic and Exotic Soap Manufacturing Business
बढ़ती आधुनिकता ने हमें यह तो समझा ही दिया है कि अपने पाँव जमीन से उठाने की कोशिश बहुत महंगी पड़ सकती है। ढेरों केमिकल से बने साबुन बाजार में उपलब्ध हैं और शायद आपके घर पर भी कई ऐसे साबुन पड़े होंगे। इन केमिकल का दुष्प्रभाव तुरंत पता नहीं चलता है लेकिन लंबे समय तक प्रयोग करने से कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
केमिकल से बने साबुनों के इन्हीं गलत परिणामों नें लोगों का ध्यान प्राकृतिक विकल्पों की ओर खींच दिया है। ऑर्गेनिक सामानों की मांग भारतीय बाजारों में बढ़ती जा रही है और भविष्य में इसका बहुत बड़ा बाजार खुलता हुआ दिखाई पड़ रहा है। कई ऑर्गेनिक कंपनियां हैं जो हैंडमेड सॉप्स को ऑनलाइन बेचकर अपना एक बहुत बड़ा बाज़ार बना चुके हैं।
हांलांकि इन साबुनों की कीमत साधारण साबुनों से थोड़ी ज़्यादा होती हैं लेकिन फिर भी लोगों के द्वारा इन्हें खूब पसंद किया जा रहा है। आप इस प्रकार के साबुनों का उत्पादन छोटे स्तर से कर सकते हैं और धीरे धीरे अपने इस Manufacturing Business को आगे बढ़ा सकते हैं।
यह भी पढ़े : साबुन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?
2. Cement Brick Manufacturing Business ideas in Hindi
सीमेंट की ईंट बनाने का व्यवसाय – कच्चे मकानों की संख्या अब गांवों में भी कम ही देखने को मिलती है। पक्के मकानों की चकाचौंध ने मिट्टी के घरों की पहचान ही खत्म कर दी है। हर व्यक्ति अपने सपनों का आशियाना बनाना चाहता है और अब तो फ्लैट और अपार्टमेंट की बिक्री भी दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। ऐसी स्थिति में ईंट की खपत का बढ़ना भी स्वाभाविक ही है। कम लागत में बढ़िया मुनाफा कमाना चाहते हैं तो इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
ईंट का इस्तेमाल लगभग सभी प्रकार के कंस्ट्रक्शन के कामों में किया जाता है। यह केवल घर बनाने तक ही सीमित नहीं है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सीमेंट पाउडर, रेता, पानी, बजरी और सांचों की ज़रूरत पड़ेगी। इन सभी चीजों को मिलाकर लोई तैयार करने के बाद सांचों में डालकर जमीन पर सूखने के लिए छोड़ दिया जाता है।
इस प्रक्रिया को करते हुए इस बात पर विशेष ध्यान देना होता है कि ईंट ज़मीन से चिपक ना जाए। इस पूरे काम को करने के लिए आपको कुछ मजदूरों की आवश्यकता भी पड़ेगी। अगर इस Manufacturing Business में आपने अपना पैर टिका लिए, तो ये आपकी कमाई का एक बहुत ही अच्छा स्रोत बन सकता है।
यह भी पढ़े : सीमेंट की ईंट बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें?
3. मोमबत्ती बनाने का बिजनेस (Candles Manufacturing Business)
Small manufacturing business ideas in hindi – पुराने समय में मोमबत्ती का काम केवल अंधेरे में रोशनी के दर्शन कराना होता था। लेकिन आज गांव- गांव तक बिजली की सुविधा पहुंच रही है इसलिए अब मोमबत्ती का मुख्य काम केवल उजाला करने का नहीं रह गया है बल्कि अब इसे सजावट के तौर पर अधिक इस्तेमाल किया जा रहा है। सुगंधित मोमबत्तियां (एरोमेटिक कैंडल्स) का प्रचलन भी बीते कुछ सालों में बहुत बढ़ गया है।
घर में कोई त्यौहार हो या किसी की बर्थडे पार्टी, तरह-तरह की डिजाइनर मोमबत्तियों का उपयोग हो रहा है। समय के साथ-साथ लोगों की ज़रूरतों और पसंद नें भी बदलाव का रास्ता चुन लिया है। इस बदलते पसंद को पूरा करने के लिए आप मोमबत्ती का उत्पादन करने का सोच सकते हैं।
मोमबत्ती बनाना एक ऐसा कार्य है जिसमें काफी कम लागत से अच्छा लाभ कमाया जा सकता है। मोमबत्ती बनाने के लिए आपको मशीन, कच्चा माल; जैसे- पैराफिन वैक्स, फ्रेगरेंस, धागा और डिज़ाइनर मोल्ड लेने की ज़रूरत पड़ेगी। इन सभी सामानों को खरीदने में ₹50,000 से ₹60,000 की लागत आएगी। वहीं एक मोमबत्ती बनाने में करीब ₹2 से ₹10 का खर्चा आता है जिसे आप ₹40 या उससे अधिक में आसानी से बेच सकते हैं।
यह भी पढ़े : मोमबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?
4. प्लास्टिक के समन बनाने का बिजनेस (Plastic Products Manufacturing Business)
ऐसी कई सारी चीजें होती है जो प्लास्टिक की बनी होती है तथा हर व्यक्ति उसका इस्तेमाल करता है आप प्लास्टिक के प्रोडक्ट बनाकर भी अपना खुद का अच्छा खासा प्रॉफिटेबल बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं प्लास्टिक के प्रोडक्ट आप बहुत कम कीमत पर बना सकते हैं
प्लास्टिक के प्रोडक्ट बनाने के लिए आपको प्लास्टिक मॉडलिंग मशीन की आवश्यकता पड़ेगी जिसकी लागत ₹10 लाख तक आती है अगर आप यह मशीन खरीदते हैं तो आप इस मशीन से किसी भी प्रकार के प्लास्टिक प्रोडक्ट बना सकते हैं वह प्लास्टिक के खिलौने हो प्लास्टिक का मग प्लास्टिक की बाल्टी या प्लास्टिक की कंघी इत्यादि
प्लास्टिक के प्रोडक्ट कम दामों में आप तैयार कर सकते हैं तथा इन्हें मार्केट में अच्छा मार्जिन प्राप्त करके बेच सकते हैं आप की प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छी है तो आपका brand चल जाएगा तथा आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आप 10 से 15 लाख तक का निवेश कर सकते हैं
यह एक प्रॉफिटेबल बिजनेस है तथा यूनिक बिजनेस भी है इस बिजनेस को करके आप हर महीने कम से कम 50,000 से 60,000 के बीच में रुपए कमा सकते हैं अगर आपने बहुत ज्यादा Area को cover कर लिया है तो आप इस बिजनेस के द्वारा बहुत अच्छी खासी धनराशि कमा सकते हैं और आप अपना खुद का एक big brand बना सकते हैं डिसटीब्यूटर तथा प्रचार-प्रसार के जरिए से आप अपने brand को बहुत अधिक फैला सकते हैं
5. Pharmaceutical, Botanical Products And Medicine Manufacturing Business
आजकल रोजमर्रा की जिंदगी में खाई जाने वाली दवाइयों का मेकिंग कॉस्ट बहुत कम होता है तथा उन्हें बहुत अधिक दामों में बेचा जाता है पेरासिटामोल, कैल्पोल इत्यादि बहुत ही सस्ते दामों में बनकर तैयार हो जाती है लेकिन मार्केट तक आते आते यह अधिक दाम की हो जाती है
आप खुद का मेडिसिन मेकिंग बिजनेस स्टार्ट करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं इस बिजनेस में आप बोटैनिकल प्रोडक्ट्स , मेडिकल केमिकल्स तथा मेडिसिंस भी बना सकते हैं अगर आप यह बिजनेस में उन्नति करना चाहते हैं तो आपको पहले कई सारे डिस्ट्रीब्यूटर बनाने पड़ेंगे जो आपके प्रोडक्ट का प्रचार प्रसार करेंगे तथा उसे दुकानदारों तक पहुंचाएंगे
यह बिजनेस करने के लिए आपको 10 लाख से 12 लाख रुपए की आवश्यकता पड़ेगी तथा आपको गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा approval भी लेना पड़ेगा लेकिन इस बिजनेस में आपको hygiene पर बहुत अधिक ध्यान देना पड़ेगा क्योंकि अगर दवाइयां बेकार निकली तो आप का बिजनेस बंद भी हो सकता है
यह बिजनेस स्टार्ट कर के आप महीने में लाखों रुपए कमा सकते हैं लेकिन आपको अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी के ऊपर ध्यान देना पड़ेगा क्योंकि अगर क्वालिटी बेकार निकली अगर दवाइयां बेकार निकली और उसकी वजह से किसी व्यक्ति को नुकसान हुआ तो आपकी कंपनी पर केस करके आपकी कंपनी को बंद भी कराया जा सकता है इसलिए यह थोड़ा risky बिजनेस है लेकिन इसमें पैसे बहुत ज्यादा है
यह भी पढ़े : भारत में मेडिकल स्टोर कैसे खोलें?
6. सेनेटरी पैड्स बनाने का बिजनेस (Sanitary Pads Manufacturing Business in Hindi)
सेनेटरी पैड्स का व्यवसाय –सेनेटरी पैड को लेकर आज समाज की मानसिकता को बदल गई है। पहले जिस चीज़ को दुकान से लाने में लोग शर्मिंदगी महसूस करते थे, वहीं आज इसे महिलाओं के स्वास्थ्य और गरिमा से जोड़कर देखा जाने लगा है। बाज़ार में कई कंपनियां सैनिटरी पैड्स बेचते हैं और करोड़ों में पैसे कमाते हैं। इनकी कीमतें अधिक होने के कारण आज भी कई महिलाएं इसका प्रयोग न करना ही बेहतर समझती हैं।
बाज़ार में जितने भी प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं, उनमें से अधिकतर की कीमत बहुत अधिक है, फिर भी उनकी क्वालिटी के साथ आपको समझौता ही करना पड़ेगा। अगर आप कम दाम में बेहतर क्वालिटी महिलाओं को दे सकते हैं तो इस बिजनेस में आप का सिक्का चमकते देरी नहीं लगेगी।
आप इस व्यवसाय में बहुत सफलता प्राप्त कर सकते हैं। इन्हें बनाने में बहुत ही कम लागत आती है। आपको केवल कुछ मशीन और कॉटन की जरूरत पड़ेगी और हर एक पैड बहुत ही कम कीमत में बनकर तैयार हो जाएगा। अपने प्रोडक्ट को लोगों तक पहुंचाने के लिए आप सोशल मीडिया का प्रयोग भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़े : Sanitary Pads Manufacturing Business कैसे शुरू करें?
7. Fertiliser And Farming Products Manufacturing Business
हर किसान खेती को बढ़ाने के लिए फर्टिलाइजर का उपयोग करता है अगर आप ग्रामीण लोगों को अच्छे से जानते हैं तथा आपके कई दोस्त ग्रामीण हैं तो आप यह बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं फर्टिलाइजर making का बिजनेस बहुत जल्दी growth करता है तथा इसकी क्वालिटी भी आपके ऊपर निर्भर करती है
आप खाद बनाकर बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं तथा इस बिजनेस को करने से आपका भी फायदा होगा एवं किसानों का भी फायदा होगा अगर आप की खाद की क्वालिटी अच्छी है तो आपसे बहुत सारे किसान खाद खरीदेंगे तथा आपका बिजनेस बहुत ही ज्यादा उन्नति करेगा यह बिजनेस स्टार्ट करने के लिए आपको बहुत ही कम लागत की जरूरत है तथा अगर आपने आसपास के सभी गांव cover कर लिए तो आपको इस बिजनेस से अच्छा खासा मुनाफा होगा
8. थर्मल प्रोडक्ट बनाने का बिजनेस (Thermal Products Manufacturing Business)
आजकल हर रोज शादी पार्टी या कोई ना कोई फंक्शन होता रहता है इन फंक्शंस में इस्तेमाल किए जाने वाले थर्मल प्रोडक्ट्स जैसे कि थर्मल ग्लास , थर्मल कप , थर्मल प्लेट को बना कर भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं इस बिजनेस को थर्मल प्रोडक्शन बिजनेस कहा जाता है आप इसमें थर्मल प्रोडक्ट्स बनाकर पैसे कमा सकते हैं
यह Manufacturing Business स्टार्ट करने के लिए आपको थर्मल प्रोडक्ट मेकिंग मशीन की आवश्यकता पड़ेगी मशीन की लागत 4 lakh से 5 lakh के बीच में है मशीन लगाकर आप इस मशीन के जरिए किसी भी प्रकार के थर्मल प्रोडक्ट्स जैसे की प्लेट कप ग्लास इत्यादि बना सकते हैं क्योंकि इन सब प्रोडक्ट में अच्छा खासा मार्जिन होता है
9. नमकीन बनाने का बिजनेस (Namkeen Manufacturing Business)
नमकीन बनाने का उद्योग कई सालों से हमारे राष्ट्र का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है। यह एक सदाबहार (Evergreen) व्यवसाय है जिसकी मांग बाज़ार में लगभग पूरे साल रहती है। भारतीयों के लिए नमकीन एक आम स्नैक (Snack) है जो आमतौर पर सभी उम्र के लोगों को पसंद आती है। कई लोगों को कम मसाले वाली नमकीन पसंद होती है तो कइयों को अधिक मसाले वाली। अलग-अलग दालों से बनी नमकीन भी लोगों के बीच बहुत बिकती है।
यदि आप कोई नया व्यापार करने का सोच रहे हैं तो नमकीन का उत्पादन करना आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। चूंकि इस व्यवसाय को कम लागत पर शुरू किया जा सकता है और बाज़ार बड़ा होने के कारण बिक्री होने की संभावना भी अधिक है इसलिए अगर आपको लगता है कि आपके हाथों में इसे बनाने का हुनर है और आप स्वादिष्ट नमकीन बना सकते हैं तो आपका इस व्यवसाय में हार्दिक स्वागत है।
यह एक खाद्य पदार्थ है इसलिए सरकारी परमिशन लेने के बाद आप इसे बाज़ार में बेच सकते हैं। दाम कम होने के कारण बाजार में लोकल नमकीनों का कब्ज़ा भी अधिक है। इस मैन्युफैक्चरिंग उद्योग को शुरू करने के लिए आपको मशीन और कच्चे माल, जैसे- मैदा, बेसन, दाल, नमक, रंग, मसाले इत्यादि की जरूरत होगी।
इसके साथ ही नमकीन बनाने की कला से भी आपका अच्छा खासा परिचय होना चाहिए। अपने प्रोडक्ट को बनाकर उसकी पैकिंग कर के आप बाजार में इसे बेच सकते हैं। काम बढ़ने के बाद आप अपनी बड़ी फैक्ट्री खोल कर, और भी अधिक लोगों की सहायता से बड़े स्तर पर नमकीन का उत्पादन कर सकते हैं।
यह भी पढ़े : नमकीन मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस कैसे शुरू करें?
10. सरसों तेल बनाने का बिजनेस (Mustard Oil Manufacturing Business in Hindi)
अगर आपको किसी ऐसे बिजनेस की तलाश है जो कि एक से डेढ़ लाख रुपए के बीच में हो आस-पास में कोई कंपटीशन भी ना हो तो आप यह बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं मस्टर्ड ऑयल बनाने का बिजनेस स्टार्ट करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं मस्टर्ड ऑयल बिजनेस बहुत ही कम लोग करते हैं तथा इसमें फायदा बहुत ज्यादा होता है
यह बिजनेस को करने के लिए आपको मस्टर्ड ऑयल मेकिंग मशीन लानी पड़ेगी यह मशीन की लागत 2 से ₹3 लाख तक है यह मशीन लाकर आप एक तरफ से मास्टर डालकर दूसरी तरफ से मस्टर्ड ऑयल निकाल सकते हैं यह बिजनेस बहुत कम लोग करते हैं लेकिन इस बिजनेस में फायदा बहुत ज्यादा है
अगर आप अपने शहर को पूरी तरह से cover कर लेंगे तो आप हर महीने 30,000 से ₹40,000 तक कमा सकते हैं अगर आप ने बहुत बड़ा area cover कर रखा है तो आप इस Manufacturing Business से लाखों रुपए कमा सकते हैं आप इस मशीन के द्वारा शुरुआत में एक मशीन उसके बाद दो मशीन ऐसे कर करके अपनी खुद की मस्टर्ड ऑयल फैक्ट्री भी खोल सकते हैं
यह भी पढ़े : Mustard Oil Mill Manufacturing Business कैसे शुरू करें
11. Shampoo And detergent Manufacturing Business
प्रत्येक व्यक्ति अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में shampoo और डिटर्जेंट का प्रयोग तो जरूर करता है आप शैम्पू एंड डिटर्जेंट मेकिंग मशीन लगवा के इसका बिजनेस कर सकते हैं शैम्पू एंड डिटर्जेंट मेकिंग बिजनेस करके अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते हैं यह बिजनेस आप बहुत कम लागत में स्टार्ट कर सकते हैं
इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको पहले शॉप तथा डिटर्जेंट बनाने की अच्छी खासी जानकारी होनी चाहिए अगर आप अपने शहर तथा अपने जिला को cover कर लेते हैं तो आप इस बिजनेस के द्वारा महीने में हजारों लाखों रुपए कमा सकते हैं
आप की साबुन की तथा डिटर्जेंट की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए तभी आपसे लोग डिटर्जेंट साबुन खरीदेंगे आप अपने बिजनेस का अलग-अलग रूप में एडवर्टाइजमेंट करवाकर अपने बिजनेस को growth दे सकते हैं यह एक unique बिजनेस है
यह भी पढ़े : डिटर्जेंट पाउडर बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?
12. एलईडी लाइटस बनाने का बिजनेस (Led Bulb Manufacturing Business ideas in Hindi)
आज के समय मे पुराने बिजली बल्ब और CFL का दौर जा चुका है ,इस समय लोग सस्ती ,टिकाऊ ,और छोटी लाइट ढूढ़ते हैं जो LED है।
LED में माइक्रो डायोड के द्वारा छोटे आकार में अधिक प्रकाश और अधिक उम्र दी जाती है जिससे एक समान प्रकाश मिलता रहता है।LED का निर्माण भी एक अच्छा व्यापार दे सकता है आपको ,इसके लिए अच्छे प्रशिक्षण और कच्चे माल की आवश्यकता होगी जो आप बड़े इलेक्ट्रॉनिक बाजारों से भी खरीद सकते हैं और मशीनों और कर्मचारियों की मदद से अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं।बाजार में 1 LED का मूल्य लगभग 100+ है बाकी आप समझ सकते हैं।
यह भी पढ़े : LED Bulb मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस कैसे शुरू करें?
13. पेपर बैग बनाने का बिजनेस (Paper Bag Manufacturing Business in Hindi)
आज जहां पर हर जगह प्लास्टिक बैग का बिरोध हो रहा है और कई राज्य सरकारों के द्वारा प्लास्टिक बैग पर पूर्णता पावंदी भी लगा दी गई है, उस लिहाज से कागज के कैरी बैग की मांग काफी बढ़ गई है और कैरी बैग के बिना कोई भी समान ले जाना नामुमकिन है
अर्थात कागज के कैरी बैग के मैन्युफैक्चरिंग का आइडिया बहुत अच्छा है जहां आप व्यापार के साथ-साथ समाज की भलाई का कार्य भी कर रहे हैं ,इसके लिए सरकार भी सहयोग कर रही है जिससे जल्द ही भारत को प्लास्टिक मुक्त बनाया जा सके।
इसके लिए आपको मशीनें ,गोंद ,डाई ,प्रेस और कागज की आवश्यकता होगी ,जिसके बाद आप आसानी से कुछ प्रशिक्षण के बाद कैरी बैग बना सकते हैं और बड़े-बड़े मार्केट ,शॉपिंग मॉल ,सब्जी बाजारों में थोक में सप्लाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़े : पेपर बैग मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस कैसे शुरू करें?
14. नोटबुक बनाने का बिजनेस (Notebook/Copy Manufacturing Business)
पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया, ये बात बिल्कुल सही है। शिक्षा को लेकर समाज में जो बदलाव आया है, वह सराहनीय है। आज के समय में केवल शहरों के ही नहीं, बल्कि गांवों के बच्चे भी अच्छी शिक्षा ले रहे हैं। समाज ने शिक्षा को बच्चों का जन्मसिद्ध अधिकार के रूप में अपनाना शुरू कर दिया है। शिक्षा बच्चों का अधिकार है और उन्हें शिक्षा से वंचित रखना सबसे बड़ा अपराध।
शिक्षा के प्रति इतनी तेज गति से जागरूकता बढ़ने का सबसे बड़ा प्रभाव स्टेशनरी के व्यवसाय पर पड़ा है। नोटबुक की खपत भी बहुत बढ़ गई है और आगे भी यह कम नहीं होने वाली है। इस समय में यदि कॉपी के उत्पादन से जुड़ जाया जाए तो काफी बढ़िया मुनाफा कमाया जा सकता है। इस उद्योग को शुरू करने से पहले आपको इसकी अच्छी जानकारी और अनुभव होनी चाहिए ताकि आगे चलकर कोई समस्या ना आए।
इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको कुछ मशीनें जैसे एस स्क्वायर मशीन, पिन अप मशीन, कटिंग मशीन इत्यादि की आवश्यकता होगी। कच्चे माल के रूप में आपको कॉपी के पन्नों और उसके ऊपरी कवर को बनाने वाले कागजों की जरूरत पड़ेगी। नोटबुक के तैयार होने के बाद आप उस पर अपनी कंपनी का लोगो लगाकर आसानी से बाज़ार में बेच सकते हैं। इस उद्योग की मांग कम नहीं होने वाली है इसलिए आप इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़े : नोटबुक कॉपी मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस कैसे शुरू करें?
15. पापड़ बनाने का बिजनेस (Papad Manufacturing Business in Hindi)
पापड़ बनाने का उद्योग- पापड़ बनाने का काम महिलाओं के लिए अक्सर सुझाया जाता है। महिलाओं के लिए इस उद्योग को सर्वोत्तम इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि इस व्यवसाय को बेहद ही कम निवेश के साथ घर से ही शुरू किया जा सकता है। जो भी महिलाएं घर से ही अपना व्यवसाय शुरू करना चाहती हैं, वे पापड़ बनाने का कार्य कर सकती है।
यह छोटा- सा दिखने वाला व्यवसाय भी आपकी अच्छी खासी आमदनी करा सकता है। बहुत ही छोटे स्तर पर शुरू किया गया लिज्जत पापड़ का उद्योग आज पूरे भारत में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है और पापड़ के सबसे प्रसिद्ध ब्रांड्स की सूची में दाखिल हो चुका है।
पापड़ हमारे भारतीय थाली का एक ऐसा हिस्सा है जिसके बिना भोजन मानो अधूरा ही रह जाता है। एक पाचक खाद्य पदार्थ होने के कारण बाज़ार में इसकी मांग भी बहुत अधिक है। अलग-अलग प्रकार की दालों से बनने के कारण इसके कच्चे माल की उपलब्धता किसी भी क्षेत्र में आसानी से हो जाती है।
यह भी पढ़े : घर बैठे पापड़ मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस कैसे शुरू करें?
16. अगरबत्ती बनाने का बिजनेस (Agarbatti Manufacturing Business ideas in Hindi)
अगरबत्ती बनाने का उद्योग – अगरबत्ती की खुशबू से महकेगा आपका कारोबार। भारतवर्ष की संस्कृति में ईश्वरीय आस्था का अपना ही स्थान है। अनेको धर्मों की इस पवित्र भूमि पर कदम कदम पर आपको विभिन्न धर्मों के पूजा स्थल देखने को मिल ही जाएंगे।
इसके साथ ही लोगों की सुबह की शुरुआत अगरबत्ती जलाकर ही होती है और शाम की प्रार्थना का विराम भी इन्हीं अगरबत्ती से होता है।इससे आप स्वयं अनुमान लगा सकते हैं कि इस बिज़नेस में कमाई और कामयाबी का कितना बेहतर स्कोप है।इसीलिए अगर आप अगरबत्ती का मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाते हैं तो यह एक सफल कारोबार साबित हो सकता है।
अगरबत्ती बनाने के राॅ मटेरियल (Raw Material) भारत के लगभग सभी राज्यों में आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं इसलिए यातायात (Transportation) में अधिक खर्चा नहीं लगता है और ना ही इसके लिए किसी बड़े सेटअप की ज़रूरत होती है। आप एक छोटे से कमरे से भी इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं।
भारतीय बाजार में अगरबत्तियों की मांग कम नहीं होने वाली है तो यदि आपकी अगरबत्ती की क्वालिटी बढ़िया होगी तो आपको इसकी बिक्री के लिए अधिक चिंतित होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह एक ऐसी चीज़ है जिसके लिए किसी बड़ी कंपनी के टैग की विशेष आवश्यकता नहीं है।
कच्चे माल को इकट्ठा करके कुछ लेबरों के साथ मिलकर आप इस उद्योग को बहुत ही कम निवेश के साथ आसानी से शुरू कर सकते हैं। बाजार में अपने काम की पहचान बनाने के लिए शुरुआत में आप इन्हें सस्ते दामों पर बेचें।
यह भी पढ़े : अगरबत्ती मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस कैसे शुरू करें?
17. फर्नीचर बनाने का बिजनेस (Furniture Manufacturing Business in Hindi)
लकड़ी के फर्नीचर घर की खूबसूरती तो बढ़ाते ही हैं, साथ ही हमारी जीवन शैली में एक महत्वपूर्ण स्थान भी रखते हैं। बिना लकड़ी के फर्नीचर के घर कुछ खाली- खाली सा जरूर लगता है। लगभग सभी व्यक्तियों को अपने घर को व्यवस्थित करने के लिए फर्नीचर की जरूरत पड़ती ही है, जैसे- कुर्सी, टेबल, अलमीरा इत्यादि।
हालांकि प्लास्टिक के सामानों के बाजार पकड़ने के कारण कुछ समय के लिए लोगों का ध्यान लकड़ी के सामानों से जरूर हट गया था लेकिन अब जैसे-जैसे प्लास्टिक के दुष्प्रभावों से लोगों का सामना हो रहा है, उससे लोगों का मन इससे हटता हुआ दिखाई पड़ रहा है। आज सभी प्राकृतिक चीजों की ओर अधिक आकर्षित हो रहे हैं और यही कारण है कि लकड़ी के फर्नीचर का भविष्य चमकता हुआ नजर आ रहा है।
यदि आपको बढ़ई का काम आता है तो आप यह कार्य भी शुरू कर सकते हैं या अगर इस कार्य का ज्ञान नहीं है तो भी आप कुछ ऐसे लोगों को जिन्हें ये कार्य आता है, उनके साथ मिलकर अपना फर्नीचर का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको निवेश करने की जरूरत पड़ेगी। यह कार्य मशीन से या हाथ वाले औजारों का प्रयोग करके किया जा सकता है। इस बिजनेस में आपको कुछ मजदूरों की जरूरत भी पड़ सकती है।
यह भी पढ़े : फर्नीचर मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस कैसे शुरू करें?
18. आर्टिफिशियल हैंडमेड गहने बनाने का बिजनेस (Artificial Handmade Jewellery Manufacturing Business)
आजकल सोने की ज्वेलरी पहनना जायद सुरक्षित नही माना जाता है क्योंकि महिलाओ से महंगी ज्वेलरी के कारण ज्यादा चोरी और लूट के केस अक्सर आते रहते हैं और आज के समय में महिलाएं बिना ज्वेलरी के भी रहना पसन्द नही अर्थात इसके बिकल्प के रूप में आर्टिफिशियल हैंडमेड ज्वेलरी का चलन है अर्थात सस्ती धातुओ की ज्वेलरी का जो देखने मे सोने की ज्वेलरी की तरह बेहद खूबसूरत लगती है।
जो अलग-अलग सस्ती धातुओं के द्वारा बनाई जाती है,इसके लिए कच्चे माल में धातुएं और कई प्रकार की ज्वेलरी की डाई ,साँचे आदि की आवश्यकता होती है,नकली ज्वेलरी की मांग मार्केट में बहुत अधिक है जिससे प्रॉफिट होना ही है ,आप अच्छी डिजाइन के साथ मार्केट में अच्छी पहचान बना सकते हैं और मांग भी बढ़ा सकते हैं।
यह भी पढ़े : घर से आर्टिफिशियल ज्वेलरी मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस कैसे शुरू करें?
19. खिलौने बनाने का बिजनेस (Toys Manufacturing Business ideas in Hindi)
बच्चे अक्सर खिलौनों की जिद करते रहते हैं ,हर बच्चे के लिए खिलौने के मायने बहुत अधिक होते हैं जिससे खिलौने का व्यापार आसानी से किया जा सकता है जिसे किसी भी मार्केट में आसानी से बेंचा जा सकता है लेकिन इसके लिए बड़ी मशीनों और नए खिलौनों के आईडिया की जरूरत होती है
जिससे आपकी कमाई और आपका व्यापार खूब तरक्की कर सकता है ,आप मजबूत और नए आईडिया के इलेक्ट्रॉनिक अथवा यांत्रिक खिलौने बना सकते हैं जो बच्चो को आसानी से आकर्षित कर सके।
खिलौनों की मैन्यूफैक्चरिंग के लिए कच्चे माल के रूप में प्लास्टिक द्रव, मशीने, डाई, रंग और खिलौनों के डिजाइनर की आवश्यकता होती है,जिसके बाद आप डायरेक्ट या इनडाइरेक्ट खिलौनो को बाजार में बेंच सकते हैं।
20. ब्रेड बनाने का बिजनेस (Bread Manufacturing Business in Hindi)
हमारे दैनिक जीवन में ब्रेड कोई नया नाम नहीं है। इस खाद्य पदार्थ की उपयोगिता हम सभी बेहतर समझते हैं। सुबह के नाश्ते में देर हो जाए तो ब्रेड जैम खाकर ही ऑफिस की ओर निकल जाओ, कितनों के साथ ऐसा हुआ है। सुबह की सैंडविच से लेकर शाम के मजेदार ब्रेड पकौड़े तक, ब्रेड का उपयोग अधिकांश भारतीय रसोई में किया ही जाता है।
बेकरी प्रोडक्ट्स की रेस में ब्रेड सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला नाम है। आपको अलग- अलग तरीके के ब्रेड देखने को मिलेंगे, जैसे- वाइट ब्रेड, ब्राउन ब्रेड, मक्खन ब्रेड, सैंडविच ब्रेड, फ्रूट ब्रेड इत्यादि। ब्रेड की बिक्री लगभग पूरे साल ही होती है।
अगर आप भी Manufacturing Business ideas in Hindi करना चाहते हैं तो आपको जानकर खुशी होगी कि ब्रेड बनाने का बिजनेस को शुरू करने के लिए बहुत ही कम निवेश की आवश्यकता पड़ती है। यदि आप कार्य को जल्दी करना चाहते हैं तो कुछ मशीन, जैसे- अवन माइक्रोवेव व ब्रेड मोल्ड को भी खरीद सकते हैं।
सबसे अच्छी बात यह है कि अगर आपके ब्रेड की क्वालिटी अच्छी होगी तो आपका बाजार बड़ा होने में कोई समस्या नहीं आएगी क्योंकि ज़्यादातर शहरों में लोकल कंपनियों की बिक्री ही अधिक होती है।
21. बिंदी बनाने का बिजनेस (Bindi manufacturing business ideas in Hindi)
बिंदी निर्माण महिलाओं के सौंदर्य प्रसाधन से सम्बंधित उत्पाद है जिसकी मांग वर्ष भर समान रूप से बनी रहती है और यदि आप अच्छी और डिजाइनर बिंदी बना सकते हैं तो आपका बिजनेस बेशक अच्छा चलेगा,चूंकि ये थोड़ा महीन काम है इसके लिए आप लेबर भी लगा सकते हैं।
जहां आपको कच्चे माल के रूप में शीट और रंग-बिरंगे सितारे ,नग ,फेविकोल ,आदि की आवश्यकता होती है और शीट को काटने के लिए आपको डाई ,मशीनों की आवश्यकता पड़ेगी जिससे आप बिंदी के आधार को डिजाइन और आकार दे पाएं जिसके बाद बिंदी के ऊपर डिजाइन अनुसार चमकीला और सितारे लगाकर पैकिंग कर बेंचे जा सकते हैं।
22. फैब्रिक मटेरियल बनाने का बिजनेस (Fabrics Material Manufacturing Business in Hindi)
आजकल बहुत सारी चीजें फैब्रिक की बनी होती है कुर्सियां टेबल इत्यादि यह फैब्रिक्स बहुत ज्यादा मजबूत होते हैं यह फैब्रिक आप भी बना सकते हैं यह बिजनेस स्टार्ट करने के लिए आपको फैब्रिक मॉडलिंग मशीन की आवश्यकता पड़ेगी जो कि 3 लाख से 5 लाख के बीच में उपलब्ध होती है
यह बिजनेस स्टार्ट करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं तथा इनके बनाने की कॉस्ट बहुत कम आती है अगर आप कोई भी कुर्सी लेने जाएंगे तो वह आपको 400 से ₹600के बीच में मिलेगी लेकिन उसकी बनाने की कीमत मात्र 150 से ₹200 तक जाती है
23. चप्पल बनाने का बिजनेस (Slipper Making Business in Hindi)
बदलते समय के साथ इंसान की प्राथमिक आवश्यकताओं में भी बदलाव हुआ है। एक समय ऐसा भी था जब खेत में काम करने वाले लोग अक्सर नंगे पांव ही घर से निकल जाते थे,लेकिन आज ऐसा समय आ चुका है जब इंसान घर में अलग चप्पल पहनता है और बाहर जाने के लिए भी भिन्न भिन्न प्रकार की चप्पल और सैंडल पहनना पसंद करता हैं।
आज के समय में हर घर में कई जोड़ी चप्पल मौजूद रहते हैं। चप्पलों की डिमांड पूरे साल भर मार्केट में बनी रहती है, ऐसे में यदि चप्पल बनाने के बिज़नेस की शुरुआत की जाए तो यह हमेशा चलने वाला व्यापार साबित हो सकता है और इससे अच्छी कमाई भी की जा सकती है। वर्तमान समय में चप्पल बनाने वाली कई मशीनें भी आ चुकी हैं जिनके माध्यम से तेजी से प्रोडक्ट्स बनाए जा सकते हैं और चप्पल बनाने का बिज़नेस शुरू किया जा सकता है।
यह भी पढ़े : चप्पल बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?
24. मास्क बनाने का बिजनेस (Face Mask Making Business in Hindi)
लगातार फैलते संक्रमण वाली बीमारियों को दौर में मास्क की उपयोगिता किसी से भी छिपी नहीं है। यही कारण है कि मार्केट में मास्क की डिमांड लगातार बनी हुई है। करोना महामारी के बाद से लगातार देश में बीमारियों का दौर बना हुआ है यही कारण है कि आने वाले कई सालों तक मांस की बिक्री तेजी से होती रहेगी और इसकी डिमांड मार्केट में बनी रहेगी।
इसके अतिरिक्त भी मास्क का उपयोग प्रदूषण से बचाव के लिए भी लोग करते हैं। ऐसे में मास्क बनाने का बिजनेस एक ऐसा व्यापार है जो कम निवेश में आसानी से शुरू किया जा सकता है और इसके माध्यम से अच्छा खासा मुनाफा कमाया जा सकता है।
यह भी पढ़े : फेस मास्क बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?
25. हैण्ड सैनिटाइजर बनाने का बिजनेस (Hand Sanitizer Making Business in Hindi)
कोरोना महामारी के प्रकोप के बाद लोग संक्रमण से फैलने वाली बीमारियों के प्रति काफी जागरूक हो चुके हैं और लोगों के जीवन शैली में भी काफी कुछ बदल चुका है। वर्तमान समय में लोग स्वच्छता का महत्व समझने लगे हैं और साफ सफाई पर अधिक ध्यान देने लगे हैं।
इस दौरान लोगों ने हैंड सैनिटाइजर का काफी उपयोग किया और इसकी डिमांड में काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई। वर्तमान समय में संक्रमण से फैलने वाली बीमारियां जीवन का हिस्सा बन चुकी है और यही कारण है कि हैण्ड सैनिटाइजर जैसे उत्पाद भी मानव जीवन का हिस्सा बन चुके हैं। ऐसे में यदि हैंड सैनिटाइजर बनाने का बिजनेस शुरू किया जाए तो यह काफी अच्छी तरीके से स्थापित हो सकता है यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसकी डिमांड आने वाले समय में बढ़ती जाएगी।
26. नूडल्स बनाने का बिजनेस (Noodles Making Business in Hindi)
आज के दौर में लोगों की दिनचर्या काफी व्यस्त हो चुकी है। कई सारे लोग ऐसे भी हैं जो अपने घरों से बाहर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं या फिर नौकरी कर रहे हैं ऐसे में खाना बनाने का समय निकाल पाना मुश्किल हो जाता है और इंसान ऐसे प्रॉड्क्स को उपयोग में लाने का प्रयास करता है जो बनाने में आसान हो और समय भी कम खर्च हो।
यही कारण है कि नूडल्स लोगों की पसंद बनता जा रहा है। मार्केट में आए दिन नए- नए कंपनी के नूडल्स आते जा रहे हैं। नूडल्स बनाने का बिजनेस कम निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं और इस प्रोडक्ट की डिमांड भी लगातार मार्केट में बनी रहेगी।
यह भी पढ़े : नूडल्स बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?
27. दोना पत्तल बनाने का बिजनेस
सरकार द्वारा जब से प्लास्टिक आइटम्स के उपयोग में रोक लगाई गई है तब से दोना पत्तल की डिमांड वापस से शुरू हो गई है। लोग लगातार अपने जीवन की छोटी छोटी खुशियों को सेलिब्रेट करते हैं,घरों में होने वाली पार्टीज,स्ट्रीट फूड स्टॉल एवं कैंटीन में लगातार दोना पत्तल का इस्तमाल किया जाता है और इसकी मांग पहले से अधिक हो चुकी है। छोटा बिजनेस शुरू इच्छुक लोग दोना पत्तल बनाने का व्यापार कर सकते हैं।
यह भी पढ़े : दोना पत्तल बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?
हमारे भारत में कई ऐसे लोग है जो खुद का मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस शुरू कर के काफी अच्छा पैसा कमा रहे हैं। और कई ऐसे लोग है जो मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस के बारे में जानने में रुचि रखते हैं और पता करना चाहते हैं कि आखिर ‘मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस कैसे शुरू करें’ (Manufacturing Business Ideas in Hindi) और यही कारण है की हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने इस बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी आसान भाषा में देने की कोशिश की है। तो ये हैं कुछ अन्य सबसे फायदेमंद मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडियाज हिंदी में।
- बैग बनाने का बिजनेस
- आइसक्रीम के कोन बनाने का बिजनेस
- आइसक्रीम बनाने का बिजनेस करें
- रुई बत्ती बनाने का बिजनेस
- बिजली के तार बनाने का बिजनेस
- स्टेपल पिन बनाने का बिजनेस
- प्लाईवुड बनाने का बिजनेस
- बर्फ बनाने का बिजनेस शुरू करें
- थर्मल प्रोडक्ट बनाने का बिजनेस करें
- घर के दरवाजे बनाने का बिजनेस
- पेन बनाने का बिजनेस करें
- माचिस बनाने का बिजनेस
- पेंसिल बनाने का बिजनेस
- होममेड राखी बनाने का बिजनेस
- सियाही बनाने का बिजनेस
- टिशू पेपर बनाने का बिजनेस
- जींस पेंट बनाने का बिजनेस
- साबुन बनाने का बिजनेस करें
- तिल का तेल बनाने का बिजनेस
- गत्ते के डिब्बे बनाने का बिजनेस
- तकिये बनाने का बिजनेस
- हैंडमेड वस्तुओं का बिजनेस
- रजाई कम्बल बनाने का बिजनेस
- पोहा बनाने का बिजनेस
- केक बनाने का बिजनेस
- लोहे के दरवाजे बनाने का बिजनेस
- स्कूल ड्रेस बनाने का बिजनेस
- आलू चिप्स बनाने का बिजनेस
- टॉयलेट क्लीनर बनाने का बिजनेस
- एयर फ्रेशनर बनाने का बिजनेस
- फिनाइल बनाने का बिजनेस
- कुरकुरे बनाने का बिजनेस
- चॉक बनाने का बिजनेस
- मार्कर बनाने का बिजनेस
- आयोडीन नमक बनाने का व्यवसाय
- जानवरो का चारा बनाने का बिजनेस
- दाल मिल का बिजनेस
- गन्ने से चीनी बनाने की मिल का बिजनेस
- बच्चो के डायपर बनाने का बिजनेस
- बटन बनाने का बिजनेस
- दूध-डेयरी प्रोडक्ट्स बनाने का बिजनेस
- मूंगफली का तेल बनाने का बिजनेस
- इत्र बनाने का बिजनेस
- कपड़े धोने का साबुन बनाने का बिजनेस
- बर्तन धोने का साबुन बनाने का बिजनेस
- प्लास्टिक का सामान बनाने का बिजनेस
- रेनकोट और छाता बनाने का बिजनेस
- रबर बैंड बनाने का बिजनेस
- पनीर और घी बनाने का बिजनेस
- बैटरी का पानी बनाने का बिजनेस
- होममेड चॉकलेट बनाने का बिजनेस
- बालों का तेल बनाने का बिजनेस
- लिफाफे बनाने का बिजनेस
- जैम और जेली बनाने का बिजनेस
- साइनेज बोर्ड बनाने का बिजनेस
- मोबाइल के कवर बनाने का बिजनेस
- कील बनाने का बिजनेस
- ब्लीचिंग पाउडर बनाने का बिजनेस
- पॉपकॉर्न बनाने का बिजनेस
- गुड़ (Jaggery) बनाने का बिजनेस
- चटाई बनाने का बिजनेस
- मिट्टी के कुल्हड़ बनाने का बिजनेस
- धागे की रील बनाने का बिजनेस
- अचार बनाने का व्यापार
- पशु आहार बनाने का बिजनेस
- रूमाल बनाने का बिजनेस
- लेडीज पर्स बनाने का बिजनेस
- टिश्यू पेपर बनाने का बिजनेस
- सिल्वर पेपर रोल बनाने का बिजनेस
- चारपाई बनाने का बिजनेस
- स्पोर्ट्स प्रोडक्ट बनाने का बिजनेस
- जूते बनाने का बिजनेस
- गुलाब जल बनाने का बिजनेस
- चाय के कप बनाने का बिजनेस
- टूथ पेस्ट बनाने का बिजनेस
FAQ – मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस से जुड़े लोगों द्वारा पूछे जाने वाले सवाल
Q.1 मैन्युफैक्चरिंग में कौन कौन से काम आते हैं?
Ans: मैन्युफैक्चरिंग में ऐसे बहुत सारे काम आते है जिसका निर्माण कर के एक नई बस्तु कम से कम लागत में बनाई जाती है जैसे मोमबत्ती बनाना, नमकीन बनाना, साबुन बनाना, अगरबत्ती बनाना इत्यादि।
Q.2 मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए कितनी लागत लग सकती है?
Ans: मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस शुरू करने में लागत की बात करे तो इनमे अन्य बिज़नेस से थोड़ी ज्यादा लागत लगानी पड़ती है कम से कम 2 लाख से 10 लाख तक की लागत लगेगी
Q.3 मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस से कितनी कमाई हो सकती है?
Ans: यदि आप मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस से कमाई की बात करें तो यह बिजनेस के ऊपर निर्भर करता है की आप कौन सा बिजनेस करने वाले हो और कितने बड़े पैमाने में करोगे फिर भी आप शुरुआती समय में भी 30 हज़ार से लेकर 1 लाख रुपए तक कमा सकेंगे
Q.4 मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस कौन शुरू कर सकता है?
Ans: यह बिजनेस कोई भी व्यक्ति शुरू कर सकता है अगर आपके अंदर अच्छी रणनीतियाँ और मेहनत करने की काबिलियत है तो आप मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस शुरू कर सकते है
Q.5 मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस के लिए कौन कौन से लाइसेंस लेनी होती है?
Ans: मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस मैन्युफैक्चरिंग विभाग से जाकर लेना होगा लाइसेंस प्राप्त करने के बाद आप आसानी से मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस शुरू कर सकते है
निष्कर्ष:
दोस्तों यह था हमारा आज का पोस्ट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस कैसे शुरू करें? (Manufacturing Business Ideas In Hindi) इस आर्टिकल में हमने आपको वो सभी मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस के बारे में बताया जिसे आप शुरू कर सकते है जो आपके लिए बहुत ज्यादा सहायक रहेंगीं।
हमने उन सभी बेहतरीन बिजनेस के नाम बताएं जो आप सभी के लिए उपयुक्त हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि हमारा यह पोस्ट आपके लिए जरूर हेल्पफुल रहा होगा। यदि आपको सारी जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे ऐसे लोगो के साथ भी शेयर करें जो अपना खुद का मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस करना चाहते हैं।
अन्य लेख पढ़े :
- बारह महीने कमाई वाला बिजनेस आइडियाज
- महिलाओं के लिए घर बैठे बिजनेस आइडियाज
- घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें?
Fabrication factory company sed banwane ke liye Sampark Karen
सर मुझे शम्पु का काम करना चहता हूं इसका पुरा विवरण बताए
10,000 में सुरू करने वाला बिज़नस idea बताइए कैसे कर सकते है
Aapne Bahut Hi Badhiya Tarike Se Saare Details Bataye Hai Aur Aapke Blog Me Kayi Aur Bhi Useful Jankari Di Hui Hai.
Thanks a lot for providing this knowledgeable article.I just want to know typical manufacturing business ideas for many days.
Keep sharing these types of article for us.
Nice post, I got some new ideas.
Nice information sir g manufacturing ideas aapki sahi informative hai
hiii sir.sir mai logistics business district level pr krna chahta hu pr mujhe iski koi jankari nhi h.mujhe koi logistics ki franchise mil skti h jo mujhe setup me support kre.plzzz aap mujhe apna contact no.mail kr skte h kyaaa.i want to talk to u personal.plz.its my request.
Thankyou sir please contact us on our fb page
hiii sir.sir mai logistics business district level pr krna chahta hu pr mujhe iski koi jankari nhi h.mujhe koi logistics ki franchise mil skti h jo mujhe setup me support kre.
nice information manufacturing business Mujhe Bhi start Karni hai
Many thanks! 🙂
सर मैंने हाईवे पर एक माल टाईप ५००० वर्ग फीट का शाप बनाया है में वहाँ क्या बिज़नेस कर सकता हु। ५० लाख से १ करोड़ तक लागत मे
आपकी जानकारी बहुत ही लाभकारी है धन्यवाद
electrical wire manufacturing business par es k liy key karnaa paregaa plz bataiya or ketnaa lagaa
thanks for the information
bahut hi badhya jankari di hai aapne
बहुत ही अच्छा लगा आपका आर्टिकल पड़कर
Shampoo and ditrgent kr business ko chalu karna Pura plan batahe
Selling prduct to doctor’s shop keeper
Fabrication own kaam shuru karna chaha raha Hoon koi achcha idea batiye Jo my kamyab ho jao
Respected sir/Madam,
Mai Jabalpur (M.P) me raheta hu ,Mera business plan thoda SA alag jarrur hai but agar ye chal Gaya to profit jarrur hai, mera business All spears parts ka jaisey ki vehicles, Home appliance, etc jo hummey Roz ya fir 15 days ya fir Monthly use hotey hai,jiskey liye mujhey paisey to bahut lagengey or area bhi bada chahiye but Mene jo socha hai wo bahut jald hi success hoga ,Lekin mujhey sahi jaankari jaisey, Tin no, Licence, R.c no, CIN no,etc ki jaankari kaha se or Bank k loan k liye kya kya documents or new ideas kaha se mil saktey hai , mujhey
jo business start karna hai Usmey investment to bahut hai but mujhey jaankari sahi Milti hai to Mai jald se jald apna ye business start karna chahata hu..sorry agar koi baat likhney me mistake ho gayi ho to…plz help me…
Medicine manufacturing is the best idea give me a full review about to make medicine
bahot hi achchi post thi aapki…
क्या गाँव में हवाई चप्पल फैंसी चप्पल जूते का बिजनेस कर सकते हैं
yes bilkul kar sakte hai
Electrical Wire Manufacturing Business I m interested this business
behatrin business ideas…mujhe candle business idea kaafi creative laga.. baaki ideas bhi achhe hai..
Shirt ka bussniss karna hai
Bhai koi aisi business batao jise sure krne me km paise lge
Superb article
Acha laga article padh ke. Isme bahut aisi jankari thi jo mujhe pahli bar pata chali. Dhanyavad
Electric wire manufacturering business ki lagat jya higi or isme income kitna higa
automatic Electric Cable Making Machine ka price 5 se 6 lakh tak hota hai or inse profit aap mahine ke 50 hazaar se lekar 70 hazaar ke beech me aasani se kama sakte hai thankyou
yah sari Manufacturing Business Ideas kamal ki hai
Good information shared by editor of article (its primary information).
If anybody is going start detergent,shampoo,soap making business then contact us we will help him/ her.
थर्मोकोल का बिजनस करना चाहते हैं ।पुरा विवरण दे सकते हैं ।
Electrical Wire Manufacturing Business I m interested this business
Nice
Electric wire manufacturing business
Electrical wire manufacturing business ke bare mein details se bataaye
Medicine manufacturing best business for me I m interested in this business
good sir g