घर बैठे काम चाहिए? टॉप 10+ घर पर काम देने वाली कंपनी

अगर आप घर पर काम देने वाली कंपनी ढूंढ रहे है तो आपको इस लेख में एक या दो नही बल्कि टॉप 10+ ऐसे घर बैठे काम देने वाली कंपनी के नाम मिलेंगे। जिनकी मदद से आप आसानी से घर बैठे जॉब्स ढूंढ सकते है या फिर उन्हीं कंपनियों के लिए काम करके हजारों रुपए कमा सकते है।

दोस्तो हर कोई नौकरी करके पैसे कमाना चाहता है लेकिन आज के समय में नौकरी मिलना इतना भी आसान नहीं है। साथ ही कुछ महिलाए ऐसी होती है जिन्हे घर से बाहर नौकरी करने का मोका ही नहीं मिलता। इसके अलावा बहुत से स्टूडेंट होते है जो फुल टाइम जॉब नहीं कर सकते है।

यह लेख ऐसे ही लोगो के लिए है, क्योंकि इस लेख में हम ऐसी कंपनी के बारे में आपको विस्तार में बताएंगे जो आपको घर बैठे काम देती है (Ghar par Kaam Dene wali company) जिसके लिए आपको कही भी बाहर जाने की जरूरत नही है। चाहे एक महिला हो या पुरुष कोई भी इन कंपनियों द्वारा नौकरी प्राप्त कर सकता है।

Table of Contents

घर पर काम देने वाली कंपनी लिस्ट

क्रम सं.कंपनी नामऑफिशियल वेबसाइट
1.FiverrFiverr.com
2.AmazonAmazon.in
3.FlipkartFlipkart.com
4.MeeshoMeesho.com
5.ZomatoZomato.com
6.SwiggySwiggy.com
7.GoogleGoogle.co.in
8.YoutubeYoutube.com
9.WorkindiaWorkindia.in
10.VedantuVedantu.com
Ghar par Kaam Dene Wali company

1. Fiverr घर पर काम देने वाली कंपनी

Fiverr एक ऐसी घर पर काम देने वाली कंपनी है। जो लाखो लोगो को घर बैठे फुल या पार्ट टाइम जॉब देती है। यहां पर आपको अपने talent और skills के आधार पर काम मिलता है। आप चाहे कम पढ़े लिखे हो या ज्यादा अगर आपके अंदर कोई भी एक skill है तो आप fiverr पर आसानी से जॉब ढूंढ सकते है।

 Fiverr पर जॉब कैसे मिलेगा?

अगर आपको fiverr पर घर बैठे जॉब चाहिए तो, आपको fiverr.com पर अपना अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद आप जिस भी काम में expert है उसके बारे में Gig बनाकर अपलोड करना होगा। Gig एक पोस्ट की तरह होता है जिसमे, आप लोगो को जो सर्विस provide करते है इसके बारे में लिखा होता है।

मान लीजिए आप data entry करना जानते है और इसी तरह का काम आपको चाहिए तो आपको ऐसा ही एक पोस्ट बनाकर अपलोड करना होगा। अब जब भी किसी के पास आपके लिए कोई काम होगा तो वह आपके द्वारा पोस्ट किए गए gig से आपसे कॉन्टैक्ट कर सकता है। इस तरह आप घर बैठे काम कर सकते है।

Fiverr पर किसे काम मिल सकता है।

जैसा कि मैंने पहले भी बताया कि अगर आपके अंदर कोई भी skill है, आप किसी भी काम में माहिर है तो उससे जुड़ा काम आपको घर बैठे fiverr पर मिल सकता है। आप अगर नीचे बताए गए कामों में से कोई एक काम भी अच्छे से सीख लेते है तो आपको घर बैठे fiverr पर काम मिल जायेगा।

  • Video editing
  • Content writing
  • Data Entry
  • Web design
  • Logo Design
  • Photo Editing
  • Coding
  • Accounting

2. Amazon घर पर काम देने वाली कंपनी

अमेजन एक बहुत बड़ी ई कॉमर्स वेबसाइट है। अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते है तो आप जरूर amazon पर खरीदारी करते होंगे। अमेजन पर आपको हर तरह का प्रोडक्ट देखने को मिल जाता है। अमेजन पर न केवल आप शॉपिंग कर सकते है बल्कि घर बैठे रोजगार भी प्राप्त कर सकते है।

Amazon पर काम कैसे मिलेगा?

अमेजन से घर बैठे आप दो तरीके से काम कर सकते है। पहला है Affiliate Marketing और दूसरा Amazon seller बनके। दोनो ही कामों के लिए आपको घर से बाहर जाने की जरूरत नही आप घर में रह कर आसानी से काम कर सकते है।

Amazon Affiliate Marketing

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अमेजन एसोसिएट अकाउंट बनाना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने अकाउंट पर हर प्रोडक्ट का एक एफिलिएट लिंक मिलेगा।
  • आप इस लिंक को अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर कर सकते है।
  • जिसे वह प्रोडक्ट खरीदना होगा वह उस लिंक पर क्लिक करके अमेजन पर जायेगा।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद अगले 24 घंटे के अंदर वह जितने भी प्रोडक्ट अमेजन से खरीदेगा उन सबका कमीशन आपको मिलेगा।

Amazon Seller की नौकरी

  • अमेजन से जो कुछ भी आप खरीदते है वो अमेजन सेलर द्वारा बेची जाती है।
  • अगर आप कोई भी प्रोडक्ट ऑनलाइन बेचना चाहते है। तो आप अमेजन पर अपनी दुकान बना सकते है।
  • इसके लिए आपको अमेजन पर एक seller अकाउंट बनाना होगा।
  • आप जो भी प्रोडक्ट बेचना चाहते है उन्हे अपने अकाउंट पर रजिस्टर करना होगा।
  • अब कोई भी व्यक्ति जब उस प्रोडक्ट के बारे में अमेजन पर सर्च करेगा तो आपके द्वारा दिया गया प्रोडक्ट भी उन्हें दिखेगा।
  • इस तरह आप घर बैठे अपना कोई भी समान आसानी से बेच पाएंगे।

3. Flipkart घर पर काम देने वाली कंपनी

अमेजन की ही तरह फ्लिपकार्ट भी एक ई कॉमर्स कंपनी है जिसकी ऑफिशियल वेबसाइट flipkart.com हैं। जहां आप ऑनलाइन शॉपिंग करते है।

Flipkart भी आपको घर बैठे दो तरह से काम देता है। अमेजन की ही तरह आप फ्लिपकार्ट से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते है। जिस तरह अमेजन पर आप अपना एसोसिएट अकाउंट बना सकते है बिलकुल वैसे ही यहां भी बना सकते है।

इसके अलावा अगर आप आप flipkart seller बनना चाहते है आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्टर होके अपना सेलर अकाउंट बना सकते है। और घर में बैठ बिना कही बाहर जाए products बेच कर पैसे कमा सकते है।

4. Meesho घर पर काम देने वाली कंपनी

आपने मीशो के बारे में कभी न कभी जरूर सुना होगा या फिर हो सकता है कि आप यह खरीदारी भी करते होंगे। यहां पर हर समान आपको हॉल सेल प्राइस पर मिल जाता है। अगर आप बिना कही बाहर जाए घर में बैठ कर ही Meesho के साथ काम करना चाहते है।

तो आप मीशो पर reselling कर सकते है। यह काम बिलकुल आसान है। बस आपके ऐसे लोग होने चाहिए जिन्हे आप यह मीशो का समान बेच सके। अमेजन या फ्लिपकार्ट की तरह आपको मीशो के प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक नही मिलता है।

किसी भी प्रोडक्ट को बेचने पर जो कमीशन आपको मिलता है वह कंपनी आपको नही देती बल्कि कमीशन आपको खुद ही तय करना होता है।

Meesho से काम कैसे मिलेगा?

  • सबसे पहले मीशो पर अपना अकाउंट बनाएं।
  • अब यह तय करे की आपको किस तरह के प्रोडक्ट को बेचना है।
  • प्रोडक्ट के प्राइस में अपना कमीशन जोड़े।
  • जिसे आप अपना प्रोडक्ट बेचना चाहते है। उनके साथ product के images शेयर करे।
  • Price में जो कमीशन अपने जोड़ा है। वही प्राइस बताएं।
  • अगर उन्हें समान पसंद है तो उनके लिए वह प्रोडक्ट ऑर्डर करें।
  • इस तरह से आप घर बैठे मीशो के साथ काम करके पैसे कमा सकते है।

5. Zomato Ghar baithe kaam Dene Wali company

दोस्तो आप Zomato से ऑनलाइन खाना तो जरूर मांगते होंगे। लेकिन क्या अपने कभी जोमेटो के साथ जुड़ कर काम करने के बारे में सोचा है। Zomato घर बैठे आपको अपने साथ काम करने का मौका देती है।

इसके लिए सिर्फ आपको खाना बनाना आना चाहिए। अगर आपको खाना बनाना बहुत पसंद है तो आप जोमाटो से जुड़ सकते है। क्योंकि इससे आपको फायदा यह होगा कि आपको घर बैठे हर रोज ढेर सारे ऑर्डर्स मिलेंगे।

वैसे तो Zomato पर ज्यादातर वही लोग रजिस्टर करते है जिनके पहले से ही रेस्टोरेंट या होटल होते है। लेकिन आप इसकी शुरुआत घर में खाना बनाकर भी कर सकते है। इसमें आपको कोई परेशानी नहीं होगी।

आपको ये चिंता करने की जरूरत नही है की यह खाना आप लोगो के घर तक कैसे पहुंचाएंगे। इसके लिए खुद Zomato के डिलीवरी बॉय आपके पास आकर खाना ले जायेंगे।

6. Swiggy पर घर बैठे जॉब करें

जोमैटो की तरह ही आप swiggy के साथ काम करके भी घर बैठे पैसे कमा सकते है। जिस तरह जोमैटो पर आपको रजिस्ट्रेशन करना होता है वैसे ही swiggy पर भी आप अपना रेस्टोरेंट रजिस्टर कर सकते है।

आप जो भी खाना ऑनलाइन बेचना चाहते है उसे आप घर पर ही बना सकते है। Swiggy से आपको हर रोज ऑर्डर्स मिलेंगे। जब भी आपको कोई ऑर्डर मिलेगा तो स्विगी का डिलीवरी बॉय आपके पास से खुद खाना ले जाएगा।

7. Google से घर बैठे जॉब करें

गूगल द्वारा आप घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते है। गूगल आपको घर में रह कर लाखो रुपए कमाने का मौका देता है। Google Adsense द्वारा आप हर रोज हजारों रुपए कमा सकते है।

इसके लिए आप यूट्यूब पर वीडियो बना सकते हैं। आप ब्लॉगिंग कर सकते है। ब्लॉग और यूट्यूब चैनल को आप गूगल एडसेंस द्वारा monetize करवा सकते है।

इसके लिए आपको कुछ criteria पूरे करने होते है जिनके बारे में मैने आगे बताया है। फिर आसानी से आप गूगल एडसेंस से पैसे कमा सकते है। घर पर काम देने वाली कंपनी में सबसे बेहतर मुझे गूगल ही लगता है।

8. Youtube घर पर काम देने वाली कंपनी

यूट्यूब पर सिर्फ एक चैनल बनाकर लाखों लोग लाखों रुपए महीना कमाते है। Youtube से पैसे कमाने के लिए एक या दो नही बल्कि बहुत सारे तरीके है जिसके बारे में अभी आप पढ़ेंगे।

Youtube se kaam kaise milega?

यूट्यूब पर अगर आपको काम करके पैसे कमाना है तो इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। यूट्यूब से पैसे कमाने का सबसे पहला तरीका गूगल एडसेंस है जिसके बारे में मैने आपको उपर बताया है। चलिए जानते है इसके लिए आपको क्या करना होगा।

  • सबसे पहले यूट्यूब पर अपना चैनल बनाएं
  • अपने चैनल के लिए एक niche (विषय) चुनें
  • उसी niche से रिलेटेड विडियोज बनाकर अपलोड करना शुरू करे।
  • जैसे जैसे आपको विडियोज पर view आयेंगे आपके सब्सक्राइबर भी बढ़ते जाएंगे।
  • 1000 सब्सक्राइबर पूरा होने तक इंतजार करे।
  • 4000 घंटे तक जब लोगो द्वारा आपकी विडियोज को देख लिया जाएगा,
  • तब आप एडसेंस अकाउंट बनाकर अपने चैनल को monetize करवाए।

इस तरह आप यूट्यूब आपको घर पर रह कर ही काम देते है। इसके अलावा आप यूट्यूब पर एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते है।

9. Workindia द्वारा घर पर नौकरी ढूंढे

अगर आप work From home ढूंढ रहे है तो workindia आपको ऐसे बहुत से काम दिला सकता है जो आप घर बैठे कर सकते है।

जिन भी लोगो को काम करने वालो की जरूर होती है वो यह पर जॉब पोस्टिंग करते है। अगर आप workindia से काम ढूंढना चाहते है तो यह बिलकुल आसान है।

Workindia पर काम ढूंढने के लिए आपको गूगल पर जाके workindia.in सर्च करना होगा। इस वेबसाइट पर जाकर जब आप work From home सर्च करेंगे तो आपके सामने ऐसे बहुत से jobs की लिस्ट आ जायेंगी जो आप घर बैठे कर सकते है।

इसके अलावा आप careerjet और joble वेब पोर्टल पर जाके भी अपने लिए Work From Home Job ढूंढ सकते है।

10. Vedantu पर घर बैठे जॉब पाएं

अगर आप पढ़े लिखे है और आपको दूसरो को पढ़ना बहुत पसंद है लेकिन आपको जॉब नहीं मिल रही है तो आप घर बैठे टीचर की जॉब प्राप्त कर सकते है।

आपको यह तो पता ही होगा की आज कल ऑनलाइन पढ़ाई का चलन कितना बढ़ गया है। ऐसे में ऑनलाइन टीचर्स की भी डिमांड बढ़ रही है। ऐसी बहुत सी कंपनी है जो आपको घर बैठे टीचर की जॉब देते है। Vedantu उन्ही में से एक है।

इसके अलावा आप byju’s, udemy, unacdemy या tutor me पर ऑनलाइन बच्चो को पढ़ा कर घर बैठे जॉब पा सकते है।

कुछ अन्य कंपनी है जो घर बैठे काम देती है

  • इंस्टाग्राम (Instagram) घर पर काम देने वाली कंपनी
  • फेसबुक घर बैठे काम देने वाली कंपनी
  • बीजगुरुकुल से घर बैठे काम करें
  • इंडियामार्ट पर घर बैठे जॉब करें
  • Earn Karo से घर बैठे काम करें

FAQ- Ghar par Kaam Dene Wali company

Q.1 कौन सी कंपनी है जो घर बैठे काम देती है?

Ans. उपर बताए गई जितनी भी कंपनी है जैसे Meesho, Amazon वो सब आपको घर बैठे काम देती है।

Q.2 क्या मुझे घर बैठे काम मिलेगा?

Ans. जी हां! आपको घर बैठे आसानी से काम मिल सकता है अगर आप हमारे द्वारा बताए गए तरीको का इस्तेमाल करेंगे तो। आप workindia पर भी आसानी से काम ढूंढ सकते है।

Q.3 घर बैठे महिलाओं के लिए क्या काम है?

Ans. महिलाए घर बैठे टीचर की जॉब कर सकती है इसके अलावा मीशो पर reselling करके भी महिलाए अच्छा मुनाफा कमा सकती है।

निष्कर्ष:

दोस्तों आज के इस पोस्ट में घर बैठे काम देने वाली कंपनी | Jobs For Ladies & Gents के बारे में आपको बहुत सारे काम बताए। हमने उन सभी बेहतरीन लोकप्रिय कंपनी के नाम बताएं जो पढ़े लिखे या फिर कम पढ़े लिखे लोगों के लिए उपयुक्त हैं। अगर किसी के पास अपने कामकाज करने के बाद फालतू समय बचता है, तो वह अपने समय का इस्तेमाल करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

इसीलिए हमने अपने इस आर्टिकल में उन सभी बेहतरीन Ghar par Kaam Dene wali company के नाम बताए हैं, जिनकी मदद से अच्छी कमाई हो सकती है। हमें पूरी उम्मीद है कि हमारा यह पोस्ट आपके लिए जरूर हेल्पफुल रहा होगा। यदि आपको सारी जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे ऐसी लोगों के साथ भी शेयर करें जो घर पर काम देने वाली कंपनी ढूंढ रहे है।

अन्य लेख पढ़े :

8 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *