30+ कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस आइडियाज | Small Business Ideas in Hindi
Small Business Ideas in Hindi – आज के समय में लगभग ज्यादातर लोग अपना एक खुद का बिजनेस शुरू करने की इच्छा रखते हैं क्योंकि बढ़ती जनसंख्या के कारण नौकरी पाना बहुत ही मुश्किल हो गया है सरकार के द्वारा किसी पद के लिए अगर कोई जॉब निकाली जाती है तो लाखों लोग उस जॉब के लिए आवेदन करते हैं।
जिसमें मुश्किल से कुछ ही लोगों का चयन होता है तथा अधिकांश लोग बिना जॉब के रह जाते हैं इसलिए लोग अपना खुद का एक बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और small business ideas के बारे में सोचते हैं तथा कम लागत में small business शुरू करके अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं
अगर इसी तरह आप भी स्मॉल बिजनेस (Small Business ideas in Hindi) के बारे में जानना चाहते हैं। जोकि कम लागत में शुरू किया जा सकता है तो हम आपको इसी से संबंधित जानकारी देने जा रहे हैं कि आप किस तरह कम पैसों में Sabse Jyada Kamai Wala Business कैसे शुरू कर सकते हैं और महीने में अच्छा खासा मुनाफा कमा सकें।
भारत में सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस आइडियाज | Small Business ideas in Hindi
इस पोस्ट में हमने जितने भी कमाई वाला बिजनेस आइडियाज के बारे में बताया है वो हर प्रकार के लोगों को मद्दे नजर रखते हुए बताया है जैसे Housewife, Students, Unemployed आदि। आप अपने अनुसार किसी भी बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।
1. जनरल स्टोर बिजनेस (General Store Business)
जनरल स्टोर का बिजनेस ऐसा बिजनेस है जिसकी बहुत ही ज्यादा डिमांड है और यह एक Small Business Idea है हमारे घरों में किचन से लेकर खाने-पीने की चीजों तक ज्यादातर सामान किराना या जनरल स्टोर की दुकान से ही खरीदी जाती है।
जैसे दाल चावल चीनी हल्दी आदि यह सभी चीजें जनरल स्टोर से ही आती है इसलिए इस बिजनेस में काफी ज्यादा स्कोप है और इसे आसानी से शुरू करके अच्छा पैसा कमाया जा सकता है जनरल स्टोर बिजनेस को पुरुषों के साथ महिलाएं भी शुरू कर सकती हैं और अपना एक अच्छा खासा आमदनी का माध्यम बना सकती हैं
इस बिजनेस को कम लागत के साथ शुरू किया जा सकता है अगर आप जनरल स्टोर का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो लगभग 30 से 40 हजार रुपए की लागत खर्च करके बड़े आसानी से इस व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं। तथा महीने का अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं और जैसे जैसे आपका बिजनेस बढ़ेगा उसी तरह आप की आमदनी भी बढ़ेगी।
आगे पढ़े : किराना या जनरल स्टोर की दुकान कैसे खोले?
2. पापड़ बनाने का बिजनेस (Papad Making Business)
पापड़ बनाने का बिजनेस एक Small Business Idea है और एक अच्छा आमदनी का स्रोत भी है हमारे देश में बहुत से लोग अपने घर से ही small business शुरू करना चाहते हैं तथा अच्छा प्रॉफिट कमाना चाहते हैं अगर आप भी ऐसे ही Small Business Idea की तलाश में है।
तो पापड़ बनाने का व्यवसाय आपके लिए एक अच्छा बिजनेस साबित हो सकता है जिसे कम लागत के साथ शुरू करके आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको अच्छी क्वालिटी की पापड़ बनाना होगा।
जिससे लोग मार्केट में आपके पापड़ को पसंद करें तथा भारी मात्रा में खरीदारी करें जिससे आपके बिजनेस में अधिक आमदनी हो तथा आपके बिजनेस में वृद्धि हो सके आप इस बिजनेस को 20 से 25 हजार रुपए की लागत खर्च करके शुरू कर सकते हैं और महीने का एक बेहतरीन मुनाफा कमा सकते हैं।
आगे पढ़े : पापड़ बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?
3. चाय का बिजनेस (Tea Business)
अगर आप Small Business Ideas के बारे में सोच रहे हैं और एक ऐसी बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं जो कम पैसों की लागत से शुरू कर सकें और एक अच्छा मुनाफा कमा सकें तो आपके लिए चाय का बिजनेस एक बेहतरीन बिजनेस है। जो आपके लिए काफी लाभदायक साबित हो सकता है
बहुत से लोग चाय के बिजनेस के बारे में सोचते तो हैं लेकिन इसलिए शुरू नहीं करते हैं क्योंकि उनको शर्मिंदगी महसूस होती है। कि लोग उनके बारे में क्या सोचेंगे और वहीं बहुत से लोग चाय के बिजनेस को शुरू कर के हजारों रुपए रोज कमा रहे हैं
आप चाय के बिजनेस को बहुत ही कम लागत के साथ शुरू कर सकते हैं 1 चाय को बनाने में 3 से 4 रुपए का खर्चा लगता है।और वही बाजार में 1 चाय की कीमत लगभग ₹10 की है इसलिए आप चाय के बिजनेस को शुरू करके महीने का अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं।
आगे पढ़े : चाय की दुकान का व्यवसाय कैसे शुरू करें?
4. फ्रूट स्टॉल का बिजनेस (Fruit shop Business)
हम सभी लोग जानते हैं कि फल हमारे स्वास्थ्य कथा शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है तथा हर मौसम में अलग-अलग प्रकार के फल बाजार में मिलते हैं लोग फलों की भारी मात्रा में खरीदारी करते हैं।
तथा इसका सेवन करते हैं ऐसे में अगर आप फ्रूट स्टॉल का बिजनेस शुरू करते हैं तो यह आपके लिए बहुत लाभदायक हो सकता है क्योंकि फलों की मार्केट में भारी डिमांड रहती यह एक small business idea है।
यदि आप फ्रूट स्टॉल का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो कम लागत से इस व्यवसाय को शुरू करके भारी मुनाफा कमा सकते हैं इसके लिए आपको फल मंडी से ताजे और मौसमी फलों को खरीदना होगा और अपनी दुकान पर अपना मार्जिन जोड़ के बेचना होगा जिसमें आप महीने में 15 से 20 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं।
आगे पढ़े : फल की दुकान कैसे खोलें?
5. मिठाई डब्बा बनाने का बिजनेस (Sweet Box Making Business)
आज के समय में मिठाई का डब्बा बनाने का बिजनेस काफी अच्छा व्यवसाय है इस बिजनेस से बहुत से लोग डेली अच्छा खासा पैसा कमाते हैं और यह एक small business idea है आजकल रेस्टोरेंट्स होटल तथा ढाबा जैसे दुकानों के द्वारा स्वीट बॉक्स की खरीदारी की जाती है।
क्योंकि इसी स्वीट बॉक्स में मिठाई तथा अन्य सामान अपने ग्राहकों को वो देते हैं ऐसे में यदि आप मिठाई का डब्बा बनाने का बिजनेस शुरू करते हैं तो यह काफी अच्छा बिजनेस आपके लिए साबित हो सकता है।
जिसे आप तैयार करके होटल रेस्टोरेंट और ढाबों में सप्लाई कर सकते हैं मिठाई का डब्बा बनाने का बिजनेस को चाहे महिला हो या पुरुष दोनों अपने घर से आसानी के साथ शुरू कर सकते हैं
स्वीट बॉक्स बनाने के लिए आपको गोंद और हार्ड कागज की जरूरत पड़ती है जिसे कम लागत से शुरू कर महीने की 10 से 15 हजार रुपए की आमदनी कर सकते हैं।
6. ग्राफिक डिजाइनिंग (Graphic Design)
अगर आपके अंदर क्रिएटिविटी है और ग्राफिक डिजाइनिंग की जानकारी है जिसके माध्यम से आप बहुत ही अच्छा आमदनी का स्रोत बना सकते हैं
ग्राफिक डिजाइन की जानकारी से आप पोस्टर डिजाइन कर सकते हैं बैनर डिजाइन कर सकते हैं तथा फोटो को अच्छे से डिजाइन कर सकते हैं इस समय ग्राफिक डिजाइन का बहुत ज्यादा स्कोप है।
क्योंकि बड़ी-बड़ी कंपनियां अपनी कंपनी के ब्रांड नेम से पोस्टर बैनर ग्राफिक डिजाइनर के द्वारा डिजाइन करवाती हैं और ग्राफिक डिजाइनर को अच्छा रकम देती है। और अपनी कंपनी का प्रमोशन करती हैं। अगर आप ग्राफिक डिजाइनिंग का काम करते हैं एक अच्छा खासा इनकम महीने में कमा सकते हैं।
7. मोबाइल रिचार्ज शॉप ( Mobile Recharge Shop Business)
रिचार्ज एक ऐसी चीज़ है जिसकी जरूरत लोगों के बीच हमेशा बनी रहती है और जिस चीज़ की डिमांड अधिक होती है उस चीज़ का काम शुरू करने में ज्यादा फायदा है कि आप उसमें मुनाफा भी काफी अधिक कमा सकते है।
आज भले ही अधिकतर लोग ऑनलाइन खुद रिचार्ज कर सकते हो पर भारत जैसे देश मे ज्यादातर आबादी अपने मोबाइल रिचार्ज करवाने के लिए रिचार्ज शॉप पर निर्भर है जो इस चीज़ को वाकई एक बेहतर व्यवसाय बनाता है।
मोबाइल रिचार्ज शॉप का बिजनेस शुरू करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको एक जगह की आवश्यकता होगी जहां आप अपना बिजनेस सेट करेंगे। अगर आपके घर पर ऐसी जगह है तब तो ठीक है नही तो आप यह जगह अपने आस पास किराए पर भी ले सकते है।
जगह के बाद बारी आती है सिम कंपनियों से बात करने की। सिम कंपनियां ही आपको हर रिचार्ज पर कमीशन देंगी जो आपका मुनाफा होगा। इस बिजनेस की लागत कम है और शुरू करना भी बहुत ही आसान है।
आगे पढ़े : मोबाइल रिचार्ज बिजनेस कैसे करें?
8. फोटो कॉपी शॉप (Photocopy Shop Business)
आपने कॉलेज या स्कूल के बाहर फोटो कॉपी की शॉप पर अक्सर देखा होगा कि यहां पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ रहती है और फोटो कॉपी शॉप का मालिक अच्छे खासे पैसे कमा लेता है।
आप भी या बिजनेस कर सकते है यह बिजनेस भी काफी मुनाफे दायक हो सकता है। इसको शुरू करना भी काफी आसान है और कोई भी व्यक्ति इसे कर सकता है।
फोटो कॉपी शॉप बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक मशीन की जरूरत होगी जो फ़ोटो कॉपी कर सके। इस मशीन के अलावा आपको एक ऐसी जगह का भी चयन करना होगा जहां फोटो कॉपी की अधिक आवश्यकता होती है जैसे किसी स्कूल,कॉलेज या फिर कोर्ट के बाहर।
अगर आपके पास इन जगहों के आसपास कोई जगह है तब तो ठीक है नही तो आप कोई छोटी सी जगह किराए पर लेकर अपना काम शुरू कर सकते है। इस बिजनेस की सबसे अच्छी बात है इसमे लगने वाली कम लागत और अधिक मुनाफा। अगर आप इस तरह का बिजनेस करना चाहते है तो बड़ी आसानी से कर सकते है।
आगे पढ़े : फोटो कॉपी शॉप बिजनेस कैसे करें?
9. कोचिंग सेंटर (Tuition Center Business) :
अगर आप पढ़ने में अच्छे है तो आप किसी और को पढ़ा कर अपने ज्ञान का सदुपयोग तो कर ही पाएंगे साथ ही अच्छे खासे पैसे भी कमा पाएंगे। आज के समय में कोचिंग सेंटर का बिजनेस बहुत ही अच्छा बिजनेस है जिसे आप आसानी से शुरू कर सकते हैं और आप बच्चों को पढ़ा सकते हैं ट्यूशन सेंटर एक small business idea है।
यह एक ऐसा काम है जिसमे आप छात्रों को पढ़ाने के साथ-साथ एक पुण्य का काम भी करेंगे। इस काम मे लागत बिल्कुल नही है। यह काम आप अपने घर की चार दीवारी में शुरू कर सकते है। अगर आप किसी विषय में अच्छे जानकार है तो उस विषय में कोचिंग सेंटर शुरू कर सकते हैं
तथा बच्चों को उस विषय में पढ़ा सकते हैं बहुत से बच्चे ऐसे होते हैं जो अपनी पढ़ाई के दौरान किसी ना किसी विषय में कमजोर होते हैं। और वे इसके लिए उस विषय के टीचर से कोचिंग लेते हैं तथा महीने में फीस पेमेंट करते हैं जिससे टीचर की आमदनी होती है इसी तरह आप भी कोचिंग सेंटर का बिजनेस शुरू कर के महीने में अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
आगे पढ़े : कोचिंग सेंटर का बिजनेस कैसे शुरू करें?
10. ब्यूटी पार्लर शॉप (Beauty parlour shop):
यह एक बहुत ही अच्छा बिजनेस है अगर आप एक हाउसवाइफ है और थोड़े बहुत पैसे कमाने चाहते है तब यह बिजनेस कर सकते है। यह बिजनेस वह सभी स्त्रियां कर सकती है जिनको मेकअप की थोड़ी बहुत समझ है।
यह एक ऐसा काम भी है जो लगातार चलता रहता है। सजने संवरने की हर किसी को जरूरत पड़ती है। जो इसको एक बेहतर व्यवसाय बनाता है।
यह बिजनेस आप अपने घर से भी कर सकते है। जिससे आपकी इसमे लगने वाली लागत और भी कम हो जाती है। अगर आप अपने बिजनेस को और बेहतर बनाना चाहते है तो आप लोगों के घरों पर जाकर भी makeup कर सकते है।
आपको इसकी शुरुआत के लिए कुछ जान पहचान वाले लोगों का मेक अप करना होगा। जिसके बाद आपके पास अपने आप ही आफर आने लगेंगे । अगर आप मे थोड़ा सा टैलेंट भी है तो आप जल्दी ही इस काम मे तरक्की कर सकते है।
आगे पढ़े : ब्यूटी पार्लर बिजनेस कैसे शुरू करें?
11. टिफिन सर्विस बिजनेस (Tiffin Service Business)
अगर आपको खाना बनाना पसंद है और अगर आप इस काम मे रुचि रखने के साथ साथ अच्छे भी है तो आप इस काम को अपना बिजनेस भी बना सकते है। हमारे देश में बहुत से लोग जॉब करने के लिए या पढ़ाई करने के लिए बाहर दूसरे शहर में जाते हैं
वहां उन्हें खाना खुद से बनाना पड़ता है। या फिर होटल मैं जाकर खाना पड़ता है जिसमें उन्हें काफी समस्या होती है होटल में खाना महंगा मिलता है और रूम पर अच्छे से खाना बना नहीं पाते हैं।
इसलिए वें टिफिन सर्विस बुक कर लेते हैं और उसके लिए महीने में निर्धारित पेमेंट करते हैं ऐसे में अगर आप टिफिन सर्विस का बिजनेस शुरू करते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही बेहतर आमदनी का जरिया बन सकता है।
यह बिजनेस वह महिलाएं भी कर सकती है जिनके पास खाना बनाने की कला है और घर पर रहते हुए कुछ पैसे कमाना चाहते है। महिलाओं के लिए सबसे उत्तम बिजनेस में से एक टिफिन सर्विस का बिजनेस है।
आगे पढ़े : टिफिन सर्विस बिजनेस कैसे शुरू करें?
12. हैंडीक्राफ्ट बिजनेस (Handicraft Business)
यह बिजनेस आज के समय में काफी फल फूल रहा है। हैंडीक्राफ्ट के काम मे चीज़ों को हाथों से कुशल लोगों द्वारा बनाया जाता है। इन उत्पादों को अधिकतर गांव के लोगों द्वारा बनाया जाता है और इसीलिए अगर आप इनको सीधा बनाने वाले से खरीदेंगे तो आपको यह काफी कम कीमत पर मिल जाएंगे।
पर जैसा कि हम सब जानते है कि इनकी कीमत शहरों में काफी अधिक होती है इसलिए आप इस बिजनेस में अच्छा खासा मुनाफा कर सकते है। आपको इस बिजनेस में मुनाफा करने के लिए आपको हैंडीक्राफ्ट के प्रोडक्ट्स को सीधा बनाने वालों से कम कीमतों पर खरीदना होगा ।
जिसके बाद उन्ही उत्पादों को शहर में लाकर आपको एक ऐसी कीमत पर बेचना होगा जिससे आप मुनाफा कमा सके। इसके लिए आपको अपनी दुकान के लिए एक जगह की भी आवश्यकता होगी जो आप किराए पर ले सकते है।
13. पेपर बैग मेकिंग बिजनेस (Paper Bag Making Business)
हाल ही के समय में प्रदूषण की मात्रा काफी बढ़ गयी है इसके लिए देखा जाए तो प्लास्टिक मुख्य रूप से जिम्मेदार रहा है। हाल ही के कुछ सालों में भारत के अलग अलग राज्यो की सरकारों की नजर इस और पड़ी है और उन्होंने प्लास्टिक को ban कर दिया है।
ऐसे में प्लास्टिक बैग्स या पॉलिथीन की जगह पेपर बैग्स ने ले ली है। अभी पेपर बैग्स बनाने का बिजनेस में काफी स्कोप है। अगर सही समय पर बिजनेस शुरू किया जाता है तो इसमे काफी लाभ कमाया जा सकता है।
पेपर बैग मेकिंग बिजनेस के लिए आप चाहें तो पेपर बैग्स बनाने वाली मशीन का इस्तेमाल कर सकते है या फिर आप चाहें तो हाथ से भी पेपर बैग्स बना सकते है। मशीन द्वारा बनाये गए पेपर बैग्स की क्वालिटी हाथ से बनाये हुए बैग्स से अच्छी होगी पर मशीन खरीदने से आपका निवेश काफी बढ़ जाएगा।
इसलिए शुरुआत में हम आपको सलाह देंगे कि आप मशीन का इस्तेमाल न करे। और इस बिजनेस को ऐसी जगह से संचालित करें जहां से आप आसानी से अपने ग्राहकों तक सामान पहुंचा सके। इस बिजनेस में लाभ के साथ काफी संभावनाएं है।
आगे पढ़े : पेपर बैग मेकिंग बिजनेस कैसे शुरू करें?
14. चिकन – मटन शॉप बिजनेस (Chicken Mutton Shop)
हाल ही के कुछ समय मे भारत मे चिकन जैसे मीट की खपत में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। ऐसे में अगर आप भी ये बिजनेस में उतर कर कुछ मुनाफा कमाना चाहते है तो यह समय बिल्कुल सही है। आप चिकन – मटन बेच कर बहुत ही अच्छा मुनाफा कर सकते है।
इस बिजनेस के लिए आपको एक जगह की आवश्यकता होगी जहां से आप अपनी दुकान चलाएंगे। इसके अलावा आपको अपनी दुकान के लिए मीट की आवश्यकता होगी। ये आपूर्ति आप अपने क्षेत्र में मीट आदि मुहैया कराने वालों से पूरी कर सकते है।
इसके अलावा मीट आदि को ताजा रखने के लिए आपको दुकान में फ्रिज आदि का भी इन्तज़ाम करना होगा। एक बार सब सेट कर लेने के बाद आप बड़े ही आसानी से इस बिजनेस से कमाई कर सकते है। यह ऐसा काम है जो पूरी साल आपको मुनाफा देता रहेगा।
आगे पढ़े : चिकन – मटन शॉप बिजनेस कैसे शुरू करें?
15. मोबाइल रिपेयर की दुकान (Mobile Repairing Shop)
मोबाइल एक ऐसी चीज़ है जिसके प्रति इंसान का लगाव दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। और समय के साथ इसका उपयोग करने वालो की संख्या भी बढ़ती जा रही है। अब जैसा कि हम जानते है मोबाइल एक ऐसी चीज़ है जो कभी न कभी जरूर खराब होता है।
ऐसे में इसको सुधारने के लिए हम हर बार सर्विस सेंटर नही ले जाते। ऐसे में हम लोकल मोबाइल रिपेयर शॉप का रुख करते है जो सर्विस सेंटर से काफी कम रुपये में हमारा फ़ोन सुधार देते है। यह बिजनेस हाल ही के सालो में काफी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।
अगर आप को भी मोबाइल रिपेयर के बिजनेस में घुसना है तो सबसे पहले आपको मोबाइल रिपेयर करना सीखना होगा । यह आप किसी प्राइवेट संस्थान से सीख सकते है।
इसके बाद आपको एक ऐसी जगह पर अपनी दुकान खोलनी चाहिए जहां मोबाइल रिपेयर की ज्यादा दुकान पहले से मौजूद न हो। ऐसे में आपका मुनाफा भी काफी अधिक होगा। यह बिजनेस भी काफी कम लागत में शुरू किया जा सकता है। इस बिजनेस को आप रिचार्ज शॉप के साथ साथ भी कर सकते है।
आगे पढ़े : मोबाइल फोन रिपेयरिंग बिजनेस कैसे शुरू करें?
16. नाश्ता (Breakfast) सेंटर –
हर क्षेत्र का अपना अलग नाश्ता होता है और शहरों में नास्ते की दुकाने काफी मुनाफा करती है। ऐसे में अगर आप भी बहुत कम निवेश के साथ एक बिजनेस की तलाश कर रहे है तो नाश्ता सेंटर बिल्कुल सही उपाय है। नाश्ता सेन्टर खोलने के लिए आपके पास एक अच्छी जगह होनी चाहिए जहां से आप अपना बनाया हुआ नास्ता लोगों को बेचेंगे।
जगह के साथ आपको अपने नास्ते की क्वालिटी भी अच्छी रखनी पड़ेगी। अगर आपकी क्वालिटी अच्छी रहेगी तो ग्राहक अपने आप ही आपके पास आएगा।
इस बिजनेस की लागत बहुत कम है क्योंकि शुरुआती पैसे लगाने के बाद आप कमा कर इस बिजनेस में वही पैसे लगा सकते है। यह बिजनेस अगर ढंग से किया जाए तो बहुत अच्छा मुनाफा दे सकता है।
आगे पढ़े : नाश्ते की दुकान कैसे शुरू करें?
17. पॉपकॉर्न बिजनेस ( Popcorn Business)
पॉपकॉर्न आपने नाम सुना तो होगा ही शायद किसी थेटर में फिल्म देखने के दौरान ,क्योंकि ज्यादातर टाइम पास के लिए पॉपकॉर्न का प्रयोग ही किया जाता है, पॉपकॉर्न मक्के के भुने हुए दाने होते हैं जिन्हें मशीनों में या कुकर में फुलाया जाता है,जो खाने में बेहद स्वादिष्ट होते हैं।
इसके लिए आपको एक मशीन की आवश्यकता होगी जो लगभग 10,000 रुपए तक मिल जाएगी,तेल और आपको जरूरत होगी पॉप कार्न स्पेशल मक्का की जो आपको ऑनलाइन या किसी बड़े स्टोर से आसानी से मिल जाएगी ,आप उन्हें छोटे पैकेट में डालकर के बेंच सकते हैं।
18. लॉन्ड्री बिजनेस (Laundry and Dry Cleaning Business)
आज कल दुनिया पैसे और नाम कमाने में ज्यादा व्यस्त है इसलिए उसे इतना भी समय नही मिलता की वो अपने कपड़े भी धो सके,तो आप एक लांड्री का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं ,अमीर लोगों का समय बहुत कीमती होता है वो अपने कपड़े अक्सर लांड्री पर ही धुलवाते हैं जिसमे उनकी शान भी बनती है
तो आपको इसके बिजनेस के लिए एक कपड़े धोने की मशीन की आवश्यकता होगी जो आप थोड़ी व्यापारिक स्तर की बड़ी लें तो आसानी से ज्यादा कपड़े धुल पाएंगे ।
ऐसी मशीन आपको लगभग 50,000 रुपए में मिल जाएगी और पाउडर ,कलीनर से आप ये बिजनेस शुरू कर सकते हैं इसमें आपको कुछ लेबर की भी आवश्यकता होगी।
आगे पढ़े : Laundry and Dry Cleaning बिजनेस कैसे शुरू करें?
19. सब्जी की दुकान (Vegetable Business)
आजकल किसान से ज्यादा सब्जी की दुकान वाला फायदे में रहता है क्योंकि समय कोई भी सब्जी एक ही रेट में रहती है लगभग, चाहे किसान की फसल सस्ती हो या महंगी, तो ये आपके लिए एक अच्छा उपाय हो सकता है
जहां आप किसान के खेत से या सीधे बड़े बाजार से सस्ती सब्जी खरीद कर दुकान पर ठीक-ठाक भाव मे बेंच सकते हैं। आपको यहां अधिक लाभ हो सकता है
लेकिन शुरू में आप सब्जी सस्ती ही बेंचे जिससे आपके पास कस्टमर अधिक आ सकें बाद में आप अपना लाभ भी ठीक-ठाक निकाल सकते हैं,जहां आपको ज्यादा लेबर की भी आवश्यक़ता नही होगी।
आगे पढ़े : सब्जी का बिजनेस कैसे शुरू करें?
20. योगा सेंटर (Yoga Center)
व्यस्त और डिजिटल शैली में सबसे अधिक मानसिक नुकसान हुआ है जहां पर दुनिया को कम समय की बजह से जाने कितना स्ट्रेस हो गया है हर व्यक्ति अपने पूरे समय को इतना काम मे लगा रहा है कि उसे खुद के लिए भी समय नही मिलता और गलत खानपान की बजह से बीमारी और अधिक बढ़ रही हैं, यहां पर आपको एक अच्छा उपाय मिलता है
योगा सेंटर के रूप में जहां आप योगा के साथ लोगों का स्ट्रेस भी कम करते हैं,लोगों को पेट और शारीरिक परेशानियों से निजात दिला रहा है योगा और मानसिक बीमारियों से भी ठीक करता है। आप खुद की एक योगा सेंटर खोल कर अच्छे पैसे कमा सकते है
21. सोशल मीडिया एक्सपर्ट (Social Media Expert)
दुनिया आज सोशल मीडिया के पीछे बहुत अधिक पड़ी है ऐसे में सभी सोशल मीडिया पर बने रहना चाहते हैं तो सोशल एक्सपर्ट्स की मांग अधिक बढ़ गई है जो सोशल अकॉउंन्ट्स की देख-रेख कर सके और उनका डिजिटल प्रचार कर सकें।
इसके लिए आप डिजिटल सोशल मीडिया का कोर्स किसी भी इंस्टीट्यूट से कर सकते हैं और उसके बाद कुछ लोगों को साथ लेकर अपनी डिजिटल सोशल मीडिया कंपनी खोल सकते हैं जिसमे आपको अच्छा लाभ होगा और आने वाले डिजिटल समय मे आपका व्यापार खूब तरककी करेगा।
22. CSC (जन सेवा केंद्र) Common Service Center
जन सेवा केंद्र जी हां आज के डिजिटल समय में आपके लिए जन सेवा केंद्र बहुत ही अच्छा उपाय है जहां आप सरकारी संस्था से फीस और प्रशिक्षण के बाद अपने नाम से जन सेवा केंद्र खोल सकते हैं,
हर तरफ डिजिटल भारत का प्रचार हो रहा है जिससे आपका ये व्यापार अच्छा चलेगा ,यहां आप आधार कार्ड ,पैन कार्ड ,राशन कार्ड ,और अन्य नौकरी के फार्म भर सकते हैं
यहां आपकी अच्छी कमाई हो सकती है । जन सेवा केंद्र ,सरकारी संस्था से संचालित होगा तो आपको किसी भी तरह की कोई कानूनी परेशानी भी नही होगी।जिसके लिए आपको दुकान और कोर्स के लिए लगभग 50,000 रुपए की आवश्यकता होगी साथ ही आपको एक प्रिंटर और एक कंप्यूटर सिस्टम खरीदना होगा।
आगे पढ़े : जन सेवा केंद्र कैसे खोले?
23. कबाड़ खरीदने-बेंचने का काम (Kabad Ka Business)
कबाड़ खरीदने और बेचने का व्यापार यहां आप सस्ते दामों पर स्थानीय कबाड़ बालो से कबाड़ खरीदकर बड़ी रिसाईकल कंपनी से अच्छे खासे दामों पर बेंच सकते हैं यहां आपको अच्छी कामाई हो सकती है।
जिसके लिए आपको एक भाड़े के ट्रक और एक-दो लोगों के साथ की आवश्यकता होगी जिसके बाद आप व्यापार शुरू कर सकते हैं,आप शुरू में कम कबाड़ खरीदें जब फायदा होने लगे तब अधिक मात्रा में खरीदने लगे जिससे फायदे में बढ़ोत्तरी हो सके।
आगे पढ़े : कबाड़ का बिजनेस शुरू करें?
24. मोमबत्ती बनाने का बिजनेस (Candles Making Business)
मोमबत्ती बनाने का व्यवसाय आज के समय में बहुत ही अच्छा व्यवसाय है यह एक Small Business Idea है आज के समय में शादी विवाह बर्थडे पार्टी, गिरिजाघरों तथा और भी त्योहारों में घर को सजाने के लिए मोमबत्ती का प्रयोग किया जाता है। ये काम एक छोटी मशीन के जरिए भी शुरू किया जा सकता है,
इसके लिए आपके पास एक मोमबत्ती बनाने की मशीन और कच्चे माल के तौर पर मोम और धागे की आवश्यकता होगी जहां आप अच्छी बिक्री के बाद अच्छी और बड़ी मशीनो से काम शुरू कर सकते हैं
आप मोमबत्ती को नए नए डिजाइन में बना कर और नए नए कलर में तैयार करके बाजार में बेच सकते हैं। तथा मोमबत्ती बनाने के बिजनेस को कम लागत के साथ शुरू कर सकते हैं और महीने का अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं।
आगे पढ़े : मोमबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?
25. कॉफी शॉप (Coffee Shop Business)
आजकल भीड़भाड़ के समय के युवाओं एकांत और हरा-भरा स्थान ज्यादा पसंद आता है तो आप एक छोटा कॉफी शॉप खोल सकते हैं जो शहर की किनारे हो और हरा-भरा सजा हो जहां प्रकृतिक सुंदरता से मिला जा सके। युवाओं में क्रेज हो जाने पर आप इसे एक बड़े रेस्टोरेंट का रूप दे सकते हैं।
इसके लिए आप शुरुआत छोटी इकाई से कर सकते हैं जहाँ आप 10-30 हजार रुपए लगाकर व्यपार शुरू कर सकते हैं,ध्यान रहे रेस्टोरेंट को आधुनिक युवाओं के हिसाब से डिजाइन किया जाना चाहिए।
आगे पढ़े : कॉफी शॉप बिज़नेस कैसे शुरू करें?
26. मिनरल वाटर प्लांट ( Mineral Water Business)
समय को देखते हुए ये व्यपार बहुत अच्छा है ,क्योंकि आजकल पानी मे गंदगी के चलते लोग बहुत बीमार हो रहे हैं ऐसे में भविष्य में स्वच्छ पानी की कमी हो जाएगी,जिससे आपका मिनरल वाटर प्लांट काफी अच्छा व्यापार कर सकता है,
इसके लिए आपको एक बड़ा मिनरल वाटर प्लांट मशीन और समरसेविल की जरूरत होगी। उसके बाद आप काम शुरू कर सकते हैं,आप शादी और पार्टियों के लिए आर्डर ले सकते हैं और डिलेवर कर सकते है,जहां आपका व्यापार और अच्छा हो जाएगा।
आगे पढ़े : मिनरल वाटर बिजनेस कैसे शुरू करें?
27. पौधों की नर्सरी बिजनेस (Plant Nursury Business)
अगर आप पौधे का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यह बिजनेस आपके लिए बहुत लाभदायक हो सकता है यह एक small business idea है जी हां पौधशाला एक अच्छा व्यापार साबित हो सकता है
क्योंकि आज हर व्यक्ति छोटे और सजाबटी पौधों को अपने घर को सजाने के लिए लगता है, यहां आप दुकानों से पौधों के बीज लेकर उन्हें प्लास्टिक के मग्गो में उगा सकते हैं
जब पौधे उग आए तब उन्हें बेंचा जा सकता है या आप चाहे तो बड़ी नर्सरी से पौधे ही सस्ते दामों पर खरीद कर बेंच सकते हैं। इसके लिए आपको बीज ,एक जगह ,छोटे मग की आवश्यकता होगी लेकिन साथ ही आपको ध्यान रखना होगा पौधों का,समय-समय पर पानी और उर्वरक भी देना होगा जो जरूरी है।
आगे पढ़े : पौधों की नर्सरी बिजनेस कैसे शुरू करें?
28. खिलौने की दुकान (Toys Business)
आप चाहें तो बच्चों के खिलौनों की दुकान खोल सकते हैं,इसमें शुरू में आपको थोड़ा इन्वेस्ट करना होगा जिसके बाद आप उसमे अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं,
खैलौनो में अंकित मूल्य से प्रॉफिट मार्जिन काफी अधिक होता जिससे फायदा अधिक होगा और आपका व्यापार अच्छा चलेगा। इसके लिए आपको एक दुकान और थोक भाव मे खिलौनों कि आवश्यकता होगी ,बाकी आपकी मेहनत के बाद दुकान अच्छी चल सकती है।
आगे पढ़े : खिलौने की दुकान कैसे खोले?
29. अगरबत्ती उद्योग – Agarbatti Making Business
अगरबत्ती उद्योग के बारे में अपने अगर नहीं सुना है तो मैं आपको बताना चाहता हूँ की ये बहुत ही लाभदायक बिजनेस है और आप अपने घर में ही इसे शुरू कर सकते हैं। आप कच्चा अगरबत्ती मशीन से बना के मार्किट में बेच सकते हैं और 1 KG कच्चा अगरबत्ती में 15 रुपैया का मुनाफा कमा सकते हैं।
एक मशीन से एक दिन में 70 से 100 KG कच्चा अगरबत्ती बनता है। इस लघु उद्योग (Laghu Udyog) को आप शुरू में 1 मशीन से भी स्टार्ट केर सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं। एक मशीन की कीमत 50000 रुपये से लेकर 1 लाख 50 हज़ार तक है, मशीन की कीमत प्रोडक्शन छमता पर निर्भर करता है।
आगे पढ़े : अगरबत्ती बनाने का व्यापार शुरू कैसे करें?
30. इवेंट ऑर्गनाइजर (Event Organiser)
व्यस्त जीवन शैली में लोग आजकल किसी भी पार्टी और वेडिंग को ऑर्गनाइज स्वमं नही कर पाते हैं वो किसी न किसी इवेंट ऑर्गनाइजर कंपनी से वो इवेंट ऑर्गनाइज कराते हैं और उसके बदले में उस कंपनी को अच्छे-खाशे पैसे मिल जाते हैं।
आप ये काम भी दो-चार लोगों को साथ मिलकर शुरू कर सकते हैं जिससे काम आसानी से हो सके और बाद में जब कंपनी बड़ी हो जाए तो बड़े इवेंट्स के लिए आर्डर लेकर बहुत पैसा कमाया जा सकता है।
इसके लिए आपको ज्यादा पैसों और समान की आवश्यकता नही है बल्कि आप टेंट ,डेकोरेटर्स और बाकी लोगों को अपने सम्पर्क में रख कर आसानी से काम करा सकते हैं।
31. माचिस बनाने का उद्योग –
माचिस का इस्तेमाल हर घर में होता है और इसे मशीन के जरिये बनाया जाता है, आप भी इसे बना कर अपनी ब्रांड में मार्किट में बेच सकते हैं। माचिस में बारूद पदार्थ का इस्तेमाल होता है इसी लिए ये उद्योग आप घर से नहीं केर सकते हैं, आपको ये उद्योग करने के लिए शहर के साइड एरिया में फैक्ट्री लगनी होगी।
आगे पढ़े : माचिस बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?
32. बॉल पेन बनाना – Pen Making Business
बॉल पेन बनाने का उद्योग सबसे कम लागत में शुरू किया जा सकता है और फायदेमंद भी है। बॉल पेन के हर पार्ट्स बनाने के लिए मशीन उपलब्ध है जोकि आप भारत में खरीद सकते हैं। बॉल पेन में इंक यही सियाही मशीन के जरिये डाली जाती है और ये सियाही मार्किट में उपलब्ध है।
आगे पढ़े : पेन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?
33. लकड़ी फर्नीचर बनाना – Furniture Making Business
फर्नीचर बनाने का बिजनेस हर कोई स्टार्ट कर सकता है क्यूंकि अगर आपको फर्नीचर बनाना नहीं आता है तो आप किसी बढ़ई से बनवा सकते हैं आप अपने मुताबिक डिज़ाइन तैयार करें और वैसाही बनवाएं. अगर आपका डिज़ाइन अच्छा है तो काफी ज्यादा कमाई होगी।
इसे आप laghu udyog के रूप में शुरू करें और हर प्रकार का फर्नीचर बनायें। आप कुर्सी, टेबल, चेयर, पलंग, ड्रेसिंग टेबल, सोफे सेट, इत्यादि बना सकते हैं।
आगे पढ़े : फर्नीचर बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?
Conclusion
तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको टॉप 30+ कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस आइडियाज | Small Business Ideas in Hindi के बारे में बताया है, जीने आप शुरू कर के आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
तो उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी Sabse Jyada Kamai Wala Business की जानकारी समझ मे आयी होगी, और आपको इससे जरुर कुछ नया जानने को मिला होगा। अगर आपको हमारे द्वारा दी यह जानकारी पसंद आई हो तो, इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शेयर जरूर करें। धन्यवाद
यह भी पढ़े :
बहुत ही अच्छा आर्टिकल
और बहुत ही अच्छे तरीके से समझाया गया है !
great artical
May bussines Karna Chahta hu stationary Ka per kaha say suru Karu Kay Saman rahku our branded material kharide ya unbranded Saman kharide chota Dukan hai
bahut hi acche the sare sujhaao agar man hai krne ka to log accha khasa व्यवसाय kr sakte hai
thank you
मैं बिजनेस करना चाहता हूं कौन सा बिजनेस करू अपने नगर से बतोए सर जी
बहुत ही अच्छी आईडिया है इस लेख में बिजनेस करने केलिए
Mai business karna chahti hu pr samjh nhi aa rha kaise kru
Manju Ji achhi city me ho to dona pattal ka business Kar lijiye
Teaching centre ke liye teacher (female for lower classes ) chahiye at niwaru road jaipur.
Kaise teaching quality wala teacher search karen?
आप किस चीज का बिजनेस शुरू करना चाहते हो
Kam kam mein jyada Paisa aane wala income kam bataiye u
Muje bhut acha lga mere pas kuch nhi h business krna h kaise kru sir ji
Main bhi business karna chahta hun mujhe bhi samajh nahin a raha kya business karun kripya kar aap bataen mujhe
Mai business krna chahti hu 25000 rs me kaun sa business acha ho ga
Kaun Sa business Karna chahata h aap bataiye uske bad aapko idea batata hu
Me बिज़नेस करना चाहती हूं पर कैसे करू समझने नहीं आता
Business bahut sare hote h aap kitne paise se start krna chahiye ho
Bahut hi achha lga padh kr, Mai apni padhai or hospital me work bhi Karti hu, kuch or Karna chahti hu income ke liye but samajh m nhi aa Raha batane Ka kast Karen….
मैं बिजनेस करना चाहता हूं समझ में नहीं आता कैसे करें इसके लिए मुझे बताएं
nice information thanks
Hi, very nice website, cheers!
thankyou sir g hamare blog me visit karte rahna