कम समय में ज्यादा पैसा कैसे कमाए | Kam Samay Me Paisa Kamane Ka Tarike

आज के समय में ज्यादातर लोगों का यही सवाल है, कि वह कम समय में ज्यादा पैसे कैसे कमाए क्योंकि आजकल महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है, जिसके कारण कोई व्यक्ति अगर कहीं एक जगह पर नौकरी करता है तो उसका घर का खर्चा भी काफी मुश्किल से चल पाता है, इसीलिए अधिकतर व्यक्ति ज्यादातर कुछ ऐसा काम ढूंढते रहते हैं कि जिसको करके वह कम समय में ज्यादा पैसा कमा सके। आज हम हमारे इस आर्टिकल में आपको यही बताने वाले हैं कि Kam Samay Me Jada Paise Kaise Kamaye तथा Jaldi Paise Kamaye Ke Tarike

Kam Samay Me Paisa Kamane Ke Tarike – Tips to Make Money In a Short Time In Hindi?

1. अपना खुद का ब्लॉग बना कर 

यदि आप कम समय में पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप Blogging भी कर सकते हैं, क्योंकि आज के समय में Blogging करके भी लोग बड़ी आसानी से कम समय में महीने के ₹50,000 भी आसानी से कमा रहे हैं, Blogging आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं बस आपको एक बार यदि Blogging करने आ जाती है, तो उसके बाद आपके लिए पैसा कमाना आसान हो जाता है।

Blogging Se Paise Kamane Ke Liye आपको अपना खुद का एक Blog बनाना होता है और Blog आपको कैसे बनाना है, इसकी जानकारी आप यूट्यूब से भी ले सकते हैं और यदि आपको खुद Blog नहीं बनाना आता, तो आप किसी अच्छे Web Designer से Blog बनवा सकते हैं।

जब आपके पास अपना खुद का एक ब्लॉग होता है, तो उससे पहले हम आपको बता दें, कि अपने Blog के लिए आपको एक अच्छी सी कैटेगरी ( Category ) का चयन भी करना होता है, जैसे कि मान लीजिए कि आप study से संबंधित आर्टिकल अपने Blog पर डालेंगे, तो इसके लिए आपको study से संबंधित ही अपना Blog बनाना होगा और उसके पश्चात अपने Blog पर Education से संबंधित ही आर्टिकल अपने ब्लॉग पर पोस्ट करने होंगे जब आप शुरुआत में कम से कम 20 से 25 आर्टिकल अपने ब्लॉग पर डाल देते हैं

तो उसके पश्चात आप Google Adsense के लिए Apply कर सकते हैं, Blog के माध्यम से पैसा आपको Google Adsence के द्वारा ही मिलता है, जो भी व्यक्ति आपके Blog पर आपका आर्टिकल पढ़ने आता है, वह यदि Google के द्वारा दिखाई गई विज्ञापन पर क्लिक करता है, तो फिर आपको उस चीज के पैसे मिलते हैं इस प्रकार भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, इस चीज की अधिक जानकारी के लिए आप यूट्यूब पर सहायता ले सकते हैं।

2. अपनी इच्छा के अनुसार वीडियो बनाकर –

जैसे कि आप जानते हैं कि आज के समय में Youtube के द्वारा भी लोग महीने के लाखों रुपए बड़ी आसानी से कमा रहे हैं, परंतु Youtube से पैसा कमाने के लिए आपको थोड़ी मेहनत तो करनी होती है, परंतु थोड़ी मेहनत करने के पश्चात आप बड़ी आसानी से यूट्यूब के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं

Youtube Se Paise Kamane Ke Liye आपको पहले एक कैटेगरी ( Category ) का चयन करना होता है, जिस से संबंधित वीडियो बनाएंगे और जैसे कि आप मान लीजिए कि आपने अपनी कैटेगरी का चयन किया है, तो आप फनी वीडियो ही बनाएंगे और इससे पहले आपको Youtube पर अपना एक खुद का चैनल बनाना होगा, और जब आप यूट्यूब पर चैनल बना लेते हैं, तो उसके पश्चात आपको अपनी Funny Video बनाकर अपने Youtube Channel पर डालनी होंगी।

परंतु Youtube Channel Se Paise Kamane Ke Liye आपको अपनी Youtube Channel पर कम से कम 1000 Subscriber करने होते हैं उसके पश्चात या आप Google Adsence के लिए Apply कर सकते हैं, और अपने Youtube Channel पर Subscriber बढ़ाने के लिए आप Social Media की सहायता भी ले सकते हैं, और अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों की सहायता भी ले सकते हैं, आप अपने Channel का लिंक Facebook या Instagram पर पोस्ट कीजिए,

तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने चैनल पर लेकर आए ताकि वह आपके Channel को Subscribe करें, परंतु Channel को Subscribe कराने के लिए आपको बहुत ही बेहतरीन क्वालिटी की वीडियो अपने Youtube Channel पर डालनी होगी, ताकि लोग आपकी वीडियो को देखकर आकर्षित हो, और उसके पश्चात वह आपकी अगली वीडियो कभी इंतजार करें।

3. Affiliate Marketing के माध्यम से –

आप Affiliate Marketing के माध्यम से भी आज के समय में अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, क्योंकि आज के समय में अधिकतर लोग Kam Samay Me Paisa Kamane Ke Liye Affiliate Marketing का सहारा लेते हैं, एफिलिएट मार्केटिंग करनी बहुत ही आसान है Affiliate Marketing के जरिए आपको किसी दूसरी कंपनी के Product को Online बेचना होता है, और आप के माध्यम से कंपनी के जितने ज्यादा Product Sale होते हैं, आपको उतना ही ज्यादा प्रॉफिट होता है।

ऐसी बहुत सी कंपनी है जो कि Affiliate Marketing Program Provide करवाती हैं, जैसे कि Amazone, Snapdeal, Mynthra, Flipkart आप अपनी मर्जी के हिसाब से इनमें से किसी भी कंपनी का Affiliate Marketing Program Join कर सकते हैं, और Affiliate Marketing Program कैसे करना है, इसकी सभी जानकारी आपको Youtube के माध्यम से मिल जाएगी, आप Affiliate Marketing करके बड़ी आसानी से महीने के ₹50,000 से ₹100000 तक कमा सकते हैं, परंतु इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी होती है, शुरुआत में तो आप बहुत कम पैसे कमा पाएंगे, परंतु धीरे-धीरे जब आपको अभ्यास हो जाएगा, तो उसके पश्चात आप काफी अच्छे पैसे कमा पाएंगे।

4. Freelancing करें –

यदि आप Kam Samay Me Paise Kamane Ke Tarike ढूंढ रहे हैं, तो यह तरीका भी काफी अच्छा है, क्योंकि FreeLancing करके भी आप महीने में 40,000 से ₹50000 बड़ी आसानी से कमा सकते हैं, और आप को जब अभ्यास हो जाता है तो आप इससे ज्यादा पैसे भी आसानी से कमा पाएंगे परंतु FreeLancing का मतलब यह होता है कि यदि आपके पास कोई भी Skill है तो आप उसका उपयोग उन लोगों के लिए कर सकते हैं, जिन्हें इस Skill की जरूरत है और इसके बदले आप उन लोगों से पैसे ले सकते हैं,

जैसे कि मान लीजिए की आपमें Logo Designing, Animation, Voice Over, Video Editing, Photo Editing, Translation, Typing, Data Entry  आदि से संबंधित कोई Skill है, तो आप इसके जरिए FreeLancing से पैसा कमा सकते हैं बहुत से ऐसे Platform है, जहां पर आप अपने लिए काम ढूंढ सकते हैं जैसे कि :-

Social Media, Fiver, Upwork, Pay Per Hour, Freelancer

प्लेटफार्म से पैसा कमा सकते हैं, हम तो यही कहेंगे कि आजकल Social Media पर तरह तरह के ग्रुप बने हुए हैं जो कि FreeLancing Work Provide करवाते हैं, आप उनकी सहायता से काम ले सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े : घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें?

5. खुद की Mobile Application बनाकर –

जब भी Jaldi Paise Kamane Ke Tarike की बात आती है तो यह बात भी काफी महत्वपूर्ण है, कि आप अपनी खुद की मोबाइल एप्लीकेशन भी बना सकते हैं, क्योंकि खुद की Mobile Application बना कर भी आप बहुत कम समय में पैसा कमा सकते हैं, परंतु उसके लिए आपको अपनी Mobile Application बनाकर इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना होता है,

ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके द्वारा बनाई गई इस Application को अपने मोबाइल फोन में Install कर सकें, और जितने ज्यादा लोग आपकी Mobile Application को अपने फोन में Install करेंगे, उतना ही ज्यादा पैसा Google की तरफ से आपको मिलेगा।

इसके लिए आपको अपनी कोई भी अच्छी मोबाइल एप्लीकेशन बनाकर Google Play Store पर डालनी होती है, और फिर अपने उस Application को Promot करने के लिए आप सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं, आज के समय में Social Media के द्वारा काफी कम समय में कोई भी जानकारी लोगों तक पहुंचाई जा सकती है Mobile Application कैसे बनानी है, इसकी अधिक जानकारी आप Yotube के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं।

6. Facebook से पेसें कमाए 

आज के समय में ऐसा ही कोई व्यक्ति होगा जो फेसबुक का इस्तेमाल नहीं कर रहा होगा क्योंकि फेसबुक को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या बहुत अधिक है। किसी समय फेसबुक का इस्तेमाल केवल चैट करने के लिए किया जाता था लेकिन आज का समय पूरी तरीके से बदल चुका है लोग फेसबुक का इस्तेमाल पैसा कमाने के लिए कर रहे हैं।

फेसबुक से आप एक तरीके से नहीं बल्कि 5 तरीके से पैसा कमा सकते हैं पहला तरीका तो यह है कि आप फेसबुक के माध्यम से अपने दोस्त और फ्रेंड को अपनी वेबसाइट पर भेज सकते हैं अगर आपने पहले से वेबसाइट बना रखी है तो आप फेसबुक के जरिए अच्छा खासा ट्राफिक अपने वेबसाइट पर भेज सकते हैं और वहां से पैसा कमा सकते हैं।

फेसबुक से पैसे कमाने का दूसरा तरीका है की आज ऐसी बहुत सारी ऐप मौजूद है जिन्हें आप दूसरे को रेफर करके उससे पैसा कमा सकते हैं। फेसबुक से पैसे कमाने का तीसरा तरीका है वीडियो अपलोड करके पैसा कमाना हालांकि कुछ समय पहले तक वीडियो अपलोड करने के बाद फेसबुक से पैसा नहीं मिलता था लेकिन आज अगर आप फेसबुक पर वीडियो मोनेटाइज करवा कर वहां से रेवेन्यू जनरेट कर सकते हैं।

फेसबुक से पैसे कमाने का अच्छा तरीका है कि अगर आपके पास अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है तो आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करके स्पॉन्सरशिप के माध्यम से भी पैसा कमा सकते हैं वहीं पांचवा तरीका फेसबुक के माध्यम से पैसे कमाने का है वो हैं फेसबुक पेज बनाकर उसे मोनेटाइज करके पैसा कमाना इसके लिए आपको 10000 फॉलो वर्ष की जरूरत रहेगी।

7. इंस्टाग्राम से पेसें कमाए 

इंस्टाग्राम के माध्यम से भी पैसे कमाए जा सकते हैं हालांकि इंस्टाग्राम डायरेक्ट आपको पैसे नहीं देता है लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम का एक पेज बनाना होगा और इस पेज पर आपको 10000 फॉलो वर्ष करने होंगे इसके बाद कंपनियां आपको स्पॉन्सरशिप देंगे और उन्ही स्पॉन्सरशिप से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम से अधिक पैसे कमाने के लिए आप चार से पांच या फिर इससे भी अधिक इंस्टाग्राम पेज बना सकते हैं और उन्हें मोनेटाइज करवा सकते हैं या फिर आप उन पेज को बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं।

8. Content Writing करके पेसें कमाए 

जब से इंटरनेट बूम हुआ हैं तब से इंटरनेट पर कमाई करने के बहुत सारे तरीके हो चुके हैं। अगर आपको लिखने का बहुत ज्यादा शौक है और आपके सोचने और समझने की क्षमता अच्छी है तो आप कांटेक्ट राइटिंग करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

आप चाहे तो अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर उसमें कांटेक्ट लिख सकते हैं लेकिन अगर आप ऐसा नहीं करना चाहते हैं तो आप दूसरे वेबसाइट वाले से कांटेक्ट कर सकते हैं उनके लिए आप Content Writing का काम कर सकते हैं शुरुआती दौर में आपको थोड़ी कम पैसे मिलेंगे लेकिन जैसे जैसे आपको अच्छा एक्सपीरियंस होता रहेगा आप कांटेक्ट राइटिंग में महारत हासिल कर लेंगे और आप लाखों रुपए की कमाई करना शुरू कर देंगे।

9. ट्रांसलेटर का वर्क करके पेसें कमाए 

ट्रांसलेटर की डिमांड आज के समय में बहुत ज्यादा बढ़ रही है अगर आपको एक लैंग्वेज से दूसरी लैंग्वेज में ट्रांसलेट करना आता है तो आप अपनी इस स्किल का इस्तेमाल करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आज के समय में ऐसी बहुत सारी कंपनियां हैं जो आपको इंग्लिश का ट्रांसलेट हिंदी में करवाती है या फिर हिंदी का ट्रांसलेट इंग्लिश में करवाती है इसके लिए आपको हिंदी और अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना बहुत आवश्यक है।

ट्रांसलेटर का वर्क आप यूट्यूब वीडियो के लिए भी कर सकते हैं कुछ आर्डर होते हैं जो अपनी हिंदी की यूट्यूब वीडियो को इंग्लिश में ट्रांसलेट करवाते हैं। इसके अलावा पॉकेट एफएम और कुकू एफएम जैसी ब्रॉडकास्ट ऐप जिनमें आपको इंग्लिश में बिजनेस बुक ट्रांसलेट करने के लिए दी जाती है और इनका अनुवाद अन आपको हिंदी भाषा में सिंपल लैंग्वेज में करना होता है जिसके बदले आपको अच्छा पैसा दिया जाता है।

Conclusion –

हम उम्मीद करते हैं कि हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Jaldi Paise Kaise Kamaye यह पता लग गया होगा यदि अभी भी आपको Kam Samay Me Paise Kaise Kamaye से संबंधित कोई प्रश्न पूछना है तो कमेंट सेक्शन में कमेंट करें। धन्यवाद 

अन्य पढ़े :

बिना पैसा का बिज़नेस कैसे करें

घर बैठे पैकिंग का काम कैसे करें

महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए

3 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *