धागा बनाने का बिजनेस शुरू करें? Thread Dhaga Making Business in Hindi

Dhaga Making Business Plan in Hindi: कपड़े हमारी जरूरी 3 चीजों में से एक है – रोटी, कपड़ा और मकान। आज कल तो हर प्रसंग के लिए अलग अलग कपड़े पहने जाते है जिस से कपड़ा व्यापारिओं का फयदा ही फायदा है। लेकिन कपड़े का व्यापार शुरू करना हर किसी के बस की बात नहीं क्युकी इस में काफी खर्चा और लागत है।  लेकिन हम आपको आज एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे है जिस पर कपड़े का बिजनेस भी निर्भर रहता है। वो है धागा बनाने का बिजनेस शुरू करें | Thread dhaga Reel Making Business

जी हा, धागा बनाने का बिजनेस काफी फायदेमंद हो सकता है या फिर यु कहिये ये फायदेमंद ही है। सारा कपड़े का व्यपार धागे रहता है ऐसे में अगर आप धागे बनाने का बिजनेस शुरू करते है तो इस में कोई नुकसान नहीं है। क्युकी छोटे से लेकर बड़े level तक धागे का इस्तेमाल होता है। फिर चाहे वो फैक्ट्री हो या खुद घर पर ही अपने कपड़ो पर सिलाई करनी हो धागा तो लगेगा ही।

तो चलिए जानते है की किस तरह आप भी धागा बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते है। हमारे लेख को अंत तक जरूर पढ़ें ताकि आपको भी सभी जानकारियां मिल सके

धागे की रील बनाने का बिजनेस शुरू करें? Thread dhaga Reel Making Business in Hindi

Thread dhaga Reel Making Business in Hindi
Dhaga Making Business in Hindi

धागा बनाने की मशीन और मशीन की कीमत?

धागा बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको धागा बनाने में लगने वाली मशीन की जरूरत पड़ेगी। मशीन की बात करें तो आपको 2 प्रकार की मशीन लेनी होगी।

  • पहली मशीन – धागा मेकिंग मशीन
  • दूसरी मशीन – धागा बिल्डिंग मशीन

धागा मेकिंग मशीन की बात करे तो इस की कीमत बाजार में 50 हजार से शुरू हो जाती है। जो की क्वालिटी के हिसाब से बढ़ती जाएगी। वही अगर हम धागा बिल्डिंग मशीन की बात करे तो ये धागा मेकिंग मशीन से महंगी होती है धागा बिल्डिंग मशीन ऑटोमेटिक भी बाजारों में मिलती है लेकिन ये कीमत में महंगी होती है। इस की कीमत 5 या 6 लाख से शुरू हो जाती है। आप अपनी पूंजी के हिसाब से मशीनरी ले सकते है और इनका सेटअप करवा सकते है।

धागा बनाने के लिए कच्चा माल

धागे की रील बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए कच्चा माल आपको लेना पड़ेगा। लेकिन पहले आपको ये विचार करना पड़ेगा की आप कौनसा धागा बनाना शुरू करने वाले है। क्यों की धागे कई तरह के होते है जैसे रेशम का धागा, जरी का धागा, सूती धागा और प्लास्टिक धागा। इस लिए आपको पहले तय करना होगा की आप कौनसा धागा बनाने का बिज़नेस करना चाहते है।

अगर आप रेशम का धागा बनाना चाहते है तो उसके लिए रेशम चाहिए होगा। सूती धागा बनाने के लिए सूत चाहिए होगा।  प्लास्टिक धागा बनाने के लिए प्लास्टिक स्टेट फाइबर और सिंथेटिक फाइबर की जरूरत पढ़ सकती है। इन सब के हिसाब से आपको फिर कच्चा माल लेना पड़ेगा।

धागा बनाने की प्रक्रिया (Dhaga Reel Making Process in Hindi)

धागे की रील बनाना कोई ज्यादा मुश्किल काम नहीं है अगर आप ये बिजनेस शुरू कर रहे है तो आसानी से ये काम कर सकते है। तो चलिए जान लेते है धागा बनाने की प्रक्रिया।

1. सबसे पहले मशीन को अच्छे से साफ करके आपको सुते को सेट करना होगा, फिर मशीन को चलाना होगा। ये autometic मशीन है इसमें आपको कुछ करना नहीं है, बस मशीन का ध्यान रखना पड़ेगा कि धागा सही से बन पा रहा है या नहीं। उसके बाद आपको धागे को व्यवस्थित करना होगा।

2. अब दूसरी मशीन का काम बाकी है, आपको इनकी रील तैयार करनी होगी उसके लिए आपको धागों को मशीन के अनुसार सेट करना है और पेपर की जो गोल रीले होगी वो मशीन में लगानी है। मशीन चालू होने के बाद खुद ही लपेटने का काम करती है आपको बस इसमें लपेटने के बाद रीलों निकाल कर उन्हें व्यवस्थित करना होता है।

3. ये सब होने के बाद आपका धागा बनकर तैयार हो जायेगा आप इनकी अच्छे से पैकिंग कर ले। साथ ही अपनी कंपनी का लोगो भी लगाए। अपनी कंपनी की अच्छी goodwill के लिए ये जरूरी है और आपकी कंपनी की एक पहचान के लिए यह जरूरी भी है कि आपकी कंपनी का कोई अच्छा नाम हो जिससे आपकी कंपनी को जाना जाये।

यह भी पढ़े : जीन्स पैंट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

धागा बनाने के बिजनेस में लगने वाली लागत

जैसे की आपने ऊपर पढ़ा ही होगा की इसमें आपको दो मशीनों की आवश्यकता होगी। पहली धागा बनाने के लिए काम में ली जाने वाली मशीन और दूसरी धागे लपेटकर रील तैयार करने वाली मशीन। दोस्तों, ये दोनों मशीन आपके 2 से 3 लाख तक आ जायेगी। वही अगर आप आटोमेटिक मशीन लगवाते है तो फिर 5 से 6 लाख का खर्चा करना पढ़ सकता है। ये आप पर निर्भर होता है की आप कौनसी मशीन का इस्तेमाल करते है।

उसके बाद आपको मशीनें रखने के हिसाब से जगह की व्यवस्था करनी होगी। जैसे भी आपको उचित लगे, यदि आपके घर पे जगह available है, तो अच्छी बात है नहीं तो आप जगह rent पे ले सकते हैं।

तीसरी चीज मशीनों को ऑपरेट करने के लिए 4 से 5 वर्कर्स और बाकी माल के अनुसार धागे लपेटकर तैयार होने के बाद माल की पैकिंग के लिए वर्कर्स की जरूरत होगी। आप अपने घर के सदस्यों की सहायता ले सकते हैं और आप इसे अपना family business भी बना सकते हैं यदि आपको मिलके काम करना पसंद हो तो।

उसके बाद आपको मुख्य उत्पाद सूत का माल खरीदना होगा जिससे आपके धागा बनेगा। इसके बाद आपको पेपर की वो खाली रीले खरीदनी होगी जिस पर धागा लपेटा जाता है। आपको कुल 7 से 8 लाख तक की पूंजी खर्च करने पढ़ सकती है।

धागा बनाने के बिजनेस के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन

अगर आप कोई बिजनेस शुरू कर रहे है तो उसका लाइसेंस लेने बहुत जरुरी होता है। इस से आपके बिजनेस को कानूनी पहचान मिलती है और लोगो का विश्वास भी बढ़ता है। धागा बनाने के बिजनेस शुरू करने के लिए भी आपको लाइसेंस लेना अनिवार्य है।

इस के साथ ही बिजनेस का रजिस्ट्रेशन करवा के GST नंबर लेना भी जरुरी है ताकि सरकार को आपके बिजनेस की सारी जानकारी हो ओर आप वक़्त कर टैक्स भरे। इसके साथ आपको अपने माल की क्वालिटी पर बीआईएस की मोहर लगाना होगा जिस के आपको क्वालिटी के ऊपर भी लइसेंस मिल जायेगा

लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपने जरुरी डक्युमेंट्स सबमिट करने जरुरी है जैसे आधार कार्ड, PAN card, वोटर कार्ड, बैंक की पास बुक, बिजली का बिल, GST नंबर और current अकाउंट की जानकारी देना।

धागा बनाने के बिजनेस में मुनाफा

धागा बनाने के बिजनेस में मुनाफा की बात करें तो इस में शुरुआती दिनों में 30 से 35 हजार महीने का प्रॉफिट हो जाता है।  उसके बाद जैसे जैसे आपका काम बढ़ेगा आप अछि क्वालिटी लोगो को देंगे तो ये मुनाफा और भी अच्छा होते लाखो में चला चला जायेगा।

धागा बनाने के बाद कहाँ और कैसे बेचे?

आपको उत्पाद को बेचने के लिए इसका ज्यादा से ज्यादा प्रचार करना होगा। चाहे मासिक पत्रिका हो या newspaper आप अपने product का ad जरूर करे। आप उन factories से संपर्क बनाए जहां पर कपड़े सिलने का काम होता है, जहां महिलायें काम करती है। आपका माल कई ज्यादा मात्रा में वहां बिक जाएगा।

उसके बाद आप आपके शहर की हर सिलाई की दुकानों से संपर्क करें। उनको आपके product के बारे में बताए। उसके बाद आपको बड़ी-बड़ी जिस भी उत्पाद की companies हो वहां भी उसका प्रचार करे क्योंकि कई product को पैकिंग करके सुरक्षित रखने के लिए धागे की जरूरत पड़ती है।

आप आपके शहर में जहां भी सिलाई मशीनों की दुकान हो वहां भी अपने ad करे, आप वहां अपनी company के product के पेम्पलेट लगवाए। आप एजेंट नियुक्त करे यदि वो आपको बड़ी मात्रा में आर्डर उपलब्ध कराए तो आप एजेंट को भी अच्छा खासा पेमेंट करें।

हर customer को और हर वर्कर्स की जरूरतों का ख्याल जरूर रखे। एक बात ध्यान जरूर रखें इस business में भले ही आपको ज्यादा investment करना पड़े लेकिन आपकी company को एक stage पर सफलता जरूर मिलेगी। ये आपकी मेहनत पर है कि आप किस तरह काम करते हैं।

यह भी पढ़े : मोमबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

FAQ – धागा बनाने का बिजनेस से जुड़े लोगों द्वारा पूछे जाने वाले सवाल

Q1. धागा बनाने के व्यवसाय में हमें न्यूनतम कितना निवेश करना पड़ सकता है?

Ans. धागा बनाने के व्यवसाय में निवेश की बात करें तो आपको 2 प्रकार की मशीन लेनी होगी जिसमे आपका खर्च कम से कम 4 से 5 लाख तक हो सकती है

Q2. धागे कितने प्रकार के होते हैं?

Ans. धागे कई प्रकार के होते है जैसे सूती,पॉलीमर,रेशमी धागे, नायलॉन

Q3. क्या धागा बनाने के व्यवसाय के लिए लाइसेंस लेना जरुरी होता है?

Ans. अगर आप धागा बनाने का व्यवसाय छोटे स्तर पर कर रहे है तो आप बिना लाइसेंस के भी शुरू कर सकते है बाद में व्यवसाय बढ़ने पर इसे कानूनी तौर पर चलाने के लिए आपको लाइसेंस की आवश्यकता होगी

निष्कर्ष:

अगर आप भी धागा बनाने का बिजनेस Thread Dhaga Making Business in Hindi शुरू करना चाहते है तो ये लेख पढ़ में आपको आपके सारे सवालो का जवाब मिल गया होगा। ये काफी अच्छा बिजनेस है जो की आसानी से किया जा सकता है। बस आपको अपनी पूंजी के हिसाब से मशीन और कोनसा धागा आप बनाना चाहते है ये तय करना होगा। बाकि सारी जानकारी आपको इस लेख में मिल जाये गयी।

अन्य लेख पढ़े:

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *