अपना खुद का photo studio कैसे खोले पूरी जानकारी
अपना खुद का photo studio कैसे खोले – फोटोग्राफी एक ऐसा क्षेत्र है जिसमे लोगों का इंटरेस्ट बढ़ता ही जा रहा है पर ज्यादातर लोग इसको सिर्फ शौक़ के लिए इस्तेमाल करते है अगर आप भी इसको शौक़ के लिए इस्तेमाल करते है और खुद का कोई बिजनेस करना चाहते है तो आप खुद का फ़ोटो studio खोल सकते है जहाँ से आप अपने शौक़ को पूरा करते हुए बहुत से पैसे भी कमा लेंगे।
अगर आप को फोटोग्राफी का कोई शौक़ नहीं भी है और आप कोई अच्छा सा बिजनेस करना चाहते है तब भी आप फ़ोटो studio खोल कर बहुत पैसे कमा सकते है। तो फ़ोटो स्टूडियो खोलने के लिए किन किन चीज़ों की आवश्यकता पड़ती है आइये जानते है।
Photo Studio खोलने के लिए बिजनेस प्लान बनाए
दोस्तों कोई भी बिजनेस शुरु करने से पहले बिजनेस प्लान करना जरूरी होता हैं अगर आप अपना खुद का फोटो स्टूडियो खोलना छह रहे है तो सब से पहले एक बिजनेस प्लानिंग कर ले की कैसे यह बिजनेस शुरु किया जाये कितना पैसा शुरु में लगाया जाये किस जगह अपना फोटो स्टूडियो खोला जाये जहां ज्यादा मुनाफा मिल सके यह सब के लिए कोई अच्छे जानकार वक्ती से जानकारी हासिल करे जिसे इस बिजनेस की अच्छी जानकारी हो
Photo Studio खोलने के लिए सही जगह (space) का चुनाव करे
फोटो स्टूडियो खोलने के लिए सबसे पहले आपको जगह का इंतेजाम करना होगा। अगर आपके पास पहले से ही जगह है तब तो कोई परेशानी नहीं है पर अगर आपके पास जगह नहीं है तो आप किराए पर भी ले सकते है पर ध्यान रहे जब भी आप किराए पर जगह ले तो उसका किराया कम ही हो , अपना फोटो स्टूडियो कोई मार्किट के जगह में खोले जहा लोगो का भीड़ हमेशा रहता हो ताकि आप इस बिज़नेस से ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा सके
Photo Studio Furnishing
फोटो स्टूडियो खोलने के लिए उसकी फर्निशिंग का ख़ास धयान आपको रखना होगा इसके लिए आपका जगह बड़ा होना चाहिए ताकि ग्राहकों का ग्रुप फोटो आप अपने स्टूडियो में आसानी से ले सके
स्टूडियो का लाइटनिंग सिस्टम ग्राहकों के लिए बैठने की जगह फोटो खींचने के लिए background design यह सब धायन रख कर अपने स्टूडियो का फर्निशिंग करवाए
Photo Studio खोलने के लिए जरूरी उपकरण
फोटोग्राफी के लिए आपको अलग अलग तरीके के कैमरा की आवश्यकता पड़ेगी। अगर आप चाहे तो शुरुआत में सिर्फ एक कैमरा से शुरू कर सकते है। वैसे तो कैमरा बहुत सी क्वालिटी की बाजार में उपलब्ध है इसलिए कैमरा खरीदने से पहले इसकी ऑनलाइन review पता कर ले की कौन सी कैमरा फोटो स्टूडियो के लिए अच्छी होती है
कोई भी अच्छा कैमरा 20 से 25हज़ार के बीच में आपको मिल जायेगा।
कैमरा की लेंस और स्टैंड भी आपको खरीदनी पड़ेगी
इसके अलावा आपको एक कंप्यूटर एक प्रिंटर की भी आवश्यकता होगी। जो की आपको 25 से 30 हज़ार में दोनों मिल जायेंगे।
आपको अच्छी फोटोज के लिए लाइटिंग का भी अच्छा इंतज़ाम करना होगा। जिसके लिए आपको बल्ब आदि लगाने होंगे।
फ़ोटो स्टूडियो में लगने वाली सामान
फ़ोटो स्टूडियो में बैठने के लिए तीन चार कुर्सी, एक काउंटर की आवश्यकता पड़ेगी। कुर्सियो पर आपके ग्राहक बैठ सकेंगे। वही काउंटर पर से आप अपना काम कर पाएंगे।
फ़ोटो स्टूडियो की सुरुआत
अब अगर आपने ऊपर का पूरा काम कर लिया है तो आप आगे बढ़ने के लिए तैयार है अब आपको अपने स्टूडियो पर ग्राहकों को बुलाने के लिए थोडा सा प्रचार करना होगा। शुरुआत में आपके ग्राहक आपके दोस्त वगेरह होंगे , आगे चलकर वह अपने दोस्तों को आपके फ़ोटो स्टूडियो में लेकर आएंगे कुछ इस तरह से आप अपने स्टूडियो का प्रचार कर पाएंगे। आप चाहै तो अखबार में विज्ञापन भी दे सकते है। पर इसमें पैसे खर्च होंगे।
मुनाफा/लागत
इस बिज़नस में लागत 1 से 1.5 लाख रुपये तक हो सकती है अगर आप ज्यादा बड़ा फ़ोटो स्टूडियो खोलते है तो यह लागत बढ़ भी सकती है शुरुआत कम से करें , आगे चलकर स्टूडियो को बड़ा कर ले। जिससे आपका नुक्सान होने से बचेगा।
अब बारी आती है मुनाफे की तो इस बिज़नस में मुनाफा भी बहुत हो सकता है अगर आपको साल में किसी की शादी की 10 एल्बम भी बनाने को मिल जाती है तब भी आप इनसे 1 लाख तक कमा सकते है इसके अलावा आप हर दिन के तो फ़ोटो खीच कर कमा ही रहे होंगे।
अगर आप एक फ़ोटो 20 रुपये में लेते है और हर दिन आपके पास 20 से 30 लोग भी फ़ोटो खिंचाने आते है तो आप 20×25=500 रुपये तक कमा सकते है अब इसमें से लागत हटा दी जाए तब भी आप 300 रुपये आसानी से कमा सकते है तो 300 के हिसाब से आप हर महीने 9 हज़ार तो कमा ही लेंगे । जो की साल भर के 1 लाख 8 हज़ार हो रहे है।
अगर आप अच्छी फ़ोटो लेते रहेंगे। तो लोग आपके पास वेसे ही आएंगे। और आप अच्छे पैसे कमाएंगे, इसलिए क्वालिटी अच्छी रखें।
sir ji mai photo studio kholna chahata hu lekin eske bare me kuch bhi nahi janta hu
Aap ne jo upar btaya hai o to samajh aa gya lekin photoshop kha se sikhu
photoshop aap bahut hi aasani se ghar baithe sikh sakte hai aisi bahut saari tutorial youtube me hai jinhe aap dekh kar aasani se 1 month ke andar photoshop sikh lenge
Thank you sir
Mujhe studio ka full kam aata he par kabhi kabhi mixing me todi dikkat aati he kya me shop khol sakta hu
g sir aap shop khol sakte starting me sabko thodi dikkat hoti hai fir dheere dheere sab kuch normal hojayega aap photo studio jarur khole
Photo studio me kitna kharcha hoga
ek photo studio kholne me aapko kam se kam 2 se 2.5 lakh tak lag sakti hai
Kya iske liye license ki jaurath hogi….?
g bilkul leni hogi
Sir gi mera bhi studio kholne ka sapna hai
Merko photography me intrest hai aur studio kholna chahti hu, ghar me bada hall etc jageh hai kya mai ghar se start kar sakti hu ? Aur iske liye kya formalities puri karni hoti hai , I mean government permission, licence etc kuch ??