बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस कैसे शुरू करें Building Material Business Ideas in Hindi
बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस कैसे शुरू करें – यदि आप एक बार किसी बिजनेस में इनवेस्ट करके लाखो रु कमाने का सपना देख 4है हैं तो आपके लिए सबसे उपयुक्त बिजनेस है बिल्डिंग मटेरियल का यह बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जो कभी भी मंदा नही पड़ता है और हर वक़्त चलता है यदि आप भारत में बिल्डिंग मटेरियल बिजनेस के भविष्य के बारे में सोच रहे है तो इस बिजनेस का भविष्य भारत मे बेहतर ही है इस वक़्त भारत विकासशील देश है और काफी तेजी से विकास भी कर रहा है इसी के साथ भारत मे प्रतिदिन कोई न कोई नया निर्माण कार्य होता ही रहता है इस सब बातों पर गौर करके कहा जा सकता है की बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस की संभावनाएं काफी व्यापक है यदि आप सही तरीको को अपना कर के इस बिजनेस में अपने कदम रखते हैं, तो आप कुछ ही समय मे अच्छा खासा पैसा कमा सकते है, साथ ही आप अपने बिजनेस को भी बड़ा कर सकते हैं तो यदि आप भी इस बिजनेस को शुरू करने की योजना बना रहे हैं, और विस्तार से इस बिजनेस के बारे में जानना चाहते है, इसे पूरा पढ़े, और जानिए की आखिर कैसे आप इस बिजनेस के द्वारा अच्छा फायदा कमा सकते हैं
बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस क्या होता है
जब भी कोई नई इमारत या घर बनाया जाता है, तो उस वक़्त उसके निर्माण कार्य मे कई तरह के मटेरियल और उपकरणों की भी जरूरत पड़ती है इस सभी मटेरियल की व्यवस्था करना एक चुनौती के समान होती है लेकिन तभी यहां पर भूमिका आती है बिल्डिंग मटेरियल के सप्लायर की बिल्डिंग मटेरियल का जो भी व्यक्ति बिजनेस कर रहा होता है, उससे फिर संपर्क स्थापित किया जाता है, और बिल्डिंग के लिए जो जरूरी चीज़ों की आवश्यकता होती है, वहां से हम ले सकते हैं अब यहां पर यह ध्यान देने वाली बात है कि बिल्डिंग बनाने के दौरान सिर्फ एक चीज़ तो नही लगती है इसमे ईट, सीमेंट, बालू, सरिया, बल्ली, सीढ़ी, कुछ मशीन आदि लगती है इस लिए कुछ जो छोटे स्तर के बिल्डिंग मटेरियल के सप्लायर होते है, उनके पास ज्यादा समान नही होता है, जैसे हो सकता है वो सिर्फ सीमेंट की व्यवस्था कर सकते हों, या फिर सिर्फ सरिया लेकिन इस क्षेत्र में कुछ बड़े बिजनेस करने वाले भी होते है, जिनके पास हर तरह का बिल्डिंग मटेरियल उपलब्ध रहता है
बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस शुरू करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए
बिल्डिंग मटेरियल रखने ले लिए जगह का व्यवस्था कैसे करें
जब आप बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस शुरू करने की सोचते है तो आपके सामने सबसे बड़ा सवाल यह आता है कि इस मटेरियल को रखने की लिए जगह की व्यवस्था कैसे होगी? क्या वह जगह आपकी खुद की होनी चाहिए या आपको उसे किराए पर लेना चाहिए यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस तरह की व्यवस्था कर पाते है यदि आपके पास पर्याप्त पूंजी है तो आपके लिए जगह खरीद लेना ही ज्यादा बेहतर होगा इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि यदि आपने किराए की जमीन पर अपना बिजनेस शुरू किया है और आपका बिजनेस सफल भी हो रहा है, इस पर आपके प्रतिस्पर्धी थोड़ा निराश तो जरूर होंगे यह भी हो सकता है कि वो उस व्यक्ति से जिसने आपको जमीन किराए पर दी है उससे मिलकर आपसे जमीन वापस लेने की कोई योजना बना लें यह आपके बिजनेस के लिए एक बहुत बड़ा झटका साबित हो सकता है
क्या बिल्डिंग मटेरियल को उधार में लेना सही है?
जब आप बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस में अपना पहला कदम रखते है तो आपको इस बिजनेस का बहुत गहरा अनुभव नही होता है इस बिजनेस में एक बात का विशेष ध्यान रखे कि जितना हो सके आप उधार मटेरियल खरीदने से बचे वैसे इस बिजनेस में आपको सीमेंट आदि खरीदने के लिए एडवांस में ही पेमेंट करना पड़ता है पर फिर भी कुछ मटेरियल ऐसे भी है जिन्हें आप उधारी भी ले सकते हैं जैसे बजरी, आदि हो गई, लेकिन उधारी लेने पर आपको इसका ब्याज भी भरना पड़ेगा इसके लिए आप मटेरियल को मंहगा बेचने की कोशिश करेंगे जिस तरह कारण ग्राहक भी आपसे दूरी बना सकते हैं
बिल्डिंग मटेरियल बिजनेस में ग्राहक कैसे बनाये?
कोई भी बिजनेस जब शुरू होता है तो उसकी एक सबसे बड़ी चुनौती होती है कि बाजार से ग्राहक कैसे बनायें यहां पर ग्राहक बनाने के लिए बस कुछ बुनियादी बातों पर ध्यान देने की जरूरत रहती है जैसे बिजनेस की शुरुआत जब करते हैं, तब हमारा बहुत सारा पैसा इन्वेस्ट हो चुका होता है इसके बाद जैसे कि ग्राहक आपके यहाँ आने लगते हैं, वैसे ही आप अधिक फायदा कमा के अपना पैसा निकालने की कोशिश करते हैं यह आपके बिजनेस के भविष्य के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है इसलिए शुरुआत में आप सिर्फ ग्राहक बनाने की सोचें अपना मार्जिन जितना कम हो सके रखे ग्राहकों को फायदा पहुचाने की सोचें इसका फायदा आपको 4 से 5 महीने के अंदर देखने को मिलने लगेगा
बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस में ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था कैसे करें
बिजनेस के शुरुआत में अनावश्यक खर्चो से भी बचना बहुत आवश्यक है जब बात आती है कि मटेरियल को ग्राहक के स्थान तक पहुचाने के लिए ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था का क्या करें क्या यह खुद का होना चाहिए, या इसे किराए पर रखना ज्यादा बेहतर होगा यदि आपके पास पर्याप्त पैसे है तब आप खुद का ट्रांसपोर्ट के बारे में सोचें नही तो खुद का ट्रांसपोर्ट इतना भी आवश्यक नही हैं आज काफी आसानी से किराए में वाहन मिल जाते हैं, जो उस काम को कर सकते हैं आप किसी से भी ट्रांसपोर्ट के लिए अनुबंध कर सकते है जो आपके लिए ज्यादा खर्चीला भी नही होगा फिर जब आपका बिजनेस अच्छे से चलने लगे, तब आप खुद का भी ट्रांसपोर्ट खरीद सकते हैं
बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस में कितने लोगों की जरूरत पड़ेगी?
यह ऐसा बिजनेस है जिसे घर के कुछ सदस्य ही मिलकर चला सकते हैं यदि मुख्य रूप से बात करें तो बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस को संभालने के लिए 3 से 4 लोगो की जरूरत पड़ती है इसके अलावा आपकी लोकल लोगों से अच्छी पहचान भी आपके इस बिजनेस में काफी मदद कर सकती है इस बिजनेस में जो भी लोग शामिल है उनको अलग अलग विभाग को संभाल कर रखना चाहिए जैसे कोई पैसों का लेनदेन संभाल सकता है तो कोई मटेरियल कहाँ से खरीदे इस पर ध्यान दे सकता है इसके अलावा आपको कुछ मजदूरों की भी जरूरत पड़ेगी, जो मटेरियल को लोड और अनलोड कर सके.
आपको बिल्डिंग मटेरियल कहाँ से मिलेगा?
आज बिल्डिंग बनने का काम तेजी से चल रहा है, इसलिये आपको ज्यादा इस बात की चिंता करने की जरूरत नही है कि आपको मटेरियल कैसे और कहां से मिलेगा क्योंकि जितना जरूरत आपको बिल्डिंग मटेरियल की है, उतनी ही जरूरत उनको भी आपकी है, जिनके पास बिल्डिंग मटेरियल है इसलिए जब भी बिजनेस शुरू करें, यह देख ले कि आपके आसपास वाले कहा दे बिल्डिंग मटेरियल मंगवा रहे हैं इससे आपको कीमत से जुड़ा एक आइडिया भी मिल जाएगा इसके बाद आपको जो फायदे का सौदा लगे आप वहां से मटेरियल मंगवा सकते हैं जब आपका बिजनेस स्थापित हो जाएगा, तब आपको इतना फिक्र करने की जरूरत नही पड़ेगी जो भी सप्लायर होंगे, वो खुद ही आपके पास आएंगे
बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस शुरू करने में कितने इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ती है?
बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस में कितना इन्वेस्ट करना सही रहेगा यह पूरी तरह आपकी क्षमता पर निर्भर करता है यदि बिल्डिंग मटेरियल की बात करे तो इसमे बहुत से अलग अलग तरह के मटेरियल सम्मलित होते हैं यदि आप इन सभी को एक साथ लेकर अपने बिजनेस को शुरू करना चाहते है, तो यह आपसे एक बड़े इन्वेस्टमेंट की मांग करेगा पर यदि आप ज्यादा बड़ा इन्वेस्टमेंट नही करना चाहते हैं तो आप बिल्डिंग मटेरियल के किसी एक ही मटेरियल का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं जैसे आप चाहे तो सीमेंट का बिजनेस कर सकते है, या सिर्फ आप सरिया का बिजनेस कर सकते है, या सिर्फ रेत, बालू आदि का बिजनेस कर सकते हैं यह आपकी आर्थिक क्षमता के ऊपर निर्भर करता है फिर भी यदि एक मोटा हिसाब लगाए तो बिल्डिंग मटेरियल के बिजनेस में आपको कम से कम 10-15 लाख रु का इन्वेस्टमेंट लग जायेगा यदि आप जमीन खरीदते है तो जमीन के रेट के हिसाब से यह इन्वेस्टमेंट थोड़ा घट और बढ़ भी जक्ता है
बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस से कितना कमाया जा सकता है?
बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस एक बहुत ही फायदेमंद बिजनेस माना जाता है यदि आपने इस बिजनेस को सही तरीके से किया है तो यह बिजनेस आपको बहुत जल्द ही अमीर बना सकता है यदि इस बिजनेस से होने वाले कमाई की बात करे, तो बिजनेस अच्छा चलने पर आप हर माह लाखों भी कमा सकते हैं
इस आधार पर कह सकते है कि बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस थोड़ा बड़ा इन्वेस्टमेंट जरूर मांगता है लेकिन आपको फायदा भी बहुत पहुचाता है
Good ideas
Thankyou Agar aap ke pass bhi koi new business ideas in hindi hai to please share kare
Koi ye btaiye ki building matterial ki Jo shop hoti hai Inka license koun issue karta hai…
issued by the licensing department of the municipal corporation
Good idea sir g
good idea sir
Very good thoughts sir
thankyou sir g hamare blog me visit karte rahe
Good, very good. This idea was great
thankyou sir g agar aapke pass bhi koi new business ideas hai to please share kare
Building materials suppliers licence kese banega
Shop ki permission kaise le banaye
Very good ideas I am so impressed
Thank you so much sir for your valuable ideas which is very good to start new business in building material.
Good literature,
But can you describe the documentation for the registered the building material supplier licence
And what is the process
To register building material supplier
Very good suggestions will wish you dear sir we will be open Building material shop
सर लाइसेंस के बारे में बताये सप्लायर करने के लिए सींमेट छड़ में जरूरत पड़ती है
License ke bare mai bataiye sir
Very good idea for construction business ,thanks sir ji
bhai agar kewal business karana ho jamin apni ho to kitana lagega
esme registration no bhi lagata hai kya
GST bhi lagata hai kya bhai mere
apna mobile no bhi send kariyega mere mail pe
mai aapse baat kana chahata hu
plse help dear urgent hai
thanks our team will contact you shortly
हम भी बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन मटेरियल का बिज़नेस चालू करना चाहता मगर शुरुआत कहा से करे ये मुझे समझ नही आ रहा है प्लीज कांटेक्ट Kare muje
Sir isme licence bhi banwaya jata hai kya..
yes
Very nice ideas
Sir mai building material ki shop start kr rha hu ….mjhe apse kuch jankari cahhiye thi so whenever you are free please contact me….thanku so much…and your ideas are very good.
Nice information thanks
building material ka business maine start kiya hai or bahut hi accha munafa de raha hai yah business
Mere business me bahut nuksan ho gaya hai please koi upaye bataye business kaise kare main building materials ka business karna Chahta hu aur mere paas punjee nhi hai.