बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस कैसे शुरू करें? Building Material Business Ideas in Hindi

Building Material Business in Hindi – बिल्डिंग मटेरियल का काम ऐसा काम है, जो कभी भी रुक नहीं सकता जैसा कि आपको पता ही है कि बिल्डिंग मेटेरियल की जरूरत तो हर किसी इंसान को पड़ती है, जब भी कोई व्यक्ति नया घर बनाना चाहता है या फिर अपने पुराने घर को थोड़ा बहुत सही करना चाहेगा तो उसे बिल्डिंग मेटेरियल की जरूरत पड़ती है

इसीलिए बहुत से लोग यही सोचते हैं कि वह बिल्डिंग मेटेरियल बिजनेस कर लेते हैं, ताकि वह काफी अच्छे खासे पैसे कमा सकें क्योंकि बिल्डिंग मेटेरियल में लोग आसानी से लाखों रुपए महीना भी कमाते हैं, क्योंकि यह एक ऐसा काम है जो कभी भी नहीं रुकता

तो यदि आप भी इस बिजनेस को शुरू करने की योजना बना रहे हैं, और विस्तार से Building Material Ka Business Kaise Kare तथा Building Material Ko Kaha Se Kharide के बारे में जानना चाहते है, इसे पूरा पढ़े, और जानिए की आखिर कैसे आप इस बिजनेस के द्वारा अच्छा फायदा कमा सकते हैं।

Table of Contents

बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस क्या होता है

जब भी कोई नई इमारत या घर बनाया जाता है, तो उस वक़्त उसके निर्माण कार्य मे कई तरह के मटेरियल और उपकरणों की भी जरूरत पड़ती है इस सभी मटेरियल की व्यवस्था करना एक चुनौती के समान होती है लेकिन तभी यहां पर भूमिका आती है बिल्डिंग मटेरियल के सप्लायर की बिल्डिंग मटेरियल का जो भी व्यक्ति बिजनेस कर रहा होता है, उससे फिर संपर्क स्थापित किया जाता है, और बिल्डिंग के लिए जो जरूरी चीज़ों की आवश्यकता होती है, वहां से हम ले सकते हैं।

अब यहां पर यह ध्यान देने वाली बात है कि बिल्डिंग बनाने के दौरान सिर्फ एक चीज़ तो नही लगती है इसमे ईट, सीमेंट, बालू, सरिया, बल्ली, सीढ़ी, कुछ मशीन आदि लगती है इस लिए कुछ जो छोटे स्तर के बिल्डिंग मटेरियल के सप्लायर होते है, उनके पास ज्यादा समान नही होता है, जैसे हो सकता है वो सिर्फ सीमेंट की व्यवस्था कर सकते हों, या फिर सिर्फ सरिया लेकिन इस क्षेत्र में कुछ बड़े बिजनेस करने वाले भी होते है, जिनके पास हर तरह का बिल्डिंग मटेरियल उपलब्ध रहता है।

भारत में बिल्डिंग मटेरियल बिजनेस का भविष्य

यदि आप एक बार किसी बिजनेस में इनवेस्ट करके लाखो रुपये कमाने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए सबसे उपयुक्त बिजनेस है बिल्डिंग मटेरियल का यह बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जो कभी भी मंदा नही पड़ता है और हर वक़्त चलता है यदि आप भारत में बिल्डिंग मटेरियल बिजनेस के भविष्य के बारे में सोच रहे है तो इस बिजनेस का भविष्य भारत मे बेहतर ही है

इस वक़्त भारत विकासशील देश है और काफी तेजी से विकास भी कर रहा है इसी के साथ भारत मे प्रतिदिन कोई न कोई नया निर्माण कार्य होता ही रहता है इस सब बातों पर गौर करके कहा जा सकता है की बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस की संभावनाएं काफी व्यापक है यदि आप सही तरीको को अपना कर के इस बिजनेस में अपने कदम रखते हैं, तो आप कुछ ही समय मे अच्छा खासा पैसा कमा सकते है, साथ ही आप अपने बिजनेस को भी बड़ा कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : हार्डवेयर की दुकान कैसे खोलें?

बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस कैसे करें? (सीमेंट, सरिया, बालू , गिट्टी, इंट) How to Start Building Material Business in India

How to Start Building Material Business in Hindi

यदि आप बिल्डिंग मैटेरियल का बिजनेस करना चाहते हैं, तो इसके लिए बहुत सी चीजें आपको ध्यान में रखनी होती है, बिल्डिंग मटेरियल का काम एक ऐसा काम है, जिसमें आपको काफी कम दामों में सामान मिल जाता है और आप उसे काफी ऊंचे दामों में बेच सकते हैं क्योंकि बिल्डिंग मटेरियल में वह सभी सामान आता है जो कि एक घर को या फिर किसी इमारत को बनाने में इस्तेमाल होता है,

जैसे कि बालू, गिट्टी, ईंट, सीमेंट, लोहा, बल्ली, सीढ़ी, पाइप एवं कुछ मशीनें आदि और आपको पता ही है, कि यदि कोई व्यक्ति घर में कुछ भी तोड़फोड़ कराकर उसे दोबारा बनाना चाहता है तो फिर भी उसे यह सब सामान की जरूरत पड़ती है, यह काम काफी अच्छा काम है जो कि हमेशा चलता ही रहता है, इसीलिए इस बिजनेस को करने के लिए सबसे पहले आपको बहुत से काम करने होते हैं जैसे कि :-

1. बिल्डिंग मटेरियल रखने ले लिए जगह का व्यवस्था कैसे करें

जब आप बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस शुरू करने की सोचते है तो आपके सामने सबसे बड़ा सवाल यह आता है कि इस मटेरियल को रखने की लिए जगह की व्यवस्था कैसे होगी? क्या वह जगह आपकी खुद की होनी चाहिए या आपको उसे किराए पर लेना चाहिए यह आप पर निर्भर करता है

इस काम को करने के लिए सबसे पहले हमें एक ऐसी अच्छी जगह दुकान ढूढ़नी होती है, जहां पर लोग भी ज्यादा से ज्यादा इस दुकान को देखें और इसी के साथ साथ वह दुकान थोड़ी बड़ी भी होनी चाहिए, क्योंकि बिल्डिंग मटेरियल का काम एक ऐसा काम है, जहां पर आपको कस्टमर को बहुत सी चीजें सैंपल के रूप में भी दिखानी होती है,

इसीलिए आपको हर एक बिल्डिंग मेटेरियल का थोड़ा बहुत सैंपल अपनी दुकान पर भी डिस्प्ले में रखना होता है, इसलिए आपकी दुकान थोड़ी बड़ी होनी चाहिए, और इसी के साथ साथ आपको एक गोडाउन भी रखना पड़ता है, ताकि गोडाउन (Godown) में आप पहले ही अपनी दुकान का सामान मंगवा कर रख सके।

क्योंकि बहुत बार कोई बड़ा ऑर्डर आ जाता है, जिसके कारण यदि आप समय पर समान पूरा नहीं कर पाते तो है ऑर्डर कैंसिल भी हो जाता है, इसलिए आपको पहले से ही स्टॉक ( Stock ) में बिल्डिंग मटेरियल का सामान जमा करना होता है, ताकि आप लोगों की जरूरतों के अनुसार उन्हें सामान दे सकें।

2. अपनी दुकान के सामान के लिए एक सूची तैयार करें 

अब दुकान तो आप ले लेते हैं इसके पश्चात आपको अपनी दुकान के लिए एक बिल्डिंग मेटेरियल की एक लिस्ट भी बनानी होती है, क्योंकि आपको थोड़ा-थोड़ा सभी सामान अपनी दुकान में रखना होता है, क्योंकि यदि आपकी दुकान में सभी सामान का थोड़ा-बहुत सैंपल होता है तो यदि वह कस्टमर को पसंद आता है, तो कस्टमर उसे देखकर आपको आर्डर भी दे सकता है

इसीलिए आपको थोड़ा-बहुत सभी समान रखना होता है, और बिल्डिंग मटेरियल के उसी सैंपल तथा समान को रखने के लिए आपको अपनी दुकान में अच्छे से सजावट भी करनी होती है, ताकि लोगों को आपकी दुकान पर आकर अच्छा लगे, और इसी के साथ-साथ साफ-सफाई का ख्याल भी रखना होता है।

3. Proper Knowledge – पूरा ज्ञान होना चाहिए

यदि आप बिल्डिंग मटेरियल का काम शुरू करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको इसके बारे में पहले पूरी जानकारी होना भी आवश्यक है, क्योंकि इस काम के बारे में यदि आपको कुछ पता होगा तो तभी आप इस काम को कर पाएंगे, इसीलिए इस काम को करने से पहले इस काम के बारे में अच्छे से जानकारी हासिल करें और उसके पश्चात इस काम को करने की सोचें।

4. बातचीत करने का अच्छा तरीका 

बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस आप कर तो लेते हैं, परंतु इस बिजनेस को करने के पश्चात इस बिजनेस को सक्सेसफुल बनाने के लिए आपको बातचीत करनी भी आनी चाहिए, क्योंकि यदि आपके अंदर बातचीत करने का अच्छा हुनर है तो आप कस्टमर को आसानी से कोई भी सामान बेच सकते हैं।

इसलिए अपने आप को कुछ इस प्रकार तैयार करें कि कस्टमर को आपका बातचीत करने का तरीका पसंद आये क्योंकि अधिकतर लोग सिर्फ वही से सामान खरीदते हैं, जहां पर उनको बातचीत के दौरान ऐसा महसूस होता है कि यह इंसान हमें ज्यादा महंगा सामान नहीं दे रहा।

5. कम से कम एक या दो नौकर अपनी दुकान पर जरूर रखें

जब आप बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस शुरू करते हैं, तो शुरुआत में आपको कम से कम एक या दो लोग तो अपनी सहायता के लिए रखने ही होते हैं, क्योंकि हर एक समान तो आप खुद ही बार बार उठाकर नहीं दे सकते, क्योंकि बिल्डिंग मटेरियल में काफी भारी भारी सामान भी होता है, जिसके लिए आपको एक या दो लोगों की जरूरत तो पड़ती ही है इसीलिए इस चीज का खास ध्यान रखें।

6. बिल्डिंग मटेरियल बिजनेस के लिए ट्रांसपोर्ट की सुविधा

बिल्डिंग मटेरियल का सामान ऐसा होता है जिसे ज्यादातर लोग अपने साथ खुद ही नहीं ले जा सकते। इसीलिए आपको ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी उपलब्ध करानी होती है जैसे कि कस्टमर की जितनी रिक्वायरमेंट है, उसे रिक्वायरमेंट के हिसाब से आपको इतना सामान रिक्शा या फिर ट्रैक्टर, ट्रॉली के माध्यम से ग्राहक के घर भी पहुंचाना होता है, इसीलिए आपके पास यह सुविधा पहले से ही उपलब्ध रहनी चाहिए।

बिल्डिंग मटेरियल बिजनेस के लिए लाइसेंस कहाँ से प्राप्त करें?

यदि आप बिल्डिंग मटेरियल बिजनेस करना चाहते है तब आपको इसके बिजनेस के लिए लाइसेंस की आवश्यकता हॉगा उसके लिए आपको ‘एमएसएमई’ के तहत ‘उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन’ कराने की आवश्यकता होगा, साथ ही अपने बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी सरकार को देने के लिए टैक्स रिटर्न्स फ़ाइल करना होगा।

अपने बिजनेस की पारदर्शिता बनाये रखने लिए GST रेजिस्ट्रेशन करना होगा व इसके साथ ट्रेंड लाईसेंस भी प्राप्त करना होगा। जमीन के सारे पेपरवर्क तहसील कार्यालय से पूर्ण कराना होगा, यदि किराये के जमीन में बिजनेस डालने जा रहे है तब किरायानामा होना चाहिए। म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में बिजनेस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देना होता है, साथ ही किसी तरह का प्रदूषण न फैलाने का लिखित दस्तावेज देना होता है।

Building Material को कहां से खरीदें?

हम आपको बता दें कि सभी बिल्डिंग मटेरियल अलग-अलग कंपनियों के द्वारा ही मंगाया जाता है, इसीलिए इसके लिए आपको अलग-अलग कंपनियों में कांटेक्ट करना होता है, आपको कस्टमर की रिक्वायरमेंट के अनुसार अलग-अलग तरह के सैंपल्स को अपनी दुकान पर रखना होता है,

इसीलिए अपनी दुकान के सामान की जो भी लिस्ट आप ने तैयार की है, उस लिस्ट के अनुसार आप अपने आसपास के सभी इलाकों में देखिए, जहां पर बिल्डिंग मेटेरियल की कंपनियां है और कम से कम 10 से 15 दिन आसपास के सभी इलाकों में सभी दुकानों पर पता कीजिए, और जहां पर आपको ऐसा लगे कि आपको थोड़ा सस्ता सामान मिल रहा है तो आप वहां से वह सामान लीजिए।

क्या बिल्डिंग मटेरियल को उधार में लेना सही है?

जब आप बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस में अपना पहला कदम रखते है तो आपको इस बिजनेस का बहुत गहरा अनुभव नही होता है इस बिजनेस में एक बात का विशेष ध्यान रखे कि जितना हो सके आप उधार मटेरियल खरीदने से बचे वैसे इस बिजनेस में आपको सीमेंट आदि खरीदने के लिए एडवांस में ही पेमेंट करना पड़ता है पर फिर भी कुछ मटेरियल ऐसे भी है जिन्हें आप उधारी भी ले सकते हैं जैसे बजरी, आदि हो गई, लेकिन उधारी लेने पर आपको इसका ब्याज भी भरना पड़ेगा इसके लिए आप मटेरियल को मंहगा बेचने की कोशिश करेंगे जिस तरह कारण ग्राहक भी आपसे दूरी बना सकते हैं

यह भी पढ़े : पेंट की दुकान कैसे खोले?

बिल्डिंग मटेरियल बिजनेस में मार्केटिंग कैसे करें व ग्राहक तक पहुँच कैसे बनाये?

कोई भी बिजनेस जब शुरू होता है तो उसकी एक सबसे बड़ी चुनौती होती है कि बाजार से ग्राहक कैसे बनायें यहां पर ग्राहक बनाने के लिए बस कुछ बुनियादी बातों पर ध्यान देने की जरूरत रहती है जैसे बिजनेस की शुरुआत जब करते हैं, तब हमारा बहुत सारा पैसा इन्वेस्ट हो चुका होता है

इसके बाद जैसे कि ग्राहक आपके यहाँ आने लगते हैं, वैसे ही आप अधिक फायदा कमा के अपना पैसा निकालने की कोशिश करते हैं यह आपके बिजनेस के भविष्य के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है इसलिए शुरुआत में आप सिर्फ ग्राहक बनाने की सोचें अपना मार्जिन जितना कम हो सके रखे ग्राहकों को फायदा पहुचाने की सोचें इसका फायदा आपको 4 से 5 महीने के अंदर देखने को मिलने लगेगा

वर्तमान समय में बिजनेस प्रमोशन के लिए बहुत से प्लेटफॉर्म है, ऐसे में आप उसमें से कोई भी प्लेटफॉर्म का उपयोग अपने बिजनेस को कस्टमर तक पहुँच बढ़ाना के लिए उपयोग कर सकते हैं। बिजनेस का सम्पूर्ण जानकारी न्यूज़पेपर एवं मैगज़ीन में देकर एडवर्टिजमेंट कर सकते है, साथ ही आप न्यूज़पेपर व मैगज़ीन के साथ शॉप का पम्पलेट शहर व आसपास के क्षेत्र में घर घर तक पहुंचा सकते है।

समय के साथ विकास हो रहा है ऐसे में बिल्डिंग मटेरियल सामान की आवश्यकता पढ़ते रहता है उसके लिए आप अपने शॉप का पेज क्रिएट कर सकते है इंस्टाग्राम, फेसबुक एवं ट्विटर में, साथ ही आप व्हाट्सएप बिजनेस एप्प में भी आप अपने दुकान को नया लुक दे सकते है व कस्टमर को अट्रेक्ट कर सकते है, इस तरह से आप अपने बिजनेस का प्रचार कर सकते है।

यह भी पढ़े : इलेक्ट्रॉनिक शॉप कैसे खोलें?

बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस में कुल लागत? Building Material Business Investment

बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस में कितना इन्वेस्ट करना सही रहेगा यह पूरी तरह आपकी क्षमता पर निर्भर करता है यदि बिल्डिंग मटेरियल की बात करे तो इसमे बहुत से अलग अलग तरह के मटेरियल सम्मिलित होते हैं यह बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जो कि आप अपनी मर्जी के हिसाब से छोटे या बड़े लेवल पर कर सकते हैं,

मतलब कि आप चाहें तो इस बिजनेस को शुरुआत में ₹1 लाख से भी शुरू कर सकते हैं, और यदि आप बड़े स्तर पर इस काम को करना चाहते हैं तो फिर तो चाहे आप 10 लाख रुपए से भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं, इस बिजनेस में आपको कस्टमर की रिक्वायरमेंट के अनुसार ही पैसा लगाना होता है, इसीलिए आप छोटे या बड़े स्तर पर इस बिजनेस को अपने बजट के अनुसार कर सकते हैं।

यदि आप इन सभी को एक साथ लेकर अपने बिजनेस को शुरू करना चाहते है, तो यह आपसे एक बड़े इन्वेस्टमेंट की मांग करेगा पर यदि आप ज्यादा बड़ा इन्वेस्टमेंट नही करना चाहते हैं तो आप बिल्डिंग मटेरियल के किसी एक ही मटेरियल का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।

जैसे आप चाहे तो सीमेंट का बिजनेस कर सकते है, या सिर्फ आप सरिया का बिजनेस कर सकते है, या सिर्फ रेत, बालू आदि का बिजनेस कर सकते हैं यह आपकी आर्थिक क्षमता के ऊपर निर्भर करता है फिर भी यदि एक मोटा हिसाब लगाए तो बिल्डिंग मटेरियल के बिजनेस में आपको कम से कम 10-15 लाख रु का इन्वेस्टमेंट लग जायेगा यदि आप जमीन खरीदते है तो जमीन के रेट के हिसाब से यह इन्वेस्टमेंट थोड़ा घट और बढ़ भी जक्ता है।

बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस से कितना कमाया जा सकता है? Building Material Business Profit

बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस एक बहुत ही फायदेमंद बिजनेस माना जाता है यदि आपने इस बिजनेस को सही तरीके से किया है तो यह बिजनेस आपको बहुत जल्द ही अमीर बना सकता है यदि इस बिजनेस से होने वाले कमाई की बात करे, तो बिजनेस अच्छा चलने पर आप हर माह लाखों भी कमा सकते हैं।

यह एक ऐसा काम है जिसमें आपको समान के हिसाब से प्रॉफिट होता है और यदि यह काम आप छोटे स्तर पर कर रहे हैं, तो आप शुरुआत में इस बिजनेस से 30,000 से ₹40,000 तक आसानी से कमा सकते हैं, इसके पश्चात धीरे-धीरे जब आपके कस्टमर बन जाते हैं तो फिर तो आप काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं इस काम में मुख्य यही होता है, कि आपको किसी तरह कस्टमर बनाने होते हैं।

यदि आप बहुत बड़े स्तर पर इस काम को कर रहे हैं, तो फिर तो आप अच्छी खासी कमाई भी शुरुआत में ही इस काम से करने लगेंगे, बड़े स्तर पर इस काम को करने के पश्चात तो आप 1 महीने के लाखों रुपए से ज्यादा भी कमा सकते हैं, परंतु सब कुछ आपकी मेहनत के ऊपर निर्भर करता है।

इस आधार पर कह सकते है कि बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस थोड़ा बड़ा इन्वेस्टमेंट जरूर मांगता है लेकिन आपको फायदा भी बहुत पहुचाता है।

FAQ : Building Materials Supply Business in Hindi

Q.1 बिल्डिंग मटेरियल बिजनेस की शुरुआत कैसे कर सकते है?

Ans. अगर आप बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यह ऐसा काम है जिसमें आपको काफी कम दामों में सामान मिल जाती है जिन्हे बेच कर अधिक मुनाफा कमा सकते है इसके लिए सबसे पहले आपको योजना बनानी होगी और उन कंपनी से संपर्क करना होगा जो बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई करती है इसके बाद आपको बिजनेस के लिए एमएसएमई के तहत उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन कराना होगा

Q2. बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस शुरू करने में कितनी लागत होगी?

Ans. अगर आप बड़े स्तर में बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस शुरू करेंगे तो इसकी लागत कम से कम 10 से 12 लाख तक लग सकती है

Q3. बिल्डिंग मटेरियल बिजनेस के लिए पैसों की व्यवस्था कैसे करें?

Ans. पैसों की व्यवस्था के लिए आप किसी सरकारी यह प्राइवेट बैंक से लोन ले सकते है

Q4. बिल्डिंग मटेरियल बिजनेस से कितनी कमाई हो सकती है

Ans. बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस बहुत ही लाभदायक बिजनेस में से एक माना जाता है अगर आप सही तरीके से यह बिजनेस करते है तो लाखो रूपए महीने कमा सकते है

Q5. बिल्डिंग मटेरियल कौन – कौन से होते हैं?

Ans. Building Materials List : सीमेंट, सरिया, बालू , गिट्टी, इंट आदि

Q6. बिल्डिंग मटेरियल शॉप में वर्क की आवश्यकता होता है क्या?

Ans. बिल्डिंग मटेरियल शॉप अकेले नहीं चलता है यह किसी तरह का ऑफिस वर्क काम नही होता है बस आपको दुकान में आ रहे है उसे सैंपल दिखा सकते है, परन्तु माल लोडिंग व अनलोडिंग के लिए मजदूरों की आवश्यकता होता है ऐसे में आप कम से कम 4 मजदूर शुरुआत में रख सकते है जो रेत, गिट्टी, सीमेंट व छड़ आदि की लोडिंग व अनलोडिंग कर सके।

Conclusion – 

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट काफी पसंद आई होगी, इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Bhilding Material Ka Business Kaise Suru Kare तथा Building Material Ka Business Kaise Chalaye इसके बारे में संपूर्ण जानकारी दी है, यदि अभी भी आपको हमसे बिल्डिंग मटेरियल से संबंधित कोई प्रश्न पूछना है, तो कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते हैं। धन्यवाद

अन्य पढ़े :

30 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *