भारत में एक नया मेडिकल स्टोर कैसे खोलें? Medical Store Business Plan in Hindi
Medical Store Kaise Khole, medical kholne ke liye kya kare? भारत में मेडिकल की दुकान कैसे खोलें | दवाई की दुकान कैसे खोलें | बिना डिग्री के मेडिकल स्टोर कैसे खोले? Medicine Store Kaise Shuru Kare | How To Open Medical Store in Hindi | Medical store business in hindi, How To Open Medical Store In Hindi.
Medical Store Business Plan in Hindi – अगर आप बिजनेस करना चाहते हैं और किसी अच्छे बिजनेस आईडिया के बारे में सोच रहे हैं तो दवाइयों का बिजनेस एक बेहतरीन बिजनेस आईडिया है। चाहे सर्दी हो या गर्मी दवाइयों की दुकान कभी भी बंद नही होती है। अगर देखा जाए तो दवाइयां हमारे जीवन का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा है।
हल्की सी खांसी हो या कोई बड़ी बीमारी दवाइयों की जरूरत सबसे पहले पड़ती है इसलिए यह काफी चलने वाला बिजनेस माना जाता है। अतः आप भी एक मेडिकल स्टोर खोल कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
आजकल ज्यादातर लोगों के मन में यह सवाल आता है की Medical Store Kaise Khole? Medical store kholne ke liye kya karna hoga? परंतु लोगों को इस चीज के बारे में सही जानकारी नहीं होती जिसके कारण वह अपने सपने को साकार नहीं कर पाते
हम आपको बता दें, कि मेडिकल स्टोर दूसरी अन्य दुकानों की तरह नहीं होती मेडिकल की दुकान खोलने के लिए विशेष रूप से एक पढ़ाई करनी होती है जैसे की जिसके पश्चात ही आप मेडिकल की दुकान खोल सकते हैं। Medical Store Kaise Khole? इससे पहले कुछ बातों का आपको ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है जिसके बारे में आगे हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं।
Medical Store या फार्मेसी बिजनेस क्या है?
मेडिकल स्टोर फार्मेसी बिजनेस उसे कहते है जहां आपको डॉक्टर द्वारा लिखी हुई दवाइयाँ मिलती है। यहां हर प्रकार के दवा ड्रग्स, या स्वास्थ से संबंधित समान मिलते हैं। इसके अलावा आप मेडिकल स्टोर से बिना पर्ची की कुछ सामान्य दवाईयां भी खरीद सकते हैं। यहाँ आपको मेडिकल से जुड़ी अन्य चीजें भी मिल जाती है।
यह भी पढ़े : दवाइयों का होलसेल बिजनेस कैसे शुरू करें
भारत में अपना मेडिकल स्टोर कैसे खोलें? (How to open Medical Store in India)
यदि आप अपना खुद का मेडिकल स्टोर खोलना चाहते हैं तो मेडिकल स्टोर खोलने के 2 तरीके होते हैं। सबसे पहला तरीका तो यह है कि यदि आप बहुत बड़े स्तर पर मेडिकल स्टोर खोलना चाहते हैं, तो उसके लिए आप एक फार्मेसिस्ट (Pharmacist) को भी नियुक्त कर सकते हैं, जो कि आपका मेडिकल स्टोर चला सके
परंतु ज्यादातर लोग तो यदि अपना मेडिकल स्टोर खोलना चाहते हैं तो वह इसके लिए विशेष रूप से एक पढ़ाई करते हैं, बहुत सी पढ़ाई ऐसी है जिन्हें करने के पश्चात आप आसानी से मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं
जैसे की D.Pharma, B.Pharma, M.Pharma यह तीनों कोर्स हैं, यदि इनमें से कोई भी कोर्स आप करते हैं तो उसके पश्चात आप मेडिकल स्टोर को खोल सकते हैं,
मेडिकल स्टोर खोलने के कुछ प्रोसेस होते है जिसके द्वारा एक मेडिकल स्टोर खोला जाता है।
मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आपको एक प्रोसेस को सही तरह से फॉलो करना होता है जिसके बारे में हम जानकारी निम्नलिखित दे रहे हैं –
1. मेडिकल स्टोर के लिए योग्य डिग्री व डिप्लोमा करना
यदि आप अपना मेडिकल स्टोर खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास जरूरी डिग्री होनी चाहिए। ड्रग लाइसेंस हासिल करने के लिए जरूरी है कि आपने फार्मा में ग्रेजुएशन किया हो। लेकिन अगर आपके किसी दोस्त या जाने वाले के पास बी फार्मा की डिग्री है तो आप तब भी उसके द्वारा मेडिकल स्टोर खोलने के लिए ड्रग लाइसेंस हासिल कर सकते हैं।
2. Medical store खोलने के लिए जगह का चयन
एक मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आपको अच्छी जगह का चुनाव करना पड़ता है। ऐसी जगह का चयन करें जहां पर बूढ़े और छोटे बच्चों की संख्या ज्यादा हो। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस उम्र के लोग आमतौर पर ज्यादा बीमार पड़ते हैं।
इसके अलावा मेडिकल स्टोर खोलने के लिए सबसे बेहतरीन जगह हॉस्पिटल या किसी डॉक्टर के क्लिनिक के पास की जगह होती है क्योंकि वहां लोगों को ज्यादा दवाइयों की जरूरत होती है ऐसे में आपके मेडिकल स्टोर चलने के अवसर ज्यादा होते है।
इसके अलावा आप रोड साइड या मार्केट जैसी जगहों पर जहाँ लोगो की भीड़ भाड़ ज्यादा हो वहा पर भी मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं। आप यह भी देखें कि जिस लोकेशन में आप मेडिकल स्टोर खोलने के इच्छुक हैं वहां पर कितने मेडिकल स्टोर पहले से खुले हुए हैं। अगर वहां पर बहुत ज्यादा मेडिकल शॉप है तो तब आप किसी दूसरी जगह का चयन करें।
3. मेडिकल स्टोर से जुड़े रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस बनवाना
आप बिना रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस के मेडिकल स्टोर नहीं खोल सकते। इसके लिए आपको VAT (Value Added Tax) रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। जानकारी के लिए बता दें कि अपने रजिस्ट्रेशन के लिए आपको दिल्ली वैट रजिस्ट्रेशन की आधिकारिक वेबसाइट के ऊपर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
साथ ही आपको जीएसटी के लिए भी रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके अलावा अपने फार्मेसी को शुरू करने के लिए आपको ड्रग लाइसेंस भी लेना होगा।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि Drug And Cosmetic Act 1940 के अंतर्गत इस नियम को आप पूरे इंडिया में लागू कर दिया गया है। तो आपको ड्रग लाइसेंस लेने के लिए अपने राज्य के State Drug Standard Control Organisation (SDSCO) से करना होगा।
4. मेडिकल स्टोर का सेटअप करना
अब अपने मेडिकल स्टोर का अच्छी तरह से सेटअप करें। फार्मेसी में जिस भी सामान की जरूरत हो उस सबकी लिस्ट बनाएं जो जरूरी है। इस बात का विशेषतौर पर ध्यान रखें कि आपके मेडिकल स्टोर में सभी दवाइयां सही तरीके से व्यवस्थित हो। सभी दवाइयों को कैटेगरी वाइज रखें जिससे कि आपको उन्हें ढूंढने में कोई समस्या ना हो।
5. मेडिकल किट व दवाइयों का खरीद करना
अब उन सभी मेडिकल दवाइयों की सूची बनाएं जिनको आप अपनी फार्मेसी में रखनें के इच्छुक हैं। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कोई भी दवाई छूटने ना पाए। आपके मेडिकल स्टोर पर अगर कोई व्यक्ति मेडिसिन खरीदने आए तो वह वापस नहीं जाना चाहिए।
6. दवाइयों को आवश्यकतानुसार बेचना
अब अपनी दवाइयों को आप आवश्यकता के अनुसार दे सकते हैं यानी कि जो भी लोग आपसे मेडिसिन खरीदने आए आप उन्हें सेल कर दें।
7. मुनाफा कमाना
आपका मेडिकल स्टोर सेट हो गया है इसलिए अब आप इससे मुनाफा कमा सकते हैं। लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि अपनी फार्मेसी में कोई भी दवाई एक्सपायर ना रखें। इसलिए हमेशा जब भी किसी को दवाई दे उसे अच्छे से चेक करने के बाद ही दें।
यह भी पढ़े : जेनेरिक मेडिकल स्टोर कैसे खोले?
अगर आप भी मेडिकल व्यवसाय से जुड़ना चाहते हैं तो आपको यह जानना बेहद जरूरी हैं की मेडिकल स्टोर खोलने के लिए क्या करना पड़ता है? आपको कोनसी कोर्स करनी जरुरी है इस कोर्स के बिना आप मेडिकल स्टोर नहीं खोल सकते व लाइसेंस भी आपको नहीं मिल सकती है
Medical Store Kaise Khole?
अगर आप मेडिकल स्टोर बिजनेस को बड़े पैमाने पर शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आवश्यक डिग्री लेनी पड़ती है और Medical store ke liye course करने पड़ते है। चूंकि आप दवाईयों से जुड़ा बिजनेस कर रहे है जो मनुष्य के स्वास्थ्य से जुड़ा होता है
अतः आपको इसके बारे में पूरी जानकारी जरूर होनी चाहिए तभी आप खुद का मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं। मेडिकल स्टोर खोलने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए इसके लिए आपको कौन से कॉर्स करने पड़ेंगे उसके बारे में आगे हम आपको बताने वाले हैं।
Medical Store Kholne Ke Liye Qualification
1. D Pharma (Diploma in pharmacy)
Diploma in pharmacy कोर्स को करने के लिए आपको 12th की परीक्षा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मेडिकल ( फिजिक्स , केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स या बॉयोलॉजी) लेकर पास करना होगा और उसमें आपके नंबर 50% होने चाहिए।
यह डिप्लोमा कोर्स 3 साल का होता है। यदि आप खुद का मेडिकल स्टोर खोलना चाहते हैं तो यह सबसे बेहतरीन तरीका है। इसमें आपको 3 महीने के लिए किसी सरकारी हॉस्पिटल में अच्छे experience के लिए रखा जाता है।
2. B Pharma (Bachelor of pharmacy)
आप मेडिकल स्टोर खोलने के लिए बी फार्मा कोर्स भी कर सकते हैं Bachelor of pharmacy करने के लिए आपको 12th की परीक्षा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मेडिकल ( फिजिक्स , केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स या बॉयोलॉजी) लेकर पास करना होगा और इसके लिए भी आपके नंबर 50% होने चाहिए।
यह 3 साल का कोर्स होता है। इस कोर्स को आप किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आपको किसी भी प्राइवेट या सरकारी कंपनी या अस्पताल से 6 माह का प्रक्षिक्षण लेना अनिवार्य होता हैं।
3. M Pharma (Master of pharmacy)
एम फार्मा कोर्स एक मास्टर कोर्स होता है जिसे करने के पश्चात आपको दवाइयों की इतनी ज्यादा नॉलेज हो जाती है, कि आप मेडिकल स्टोर तो खोल ही सकते हैं इसके अतिरिक्त भी आपके पास बहुत से ऐसे ऑप्शन होते हैं जिनसे आप 1 महीने के लाखों रुपए कमा सकते है
Master of pharmacy कोर्स आप B pharma कोर्स के बाद ही कर सकते है और इसके लिए आपको B pharma कोर्स में 50 % से ज्यादा नंबर लाने होते हैं। यह 2 साल का कोर्स होता है।
4. Pharma D (Doctor of pharmacy)
Pharma D. करने के लिए आपको 12th की परीक्षा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मेडिकल ( फिजिक्स , केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स या बॉयोलॉजी) लेकर पास करना होगा। यह पूरे 6 साल का कोर्स होता है। इस कोर्स को करने के बाद आप बड़े लेवल पर मेडिकल स्टोर चला सकते हैं।
भारत में आप किन किन तरीकों से मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं (Types of Pharmacy Business)
अगर आप मेडिकल स्टोर खोलना चाहते है तो आप कई तरीके से इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं जिसके बारे में आगे हम आपको बताने वाले हैं।
हॉस्पिटल फार्मेसी (Hospital pharmacy)
इस प्रकार की फार्मेसी किसी हॉस्पिटल के अंदर खोली जाती है। जहां उस हॉस्पिटल के डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवाईयां मरीजों को दी जाती है।
टाउनशिप फार्मेसी (Township Pharmacy)
टाउनशिप फार्मेसी के अंतर्गत आप किसी बस्ती में अपना मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं और वहां के लोगो को दवा प्रदान कर सकते हैं।
चेन फार्मेसी (Chain pharmacy)
इस प्रकार की फार्मेसी में एक ही कंपनी के अलग अलग शहरों में कई मेडिकल खुले हुए रहते हैं। जैसे अपोलो फार्मेसी (Apollo pharmacy) , हरबोटेक इंडिया ( herbotech India) , संजीवनी फार्मा (Sanjivani pharma ) आदि।
स्टैंड अलोन फार्मेसी (Stand alone pharmacy)
इस प्रकार की फार्मेसी में लोक रेसिडेंशियल एरिया या मुहल्ले में अपना खुद का मेडिकल स्टोर चलाते है जो आपको ज्यादा देखने को भी मिलता है।
यह भी पढ़े : भारत में आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर कैसे खोलें?
मेडिकल स्टोर का रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
मेडिकल स्टोर के लिए कुछ लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होते है मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आपको लाइसेंस की आवश्यकता पड़ती है।
जब आप अपना मेडिकल कोर्स पूरा कर लेते हैं तो आपको अपने राज्य की फार्मेसी कॉउन्सिल में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है और फिर state drugs standard control organization से संपर्क कर मेडिकल स्टोर लाइसेंस बनवाना पड़ता है। अगर खर्चे की बात करें तो मेडिकल स्टोर लाइसेंस फीस के लिए आपको 3000 लगते हैं।
आपको मेडिकल स्टोर खोलने के लिए चार तरह के रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता होगा
- Shop का रजिस्ट्रेशन
- बिजनेस का रजिस्ट्रेशन
- GST
- ड्रग लाइसेंस
1. शॉप का रजिस्ट्रेशन:
- यदि आपका खुद का शॉप है तब आपके पास शॉप से सम्बंधित सभी डॉक्युमेंट्स होना अनिवार्य है।
- यदि शॉप आपका खुद का नही है तब आपको शॉप का किरायानामा बनवाना होगा, साथ ही रेंट एग्रीमेंट को हमेशा दुकान में रखना पड़ेगा।
2. बिजनेस का रजिस्ट्रेशन:
- पहला तो आप मेडिकल स्टोर अकेल खोल सकते है जिसमे स्वामित्व का अधिकार आपका खुद का होगा।
- दूसरा आप पार्टनरशिप में मेडिकल स्टोर खोल सकते है, जिसमें स्वामित्व का अधिकार आपका व आपके बिजनेस पार्टनर का होगा, व शेयर का बाउंड भी पहले से निर्धारित होगा।
3. GST : Goods and Services Tax
आप सभी ने GST के बारे में सुना होगा ऐसे में यदि आप मेडिकल स्टोर खोल रहे है तब GST होना जरूरी है, GST भरना अब आसान हो गया है आप ऑनलाइन GST सबमिट कर सकते है साथ ही आवश्यक दस्तावेज जमा करना होता है, इसके साथ ही आप GST ऑफ़लाइन में राजस्व विभाग में जाकर GST सबमिट कर सकते है।
4. Drug license:
मेडिकल शॉप खोलने के लिए दो तरह के ड्रग लाइसेंस होते है अगर आप रिटेल लेवल पर मेडिकल शॉप खोलना चाहते है तो रिटेल ड्रग लाइसेंस (Retail drug license) लेना पड़ता है और अगर बड़े स्तर पर मेडिकल स्टोर चलाना चाहते है तो होलेसेल ड्रग लाइसेंस (wholesale drug license) की जरूरत पड़ती है।
आज हम इस पोस्ट में मेडिकल स्टोर के बारे में बात कर रहे है ऐसे में हम Retail Drug license के बारे में बात करेंगे। इसके लिए आपको कुछ चीज़ों की अत्यंत आवश्यकता होगी।
- आपके दुकान का एरिया कम से कम 10 मीटर स्कुयर फिट होना चाहिए।
- आपके दुकान का सीलिंग की हाइट 9.5 Ft+ होना चाहिए।
- स्टोरेज कैपेसिटी की बात किया जाए तो आपके शॉप में AC की सुविधा होना चाहिए, एवं एक फ्रिज होना चाहिए ताकि कुछ ऐसी दवाई होती है जिसे फ़्रिज में रखना पड़ता है ऐसे में फ्रिज का होना बहुत जरूरी है।
एक्सपायरी दवाई का अलग से सेक्शन होना जरूरी है जिसमें आप एक्सपायरी दवाई को रखते है ताकि मेडिकल स्टोर सिस्टेमेटिक रहे व इसके लिए चलान न कटे।
Retail Medical Shop के लिए फॉर्म :
Retail Medical shop खोलना चाहते है तब आपको एप्लीकेशन फॉर्म के लिए 19, 19 A, 19 B, या 19 C भरना होगा वही लाइसेंस के लिए लाइसेंस फॉर्म 20, 20 F, व 20 D या 21 A भरना होगा। इसके लिए आप मेडिकल से सम्बंधित फॉर्म को ध्यान से पढ़े उसके हिसाब से आप जिस क्षेत्र से सम्बंधित मेडिकल स्टोर खोलना चाहते है उसका विस्तार से वर्णन है।
मेडिकल स्टोर खोंलने के लिए आवश्यक दस्तावेज :
मेडिकल स्टोर खोंलने के लिए आपको जिन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी उनके बारे में जानकारी निम्नलिखित इस तरह से है –
- Application form
- Covering Letter (आवेदक का नाम , पता और साइन किया हुआ कवर लेटर)
- Rent Agreement / Shop Ownership Document
- Site plan और key plan (बिजनेस प्लान की कॉपी)
- Declaration Form
- Fees का चलन (ड्रग लाइसेंस के लिए दी गई फीस की कॉपी)
- 10th और 12th का certificate
- incorporation Certificate
- AOA and MOA Original Certificate
- Registered Pharmacist (यदि आपने कोई फार्मासिस्ट नौकरी कर रखा हुआ है तो उसका नियुक्ति पत्र)
- Property Tax Receipt
- 2 rupees stamp paper की चार कॉपी
मेडिकल स्टोर लाइसेंस फीस
मेडिकल स्टोर खोलना चाहते है तब आपको उसके लिए लाइसेंस की आवश्यकता होगी ऐसे में आप RDL (Retail Drug License) लेते है तब आपको 30 हजार रुपये लाईसेंस के लिए देना होगा, व यदि आप RDL व WDL (Wholesale Drug License) दोनों तरह के मेडिकल स्टोर खोलना चाहते है तब आपको 60 हजार रुपये देना होगा। इस तरह से आप इतने राशि देकर आराम से मेडिकल स्टोर खोल सकते है।
होल सेल मेडिकल स्टोर लाइसेंस :
यदि आप मेडिकल स्टोर खोलना चाहते है वह भी पूरा होल सेल मेडिकल ऐसे में आपको WDL (Wholesale Drug License) लेने की आवश्यकता होगा, आपको WDL लेने के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग में आवेदन करना होगा तभी आपका WDL लाइसेंस जारी होगा इसके लिए आपको 60 हजार रुपये लगेगा व RDL के समान दस्तावेज लगेगा, साथ ही आपके पास अलग से स्टोर रूम की आवश्यकता होगा जहां आप एक्सट्रा दवाइयों को स्टोरेज में रख सके।
आप होल सेल मेडिकल स्टोर खोलते है तब आपको 2-5 स्टाफ की जरूरत होगी, CCTV कैमरे लगे होना चाहिए, 24×7 दवाई स्टॉक में होना चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर कोई लेने आये तो उसे भटकना न पड़े।
मेडिकल स्टोर खोलने के नियम
अगर आप मेडिकल स्टोर खोलने की सोच रहे हैं तो आपको सबसे पहले मेडिकल स्टोर के नियम का पता होना चाहिए आपको किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से D.pharma, B.pharma, या M.Pharma का certificate होना चाहिए
ये सर्टिफिकेट के आधार पे ही state Drugs standard control organization और Central Drugs standard control organization द्वारा मेडिकल स्टोर खोलने की लाइसेंस दी जाती है।
मेडिकल स्टोर की लाइसेंस लेने की प्रक्रिया
इन सब डॉक्यूमेंटेशन प्रक्रिया को पूरा करने के बाद सब डॉक्यूमेंट के साथ अपने राज्य के state Drugs standard control organization के पास अप्लाई करें वहां आपको 3000 तक रजिस्ट्रेशन फीस लगेगा। सारी प्रक्रिया सफलतापूर्वक होने पर आपको 3 महीने के अंदर आपके दिए हुए पते पर आपका लाइसेंस पहुंच जाएगा।
यह भी पढ़े : होम्योपैथिक मेडिकल स्टोर कैसे खोले?
मेडिकल स्टोर खोलने में कितना पैसा लगता है? (Investment for a medical shop)
एक मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आपको अच्छे पैसे इन्वेस्ट करने पड़ते हैं। आपको दवाईयों का अच्छा स्टॉक रखना पड़ता है। मेडिकल स्टोर के लाइसेंस के लिए भी आपको खर्च करना पड़ता है।
- यदि आप महंगे एरिया में रहते है तो जाहिर सी बात है किराया थोड़ा मंहगा पड़ेगा, व नार्मल या कम महंगे जगह में रहते है तब एक नार्मल प्राइस लगेगा।
- यदि दवाई की स्टॉक की बात की जाए तब दवाई की स्टॉक व रेजिस्ट्रेशन फीस के दोनों को मिलाकर खर्च बैठेगा 4 से 5 लाख रुपये।
- इंफ्रास्ट्रक्चर में आप कम से कम खर्च भी करते है तब 1 लाख तक का खर्च शुरुआत में हो जाता है।
- अगर पूर्ण रूप से देखा जाए तो एक मेडिकल स्टोर खोलने में कम से कम 6 से 7 लाख तक लगाने पड़ सकते हैं।
मेडिकल स्टोर से कमाई कितना होगा? (Medical Store Profit Margin)
अगर आप मेडिकल स्टोर खोलना चाहते है तो भले ही इसके लिए लागत ज्यादा लगती हैं परंतु लाभ भी उतना ही ज्यादा होता है। जेनरिक दवाईयों के सेल पर लगभग 40% से 50% तक का लाभ मार्जिन होता हैं।
आपके स्टोर का मुनाफा दवाईयों के स्टॉक और उनके बिक्री पर भी निर्भर करता है। मेडिकल स्टोर में कितनी कमाई होती है अगर उसकी बात करें तो आप कम से कम 15% से 30% तक का मुनाफा कमा सकते हैं। मेडिकल स्टोर काफी चलने वाले बिजनेस में से एक है। यह बारहों मास चलता है।
मेडिकल स्टोर खोलने के लिए जरूरी है मार्केट सर्वे
मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आपको सबसे पहले मार्केट का सर्वे करना चाहिए ताकि आपको पता चल सके कि दवा कहाँ कहाँ से उचित दाम पर लेनी है।
इसके लिए आप अपने एरिया के दवाईयों के सप्लायर से संपर्क कर सकते हैं। जहां से आप उचित दाम पर दवा खरीद सकते है। अगर आप डायरेक्ट कंपनी से दवा खरीदना चाहते हैं तो आपको कंपनी से संपर्क करना होगा। जहां से आप दवा लेकर अपने स्टोर पर बेचेंगे।
इसके अलावा आप अपने आस पास के डॉक्टरों से संपर्क कर सकते है ताकि वे अपने मरीजों को दवा के लिए आपके मेडिकल स्टोर पर ही भेजें। इसके लिए डॉक्टर्स कुछ कमीशन भी लेते है। आप चाहे तो हर कंपनी के अलग अलग MR से भी संपर्क कर दवा ले सकते हैं।
यह भी पढ़े : भारत में हॉस्पिटल कैसे खोलें
मेडिकल स्टोर खोलने के लिए लोन कैसे ले?
यदि आपका खुद का मेडिकल स्टोर है यह आप खोलना चाहते है और अपने मेडिकल स्टोर का विस्तार करने के लिए सोच रहे हैं लेकिन आपके पास पैसों की कमी है मेडिकल स्टोर खोलने के लिए लोन चाहिए?
आपको बता दे की एक मेडिकल स्टोर खोलने में काफी खर्च आता है जैसे की दुकान का रेंट, फर्नीचर, मेडिसिन में खर्च और भी अन्य खर्च शामिल होते है जिसके कारण बहुत से लोग मेडिकल स्टोर खोल नहीं पते है
अगर मेडिकल स्टोर खोलने के लिए लोन की बात करे तो यह आपको आसानी के साथ कम बयाज में बैंक दुवारा लोन मिल सकती है
इसके लिए आपको कुछ ज़रूरी दस्तावेज बैंक को देने होते और उसी के आधार पर बैंक आपको लोन देती है मगर यह बात ध्यान रखें कि Medical खोलने के लिए आपके पास फार्मेसी की डिग्री होनी चाहिए इसी आधार पर ही बैंक आपको लोन देता है
सिर्फ 2 लाख रुपये में शुरू करे अपना मेडिकल स्टोर:
यदि आप मेडिकल स्टोर खोलना चाहते है तब आपकी मदद सरकार भी करेगी, यदि आप जन औषधि मेडिकल स्टोर खोलना चाहते है तब केंद्र सरकार 2 लाख राशि का मदद करता है साथ ही आपके लाइसेंस जारी कराने में भी सरकार मदद करेगी ताकि आप आसानी से मेडिकल स्टोर खोल सके।
आपको सरकार से सब्सिडी लेना है तब आपको मेडिकल स्टोर ग्रामीण क्षेत्रों में या फिर जिस क्षेत्र में मेडिकल स्टोर नही है वहां पर ही मेडिकल स्टोर खोंलने पर 2 लाख सब्सिडी का लाभ मिलेगा अन्यथा नही।
मेडिकल स्टोर कैसे चलाएं?
अगर आप भी medical store खोलते है ओर आपको इस चीज का नही पता की आप मेडिकल स्टोर कैसे चलाएं तो हम आपको कुछ आसान से टिप्स बता रहे है जिससे आप आसानी से अपने मेडिकल स्टोर व मेडिकल के व्यवसाय को बढा सकते है।
एरिया : मेडिकल स्टोर किसी ऐसे क्षेत्र मे खाले जहा आसपास अस्पताल या कोई क्लिनिक हो क्योंकि ज्यादातर मरीज अस्पताल ही जाते है तो आपके लिए यह बेहतर होगा की आप किसी अच्छे व सुरक्षित क्षेत्र मे अपनी दुकान खोले।
डाक्टर से टाई अप : अगर आपकी Medical Store किसी अस्पताल के पास है तो आपके लिए यह जरूरी होगा की आप अस्पताल के डॉक्टर से टाई अप कर ले क्योंकि वह डॉक्टर आपके लिए रोगियो को आपकी दुकान के लिए रैफर करते है।
लोकल क्लिनिकल से टाई अप : जिस तरह आप किसी डॉक्टर से टाई अप करते है उसी प्रकार आपको सलाह दी जाती है कि आप अपने नज़दीकी क्लिनिकल से टाई अप करे क्योंकि वो भी आपके लिए कस्टमर रैफर करते है।
लोकल विज्ञापन : अगर आप अपने Medical Store व्यवसाय को बढाना चाहते है तो आपको यह भी सलाह दी जाती है कि आप अपने लोकल एरिया मे विज्ञापन व प्रसार प्रचार कर सकते है, इससे आपके दुकान की विजेब्लिटी बढेगी वही लोकल कस्टमर भी आयेंगे।
Medical store खोलने के लिए अन्य जरूरी बातें
मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आपको बहुत सी बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है जैसे कि –
- मेडिकल स्टोर के लिए उचित जगह चुने जैसे किसी हॉस्पिटल , क्लिनिक या रेसिडेंशियल एरिया।
- मेडिकल स्टोर के लिए आपको कम से कम 10 से 15 Sq. मीटर जगह लेनी पड़ती है।
- अपने स्टोर पर एक फ्रिज रखे और AC अवश्य लगाएं ताकि दवाईयों को ठंडा रखा जा सके।
- चूंकि दवाईयां मनुष्य के स्वास्थ्य से जुड़ी हुई होती है इसलिए स्टोर को साफ सुथरा रखें ।
- दवाईयों की एक्सपाइरी डेट चेक करके अपने स्टोर पर रखें।
- अपने मेडिकल स्टोर के लाइसेंस को हमेशा अपने शॉप पर रखें।
- आपको टैक्स रेजिस्ट्रेशन भी करवाना पड़ता है। इसके लिए आप अपने राज्य के VAT या TAX department से संपर्क कर TAX रेजिस्ट्रेशन करा सकते है।
FAQ – Medical Store Kaise Khole 2023
Q1. बिना डिग्री के मेडिकल स्टोर कैसे खोले?
Ans. मेडिकल स्टोर को खोलने के लिए वही व्यक्ति योग्य है जो B.pharma , M.pharma , D.Pharma , Pharma D का कोर्स किया हो। अगर आपके पास मेडिकल की कोई डिग्री नही है और आप मेडिकल स्टोर खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी ऐसे व्यक्ति को अपने स्टोर पर नियुक्त करना होगा जिसने मेडिकल का कोर्स किया हो इसके बाद आप आसानी से मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं।
Q2. क्या दूसरे के मेडिकल लाइसेंस से मेडिकल स्टोर खोल सकते है?
Ans. अगर आप भी जानना चाहते है की क्या दूसरों के मेडिकल लाइसेंस से आप अपनी मेडिकल की दुकान खोल सकते है तो आपको बता दे की यह पूरी तरह अनलिगल है या वैध नहीं है। अगर आपके पास खुद का मेडिकल का सर्टिफिकेट नहीं है तो आप अपना खुद का मेडिकल स्टोर नही खोल सकते है।
ऐसा अगर आप करते है तो यह पूरी तरह गलत है ओर खास कर मेडिकल लाइन मे जहा आप लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते है। तो ऐसा बिलकुल न करे ओर क्योंकि ऐसा करने से हो सकता है की आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी हो।
Q3. मेडिकल कौन खोल सकता है ओर कौन नही?
Ans. अगर आप यह जानना चाहते है की कौन मेडिकल खोल सकता है ओर कौन नही तो आपको बता दे की मेडिकल खोलने के लिए फार्मासिस्ट का सर्टिफिकेट होना चाहिए जो की आवश्यक है।
इस लेख मे पूर्व मे बताया गया है की आप मेडिकल का सर्टिफिकेट कैसे ले सकते है ओर आपको क्या करना पडता है वो आप उपर वाले टाॅपिक्स मे पढ सकते है।
Q4. मेडिकल स्टोर खोलने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
Ans. अगर कोई भी व्यक्ति मेडिकल स्टोर या केमिस्ट की दुकान खोलना चाह रहा हो वो अपनी 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास हुवा होना चाहिए और ग्रेजुएशन में उसकी फार्मा की डिग्री होनी चाहिए तभी वो मेडिकल स्टोर खोलने के योग होता है
Q5. Medical store खोलने के लिए कितने एरिया की आवश्यकता होती है
Ans. अगर आप भी मेडिकल स्टोर खोलने की सोच रहे है आपको कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए। वैसे तो ऐसा कोई फिक्स नियम नही है की मेडिकल स्टोर के लिए आपको कितनी जगह की आवश्यकता होती है परन्तु कुछ टिप्स जो हम आपको बता रहे है वो जरूर ध्यान रखें
अगर आप एक होलसेल दुकान खोल रहे तो उसके आपको कम से कम 130 Sq. Feet बडी दुकान की आवश्यकता होती है अगर आप एक रिटेल की दुकान खोल रहे है तो उसके लिए आपको कम से कम 110 Sq. Feet दुकान की आवश्यकता होती है। दुकान के आसपास प्रोपर पार्किंग की सुविधा भी होनी चाहिए।
Q6. ड्रग लाइसेंस के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
ड्रग लाइसेंस के लिए आपको इन सब डॉक्यूमेंट की अवसक्ता होगी, आवेदन पत्र, ड्रग लाइसेंस के लिए दी गई फीस की कॉपी , पहचान पत्र, 12वीं पास सर्टिफिकेट, जगह की प्रूफ और यदि भाड़े पर ली गई है तो रेंट एग्रीमेंट की कॉपी
Q7. मेडिकल स्टोर का सेल कैसे बढ़ाएं?
1) अपने सेल को बढ़ाने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा अपने आस पास के डॉक्टर से संपर्क करें और उन्हें अपने शॉप का दवाई लिखने को बोलें। जिससे वो पेशेंट को आपके शॉप पे रेफर करेंगे दवा लेने के लिए जिसके लिए वो आप से कुछ कमीशन लेंगे।
2) मेडिकल लाइन ऐसा लाइन है जिसमें आपको छोटे मोटे गांव से लेकर हर चौक चौराहा पे छोटे मोटे डॉक्टर रहते ही हैं और उनका गांव मोहल्ले में ज़्यादा पकड़ रहता है। तो वैसे डॉक्टर से संपर्क कर अपने यहां से दवा लेने के लिए ऑफर करें।
3) दवा स्टोरेज में ज़्यादा से ज़्यादा प्रकार के दवा को मेन्टेन रखना एक चैलेंजिंग काम होता है। हर डॉक्टर का लिखा हुआ हर प्रकार का दवा होता है। इसलिए ज़्यादा से ज़्यादा प्रकार के दवा अपने शॉप में रखें और मार्केट में ऐसा इमेज बनाए के आपके पास हर प्रकार के दवा मिलते हो।
निष्कर्ष:
आज कल कई लोग भारत में एक नया मेडिकल स्टोर कैसे खोलें इसके बारे में सही जानकारी की तलाश में रहते हैं और पता करना चाहते हैं कि आखिर ‘Medical Store Kaise Khole’ (How to start a Medical Store Business in India) और यही कारण है की हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने इस बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी आसान भाषा में देने की कोशिश की है।
इस प्रकार भारत में एक मेडिकल स्टोर इन सभी पदों के आधार पर सही तरीके से खोले जाते है, ये एक अच्छा बिज़नेस है जिसमे लोगो की मदद के साथ साथ मुनाफा भी कमाया जा सकता है।
इस तरह से आप अपना मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं। हमने आपको इस आर्टिकल में वो सारी बातें बता दी हैं जो मेडिकल स्टोर बिजनेस के लिए जरूरी है।
हमें पूरी उम्मीद है कि आपके लिए हमारा यह लेख काफी हेल्पफुल रहा होगा। यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे ऐसे लोगों के साथ भी शेयर करें जो अपना मेडिकल स्टोर खोलने के इच्छुक हैं।
इसे भी पढ़े :
- MBBS Doctor Kaise Bane?
- Jan Seva Kendra Kaise Khole?
- सरकारी राशन की दुकान कैसे खोलें?
- रेलवे स्टेशन पर दुकान कैसे खोलें?
Sir mai pichhle 10salo se pharma company main kam kar raha hu to me medical khol sakta hu ki nhi
Nhi khol sakte aapko medical store kholne ke liye degree leni hogi tabhi aapko licence milegi
Medical ke sath dusra saman rakh sakte hai jese cosmetic saman patanjali ka saman toffee biscuits etc.
G aap rakh sakte hai aise koi rule nhi hai aap side me yah sab saman bhi sell kar sakte ho magar aisa koi karta nhi hai
Sir mai businessman hu medical store sath me kholna chahata hu friend ki D Pharma ki degree le Kar business start kar sakta hu
Or kin papers ke need hogi pls guide kare dhanywaad
अगर आपके पास खुद का मेडिकल का सर्टिफिकेट नहीं है तो आप अपना खुद का मेडिकल स्टोर नही खोल सकते है अगर आप फ्रेंड की डिग्री लेकर मेडिकल स्टोर खोल रहे है तो मेडिकल स्टोर उनके नाम से होगी और उन्हें साथ में मेडिकल स्टोर में रहना होगा क्योंकि ऐसा नहीं करने से हो सकता है की आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी हो
अधिक जानकारी के लिए हमारे आर्टिकल को पढ़े हमारे टीम ने पूरी जानकारी प्रदान की है धन्यावद
Sir mera d pharm ka registration no up ka h kya main Delhi me medical store kar skta hu
Pharmacy course k liye maximum age Kya hai,
Minimum age limit of pharmacy course is 17 year there is no maximum age limit
Sir me d. Pharma ayurved se hu me markiting karna chahta hu sir kya karna padega
Namskar sir…Mere chhote bhai ka clinic h jo BHMS h, mere pass CCHD course certificate hai, to kya me self medical store open kr sakta hu kya mujhe licence mil jayegA mere pass 12 Arts tha,
Second- kya ham dono ke name se medical store open ho sakta h
Humlog ne article me mentioned kardi hai ki bina pharmacy course ke aap medical store nhi khol sakte
Jaise aap bata rahe ho aapke chote bhai ne BHMS kiya hai or aap CCHD aaplog medical store nhi khol sakte aaplog ko koi ek pharmacy course karni hogi jaise B pharma tabhi aap medical store khol sakte ho
Hello Sir/Ma’am, maine M.A. (Master of Arts) complete 2012 me kiya hua hai.. mujhe ek pharmacy ki retail shop kholni hai.. Kya main fir se D.Pharma or B.Pharma karke khol sakta hu ya koi aur upay hai kholne ke
Yes aap D pharma ya B pharma kar ke aap khud ki medical shop khol sakte hai
Mam apse contact krna hai mere biology hai mujhe medical ka knowledge bhi hai me apse personally kese contact kru please bataye
Thanks you mam..I means a lot for me…I want more suggestions…how can we speak…main kar du open na open na shop…sab thik se ho jayega na ..mujhe na koi business ka experience hain aur na koi medical line ka
Hello.
Mam main Bcom Graduate hu aur khudka medical store open karna chahti hu..But mere paas license nahi hain but main ek pharmacist appoint karke apna shop chalana chati hu..kya ye legal hain???mdusri baat meri shop ke aaju baju koi dr ka clinic nahi hain phir kya mera medical chalega??
G aap dusre pharmacist ko appoint kar ke uske license se medical store khol sakte
Agar aapke aaju baju koi bhi doctor clinic nhi hai fir v aapki medical store chal sakti hai isme koi problem nhi hai
DEAR SIR/MADAM
SIR /MADAM ME BIOLOGY SE HONOURS HU OR DOCTOR KE PASS CLINIC PE LAGBHAG 4 SAL SE KAM KRTA HU, TO KYA ME APNA MEDICAL SHOP KHOL SAKTA HU,,,,,
Apke pass experience to hai magar aapko pharma course karna jaruri hai bina course kiye aapko medical store nhi khol sakte
क्या गाजियाबाद से d pharma करके
Up मे मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं
yes khol sakte ho
Sir mera name Rakesh Verma hai our 12th me mera 48% biology side se aaya tha but mujhe compounders and medical store ?? me 2 years ka experience hai kyoki main 2 years working me rha hu to main personal ka medical store kaise khol sakta hu please suggest me
hello sir agar aapko khud ki medical store kholni hai to pharmacy course karni hogi bina degree ke aap medical store nahi khol sakte hai
Sir ek licence pe kitne medical store khol sakte hai
According to new rule aap ek license se sirf ek medical store khol sakte hai
Physiotherapy ka registration number hai to usse medical store khol sakte hain
Nhi khol sakte ho aapko inme se koi course karni hogi
D. Pharma (Diploma in Pharmacy)
B. Pharma (Bachelor of Pharmacy)
M. Pharma (Master of Pharmacy)
Pharma D. (Doctor of Pharmacy)
हमारे पास फिजियो थेरेपी का रजिस्ट्रेशन नंबर है और डिप्लोमा भी है तो हम मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं
sir mera 12th me biology nhi chemistry or Physics h to kya hm b farma kr skte h
Yes kar sakte ho
D. Pharma ke baad licence me kitna paisa lagta h
3 se 4 hazar tak lagegi
Sir ydi mene MP se D Pharma kiya hai to me kisi other state me medical khol skta hu
Yes khol sakte ho
Sir b.pharma complete ho gya or pci registration ho gya ab Kya krna hoga medical kholne ke liye or Kya process hogi
Sir, after D pharma kya ham without prescription medicine sell kar skte hai?
D pharma complete karne ke baad aapko medicine ki knowledge hojati hai to aap without prescription medicine sell kar sakte hai magar aap prescription dekh kar medicine sell kare to yah aapke liye jada bahtar hai
मैं 2005साल में आर्ट फेल हुं मैं अब रि अडमीशन 11सायन्स को करने केबाद डी फार्म कर सकुंगा या नहीं कुछ सुझाव दिजीए
Mai inter bio se Kar Chuka hu Kya d pharma karke direct medical khol Sakta hu koi problem to nhi hogi kirpa Kar answer dejeye
G aap medical store khol sakte hai d pharma complete karne ke baad
Maine m.sc chemistry se kia hai kya medical store khol skta hun
Sir, biotechnology course se kaun se license mil sakte hai
Please tell me
Sar pharmastic कोर्स करना h lekin मैने बीकॉम की h kuch उपाय बताइए इसका solution करे plz
Very nice and useful tips regarding open medical store thanks.
Sir thank you so much for best suggestion me ??
Sir 12th me konse subject se pas karna hoga jo mujhe future d pharmacy karne me helpful ho
Aapko 12th me physics, chemistry yah optional subject math, biology me pass hona hoga
Sir mene 10th pass kiya hua he to medical license ke liye mujhe 12th karna hoga ya direct d pharmacy course kar sakta hu ?
12th karne ke baad aap pharmacy course kare
Sir . gd evening ,sir mene B.Sc Biology se BU.Campus jhansi se graduation kiya iske bad U.P.se D.el.Ed (BTC) kiya , Kya me Medical khol Sakta ho……please… guide me..sir , Kya Karna hoga
Medical store kholne ke liye maine jo course aapko bataya hai unme se ek karna jaruri hai tabhi aap medical khol sakte hai
Kya GNM ke diploma S Medical Store ka License mil sakta H ?
Plz rply
GNM ke diploma se medical store ka license nahi mil sakta aapko diploma in pharmacy karni hogi
bahut hi acchi jankari di hai aapne medical store kholne ke liye
Sir licence k liye kaha apply kre
sir mhuje kise ne btaya ki dusre state me medical nhi kho skte
A Pharmacist is eligible to register his/her name under any state pharmacy councils
But iske liye aapko apna name register karna hoga under concern state pharmacy council
new medical store kholni hai supplier ka number chahiye
sir m mp se pharmacy kar rha hu kya m dusre state me bhi medical khol skta hu kya
G aap medical store khol sakte hai
Madam ji
Meri bhanji ne bsc biotech se kiya h kya màin bhanji k naam se medical ka licences lekar medical kar sakta hoon or maine art se B.A. kiya h or maine pvt narsing home par compoundar ka kaam b kiya h.
Kya bsc biotech se bhanji k naam par licenses mil jayega ji.
B.Sc Biotechnology and B-Pharmacy are 2 different Life Science courses agar apko medical store open karni hai to you need to complete D-Pharmacy course.
Sir my name is Dharmshil Kumar Education 10+2And two Year medical store experience
And Medical store Open Kar skta hu
Respected sir
Mai 12th pcm se 2017 me kiya hu. Kya mai
b pharma krskta hu? Agr haan to kis college se better hoga private ya regular!
Aap koi bhi acche collage dekh kar b pharma ki course kar sakte hai certificate most important hai ek medical store kholne ke liye
Kya hum MSC chemistry se Medical Store open kr sakte h kya……?????
nhi khol sakte ho
Sir up se b.pharm kiya h aur dehli me medical Krna h ki h bataiye
Hi sir..
क्या मैं D. Pharma distance कोर्स से करने के बाद medical wholesaler की दूकान खोल सकता हु ??
Yes sir aap medical store khol sakte hai
अगर कोई gnm कि कोर्स किया है वह medical store खोल सकता है क्या ?
aap GNM course karke medical store nahi khol sakte hai aapko iske liye B pharma yah D pharma ki course karni hogi
Sir Mera d pharma u p s h Mai Assam m khol sakta hu
G aap medical store khol sakte hai
Agar maine B.sc Biology se graduation kar Rakhi To main medical ki dukan khol Skata hoon…?
Kyaa Mujhe license mil jayega agar maine b.sc biology se graduation kar Rakhi hai yaa nahin milega…. Medical ki dukan khol sakta hoon sir yaa nahin
Agar aapko medical store kholna hai to aapko bachelor of pharmacy ka course karna hoga iske bina aap medical store nhi khol sakte
Sir m pharmacist hu medical khol na chahta hu , process kya hoga khol need ke liye
Sir mai B. Sc physics se kia hu kia mujhe Liacance mil sakta h mai medical store kholna soch rha hu or 1years ka medical store ka experience h
अगर आप मेडिकल स्टोर खोलने की सोच रहे हैं तो आपको सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से D. pharma, B. pharma, या M. Pharma का certificate होना चाहिए ये सर्टिफिकेट के आधार पे ही state Drugs standard control organization और Central Drugs standard control organization द्वारा मेडिकल स्टोर खोलने की लाइसेंस दी जाती है।
Sir hi namskar sir Mera ladka d.pharma aankh Ka padhai Kar Rha hai doosra sal hai
Kya sir mere ladka ke name se license mil sakata
Hai kya d.oftometri se ham medical store khol
Sakate hai please reply sir
g bilkul aap medical store khol sakte hai apne ladke ki licence se
1.Mera high school art side hai.48.66,%hai.
2.Inter website se hai.71% jo subject hai hi
VOC MPBHV MEN Jo Science subject hai.
3._ministry of human resource development (health worker) certificate . 1 sal ka San 2007 to 2008 Tak.
Kya ham. D Pharma , B Pharma, Medical Store ,yeah Clinic khol sakte hain
Inme se koi degree mil sakti hai.
Sir samasya ka samadhan bataen.
Sir kya mai medical store ke sath electronics goods bhi sale kr sakta hu
Electronic item ke liye aapko alag se counter banani hogi
Sir Maine MSc zoology se Kiya hai kya Mai medical store khol Sakta hu
Sir main medical store kholna Chahta hu lakin main pharmacist nhi hu kya mai apne dost ke license se open kr sakta hu medical store
g khol sakte hai medical store magar khud ki license lekar kholna jaada sahi rahega baad me koi problem nahi hogi aapko
Sir,Maine u.p.se 12th class pass ki h meri age 57yrs.ki h kya Mai medical hall khol Sakta hu agar nahi to Mai kisi aur ke licence par medical store khol Sakta hu uske liye mujhe kya karna padega.
dusre ki licence se aap medical shop khol sakte hai magar aage chal kar koi objection hogi to problem me aap dono aa sakte hai iss liye khud ki licence lekar kholna sahi rahega
Sir d pharmacy ke bad b.sc nursing kar sakte hai kya or agar hota hai to kya 4years pure b.sc nursing karne mai lagte hai please sir details me bataye
Sir maine bsc biology se ki hai kya mujhe laicance mil jayega
yes aap apply kar sakte hai
Bsc Wale sir aply Kaha kar sakte hai
Hello sir main bihar me rahti hoon agar koi medical ke wholesaler hai to please help kare aapki lekh bahut hi acchi lagi
Si Mai D farma krne kee bad medical kholne ke baad koi or job ki Tyri kr sktaa koi problem To nii hogi
G bilkul nahi aap kar sakte hai
Sir Maine d pharma kiya h…Kya main ek licence se ek hi naam ki do shop alag alag state m khol sakti hu…. Pls sir reply me….
ek licence se aap ek hi shop open kar sakti ho
nice information sir g main Bhi soch rahi hoon ek medical shop open Karne ki Aaj ke time me yah bahut hi labhdayak business hai
Sir me village ariya me pharmacy kholna chahta hu to kaisa rahega. 3 pharmacy aage se he .me khud ek pharmacist hu.
सर मैने कॉमर्स से 12 और बी कॉम ग्रैजुएशन किया है ।
क्या मैं D Forma कर सकता हूँ।
nhi kar sakte D pharma karne ke liye aapko Physics, Chemistry & Mathematics/Biology 12th me pass hona jaruri hai
Sir kya mai 12 Mathematics se pass hu kya mai d pharma kar sakta hu
yes
Sir namaste . Main clinic me karya karta hu .to mai clinic ke sath medical store khol sakta hu .
Medical store kholne ke liye apko certificate chahiye hoga aise nhi khol sakte
Kya m apne bhai ke license par medical store operate kr skta hu
g bilkul
sir mah MBA kara hua hun mujhe medical line ki knowledge hai hi kya main Bina pharmacist ke medical store khol sakta hun
nhi sir
बिना किसी मेडिकल डिप्लोमा डिग्री के मेडिकल लाइसेंस मिल सकता है ? अगर हाँ तो इसके लिए क्या करना होगा ? मेडिकल एक्सपीरियेन्स है .
Sir medical shop other state ma kohl skate hon kia
hello sir main one-year se ek medical store me job Kar Raha hoon Mujhe licence mil sakti hai kya
Medical shop k sath ander dusra mtlb stationary bhi bech sakte h kya
g bech sakte hai isme koi problem nhi hai
bahut problam hota hai medical shop open karne me
Sir hamare pass 10th and iti hai available our 12th bio subject she appear hai 5 years ka medicine knowledge hai to my medical store kholna chhahate hai nahi khol sakte bina licences me
medical stor bina licence ke nhi khol sakte aap pahle licence ke liye apply kare
मेरे पास कोई डिप्लोमा नहीं है, तो क्या में मेडीकल स्टोर नहीं खोल सकते हैं
agar aapko medical ki knowledge or aapke pass medical store ki licence hai to aap store khol sakte hai
Sir namaste . Main clinic me karya karta hu .to mai clinic ke sath medical store khol sakta hu .
Very helpful knowledge ??
Ek pharmacist kitna shoap open kr skta h ek lisence se
ek licence se aap ek shop open kar sakte hai
Kya medical store ke sath sath pharmacist koi busra business bhee alag shop mai chla sakta hai
g bilkul aap kar sakte hai
Sir, Kya biotechnology course se medical license mil sakta hai.
Nhi mil sakta medical license
Nhi.ye possible nhi hai
Sir mai art lekar 12th kiya hai kaya mai medical license kiraye pe lekar khol sakta hu kya jiski license hai wah shop pe rahna anivarya hota hai
Medical shop nhi khol sakte aap
Sir Mai UP Se hu aur b Pharma MP se kr rha hu to license lene mein koi dikkat nhi hogi naa,,
Aur sir 1 license pe kitna medical store khol skte hain please reply me sir
Sir mai clinic me karya karta hu aur medical store kholna chahata hu aur mere paas nahi hai koi medical digri .