सरकारी नौकरी पाने के लिए क्या करें? Sarkari Naukri Pane Ke Best Upay

सरकारी नौकरी कैसे प्राप्त करें | सरकारी नौकरी पाने का सबसे आसान तरीका | How To Get Government Job in India

Sarkari naukri kaise paye – आज के इस लेख में आप जानेंगे की आपको सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करनी है, जिससे आपको सरकारी नौकरी जल्द से जल्द लग जाए, आपको सरकारी परीक्षा की तैयारी करते समय किन बातो का ध्यान रखन चाहिए? आपकी तैयारी करने की रणनीति कैसी होनी चाहिए? इस सभी विषय के बारे में आपको आज के इस आर्टिकल में समूर्ण जानकारी मिलेगी

सरकारी नौकरी करना यह हर किसी का लक्ष्य होता है लेकिन यह नसीब कुछ ही लोगों  को प्राप्त होता है आपको जानना है कि आखिर कैसे सरकारी नौकरी  प्राप्त करें और आप ढूंढ रहे हो  सरकारी नौकरी कैसे करें आज मैं आपको पूरी जानकारी बताऊंगा और उसके साथ साथ आपको बताऊंगा कैसे आपको पढ़ाई करना है और आपको किस किस बातें पर ध्यान रखना है 

Table of Contents

सरकारी नौकरी पाने के लिए क्या करें? How To Get Government Job

दोस्तों अगर आप आखिर 10वीं या फिर 12वीं कक्षा में पढ़ रही हो या पढ़ाई खत्म कर चुके हो और आप चाह रहे हो कि कैसे एक सरकारी नौकरी आपको मिल जाए तो फिर कुछ बातें ध्यान में रखना होगा ,  चलिए देखते हैं क्या है वह बातें जो आपको नौकरी दिला सकता है 

सरकारी नौकरी के प्रकार भेद 

किसी भी कार्य को सफलता बनाने के लिए आप को सबसे पहले उसके बारे में हर तरह की जानकारी प्राप्त होना बहुत ही जरूरी है अगर आप जो काम कर रहे हो उसके बारे में कुछ भी पता नहीं है तो फिर आप कभी उस कार्य में सफलता प्राप्त नहीं  कर पाओगे सबसे पहले आपको कौन सा विभाग में आप सरकारी नौकरी करना चाहते हो उस विभाग को चुने जैसे रेलवे, बैंक,  पुलिस,  आईएएस  इसी तरह आप कौन सा विभाग में जाना चाहते हो वह निर्णय करें, धयान रहे आपकी शिक्षा का योग्यता के अनुसार ही आप विभाग चुने

सरकारी नौकरी पद के बारे में जानकारी  

विभाग निर्णय करने के बाद आपको सबसे पहले उस पद की जानकारी हासिल करना होगा,  पुलिस में जाना है तो आपको पुलिस के बारे में सारी बातें पता होना जरूरी है जैसे उस पद की कैसे चुनाव होती है परीक्षा कैसे होती है, कितने मार्क चाहिए क्या नियम और कानून है उस पोस्ट के लिए ऐसे सारे बात आपका जाना जरूरी है ताकि आगे जाकर आपको कोई समस्या ना हो 

टाइम टेबल बना कर पढ़ें 

अगर कुछ भी हासिल करना है तो हमें समय का सही उपयोग करना चाहिए अगर एक बार समय चला जाता है वह फिर कभी पीछे नहीं आएगा आपकी दिनचर्या का एक टाइम टेबल बनाएं और उसमें ज्यादा से ज्यादा समय पढ़ाई के लिए दे अगर आपको सरकारी नौकरी चाहिए तो फिर आपको दिन भर में कम से 5 से 6 घंटा की पढ़ाई करना अनिवार्य है, अगर आप आज परिश्रम करोगे सारा जिंदगी खुशी में रहोगे अगर आज खुशी के लिए चलोगे तो फिर सारा जिंदगी आपको नौकरी के लिए कुछ भी काम करना पड़ेगा 

सरकारी सर्टिफिकेट बना ले 

किसी भी तरह का सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले आपको सारी सैटिफिकेट का जरूरत पड़ता है, आपकी पढ़ाई का मार्कशीट आप की जाति का प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, विकलांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक यह कुछ जरूरी सर्टिफिकेट है जो आपके पास होना अनिवार्य है अलग-अलग जॉब के लिए अलग-अलग सर्टिफिकेट की जरूरत होती है, जब जॉब निकलता है उसी समय आपको वहां पर बताया जाता है कौन सा सर्टिफिकेट आपको चाहिए आवेदन करने के लिए 

सरकारी नौकरी के लिए फॉर्म भरे 

सरकारी नौकरी की वेबसाइट पर हर दिन जाकर देखते रहे की कौनसा नौकरी निकल रही है, आपकी मनपसंद की नौकरी जब निकलेगा तो आप ऑफलाइन या फिर ऑनलाइन के माध्यम से फॉर्म भर के आवेदन करें, आवेदन करते समय आपकी बारे में सारी जानकारी सही-सही भरे और सारे ले गए डॉक्यूमेंट को अपलोड करें 

यह भी पढ़े : 12वीं पास महिलाओं के लिए सरकारी

सरकारी नौकरी कैसे प्राप्त करें?

हमारे देश में ऐसे कई छात्र होंगे जिनका सपना है की वे सरकारी नौकरी करें या फिर किसी सिविल सेवा में अपनी सेवा दे सके यह उनका बचपन का सपना होता है मगर बहुत की कम छात्र इसे प्राप्त करते है, क्योंकि सरकारी परीक्षा की तैयारी करने के लिए छात्र को लगातार पढ़ना होता है जब तक की उसे सफलता नही मिले।

यदि आप सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने निर्णय पर टिके रहना चाहिए। आपको आत्मविश्वास होना चाहिए की में यह कर सकत हु तभी आप अपने सपनो को पूरा कर सकते हो। आपको रोज थोड़ा थोड़ा पढ़ने की आदत डालनी होगी। ऐसा नही है की बस एक दिन 10 से 15 घंटे पढ़ लिए और आपका चयन हो जाएगा, ऐसा बिल्कुल भी नही है। आपको रोज पड़ना होगा भले ही आप थोड़ा पड़े पर पढ़े जरूर।

सरकारी नौकरी कौन आवेदन कर सकता है?

कुछ लोगों के मन में यह भी सवाल आती है कि आखिरकार सरकारी नौकरी के लिए कौन आवेदन कर सकता है बताना चाहूंगा कि सरकारी नौकरी के लिए कोई भी आवेदन कर सकता है अगर उम्र की बात किया जाए अलग-अलग जॉब के लिए अलग-अलग Age limit होता है जॉब के लिए 18 साल से 23 साल तक की उम्र चाहिए और कुछ लिए 18 साल से 32 साल तक की उमर वाले लोग आवेदन कर सकते हैं अगर पढ़ाई की बात करें जॉब के लिए अलग-अलग पढ़ाई चाहिए 12वीं पास से लेकर PG Degree तक सभी के लिए सरकारी नौकरी उपलब्ध है इसीलिए मैंने सबसे पहले आपको बताया कि आपकी शिक्षा का योग्यता के अनुसार आप आपकी विभाग को चुने 

पुलिस मुकदमा होने से सरकारी नौकरी मिलेगा या नहीं?

अगर आप के नाम पर पुलिस मुकदमा है और आप सोच रही हो कि आपको सरकारी नौकरी मिलेगा या नहीं यानी कि आप सरकारी नौकरी के लिए यज्ञ हो या नहीं तो फिर मैं आपको बताना चाहूंगा, अगर आपकी पुलिस मुकदमा चल रही है आप सरकारी नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर सकते हो जब तक कोर्ट आपको निर्दोष घोषित ना करें, लेकिन अगर आप के नाम पर कोई छोटे छोटे गांव में झगड़ा है ऐसी स्थिति में आपको पुलिस निरीक्षक से सर्टिफिकेट बना कर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हो

सरकारी नौकरी पाने के लिए कौन सा पुस्तक पढ़े?

कौन सा पुस्तक पढ़े इसका कोई सही जवाब नहीं है, आप कौन सा पद के लिए आवेदन कर रहे हो उसके हिसाब से आपकी पुस्तक का निर्णय करना चाहिए, अगर आप सारे नौकरी के लिए आवेदन करते हो तो फिर आपको रिजनिंग , गणित , साधारण ज्ञान , इंग्लिश ग्रामर , Current Affairs इस तरह का पुस्तक को खरीद कर पढ़ें गूगल पर और यूट्यूब पर आपको बहुत सारे live classes मिल जाएगा वहां पर आप वीडियो के माध्यम से भी पढ़ाई कर सकता हो दिन में आपको कम से कम 5 से 6 घंटे की पढ़ाई तो जरूर करना चाहिए 

10वीं पास योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी

जो विद्यार्थी 10वीं पास है वे सभी विद्यार्थी हमारे दिए गए कई विभागो में सरकारी नौकरी कर सकते है। इस सभी विभागों में सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए शिक्षा की योग्यता के साथ छात्र की आयु और शारीरिक योग्यता भी देखी जाती है।

  1. रेलवे में 
  2. सुरक्षा बल में 
  3. एसएससी 
  4. डाटा एंट्री 
  5. कंप्यूटर ऑपरेटर 

अन्य ऐसे और भी कई सरकारी विभाग है, जहा आपको आसानी से नौकरी मिल सकती है।

12वीं पास योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी

ऐसे छात्र जो अभी 12वीं पास है, वो सभी छात्र नीचे दिए गए सभी विभागों में सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते है। कृपया आप भी इसमें एक बार आवश्यक फॉर्म भरे।

  1. रेलवे में 
  2. SSC CHSL
  3. NDA
  4. फायर मैन
  5. पुलिस बल 

यह भी पढ़े : 12th पास कॉमर्स छात्रों के लिए सरकारी नौकरी

ग्रेजुएशन करने पर योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी

यदि आप ग्रेजुएट हो तो आप सभी सरकारी परीक्षा दे सकते हो। आपने किसी भी कोर्स से ग्रेजुएशन किया हो इससे कोई फर्क नही पड़ता। आप केवल ग्रेजुएट होना चाहिए, तभी आप नीचे दी गई विभाग में सरकारी नौकरी प्राप्त कर पायेंगे।

  1. रेलवे में 
  2. यूपीएससी 
  3. आईएएस
  4. आईपीएस 
  5. आईएफएस 
  6. बैंक 
  7. सीडीएस (सुरक्षा बल)
  8. अध्यापक 
  9. SSC CGL
  10. प्रोफेसर 

नई सरकारी नौकरी की भर्ती का पता कैसे करे?

यदि सरकार की और से कोई नई भर्ती आई हो तो sarkariresults.info की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप नई भर्ती आसानी से देख सकते है। इस वेबसाइट पर न केवल आपको जॉब नोटिफिकेशन मिलेगा बल्कि, जॉब रिजल्ट और लेटेस्ट जॉब का नोटिफिक्शन भी मिलेगा।

महिला और पिछले बर्ग के लिए क्या है सरकारी नौकरी में संरक्षण व्यवस्था

महिला ओर पिछले वर्ग यानी कि ओबीसी, एससी/एसटी जनजाति लोगों के लिए सरकारी नौकरी में संरक्षण की व्यवस्था है, केंद्र सरकार और राज्य सरकार इसके लिए बहुत सारे नियम कानून बनाए हैं 50% महिला और पिछड़ा वर्ग जनजाति के लिए सरंक्षण है, यह पदवी के अनुसार अलग-अलग होता है, कुछ राज्य में ज्यादा सरंक्षण व्यवस्था है और कुछ राज्य में कम सरंक्षण व्यवस्था है

यह भी राज्य राज्य में अलग-अलग आपको देखने को मिलेगा , अगर आप PWD यानी कि विकलांग हो आपको सरकारी नौकरी मैं बहुत सारे सरंक्षण व्यवस्था है जैसे आपको मुफ्त में रेलवे की तरफ से टिकट मिल जाती है , सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना मुक्त है यह महिला के लिए भी लागू होती है, सरकारी नौकरी के लिए आवेदन सीमा भी इन लोगों के लिए ज्यादा दिया जाता है और विकलांग के क्षेत्र में 10 साल की होती है 

यह भी पढ़े : नौकरी पाने के लिए बेस्ट कंप्यूटर कोर्स

सरकारी नौकरी के लिए यह कुछ बातें को जरूर पालन करें

1) रात को जल्दी सो जाए और सुबह जल्दी उठे

2) कम पढ़े या फिर ज्यादा लेकिन हर दिन कुछ ना कुछ पड़े

3) समय का सही उपयोग करें क्योंकि समय चले जाने पर कभी वापस नहीं आएगा

4) अपने आप पर विश्वास रखें nothing is impossible

5) हर दिन खबर कागज पड़े , current Affaire की जानकारी प्राप्त होगा

6) फेसबुक इंटरनेट और अश्लील चीजों से दूर रहे

7) हर दिन योग और प्राणायाम करें जिससे आपके मन स्थिर रहेगी और आपकी बुद्धि और याद करने की शक्ति वृद्धि होगा

8) किसी की बातों में ना आए दुनिया हज़ारो बात आपको कहेगा लेकिन आप किसी का बात नहीं सुनना है

9) गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के चक्कर में ना पड़े हर काम के लिए समय बांध कर काम करें

10) अगर आपके पास पैसा है तो आप अच्छे जगह पर जाकर ट्रेनिंग ले, अगर नहीं है तो कही पर एक part time work करके उस पैसा से भी आप अच्छी जगह पर पढ़ाई कर सकते हो पैसा होना जरूरी नहीं आप चाहोगे तो हर काम को सिद्ध कर सकते हो

आखरी बात

दोस्तों अगर आपको मेरा यह जानकारी सरकारी नौकरी पाने के लिए क्या करें? (Sarkari Naukri kaise paye in Hindi) पसंद आया जरूर आपकी परिवार के साथ शेयर करें, अगर आप विद्यार्थी हो और हमें कुछ पूछना चाहते हो नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हो, आपकी हर एक समस्या को हम आर्टिकल के माध्यम से समाधान करने की कोशिश करेंगे धन्यवाद 

अन्य पढ़े :

12वीं पास आर्ट्स छात्रों के लिए सरकारी नौकरी

घर बैठे महिला कैसे करे पैकिंग का काम

विधवा महिलाओं के लिए सरकारी योजना

3 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *