Car and Bike Washing Business Kaise Start Kare (How to start a car wash business in India)

Car and Bike Washing Business in Hindi – किसी भी वाहन को लेने का शौक हर कोई रखता है, लेकिन उसकी लम्बी लाइफ के लिए उस रख रखाव, धुलाई, सफाई, मेंटेनेन्स बहुत जरूरी है, वाहनों में कार व बाइक सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाते है,

आप तो जानते ही हैं कि मार्किट और हमारे आस-पास के area में कितना pollution रहने लगा है। इसलिए car और bike वाश करना आज के वक्त में हर इंसान की जरूरत है। और इनके वाशिंग का बिजनेस भी आज वर्तमान में अच्छा बिजनेस विकल्प है।

अगर आप भी कोई बिजनेस शुरू करने का सोच रहे हैं, तो आप कार और बाइक धुलाई का बिजनेस करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

इस लेख में हम “Car and Bike Washing Business Kaise Start Kare” इसकी पूरी process बताने वाले हैं। इसके साथ-साथ इसके लिए क्या-क्या equipment चाहिए वो भी इस लेख में हम डिटेल में जानेंगे। तो चलिए, जानते हैं कि इसकी पूरी प्रक्रिया क्या है।

Table of Contents

कार एवं बाइक वॉशिंग बिजनेस क्या है 

कार व बाइक को लम्बी लाइफ देने के लिए, उनकी साफ सफाई, व वाशिंग करके उनकी मेंटेनेंस बनाये रखने के काम करके मुनाफा कमाने के बिजनेस को कार व बाइक वाशिंग बिजनेस कहते है।

आज वर्तमान में हर किसी के पास बाइक व कार मौजूद है, जिनका इस्तेमाल लोग आने जाने में किया करते है, इस लिए इनकी सफाई व धुलाई की मांग बढ़ने से इनकी वाशिंग का बिजनेस भी लोगो की पसंद बन रहा है।

Car and Bike Washing Business in Hindi
Car and Bike Washing Business in Hindi

कार एवं बाइक वाशिंग का बिजनेस कैसे शुरू करें? How to Start Car and Bike Washing Business in Hindi

अगर आप भी कार एवं बाइक वाशिंग का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ संसाधन जुटाने होंगे। सबसे पहले आपको car washing business के लिए अपनी workshop खोलनी होगी आप भी जानते हैं workshop के लिए आपके पास जगह होनी चाहिए।

जगह के चुनाव में एक बात हमेशा याद रखें जहां पर कार के पार्ट्स आदि मिलते हो या जहां पर वाहन ज्यादा आते-जाते हो या फिर वहां गैरेज भी हो, ऐसी जगह में ही कार वॉश के लिए जगह लें।

जगह लेने के बाद आपको कार खड़ी करके धोने के लिए दो दिवारें खड़ी करवानी होगी, जिससे आसानी से पूरी कार को धोया जा सके।

आपको Car और Bike Wash करने के लिए पानी की अनिवार्य रूप से जरूरत पड़ेगी। इसके लिए पानी की व्यवस्था वहां करनी होगी। बोरिंग करवाना आपके लिए अच्छा source रहेगा। अगर आप ऐसा नहीं कर सकते हो, तो आप पानी का टैंक बनवाकर भी काम चला सकते हो जो कम से कम हजार लीटर की हो।

Car and Bike Washing Business के लिए Equipment और Machinery

इसके साथ-साथ आपको कुछ संसाधन खरीदने होंगे, जिससे आप कार वॉश करेंगे। सबसे पहले यदि हम Car Washing Machine की बात करें, तो इसमें आपको कुछ खास Machinery खरीदनी पड़ेगी।

देखिये, कई washing workshop पर Car की Exterior cleaning ही की जाती है। लेकिन हम car washing workshop खोल रहे हैं, तो हमें car की Interior cleaning भी करनी होगी। इसके लिए machinery के नाम इस प्रकार हैं-

कार एवं बाइक वाशिंग बिजनेस में जरूरी मशीने जो इस काम को करने में आवश्यक होती है।

  • High-Pressure Washer Machine
  • Vacuum Cleaner
  • Hand Scrubbing Machine
  • Car Polish Machine
  • स्पंज
  • तौलिया
  • कार वोशिंग शैम्पू (सिर्फ कार धोने के लिए बनाया गया)

High-Pressure Washer Machine – मुख्य रूप से car wash और bike wash करने में काम आती है। ये मशीन आपको online amazon की website पर भी मिल सकती है। अगर हम 1600W की machine की बात करें, तो STARQ company की एक High Pressure Washer Machine आपको मात्रा 7-8 हजार रुपये में मिल जाएगी। अगर आप और भी कोई Pressure Washer Machine indian company की लेना चाहते हैं, तो अच्छी से अच्छी machine आपको 25-30 हजार रुपये में मिल जाएगी।

Vacuum Cleaner – कार वाशिंग बिजनेस के लिए बहुत जरूरी है। गाड़ी पर जो dust लगी होती है उसे clean करने के लिए इसका use किया जाता है। ये मशीन आपको amazon के साथ-साथ आपके नजदीक कोई होलसेल मार्केट में भी मिल जाएगी। इसका price 9 से 10 हजार रुपये के लगभग होता है।

Hand Scrubbing Machine – कई बार गाड़ियों पर dust ज्यादा होती है, तो उसे हम हाथ से clean नहीं कर पाते। तब Hand Scrubbing Machine ये काम करती है। इस machine को खरीदना इतना जरूरी भी नहीं। लेकिन अगर आप पूरी तरह से सही तरीके से ये काम करना चाहते हैं, तो आप इसे खरीद सकते हैं। ये आपको कई price में मिल जाती है। इसकी price 8000 रुपये के लगभग है।

Car Polish Machine – कार वाशिंग करने के बाद car की polish की जाती है। ये काम हाथ से भी किया जा सकता है। लेकिन मशीन इस काम को अच्छे तरीके से करती है। Car polish machine यदि आप खरीदना चाहते हैं, तो इसकी price 12000 रुपये के लगभग है।

कार वॉश करने के लिए आपको ये सारी चीजों को जुटाना होगा, तभी आप कार वाशिंग के बिजनेस को शुरू कर पाएंगे। यहां आपको ध्यान रखना होगा कि कार धोने के लिए बनाया गया शैम्पू ही खरीदें और इसके अलावा कोई दूसरा ना खरीदें। मार्केट में जो भी कार वॉश के लिए शैम्पू आदि मिलते हैं उन्हीं का यूज करें।

इसके साथ ही आपकी workshop पर काम करने के लिए आपको कुछ workers को भी रखना पड़ेगा।

यह भी पढ़े : कंपनी या कॉल सेंटर में कार कैसे लगाये?

कार एवं बाइक वाशिंग का बिजनेस में लागत कितनी लगती है?

अगर आपके पास खुद की जमीन है और उसमे सारी सुविधाएं है तो कुछ खास खर्च करने की आपको अवसक्ता नहीं पड़ेगी लेकिन अगर आपके पास जमीन यह खुद की दूकान नहीं है और पानी की भी सुविधा नहीं है तो आपको बोरिंग यह पानी की वयवस्था करनी होगी और दूकान भी बनवानी होगी

लेकिन शुरू में इतना खर्च करने से बेहतर है की आप दुकान किराये पर लेकर बिजनेस शुरू करे इसके बाद आपको कार धोने के लिए मशीन और उसके सारे सामान लेने होंगे आप इन्हे ऑनलाइन Amazon यह IndiaMart से भी खरीद सकते है

यदि आप टंकी बनवाकर पानी की व्यवस्था सही से कर सकते हैं, तो ये खर्च आपका बच सकता है, लेकिन उसमें भी आप एक तरीका अपना सकते हैं कि शुरूआत में बोरिंग ना करवाए बल्कि शुरूआत में टंकी बनवाकर काम चलाए।

इसके साथ ही आपको हेल्प के लिए दो वर्कर्स कम से कम रखने होंगे, अगर आप अकेले इसे मेनेज कर सकते हैं, तो कर सकते हैं।

मशीनरी व आवश्यक सामग्री की लागत-

मशीनरी (Machinery)कीमत (Price)
वाटर मोटर / High-Pressure Washer Machine10000
हैवी डयूटी मशीन / Vacuum Cleaner8000 + 10000
8m का वाटर पाइप1200
शैम्पू 5 लीटर1200
Total सामग्री लागत30400 लागत

इस प्रकार सभी सामग्री व मशीनरी को मिलाकर उन सब की लागत लगभग 30400 होती है। इसमें कुछ कम यहाँ ज्यादा भी हो सकती है

इसके अतिरिक्त शॉप के सेटअप में 20,000 रख ले, बिजली कनेक्शन में 5000 तक रख ले तो कार एवं बाइक वाशिंग का बिजनेस में लगभग 50,000 से 1 लाख तक शुरुआती बिजनेस में लागत लग सकती है।

कार एवं बाइक वॉश करने का सही तरीका (Car Washing Process)

कार वॉश करने के तरीके के लिए आपको किसी प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं होती, क्योंकि इसे अगर किसी छोटे बच्चे को भी सीखाया जाए, तो कार वॉश वो भी बड़ी आसानी से कर लेगा। कार वॉश करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी दुकान में बनी दिवारों पर कार को खड़ी करनी होगी। 

इसके बाद सबसे पहले आपको किसी साफ-कपड़े यह फिर आप Vacuum Cleaner machine का भी इस्तेमाल कर सकते है और उस पर लगी मिट्टी को साफ करना होगा। मिट्टी साफ हो जाने के बाद एक बार आपको उस कार के कांच को बंद करना है ताकि पानी कार के अंदर ना जाए।

इसके बाद आप एक बार पूरी कार में High-Pressure Washer machine से पानी प्रेशर सेे छिड़क दें। अब आपको एक बाल्टी में पानी लेकर कार वॉश शैम्पू मिलाना होगा। उसे अच्छे से मिलाने के बाद आपको स्पंज को उस झाग वाले पानी में भींगोना है और उसे पूरी कार पर अच्छे से फैर देना है। आप चाहे तो Hand Scrubbing machine का भी use कर सकते है ध्यान रहे कोई भी कोना छुटना नहीं चाहिए और आपको टायर से लेकर कार के गेट के नीचे हर कोने को साफ करना है।

फिर आपको High-Pressure Washer machine को शुरू करके प्रेशर से पूरी कार को अच्छे से इस तरह धोना है कि मिट्टी के साथ-साथ कार से झाग पूरी तरह साफ हो जाए। ये सब होने के बाद तौलिए से कार को अच्छे से पौंछ लें और सूख जाने के बाद उस पर अच्छे से कार पोलिश लगा लें और Car Polish Machine से कार को अच्छे से पोलिश कर दे।

यह भी पढ़े : Car Driving School बिजनेस कैसे शुरू करें?

कार एवं बाइक वाशिंग का बिजनेस में मुनाफा कितना है

कार एवं बाइक वाशिंग का बिजनेस में मुनाफा यदि आप Car के साथ-साथ Bikes आदि गाड़ियों को भी wash करने का काम करते हैं, तो आप इसमें अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। इसमें कमाई काम पर depend है। क्योंकि cleaning 2 तरह से करवाई जाती है।

जैसा हमने आपको बताया एक तो केवल बाहर से clean करवाना और दूसरा अंदर से clean करवाना। उसमें भी Dashboard cleaning, foot mat cleaning, windshield cleaning और roof cleaning के अनुसार कमाई होती है। ज्यादा कमाया जा सकता है,

इस बिजनेस में मुनाफा बिजनेस के साइज के अनुसार व मार्केटिंग के तरीके पर निर्भर करता है, जितनी अच्छी मार्केटिंग skill को इस्तेमाल किया जाएगा, व काम सही किया जाएगा, ग्राहक भी उतने खिंचे आएंगे, व मुनाफा भी बढ़ेगा।

  • एक बाइक की वाशिंग में – 80 रुपये अगर 10 बाइक वाशिंग की गई तो 80×10= 800 रुपये
  • एक कार की वाशिंग में –  200 रुपये अगर 10 कार के करीब वाशिंग की गई तो 200×10= 2000
  • कुल मुनाफा – 2000+800 = 2800 /day
  • अत : महीने का कुल मुनाफा 84000 इनकम होगी, जिसमे से 
  • 4000 महीने में शैम्पू का, बिजली बिल 5000 के लगभग, और अगर मैन रोड पर शॉप है, तो 10000 रेंट।
  • तो फाइनल मुनाफा = 84000 – 19000 =  65000 रूपए मुनाफा एक कार व बाइक के वाशिंग बिजनेस में मुनाफा होता है।

यह बिजनेस में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की आपके आस पास अधिक कार व बाइक होनी चाहिए मतलब की जहा पर आप कार धोने का बिजनेस शुरू कर रहे है तो उस जगह के आस पास से अधिक कार व बाइक वहा से गुजरती हो यह फिर वहा पर पहले से मौजूद है

तभी आपका यह बिजनेस अच्छा चल सकता है आपका कार व बाइक वाशिंग शॉप अगर किसी बड़े सहर के अंदर है यह फिर हाईवे के आस पास है तो आपका बिजनेस काफी अच्छा चल पायेगा यदि यह सब सुविधाएं है तो आप कार वाशिंग के बिजनेस से अच्छा मुनाफा कमा सकते है

कार एवं बाइक वाशिंग बिजनेस को बढ़ावा कैसे दे

आपकी बिजनेस की सफलता इस बात पर निर्भर करती है की आप अपने कार वाशिंग बिजनेस को promote कैसे सकते है अगर आप बेहतर तरीके से अपने बिजनेस को promote करना जानते है तो आप का कार वाशिंग का बिजनेस 100% सफल होगा

अपने बिजनेस को promote करने के लिए आप social networking की मदद ले सकते है जैसे की facebook, twitter यह सब जगह अपने बिजनेस के बारे में शेयर करे आप चाहे तो pempletes बनवा कर सभी घरों और दुकान में बटवा सकते है जितना आप अपनी बिजनेस को प्रमोट करेंगे उतना ही आपका बिजनेस आगे बढ़ेगा

कार एवं बाइक वाशिंग बिजनेस में क्या फायदा है?

कार एवं बाइक वाशिंग बिजनेस में फायदा –

  • कम लागत ज्यादा मुनाफा।
  • बहुत सारे लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नही होती।
  • बढ़ती मांग के चलते कभी बन्द न होने वाला बिज़नेस है।

FAQ – Car and Bike Washing Business in Hindi

Q1. क्या कार एवं बाइक वाशिंग बिजनेस फायदेमंद होता है?

Ans. हां, कार एवं बाइक वाशिंग बिजनेस कम लागत लगाकर अच्छा मुनाफा देने वाला बिजनेस है।

Q2. आटोमेटिक कार एवं बाइक वाशिंग मशीन कहा से ले?

Ans. आटोमेटिक कार एवं बाइक वाशिंग मशीन को हम ऑनलाइन कुछ साइट्स पर जाकर व थोक मार्किट बड़े शहरों की वहां से आसानी से ले सकते है। ऑनलाइन आप Amazon, Indiamart.com से खरीद सकते है 

Q3. क्या हाथ से कार वॉश करने से पेंट को डैमेज कर देता है?

Ans. हां, कभी कभी ऐसा बहुत जगह रिपोर्ट किया गया है, की सामान की सही क्वालिटी न होने से हाथ से कार साफ करने में कई बार कार के पेंट पर बहुत सारे स्क्रेचेस आ जाते है। लेकिन सही तरीके व अच्छी क्वालिटी के सामान इस्तेमाल करने पर ऐसा नही होता ।

Q4. क्या हमें कार एवं बाइक वॉशिंग बिजनेस को शुरू करने के लिए कोई लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन की जरूरत होगी?

Ans. जी नहीं आपको इसके लिए कोई भी लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होती है बस आपको यह करना है की अपनी नजदीकी नगर पालिका में जाकर बिजनेस की जानकारी दे देनी होती है

निष्कर्ष :

तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको कार एवं बाइक वाशिंग का बिजनेस कैसे शुरू करें? (How to Start Car and Bike Washing Business in Hindi) के बारे में बताया है। जिससे आप शुरू कर के अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो। तो उम्मीद है आपको हमारी द्वारा दि यह जानकारी पसंद आई होगी। और आपको बिजनेस कैसे शुरू करना है के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी।

तो अगर आपको हमारे द्वारा दी जानकारी अच्छी लगी हो तो, इसे अपने रिश्तेदारों व दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। ताकि अगर वह भी Car and Bike Washing Business करना चाहे तो, उन्हें भी इस आर्टिकल से उसके बारे में पता चल सके। धन्यवाद

अन्य लेख पढ़े :

7 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *