फूलों की दुकान का व्यापार कैसे शुरू करें? Flower Shop Business full process in Hindi

Flower Shop Business in Hindi – फूलों की दुकान खोलने के लिए या व्यापार करने के लिए कुछ बातें हमे पहले से पता होनी चाहिए | हम फूलों का इस्तेमाल कई तरह से कर सकते हैं | जैसे की  हम सब जानते है हर तरह के शुभ काम, त्यौहार, जन्म दिन से लेकर शादी तथा अन्य काम में भी ताज़े फूलों का प्रयोग किया जाता है |

हमारे देश में साल के बारहों महीने कोई न कोई त्यौहार या पूजा पाठ होते ही रहते है | और ऐसे अवसरों पर हमेशा ही फूलों की मांग रहती है यही कारण है की हमारे देश में फूलों का व्यापार काफी अच्छा होता है या यूँ कहे की यह एक ऐसा व्यापार है जो साल के बारहों महीने चलता रहता है |

हम सब अपने रोज़मर्रा की जिन्दगी में भी कहीं न कहीं इनका इस्तेमाल करते ही चाहे वो माला के रूप में हो या गुलदस्ते के रूप में | फूलों की मदद से कोई भी अच्छा खासा व्यापार कर सकता है |

Flower Shop Business full process in Hindi
Flower Shop Business Plan in Hindi

फूलों का बिजनेस कैसे शुरू करें (How to Start a Flower Business in India Hindi):

फूलों की सहायता से बहुत अलग – अलग तरीकों से व्यापार किया जा सकता है |

1. फूलों का गुलदस्ता बना कर – आज के समय में शहर हो या गाँव हर कोई खुद को ज्यादा प्रभावशाली दिखने के लिए खड़ा है | लोग औरों को  भिन्न भिन्न  प्रकार के उपहार भेंट करते है उनमे से एक काफी ज्यादा भेंट किये जाने वाला तोहफा फूलों का गुलदस्ता भी है | लेकिन इस व्यापार के लिए किसी भी व्यापारी को फूलों को बांधने की कला आनी चाहिए |

अगर आपको फूलों को बांधने की कला आती है तो आप गुलदस्ते को विभिन्न प्रकार या डिज़ाइन के साथ तैयार करके ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं | आप गुलदस्ते के लिए अलग अलग फूलों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं जिससे की गुलदस्ता ज्यादा रंगबिरंगा और खूबसूरत दिखेगा और लोगों को आकर्षित करेगा |

2. दिन और त्योहारों का ध्यान रखते हुए – फूलों का व्यापार करने का यह सबसे सरल उपाय है | आप प्रतिदिन इसे कर सकते है बस आपको दिन और त्यौहार का ध्यान रखना पड़ेगा क्यूंकि भारत में हर दिन की मान्यता अलग-अलग देवी – देवताओं  से जुड़ीं हुई हैं |

भारत में सोमवार के दिन मदार के तथा कनेर के फूलों का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है वहीँ , बुद्धवार के दिन जैस्मिन या चमेली के फूल व अन्य दिनों पर तथा शुभ अवसरों पर गेंदे के फूल आसानी से बिक जातें हैं |  

3. आप चाहें तो फूलों के व्यापार और भी विभिन्न प्रकारों से कर सकते हैं जैसे की किसी डेकोरेशन आर्डर लेने वाले व्यवसायियों से संधि करके या शुभ अवसरों के लिए सजावट के आर्डर लेकर जैसे की शादी विवाह या अन्य समारोह |

ऐसे आर्डर लेकर आप अपने फूलों की बिक्री तो बढ़ाएंगे ही साथ ही साथ उन्हें सजाने के लिए आपको अलग से भी पैसे प्राप्त होंगे |

4. फूलों के व्यापार में सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात है फूलों की क्वालिटी या ख़ासियत क्या है , फूल ताज़े हैं या नहीं या तथा उन फूलों की सुगंध कैसी है | अगर आप इन तीन चीज़ों के ध्यान रखते हुए मार्किट से फूल उठाते हैं तो आपके व्यापार में बढ़ोतरी होने की ज्यादा उम्मीद रहती है | 

यह भी पढ़े : फल की दुकान का व्यापार कैसे करें?

फूलों व्यापार शुरू करते समय किन बातों के ध्यान रखें  

1. फूलों का व्यापार शुरू करने से पहले अच्छा यही होगा की आप अपने क्षेत्र के लोकल और अच्छे फूल के विक्रेता तथा माली और खाद विक्रेताओं से बात-व्यवहार रखें |

2. इसके साथ ही आपको ध्यान रखना होगा की आप अच्छे क़िस्म के फूल ही प्रयोग करें साथ ही साथ जिस भी क्षेत्र में आपको ये फूल बेचने हैं वहां के लोकल लोगों का भी ध्यान रखें |

3. फूलों के व्यापार के लिए एक उचित स्थान अनिवार्य हैं | अगर आप अपने व्यवसाय को थोड़ी रफ़्तार देना चाहते हैं तो आप अपने दूकान के लिए एक धार्मिक या भीड़-भाड़ वाला ही स्थान चुनिए | हालाँकि आप अपने फूलों का व्यापार अपने घर से भी कर सकते है |

फूलों का व्यापार करने की कुल लागत

अगर आप इस व्यवसाय में आना चाहते हैं तथा आपके पास पहले से ही जमीन और तज़ुर्बा है खेती या बगीचों से जुड़ा, तब तो इस व्यवसाय में आपकी लागत बहुत काम आएगी | पर अगर हम बात करें एक सामान्य वर्ग के इंसान के बारे में जो इस व्यापार में आना चाहता है, तो उसे न्यूतम 10,000 से लेकर 20,000 तक का लागत उठाना पड़ेगा

अगर देखा जाए तो यह लागत बहुत ज्यादा नहीं है अगर कोई सच में इस व्यापार से मुनाफा कामना चाहता है तो | आपको आज के समय में बहुत से शहरों में फूलों के शोरूम व नर्सरी भी देखने को मिल जाएंगे | यहा भी फूलों की सहायता से ही व्यापार होता है मगर काफ़ी उच्च स्तर पर |

ऐसे फूलों के शोरूम को स्थापित करने के लिए करीब 1 से 3 लाख तक की लागत लगती है या उससे ऊपर भी जाती है | पर ऐसा जरूरी नहीं की हर व्यक्ति के पास इतने पैसे हों, तो आपको यह जान कर भी ख़ुशी होगी की आप एक काफी छोटे स्तर पर भी इस व्यापार को 5,000 की लागत से शुरू कर सकते हैं

फूलों के व्यापार में होने वाला मुनाफा (Flower Business Profit Margin)

जैसा की पहले ही आपने पढ़ा होगा यह एक ऐसा व्यापार है जो साल के बारहों महीने चलता है अतः इसमें कम समय में, कम लागत पर या कम पैसे खर्च किये आप ज्यादा फायदा या मुनाफा कमा सकते हैं

एक उदाहरण से आप इस बात को समझ सके हैं – मान लीजिये आप ₹ 500 के फूल खरीदतें हैं और उनका ही माला बनाकर ₹ 1200 में बेचते हैं तो भी आपका कुल ₹ 700 का मुनाफा ही होगा | यानी की आप जितना ज्यादा उत्पादन करेंगे तथा लोग जितना खरीदेंगे आपका फायदा उतने ही उच्च स्तर पर होगा |

फूलों की दुकान के व्यापार की मार्केटिंग है जरूरी (Marketing Ideas)

इसके साथ ही आप अपने व्यापार को बढ़ने के लिए वेबसाइट या ऑनलाइन मार्केटिंग भी कर सकते हैं | आप अपने वेबसाइट पर अपने खुदरे फूल , गुलदस्ते या बुके , विभिन्न तरह के फूलों से बानी मालाएं आदि भी प्रकाशित कर सकते हैं , उनके चित्र वेबसाइट पर डाल सकते हैं

जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग उसे देखे और खरीदें | यह एक तरह की मार्केटिंग स्ट्रेटेजी है | आप अपने व्यापार की मार्केटिंग आस पास के किसी बड़े या किसी संगठन के समारोह में अपने कुछ फूल दान में देकर भी कर सकते हैं | इससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके व्यापार के बारे में जानेंगे और आपके व्यापार में वृद्धि होगी

साथ ही साथ आपको ये भी ध्यान रखना पड़ेगा की आपके फूल एक दम अच्छी हालत में हो | खिले हुए, ताज़े, ज्यादा सुगंध वाले, हरी पत्तियों के साथ ही, कहीं से भी टूट न हो | ऐसा इसलिए क्योंकि ग्राहक की नज़र हमेशा अच्छे फूलों की ही तरफ जाती है

भले ही वो फूल थोड़े महंगे ही क्यों न हो पर अगर वह अच्छे हैं तो ग्राहक खुशी-खुशी उसे खरीद लेते हैं और कोई भी नहीं चाहेगा की उसे खराब फूल या चीजें मिले | क्योंकि फूल हमारे विचार और हमारे मूड को भी प्रभावित करते हैं तो यह ज़रुरी हैं की आपके फूलों की महक ज़्यादा चुभने वाली या तेज़ न हो | इसके साथ ही आपके पास फूलों की विविधता होना ज़रुरी हैं – रंग, सुगंध, आकार, के मामले में

यह भी पढ़े : फर्नीचर की दुकान कैसे खोले?

फूलों का व्यापार शुरू करने के लिए कुछ विशेष जानकारी

इस व्यापार में कदम रखने से पहले या इसे आरम्भ करने से पहले आप इन बातों का ध्यान जरूर रखें –

1. आप इस व्यापार को करने के लिए सक्षम हो तथा आप इस व्यापार में पैसे लगाने के सक्षम हो | साथ ही आप इस व्यवसाय से अगर लाभ उठा रहें हैं तो हानि उठाने की भी क्षमता रखतें हों

2. आपको फूलों से कोई एलर्जी न हो या ऐसी कोई बीमारी जो फूलों की वजह से आपके सेहत पे प्रभाव डाले | हालाँकि ऐसा बहुत ही दुर्लभ मामलों में होता हैं फिर भी आप इसकी पुष्टि एक बार जरूर कर लें

3. इस व्यापार में सबसे जरूरी है धैर्य और विनम्रता | क्योंकि ये व्यवसाय अधिकतम निचले स्तर पर होता है तो हर वर्ग, हर क़िस्म के लोगो को संभालना पड़ता है | किसी भी व्यापारी को अपना मार्किट बनाने के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ता है |अगर आप विनम्रता से पेश नहीं आते किसी भी ग्राहक या विक्रेता से तो वह आपके व्यापार पर ही असर दिखायेगा तथा आपका मार्किट में महत्व गिरायेगा

4. ध्यान रखें की आप व्यापार किस्से, किस स्तर पर, और कहाँ कर रहे हैं | साथ ही साथ अपने व्यापार को बढ़ाने या अपने लिए मार्किट सेट करने के धुन में अपने माल या उत्पाद की कीमत न गिराए

FAQ – Flower Shop Business Plan in Hindi

Q1. मैं फूलों की दुकान कहां खोल सकता हूँ?

Ans. अगर आप फूलों की दुकान खोल कर जल्द पैसे कमाना चाहते है तो आप धार्मिक या भीड़-भाड़ वाला ही स्थान चुनिए

Q2. क्या फूलों की दुकान का व्यवसाय लाभदायक है?

Ans. जी हाँ फूलों की दुकान का व्यवसाय बहुत ही लाभदायक व्यवसाय में से एक माना जाता है क्योंकि हमारे भारत में बारहों महीने कोई न कोई त्यौहार या पूजा पाठ होते ही रहते है जिससे फूलों की मांग हमेशा बानी रहती है

Q3. फूलों की दुकान खोलने में कितनी लागत लगेगी?

Ans. फूलों की दुकान खोलने में लागत की बात करें तो न्यूतम 10,000 से लेकर 20,000 तक का लागत लगेगी

Q4. फूलों की दुकान शुरू करने से कितना मुनाफा होगा?

Ans. फूलों की दुकान से मुनाफा की बात करें तो आप रूपये प्रतिदिन 1500 से 2000 आसानी से कमा सकते है

Q5. क्या फूलों का व्यापार शुरू करने के लिए लाइसेंस लेनी जरूरी है?

Ans. जी नहीं फूलों का व्यापार शुरू करने के लिए लाइसेंस लेने की कोई भी आवश्यकता नहीं पड़ती है

निष्कर्ष

फूलों का व्यापार शुरू करने के लिए किसी भी विशेष कौशल्या ज्ञान की जरुरत नहीं होती है आप इसे बहुत ही कम लागत ले साथ भी शुरू कर डेली अच्छा मुनाफा कमा सकते है

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको फूलों की दुकान का व्यापार कैसे शुरू करें? (How to Start a Flower Shop Business full process in Hindi) इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी दी है। उम्मीद करते हैं, आपको हमारे द्वारा दी गई (Flower Shop Business Plan in Hindi) जानकारी अच्छी लगी होगी। यदि इससे संबंधित आपको कोई सवालिया सुझाव है, तो नीचे कमेंट बॉक्स में आप हमें बता सकते हैं लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

अन्य लेख पढ़े :

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *