स्कूल ड्रेस बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें | School Uniform Manufacturing Business in Hindi

School Dress-Making Business कैसे शुरू करें (How To Start School Dress Uniform Manufacturing Business plan in hindi )

हर स्कूल की अपनी एक अलग वर्दी होती है ताकि स्कूल के बच्चे सबसे अलग दिखे Uniform का होना एक बहुत अच्छा idea है जैसे कि स्कूल में किसी एक घर से ही पढ़ने के लिए बच्चे नहीं आते बल्कि हर एक घर का बच्चा स्कूल जाता है और जब बच्चे uniform पहन कर जाते हैं तो बच्चों में गरीब अमीर का फर्क नहीं रहता है और एकता बनी रहती है

मगर क्या आपको पता है स्कूल uniforms का बिजनेस खोल कर लोग कितने पैसे कमा रहे हैं और सकुल वर्दी का कारोबार एक ऐसा कारोबार है जो हमेसा चलता ही रहता है इसमें बंद होने का कोई डर नहीं होता है यह काम कोई भी कर सकता है और अच्छा खासा पैसा कमा सकता है लेकिन इस से पहले आपको कुछ जानकारी जरूर होनी चाहिए 

  1. स्कूल वर्दी व्यवसाय कैसे करें
  2. आवश्यक कच्चा माल और मशीनरी
  3. कर्मचारी की जरूरत
  4. वर्दी के प्रकार एंव बनाने की प्रक्रिया
  5. Uniform के क्या दाम चल रहे है
  6. School Uniforms making बिजनेस के लिए बजट
  7. School Dress business में कितना मुनाफ़ा होता है

स्कूल वर्दी व्यवसाय कैसे करें? How to Start School Uniform Manufacturing Business in Hindi

यह व्यवसाय आप दो तरीके से कर सकते हैं जैसे कि आप किसी भी uniforms सिलने वाले से uniforms खरीद कर उन्हें shop के जरिए में बेच सकते हैं या फिर आप अपनी खुद का कपड़ा खरीद कर वर्दी सिल कर उनको दुकान खेलकर बेच सकते हैं आप किसी भी तरीके का बिजनेस शुरू करें आपको दोनों में ही profit मिलेगा |

अगर आप खुद से ही सिलाई करके यह बिजनेस खोलना चाहते हैं तो आपके पास सिलाई मशीन होनी चाहिए, इसके लिए आपको एक साफ सुथरी जगह का इंतजाम करना होगा, इसी के साथ यूनिफॉर्म के लिए Button, Ribbon, Dhaga, चुटकी एंव इंटर लोक की मशीन भी चाहिए होगी, इन सभी चीजों के साथ आप अपना कारोबार खोल कर मुनाफा कमा सकते हैं 

यह भी पढ़े : जूते बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

आवश्यक कच्चा माल और मशीनरी

अगर आप खुद ही सिलाई करके वर्दी बेचने का काम करना चाहते हैं तो इसमें आपको कच्चे माल और सिलाई मशीन जरूरत पड़ती है यह मशीन आप 5 से 15 हजार तक किसी भी किमत में खरीद सकते हैं | और दूसरी अगर हम कच्चे माल यानी की कपड़े की बात करें तो उसे आप मार्केट से थोक के रेट में खरीद लें,

याद रहे कि हर स्कूल में अलग uniform लगती है तो आप उसी हिसाब से अलग अलग रंग के कपड़े खरीदें आप एक साथ सारा कपड़ा खरीदने जाएंगे तो आपको यह कपड़ा सस्ता मिलेगा जिससे आपको अच्छा फायदा होगा | इसी के साथ आपको पैकेजिंग और बॉक्स की जरूरत भी होगी जिसमें आप uniforms को अच्छे से पैक करके बेच सकें

कर्मचारी की जरूरत

वैसे तो अगर खुद ही वर्दी सिल कर बेचें तो आपको ज्यादा लाभ होता है लेकिन अगर आप सिलाई करना नहीं जानते और फिर भी आप स्कूल uniform का बिजनेस करना चाहते हैं तो सिलाई करने के लिए आप अपने बिजनेस और बजट के हिसाब से आदमी रख सकते हैं

मगर ध्यान रहे कि आपकी दुकान में सेल अच्छी होनी चाहिए ताकि आप profit कमा सकें और अच्छी बिक्री होने के लिए आप अपने बिजनेस की मार्केटिंग करें ताकि लोगों को आपके बिजनेस का पता चले और वो आपकी shop से ही वर्दी खरीदें 

वर्दी के प्रकार एंव बनाने की प्रक्रिया

स्कूल uniform बनाने के लिए आप जिस साइज की uniform सिलना है उस साइज में ही कपड़े की कटाई करें और मशीन से उसकी सिलाई करें, सिलाई में बटन और जिप भी लगाना होता है | और हम बता दें कि वर्दी अलग अलग तरह की होती है जैसे कि लड़कों के लिए पेंट और शर्ट वहीं दूसरी तरफ लड़कियों के लिए फ्रॉक और कमीज होती है आपको हर स्कूल के हिसाब से ही dress को सिलना होगा

School Uniform के क्या दाम चल रहे है

आप जिस भी बिजनेस में काम करना चाहते हों, तो आपको मालुम होना चाहिए कि उस बिजनेस का मार्केट में क्या रेट चल रहा है अब अगर हम स्कूल यूनिफार्म की बात करें तो आज के दिन लड़कियों की यूनिफार्म की किमत 800 रुपये, वहीं लड़कों के वर्दी की किमत 900 रुपये तक चल रही है

ऐसे आप बड़ी आसानी से अनुमान लगा सकते हैं कि इस बिजनेस में कितना मुनाफ़ा होता है और uniforms को सीधे स्कूल में भी बेच सकते हैं नहीं तो आप अपनी दुकान खोल लें, और उसमें वर्दी के साथ के जूते और जुराब भी बेच सकते हैं आप ज्यादा profit कमा सकते हैं |

यह भी पढ़े : हवाई चप्पल बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

स्कूल ड्रेस बनाने का बिजनेस के लिए बजट

School Uniform का बिजनेस खोलने के लिए आपको बढ़ी जगह की जरूरत पड़ेगी, आप कोई दुकान किराए पर भी ले सकते हैं और जहां ऐसी जगह चुनें जहाँ पर स्कूल मौजूद है तो आपका बिजनेस जल्दी ही बड़ जाएगा और हम बता दें कि इस बिजनेस को आपको 2 से 2.5 लाख रुपये की जरूरत पड़ती है अगर आप छोटा सा बिजनेस खोलना चाहते हैं तो यह बिजनेस सिर्फ 1 लाख की लागत मांगते है मगर आप बेशुमार कमाई कर सकते हैं |

स्कूल ड्रेस बनाने का बिजनेस में कितना मुनाफा होता है (school uniform business profit)

देश के हर शहर में आपको government और private School मिल जाएंगे, और इन दोनों प्रकार के स्कूल में uniforms लगती है हर साल नए बच्चे दाखिला लेते हैं उनको और जो पुराने बच्चे हैं उनको भी कुछ समय बाद नई वर्दी की जरूरत पड़ती है तो आप अंदाजा लगा लें कि कितनी कमाई होती है

इतना ही नहीं अगर इस व्यापार में मुनाफे पर विचार करें तो बहुत अच्छी income होती है अगर आप किसी व्यापारी से बनी वर्दी खरीदते हैं तो आप एक वर्दी पर 100 से 150 रुपये का मुनाफा कमा सकते हैं |

नोट : school uniform Making business खोलने से पहले आप अपने एरिए के हर स्कूल की यूनिफार्म का पता लगा लें और बिजनेस शुरू करने के बाद आप सभी स्कूल की वर्दी रेडी कर लें ताकि आप के पास से कोई ग्राहक खाली ना जाए, और आपकी दूकान में सेल ज्यादा से ज्यादा हो और आप profit कमाएं |

FAQ

स्कूल वर्दी का बिजनेस किस तरह कर सकते हैं?

आप दुकान से बनी हुई वर्दी खरीद कर बेच सकते हैं, वही दूसरी तरफ आप अपने आप कपड़ा खरीद कर वर्दी सिलने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं |

क्या घर पर भी यह बिजनेस हो सकता है?

जी हां बिलकुल हो सकता है आप वर्दी का कपड़ा खरीद कर सिलना शुरू कर सकते हैं और बेच सकते हैं

क्या इस बिजनेस में भी लोन मिल सकता हैं?

आजकल सरकार हर किसी को बिजनेस खोलने के लिए लोन दे कर मदद कर रही है तो आप Uniform Business के लिए भी लोन ले सकते हैं

कितने बजट में यह बिजनेस कर सकते हैं?

स्कूल वर्दी व्यवसाय में आपको 2 से 2.5 लाख की लागत होगी

अन्य पढ़े :

आलू चिप्स बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें

अगरबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें

जीन्स पैंट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *