टायर पंचर रिपेयर शॉप बिज़नेस कैसे शुरू करें | Tyre Puncture Repair Shop Business Ideas In Hindi
हम सभी आज वर्तमान में कही न कही किसी भी काम से बाहर जाने के लिए साधनो का इस्तेमाल करते है, और अगर रास्ते मे इन साधनो में किसी प्रकार की परेशानी जैसे हवा कम हो, पंचर हो गया हो तो सबसे पहले पंचर बनाने वाली शॉप पर जाते है व अपना साधन ठीक कराते है, तो आज हम इस तरह की शॉप का बिज़नेस मतलब टायर पंचर रिपेयर शॉप का बिज़नेस के विषय मे जानेंगे, जिनमे मुख्य चीज़ों की जानकारी जानेगे, ये जानकारी निम्न होगी-
टायर पंचर क्या होता है, टायर पंचर रिपेयर क्या होता है, टायर पंचर रिपेयर की शॉप का बिज़नेस कैसे करे, टायर पंचर रिपेयर की शॉप का बिज़नेस करने के लिए जरूरी जानकारी क्या है, टायर पंचर रिपेयर किट या टूल्स क्या है, टायर पंचर रिपेयर की शॉप में कौन सी मशीने होती है, टायर पंचर रिपेयर शॉप बिज़नेस में कितनी लागत लगती है, टायर पंचर रिपेयर शॉप के बिज़नेस में कितना मुनाफा होता है
टायर पंचर क्या होता है
टायर में किसी कारण से छेद हो जाना, जिसकी वजह से उसकी हवा निकल जाती है, व साधन चलाया नही जा सकता, इसे ही टायर पंचर कहते है।
हम कही भी जाते है, तो साधन का इस्तेमाल करते है, और इन्ही साधनो के टायर में सड़क में गिट्टी, कंकड़, या किसी नुकीली चीज़ के लगने से टायर में छेद होकर वो जगह डैमेज हो जाती हैं, जिससे टायर की सारी हवा निकल जाती है, व साधन आगे चलाया नही जा सकता है।
टायर पंचर रिपेयर क्या है
टायर पंचर रिपेयर टायर में किसी भी कारण से हुए छेद, डैमेज को ठीक करने के प्रोसेस को पंचर रिपेयर कहते है, इसमें स्ट्रिप को छेद पर लगा कर पंचर को सही किया जाता है, जिससे टायर में हवा निकले नही, व साधन ठीक से चल सके, इस तरह के काम के लिए पंचर शॉप होती है, जहा बड़े से लेकर छोटे गाड़ी के टायर के पंचर बनाये जाते है, व इस शॉप की मांग के चलते टायर पंचर रिपेयर शॉप बिज़नेस एक अच्छा विकल्प होता है।
टायर पंचर रिपेयर शॉप बिज़नेस शुरू करने से पहले जरूरी जानकारी क्या है
- टायर पंचर रिपेयर शॉप के लिए जगह का सही चयन करे, जैसे मार्किट के थोड़ा पहले जहा ज्यादा से ज्यादा लोग शॉप की तरफ आये।
- पंचर रिपेयर से जुड़ी सारी जानकारी रखना जरूरी है, क्योंकि बिना ज्ञान के कोई काम नही हो सकता है।
- पंचर के शॉप के बिज़नेस के लिए कम से 6 महीने तक किसी भी व्यक्ति को इस काम को सीखना जरूरी है।
- मार्किट में पंचर से जुड़े प्राइस की जानकारी रखना जरूरी है।
- पंचर में इस्तेमाल अच्छे किस्म के टूल्स की जानकारी व सही इस्तेमाल करना आना चाहिए।
- पंचर शॉप बिज़नेस के लिए आवश्यक मशीन की जानकारी जरूर रख्खे ।
- शॉप से जुड़ी सामग्रियों के विषय मे भी जानकारी होना बहुत जरूरी है, जैसे सारी टूल्स, पंचर किट्स, बिजली कनेक्शन, जेनेरेटर व अन्य जरूरी सामग्री।
टायर पंचर रिपेयर शॉप बिज़नेस को कैसे शुरू करे
टायर पंचर रिपेयर शॉप को शुरू करने का एक सही तरीका होता है।
जो निम्नलिखित हैं-
- जगह का चयन
- बिज़नेस या शॉप रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस बनवाना
- शॉप का सेटअप करना
- पंचर शॉप में इस्तेमाल मशीन खरीदना
- पंचर शॉप के लिए जरूरी टूल्स व सामग्रियों का चयन व खरीद
- बिज़नेस मार्केटिंग
- ग्राहको की साधनो का पंचर बनाकर
- मुनाफा कमाना
1) जगह का चयन करना
पंचर रिपेयर शॉप के लिए जगह का चयन सही करे, जैसे मार्किट की शुरूआत से पहले, और जहा शॉप की मांग ज्यादा हो कोशिश करे शॉप वही खोले, जिससे आपके पास ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आ सके, और मुनाफा कमाया जा सके।
2) बिज़नेस व शॉप का रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस बनवाना
किसी भी बिज़नेस को कानूनी व नियमो के अनुसार रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक होता है।
टायर पंचर रिपेयर शॉप बिज़नेस में जरूरी रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस निम्न है-
- Udhyog रजिस्ट्रेशन(किसी भी बिज़नेस के लिए कानूनी तौर पर मान्य के लिए रजिस्ट्रेशन)
- शॉप का ओनरशिप के आधार पर रजिस्ट्रेशन(शॉप की रजिस्ट्रेशन जो कि शॉप के मालिकाना हक की प्रूफ हो)
- कमर्शियल बिजली कनेक्शन रजिस्ट्रेशन(बिजली बिल को नार्मल बिल से कम या बचत करने के लिए)
ये कुछ जरूरी लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन है, जिसे कोई भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए करना चाहिए।
3) शॉप का सेटअप तैयार करना
पंचर रिपेयर शॉप के लिए सेटअप तैयार करना, जिसमे औज़ार को रखने के लिए चैम्बर, मशीनों को चलाने के लिए बिजली का पूरा कनेक्शन, सॉकेट, टेबल, सामग्रियों व पंचर किट्स व टूल्स रखने के लिए स्पेस आदि का सेटअप तैयार किया जाता है।
5) पंचर शॉप में इस्तेमाल मशीन खरीदना
सेटअप को करने के बाद पंचर को ठीक करने के लिए जिन मशीनों का इस्तेमाल करते है, उन मशीनों को खरीदना, जिससे कम से कम लेबर में जल्दी काम कर दिया जाए।
पंचर रिपेयर में इस्तेमाल मशीन-
- कंप्रेसर मशीन 1HP या 2HP (टायर में हवा भरने के लिए)
- टायर चेंजिंग मशीन(कम मेहनत में टायर बदलने, व टायर ट्यूब को निकालने व फिट करने के लिए)
- Vulcanizing मशीन (ज्यादा छेद बड़ा होने पर टायर को पकाकर पंचर सही करने में इस्तेमाल मशीन)
- जेनेरेटर (बिजली न होने पर इस्तेमाल के लिए)
इन सभी मशीनों का इस्तेमाल टायर के पंचर को बनाने में किया जाता है।
6) पंचर शॉप के लिए जरूरी टूल्स व सामग्रियों का चयन व खरीद
पंचर को बनाने के लिए कुछ जरूरी टूल्स या किट्स का इस्तेमाल किया जाता है।
पंचर में इस्तेमाल टूल्स निम्न होते है-
- रबर सीमेंट या सॉल्यूशन( स्ट्रिप को चिपकाने के लिए)
- Insertion टूल्स(टी shaped- एक छेद करने में इस्तेमाल व दूसरा स्ट्रिप को फसाकर टायर में insert कराकर पंचर को ठीक करने में इस्तेमाल किया जाता है)
- कटर(excess स्ट्रिप को कट करने के लिए)
- पिलास(होल्ड करने के लिए)
- स्ट्रिप(पंचर वाले छेद की जगह फिक्स करने के लिए)
- पेचकस(पेंच को लगाने व खोलने के लिए)
- रिंच(अलग अलग साइज की नटबोल्ट को खोलने व बन्द करने के लिए)
- नटबोल्ट(पार्ट्स को फिट करने में)
- गन(बड़ी गाड़ियों के पेच निकलकर टायर निकालने के लिए इस्तेमाल)
इसी प्रकार अन्य सामग्रियों को खरीदा जाता है, जिससे पंचर के काम को सही से किया जा सके।
7) बिज़नेस मार्केटिंग
किसी भी बिज़नेस की मार्केटिंग उसकी सफलता का आधार होती है, इसलिए अपने बिज़नेस को ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीके से लोगो तक पहुचाना चाहिए,
मार्केटिंग के तरीके निम्न हैं-
- सोशल नेटवर्किंग द्वारा (फ़ेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम व अन्य साइट्स द्वारा add देकर मार्केटिंग करे)
- बैनर बनवाये
- पम्पलेट
- बिज़नेस कार्ड द्वारा
इन सभी मे बिज़नेस के शॉप का address, contact number, price ये सब जानकारी होनी चाहिए जिससे ग्राहक शॉप की तरफ आकर्षित हो सके।
8) ग्राहको का साधन का पंचर बनाना
आने जाने वाले व किसी भी गाड़ी का पंचर बनाना, गाड़ियों में हवा भरना जिससे वो सही तरीके से सड़क पर चल सके, इन सभी काम को किया जाता है।
9) मुनाफा कमाना
पंचर बनाकर बिज़नेस करने वाला मुनाफा कमाता है, और अपने बिज़नेस को बढाने की कोशिश करता है।
टायर के पंचर रिपेयर शॉप बिज़नेस में कितनी लागत लगती है
टायर पंचर रिपेयर शॉप का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है, जिसमे एक बार लागत लगाकर फिर मुनाफा ही कमाया जाता है, लागत का आधार मशीनों, सेटअप, टूल्स बिजली कनेक्शन है।
मशीन
- टायर चेंजिंग मशीन- 70000
- कंप्रेसर मशीन 1 HP- 12000
- कंप्रेसर मशीन 2 HP- 4000
- Vulcanizing टायर मशीन- 5500 के करीब
सेटअप- 5000
टूल्स या किट्स
- पंचर किट्स-300 से 500 के करीब
- टूल्स- कुल कीमत सब लेकर 5000 के करीब तक हो सकता है।
अर्थात एक टायर पंचर रिपेयर शॉप बिज़नेस की लागत लगभग 1 लाख के करीब लग सकती है।
टायर पंचर रिपेयर शॉप बिज़नेस में मुनाफा कितना है
इस बिज़नेस में एक बार लागत लगाकर मुनाफा ही होता है, कभी कभी ही कोई ट्यूब या सामग्री में दुबारा लगाना पड़ता है।
इस बिज़नेस में प्रतिदिन में जितना पंचर व हवा भरे, उतना मासिक मुनाफा होता है।
दो पहिया वाहनों का पंचर की कीमत – 50 रुपये के लगभग
चार पहिया वाहनों का पंचर की कीमत -100 रुपये के लगभग
छह पहिया वाहनों का पंचर की कीमत-200 रुपये लगभग
- अगर दो पहिया वाहनों में 6 वाहन का पंचर ठीक किया तो- 300 रुपये/दिन
- अगर 4 पहिया वाहनों में 2 वाहन का पंचर ठीक किया तो- 200 रुपये/दिन
- अगर छह पहिया वाहन में 1 वाहन का पंचर ठीक किया तो-100रुपये/दिन
अतः इस तरह शुरुआत में लगभग 15000 से 18000 के लगभग मुनाफा हो सकता है।
पहिया वाहन | पंचर कीमत |
2 पहिया वाहन | 45 से 50रुपये/टायर |
4 पहिया वाहन | 100 से 125रुपये/टायर |
6 पहिया वाहन | 200 लगभग रुपये/टायर |
इस प्रकार इस बिज़नेस को करके एक बार इन्वेस्ट करके अच्छा मुनाफा कमाकर अपने भविष्य को सही दिशा में ले जाया जा सकता है।
टायर पंचर रिपेयर शॉप बिज़नेस से जुड़े सवाल जो ज्यादातर लोगों द्वारा पूछे जाते है-
Q : क्या शुरुआत में, पंचर रिपेयर शॉप के बिज़नेस में मशीनों का लेना जरूरी है?
नही ऐसा नही है, अगर आपके इतना इन्वेस्ट करने को नही है, तो आप बिना मशीनों के खुद के द्वारा भी टायर की पंचर को ठीक करने का काम करके मुनाफा कमा सकते है, व बाद में मशीन ले सकते है।
Q : दो पहिया टायर के एक टायर का पंचर बनाने की कीमत वर्तमान में कितनी है?
एक टायर के पंचर बनाने की कीमत 45 से 50 रुपये के लगभग है।
Q : आज वर्तमान में किस प्रकार के टायर की ज्यादा मांग या इस्तेमाल है?
आज वर्तमान में ट्यूबलेस टायर्स ही ज्यादा इस्तेमाल किये जाते है।
Q : क्या पंचर रिपेयर से टायर सेफ होते है?
हां, अगर पंचर बहुत ज्यादा नही है, व छेद बहुत ज्यादा नही है, जिससे टायर डैमेज हो जाये, तो पंचर रिपेयर से टायर सेफ हो जाते है।
Q : क्या पंचर खुद से बना सकते है?
हां, पंचर की जानकारी होने पर पंचर किट्स के साथ पंचर को बनाया जा सकता है।
Thanks
अन्य पढ़े :
Tyre Retreading बिजनेस कैसे शुरू करें
बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस कैसे शुरू करें
कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू करें