कॉस्मेटिक शॉप बिजनेस कैसे शुरू करें? Cosmetic Shop Business Plan in Hindi
Cosmetic ka business kaise kare – कॉस्मेटिक ऐसी चीज है जो कि हर किसी व्यक्ति की जरूरत है, आज के समय में तो कॉस्मेटिक का इतना ज्यादा प्रचलन है कि पुरुष या महिला वह कॉस्मेटिक प्रोडक्ट यूज करता ही है, आप यह भी कह सकते हैं कि कॉस्मेटिक की चीजें हमारी आम जिंदगी का एक अहम हिस्सा है
आपको हर गली मोहल्ले या मार्केट में एक कॉस्मेटिक की दूकान तो मिल ही जाएगी, जहां से आप अपने साज सज्जा का सामान खरीदते है इसीलिए आज के समय में कॉस्मेटिक का व्यापार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, और ज्यादा से ज्यादा लोग कॉस्मेटिक के काम को करने की सोचते हैं क्योंकि कॉस्मेटिक का काम है ऐसा काम है, जिसमें अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
यदि आप भी कॉस्मेटिक का बिजनेस करके पैसा कमाना चाहते हैं, तो हमारी यह पोस्ट आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाली है क्योंकि इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे, कि कॉस्मेटिक आइटम बिज़नेस कैसे शुरू करें तथा Cosmetic Ki Dukan Kaise khole इसी के साथ साथ हम आपको यह भी बताएंगे कि Cosmetic Ka Saman Sasta Kahan Milta Hai
कॉस्मेटिक शॉप का बिजनेस क्या है (What is Cosmetic Shop Business)
चाहे स्त्री हो या पुरुष हर कोई सुंदर और आकर्षक दिखना चाहता है और इसके लिए हमलोग अपने चेहरे और त्वचा की सुंदरता बढ़ाने के लिए कई सारी चीजों या प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है। फिर चाहे वो ब्यूटी प्रोडक्ट्स हो या फिर साज शृंगार के अन्य सामान हो जैसे चूड़ी, बिंदी, ज्वेलरी सेट, हेयर accessories, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, हेयर प्रोडक्ट्स, स्किन प्रॉडक्ट्स आदि।
इन्हें ही कॉस्मेटिक की चीजें कहते हैं। इन चीजों की बिक्री या सेल करने ही को Cosmetic Shop Business कहा जाता है। आप भी अगर कॉस्मेटिक की शॉप खोलना चाहते हैं तो इसे आप दो प्रकार से शुरू कर सकते है होलसेल या रिटेल शॉप खोलकर इसी के बारे में आगे हम आपको विस्तार से बताने वाले है।
कॉस्मेटिक की दुकान की वर्तमान में स्थिति
वर्तमान समय में ब्यूटी प्रोडक्ट्स की दुकान महंगी मार्केट्स के अलावा हर गली और मुहल्ले में भी पाई जाने लगी हैं।कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स आज के समय में पुरुषों एवं महिलाओं सभी के जीवन का अहम हिस्सा बन चुके हैं क्योंकि आकर्षक नज़र आना सभी को पसंद आता है।
यही कारण है कि वर्तमान में कॉस्मेटिक शॉप का बिजनेस शुरू करना एक अच्छा अवसर साबित हो सकता है। यदि आप अपने कॉस्मेटिक की दुकान पर अच्छे प्रोडक्ट्स रखते और बेचते हैं तो आसानी से हर एक प्रोडक्ट पर 10 से 20 प्रतिशत मुनाफा कमा सकते हैं।
कॉस्मेटिक की दुकान कैसे खोलें? How to Open a Cosmetic Store in India in Hindi
यदि आप कॉस्मेटिक की दुकान खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बहुत सी चीजें ध्यान में रखनी होती है, क्योंकि कॉस्मेटिक की दुकान खोल तो हम लेते हैं परंतु उसको चलाने के लिए काफी मेहनत करनी होती है, अब हम आपको नीचे बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं, जिससे कि आपको पता चल जाएगा कि Cosmetic Ki Dukan Kaise Khole
1. कॉस्मेटिक प्रोडक्ट की सही जानकारी (Proper Information)
यदि आप कॉस्मेटिक की दुकान खोलना चाहते हैं, तो इसके लिए पहले आपको कॉस्मेटिक प्रोडक्ट के बारे में अच्छे से जानकारी लेनी होती है कि कौन से कॉस्मेटिक प्रोडक्ट किस काम आते हैं, यदि आपको अच्छे से सभी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट के बारे में पता होगा तो तभी आप आसानी से उसे दे पाएंगे। इसलिए थोड़े दिन के लिए आप किसी कॉस्मेटिक की दुकान पर 15 से 30 दिन काम भी कर सकते हैं ताकि आपको काम के बारे में अच्छे से पता लग जाए।
2. लोकेशन का चयन करें (Best Location)
जब आप कॉस्मेटिक प्रोडक्ट के बारे में सभी जानकारी अच्छे से प्राप्त कर लेते हैं। तो उसके पश्चात आपको अपनी दुकान खोलने के लिए एक बहुत ही अच्छी लोकेशन का चयन भी करना होता है, क्योंकि हमें दुकान उसी स्थान पर खोली होती है, जहां पर हमारी दुकान चल सके और इसके लिए हमें 5 से 10 दिन तक सभी आसपास की जगहों पर घूमना चाहिए और वहां पर देखना चाहिए, कि हम ऐसी कौन सी जगह पर दुकान खोले जहां पर वह ज्यादा चलेगी।
कॉस्मेटिक शॉप खोलने के लिए आपको जगह बिल्कुल भीड़ भाड़ वाली चुननी पड़ेगी। जहाँ ज्यादा से ज्यादा लोगों का आना जाना हो जैसे मार्केट, मेन रोड, स्कूल व कॉलेज के पास। जितने ज्यादा लोगों की नजर आपके दूकान पर पड़ेगी उतनी ही ज्यादा ग्राहकों की संख्या बढ़ेगी। इसके अलावा रेसिडेंशियल इलाकों में भी कॉस्मेटिक शॉप बहुत ही ज्यादा चलती है बशर्ते कि आपके दूकान के आस पास कॉस्मेटिक की दुकानें ज्यादा न हो।
अगर आप कॉस्मेटिक होलसेल का बिजनेस करना चाहते है तो आपको ऐसी जगह शॉप खोलनी चाहिए जहां आस पास बहुत सारे कॉस्मेटिक रिटेल शॉप भी हो ताकि आसानी से आप उन्हें माल बेच सकें। ज्यादातर होलसेल शॉप मार्केट एरिया में ही खोले जाते है अतः आप भी ऐसी ही किसी जगह का चुनाव करें।
3. कॉस्मेटिक शॉप की इंटीरियर (Best Interior)
जब आपको अपनी कॉस्मेटिक की दुकान खोलने के लिए एक अच्छी लोकेशन मिल जाती है, तो उसके पश्चात आपको अपनी दुकान में एक बेहतरीन इंटीरियर लगवाना होता है, या फिर कहे तो अपनी दुकान को थोड़ा आकर्षक बनाना होता है ताकि जो भी व्यक्ति आपकी दुकान को देखे, वह आपकी दुकान पर आना पसंद करें इसीलिए अपनी दुकान पर जो कॉस्मेटिक प्रोडक्ट आप रखते हैं, उनको रखने के लिए एक बढ़िया इंटीरियर डिजाइन करवाएं, और खास तौर पर अपनी दुकान पर भी साफ सफाई का ख्याल रखें।
चूंकि आप सौंदर्य से जुड़ी चीजों का बिजनेस कर रहे है अतः आपके लिए यह बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है कि आपकी शॉप भी खूबसूरत और आकर्षक दिखे ताकि लोगों का ध्यान आपके दूकान की तरफ आकर्षित हो। इसके लिए आप अलग अलग रेक बनवाकर उसमें साज श्रृंगार के चीजों को सुसज्जित तरीके से रखें ताकि एक नजर में ग्राहकों को पता चल जाये कि आपके दूकान पर उनके जरूरत की सारी चीजें अवश्य मिल जाएगी। जैसे चूड़ियों के अलग रेक, ब्यूटी प्रोडक्ट्स के लिए अलग ।
इस तरह आप चीजों को व्यवस्थित रखकर ग्राहकों का ध्यान अपनी दुकान के तरफ खींच सकते हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि अगर कुछ लेने का मन न भी हो तो भी सिर्फ देखने मात्र से चीजें पसंद आ जाती है और लोग उसे खरीद लेते है। साथ ही साथ अपने शॉप पर लाइट की भी अच्छी व्यवस्था रखें ताकि रात के समय मे भी सब कुछ साफ साफ दिखाई दें।
4. ग्राहकों के साथ अच्छे संबंध बनाए (Communication Skill)
कॉस्मेटिक की दुकान तो आप खोल ही लेते हैं, परंतु इस दुकान को चलाने के लिए आपके अंदर वह काबिलियत भी होनी चाहिए यदि हम साधारण शब्दों में कहें, तो आप को अच्छे ढंग से बात करनी आनी चाहिए कि किस ग्राहक के साथ आपको किस प्रकार बातचीत करनी है, यदि आपको बातचीत का अच्छा तरीका पता होगा तो उसके पश्चात आप कस्टमर को काफी प्रसन्न कर पाएंगे
इस बिजनेस में आपका दूकान तभी चलेगा जब आप अपने ग्राहकों से अच्छा संबंध बनाकर रखेंगे। शुरू शुरू में आप अपने ग्राहकों को डिस्काउंट या ऑफर देकर भी रेगुलर ग्राहक बना सकते है । एक दुकानदार के लिए उसका ग्राहक भगवान के समान होता है। अतः अगर आपका व्यवहार अपने ग्राहकों से अच्छा रहेगा तो वे नियमित रूप से आपके दूकान पर ही आएंगे इसलिए अपने ग्राहकों से अच्छा रिश्ता बनाकर रखें।
5. ट्रेंडिंग और फैशनेबल चीजें ही रखें
कॉस्मेटिक का बिजनेस ऐसा है जहाँ हर दिन ट्रेंड बदलते ही रहते है इसलिए रिटेल शॉप वालों के पास ज्यादातर ग्राहक ट्रेंडिंग चीजों की ही डिमांड करते हैं। अगर आपके पास लेटेस्ट और ट्रेन्डिंग कॉस्मेटिक चीजे उपलब्ध रहेगी तो आपके ग्राहकों की पहली पसंद आप ही की दूकान रहेगी। लेटेस्ट ट्रेंड को जानने के लिए आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं जहाँ से आपको बदलते ट्रेंड की की पूरी जानकारी आसानी से मिल जाती है।
जैसे जिस कंपनी के प्रोडक्ट ज्यादा डिमांड में चल रहे हो उसे ज्यादा रखें। आपने देखा होगा कि अगर आंखों की साज सज्जा की बात करें तो लोग maybelline, Lakme, Elle 18 आदि कंपनियों के प्रोडक्ट्स ज्यादा पसंद करते है ठीक उसी तरह अगर बालों से संबंधित चीजे हो तो लोग loreal, tresemme, mamaearth आदि के प्रोडक्ट्स ज्यादा खरीदते है । इसी तरह आप मार्केट डिमांड के हिसाब से कॉस्मेटिक की चीजें रखें।
इसके साथ ही साथ आप क्वालिटी का भी पूरा ध्यान रखें। लोगों को हर चीज में क्वालिटी चाहिए होती है। अब जमाना पहले जैसा नही रहा है, आजकल लोग एक छोटी सी काजल के ऊपर भी 180 रुपये तक खर्च करने से नही हिचकिचाते हैं क्योंकि लोग ब्रांड और क्वालिटी वाली चीजों को लेना पसंद करते है। इसलिए आप फैशन और ट्रेंड के साथ ही साथ क्वालिटी का भी पूरा ध्यान रखे। जिन ब्राण्डेड कंपनियों की मार्केट में ज्यादा डिमांड हो उन्हें ज्यादा मात्रा में रखें।
6. कॉस्मेटिक बिजनेस के लिए जरूरी लाइसेंस
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको लाइसेंस की भी जरूरत पड़ती है जिसके बिना आप अपना बिजनेस शुरू नही कर सकते हैं होलसेल और रिटेल शॉप के लिए भी आपको कुछ लाइसेंस की जरूरत पड़ती है जैसे ट्रेड लाइसेंस, जी एस टी नम्बर, उद्योग आधार रेजिस्ट्रेशन आदि।
अलग अलग राज्य में लाइसेंस और पंजीकरण की अलग व्यवस्था होती है इसलिए आपको कॉस्मेटिक बिज़नेस शुरू करने से पहले अपने स्थानया वकील से संपर्क कर उनसे पूरी जानकारी हासिल जरूर करले
यह भी पढ़े : रेलवे स्टेशन पर दुकान कैसे खोले?
कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स के नाम की सूची (cosmetic shop item list in Hindi)
दोस्तों यहाँ हम कुछ कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स के नाम बता रहे हैं। यह प्रोडक्ट्स अधिकतर महिलाएँ मेकअप के लिए इस्तेमाल करती हैं। आप अपने कॉस्मेटिक शॉप पर इन प्रोडक्ट्स को शामिल करके अपनी शॉप को महिलाओं में पॉपुलर बना सकते हैं और साथ ही साथ अपनी कमाई भी बढ़ा सकते हैं –
प्राइमर, कंसीलर या फाउंडेशन, कंपैक्ट, आई शैडो, आई लाइनर, मसकारा, आइब्रो पेंसिल, काजल, थिनर, लिपस्टिक या लिप कलर, ब्लश, नेल पॉलिश, नेल पेंट रिमूवर, सनस्क्रीन, मास्चराइजर, मेकअप रिमूवर, वेट टिश्यू, फेस मास्क, सीट मास्क, फेस वॉश या क्लींजर, लिप बाम, परफ्यूम, फेस पैक, हाइलाइटर, कॉन्टूर, लिप लाइनर, ब्रोंजर, डे क्रीम, नाइट क्रीम, फेस पाउडर, बिंदी, सिंदूर, हायर सीरम
इसके अलावा आप अपनी कॉस्मेटिक की दुकान में चूड़ियां, कंगन, ब्रेसलेट, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, मेहंदी, कल्चर, हेयर बैंड जैसे अन्य प्रोडक्ट्स भी रख सकते हैं।
Cosmetic Ka Saman Sasta Kaha Milta Hai?
अगर आपको कॉस्मेटिक की दुकान खोलना चाहते हैं, और अपनी दुकान के लिए सामान ला रहे हैं तो हम आपको बता दें, की कॉस्मेटिक का सामान सबसे ज्यादा सस्ता आपको बड़े-बड़े शहरों की Cosmetic Item Wholesale Market में ही मिल सकता है
जैसे कि यदि आप दिल्ली के आसपास रहते हैं, तो हम आपको बता दें कि दिल्ली शहर में सबसे ज्यादा सस्ता कॉस्मेटिक का सामान मिलता है दिल्ली में बहुत सी ऐसी जगह हैं, जहां पर आपको उस मैटिक का सामान इतना ज्यादा सस्ता मिल जाएगा कि जितना आप सोच भी नहीं सकते।
इसीलिए आप दिल्ली से भी सामान खरीद सकते हैं और इसके अतिरिक्त हम आपको बता दें, कि आप यूट्यूब पर सर्च कर सकते हैं की कॉस्मेटिक का सस्ता सामान कहां से मिलता है, वहां पर आपको अपने आसपास के इलाकों के बारे में सभी WholeSale Cosmetic Product की जानकारी मिल जाएगी,
तो फिर आप आसानी से निर्णय ले सकते हैं कि आपको कॉस्मेटिक का सामान कहां से खरीदना है हम तो आपको यही कहेंगे, कि पहले 10 से 15 दिन आप अपने आसपास के सभी इलाकों में घूमे, और सभी जगह पर पता करें और उसके पश्चात में कॉस्मेटिक का सामान अपनी दुकान के लिए खरीदें क्योंकि शुरुआत में आपको कोई महंगा सामान भी दे सकता है। इस तरह आप अपने बिजनेस के लिए चीजे होलसेल मार्केट से खरीदकर फिर रिटेल दूकानदारों को बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
कॉस्मेटिक की दुकान खोलने में कितना खर्च आएगा?
किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले उसमे लगने वाली लागत के बारे में पहले से ही जान लेना चाहिए। अगर आप कॉस्मेटिक शॉप को होलसेल में खोलना चाहते हैं तो आपको इसके लिए सबसे पहले माल स्टोर करने के लिए बड़ी जगह की जरूरत पड़ेगी। जिसे आप गोडाउन या शॉप के रूप में भी शुरू कर सकते है ।
इसके अलावा माल लाने और भेजने के लिए ट्रांसपोर्ट की भी जरूरत पड़ती है। सबसे महत्वपूर्ण बात की आपको कॉस्मेटिक की सारी चीजें बड़ी मात्रा में लेनी होगी जिसके लिए आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत पड़ती है। कॉस्मेटिक का होलसेल बिजनेस शुरू करने के लिए आप 2 से 3 लाख तक का इन्वेस्टमेंट कर सकते है।
अगर आप कॉस्मेटिक रिटेल शॉप बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आप अपने बजट अनुसार इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। अगर आप अपने गली मोहल्ले में छोटी सी कॉस्मेटिक दूकान खोलना चाहते है तो 20 से 25 हजार तक का माल भर सकते है और यदि आप बड़े पैमाने पर इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो कम से कम 50 हजार तक का इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। इसके अलावा कुछ अन्य खर्च भी आपको करने पड़ते है जिनमें दूकान के लिए अच्छी लाइटिंग, फर्नीचर, रैक्स और डेस्क आदि है।
कॉस्मेटिक की दुकान में कितना फायदा होता है?
Cosmetic Ki Dukan Me Kitna Profit Hota Hai? कॉस्मेटिक की दुकान में कितना प्रॉफिट होगा यह आपके ऊपर निर्भर करता है, क्योंकि काम चाहे कोई भी हो वह धीरे-धीरे ही चलता है। परंतु मेहनत तो आपको करनी होती है यदि आप कॉस्मेटिक की दुकान बड़े स्तर पर शुरू करते हैं और किसी बड़े शहर में अच्छी लोकेशन पर शुरुआत करते हैं, तो आप शुरुआत में महीने के ₹50000 भी कमा सकते हैं
परंतु हम आपको बिल्कुल सही नहीं बता सकते कि आप कितना कमा सकते हैं। क्योंकि कॉस्मेटिक की दुकान में सभी समान अलग अलग होता है और उस पर मार्जन भी अलग अलग होता है, वह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप इस सम्मान को कितना मार्जिन रखकर कस्टमर को बेचते हैं। यदि आप कॉस्मेटिक होलसेल बिजनेस शुरू करते है आपको 10% तक का मुनाफा हो जाता है
यदि आप शुरुआत में छोटे स्तर पर भी कॉस्मेटिक की दुकान खोलते हैं तो भी आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं परंतु कॉस्मेटिक की दुकान से यदि आप अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको अपनी दुकान के अंदर अच्छी क्वालिटी का प्रोडक्ट रखना होता है और कस्टमर का विश्वास जीतना होता है,
ताकि वह बार-बार आपकी दुकान पर सामान खरीदने आए और इसी के साथ साथ जहां पर आप की दुकान है वह जगह खास तौर पर मायने रखती है, इसीलिए दुकान खोलते समय किसी अच्छी लोकेशन का चयन करें। बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जो कॉस्मेटिक के काम से 2 लाख रुपए महीना भी कमाते हैं।
यह भी पढ़े : फूलों की दुकान का व्यापार कैसे शुरू करें?
Cosmetic Ki Dukan Kaise Chalaye?
1. जब आप कॉस्मेटिक की दुकान खोल लेते हैं तो उसके पश्चात सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि हम उस दुकान को कैसे चलाएं, यदि आप भी कॉस्मेटिक की दुकान खोल रहे हैं और आप चाहते हैं, कि वह दुकान काफी अच्छी चले तो इसके लिए आपको सबसे पहले कॉस्मेटिक सामान क्वालिटी का रखें ध्यान अपनी दुकान पर अच्छी क्वालिटी का सामान रखना होता है, ताकि लोग जब आपकी दुकान से सामान खरीदें तो उन्हें ऐसा न लगे कि आप उन्हें कोई नकली सामान दे रहे हैं।
2. आज के समय मे क्वालिटी का ध्यान रखना बहुत जरूरी है क्योंकि हर तरफ मिलाबट का दौर है ऐसे समय मे स्किन को गलत प्रोडक्ट के साथ किसी भी तरह का खतरा हो सकता है ,इसलिए बहुत जरूरी है कि प्रोडक्ट की क्वालिटी से कोम्प्रोमाईज़ न ही किया जाए तो अच्छा है जो आपको बाकी दुकानदारों से अलग बनाता है और इसी के साथ एक्सपायरी डेट का भी रखें ध्यान क्योंकि एक्सपायर चीजे बेंचना गैरकानूनी है और आपकी दुकान के भविष्य के लिए हानिकारक भी तो हर व्यक्ति को प्रोडक्ट बेंचने से पहले देख लें कि प्रोडक्ट एक्सपायर न हुआ हो।
3. कॉस्मेटिक की दुकान चलाने के लिए आपको अच्छे से मार्केटिंग करनी भी आनी चाहिए कि किस प्रकार आप अपनी दुकान का प्रोडक्ट कस्टमर को बेच सकते हैं, इसी के साथ साथ आपका व्यवहार ग्राहक के साथ काफी अच्छा होना चाहिए ताकि ग्राहक फिर दोबारा भी आपकी दुकान पर आना पसंद करें, आपको अपने और ग्राहक के बीच में एक विश्वास का रिश्ता बनाना है, ताकि उस विश्वास के बल पर ही ग्राहक आपकी दुकान पर आना पसंद करें।
महिला कर्मी क्यों आवश्यक-
क्योंकि दुकान में कई ऐसी चीजें है जो सिर्फ महिलाओं की है और कुछ महिलाएं आज भी उन बस्तुओं को मांगने में पुरुषों से शर्म करती हैं और अनकम्फर्टेबल महसूस करती हैं ऐसे में एक महिला कर्मी की आवश्कयता कितनी अधिक है ये बात आप अच्छे से समझ सकते हैं, ये आपके पास एक अच्छा तोड़ है बाकी दुकानों की तुलना में महिलाओं को आकर्षित करने के लिए और महिला कर्मी के कारण महिलाएं दुकान में खुद को सुरक्षित भी महसूस करती हैं।
कॉस्मेटिक शॉप बिजनेस को व्यापक कैसे बनाये
यदि आपने कॉस्मेटिक शॉप का बिजनेस शुरू किया है और अपने व्यापार को बड़ा बनाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कुछ जरूरी तरीको को अपनाना होगा ,जैसे कि आपको अपनी कॉस्मेटिक शॉप को अच्छी तरह सजाना होगा और साथ ही अपने शॉप में उपलब्ध प्रोडक्ट्स का प्रचार भी अच्छी तरह करना होगा ताकि ग्राहक आपकी शॉप पर उपलब्ध सामना खरीद सकें।
इसके अलावा अगर आप अपने कॉस्मेटिक शॉप के बिजनेस को बड़ा बना कर अधिक कमाई करने की इच्छा रखते हैं तो आपके सम्पर्क में ब्यूटी प्रोडक्ट्स से जुड़े बड़े सप्लायर्स का होना जरूरी है। बड़े सप्लायर अपना सामान सस्ते दामों पर बेचते हैं जिसे खरीद कर आप अपना कमीशन ऐड करके इसे रिटेल में बेच सकते हैं। इससे आपके बिजनेस के सफल होने के चांस बहुत बढ़ जाते हैं।
कॉस्मेटिक शॉप बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करें?
किसी भी बिजनेस को अच्छी तरह से चलाना और सफल बनाने में मार्केटिंग का अहम योगदान होता है। कॉस्मेटिक शॉप बिजनेस की मार्केटिंग भी निम्न तरीकों से की जा सकती है और व्यापार को बढ़ाया जा सकता है –
1. कॉस्मेटिक शॉप की मार्केटिंग करने के लिए घनी आबादी वाले स्थानों में होर्डिंग्स एवं पोस्टर्स लगवाएँ।
2. लोगों को आकर्षित करने वाले पम्पलेट प्रिंट करवा करवा कर स्थानीय न्यूज पेपर में डलवा दें।
3. बड़े स्तर पर अपने कॉस्मेटिक शॉप की ओपनिंग करें जिससे आपकी दुकान का प्रमोशन हो सके।
4. आप अपने कॉस्मेटिक शॉप बिजनेस का विजिटिंग कार्ड भी छपवा सकते हैं और इसे अपने ग्राहकों में बाट सकते हैं।
5. नए कस्टमर बनाने एवं पुराने ग्राहकों का विश्वास बनाये रखने के लिए समय – समय पर डिस्काउंट ऑफर या कॉम्बो प्रोडक्ट्स ऑफर के जरिए भी आप अपने दुकान की मार्केटिंग कर सकते हैं।
6. आप अपनी कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर फेसबुक, इंस्टाग्राम पर पेज बना सकते हैं और हर रोज पेज पर किसी एक प्रोडक्ट की डिटेल और मार्केट छूट के बारे में पोस्टर डाल सकते हैं, जिससे अधिक लोग आपके साथ जुड़ें।
FAQ – कॉस्मेटिक बिजनेस के अंतर्गत लोगों द्वारा पूछे जाने वाले सवाल
Q1. क्या भारत में कॉस्मेटिक व्यवसाय लाभदायक है?
Ans. जी हाँ भारत में कॉस्मेटिक व्यवसाय बहुत ही लाभदायक माना जाता है क्युकी कॉस्मेटिक आइटम हर किसी व्यक्ति की जरूरत है और इसमें अन्य बिजनेस की तुलना में लाभ मार्जिन भी ज्यादा होता है
Q2. कॉस्मेटिक का सामान सबसे सस्ता कहाँ मिलता है?
Ans. अगर आपको कॉस्मेटिक का सामान सस्ते में लेनी है तो आप Cosmetic Wholesale Market in Sadar Bazar Delhi से ले सकते है
Q3. कॉस्मेटिक दुकान खोलने में कितना पैसा लगेगा?
Ans. कॉस्मेटिक का होलसेल बिजनेस शुरू करने के लिए आपको लगभग 2 से 3 लाख तक का इन्वेस्टमेंट करना होगा वही अगर आप कॉस्मेटिक रिटेल शॉप बिजनेस शुरू करते है तो कम से कम 50 हजार तक का इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं
Q4. कॉस्मेटिक में कौन कौन सा सामान आता है?
Ans. Makeup saman ki list in hindi मॉइश्चराइजर फाउंडेशन, आइब्रो पेंसिल, फेस पाउडर, मस्करा सिन्दूर आई लाइनर, काजल, प्राइमर कंसीलर, क्लींजर, आईशैडो, लिपस्टिक, बिंदी, चूड़ी, कंघी, हेयर क्लिप इत्यादि
Q5. कॉस्मेटिक शॉप का नाम क्या रखे?
Ans. कॉस्मेटिक शॉप का नाम आप अपने पसंद अनुसार छोटा और सुन्दर सा नाम रख सकते है Renuka Cosmetic, COSMETIC BAZAR, Glossy Cosmetics, Roop Sringar, Beauty world
Conclusion –
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल काफी पसंद आया होगा, इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको यह बताया है, कि Cosmetic Shop Business kaise shuru kare तथा Cosmetic Item Kaha Se Saste Milte Hai और इसी के साथ-साथ हमने आपको यह भी बताया है कि Cosmetic Ki Dukan Kaise Chalaye यदि अभी भी आपको कॉस्मेटिक की दुकान से संबंधित कोई प्रश्न से पूछना हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। धन्यवाद
Note: ज्यादा तर कॉस्मेटिक आइटम को यूज करने की एक सीमा होती है यानी एक्सपायरी डेट होती है। एक्सपायरी प्रोडक्ट को बेचना कानूनन अपराध है। इसलिए आप एक्सपायरी डेट से संबंधित नियमों की जानकारी लें इसके लिए आप FDI इंडिया के पेज पे जा सकते हैं।
अन्य लेख पढ़े:
Me Mumbai (Thane ) se hu or cosmetics ki shop open karne ka soch rahi hu or shop mera khud ka he, Usme furniture or pura Shop mal se bharne tak ka kitna kharcha jayega.
Cosmetic shop open karne me aapki total kharch 1.5 lakh se 2 lakh tak lag sakti hai
Thanks sir?????
HELLO SIR,
MUJHE COSMETIC KI SHOP KHOLNI HAI TO MUJHE PRODUCT KI LIST CHAHIY KI KAY KYA SAMAN MUJHE LENA CHAHIYE AOR KITNTE QNTY. ME LENA CHAHIYE
Hello sir Main Apni new Cosmetic Ki Dukaan kholna chahta hun aur Mujhe a site dealing aur dealer ke bare mein Janna hai aap meri help Karen koi aisa dealer bataen Jo Meri madad Karen aur sale seling mein Main Mujhe a a Aage ka rasta pata hai aur main uske vahan se a Cosmetic ka saman khareed Sakun aap mujhe uska ka contact number avashya send Karen thank
Maine apni cosmetic ki dukan khol li hai banda distric 1 lack laga tha. Cosmetic samaan me apko agar koi cheej hollsale me 50 ki padi to aap 70,80 aram se bech sakte ho
Mere khyal se kam paiso me sabse badiya bussiness hai ??
Thane, Maharashtra me Cosmetic start karna hai next month. Where to buy products in wholesale price?
Please help me I am stuck.
Its very useful information to us, keep it up.
Thanxx for sharing this information.
Helo Sir me yeh business krna chahta hu me Himachal Pradesh se belong krta hu but sir cosmetics products knha se purchased kru..delhi se bhut door pdega muje
Hii. Mujhe cosmetic ki shop kholna h .. cosmetic ka saman holsel ka kaha se milega mai Nagpur me rhti hu
Me cosmetic ki shop kholana chahata hu
To cosmetic ka saman kahase meelega
Cosmetic shop kaise khole iske baare me humlog ne puri detail provide ki hai article me aap waha se padh sakte hai
Hello sir Uttar Pradesh jila Hardoi balamau road Lucknow sir balamau mein main shop open cosmetic saman kahan se wholesale rate milega
Anil Singh Cosmetics store in 22plot bishrampur,ranka,Garhwa, Jharkhand pin-code-822125
Me indore me cosmetic shop start karne ka plan kr raha hu .. please mujhe best place for shop and wholesale market ke bare me bataye.
Hello sir
Sir I won’t to start business of cosmetic products in ahmednagar (Maharashtra) so can you help me for this
I won’t list of cosmetic products
And where I get all Purchase material cosmetic products please you can send me on mail
email sent thankyou
Sir me new cosmetic shop open kar raha hu shop ka saman agra me kaha per milega kam pese me
kam paise me cosmetic item chahiye to ek baar aap delhi jarur visit kare
cosmetic ki dukan mujhe karni hai
sir maine new cosmetic shop open ki hai sahi me sir yah business bahut hi profit wali hai lagbhag 3 se 4 guna profit ho jaati hai
Sir meri cosmetic shop firozpur me hai mujhe koi esa sales man ya wholesale shop btaiye jo uchit rate per mal de shke
hello sir firozpur ke kuch cosmetic wholeseller ki detail maine share ki hai
1) Goyal Brothers : Address: 138, Bazar Number 1, Bangali Ahata, Cantonment Area, Ferozepur Cantt
Phone: 094177 61302
2) Aarohi Cosmetics : Address: Mallanwala Road, Shaheed Bhagat Singh Colony, Firozpur
Phone: 09463047831
3) Sindhi Cosmetics – Address: Adarash Nagar, Kucha Lala Amar Nath Kalra, Phase 2, Dhawan Colony, Firozpur
Sir plez Muje cosmetic ke list send kr dejiya plez
cosmetic item ki list aap google me search kar pata laga sakte hai
Hello sir
Main cosmetics ki shop open karna cahta hoon lekin
Shop ko kasay chune
Or cosmetics ka smaan kha say le
Or kitna kharcha lagta hain h isme
Plz muje ache tarah say samjae
cosmetic business ke bare me bahut hi accha information aapne diya hai
Hi, can you provide me Cosmetic product list which we can hold for sale so that we can check my estimate for shop
hello sir cosmetic product ki list to hamare pass available nhi hai avi please share your email we will send you soon
HELLO SIR,
I am Ritwika Singh want to open my cosmetic shop could you please provide me a list of cosmetic and also guide me
Sir kya Mai ghar se ye business kar sakti hu
g bikul AAP Kar Sakti ho AAP cosmetic item wholesale business start Karo or Apne Ghar se hi supply Karo market me
Sir me cosmetic ka business on karana chahata hu mall kaha se purchase kare
delhi sadar bazzar
Hello sir,
Main Aurangabad me (Maharashtra) cosmetic product selling karna chahta Hoon to mujhe cosmetic products kaha milenge
Good product for life time
Thanks for this post
Sir, cosmetic shop kai liye Kitna kharch AA Jaye GA . Rent per shop Lene sai business per koi effect AA ye ga kya
cosmetic item ki agar aap shop open karna chahate ho to aapki lagat kam se kam 1 lakh tak lag sakti hai or ek baar aap delhi visit kare waha aapko bahut hi low price me acchi quality ki cosmetic item mil jayegi
hello sir main cosmetic business shuru karne ka plan bana hoon bhiwandi ( Thane ) Aur iska shop start karne ke liye kya process hai ? Matlab iska license & Registration ki process kya hai.
Also kaha se maal milega location or shop ki address bata sakte ho kya.
COSMETICS WHOLESALE MARKET AT VERY CHEAP PRICE COSMETIC PRODUCTS, SADAR BAZAR, DELHI yaha par aapko bahut hi sasti rate me maal mil jayegi
Sir Mai cosmetic ki shop krne ja raha hun starting me kitni investment krun our main road pe shop hai mall kahan see purchase krun
Sir mujhe cosmetic ka kaam karne ki soch rha ho to item kidhar se khridu me gujarat me rhta ho
hello sir aap cosmetic ka item delhi se purchase kare
Meri shop hai cosmetics ki mujhe use wholesale shop banana hai Lucknow me mujhe sahi maal Kahan se milega
cosmetic ki sahi or sasti maal chahiye to aap ek baar delhi jaye
hello sir muje baddi nalaghar m cosmatic ki shop kholne hai … m mal kha s purches karu or koi esa delar hai jo muje help kar ske is field m
Sir cosmetic ka kam village me ghar par hi Karna ho to uske liye bhi GST no. hona jaruri hai kya
ghar se agar aap cosmetic ka kaam shuru kar rahe hai to uske liye gst ki jarurat to nhi hai magar aap gst number lele to jaada accha hoga aage chal kar aagar aap bade tor me business karna chahe to aap aasani ke sath kar sakte hai
gst number lene ke lye kya proces hai mam.
GST number lene ke liye you need a valid mobile number, email address and PAN Number aap official GST portal visit kare – https://www.gst.gov.in/ and under the services tab, choose Services > Registration > New Registration yah bahut hi simple process hai
g sir gst number lelena jaada bahtar hoga business ke liye
HELLO SIR,
I WANT TO START COSMETIC BUSSINES IN BIHAR. BUT I DO NOT HANV ANY IDEA. ABOUT PURCHASE ALL ITEM FROM WHERE SO PLACE.
cosmetic item aap starting me delhi se hi purchase kare waha aapko sasti price me acchi quality mil jayegi
Sir me jhunjhunu Rajasthan me yah business Karna chta hu to m Mal kha se le Kar aauu
cosmetic item ka maal aap starting me delhi jaker le aapko munafa jaada hoga
cosmetic ke liye maal chahiye
Sir , I want to start cosmetic business in Bundi Rajasthan.. Please suggest nearest suppliers who can provide quality products in minimum wholesale rates..
Sujana Suhag Cuda Center Talera in Talera, Bundi
contact – 9785959999
Shubham Fancy Store
Subji Mandi Rd, Bundi – 323001
contact – 9829322559
Thank you so much for sharing this post with us. Aapne puri detail me is me bataya hai. Thank u once again
Sir me mathura me cosmetic ki shop shuru karna chahta hu toh me Kahan se maal purchase karu
cosmetic item ka agar aapko business start karna hai aap starting me delhi se maal le waha aapko kam paise me acchi quality ki item mil jayegi or aapka munafa bhi jaada hoga
nice
Sir m cosmetic ka business shuru kar rahu m mal kaha se lu plzzz reply sir
cosmetic ka business ke liye aap maal yaha se wholesell rate me le sakte hai main road
sadar bazar near Bari market
Delhi
cont-09811047915
Hello sir me kota raj. Me business suru krna chahta hu kha se mal lu
Aut is bussines ki Frienchise kaise de sakte hai
Sir is business me shope kitni badi Rakh sakte hai
cosmetic shop ki space kam se kam 150 sq ft honi chahiye
Hello
I want to start cosmetic and cutlery buisness in ahmedabad. I do not have an idea about purchase all items from where so please suggest me places in Ahmdabad, Gujrat, mumbai and delhi.
Thank you.
hello sir main aapko kuch address provide kar raha hoon aap waha se jaker cosmetic product saste daamo me purchase kar sakte hai
Ahmdabad – Iba Halal Cosmetics
Near C.P.Market, Old City, Dhalgarwad, Khadia, Ahmedabad, Gujarat 380001 Phone: 079 2682 6655
Nidhi Cosmetics – Address: 47/2, ‘sindhi Commercial Market Chokha Bazar, Kalupur Kalupur, Ahmedabad, Gujarat 380002
Phone: 093777 45680
Mumbai – Address: Near Crawford Market, Mohammed Ali Rd, Koliwada, Masjid Bandar West
Delhi – Sadar Bazar yaha par bahut hi saste daamo me cosmetic product available hai
Thnak you
nice information I have a lot of boutique products you may search on google or amazon about it.
hello sir main cosmetic business shuru karne jaa raha hoon delhi me kaha se maal milega location or shop ki address bata sakte ho kya
hello sir aap iss address me jaye main road sadar bazar near Bari market Delhi -06 cont-09811047915,09873047915 yah sab se bada wholesell market hai india me yaha par aapko bahut hi saste me cosmetic product mil jayenge
Hii suno meko cosmetic ka shop open krna h kya aap koi wholesale market ka number Or name or address muzhe de sakte ho
Sadar bazar Delhi se Satyam cosmetic
Mata sherawali market pul qutub road Delhi -6
Bhai sahab mai bhi shuru krne ja raha hu cosmetic ki dukan..aap kaha se maal lete hai
Very nice
Nice post
thankyou
Good?
Very nyc
Hiii mujhe cosmetic shop open karna h, so please help me…
गोंडा के आसपास कास्टमैटिक दुकानों को बताने की कृपा करें जहां पर होलसेल की रेट पर सारी सामान उपलब्ध हो
Wholesale rate pr saman milega saara hmare pass..
Contact Kare hamse
Hi mam mujhe cosmetic ki shop kholni hai to ky aap meri help kr skte hain plz mam help me