ओला कैब के साथ बिजनेस कर पैसे कैसे कमाए? Ola Cab Business Plan in Hindi

ola cab se paise kaise kamaye – ओला कैब एक बेंगलुरु की कंपनी है जिसने लगभग अपनी पकड़ भारत के हर बड़े शहरो में बना रखी हैं। आज के भाग दौड़ की जिंदगी में सभी जल्द से जल्द अपने काम पर या घर पहुंचना चाहते हैं। कोई भी अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता | ओला कैब का नाम भारत में टैक्सी बुकिंग की दुनिया में एक जाना पहचाना नाम माना जाता हैं इसमें मोबाइल ऐप की मदद से कोई भी व्यक्ति मिंटो में टैक्सी बुक कर सकते हैं और मिंटो में टैक्सी ग्राहक को लेने ग्राहक के घर पर पहुंच भी जाती हैं।

ओला कैब का यह सीधा एवं सरल सा बिजनेस मॉडल यहाँ लोगो के आवश्यकताओ के अनुरूप हैं वही इससे जुड़ कर हज़ारो लोग इसे अपनी कमाई का जरिया बनाया हैं और कमा भी रहे हैं इस कंपनी के साथ वर्त्तमान मे सौ से अधिक शहरो से लगभग 2023 में 10 लाख से अधिक कैब जुड़ी हुई हैं।

ओला भारत में सिर्फ वाहन के साथ साथ कई लोगों के कमाई का जरिया भी बनी हुई है इससे आप घर बैठे भी पैसा कमा सकते हैं और चाहे तो खुद भी ओला कैब के लिए भी काम कर सकते हैं अगर आपके पास अपनी कमर्शियल कार है तो आप ओला कैब से जुड़ कर पैसा कमा सकते हैं।

आज मैं आपको ओला कैब से कमाई के बारे में बताने जा रहा हूँ और इसके अलावा आपको येभी जानकारी दूंगा की आप अपने कार को ओला के साथ कैसे जोड़ें (Attach) और इसके लिए आपको क्या क्या डाक्यूमेंट्स की ज़रूरत होगी। ओला कैब से आप महीना में 50000 से 1 लाख तक कमा सकते हैं।

OLA CAB क्या है

आज के तारीख में ओला कैब का हेड ऑफिस बेंगलुरु में है। आप सभी ने ओला कैब का नाम तो जरूर सुना होगा और शायद सवारी भी की होगी। आप लोग यह भी जानते होंगे की ओला कैब के नाम से एक मोबाइल ऐप होता है जिसे व्यक्ति अपने फोन पर इंस्टाल करने के बाद रजिस्टर करता है और जब भी उसे कहीं जाना होता है तो वह अपने फोन के माध्यम से ही कैब बुक कर लेता है और ओला कैब बुक करने के बाद कुछ ही मिनटों में आपका ओला कैब आपके सामने आकर खड़ा हो जाता है और आपको आपके डेस्टिनेशन तक पहुंचा देता है।

अब बात करते हैं कि किस तरीके से आप अपना स्वयं का ओला कैब का बिजनेस आरंभ करके मुनाफा कमा सकते हैं (Ola Cabs ke Sath Business Kaise Start Kare)

यह भी पढ़े : Uber Cab के साथ बिजनेस कैसे शुरू करें?

Ola Cab के साथ अपनी कार जोड़कर बिजनेस कैसे शुरू करें? Ola Cabs ke Sath Business Kaise Start Kare

Ola Cabs ke Sath Business Kaise Start Kare

सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी जैसी की Ola Cab अधिक से अधिक लोगो को आसान शर्तों के साथ अपने कंपनी में जुड़ने का मौका दे रही है इन कंपनी के साथ आप दो तरीके से जुड़ सकते है।

1. अगर आप के पास अपनों खुद की नई कार है और अच्छी Condition में है तो आप बिना लागत के इन कंपनी के साथ जुड़ सकते है।

2. अगर आप के पास कार नहीं है फिर भी आप इन कंपनी से के साथ जुड़ सकते है इसके लिए आपको लगभग 20 से 25000 कंपनी में देने होंगे और कंपनी लीज में कार आपके नाम कर देगी।

Ola Cab के साथ कैसे जोड़े अपनी कार 

अगर आपके पास खुद की कार है तो आप Ola जैसी सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी में आसानी के साथ जुड़ सकते है मगर यह कंपनी में जुड़ने के लिए कुछ कंपनी की सार्थ है अगर आप कंपनी की सार्थ को पूरा करते है तो आप Ola के साथ पार्टनर बनकर बिजनेस शुरू कर सकते है और अच्छे खासे पैसे कामा सकते है

1. सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी Ola में अपनी गाड़ी जोड़ने के लिए उनकी स्थानीय ऑफिस में आप जाकर संपर्क कर सकते है

 2. Ola Cab कंपनी की कस्टमर केयर सुविधा में कॉल कर के आप अपनी गाड़ी कंपनी के साथ जोड़ने की आवेदन कर सकते है

ओला कैब कंपनी से संपर्क के लिए एसटीडी 3355-3355 इसके अलावा आप ओला कैब के लिए ( support@olacab.com ) पर ईमेल भी कर सकते हैं ओला कैब कंपनी का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800 411 3535 हैं।

आप Ola cab के साथ बिज़नेस व अपनी कार जोड़ने के लिए ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते है इसके लिए आपको partners.olacabs.com इनकी वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा 24 ऑवर में कंपनी कांटेक्ट करेगी

Ola Cab के साथ अपनी कार जोड़ने और registration करने के लिए कंपनी के कुछ नियम यह है

1. अगर आपके पास खुद की कार है तो वो नई होनी चाहिए साथ ही साथ आपकी जो गाड़ी होगी वह बिल्कुल स्वस्थ होगी या नई चलती फिरती दौड़ती हुई होनी चाहिए उसमें किसी भी प्रकार का खराबी ना हो इस बात का भी आप ध्यान रखें।

2. आपकी कार में air conditioner होना जरूरी है

3. आपकी कार 5 साल से ज्यादा पूरानी नहीं होनी चाहिए और उसकी  कंडीशन अच्छी होनी चाहिए

4. यदि आप भी अपने टैक्सी या कार को ओला के साथ जोड़ना चाहते हैं या आप खुद यह किसी और से गाड़ी चलवाना चाहते हैं तो सबसे पहले जो जरूरी है वह यह है कि आपका कार कमर्शियल कार नंबर होना चाहिए। मतलब आपकी गाड़ी का जो नंबर प्लेट होगा वह पीले रंग का होना चाहिए आपके के पास कमर्शियल लाइसेंस होना जरूरी है बिना लाइसेंस के गाड़ी नहीं चला सकते

5. ओला कैब में कार जोड़ने के लिए आपको कंपनी में जाकर अपने आवश्यक दस्तावेज जमा करना होगा

6. Ola कंपनी के कर्मचारी स्थानीय ऑफिस में आपकी कार की स्थिति की जांच करेगी 

7. मालिक एवं ड्राइवर का आईडी कार्ड चाहिए होगा

8. Ola Cab के कर्मचारी आपको guide करेंगे कंपनी के guidelines and offers के बारे में 

9. आपके नाम पर ही आपको बैंक में current account खुलवाना होगा ताकि ओला कंपनी से जो भी फायदा होता है या जो भी आपका मेहनताना होता है वह कंपनी आपके अकाउंट में ही डायरेक्ट ट्रांसफर कर दे। यदि आपका अपना खुद का बैंक अकाउंट नहीं है तो अपना बैंक अकाउंट पहले बनाएं फिर कंपनी के साथ अपने कार को जोड़े।

10. जब आप अपनी कार को ओला कंपनी के साथ जोड़ेंगे तो उसके लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जमा करने पड़ेंगे। जैसे पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस, कार की ओरिजिनल कागज इत्यादि।

11. कंपनी में गाड़ी जोड़ने के लिए आपके पास पैन कार्ड, बैंक पासबुक, चेक, ड्राइविंग लाइसेंस परमानेंट एड्रेस प्रूफ, आधार कार्ड होना अति आवश्यक है।

12. साथ में police verification भी आपको करवाना होगा

यदि आप कंपनी के मुताबिक उनके सभी शर्तों को मानते हैं और सफलता प्राप्त करते हैं तो आप कंपनी के साथ आसानी से जुड़ सकते है और 6 से 7 दिन के अंदर आप अपना बिजनेस कंपनी के साथ शुरू कर सकते हैं

इसके बाद आपको कंपनी की तरफ से एक मोबाइल डिवाइस एवं इंटरनेट कनेक्शन प्रदान किया जाएगा जिसके लिए आपको प्रतिदिन कंपनी को ₹50 देने पड़ेंगे। कहने का तात्पर्य यह है कि ओला कैब कंपनी आपके द्वारा कमाए गए पैसे से एक परसेंट टीडीएस कटेगा 20 पर्सट कमिशन लेगा और ₹50 रोजाना आपको प्रदान किए गए मोबाइल एवं इंटरनेट कनेक्शन के लिए लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त जो अन्य खर्च होते हैं जैसे पार्किंग चार्ज, टोल चार्ज सभी आप से नहीं बल्कि ग्राहकों से लिया जाता है।

यह भी पढ़े : जूम कार के साथ बिजनेस कैसे शुरू करें?

फ्री रजिस्ट्रेशन

जब आप ओला कंपनी के साथ अपने कार का रजिस्ट्रेशन करवाएंगे तो यह बिल्कुल फ्री में होता है और लगभग दो-तीन घंटे के अंतर्गत आपका रजिस्ट्रेशन कंपनी के साथ कंप्लीट हो जाएगा।

ड्राइवर आवश्यक हैं?

अगर आपके पास कार नहीं है तो भी आप नयी कार ले कर ओला कैब से खुद को जोड़ सकते हैं पर ये बात ध्यान में रखना हैं की आपको कार के साथ साथ ड्राइवर का होना भी आवश्यक हैं | बिना ड्राइवर गाड़ी को ओला कैब से नहीं जोड़ सकते हैं | इस कैब के ड्राइवर का हाई स्कूल पास होना अनिवार्य हैं।

कौन सी गाड़ी से ज़्यादा पैसा मिलेगा?

अगर आपके पास बड़ी गाड़ी हैं तो आप ज्यादा पैसा कमा सकते हैं | आप अपनी बड़ी गाड़ी को लेकर छोटी गाड़ी के श्रेणी में भी जोड़ सकते हैं इससे आपकी गाड़ी छोटी और बड़ी दोनों ही श्रेणी की गाड़ी की बुकिंग में लगा सकता हैं | जिससे आप ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।

अगर आपके के पास खुद की कार नहीं है तो फिर भी आप Ola Cab कंपनी के साथ जुड़ कर आसानी से पैसे कमा सकते है

जो लोग के पास खुद की कार नहीं है तो उन लोगो के लिए कंपनी ने स्कीम निकला है जिसके जरिये से आप अच्छे खासे पैसे कामा सकते है कंपनी स्कीम के तहत आपको लगभग 25000 रूपए कंपनी को देने होंगे और कंपनी आपके नाम पर लीज में कार आपको देदेगी यह सब के इलावा भी आपको कार की तय monthly सब्सक्रिप्शन फीस भी Ola कंपनी को देनी होगी।

तय समाये के बाद में कार पूरी तरह आपके नाम हो जाएगी जब तक आपकी गाड़ी लीज पर रहेगी तब तक आपको हर राइड पर कंपनी को कमिशन देना होगा कंपनी को monthly सब्सक्रिप्शन फीस और कमिशन देने के बाद भी आप आराम से महीने का 20 से 25000 कामा सकते हैं।

मेंटेनेंस खर्च

इसमें मेंटेनेंस का खर्च भी कंपनी द्वारा उठाया जाता हैं साथ ही 2 लाख रुपये तक का फ्री एक्सीडेंटल इन्शुरन्स भी आपको देती हैं | आपको रोज़ाना अपनी कमाई का एक निर्धारित राशि कंपनी को देना होगा | यह सब्सक्रिप्शन फीस हर बुकिंग पर कंपनी कमीशन लेती है।

यह भी पढ़े : कार एवं मोटरसाइकिल किराये पर देकर पैसे कैसे कमाए?

Ola में अपनी कार जोड़ने के बाद इन तरीको से होगी आपकी कमाई

यदि आप ओला कैब से मुनाफा के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें आपकी कार सड़क पर जितना दौड़ेगी या नहीं जितने ग्राहक होंगे उतने अधिक आपका मुनाफा होगा। यह आपके कार के साइज के अनुसार निर्धारित होता है कि कौन से साइज की कार को कितना मुनाफा कंपनी की ओर से प्रदान किया जाएगा।

यदि आपके पास मिनी कैब है तो यदि रोजाना आप 10 बुकिंग करते हैं तो आपको लगभग 3200 के आसपास लाभ प्राप्त होगा। यानी छोटी कार यदि रोजाना एक बुकिंग करती है तो उसे एक बुकिंग के लिए लगभग ₹340 तक का मुनाफा प्राप्त होता है।

अब बात करते हैं थोड़ी सी बड़ी गाड़ी की। बड़ी गाड़ी में पर बुकिंग पर आपको लगभग ₹500 का मुनाफा प्राप्त होता है।

1. अगर आप एक राइड करते है तो जितना भी बिल होगा उसका 10% कमीशन कंपनी आपको देगी।

2. अगर आप एक दिन में कम से कम भी 12 राइड पीक ऑवर में कर लेते है तो कंपनी के तरफ से आपको 4400 रुपए का बोनस मिलेगा।

3. पीक ऑवर (सुबह 7 से 11 और शाम में 5 से 10) में अगर आप सिंगल राइड करते है तो कंपनी आपको 250 का बोनस देगी।

4. अगर आप एयरपोर्ट की सवारी पीक ऑवर में ड्राप करते है तो आपको कंपनी 700 रुपए का बोनस सिंगल राइड में देगी

5. अगर आप 7 से अधिक राइड पूरा कर देते है एक दिन में तो आपको 600 का बोनस अलग से कंपनी देती हैं

FAQ – Ola Cab Se Paise Kaise Kamaye (2023)

Q1. ओला में गाड़ी लगाने के लिए क्या करना होगा?

Ans. अपने कार को Ola में अटैच करने के लिए ओला कैब के निकटवर्ती ऑफिस में जाइए वहां जाकर अपने डॉक्यूमेंट जमा करें और फॉर्म भरे। अपने कार की फोटो दिखाइए रजिस्टर हो जाइए सारे रूल्स एंड रेगुलेशन को जानने के बाद कंपनी की ओर से मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन लीजिए और फिर बुकिंग लीजिए और कमाई करना आरंभ कर दीजिए।

Q2. क्या ओला कैब में बिना ड्राइवर कार को Attach कर सकते हैं?

Ans. नहीं – ओला कैब से पैसा कमाने के लिए आपको एक ड्राइवर भी रखना होगा जो कार को रोज़ चलाएगा और आपके लिए कमाई करेगा।

Q3. क्या पुरानी कार को ओला कैब में लगाया जा सकता है?

Ans. हाँ – अगर आपकी कार अच्छी कंडीशन में है तो आप उसको ओला में Attach ker सकते हैं।

Q4. ओला से पैसे कैसे कमाए?

Ans. ओला से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको कंपनी के साथ कार जोड़ना होगा और registration करने के लिए कंपनी के कुछ नियम को फॉलो करना होगा।

Q5. कौनसी कार से ज्यादा पैसा मिलेगा?

Ans. अगर आपके पास बड़ी कार है तो आप ज्यादा पैसा कमा सकते हैं छोटी कार के मुकाबले, क्यूंकि बड़ी कार का भाड़ा ज्यादा है। आप बड़ी कार को लेके छोटी कार की केटेगरी में भी जोड़ सकते हैं, इससे आपको छोटी और बड़ी दोनों कार की बुकिंग मिलेगी और आप ज्यादा पैसा कमा सकेंगे।

Q6. ओला कैब में कितनी कार कैटेगरी हैं?

Ans. ओला मिनी 4 सीटर, ओला सेडान 4 सीटर और ओला प्राइम 6 सीटर – ओला मिनी में आप छोटी कार जैसे टाटा नैनो Tata Nano लगा सकते हैं, ओला सेडान में स्विफ्ट डिजायर Swift Desire जैसी कार और ओला प्राइम में टोयोटा इन्नोवा Toyota Innova जैसे 6 सीटर कार को जोड़ सकते हैं।

Q7. ओला में कार Attach करने के लिए डाक्यूमेंट्स क्या क्या लगेगा?

Ans. कार इन्शुरन्स पेपर, कार परमिट पेपर, रजिस्ट्रेशन पेपर RC, कमर्शियल नंबर होना चाहिए – येलो बोर्ड – Yellow Board Vehicle is must, ड्राइवर का कमर्शियल लाइसेंस, आपका और आपके ड्राइवर का ID कार्ड्स, आपका बैंक अकाउंट डिटेल्स।

Q8. ओला कैब में कार कैसे Attach करना है और कहाँ जाना पड़ेगा?

Ans. ओला से पैसा कमाना है और कार Attach करना है तो आपको अपने शहर में ओला कैब के ऑफिस में जाना होगा और डाक्यूमेंट्स जमा करना होगा।

Q9. ओला कैब से महीना में कितना पैसा कमाया जा सकता है?

Ans. मैंने बहुत सारे ड्राइवर से बात की है और ये पता लगाया है की एक महीने में कम से कम 50,000 की कमाई की जा सकती है अगर आप 10 घंटा कैब चलाते हैं तो। आप जितना ज्यादा कैब चलाएंगे उतनी ही ज्यादा कमाई होगी क्यूंकि यहाँ पैर कोई मंथली सैलरी वाला सिस्टम नहीं हैं। आप को हर ट्रिप के आधार पैर पैसा दिया जाता है और उसके अलावा बोनस और इन्सेन्टिव्स भी दिया जाता है।

Q10. ओला कैब से बोनस और इंसेंटिव कितना मिलता है?

Ans. अगर आप 12 राइड or 12 booking कम्पलीट करते हैं तो 2000 का बोनस दिया जाता है और ये depend करता है की आप किस सिटी में हैं। बोनस की पूरी जानकारी के लिए आप अपने सिटी में ओला ऑफिस में कांटेक्ट करें।

Q11. ओला कैब के साथ बिजनेस के लिए हम अच्छा ड्राइवर कैसे ढूंढे?

Ans. आज के समाये में ड्राइवर ढूंढ़ना थोड़ा मुश्किल हो सकता है अगर आपको कोई अच्छा ड्राइवर चाहिए तो आप किसी छोटे शहर यह किसी गांव से ड्राइवर का इंतेज़ाम कर सकते है

निष्कर्ष:

ओला कैब कंपनी के मालिक का कहना है कि लगभग हर साल 300000 से अधिक टैक्सी उनके कंपनी के साथ जुड़ते हैं और कमाई भी प्रचुर मात्रा में करते है। इससे ना सिर्फ कंपनी का फायदा होता है बल्कि उन टैक्सी ड्राइवर का भी फायदा होता है जो थोड़ा सा पैसा लगाकर अपनी टैक्सी हमारे कंपनी के साथ जोड़ते हैं और हमारे कंपनी का नाम अपने टैक्सी के साथ जोड़ते हुए आगे बढ़ते हैं और प्रचुर मात्रा में ना सिर्फ अपना फायदा करते हैं बल्कि हमारी कंपनी का भी नाम रोशन करते हैं।

यह थी वह तमाम जानकारी जो Ola Cab Business से संबंधित थी यदि आप भी अपना खुद का बिजनेस करना चाहते हैं और आपके पास भी कमर्शियल कार नंबर है तो आप बेफिक्र होकर इस बिजनेस में उतर सकते हैं और जोरों शोरों से Ola Cab से कमाई कर सकते हैं।

अन्य लेख पढ़े:

3 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *