Uber Cab के साथ बिजनेस कैसे शुरू करें 30,000 रुपए प्रति महीना
Uber Cab के साथ बिजनेस कैसे शुरू करें 2022? बढ़ते ट्रैफिक तथा वाहन और ईंधन की बढ़ती कीमत ने लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की तरफ आकर्षित किया है । भारत में बहुत सी कंपनी है जो पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सर्विस देते है जिसमें से एक प्रचलित नाम है Uber cabs इसके साथ यह कंपनी लोगों को अपने व्यवसाय में खुद की बिजनेस के तौर पर अच्छा लाभ कमाने का अवसर भी देती है
उबेर कैब्स एक टैक्सी बुकिंग कंपनी है जिसका नाम दुनिया में हर जगह लोकप्रिय है uber cab मोबाइल app के मदद से मिनटों में आप टैक्सी बुक कर सकते है और मिनटों में टैक्सी ग्राहक को लेने के लिए आजाती है अगर आप के पास खुद की कमर्शियल लाइसेंस कार है यह आपकी driving skill अच्छी है और आप अपनी खुद की कमर्शियल कार लेने की सोच रहे है तो आप उबार के साथ पार्टनर बन कर बिजनेस शुरू कर सकते हैं
तो हम आपको इस लेख के माध्यम से बतायेंगे की uber cab ke sath business kaise kare साथ ही आपको इसमें आनी वाली समस्याओं तथा लाभ से भी अवगत कराएंगे । विस्तार से जानने के लिए आप हमारे आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहें ।
Uber Cab क्या है (About Uber Cab in Hindi)
उबेर एक अमेरिकन कंपनी है जिसकी स्थापना 2008 में हुवी और इनका headquarter san francisco USA में स्थापित है जो कि कई प्रकार की सर्विस उपलब्ध कराती है जिसमें से एक सर्विस है cabs अर्थात टैक्सी की सुविधा जिसे Uber cabs के नाम से जाना जाता है अगर आपको टैक्सी बुक करनी है तो आप Uber Cab mobile app के जरिये से टैक्सी बहुत ही आसानी से बुक कर सकते है और यह कंपनी के 250000 से अधिक बिजनेस पार्टनर भारत के 26 city में है और दुनिया भर में 785 से अधिक शहरों में यह सुविधा उपलब्ध है। आप इसके वेबसाइट और एप के माध्यम से इसकी सेवाओं का आनन्द ले सकते हैं ।
Uber Cab के साथ कैब का बिजनेस कैसे शुरू करें (How to Start Business With Uber Cab)
Uber cabs के साथ आप अपनी गाड़ी को किराये में देकर तथा कुछ पैसा इन्वेस्ट करके लाभ कामना चाहते हैं तो कुछ सिंपल तरीके है जिसको आप फॉलो कर इस कम्पनी के साथ बिजनेस शुरू कर सकते हैं जो कि निम्नलिखित है –
1. औपचारिकता पूरा करें
Uber cabs के साथ जुड़ने के लिए आपको कुछ दस्तावेज की जरूरत होगी जिसे आप तैयार कर लें । इसके लिए आपको अपनी कार का कमर्शियल नम्बर प्राप्त करनी होगी इसके लिए आप RTO OFFICE में जाकर अपनी गाड़ी का नम्बर ले सकते हैं।
इसके बाद आपको अपनी कार का आर सी बुक की जरूरत होगी इसका फोटोकॉपी आपको सबमिट करना होता है । इसके अलावा गाड़ी की बीमा तथा ड्राइवर का driving license की भी जरूरत पड़ेगी जो कि आपको ready रखना है ।
2. सही कार का चुनाव
Uber cabs के द्वारा कार की facilities के आधार पर कार को तीन श्रेणियों में बांटा गया है । इसी के आधार पर आपका प्रति किलोमीटर के हिसाब से रेट तय होगा । अगर आपके पास 5 सीटर हैच बैक कार है तो आप UBER GO के लिए पात्र है इसका मॉडल 2017से पहले का नहीं होना चाहिये । इसके अलावा आपके पास कोई सेडान लक्जरी कार है जिसमे 5 सीट हो तो आप UBER X के तौर पर कार्य कर सकते हैं इसका प्राइस आपको ज्यादा मिलेगा । लेकिन आपके पास कोई SUV हो तो आप UBER XL में रजिस्टर्ड करा सकते हैं जिससे आप ज्यादा किराया ले पाएंगे ।
3. Uber cabs में आवेदन करें
डॉक्यूमेंट तैयार होने के बाद आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होता है । आपके पास दो विकल्प है चाहे तो आप Uber cabs के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिसके लिए आपको जरूरी Document को Upload करना है जो कि बहुत आसान है । लेकिन इसके approval में थोड़ा वक्त लग सकता है। अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप Uber cabs के office में जाकर सभी Document का हार्ड कॉपी जमा करना होगा आप अगर पात्र है तो तुरंत आपको approval मिल जाएगा ।
4. कार को निरीक्षण के लिए तैयार रखें
आपका document verify होने के बाद आपके कार की जांच के लिए uber cabs द्वारा एक कर्मचारी को भेजा जाता है । uber cabs द्वारा जो मानक तय किया गया है उसमें आपका कार खरी उतरता है तो आपको उनके साथ बिज़नेस करने का मौका मिल जाएगा । नई कार में ज्यादा कोई दिक्कत नहीं आती मगर आपके पास कोई पुरानी कार है तो इसकी स्वीकृति के लिए कुछ दिक्क़तें आ सकती है ।
5. ड्राइवर प्रशिक्षण को अटेंड करें ।
जब आप बतौर बिजनेस पार्टनर स्वीकार कर लिए जाते है uber के साथ तो कंपनी द्वारा आपके ड्राइवर को कुछ प्रशिक्षण दिया जाता है जिसे अनिवार्य रूप से अटेंड करना होता है । इसमें वे uber cabs के facilities तथा uber app के बारे में सामान्य जानकारी देते हैं। आपको कम्पनी द्वारा दिये जाने वाले सामान्य दिशा निर्देश को पालन करना होता है ।
Uber Cabs के साथ जुड़ने के फायदे
1) ज्यादा कमाई – उबेर के साथ जुड़ने के क्या फायदे है इनका अंदाजा आप लगा सकते है की भारत में उबेर के 250000 से अधिक बिजनेस पार्टनर है जो उबेर के साथ जुड़ कर अच्छे खासे पैसे कमाई कर रहे है Uber cabs आपको एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराएगी हैं जहां लोग उस प्लेटफार्म की मदद से cab बुक करते हैं इसलिए आपको ज्यादा बुकिंग मिलेगी
2) हर समय बिजनेस पाइये – उबेर से जुड़ने जे दूसरे फायदे यह की उबेर की बढ़ती डिमांड से आपको हर समाए बुकिंग मिल जाता है
3) नज़दीकी भाड़े – उबेर के जरिये आपको नज़दीकी भाड़े भी आसानी से मिल जाते है 3-4 km के अंदर आपको बुकिंग मिलती है जायदा तर आपको भाड़े 1 km में ही आजाता है
4) काम करने की टाइमिंग भी आप खुद चुनिए – उबेर में जुड़ने का सबसे अच्छा फायदा यह है की आप अपनी खुद की टाइमिंग के हिसाब से काम कर सकते है उबेर में कोई टाइमिंग फ़िक्स नहीं है अपनी सुविधानुसार काम करने का समय चुन सकते हैं । आपको कोई बाध्य नहीं करेगा काम करने के लिए
5) हर हफ्ते payment अकाउंट में आजाते है – उबेर अपने बिजनेस पार्टनर को पेमेंट राइड के हिसाब से हर हफ्ते देता है आपको आपकी कमाई सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा वो भी हर सप्ताह
6) कार की डिस्काउंट और लोन की स्कीम्स – अगर आपके पास कार की व्यवस्था नहीं है और आप गाड़ी खरीदना चाहते है उबेर में चलाने के लिए तो आपको गाड़ी में डिस्काउंट और कंपनी द्वारा आपको ऋण भी दिया जाता है जिससे आप कार खरीदकर लाभ कमा सके।
7) उबेर ड्राइवर फ़ोन ऐप्लीकेशन – उबेर का ऐप्लीकेशन है उबेर ड्राइवर जो आप आसानी के साथ इस्तेमाल कर सकते है और इसकी ट्रेनिंग भी आपको उबेर कंपनी देती है
उबर में अपनी गाड़ी कैसे लगाएं? (How To Attach Car With Uber)
1) सब से पहले आपको स्थानीय उबार ऑफ़िस यह उबार main branch में कॉल कर के अपनी कार कंपनी के साथ जोड़ने की आवेदन कर सकते है
2) आप अपनी कार उबार के साथ जोड़ने के लिए उबार कंपनी की official website में जाकर register कर सकते है Register From Here
3) उबार कंपनी के साथ अपनी कार जोड़ने के लिए आपको अपने आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे
4) आपकी कार नई और अच्छी कंडीशन में होनी चाहिए
5) अगर आपके पास गाड़ी है तो वो T permit होनी चाहिए क्युकी उबार में सिर्फ yellow number प्लेट की गाड़ी यानि कमर्शियल गाड़ी ही चला सकते है
6) अगर आपकी कार पूरानी है तो वो 5 साल से कम पूरानी होनी चाहिए अगर 5 साल से ज्यादा पूरानी होगी तो अपनी कार उबार के साथ नहीं जोड़ सकते
7) कार को उबार में attach करने से पहले अपनी कार की स्थिति की जंच स्थानीय उबार ऑफ़िस में करवानी होगी
8) एक स्मार्टफोन और उसमे Ubar App installed कंपनी आपको देगी
9) Ubar Cab के कर्मचारी आपको कंपनी के guidelines and offers के बारे में जानकारी देंगे
10) यह सब के बाद आपको bank में current account खुलवाना होगा
उबर कैब के साथ अपनी कार जोड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज की जरूरत (Documents required to attach a car with Uber Cab)
1) कंपनी में कार जोड़ने के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस,ऐड्रैस प्रूफ, कार की ओरिजिनल कागज यह सब होना जरूरी है
2) आपको police verification भी करवानी होगी
3) कार की insurance paper की जरूरत पड़ेगी
4) टूरिस्ट परमिट्स ( Tourist Permits)
5) Valid कार Rc Book
6) फिटनेस सर्टिफिकेट ( Fitness Certificate)
Uber में कार जोड़ने के बाद कितना कमाई कर सकते है
इस कंपनी के साथ बिजनेस करके आप कितना कमा सकते हैं इसके बारे में सटीक जानकारी नहीं दिया जा सकता क्योंकि यह आपके लोकेशन तथा आपकी मेहनत के ऊपर निर्भर करता है। आपको जितना बुकिंग मिलेगा उसके हिसाब से यह तय होता है कि आपकी कमाई कितनी है। फिर भी हम कुछ आंकड़े दे रहे हैं जिससे आप लगभग ये अनुमान लगा सकते हैं कि आप कितना कमाई कर पाओगे ।
कुछ वर्ष पहले तक एक कार प्रति महीने 1 लाख से 2 लाख तक कि कमाई कर रही थी मग़र बीच मे uber cabs की मार्केट में थोड़ी गिरावट आई है इसके चलते वर्तमान स्थिति की बात करें तो एक कार औसतन रूप से 30 हजार तक की कमाई कर रही है बशर्ते आपको ड्राइविंग खुद करनी है ।
Uber से पैसे कैसे कमाएं? अगर उबार से कमाई की बात करे तो उबार वो कंपनी है जो भारत में अन्य कैब कंपनी की तुलना में अधिक incentive अपने बिज़नेस पार्टनर को देता है कंपनी हर हफ्ते पैसे बैंक अकाउंट में भेज देता है
1) Ubar cab से कमाई इस बात पर आधारित होता है कि आप एक दिन में कितनी ride करते हैं
2) Peak Hour (सुबह 7am से 12.30pm और शाम में 5pm से 11) में आपको बुकिंग मिलता है तो एक सिंगल राइड का कंपनी आपको 250 बोनस पीक ऑवर में देगी
3) Peak hour में एक सिंगल राइड पर आपको कंपनी भाड़े का 80% बोनस भी देती है
4) एयरपोर्ट की सवारी आपको peak hour में मिल जाती है तो आपको कंपनी 800 रुपए का बोनस एक राइड में देती है
5) एक दिन में आप 8 से ज्यादा बुकिंग लेते है तो आपको कंपनी बुकिंग की 700 रूपए बोनस देती है
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया uber cab ke sath business kaise kare? जो कि आपके लिए फायदेमंद होगा । उम्मीद है यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा होगा लेकिन आपके मन मे Uber cab को लेकर कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट कर पूछ सकते हैं
यह भी पढ़े
Ola Cab के साथ कार जोड़ कर बिज़नेस कैसे शुरू करें
कार या मोटरसाइकिल को किराए पर देकर पैसा कैसे कमाए
जूम कार के साथ बिजनेस कैसे शुरू करें
Kya Uber me gadi New emi pr nikakar laga sakte hai
Yes laga sakte ho
hello sir agar mai car lagwati hu to kya driver mujhe company degi sir
uber me car attach karni hai to aapko khud ki driver deni hogi
New maruti Alto 800 car…
Maruti Alto 800 car… Mai uber me lagwata hu toh uber cabs mujhe monthly kitna paisa dega…
ek baar aap uber customer care se baat karle sayed Maruti Alto 800 car wolog accept nhi Karte hai ek baar aap conferm karle
Muze uber me judna hai per muze sari jankari de
Hi sir me account kholna chahta hu par banta hi nhi ha sari detells bhar kr bhi kuch response nhi aata
I want a rented uber car
Private car attach hogi
nahi sir g
Sir. mera mera driving license Bihar ka hai or NT hai mere pass uber me chalane keliye car nahin hai but main uber me car chlana chahta hun kiya possible hai
iske liye aapko direct uber customer care se contact karna hoga
Hlo sir
Mujhe car leni h Uber se to mujhe car lene me Uber help kregi..
Agar ha to m company se bat krne k liye mujhe Kya krna hoga…or company ka customer care number Kya h
hello sir uber se aap car le nhi sakte aap apni car ko uber se join karwa sakte hai
Mere pass car kharidne k liye pese nahi h lekin me new car lekar ola ya uber k saath business karna chahta hu kya muje car lene me company help karegi
g bilkul aapko company help karegi aap company se ek baar contact karle
Muje new car leni h Or uber ya ola me lagaani h lekin mere pass abhi kuch bhi pese nahi h too kya company kisi tarph se muje koi help mil sakti h car dilwaane me
Sir mughe appki campeny me driver ki job mil sekti Hey kay mere pass gadi kheredne ke liye pese To nahi hey
sir mujhe New car purchase karke uber mein lagana hai
hello sir aap bilkul new car purchase kar ke uber me laga sakte iske bas aapko company se contact karni hogi or aapko apni car ki commercial number leni hogi or sath hi kuch documents lagege jaise ID proof, Police Verification, PAN card, UID (Aadhar card), Bank Statement thankyou
Mujhe new car leni hai…aur uber me lagani hai…uske liye kya krna padega
hello sir agar aap apni new car uber me lagana chahate hai to aap uber customer care me call kar ke request kar sakte hai
customer care number – 1300 091 272
Main apni car uber ko contract per dena chata hoon kya yeh possible hai
yes iske liye aapko apni private number ko pahle commercial number me transfer karni padegi or apni car ko uber me add karne ke liye aap yah number par missed call karle 08033037109 Thank you
Me aapni car lagana chata hu
hello sir aap uber.com website me jaker pahle aap apna account banale uske baad aap custmer support se baat kar ke apna car uber ke sath attach car sakte hai kuch rules hai wo aapko follow karna hoga apni article me hamne jankari diya hai thank you
Dear Sir Mai apni gadi Uber Mai lagana chata hu aap mujhe koi schkim btaye
uber scheme ke liye aap unki website me jaker jankari hasil kar sakte hai yah fir uber customer care number me call kar ke unse detail me baat kar sakte hai thank you
I want to join uber as a partner
I WANT TO B A IAM PARTNER OF UBER
I want purchase uber cab
aap uber cab ko purchase nahi kar sakte aap company ke sath jud kar business shuru kar sakte hai or accha profit kama sakte hai