ऑनलाइन मार्केटिंग क्या है और कैसे करते है? पूरी जानकारी जाने

Online Marketing Kya – दोस्तों आज हम online marketing की बात करेंगे और आपको बताएँगे की ऑनलाइन मार्केटिंग क्या है और कैसे करते हैं। मुझसे हमेशा लोग ईमेल में पूछते हैं की online marketing कैसे करते हैं और इससे क्या फायदा होता है। आज मैं आपको ऑनलाइन मार्केटिंग की सारी जानकारी दूंगा और इसको करने का तरीका भी बताऊंगा।

Online marketing वो तरीका है जिससे आप इंटरनेट के जरिये अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं और नए customers बहुत ही आसानी से खोज सकते हैं। आप किसी भी बिजनेस का ऑनलाइन मार्केटिंग कर सकते हैं चाहे वो service based बिजनेस हो या product based बिजनेस.

उदाहरण के तौर पर, अगर आपको कोई चीज खरीदनी है या फिर आप किसी सर्विस के तलाश में है तो आप उस चीज के बारे Google में सर्च करते हैं और फिर उस चीज के बारे में पढ़ कर उसको खरीदते है,

जैसे कि अगर आपको अपने बच्चे को स्कूल में डालना है तो आप google में सर्च करते हैं “best nursery school in Delhi ” इसको सर्च करने के बाद जोभी रिजल्ट top 10 में आता है

आप उसमे click करके उसके बारे में जानकारी लेते हैं। अगर आपको वो website पसंद आये तो आप उसको कॉल करते हैं नहीं तो दूसरी किसी स्कूल की website पर जाते हैं|

यहाँ पर मैं आपको ये बताना चाहता हूँ की Delhi में 1000 से ज्यादा नर्सरी school हैं लेकिन आपको जिस स्कूल का website top 10 result में दिखा है आप उसी में click करते हैं और उसकी information लेते हैं।

यहाँ पर समझने की बात ये हैं की school ने अपने वेबसाइट को Google के टॉप 10 result में rank करवाया है और इसी को online marketing कहते हैं। Google रिजल्ट में वेबसाइट को जब रैंक कराया जाता है तो उसे SEO यानी Search engine optimization कहते हैं और ये ऑनलाइन मार्केटिंग का एक तरीका है।

आपको जानकर हैरानी होगी की बहुत से लोग ये समझते हैं की Google अपने मन से website को रैंक करता और search result में दिखाता है, लेकिन ऐसा नहीं है, लोग खुदही अपने वेबसाइट को search result में rank करवाते हैं और इसी प्रोसेस को Search engine optimization कहते हैं।

बड़ी बड़ी कंपनियां भी search engine optimization करती और और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपना products और सर्विसेज बेचती है।

पर मार्केटिंग के लिए अपने वेबसाइट को रैंक करवाना यह भी आसान काम नहीं है , यह निर्भर करता है की हमारा keyword का कम्पटीशन कैसा है मेरे competitors कौन हैं , इस प्रक्रिया के लिए हमें किसी अच्छे SEO कंपनी से कॉन्टैक्ट करने की जरूरत होती है जो वाकई में हमारी कुछ मदद कर सकें

वैसे तो लाखो SEO companies यह दावा करती है की वह आपके वेबसाइट को रैंक करा देंगे लेकिन कभी कभी उनके दावे झूठे भी होते हैं,

एक भरोसेमंद SEO कंपनी आपको starting में ही आपके keyword रिसर्च करके और उसके कम्पटीशन और demographic लोकेशन सर्च कर के आपको बता देते हैं के वह आपके वेबसाइट को वाकई रैंक कर पाएंगे या नही।

Online Marketing Kya Hai Aur Kaise Kare
Online Marketing Kaise Kare

Online marketing विभिन्न प्रकार का होता है जैसे की:-

  1. Search engine optimization – Google search में वेबसाइट को rank करवाना
  2. Social media marketing – Facebook, Twitter पर प्रमोशन करना
  3. Email marketing – लाखो लोगो को एक साथ ईमेल भेज कर अपनी कंपनी का advertise करना
  4. Video marketing – YouTube पर video बना के मार्केटिंग करना

ऑनलाइन मार्केटिंग कैसे करते है? Online Marketing Kaise Kare

आपको अपने business का ऑनलाइन मार्केटिंग करने के लिए सबसे पहले एक वेबसाइट बनाना होगा और अपने बिजनेस के services या products के बारे में लिखना होगा ताकि जोभी visitor आपकी website में आये तो उसे product या सर्विसेज की पूरी जानकारी मिले।

आज मैं आपको इस आर्टिकल में हर एक Online marketing के तरीके के बारे में बताऊंगा और आपको ऑनलाइन मार्केटिंग में पूरी मदद करूँगा ताकि आपका business लाखो लोगो तक इंटरनेट के माध्यम से बहुत ही आसानी से पहुंचे।

Marketing Tips – अपने बिजनेस को कैसे बढ़ाएं

बिजनेस को बढ़ाने के लिए मार्केटिंग की सबसे अहम भूमिका होती है। मार्केटिंग से ही छोटे बिजनेस को ग्राहक ढूंढने और सेल्स बढ़ाने में मदद मिलती है।

छोटे बिजनेस के एडवर्टाइजमेंट के लिए अगर आपके पास ज्यादा पैसे न हो तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है। छोटे बिजनेस की मार्केटिंग का तरीका भी अलग होता है। आइए जानते हैं छोटे बिजनेस के लिए कुछ कम बजट वाले मार्केटिंग टिप्स के बारे में:-

1. बड़े बिजनेस की तरह एडवर्टाइजमेंट न करें

बड़े बिजनेस अपना नाम कमाने के लिए , ब्रांड इमेज बनाने के लिए और भविष्य में सेल्स को बढ़ावा देने के लिए एड करते हैं। छोटे बिजनेस ऐसा नहीं कर सकते।

छोटे बिजनेस के लिए ऐसे एड डिजाइन करें जो तुरंत आपके सेल को बढ़ावा दें। जैसे अपने एड के साथ कोई ग्राहकों को कोई ऑफर दें इससे ग्राहक तुरंत आकर्षित होंगे और आपका सामान खरीदने पहुंचेंगे।

2. ब्लॉग से करें प्रमोशन

पिछले कुछ सालों में ब्लॉग के जरिए बिजनेस का प्रमोशन करने का ट्रेंड चल पड़ा है। ब्लॉगिंग सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का उपयोग कर आपके छोटे बिजनेस को ग्राहकों के बीच पहचान दिला सकता है। आजकल ज्यादातर बिजनेस गुणवत्ता की अहमियत को भूलते जा रहे हैं।

ऐसे में आपके उत्पादों या सेवाओं के बारे में एक क्वालिटी ब्लॉग पोस्ट आपको सर्च रिजल्ट के शीर्ष पर पहुंचा सकता है। इससे आपकी वेबसाइट पर विजिटर बढ़ेंगे, सेल में बढ़ोतरी होगी और आपके बिजनेस का बढ़ने में मदद मिलेगी। आपके ब्लॉग पोस्ट का कंटेंट गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए ताकि पढ़ाने वाले उसकी ओर आकर्षित हों।

3. कुछ उत्पाद या सर्विस को सस्ता करें

कुछ ग्राहक  कुछ उत्पादों या सुविधाओं पर आपके ओर से तय की गई कीमत देने को इच्छुक नहीं होते हैं। वहीं, कुछ ग्राहक ऐसे होते हैं जो कम से कम पैसों में अच्छे उत्पाद या सर्विस पाना चाहते हैं।

ऐसे ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए अपने उत्पादों या सर्विसेज के थोड़े कम गुणवत्ता वाले वर्जन कम कीमतों पर ऑफर करें।

4. कुछ उत्पाद या सर्विस का पैकेज बनाएं

ये जरूरी नहीं है कि आपका हर ग्राहक कम कीमत वाले उत्पाद या सर्विसेज चाहता हो। कई लोग अच्छी क्वालिटी के उत्पादों और सर्विस के लिए ज्यादा कीमत देने को भी तैयार रहते हैं।

ऐसे ग्राहकों को अपने उत्पादों या सर्विस का प्रीमियम वर्जन उपलब्ध करवा कर आप अपनी सेल और कुल कमाई में इजाफा कर सकते हैं। ऐसे ग्राहकों को कई सारे उत्पाद या सर्विस एक प्रीमियम पैकेज में ज्यादा कीमतों पर ऑफर करें और ज्यादा पैसे कमाएं।

5. अनोखे मार्केटिंग तरीकों का इस्तेमाल करें

अपनी उत्पादों या सर्विसेज का एड करने के लिए कुछ अनोखे तरीकों का इस्तेमाल करें। कुछ ऐसे इनोवेटिव तरीके खोजें जिससे आपकी सेल भी बढ़ें और कंप्टीशन भी कम हो।

जैसे अपने किसी उत्पाद पर अपने सबसे अच्छे और अनोखे एड प्रिंट करवाएं और अपने संभावित ग्राहकों के घर पर उन्हें भेजें। ऐसा एड आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाने और सेल को बढ़ाने में काफी कारगर साबित हो सकते हैं।

6. दूसरे बिजनेस के साथ मिलकर प्रमोशन करें

कुछ ऐसे बिजनेस से संपर्क करें जो आपके प्रतिद्वंद्वी न हों पर आपके ग्राहकों को उत्पाद बेच रहे हों। उनसे संयुक्त प्रमोशन करने के लिए डील करें।

आप अपने ग्राहकों के बीच उनके उत्पादों और सेवाओं का प्रमोशन करें और उन्हें अपने उत्पादों और सेवाओं का प्रमोशन करने को कहें। क्रॉस प्रमोशन से सेल में काफी तेजी से बढ़ोतरी होती है।

7. मोबाइल टेक्नोलॉजी

मार्केटिंग स्ट्रैटेजी पर मोबाइल टेक्नोलॉजी का गहरा प्रभाव है। पिछले कुछ सालों में स्मार्टफोन की पहुंच बढ़ने से मोबाइल सरफिंग और मोबाइल पर सोशल मीडिया का उपयोग बढ़ा है।

इसके साथ ही टेक्स्ट मैसेज मार्केटिंग का भी क्रेज बढ़ा है। 95 फीसदी ग्राहकों टेक्स्ट मैसेज के जरिए ही उत्पादों और सेवाओं के एड भेजे जा रहे हैं। मोबाइल टेक्स्ट मार्केटिंग स्ट्रैटेजी से सेल में बढ़ोतरी हो रही है और छोटे बिजनेसों को फायदा हो रहा है।

अन्य लेख पढ़े :

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *