ड्रॉपशिपिंग का व्यापार शुरू करके पैसे कैसे कमाए?

Dropshipping Business in Hindi: हेलो दोस्तों आज हम Dropshipping Business के बारे में बात करने वाले हैं। इस महंगाई के जमाने मे हर इंसान ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहता है । ऐसे में ऑनलाइन कमाई करने के बहुत सारे तरीके आपको मिल जाते है। इनमें से ही एक ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस है।

जो कि आजकल काफी फायदे का बिजनेस माना जाता है, क्योंकि इस बिजनेस में इन्वेस्टमेंट कम लगता है और फायदा ज्यादा होता है अगर आप भी इस बिजनेस को करना चाहते हैं, तो चलिए आज के इस आर्टिकल में Dropshipping Business के बारे में विस्तार से जानेंगे।

Table of Contents

ड्रॉपशिपिंग बिजनेस क्या है? (Dropshipping Kya Hai in Hindi)

ड्रॉपशिपिंग एक ऑनलाइन सेलिंग का व्यापार है जिसमें आपको थर्ड पार्टी बनकर चीजों की बिक्री करानी होती है। इस तरह के बिजनेस में आपको न तो चीजों को खरीदनी होती है और न ही उसको स्टोर करने की चिंता होती है।

सबसे अच्छी बात तो यह है कि खरीदी गई चीजों को ग्राहकों तक पहुँचाने की जिम्मेदारी भी आपकी नही होती है। बस आपको मीडिएटर बनकर चीजों की सेल करानी है जिसके बदले में आप कुछ प्रॉफिट मार्जिन रखकर प्रोडक्ट्स को बेच सकते है। अगर सीधे शब्दों में कहें तो ग्राहकों को प्रोडक्ट्स सेलर ही पहुंचाएंगे, आपका काम ऑनलाइन स्टोर खोलकर सिर्फ सेल कराने का है।

ड्रॉपशिपिंग बिजनेस कैसे काम करता है 

Drop shipping Business बहुत ही अलग और online दुनिया का बिजनेस है लेकिन आज के टाइम में इस बिजनेस में लोग बेहद कमाई कर रहे हैं, जैसे कि हर कोई ऑनलाइन shopping करना पसंद करते हैं क्योंकि लोगों के पास offline shopping करने का टाइम नहीं होता है, लेकिन आज का यह trend काफी उंचाईयां छू रहा है,

यह व्यवसाय कोई कठिन काम नहीं है इसमें आपको बस एक अपनी ऑनलाइन साइट बनाना होता है फिर अच्छे और trending product को चूनना होता है और online बेचना होता है, इस काम में आपको एक या दो कर्मचारी की आवश्यकता भी होती है, ताकि आपके बिजनेस का हर काम टाइम पर पूर हो सके,  यह कहना कोई गलत नहीं है कि इस जमाने ड्रॉप shipper बिजनेस में लोग घर बैठे अच्छी रकम कमी रहे हैं

ड्रॉपशिपिंग का व्यापार कैसे शुरू करें? How to Start Dropshipping Business in Hindi

How to Start Drop Shipping Business in Hindi
Dropshipping Business in Hindi

इस बिजनेस को शुरू करना बहुत आसान है, सबसे पहले आप अच्छा उत्पाद चुन लें फिर एक ऑनलाइन साइट बना लें जिसके जरिए आपको उत्पाद बेचना होता है, और एक भरोसेमंद सप्लायर का चयन करें जो आपके काम को बारीकी से और अच्छी तरह से करें, सप्लायर की जरूरत आपके products को supply करने के लिए पड़ती है आप यह बिजनेस बेहद आसानी से कर सकते हैं

लेकिन आपको सप्लायर को चुन्नी में कोई भी गलती नहीं करनी है, क्योंकि आपने सोशल मीडिया, यूट्यूब वीडियो और न्यूज़ पर सुना ही होगा कि जब Customer ने सामान ऑर्डर किया, तो उसके ऑर्डर से साबुन, ईट और पत्थर निकल रहे हैं. जिससे आपके ब्रांड और वेबसाइट से भरोसा उठ जाएगा और आपके प्रोडक्ट का सेल होना बंद हो जाएगा

यह भी पढ़े : बिना पैसे का बिजनेस कैसे शुरू करें?

Dropshipping Business में उत्पाद की जांच 

अगर आप वाक्य ही इस बिजनेस में मुनाफा बढ़ाना चाहते हैं तो उत्पादों की हर जानकारी प्राप्त करना और सही उत्पाद का चयन करना बहुत आवश्यक है, जिस ड्रॉप shipper सप्लायर के उत्पाद को बेचने की सोच रहे हैं, आपको उस से जुड़ी जानकारी लें, अगर आपको लगता है कि उत्पाद सही है और आजकल मार्केट में चल रहा है और जो भी उत्पाद आप साइट के जरिए बेचना चाहते हैं

उसका मूल्य, उसके selling  दाम से काफी कम होना चाहिए, ताकि उन उत्पादों को बेच कर अच्छा लाभ करा सकें, लेकिन अगर आप उत्पाद को लेकर confuse है तो आप डील ना ही करें तो बेहतर है कयोंकि इस प्रकार तो आपको loss ही होगा, फिर कमाई की कोई गुंजाइश नहीं है, तो आप product के बारे में सब कुछ जानकर ही बिजनेस शुरू ताकि आप अच्छा मुनाफ़ा कमा सकें

ड्रॉपशिपिंग बिजनेस को किन किन तरीकों से किया जा सकता है

आप इस व्यापार को दो तरीकों से शुरू कर सकते है जिससे आपका बिजनेस अच्छा चल सके । आप खुद की वेबसाइट बनाकर भी ऑनलाइन स्टोर खोल सकते हैं या  फिर किसी थर्ड पार्टी के माध्यम से  जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजन, ईबे, मीशो आदि से जुड़कर भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। 

1. खुद की वेबसाइट बनाकर

आप खुद की अच्छी सी वेबसाइट बनाकर ड्रॉपशिपिंग का व्यापार शुरू कर सकते है। आप ऑनलाइन सर्च करके भी वेबसाइट बनाना और डिजाइन करना सीख सकते हैं। आजकल तो यूट्यूब और गूगल पर सारी जानकारियां बड़ी ही आसानी से मिल जाती है।

अगर आपको खुद से वेबसाइट बनाने में दिक्कत आ रही है तो इसके लिये आप किसी वेब डिजानर को हायर करके भी अपने वेबसाइट को आकर्षक बना सकते है। आजकल बजट के अनुसार ऐसे बहुत सारे लोग या कंपनी मिल जाती है जो कि वेबसाइट से जुड़े सारे कार्य करते है।

खुद की वेबसाइट रहने से आगे चलकर आपका बिजनेस एक ब्रांड के रूप में निखरता है। आजकल जितने भी ई कॉमर्स कंपनियां फ्लिपकार्ट, अमेजन, शॉपकुलुज , मीशो आदि को हम देखते है उन्होंने भी शुरुआत ऐसे ही कि होगी और आज इनका अपना नाम है।

अगर आप खुद की वेबसाइट बनाकर इस बिजनेस को शुरू करते है तो अपने बिजनेस की डोर पूरी तरह से आपके ही हाथों में रहती है। खुद की वेबसाइट रहने से आपको थर्ड पार्टी को किसी भी तरह की शुल्क का भुगतान नही करना पड़ता है। मतलब की पूरा प्रॉफिट मार्जिन पर आपका ही अधिकार रहता है। 

2. थर्ड पार्टी के माध्यम से ड्रॉपशिपिंग का व्यापार

खुद की वेबसाइट बनाकर इस बिजनेस को करने में खर्च और मेहनत ज्यादा लगता है अतः आप चाहें तो थर्ड पार्टी के माध्यम से भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। इसके लिये आप फ्लिपकार्ट, अमेजन, मीशो जैसी बड़ी कंपनियों से भी जुड़कर इस बिजनेस कर सकते है। आप अपने प्रोडक्ट्स को इन साइट पर अपलोड करके भी लाभ कमा सकते है। प्रोडक्ट्स अपलोड करते ही आपको ग्राहक मिलने शुरू हो जाते है।

अगर आप किसी प्रसिद्ध वेबसाइट के साथ इस बिजनेस को शुरू करते है तो आपको बिजनेस की मार्केटिंग भी नही करनी पड़ती है और न ही वेबसाइट के डिजाइनिंग आदि पर खर्च करना होता है। पहले से ही प्रसिद्ध होने के कारण इनको ग्राहकों का भरोसा प्राप्त होता है और अधिक से अधिक ग्राहकों तक इनकी पहुंच रहती है

अतः आपके प्रोडक्ट्स की खरीद के लिए आपको ग्राहक खुद ब खुद मिल जाते है। अतः आपको ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए मार्केटिंग की भी जरूरत नही पड़ती है। इससे आपका मार्केटिंग में लगने वाला खर्च और पैसा दोनों ही बच जाता है।

ड्रॉपशिपिंग बिजनेस में किन किन चीजों का व्यापार किया जा सकता है

इस बिजनेस को शुरू करने के लिये आपके पास बहुत सारे विकल्प है जिनमें मोबाइल एक्सेसरिज, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, ज्वैलरी, कपड़ें, टॉयज, बुक्स, फर्नीचर, मोबाइल आदि आते है। बस आपको मार्केट सर्वे करते रहना होगा कि इनमें से किन किन चीजों की मांग आजकल ज्यादा है अतः उन चीजों को आप अपने ऑनलाइन स्टोर पर रखें।

कितना इन्वेस्टमेंट चाहिए ड्रॉपशिपिंग के व्यापार के लिए?

शायद आपको यह सुनकर थोड़ी हैरानी हो कि इस बिजनेस के लिये आपको कुछ भी इन्वेस्ट करने की जरूरत नही पड़ती है। बस आपको अपने ऑनलाइन स्टोर के लिए वेबसाइट बनाने और डिजाइनिंग पर खर्च करना पड़ता है और सबसे बड़ी बात यह है कि आपको प्रोडक्ट डिलीवरी करवाने की कोई चिंता नही रहती है

अतः ऐसे में पैकेजिंग और डिलीवरी करवाने में लगने वाला खर्च भी बच जाता है। अब अगला प्रश्न आपके मन मे ये होगा कि फिर इस बिजनेस को किया कैसे जाएगा तो चलिए जान लेते है कि इस बिजनेस को कैसे किया जाता है-

सबसे पहले आपको यह तय करना होगा कि आप किन प्रोड्क्ट की सेलिंग करना चाहते है। वैसे प्रोडक्ट्स को चुने जिनकी मांग आजकल ज्यादा चल रही है अर्थात आपको जिन प्रोडक्ट्स की सेलिंग में अधिक फायदा हो , उसे ही चुनें। उदाहरण के लिए जैसे आजकल लोग आर्टिफिशल ज्वैलरी , कपड़ों , ब्यूटी प्रोडक्ट्स आदि की ऑनलाइन शॉपिंग करना बहुत पसंद करते है।  अतः ऐसे ही प्रोडक्ट्स को चुनें।

इसके बाद आपको अपने चुने गये प्रोडक्ट का अच्छा सप्लायर चुनना होगा जो आपको अच्छी क्वालिटी का सामान दे और कम से कम समय में आपके ग्राहकों को प्रोडक्ट्स की डिलीवरी भी दें।

इसके बाद आपको एक वेबसाइट की भी जरूरत पड़ती है जहाँ आप अपना ऑनलाइन स्टोर बनाकर आपके द्वारा चुने गए उत्पादों की विज्ञापन देंगे। आपको अपने वेबसाइट पर प्रोडक्ट्स की पूरी जानकारी प्रोडक्ट की क्वालिटी , प्रोडक्ट की इमेज और उसके तय मूल्य के साथ देनी होगी, जहाँ से ग्राहक प्रोडक्ट्स को खरीदेंगे।

ड्रॉपशिपिंग बिजनेस से मुनाफा (Dropshipping Business Profit)

ड्रोप शिपिंग व्यवसाय को शुरू करने में बहुत ही कम पूंजी निवेश की जरूरत पड़ती है इसलिए जो लोग कम निवेश में कोई भी बिजनेस करना चाहता है उनको यह बिजनेस खूब कमाई देने वाला है इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सिर्फ वेबसाइट पर खर्च करना होगा, और उत्पाद खरीदने होंगे और इसके बाद कमाई ही कमाई है तो आप इस को बढ़ाने और मुनाफा कमाने के लिए उत्पाद का चुनाव अच्छी तरह से करें

ड्रॉपशिपिंग बिजनेस में मुनाफा बहुत होता है। उदाहरण के लिये अगर आपका सप्लायर आपको कोई प्रोडक्ट 100 रुपये में बेचता है और आप 25 रुपये का प्रॉफिट रखकर उस प्रोडक्ट को कस्टमर्स को बेचते है तो वो 25 रुपये का फायदा आपका हुआ। इस प्रकार आपको इस बिजनेस में मुनाफा मिलता है।

यह भी पढ़े : घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें?

अपने नये ड्रॉपशिपिंग बिजनेस को आगे कैसे बढ़ाएं?

जैसा कि आप सभी जानते है कि किसी भी नये बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिये कुछ मार्केटिंग स्ट्रेटेजी बनानी पड़ती है ताकि आपको अपने बिजनेस में ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सकें। आप कई तरीकों का इस्तेमाल कर अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते है-

1. चूंकि यह ऑनलाइन प्लेटफार्म पर किया जाने वाला बिजनेस है अतः आपको इस बिजनेस के लिए मार्केटिंग भी ऑनलाइन ही करनी पड़ेगी। अपने ऑनलाइन स्टोर की मार्केटिंग के लिये आप ऐड का सहारा भी ले सकते है।

आप अपने ऑनलाइन स्टोर के छोटे छोटे ऐड बनाकर फेसबुक , इंस्टाग्राम में डाल सकते है। आजकल इन सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म  का काफी चलन है। अतः इससे बहुत सारे लोगों के पास आपके ऐड पहुंचेंगे और लोग आपके स्टोर से शॉपिंग करेंगे।

2. आपको अपने स्टोर पर लेटेस्ट और ट्रेंडिंग चीजों को ज्यादा से ज्यादा रखना होगा। आजकल लोग मार्केट ट्रेंड के साथ अपने आप को मिलाकर चलते है फिर चाहे वो कपड़ें हो या फिर ज्वैलरी  इसलिए मार्केट पर पैनी नजर रखे और ट्रेंडिंग चीजों का ज्यादा से ज्यादा कलेक्शन रखें। 

3. अपने ऑनलाइन स्टोर के लिए अच्छी क्वालिटी के ही प्रोडक्ट्स रखें ताकि आपके कस्टमर्स को आगे चलकर कोई शिकायत न हो। इसके लिए ऐसे ड्रॉपशिपिंग सप्लायर को चुनें जो कि आपको अच्छे क्वालिटी के प्रोडक्ट्स ही दें। शुरुआत में अगर आपको अपने प्रोडक्ट के लिए सप्लायर चुनने में दिक्कत हो रही हो तो इसके लिए भी आप ऑनलाइन प्लेटफार्म का  सहारा ले सकते है।

4. जिन प्रोडक्ट्स को आप ऑनलाइन स्टोर पर सेलिंग के लिये रख रहे है उसके लिए अच्छे सप्लायर को चुनें जो आपको होलसेल रेट पर प्रोडक्ट्स दें ताकि आप भी अपना प्रॉफिट मार्जिन रखकर आगे इन चीजों को बेच सके और कस्टमर्स को वह प्रोडक्ट महंगा भी न लगे।

5. अपने सप्लायर से रिटर्न पॉलिसी की बात अवश्य कर ले क्योंकि यह संभव है कि आपके ग्राहकों को शायद मिला हुआ प्रोडक्ट  पसंद न आये या फिर खरीदे गये प्रोडक्ट में कोई डिफेक्ट और साइज की समस्याएं आदि हो। ऐसे में ये सारी बातें पहले ही क्लियर करके रखें जिससे रिटर्न्स को लेकर आगे कोई समस्या न हो।  

6. इसके साथ ही साथ आपको अपने ऑनलाइन स्टोर की डिजाइनिंग पर भी ध्यान देना होगा ताकि आपका ऑनलाइन स्टोर बेहद ही आकर्षक लगें जैसा कि आप दूसरी वेबसाइट पर देखते है। 

अगर आपका ऑनलाइन स्टोर आकर्षक नही दिखेगा तो लोग प्रोडक्ट्स भी देखना पसंद नही करेंगे इसलिए जरूरी है कि आपके ऑनलाइन स्टोर पर मिलने वाले सारे प्रोडक्ट्स आकर्षक और क्लियर दिखे जिससे ग्राहकों का ध्यान प्रोडक्ट्स की तरफ जाए।

7. प्रोडक्ट डिलीवरी की समय सीमा पहले से ही निश्चित कर लें क्योंकि कई बार देखा गया है कि देर से प्रोडक्ट डिलीवरी के वजह से भी ग्राहक नाराज हो जाते है और दोबारा आपके यहाँ से प्रोडक्ट्स नही लेते अतः इस बात पर खासा ध्यान दें कि कस्टमर्स को उनके खरीदे गये प्रोडक्ट्स तय समय पर अवश्य ही मिल जाएं।

8. अपने ऑनलाइन स्टोर पर ग्राहकों को F & Q जैसी सुविधाएं अवश्य दें ताकि अगर ग्राहकों को किसी प्रोडक्ट्स से जुड़े कुछ प्रश्न या दिक्कत हो तो आपसे पूछ सकें। इस तरह की सुविधाएं ग्राहकों को देने से उनका विश्वास आप पर बना रहेगा। आप चाहे तो ई मेल या कस्टमर केयर की भी सुविधा अपने ग्राहकों को दे सकते हैं।

Dropshipping Business का सच्चाई क्या है

Dropshipping Business के बारे में आप ने बहुत सारे आर्टिकल पढ़े होंगे और यूट्यूब वीडियोस भी देखे होंगे जिसमे आपको बताया जाता है कि यह बिज़नेस कितना आसान है और बिना इन्वेस्टमेंट के कर सकते है लेकिन सच्चाई कुछ और ही है जब भी हम कोई बिज़नेस शुरू करते हैं, तो उसमें पैसे और समय दोनों ही लगता है उसी तरह ड्रॉप शिपिंग बिजनेस में पैसे से ज्यादा Experience और समय लगेगा

अगर आप सच में इस बिजनेस से पैसे कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास Digital Marketing और Website Development के बारे में अच्छा Skills होना चाहिए. तभी जाकर इस बिजनेस में आप कामयाब हो सकते हैं लेकिन तब भी गारंटी नहीं है कि आप Successful हो जाएंगे, क्योंकि मार्केट में बहुत ज्यादा Competitors है

इस बिजनेस में कामयाब होने के लिए नए – नए Strategies को अप्लाई करना होगा और सबसे अलग हटकर Unique काम करना होगा तभी जाकर आप अपना एक ब्रांड और सक्सेसफुल बिजनेस बना पाएंगे

FAQ – Dropshipping Business के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न

Q1. Dropshipping Business से कितना पैसे कमा सकते हैं?

Ans. Dropshipping में जितना ज्यादा प्रोडक्ट को सेल करेंगे. उतना ज्यादा पैसे कमा सकते हैं, लेकिन वैसे हर प्रोडक्ट पर 20% से 30% तक का प्रॉफिट कमाते हैं

Q2. क्या ड्रॉपशिपिंग बिजनेस के लिए लाइसेंस लेना जरूरी है?

Ans. Dropshipping बिजनेस के लिए अगर आप कोई कंपनियां या ब्रांड बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए लाइसेंस लेना जरूरी है

Q3. Dropshipping Business के लिए कौन सा स्किल्स होना जरूरी है?

Ans. Dropshipping Business करने के आपके पास मार्केटिंग करने का स्किल्स होना चाहिए, तभी जाकर एक अच्छे प्रोडक्ट को सिलेक्ट करके Targated Audience तक पहुंचा पाएंगे

Q4.  ड्रॉपशिपिंग किस प्रकार का बिजनेस है?

Ans. यह बिजनेस एक ऑनलाइन बिजनेस है इसमें ऑनलाइन ऑर्डर मिलते हैं और आपको उत्पाद खरीददार तक पहुंचना होता है

Q5. ड्रॉपशिपिंग व्यापार की कितनी मांग है? 

Ans. आज की दुनिया में यह बिजनेस उंचाईयों पर है और सबसे बेहतरीन भी कयोंकि इसमें आप घर बैठे काम कर सकते हैं

Q6. Dropshipping business में मुनाफा कैसे कमा सकते हैं? 

Ans. याद रहे कि आप जिस भी उत्पाद को बेचना चाह रहे हैं उसके मूल्य selling किमत से कम होने चाहिए, और अपने बिजनेस को आप मार्केटिंग करके अच्छा काम शुरू कर सकते हैं

Q7. क्या ड्रॉपशिपिंग का व्यापार अकेले नहीं कर सकते हैं? 

Ans. जी बिल्कुल नहीं क्योंकि इस बिजनेस में customer तक उत्पाद टाइम पर पहुंचाने के एक सप्लायर की जरूरत पड़ती ही है हर काम आप अकेले नहीं संभाल सकते

Q8. Dropshipping व्यापार करने के लिए कितना खर्चा होता है?

Ans. यह बिजनेस आप बहुत ही कम पूंजी में कर सकते हैं इसमें खर्चा आपको खुद की वेबसाइट बनाने में पड़ेगी जिसके लिए आपको 3 से 4 हजार की लगत लगेगी इसके अतिरिक्त आपको अपने व्यवसाय की मार्केटिंग भी करनी होगी जो की काफी जरूरी होती है इसमें कुछ खर्चा आपको करने पड़ेगे

निष्कर्ष (Conclusion)

इस आर्टिकल में हमने आपको ड्रॉपशिपिंग का व्यापार कैसे शुरू करें? How to Start Dropshipping Business in Hindi के बारे में पूरी जानकारी दी है जिसमें आपको जानने को मिला कि Dropshipping क्या है, कैसे काम करता है और इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं

मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा अगर अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंताकि उन्हें भी Dropshipping Business के बारे में पता चल सके और इससे पैसे कमा सके अगर आपका कोई इस बिजनेस के संबंध में सवाल हो, तो कमेंट करके पूछ सकते हैं

अन्य लेख पढ़े:

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *