भारत की बेटियों के लिए 5 फायदेमंद सरकारी योजनाएं | Ladkiyo Ke Liye Sarkari Yojnaye
जानिए बेटी योजना क्या है? बेटियों के लिए कौन कौन सी योजना है? बेटियों के लिए सरकारी योजना लिस्ट
Betiyo ke liye sarkari yojnaye – बेटियों के लिए बहुत सी योजना सरकार द्वारा चलाई जा रही है, भारत सरकार व राज्यसरकार के संयुक्त तत्वावधान में या फिर अकेले ही बहुत सी योजना चलाई जा रही है, जो महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए महिलाओं व बेटियों को सशक्त बनाती है, समाजिक कल्याण की भावना रहें व सभी के बीच समानता रहे
इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा आर्थिक, शिक्षा व समानता के अधिकार के लिए विभिन्न योजना चलाई जा रही है, बहुत सी योजना बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के अंतर्गत आते है वही महिला सशक्तिकरण का उदाहरण भी दिखाई देती है। आइये हम ऐसे पांच योजना के बारे में जानते है जो बेटियों के लिए लाभ व समानता के लिये जरूरी है।
बेटियों के लिए फायदेमंद सरकारी योजनाओं की जरूरी जानकारी
लेख का नाम | बेटियों के लिए फायदेमंद सरकारी योजनाएं |
योजना के लाभार्थी | देश भर की लड़कियां |
योजना का उद्देश्य | देश की लड़कियों को वित्तीय सहायता देना |
योजना के तहत दी जानें वाली मदद | देश के सभी अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग प्रकार से मदद दी जाएगी |
कैसे करें आवेदन | ऑनलाइन या ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | सभी राज्यों की अलग-अलग वेबसाइट |
यह भी पढ़े : विधवा महिलाओं के लिए सरकारी योजना?
बेटियों के लिए पांच फायदेमंद सरकारी योजना | Ladkiyo Ke Liye Sarkari yojana
सरकार ने बेटियों के के लिए बहुत सारी सरकारी योजनाएं शुरू की हैं। उनमें से जो मुख्य पांच फायदेमंद योजनाएं हैं उनके बारे में जानकारी निम्नलिखित इस तरह से है –
1) सुकन्या समृद्धि योजना
सुकन्या समृद्धि योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रही योजना है, इसके अंतर्गत आप 10 साल से कम उम्र की बच्ची की विवाह या फिर उच्च शिक्षा के लिए निवेश कर सकते है, आप जितना निवेश करेंगे और उसके बाद आप निकालते है तब आपको फायदा होगा आप 250 रुपये निवेश करके एकाउंट ओपन करा सकते है। केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ बहुत लोगों को मिला है और आगे भी मिलता रहेगा, ऐसे में आप पीछे क्यो रहे आज ही सुकन्या समृद्धि योजना के लिये नामांकन दाखिल करें।
सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ
सुकन्या समृद्धि योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्कीम के तहत चालू हुआ है, जिसके बहुत से फायदे है बेटी के उच्च शिक्षा में सहायक व शादी विवाह के लिए आप निवेश करते है तो आपको आपकी बेटी के विवाह की वक्त कोई समस्या नही होगी।
सुकन्या समृद्धि योजना खाता कहाँ खोलवाये व आवश्यक दस्तावेज
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खाता खोलने के लिए, आपके पास जो दस्तावेज में चाहिए उनके बारे में जानकारी इस तरह से हैं –
- सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आप बच्ची के जन्म होने के बाद 10 साल तक कि अवधी के बीच कभी भी ओपन करा सकते है, आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या फिर कमर्शियल बैंक में खाता खोलवाना होगा।
- आवश्यक दस्तावेज : बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, माता–पिता का आधार कार्ड व पहचान पत्र, 250 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क आदि लगता है।
- आप अपनी बेटी की उच्च शिक्षा के लिए आप 50% पैसे 18 वर्ष के पश्चात निकाल सकते है और नही तो शादी के वक़्त 100% पैसे बेटी की विवाह के लिए निकाल सकते है।
2) मुख्यमंत्री राजश्री योजना
मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना है, इस योजना को बेटी के जन्म को बढ़ावा देने के लिए चलाये जा रहे है। इसके अंतर्गत बेटी की जन्म के बाद उसके उसकी पढ़ाई लिखाई, स्वास्थ्य व आर्थिक सहायता के लिए 50000 रुपये की रकम दी जाती है।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत निम्न चरण में पैसे मिलते है
- बेटी के जन्म के बाद 2500 रुपये
- टीकाकरण के पश्चात 2500 रुपये
- गवर्नमेंट स्कूल में पहली कक्षा में एडमिशन लेने पर 4000 रुपये
- गवर्नमेंट स्कूल में कक्षा 6वी में प्रवेश लेने पर 5000 रुपये
- 10 वी में प्रवेश लेने पर 11000 रुपये
- 12वी पास होने पर 25000 रुपये।
इस तरह राजश्री योजना के तहत बेटी को पैसे मिलते है जिसे बेटी पढ़ सके व अपना नाम व राज्य का नाम ऊँचा कर सके।
राजश्री योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
राजश्री योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है। निम्नलिखित हम आपको राजश्री योजना के लिए आवेदन करने की प्रोसेस के बारे में चरण दर चरण बता रहे हैं –
- बेटी के जन्म लेने के पश्चात ही आप सरकारी अस्पताल या जेएसवाय पंजीकृत चिकित्सा संस्थान में आप बेटी के नाम भामाशाह योजना कार्ड के लिए नामांकन दाखिल कर सकते है।
- भामाशाह कार्ड होना जरूरी है, माता–पिता का पासबुक व आधार कार्ड व बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
- राजश्री योजना का लाभ आगे आप तभी ले सकते है यदि आपकी बेटी सरकारी स्कूल में पढ़े।
3) मुख्यमंत्री लाडली योजना
मुख्यमंत्री लाडली योजना दिल्ली सरकार द्वारा बेटियों के लिए चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। इसके अंतर्गत गर्ल चाइल्ड के साथ भेदभाव न हो इस बात का ध्यान रखा जाता है, और गर्ल चाइल्ड को आर्थिक सहायता के रूप में 35000 से 36000 रुपये तक दी जाती है।
लाडली योजना का उद्देश्य?
लाडली योजना का उद्देश्य समाज मे लड़कियों को स्वतंत्र व अपने पैरों ओर खड़ा करना है, इसके अंतर्गत समाज में जो भेदभाव है उसे खत्म करना है, लड़कियों को सशक्त व समृद्ध बनाना है। शिक्षा व सुरक्षा के लिहाज को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है।
योजना की राशि का आवंटन?
योजना के अंतर्गत राशि का आवंटन इस प्रकार से किया गया है –
- जन्म लेने पर बेटी के नाम पर 11000 रुपये मिलते है।
- पहली कक्षा में प्रवेश करने पर 5000 रुपये मिलता है
- 9वी, 10वी व 12वी कक्षा में 5000 रुपये प्रत्येक वर्ष मिलता है।
मुख्यमंत्री लाडली योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
जो लोग मुख्यमंत्री लाडली योजना के लिए आवेदन देना चाहते हैं इसके लिए बहुत ही सिंपल सी प्रक्रिया है। आप बिना किसी समस्या के निम्नलिखित प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके मुख्यमंत्री लाडली योजना के लिए आवेदन दे सकते हैं –
* मुख्यमंत्री लाडली योजना के लिये दिल्ली सरकार के अधिकारिक वेबसाइट http://www.wcddel.in/ में जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है या फिर
* समाजिक कल्याण विभाग दिल्ली से सम्पर्क करके कर सकते है।
* sbi बैंक से डायरेक्ट भी आप आवेदन कर सकते है।
लाडली योजना के लिए आवश्यक शर्त व दस्तावेज:
लाडली योजना के लिए आवश्यक शर्तें और दस्तावेज इस प्रकार से हैं –
- माता–पिता दिल्ली का निवासी होना चाहिए
- माता पिता का सालाना आय 1लाख से कम होना चाहिए।
- माता–पिता का आधार कार्ड व बैंक खाता नंबर
- बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र
- दिल्ली में तीन साल रहने का प्रमाण
- बच्ची के जन्म के एक साल के अंदर ही इस योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है।
4) प्रधानमंत्री धन योजना
प्रधानमंत्री धन योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना है, इसके अंतर्गत भ्रूण हत्या, गरीब महिला व बाल हत्या को कम करने हेतु महिलाओं को 5लाख का लोन स्वालंबी बनने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जाती है, धन योजना का लाभ अकेली जीवनयापन कर रही महिला भी उठा सकती है।
प्रधानमंत्री धन योजना के लिए आवेदन कैसे करे?
प्रधानमंत्री धन योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नलिखित इस तरह से है –
- महिला बाल विकास मंत्रालय के आधिकारिक वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- फॉर्म को अच्छे से पढ़कर अपनी सही जानकारी भरें।
- आवश्यक दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करें।
- सभी चीजों को अच्छे से पढ़कर भरे व जमा कर दे, आपको योजना का लाभ जल्द ही मिल जायेगा।
प्रधानमंत्री धन योजना के लाभार्थि
गरीब व सीमांत महिला, विधवा व ग्रामीण महिला आदि इस योजना का लाभ ले सकते है। इस योजना का क्रियान्वयन ही इसे लिए हुए है की महिला अपने पैरों में खड़ा हो।
आवश्यक दस्तावेज
प्रधानमंत्री धन योजना लिए आपको कुछ दस्तावेज जमा करने होंगे जो कि इस प्रकार से है –
- आधार कार्ड व मतदाता परिचय पत्र
- निवास प्रमाण पत्र व जाति प्रमाण पत्र।
- बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फ़ोटो
- पैन कार्ड व मोबाइल नंबर।
5) बालिका समृद्धि योजना
बालिका समृद्धि योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। इसके अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली महिला जिसकी दो पुत्री है उसके जन्म के पश्चात उन्हे 500 रुपये दी जाती है। यह 18 वर्ष तक मिलता है और बेटी को मिलने वाला क्लास 1 से 10वी तक का स्कोलरशिप भी इसमें ऐड होता जाता है। इसके लिए निम्न बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
बालिका समृद्धि योजना के लाभ
बालिका समृद्धि योजना के बहुत से लाभ हैं जिनमें से कुछ के बारे में जानकारी इस प्रकार से है –
- बेटी को 18वर्ष की उम्र तक एक निश्चित राशि मिलता है
- बेटी के जन्म होने पर सरकार द्वारा 500 रुपये की राशि दी जाती है।
- इसके अंतर्गत बेटी की पढ़ाई में कोई बाधा उत्पन्न नही होता है।
बालिका समृद्धि योजना के लिये आवेदन कैसे करें?
बालिका समृद्धि योजना के लिए जो लोग आवेदन देना चाहते हैं उन्हें प्रोसेस को फॉलो करना है –
- आपको आंगनबाड़ी में या फिर महिला बाल विकास मंत्रालय के अधिकारिक वेबसाइट में आवेदन करना होगा।
- आवेदन में पूछी गई सम्पूर्ण जानकारी भरे।
- आवश्यक दस्तावेज अटैच व अपलोड करें।
बालिका समृद्धि योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
बालिका समृद्धि योजना के लिए दस्तावेज आवश्यक है उनके बारे में जानकारी निम्नलिखित है –
- आधार कार्ड, राशन कार्ड व जन्म प्रमाण पत्र।
- माता पिता का पहचान पत्र व आधार कार्ड,
- पासपोर्ट साइज फ़ोटो
- निवास प्रमाण पत्र व जाति प्रमाण पत्र
- बालिका का जन्म 15 अगस्त 1997 के बाद हुआ हो।
FAQ:
Q 1. लड़कियों के लिए सरकारी योजनाएं शुरू करने का क्या उद्देश्य है?
लड़कियों के लिए सरकारी योजनाएं शुरू करने के पीछे उद्देश्य उनको वित्तीय सहायता देना है।
Q 2. लड़कियों के लिए कौन सी सरकारी योजना सबसे बेस्ट है?
लड़कियों के लिए एक नहीं बल्कि बहुत सारी सरकारी योजनाएं हैं जिनका लाभ वो ले सकती हैं।
Q 3. मुख्यमंत्री लाडली योजना क्या है?
यह योजना आमतौर से दिल्ली सरकार ने बेटियों के लिए चलाई है। इसके लिए दिल्ली की सरकार गर्ल चाइल्ड को पैसों की मदद करती है जिससे कि उनके साथ किए जाने वाले भेदभाव को मिटाया जा सके।
Q 4. प्रधानमंत्री धन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको महिला बाल विकास मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। वहां पर जाकर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
Q 5. क्या बालिका समृद्धि योजना किसके लिए शुरू की गई है?
यह योजना राज्य की गरीब लड़कियों के लिए शुरू की गई है। इस योजना के माध्यम से गरीबी रेखा से नीचे जिंदगी गुजारने वाली लड़कियों को वित्तीय सहायता दी जाती है। इस तरह से इस योजना के अंतर्गत यह सुनिश्चित किया जाता है कि बालिकाओं की पढ़ाई में किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न ना हो।
निष्कर्ष:
दोस्तों यह था हमारा आर्टिकल बेटियों के लिए फायदेमंद सरकारी योजनाएं (Ladkiyo Ke Liye Sarkari Yojnaye) इस पोस्ट में हमने आपको उन सभी फायदेमंद सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जो बेटियों के लिए फायदेमंद है। इसके अलावा हमने आपको उन सभी योजनाओं के लाभ और आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में भी बताया। साथ ही साथ हमने सभी योजनाओं के लिए जो आवश्यक दस्तावेज है उनके बारे में भी जानकारी दी।
हमें पूरी उम्मीद है कि हमने जो भी डिटेल आपको दी है वह आपके लिए काफी हेल्पफुल रही होगी। इसलिए हमारी आपसे रिक्वेस्ट है कि अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे दूसरे लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि वह भी बेटियों के लिए शुरू की गई सरकारी योजनाओं का लाभ ले सके।
अन्य पढ़े :
महिलाएं घर बैठे पैकिंग का काम कैसे करें
गरीब महिलाओं के लिए भारत सरकार द्वारा रोजगार योजना
घर बैठे टाइपिंग की जॉब कैसे करें