हार्डवेयर की दुकान कैसे खोलें? Hardware Shop Business Plan in Hindi
अगर आप भी किसी छोटे शहर से या छोटे जगह से बिलोंग करते है। और आप किसी कम लागत वाले बिजनेस की तलाश में है तो हम आज आपके लिए वैसे बिजनेस आईडिया लेकर आए है जिसे आप किसी छोटे शहर में भी कम लागत लगा कर स्टार्ट कर अच्छी कमाई कर सकते। आज हम बात कर रहे हैं हार्डवेयर दुकान के बिजनेस के बारे में (Hardware Shop Business in Hindi)
Hardware एक ऐसा आइटम है जिसका मांग हर क्षेत्र में है। चाहे कंस्ट्रक्शन का काम हो या मशीनरी वर्क हो या कृषि से संबंधित उपकरण हो। या घरेलू प्रयोग होने वाले छोटे मोटे उपकरण हो। हर क्षेत्र में हार्डवेयर से संबंधित सामान क आवश्यकता होती है। बर्तमान में प्रधानमंत्री आवास योज़ना, शौचालय योज़ना इत्यादि के अंतर्गत भी हर जगह कंस्ट्रक्शन का काम भी काफी चल रहा है जिससे हार्डवेयर सामानों की मांग दिन व दिन बढ़ती जा रही है। जिससे हार्डवेअर के बिजनेस में ज़्यादा अवसर पैदा हो रहे हैं।
Hardware ki dukan का डिमांड मार्केट में हमेशा से रहा है, आज के समय मे आसपास में हार्डवेयर दुकान का होना बेहद जरूरी है। आम दुकान के जैसे ही हार्डवेयर की दुकान होती है बस फर्क समान का होता है, आपके आसपास हार्डवेयर की दुकान देखने को मिल जायेगा और नही है तब आप हार्डवेयर की दुकान खोलने का विचार कर रहे है ऐसे में आपको निम्न बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, आइये किस बात का ध्यान रखा जाना वह हम नीचे देखते है।
क्या होता है हार्डवेयर शॉप बिजनेस (What is Hardware Shop Business)
हार्डवेयर की दुकान भी किसी आम दुकान की तरह ही होती है। बस इसमें हार्डवेयर से संबंधित उपकरण इत्यादि रहते हैं। ये उपकरण ज्यादा बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन तथा मशीनरी वर्क या कृषि से संबंधित रहते हैं। जहां शौचालय निर्माण सामग्री, प्लंबिंग वर्क से जुड़े उपकरण, कृषि से संबंधित उपकरण इत्यादि मिलते है। इसके अलावा बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन में मिस्त्री द्वारा प्रयोग में लाने वाले टूल्स इत्यादि मिलते हैं।
हार्डवेयर की दुकान कैसे शुरू करें? (2023) How to Start Hardware Shop Business in Hindi
हार्डवेयर शॉप को स्टार्ट करने के लिए आपको किसी बड़े डिग्री या अधिक पढ़े लिखे होने की आवश्यकता नहीं है बस आपको हार्डवेयर शॉप से सबंधित जानकारी का होना आवश्यक है। आपको इन सब बातों का जानकारी होना चाहिए के हार्डवेयर में कौन से प्रकार के आइटम रखने होंगे, इसके अलावा कौन सा सामान किस यूज़ के लिए है इत्यादि जैसे बातों का जानकारी आपको पहले से होना चाहिए।
हार्डवेयर की शॉप किस तरह से खोले: (Process to Start Hardware Shop Business)
1. हार्डवेयर का शॉप खोलने के लिए आपको एक अच्छा लोकेशन मतलब जगह देखना होगा, जहां आपका हार्डवेयर शॉप बेहतरीन तरीके से चल सके।
2. हार्डवेयर शॉप खोलने के लिए आपकी योजना सटीक व प्रभावी होना चाहिए। जिसे भविष्य में किसी भी तरह का परेशनी न हो।
3. हार्डवेयर शॉप खोलने के लिए आपको शॉप का इंटीरियर में ध्यान देना होगा, किस समान का कहां रखना है इसके लिए फर्नीचर में बेहतरीन तरीके से डेकोरेट करना चाहिए।
4. हार्डवेयर का शॉप बढ़े जगह में होता है अर्थात दुकान का साइज बड़ा हो ताकि सभी तरह के समान रख सके, इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
5. हार्डवेयर के शॉप खोलते वक़्त समान के ब्रांड पर ध्यान देना चाहिए, मार्केट में किस चीज का डिमांड है इस पर भी ध्यान देना चाहिए।
6. हार्डवेयर शॉप खोलते समय आपको एक बात का ध्यान और देना चाहिए कि आप अपनी दुकान में काम करवाने के लिए केवल कुशल लोगों का ही चयन करें क्योंकि हार्डवेयर की दुकान में सामान काफी भारी होता है इसके अलावा जिस व्यक्ति की नियुक्ति आप अपने दुकान के लिए कर रहे हैं उसे हार्डवेयर की दुकान में जो चीजें रहती हैं उनके बारे में जानकारी होना जरूरी है।
बिजेनस प्लान क्या होना चाहिए? (Hardware Shop Business Plan)
हार्डवेयर एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप कम लागत से लेकर ज्यादा लागत लगा कर भी स्टार्ट कर सकते हैं। तो इसलिए इस बिजनेस को स्टार्ट करने से पहले एक अच्छा से अपना बिजनेस प्लान तैयार करें। जिसमें आप पूरा प्लान करें के आप का बजट क्या है। आप कितना लागत लगा कर बिजनेस स्टार्ट कर रहे हैं।
आप को किस किस प्रकार के हार्डवेयर आइटम रखने हैं। आपके टार्गेट ग्राहक कौन होंगे इत्यदि जैसे बातों का पूरा प्लान तैयार करें। और अपने लक्ष्य को समझें के इस बिजनेस को लेकर आपका लक्ष्य क्या है। इन जैसे बातों को ध्यान में रखते हुए आप अपना बिजनेस अच्छे से स्टार्ट कर सकते हैं।
अपने हार्डवेयर में जो समान बेचना चाहते है उसे सूझबूझ से खरीद कर रखे। जिस क्षेत्र में शॉप ओपन कर रहे है उस एरिया में आप ध्यान दे कि वहाँ अधिक शॉप न हो, जिसे आपको आर्थिक नुकसान हो। पाइप, रस्सी व नट बोल्ट आदि अन्य समान का जानकारी हो ऐसे इंसान को काम में रख सकते है।
हार्डवेयर का बिजनेस हो या फिर अन्य कोई बिजनेस हर एक बिजनेस में आपको सभी सामानों की सूची को एक रजिस्टर या फिर कंप्यूटर में सेव करके रखना चाहिए वर्तमान समय में सब कुछ डिजिटल हो चुका है ऐसे में आपके पास कंप्यूटर होना बहुत ही जरूरी है जिससे आप पूरी डाटा को अच्छे तरीके से मेंटेन करके रख सकें। ऐसा करने से आपको समय-समय पर इस बात का पता चलता रहेगा कि कौन सा सामान खत्म होने वाला है कितना सामान बिक चुका है।
कुछ लोग हार्डवेयर की शॉप खोलते हैं वे शुरुआत में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिसकी वजह से उन्हें लंबे समय तक खामियाजा भुगतना पड़ता है कुछ लोग शुरुआत में अधिक मुनाफा कमाने के लिए ऐसे समान जिन पर एमआरपी नहीं लिखा होता है उनको उच्च दाम पर बेचना शुरू कर देते हैं ऐसा करने से आप कुछ समय के लिए तो मुनाफा कमा सकते हैं लेकिन भविष्य में जब भी उन लोगों को इस बारे में पता चलेगा तो वह आगे से कभी भी आपके पास हार्डवेयर का सामान खरीदने के लिए नहीं आएंगे।
यह भी पढ़े : पेंट की दुकान कैसे खोले?
हार्डवेयर का दुकान कहाँ खोले? (Where to open hardware shop)
अपना बिजनेस स्टार्ट करने के लिए आप पहले अपने लोकल मार्केट कम्पटीशन को जाने। क्यों के वर्तमान में हर लाइन में अधिक कम्पटीशन है। इसलिए स्थान का चुनाव करने से पहले मार्केट कंपटीशन पता करे। और वैसे स्थान का चुनाव करें जहां मार्केट कम्पटीशन कम हो। और आपको लगे कि जिस स्थान पर बिजनेस स्टार्ट करने पे आपका बिजनेस अधिक चलेगा वैसे स्थान का चुनाव करे। जरूरी नहीं है के आप ये बिजनेस किसी बड़े शहर में ही स्टार्ट करे।
इसलिए जब भी आप हार्डवेयर का बिजनेस शुरू करें तो एक बात का ध्यान रखें आप ऐसे मार्केट में अपने बिजनेस को स्थापित करें जहां पर हार्डवेयर से जुड़ी दुकानें बहुत ही कम हो। आप अपने आसपास के क्षेत्र में भ्रमण करके इस बात का पता लगा सकते हैं कि हार्डवेयर का कौन सा सामान कितने में बिक रहा है? हमारी सलाह यह है कि अगर आप मार्केट में नए हैं तो आपको शुरुआत में अपना प्रॉफिट कम रखना है और अपने ग्राहक को बाकी दुकानों की तुलना में कम कीमत पर सामान बेचना है।
आप ये बिजनेस किसी छोटे जगह में भी स्टार्ट कर सकते हैं। क्यों के हार्डवेयर से संबंधित काम गांव या छोटे शहरों में भी चलता रहता है। जैसे घर का बनना। किसान से द्वारा उपयोग किये जाने वाले उपकरण, जैसे पंप सेट टूल्स, गांव में प्रयोग होने वाले चापाकल, प्लास्टिक, रस्सी इत्यादि जैसे सामानों का मांग हमेशा छोटे जगह या गांव इत्यादि में भी रहता है। और आप सही रेट रखते हैं तो लोग आप के यहां से ही समान लेंगे क्योंके उन्हें ट्रांसपोटेशन इत्यादि में नज़दीक से सामान लेने पर आसानी होगी।
हार्डवेयर की दुकान में क्या क्या सामान होता है? (Hardware Shop material List in Hindi)
हार्डवेयर माल का रखे सही कलेक्शन हार्डवेयर शॉप स्टार्ट करने के बाद अपने हार्डवेयर के माल सही कलेक्सशन रखे। क्यों के हार्डवेरयर में बहुत सारे रिपेयरिंग टूल्स, या अलग अलग साइज के टूल्स इत्यादि अधिक आते है। और हर ग्राहक की अलग अलग साइज या अलग प्रकार के उपकरणों की मांग रहती है। इसलिए अपने शॉप में ग्राहक के मांग को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा अच्छा कलेक्शन रखें। जिससे आपके ग्राहक को आपके शॉप से वापस नही होना परे।
हार्डवेयर शॉप मटेरियल लिस्ट इन हिंदी
- नट बोल्ट
- शौचालय निर्माण सामग्री
- प्लंबिंग वर्क आइटम
- बिल्डिंग निर्माण में मिस्त्री द्वार प्रयोग नें लेने वाला सामग्री
- कृषि उपकरण
- छोटे प्रकार के घरेलू औज़ार
- कील
- पेंट
- ताला चाबी
- प्लास्टिक, तिरपाल
इत्यादि जैसे चीज़ो का स्टॉक अपने शॉप में रखें। मांग के अनुरूप आप घर व बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के समान भी रख सकते है, इसे कस्टमर का फायदा होगा, एक छत के नीचे सभी चीजें रखते है तब आपको ही फायदा है।
हार्डवेयर शॉप के लिए कानूनी प्रक्रिया क्या क्या होती है? (Hardware Shop Business License)
1. दुकान खोलने का परमिट आपको बिजनेस व कॉमर्स विभाग से लेना पड़ता है, आप जरूरी डॉक्यूमेंट लेकर आप रेजिस्ट्रेशन करा सकते है। आपके सारे पेपर वर्क कंपलीट होना चाहिए।
2. दुकान या जमीन आपके नाम पर है तो आप उस जमीन का मालिकाना हक रखते है ऐसे में किसी भी तरह का किरायानामा बनवाने की जरूरत नही है, यदि आपके नाम में नही है तो कोर्ट में आपको किरायानामा बनवाने की जरूरत होगी।
3. GST रजिस्ट्रेशन कराना बेहद जरूरी है तब जाकर आपके शॉप का TIN नंबर आएगा, और आपके बिजनेस में पारदर्शिता होगी, और किसी तरह का प्रॉब्लम नही होगा।
4. फायर सेफ्टी व सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए आपको फायर डिपार्टमेंट व पुलिस डिपार्टमेंट में रजिट्रेशन कराना होगा।
हार्डवेयर शॉप के लिए समान कहाँ से खरीदे?
हार्डवेयर शॉप बिजनेस को शुरू करने के लिए सही सप्लायर या होलसेलर का चुनाव बहुत ज़रूरी है। क्यों के अगर आपको सही दाम पे माल मिलेगा तभी आप ग्राहक सही दाम पे सामान उपलब्ध करा सकेंगे। इसलिए सही सप्लायर या हार्डवेयर होलसेल मार्केट का पता लगाने के लिए आप इस धंधे से जुड़े लोगों से ज्यादा से ज्यादा जानकारी लें।
जिससे आप सही जगह से सही दाम पे अपना माल उठा सकते हैं। आज के समय मे आप ऑनलाइन भी समान खरीद सकते है, अच्छा यही होगा कि आप समान किफायती दाम में अर्थात डिस्काउंट रेट में खरीदे, जिसे हार्डवेयर शॉप को चलाने में आसानी हो।
यह भी पढ़े : रेलवे स्टेशन में दुकान कैसे खोले?
हार्डवेयर शॉप खोलने में कितनी आएगी लागत (Hardware Shop Business Investment)
किसी भी बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए उसके लागत को जानना अहम है। और ज़्यादातर बिजनेस में लागत खुद पे निर्भर करता है के आपका बजट कितना है। आप बिजनेस को कम लागत में भी स्टार्ट कर सकते हैं और ज्यादा लागत लगा कर भी। इसी तरह इस बिजनेस में भी है। लेकिन एक औसतन लागत की बात करें तो आप 3 से 4 लाख लगाकर एक अच्छे तरीके से इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते है।
कौन हार्डवेयर शॉप खोल सकता है व कितना लाभ होता है? (Hardware Store Business profit)
हार्डवेयर शॉप कोई भी खोल सकता है, जिसमें कैपेबिलिटी हो वह हार्डवेयर शॉप खोल सकता है, इसमें किस तरह का कोई दवाब नही होता है, आपको बिजनेस डील करना आना चाहिए, बेसिक मैथ्स अर्थात, जोड़ना घटाना और गुणा भाग आना चाहिए। हार्डवेयर में बहुत ज्यादा प्रॉफिट है अगर आप शॉप ओपन करना चाहते है तो बिलकुल भी देर न करें, इसमें आप जितना इन्वेस्ट करते है उनसे कई ज्यादा आपको प्रॉफिट होता है।
हार्डवेयर शॉप ओपन या फिर चलने के लिए आपके पास थोड़ा बिजनेस का अनुभव होना बेहद जरूरी है, आपको तभी लाभ होगा। कमाई की बात करे तो ये आपके सेल्लिंग पर निर्भर करता है के आप का दूकान कितना चल रहा है आपका रोजाना बिक्री कितने का है। मार्जिन की बात करे तो हार्डवेयर आइटम पे 15 से 25% तक का मुनाफा रिटेल में हो सकता है।
अपने सेल को कैसे बढ़ाएं (How to Increase Hardware Store Sell)
हार्डवेयर आइटम मुख्य रूप से प्लंबिंग वर्क, बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन इत्यदि से संबंधित है इसलिए अपना सेल बढ़ाने के लिए अपने नजदीकी प्लंबिंग मिस्त्री, पेंटर, बिल्डिंग ठीकेदार, इत्यादि से संपर्क बनाए और अपने शॉप से सामान लेने के लिए बोलें। इसके लिए आप उन्हें कुछ कमीशन या कुछ ऑफर कर सकते है। जिससे आपके ज्यादा से ज्यादा ग्राहक देंगे।
हार्डवेयर शॉप की मार्केटिंग कैसे करें? (Hardware Shop Business Marketing)
आज के समय में प्रमोशन के लिए बहुत से प्लेटफार्म उपलब्ध है आप उसमें से किसी भी प्लेटफॉर्म का यूज़ अपने शॉप में कस्टमर बढ़ाना के लिए कर सकते हैं। डिजिटल के जमाने मे है, हम न्यूज़पेपर व मैगज़ीन के माध्यम से एडवर्टिजमेंट कर सकते है, न्यूज़पेपर व मैगज़ीन में अपने शॉप का पम्पलेट घर घर पहुंचा सकते है।
डिजिटल युग मे जी रहे है ऐसे में ऑनलाइन वेबसाइट में भी आपना ब्रांडिंग कर सकते है, समान का बिक्री वेबसाइट के माध्यम से कर सकते है, आज के समय मे बहुत से लोग ऑनलाइन परचेस करते है ऐसे में आपको मुनाफा होगा।
समय के साथ विकास की नई परिभाषा लिखी जा रही है ऐसे में आप अपना शॉप का पेज क्रिएट कर सकते है इंस्टाग्राम, फेसबुक व ट्विटर में, उसी तरह व्हाट्सएप बिजनेस एप्प में भी आप अपने दुकान को नया लुक दे सकते है व कस्टमर को अट्रेक्ट कर सकते है।
इसके अलावा हार्डवेयर शॉप की मार्केटिंग के लिए आप पुराने तरीके का इस्तेमाल भी कर सकते हैं जिसके अनुसार आप अपनी दुकान के विज्ञापन के लिए पंपलेट छपवा सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी दुकान के बारे में लोकल न्यूज़ पेपर से कांटेक्ट करके अपनी दुकान का विज्ञापन दिला सकते हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपकी दुकान के बारे में पता चल जाएगा और आपका बिजनेस अच्छा चलने लगेगा।
FAQ – हार्डवेयर की दुकान खोलने से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल
Q1. क्या हार्डवेयर की दुकान एक अच्छा व्यवसाय है?
Ans. जी हाँ हार्डवेयर की दुकान एक अच्छा व्यवसाय माना जाता है क्युकी हार्डवेयर एक ऐसा आइटम है जिसका मांग हर क्षेत्र रहती है। चाहे कंस्ट्रक्शन का काम हो, कृषि से संबंधित उपकरण हो या घरेलू प्रयोग होने वाले छोटे मोटे उपकरण हो। हर क्षेत्र में हार्डवेयर से संबंधित सामान क आवश्यकता होती है।
Q2. हार्डवेयर की दुकान खोलने में कितना पैसा लगेगा?
Ans. अगर आप छोटे स्तर पर हार्डवेयर की दुकान खोल रहे है तो कम से कम 2 लाख तक की लागत आएगी वही अगर बड़े स्तर की बात करें तो 4 से 5 लाख रुपए लग सकता है
Q3. हार्डवेयर की दुकान में क्या क्या सामान होता है?
Ans. हार्डवेयर शॉप में ग्राहक के मांग को देखते हुए ये सब सामान रख सकते हैं अपने शॉप में नट बोल्ट, शौचालय निर्माण सामग्री, प्लंबिंग वर्क आइटम, बिल्डिंग निर्माण में मिस्त्री द्वार प्रयोग नें लेने वाला सामग्री, कृषि उपकरण आदि
Q4. हार्डवेयर शॉप में कितना प्रॉफिट मार्जिन होता है?
Ans. हार्डवेयर शॉप में प्रॉफिट मार्जिन की बात करें तो आप 15% से 20% के लाभ मार्जिन की उम्मीद कर सकते हैं
निष्कर्ष:
दोस्तों अगर आपको हमारा यह लेख हार्डवेयर दुकान की जानकारी। हार्डवेयर की दुकान कैसे शुरू करें (Hardware Shop Business Plan in Hindi) पसंद आई हो और इसके के बारे में आपको पूरी जानकारी मिल गई हो और अगर आपको हमारी यह पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी हो और तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें।
अगर आपको Hardware ki Dukan Kaise Khole पर और भी जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं या आप हमें मैसेज भी कर सकते हैं। अन्य किसी जानकारी के लिए आप हमारा दूसरा पोस्ट भी पढ़ सकते हो। हमे उम्मीद है की आप इसी तरह हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे। धन्यवाद
अन्य लेख पढ़े:
- कॉस्मेटिक की दुकान कैसे खोले
- सरकारी राशन की दुकान कैसे खोलें?
- फर्नीचर की दुकान कैसे खोले?
- जूते चप्पल की दुकान कैसे खोले?
Sir main shadora main hardware ki shop kholna chahta hun please kuch idea chayiye saman kahan se kharidun
Sir me Pinjore District Panchkula me Hardware ki shop krna Chahta hu mujhe kya kya samaan rakhna hoga aur kitne paise me ho Jayeg?
Hardware ki saman ko main wholesale apne ghar se start karna chahata hoon please help kare marketing lane handia allahabad
Patna me hardware ka wholesale bataeye
Bhut aacha sujhw hay aap ka ok thank you
hello sir main hardware shop kholna chahata hoon adress jp nager in banglore aapki iss article se mujhe kuch help mili hai
Sir mai ek chhota hardware ka shop suru karna chahta hu hame margdarshan kijiye rani gang imam ganv gaya bihar 824210
agar aap hardware shop kholna chahate hai to aapke area me bahut saare wholeseller hai jaise vishnu hardware unse aap sampark kar sakte hai thankyou