Laundry and Dry Cleaning बिजनेस कैसे शुरू करें सम्पूर्ण जानकारी
लॉन्ड्री एवं ड्राई क्लीनिंग बिजनेस शुरू करें | How To Start Laundry and Dry Cleaning Business Complete details in hindi
दोस्तों ! आज का आर्टिकल आपके लिए बहुत अधिक मददगार सिद्ध होने वाला है क्योंकि यहां हम लेकर आए हैं एक ऐसे बिजनेस की जानकारी जिसे आप काफी कम लागत में और काफी बेहतर तरीके से शुरू कर सकते हैं। आज हम Laundry and dry cleaning business kaise shuru kare? Full details in hindi के बारे में बताने वाले हैं। इस बिजनेस की बात करें तो हम जानेंगे कि आज के समय में यह बहुत ही अधिक ऊंचाई पर है क्योंकि आज के समय में कई लोगों के पास इतना टाइम नहीं होता है कि वह घर पर अपने कपड़ों को साफ कर सके।
आज के समय में सभी लोग जॉब करते हैं जिस वजह से उनके पास टाइम की कमी होती है तथा कई लोग खुद का बिजनेस करते हैं जिस वजह से वह पूरा टाइम काम में ही लगे रह जाते हैं जिससे उन्हें घर का काम पूरा करने के लिए टाइम की कमी हो जाती हैं। इसलिए ड्राई क्लीनिंग बिजनेस की मांग अभी बहुत अधिक बढ़ गई है।
लॉन्ड्री और ड्राई क्लीनिंग की डिमांड को देखते हुए वर्तमान में यह बिजनेस बड़े स्तर पर अपनी जगह बना रहा है लॉन्ड्री और ड्राई क्लीनिंग का बिजनेस करने के लिए विभिन्न बातों की जानकारी रखना आवश्यक है तो चलिए जानते हैं कि Laundry and Dry Cleaning Business को कैसे स्टार्ट करें एवं इसे शुरू करने के लिए किन-किन बातों को अपनाना जरूरी है।
लॉन्ड्री और ड्राई क्लीनिंग क्या है
लॉन्ड्री
कपड़ो को साफ करने और इस्त्री करने के काम को लांड्री कहते है, जो आज वर्तमान में हर एक व्यक्ति की जरूरत बन गया है, इन काम के अंतर्गत लोगो के कपड़ो को सफाई करके उसे ठीक तरीके से इस्त्री करके तैयार किया जाता है।
ड्राई क्लीनिंग
कपड़ो की मरम्मत और चमक ,नयापन बरक़रार रखने के लिए किए जाने वाले कार्य को ड्राई क्लीनिंग कहते है, इस काम मे उन कपड़ो को ड्राई क्लीनिंग किया जाता है जो मोती, कड़ाई व ऐसे कपड़े होते है जिन्हें हम घर पर साफ नही कर सकते है, उनके लिए इसे ड्राई क्लीनिंग के लिए देकर उस कपड़े की नयापन , चमक को फिर से लाया जाता है।
यह भी पढ़े : भारत में एक नया मेडिकल स्टोर कैसे खोलें?
लॉन्ड्री और ड्राई क्लीनिंग का बिजनेस क्या है
लॉन्ड्री में कपड़े की सफाई और स्त्री का काम होता है ड्राई क्लीनिंग में कपड़ो की मरम्मत और उसकी चमक को बरकार रखने का काम किया जाता है लॉन्ड्री में कपड़े धुलाई के साथ-साथ इस्त्री भी हो कर अच्छे पैकेजिंग के साथ मिलती है लॉन्ड्री के साथ-साथ ड्राई क्लीनिंग की डिमांड भी बहुत अधिक है क्योंकि ड्राई क्लीनिंग कभी भी घर पर नहीं किया जाता है, ड्राई क्लीनिंग हमेशा बाहर ही उपलब्ध होता है कढ़ाई किये हुए जैसे कई तरह के कपड़ों पर ड्राई क्लीनिंग की जरूरत ही होती है वर्तमान समय में लॉन्ड्री और ड्राई क्लीनिंग प्रत्येक मनुष्य की जरूरत बन गया है, जिस वजह से इसका बिजनेस दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है
यह बिजनेस में कम लागत के साथ ज्यादा मुनाफा कमाने का सौदा है पहले जमाने में जमीदारों के कपड़े धोबियों को धोने के लिए दिया करते थे, तब धोबी कपड़ों को नदी या तालाब पर जाके धोया करते थे और फिर कपड़ों पर इस्त्री करके वापस देता थे वर्तमान समय में कपड़े धोना आसान हो गया है क्योंकि अब कपड़े धोने की मशीन आ गई है जिस वजह से लॉन्ड्री और ड्राई क्लीनिंग का बिज़नेस करने वालों को बहुत सुविधा हो गई है इस बिजनेस का लोकेशन और प्रचार – प्रसार अच्छे से होतो ये बिजनेस कम समय में ही बहुत प्रॉफिट कमाएगी.
लॉन्ड्री एवं ड्राई क्लीनिंग के बिजनेस को शुरू करने के लिए जरूरी जानकारियां क्या है
लॉन्ड्री और ड्राई क्लीनिंग के बिजनेस को शुरू करने के लिए कुछ प्रमुख जानकारी होना अनिवार्य है, जो बिज़नेस की सफलता में एक अच्छे टिप्स की तरह कार्य करते हैं।
ये जानकारी निम्न है-
- लॉन्ड्री और ड्राई क्लीनिंग के मार्किट में मांग और इनकी प्राइस को आस पास मार्किट से अच्छे से समझना व इनकी जानकारी लेना।
- लॉन्ड्री और ड्राई क्लीनिंग के अंतर को समझना जिससे ग्राहको को संतुष्ट किया जा सके।
- लॉन्ड्री और ड्राई क्लीनिंग की मशीनों की जानकारी रखना, कौन सी मशीन सस्ती और अच्छी काम करती है।
- लॉन्ड्री और ड्राई क्लीनिंग में इस्तेमाल कच्चे माल की जानकारियां रखना , कौन सा कपड़ो के लिए अच्छा है,कौन सा माल नही।
- लॉन्ड्री और ड्राई क्लीनिंग में हमेशा अच्छे क्वालिटी का साल्वेंट इस्तेमाल करना चाहिए जिससे कपड़े की क्वालिटी खराब न हो।
- मैन पावर में ऐसे लोगो का चयन करना चाहिए जो इस कार्य को भली भांति जानते हो।
- लॉन्ड्री और ड्राई क्लीनिंग के बिज़नेस को ब्रांड बनाना न भूले, ब्रांड से मार्केट में एक पहचान बनती हैं।मार्केटिंग को करके अपने बिज़नेस को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाना जरूरी होता है।
ये जरूरी जानकारी व टिप्स रखकर इस बिज़नेस में सफलता के साथ मुनाफा कमाया जा सकता हैं।
लॉन्ड्री एवं ड्राई क्लीनिंग बिजनेस कैसे शुरू करें? How To Start Laundry and Dry Cleaning Business in Hindi
1) बिजनेस के लिए जगह का चयन करना
लॉन्ड्री और ड्राई क्लीनिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले जगह का चयन करना बहुत आवश्यक है जगह हमेशा ऐसी चयन करना चाहिए जहा बिजनेस की मांग हो, मतलब किसी ऐसे एरिया में बिज़नेस करे, जहां लोग उस काम को कराते हो। हॉस्पिटल, होस्टल, होटल, विकसित शहर इत्यादि के आसपास लांड्री और ड्राई क्लीनिंग का शॉप खोला जा सकता है लॉन्ड्री और ड्राई क्लीनिंग के बिजनेस के लिए 300 से 500 फीट की जगह चाहिए होती है जिसमे आसानी से कपड़ों की धुलाई और सुखाई हो सके
2) लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन कराना
किसी भी बिजनेस को कानूनी तौर पर मान्य करने के लिए लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन कराना सबसे अनिवार्य होता है,
लॉन्ड्री एवं ड्राई क्लीनिंग के बिजनेस में निम्न रजिस्ट्रेशन कराया जाता है-
- Udhyog रजिस्ट्रेशन
- बिजनेस का रजिस्ट्रेशन(ब्रांड व ट्रेडमार्क का रजिस्ट्रेशन कराया जाना जिससे दूसरे उसे न ले सके)
- कमर्शियल बिजली कनेक्शन लाइसेंस(मशीनों के इस्तेमाल में कम बिजली की खपत के लिए कमर्शियल बिजली कनेक्शन जिससे कम बिजली बिल आये)
- जमीन के दस्तावेज या रेंट एग्रीमेंट दस्तावेज।
ये मुख्य लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन लेकर कोई भी व्यक्ति इस बिजनेस कर सकता है।
3) बिजनेस में इस्तेमाल मशीनें और फर्नीचर को खरीदना व सेटअप करना
लॉन्ड्री एवं ड्राई क्लीनिंग बिजनेस में मशीनों का होना सबसे जरूरी चीज़ों में है, मशीनों के द्वारा ही ज्यादा से ज्यादा कपड़ो की सफाई व इस्त्री कर मुनाफा कमाया जाता है।
लांड्री व ड्राई क्लीनिंग में इस्तेमाल मशीन निम्न है-
- इंडस्ट्रियल वाशिंग मशीन
- स्टीम जेनेरेटर
- टम्बल
- आयरन मशीन
- प्रेस के टेबल
- कैलेंडरिंग मशीन
इन मशीनों के द्वारा ही कपड़ों की धुलाई होती है और साथ ही कपड़ों का रख-रखाव भी होता है इन मशीनों के साथ ही लॉन्ड्री और ड्राई क्लीनिंग के बिज़नेस की शुरुआत की जाती है, इन सभी का सेटअप अपने बिज़नेस की जगह पर करके काम को शुरू करना चाहिए। इसके अतिरिक्त जरूरी फर्नीचर कुर्सी , टेबल, डेस्क व अन्य चीज़े सेटअप कर लेनी चाहिए।
4) मैन पावर चयन करना
लॉन्ड्री एवं ड्राई क्लीनिंग के काम मे शुरुआत में कम से कम 3 से 4 लोग (जो इस कार्य को समझते और करते हो) का चयन करके इस बिज़नेस में मुनाफा कमाते हैं, बाद में बड़े पैमाने का बिज़नेस में और ज्यादा लोगो को भी रखकर इस कम को कराया जाता है।
5) लॉन्ड्री एवं ड्राई क्लीनिंग के लिए कच्चे माल को खरीदना
लॉन्ड्री एवं ड्राई क्लीनिंग के बिज़नेस में कपड़ो की सफाई व ड्राई क्लीनिंग में कच्चे माल का इस्तेमाल किया जाता है जो निम्न है-
- लिक्विड डिटर्जेंट
- साल्वेंट
- परफ़्यूम
- पैकेजिंग मटेरियल, इत्यादि
ये सभी मुख्य कच्चे माल हैं जो ड्राई क्लीनिंग व लांड्री के काम मे इस्तेमाल किये जाते है इन सामानों के द्वारा ही कपड़ों की सफाई की जाती है और सफाई के बाद कपड़ों की अच्छी पैकिंग करके ग्राहकों तक पहुँचाया जाता है इनको थोकविक्रेता से खरीद कर बिज़नेस में इस्तेमाल किया जाता है।
6) कपड़ो को लांड्री व ड्राई क्लीनिंग में लेकर तैयार करना
लिक्विड डिटर्जेंट व साल्वेंट के द्वारा ज्यादा से ज्यादा कपड़ो को वाशिंग मशीन में धुलकर व इस्त्री कर व ड्राई क्लीनिंग कर तैयार कर लिया जाता हैं।
7) ग्राहकों से मुनाफा कमाना
तैयार किये कपड़ो के अनुसार ग्राहको से बिज़नेस करने वाला मुनाफा कमाता है, और अपने बिज़नेस को बढ़ाने का प्रयत्न करता रहता हैं, जिससे अपने भविष्य को बेहतर बनाया जा सके।
यह भी पढ़े : फर्नीचर की दुकान कैसे खोले?
लॉन्ड्री एवं ड्राई क्लीनिंग बिजनेस में कितनी लागत लगती है?
लॉन्ड्री एवं ड्राई क्लीनिंग बिजनेस को शुरू करने के लिए इस बिजनेस के अंदर कई तरह से निवेश करना पड़ता है। इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए इसका पूरा इन्वेस्टमेंट (Investment) जमीन के ऊपर निर्भर करता है। यदि आप इस बिजनेस को छोटे आकार में शुरू करना चाहते हैं तो इसे आप अपने घर पर भी शुरू कर सकते हैं जिससे आपको कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी होगी
परंतु यदि आप इसे एक बड़े आकार में शुरू करते हैं तो इसके लिए आपको जमीन खरीदनी पड़ेगी या आप उसे किराए पर भी ले सकते हैं जिससे आपको अधिक इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ेगी। जमीन के साथ-साथ इस बिज़नेस में कई तरह की मशीनें भी होती है तथा इसके रेट भी अलग-अलग होते हैं इनके ऊपर भी पूर्ण रूप से इन्वेस्टमेंट निर्भर करती है।
बिजनेस में लागत इसमें इस्तेमाल मशीनों , मैन पावर, जमीन , कच्चे माल की कीमत को लेकर बताया जा सकता है।
- मशीनों की कीमत- 3 से 4 लाख तक
- कच्चे माल- 5 से 10000 करीब महीने का (डिटर्जेंट, साल्वेंट, परफ्यूम) -प्रतिदिन 100 किलो कपड़े पर लगभग)
- मैन पावर -5000 से 10000 शुरुआत में monthly (4 से 5 वर्कर पर)
इस प्रकार कुल लागत लेकर 4 से 6 लाख तक पड़ सकती है, और बड़े शहरों में ये कीमत और बढ़ भी सकती है।
लॉन्ड्री एवं ड्राई क्लीनिंग बिजनेस में मासिक कितना मुनाफा होगा
जैसा की उपर पैराग्राफ में बताया गया है की लॉन्ड्री और ड्राई क्लीनिंग का बिजनेस शुरु करने में 4 से 6 लाख रूपये की लागत लग जाती है इस आधार पर इस बिजनेस में प्रतिदिन के हिसाब से हिसाब लगाया जाये तो प्रत्येक दिन 70 से 100 किलो कपड़ों की सफाई की जा सकती है, ड्राई क्लीनिंग के बिजनेस में कपड़ों के हिसाब से उसकी कीमत निर्धारित होती है जैसे कि किसी पार्टी वियर ड्रेस के लिए 300 से ₹500 तथा किसी नॉर्मल कपड़े के लिए 200 से ₹300 तक लिया जाता हैं।
इस कमाई में आपका लगभग 30% से 50% तक का ही खर्च पड़ता है तथा बाकी के पैसे आपकी कमाई होती है। इन के माध्यम से रोजाना 4 से 6 हज़ार की कमाई हो सकती है तो मासिक में 1 से 1.5 लाख रूपये की कमाई हो पायेगी 4 से 6 माह में लागत में लगे रूपये वसूल हो जायेंगे और फिर उसके बाद हर माह सारा मुनाफा व्यापारी का होता है
लॉन्ड्री एवं ड्राई क्लीनिंग के बिज़नेस को विस्तार कैसे दिया जाए
लॉन्ड्री और ड्राई क्लीनिंग के बिजनेस को विस्तार देने के लिए सबसे पहले व्यापारी को अपने काम की क्षमता को बढ़ाना चाहिए और काम की क्वालिटी से कोई समझोता नहीं करना चाहिए अपने काम के प्रति ईमानदारी और समय की पाबंदी पर हमेशा अमल करना चाहिए ताकि लोगों को आपके काम से संतुष्टि हो और वो आपके काम को देखकर आपसे जुड़ना पसंद करें
इन सभी बातों के आधार पर लांड्री और ड्राई क्लीनिंग के बिजनेस को धीरे-धीरे विस्तार मिलेगा बिजनेस में जैसे-जैसे काम बढ़ता जाये वैसे-वैसे मशीन और मेन पॉवर की संख्या में भी बढ़ोतरी करते रहना चाहिए इससे काम करने में सुविधा होगी और काम की क्वालिटी बरकरार रहेगी इन सभी बातों पर ध्यान रख कर काम किया जाए तो लॉन्ड्री और ड्राई क्लीनिंग के बिजनेस को विस्तार मिलेगा.
लॉन्ड्री एवं ड्राई क्लीनिंग के बिजनेस की मार्केटिंग कैसे की जाए – (Marketing)
किसी भी बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए इस बिजनेस के प्रचार-प्रसार पर काम करना होता है लॉन्ड्री और ड्राई क्लीनिंग के बिजनेस को भी आगे बढ़ाने के लिए नेटवर्किंग मार्कटिंग की सहायता लेनी होती है आजकल लॉन्ड्री और ड्राई क्लीनिंग से जुड़े वेबसाइट और एप उपलब्ध हो गये है आप अपने बिजनेस से जुड़े सभी जानकारीयां और आपका काम दूसरों से किस तरह बेहतर है, ये सब आप वेबसाइट्स और एप पर जा कर विस्तार रूप से बता सकते है सोशल साइट्स के जरिए भी आप अपने बिजनेस का प्रचार-प्रसार कर सकते है
इन सबके अलावा आप विभिन्न वेबसाइट्स और टीवी चैनलों पर अपने बिजनेस का एड उपलब्ध करा सकते है न्यूज़ पेपर और मगज़ीन में भी अपने बिजनेस का एडवरटाइजिंग कर सकते है विजिटिंग कार्ड ( Visiting Card) छपवा कर अपने बिजनेस लोकेशन के आसपास बाँट देना चाहिए आजकल मोबाइल के जरिये किसी भी बिजनेस का प्रचार-प्रसार करना बहुत आसन हो गया है तो मोबाइल के एप और मैसेज के जरिये अपने बिजनेस को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा सकते है आजकल ग्राहक भी एप (app) के माध्यम से लॉन्ड्री वालों से सम्पर्क करते है और कपड़ों की धुलाई – ड्राई क्लीनिंग आसानी से हो के उनके घर पहुंच जाता है
यह भी पढ़े : ट्रैवल एजेंसी का बिजनेस कैसे शुरू करें?
लॉन्ड्री एवं ड्राई क्लीनिंग बिजनेस को शुरू करने से पहले कुछ धयान देने वाली बातें
लॉन्ड्री और ड्राई क्लीनिंग का बिजनेस छोटे स्तर पर शुरू कर सकते है इस बिजनेस में कम लागत के साथ मुनाफे को धीरे-धीरे बढ़ाया जा सकता है लॉन्ड्री और ड्राई क्लीनिंग के बिजनेस को सफल रूप में तभी ही पा सकते जब इस बिजनेस में सर्विस क्वालिटी पर अच्छे से ध्यान दिया जाए समय की पाबंदी हो ग्राहकों को तब ही लुभाया जा सकता है
जब ग्राहकों को सर्विस समय पर मिले और काम की क्वालिटी (Quality) में कोई कमी ना हो इस बिजनेस का पर्याप्त ज्ञान, उचित योजना, पूंजी निवेश और सही रणनीति का हो ना बहुत आवश्य है अगर इन सबके बिना बिजनेस शुरू किया गया तो बिजनेस को सही दिशा मिल पायेगी या नहीं, इसमें असमंजस बना रहेगा इसलिए कोई भी बिजनेस की शुरूआत पूरी तैयारी के साथ करना चाहिए
इस प्रकार लांड्री व ड्राई क्लीनिंग के बिजनेस को करके कोई भी व्यक्ति मुनाफा कमाकर अपने भविष्य को बेहतर बना सकता है, और अपने इच्छानुसार बिजनेस को आगे भी बढ़ा सकता है।
FAQ About Laundry and Dry Cleaning Business Plan In Hindi
Q.1 लॉन्ड्री में क्या काम किये जाते है?
लांड्री में कपड़ो की सफाई, धुलाई, और इस्त्री करके उन्हें तैयार करने के काम किये जाते है।
Q.2 ड्राई क्लीनिंग में क्या काम किये जाते है?
ड्राई क्लीनिंग में कपड़ो की मरम्मत, चमक, नयापन को रखने का काम किया जाता है, ये ज्यादतर कड़ाई व party wear ड्रेस में किये जाते है।
Q.3 लॉन्ड्री एवं ड्राई क्लीनिंग में कौन सी मशीन इस्तेमाल होती है?
लॉन्ड्री व ड्राई क्लीनिंग में आयरन मशीन, इंडस्ट्रियल वाशिंग मशीन, स्टीम जेनेरेटर, टम्बल, प्रेस टेबल आदि मशीनों का इस्तेमाल किया जाता है।
Q.4 लॉन्ड्री एवं ड्राई क्लीनिंग में कच्चे माल क्या होते है?
लॉन्ड्री व ड्राई क्लीनिंग में कच्चे माल में साल्वेंट, परफ़्यूम, लिक्विड डिटर्जेंट, पैकेजिंग बैग व मैटेरियल होते है।
Q.5 लॉन्ड्री एवं ड्राई क्लीनिंग बिजनेस में कितनी लागत लगती है?
लॉन्ड्री व ड्राई क्लीनिंग के बिज़नेस में लगभग शुरुआत में 3 से 5 लाख रुपये लागत लगती है।
Q.6 लॉन्ड्री एवं ड्राई क्लीनिंग बिजनेस में कितना मुनाफा होता है?
लॉन्ड्री व ड्राई क्लीनिंग बिजनेस में शुरुआत में लगभग 70,000 से 1 लाख तक का मुनाफा हो सकता है।
निष्कर्ष:
तो दोस्तों देखा आपने की लॉन्ड्री एवं ड्राई क्लीनिंग बिजनेस (laundry & Dry Cleaning Business Plan in Hindi) को शुरू करना कितना आसान है। सबसे बड़ा फायदा यह है कि काफी कम लागत में आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और धीरे-धीरे इस बिजनेस को बड़े स्तर पर भी ले जा सकते हैं।
यदि आपको इस बिजनेस के बारे में जानकारी पसंद आए तो इसे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताइए और साथ ही इस बिजनेस की शुरुआत जरूर कीजिए। यदि आप चाहते हैं कि आप किसी पार्टनर के साथ इस बिजनेस को शुरू करें तो आप इसे आसानी से कर सकते हैं। इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी बिजनेस आइडियाज मिल सके।
अन्य पढ़े :
कपडे का बिज़नेस कैसे शुरू करें?
Generic Medicine Store कैसे खोले?
Sir ji mujhe Worker chiye laundry ke liye koi ho to contact kare
हैलो सर ,मुझे इस काम के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है मैं इसे छोटे पैमाने पर शुरू करना चाहता हु जैसा की अपने बताया की इस काम में 4 से 5 लाख रुपयों की जरूरत होगी, तो सर मेरे पास इसमें लगाने के लिए ज्यादा पैसे तो नहीं है, पर मैं इस काम को करना चाहता हु क्या आप मुझे बता सकते है कि मैं ये कैसे करू
Sar ji hamen laundry ka kam karna hai ham chahte Hain vah company ham Apne se chalayen
I m intrested in franchise plz help
Sir, plz provide contact details of machine suppliers
kapda sukhaane ke liye kya alag se dryer machine leni padegi?
aap alag se dryer machine bhi le sakte hai 2 in 1 bhi machine milti hai aap ek baar indiamart online me dekh sakte hai
nice bahut hi acchi jankari di aapne
hello sir meri bhi laundry or dry cleaning ki bahut hi purani shop hai Mujhe new machine leni hai kaha se purchase kar Sakta hoon
hello sir g aap ek baar indiamart me try kare waha bahut variety ki machine available hai waha se aap supplier ka contact number lekar direct call kar sakte hai
kapda sukhaane ke liye kya alag se dryer machine leni padegi?
Machine kaha milega address or contact details de
hello sir aap indiamart se purchase kar sakte hai waha aapko sab quality ki dry cleaning machine available hai thank you
Sar mujhe bhi yah business karna hai. Machine kahan milegi?
Please give me address for purchase new washing machine for start my business
hello sir aap online new washing machine aapne laundry ke liye purchase kar sakte hai aap indiamart yah fir alibaba website me jaker iske baare me pata kar sakte hai thankyou
लॉन्ड्री का काम शुरू करने के लिए